ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 6 जनवरी 2019

आराधना



      प्रभु यीशु मसीह के जन्म से संबंधित चरनी के दृश्यों में अकसर ज्योतिषियों को चरवाहों के साथ ही बेतलहम में शिशु यीशु से मिलने आया हुआ दिखाया जाता है। परंतु परमेश्वर के वचन बाइबल में, मत्ती रचित सुसमाचार में, वह एकमात्र स्थान जहाँ उनके आने का वृतान्त दिया गया है, यह बताया गया है कि जब ज्योतिषी पहुँचे तब यीशु सराय की गौशाला की चरनी में नहीं वरन घर में थे: “और उस घर में पहुंचकर उस बालक को उस की माता मरियम के साथ देखा, और मुंह के बल गिरकर उसे प्रणाम किया; और अपना अपना यैला खोल कर उसे सोना, और लोहबान, और गन्‍धरस की भेंट चढ़ाई” (मत्ती 2:11)।

      इस बात पर विचार करना कि ज्योतिषियों का पहुंचना उस समय के काफी बाद हुआ जिसे हम सामान्यतः सोचते हैं, हमें इस नव-वर्ष के आरंभ में एक महत्वपूर्ण बात का स्मरण करवाता है – प्रभु यीशु सदैव ही आराधना के योग्य हैं। छुट्टियों के समाप्त हो जाने पर जब हम वापस अपने-अपने कार्यों तथा दैनिक जीवन की दिनचर्या को लौटते हैं, तब भी हम प्रभु की आराधना में लगे रह सकते हैं।

      प्रभु यीशु मसीह इम्मानुएल, “परमेश्वर हमारे साथ” हैं (मत्ती 1:23), प्रत्येक समय और अवसर पर। हम मसीही विश्वासियों से प्रभु की प्रतिज्ञा है कि वे सदा हमारे साथ रहेंगे (मत्ती 28:20)। क्योंकि प्रभु सदा हमारे साथ हैं इसलिए अपने-अपने हृदयों में हम उनकी आराधना निरन्तर करते रह सकते हैं और भरोसा रख सकते हैं कि आने वाले समयों और वर्षों में वह अपने आप को हमारे प्रति विश्वासयोग्य बनाए रखेंगे।

      जिस प्रकार उन ज्योतिषियों ने उन्हें ढूँढा और उनकी आराधना की, जहाँ भी हम रहते हैं वहीं पर हम भी उनके खोजी बनकर उनकी आराधना करें। - जेम्स बैंक्स


मसीह यीशु हर समय, हर स्थान पर, हमारी आराधना के सर्वथा योग्य हैं।

इसलिये तुम जा कर सब जातियों के लोगों को चेला बनाओ और उन्हें पिता और पुत्र और पवित्रआत्मा के नाम से बपतिस्मा दो। और उन्हें सब बातें जो मैं ने तुम्हें आज्ञा दी है, मानना सिखाओ: और देखो, मैं जगत के अन्‍त तक सदैव तुम्हारे संग हूं। - मत्ती 28:19-20

बाइबल पाठ: मत्ती 2:1-12
Matthew 2:1 हेरोदेस राजा के दिनों में जब यहूदिया के बैतलहम में यीशु का जन्म हुआ, तो देखो, पूर्व से कई ज्योतिषी यरूशलेम में आकर पूछने लगे।
Matthew 2:2 कि यहूदियों का राजा जिस का जन्म हुआ है, कहां है? क्योंकि हम ने पूर्व में उसका तारा देखा है और उसको प्रणाम करने आए हैं।
Matthew 2:3 यह सुनकर हेरोदेस राजा और उसके साथ सारा यरूशलेम घबरा गया।
Matthew 2:4 और उसने लोगों के सब महायाजकों और शास्‍त्रियों को इकट्ठे कर के उन से पूछा, कि मसीह का जन्म कहाँ होना चाहिए?
Matthew 2:5 उन्होंने उस से कहा, यहूदिया के बैतलहम में; क्योंकि भविष्यद्वक्ता के द्वारा यों लिखा है।
Matthew 2:6 कि हे बैतलहम, जो यहूदा के देश में है, तू किसी रीति से यहूदा के अधिकारियों में सब से छोटा नहीं; क्योंकि तुझ में से एक अधिपति निकलेगा, जो मेरी प्रजा इस्राएल की रखवाली करेगा।
Matthew 2:7 तब हेरोदेस ने ज्योतिषियों को चुपके से बुलाकर उन से पूछा, कि तारा ठीक किस समय दिखाई दिया था।
Matthew 2:8 और उसने यह कहकर उन्हें बैतलहम भेजा, कि जा कर उस बालक के विषय में ठीक ठीक मालूम करो और जब वह मिल जाए तो मुझे समाचार दो ताकि मैं भी आकर उसको प्रणाम करूं।
Matthew 2:9 वे राजा की बात सुनकर चले गए, और देखो, जो तारा उन्होंने पूर्व में देखा था, वह उन के आगे आगे चला, और जंहा बालक था, उस जगह के ऊपर पंहुचकर ठहर गया।
Matthew 2:10 उस तारे को देखकर वे अति आनन्‍दित हुए।
Matthew 2:11 और उस घर में पहुंचकर उस बालक को उस की माता मरियम के साथ देखा, और मुंह के बल गिरकर उसे प्रणाम किया; और अपना अपना यैला खोल कर उसे सोना, और लोहबान, और गन्‍धरस की भेंट चढ़ाई।
Matthew 2:12 और स्‍वप्‍न में यह चितौनी पाकर कि हेरोदेस के पास फिर न जाना, वे दूसरे मार्ग से हो कर अपने देश को चले गए।
                                                                                                                                                        
एक साल में बाइबल: 
  • उत्पत्ति 16-17
  • मत्ती 5:27-48



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें