ब्राजील
और आर्जेंटीना की सीमा पर स्थित इगुआज़ू जल प्रपात इगुआज़ू नदी पर 2.7 किलोमीटर की
दूरी में 275 जल प्रपातों का समूह है। इस जल प्रपात के ब्राजील के किनारे पर
प्रपात की के दीवार पर खोद कर लिखा गया है “महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक
महान है” जिसे परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 93:4 से
लिया गया है। इसके नीचे ये शब्द खोद कर लिखे गए हैं, “हमारी सभी परेशानियों पर
परमेश्वर सदा प्रबल है।”
भजन
93 के लेखक ने यह भजन उस समय लिखा था जब राजा राज्य करते थे, और वह जानता था कि
सबसे महान, वह जो अन्य सभी पर राजा है, वह
परमेश्वर ही है। उसने लिखा, “यहोवा राजा है... हे यहोवा, तेरी राजगद्दी अनादिकाल से स्थिर है, तू सर्वदा से
है” (पद 1-2)। लहरें और बाढ़ चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न
हो, परमेश्वर उन सबसे ऊँचा है।
जलप्रपात
के पानी गिरने का शोर बहुत भयावह हो सकता है, परन्तु उस गिरते हुए पानी की ओर बहते
जाना और भी अधिक भयावह होता है। हो सकता है कि आज आपकी भी ऐसी ही स्थिति हो।
शारीरिक, आर्थिक, संबंधों आदि से जुड़ी हुई समस्याएँ आपको बहुत भयावह लग रही होंगी,
और आपको लग रहा होगा कि आप बस अब गिरने और नाश होने ही जा रहे हैं। ऐसी
परिस्थितियों में मसीही विश्वासी के पास एक ऐसा है जिसकी ओर सहायता के लिए वह मुड़ सकता
है। वह है प्रभु परमेश्वर, “जो ऐसा सामर्थी है, कि
हमारी बिनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ्य
के अनुसार जो हम में कार्य करता है” (इफिसियों 3:20); वही
सबसे और सब पर शक्तिशाली है। - सी. पी. हिया
अपनी सीमित अपेक्षाओं द्वारा परमेश्वर की
असीम सामर्थ्य का आँकलन कभी न करें।
हे इस्राएल तेरा रचने वाला और हे याकूब
तेरा सृजनहार यहोवा अब यों कहता है, मत डर, क्योंकि मैं ने तुझे छुड़ा लिया है; मैं ने तुझे नाम
ले कर बुलाया है, तू मेरा ही है। - यशायाह 43:1
बाइबल पाठ: भजन 93
Psalms 93:1 यहोवा राजा है; उसने माहात्म्य का पहिरावा पहिना है; यहोवा पहिरावा
पहिने हुए, और सामर्थ्य का फेटा बान्धे है। इस कारण जगत
स्थिर है, वह नहीं टलने का।
Psalms 93:2 हे यहोवा, तेरी राजगद्दी अनादिकाल से स्थिर है, तू सर्वदा से
है।
Psalms 93:3 हे यहोवा, महानदों का कोलाहल हो रहा है, महानदों का बड़ा शब्द
हो रहा है, महानद गरजते हैं।
Psalms 93:4 महासागर के शब्द से, और समुद्र की महातरंगों से, विराजमान यहोवा अधिक
महान है।
Psalms 93:5 तेरी चितौनियां अति
विश्वासयोग्य हैं; हे यहोवा तेरे भवन को युग युग पवित्रता ही
शोभा देती है।
एक साल में बाइबल:
- भजन 23-25
- प्रेरितों 21:18-40
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें