मेरी
माँ जीवन भर बहुत अनुशासित और तरतीब से रहने वाली रहीं थीं, अब वे अस्पताल के
बिस्तार पर वृद्धावस्था के कारण क्षीण होकर लेटी हुई थीं, उन्हें साँस लेना भी
कठिन हो रहा था। उनके कमरे की खिड़की की दूसरी ओर वसंत ऋतु का लुभावना, जीवंत दिन
था, जो उनकी हालत के बिलकुल विपरीत प्रतीत हो रहा था।
हम
चाहे भावनात्मक रीति से कितनी भी तैयारी कर लें, लेकिन अंतिम विदाई की कठोर वास्तविकता
के लिए कभी भी पूर्णतः तैयार नहीं हो सकते हैं। मैं सोच रहा था कि मृत्यु भी कितना
बड़ा अनादर है। मैनें अपना ध्यान खिड़की के बाहर चिड़ियों को भोजन देने के लिए रखे गए
दाना डालने के पात्र पर लगाया, एक छोटी चिड़िया पास आकर दाना चुगने लगी थी। उसे देख
कर तुरंत ही मेरे मन में परमेश्वर के वचन बाइबल का एक परिचित वाक्य आया: “क्या
पैसे मे दो गौरैये नहीं बिकतीं? तौभी तुम्हारे पिता
की इच्छा के बिना उन में से एक भी भूमि पर नहीं गिर सकती”
(मत्ती 10:29)। प्रभु यीशु ने यह बात अपने शिष्यों से तब कही थी जब उसने उन्हें यहूदिया
में प्रचार करने के लिए भेजा था, परन्तु इस बात का सिद्धांत आज हम मसीही
विश्वासियों पर भी उतना ही लागू होता है। प्रभु ने अपने अनुयायियों से आगे कहा है,
“डरो नहीं; तुम बहुत गौरैयों से बढ़कर हो” (पद 31)।
मेरी
माँ ने अपना शरीर कुछ हिलाया और आँखें खोलकर, अपने बचपन की कुछ स्मृतियों के ध्यान
में, अपनी माँ के विषय कहा, “मुती का देहांत हो गया है!” मेरी पत्नि ने सहमति
जताते हुए उत्तर दिया, “हाँ! वे अब प्रभु यीशु के पास हैं।” एक अनिश्चितता के भाव
के साथ माँ ने आगे अपने भाई और बहन के विषय पूछा, “और जॉयस तथा जिम?” मेरी पत्नि
ने उत्तर दिया, “हाँ, वे भी प्रभु यीशु के पास हैं। हम भी शीघ्र ही उनके साथ प्रभु
के पास जाएँगे।”
मेरी
माँ ने शान्ति से प्रत्युत्तर दिया, “प्रतीक्षा करना कठिन है।” – टिम गुस्ताफ्सन
स्वर्ग की भोर से पहले, मृत्यु अंतिम
अन्धकार है।
यहोवा के भक्तों की मृत्यु, उसकी दृष्टि में अनमोल है। - भजन 116:15
बाइबल पाठ: मत्ती 10:28-33
Matthew 10:28 जो शरीर को घात करते हैं,
पर आत्मा को घात नहीं कर सकते, उन से मत डरना;
पर उसी से डरो, जो आत्मा और शरीर दोनों को नरक
में नाश कर सकता है।
Matthew 10:29 क्या पैसे मे दो गौरैये नहीं
बिकतीं? तौभी तुम्हारे पिता की इच्छा के बिना उन में से एक
भी भूमि पर नहीं गिर सकती।
Matthew 10:30 तुम्हारे सिर के बाल भी सब
गिने हुए हैं।
Matthew 10:31 इसलिये, डरो नहीं; तुम बहुत गौरैयों से बढ़कर हो।
Matthew 10:32 जो कोई मनुष्यों के साम्हने
मुझे मान लेगा, उसे मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के साम्हने
मान लूंगा।
Matthew 10:33 पर जो कोई मनुष्यों के
साम्हने मेरा इन्कार करेगा उस से मैं भी अपने स्वर्गीय पिता के साम्हने इन्कार
करूंगा।
एक साल में बाइबल:
- 2 इतिहास 4-6
- यूहन्ना 10:24-42
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें