ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 20 जुलाई 2019

समय



      हाल ही में, एक विमान यात्रा के दौरान, मेरा ध्यान एक माँ और उसके बच्चों की ओर गया। उसका एक छोटा बच्चा निश्चिन्त होकर उसके साथ बैठा खेल रहा था, और माँ अपने नवजात शिशु को निहार रही थी, उसे देख कर मुस्कुरा रही थी, उसके बाल सहला रही थी; जबकि वह नवजात शिशु अचरज से आँखें फाड़े हुए अपनी माँ को देख रहा था। मैं उन्हें देखकर आनन्दित हो रही थी और अपने समय को स्मरण कर रही थी जब मेरे भी उस आयु के बच्चे थे; परन्तु अब वह समय बीत चुका था।

      लेकिन साथ ही मैंने परमेश्वर के वचन बाइबल में राजा सुलेमान द्वारा सभोपदेशक की पुस्तक में “प्रत्येक काम जो आकाश के नीचे होता है” (3:1) के बारे में लिखे गए कुछ शब्दों पर ध्यान किया। सुलेमान विपरीतार्थक बातों के द्वारा बताता है कि कैसे “हर बात का एक अवसर” (पद 1) होता है: “जन्म का समय, और मरण का भी समय; बोने का समय; और बोए हुए को उखाड़ने का भी समय है” (पद 2)। संभवतः राजा सुलेमान इन पदों में जीवन का व्यर्थ चक्र प्रतीत होने वाली बातों को लेकर निराश होता है। परन्तु प्रत्येक ऋतु में वह ‘परमेश्वर का हाथ’ के होने को भी स्वीकार करता है। वह यह भी कहता है कि हमारे कार्य “परमेश्वर का दान” हैं (पद 13) और यह कि “जो कुछ परमेश्वर करता है वह सदा स्थिर रहेगा” (पद 14)।

      हो सकता है कि हम अपने जीवनों के कुछ समयों को बड़ी लालसा के साथ स्मरण करें, जैसे मैं उन बच्चों को देखकर अपने बच्चों के बारे में सोचने लग गई थी। परन्तु हम यह भी जानते हैं कि प्रभु परमेश्वर ने हम से यह वायदा किया है कि जीवन की प्रत्येक ऋतु में वह हमारे साथ बना रहेगा (यशायाह 41:10)। हम सदा आश्वस्त रह सकते हैं कि उसकी उपस्थिति हमारे साथ बनी रहती है, और उसके साथ-साथ चलते रहने में ही हमारे सभी उद्देश्यों की पूर्ति होती है। - एमी बाउचर पाई


परमेश्वर ही हमारे जीवन में ऋतुएँ देता है।

मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा। - यशायाह 41:10

बाइबल पाठ: सभोपदेशक 3:1-14
Ecclesiastes 3:1 हर एक बात का एक अवसर और प्रत्येक काम का, जो आकाश के नीचे होता है, एक समय है।
Ecclesiastes 3:2 जन्म का समय, और मरण का भी समय; बोने का समय; और बोए हुए को उखाड़ने का भी समय है;
Ecclesiastes 3:3 घात करने का समय, और चंगा करने का भी समय; ढा देने का समय, और बनाने का भी समय है;
Ecclesiastes 3:4 रोने का समय, और हंसने का भी समय; छाती पीटने का समय, और नाचने का भी समय है;
Ecclesiastes 3:5 पत्थर फेंकने का समय, और पत्थर बटोरने का भी समय; गल लगाने का समय, और गल लगाने से रुकने का भी समय है;
Ecclesiastes 3:6 ढूंढ़ने का समय, और खो देने का भी समय; बचा रखने का समय, और फेंक देने का भी समय है;
Ecclesiastes 3:7 फाड़ने का समय, और सीने का भी समय; चुप रहने का समय, और बोलने का भी समय है;
Ecclesiastes 3:8 प्रेम का समय, और बैर करने का भी समय; लड़ाई का समय, और मेल का भी समय है।
Ecclesiastes 3:9 काम करने वाले को अधिक परिश्रम से क्या लाभ होता है?
Ecclesiastes 3:10 मैं ने उस दु:खभरे काम को देखा है जो परमेश्वर ने मनुष्यों के लिये ठहराया है कि वे उस में लगे रहें।
Ecclesiastes 3:11 उसने सब कुछ ऐसा बनाया कि अपने अपने समय पर वे सुन्दर होते है; फिर उसने मनुष्यों के मन में अनादि-अनन्त काल का ज्ञान उत्पन्न किया है, तौभी काम परमेश्वर ने किया है, वह आदि से अन्त तक मनुष्य समझ नहीं सकता।
Ecclesiastes 3:12 मैं ने जान लिया है कि मनुष्यों के लिये आनन्द करने और जीवन भर भलाई करने के सिवाय, और कुछ भी अच्छा नहीं;
Ecclesiastes 3:13 और यह भी परमेश्वर का दान है कि मनुष्य खाए-पीए और अपने सब परिश्रम में सुखी रहे।
Ecclesiastes 3:14 मैं जानता हूं कि जो कुछ परमेश्वर करता है वह सदा स्थिर रहेगा; न तो उस में कुछ बढ़ाया जा सकता है और न कुछ घटाया जा सकता है; परमेश्वर ऐसा इसलिये करता है कि लोग उसका भय मानें।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 26-28
  • प्रेरितों 22



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें