ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

सेवा


      1950 तथा 1960 के दशकों में हॉलीवुड की संगीत प्रधान फिल्में बहुत लोकप्रिय रही थीं। इनमें विशेषतः तीन अभिनेत्रियों – ऑड्रे हैपबर्न, नेटली वुड, और डेबोराह केर्र के कार्य ने दर्शकों को मोहित किया था। इन अभिनेत्रियों के इस आकर्षण का प्रमुख भाग उनके उत्कृष्ट गायन था जिसने उनके अभिनय को और अधिक आकर्षक बनाया। किन्तु वास्तविकता यह है कि इन फिल्मों की सफलता के लिए बहुत अधिक श्रेय मारनी निक्सन नामक एक महिला को जाता है जिसने इन अभिनेत्रियों के लिए अपनी आवाज़ डब करने के लिए प्रदान की, परन्तु लंबे समय तक उसके इस अति-महत्वपूर्ण योगदान के लिए उसे कोई श्रेय नहीं दिया गया।

      मसीह यीशु की देह, उसकी कलीसिया अर्थात चर्च, में बहुधा ऐसे लोग होते हैं जो पृष्ठभूमी में रहकर विश्वासयोग्यता के साथ उन्हें सहायता देते रहते हैं जो सार्वजनिक रीति से सामने दिखाई देते हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि प्रेरित पौलुस ऐसे ही व्यक्तियों पर निर्भर था –  तिर्तियुस उसके लिए लिपिक की भूमिका निभाता था (रोमियों 16:22); पृष्ठभूमि में रहकर इपफ्रास की नियमित प्रार्थनाएं पौलुस और प्रारंभिक मसीही मंडलियों के लिए दृढ़ आधार थे (कुलुस्सियों 4:12-13); जब थकित प्रेरित को विश्राम की आवश्यकता थी, तब लुदिया ने उसके लिए अपने घर के दरवाज़े खोले (प्रेरितों 16:15)। इन मसीही सहयोगियों की उदार सहायता के बिना पौलुस का काम संभव नहीं होने पाता (कुलुस्सियों 4:7-18)।

      हमें सदा ही प्रत्यक्ष दिखाई देने वाली भूमिकाएं न भी मिलें, तो भी हम जानते हैं कि परमेश्वर हमसे बहुत प्रसन्न होता है जब हम अपनी भूमिकाओं को उसके आज्ञाकारी होकर निभाते हैं और उसकी योजनाओं को कार्यान्वित होने में सहयोग करते हैं। जब हम अपने आप को प्रभु के कार्य के लिए समर्पित कर देते हैं (1 कुरिन्थियों 15:58), तो उससे परमेश्वर को महिमा मिलती है, लोग प्रभु परमेश्वर की ओर आकर्षित होते हैं (मत्ती 5:16), तथा हमारी सेवा सार्थक और मूल्यवान होती है। - सिंडी हैस कैस्पर


सच्ची सेवा का भेद है कि परमेश्वर जहाँ भी रखे 
वहाँ पूर्ण विश्वासयोग्यता के साथ कार्य करें।

सो हे मेरे प्रिय भाइयो, दृढ़ और अटल रहो, और प्रभु के काम में सर्वदा बढ़ते जाओ, क्योंकि यह जानते हो, कि तुम्हारा परिश्रम प्रभु में व्यर्थ नहीं है। - 1 कुरिन्थियों 15:58

बाइबल पाठ: कुलुस्सियों 4:7-18
Colossians 4:7 प्रिय भाई और विश्वासयोग्य सेवक, तुखिकुस जो प्रभु में मेरा सहकर्मी है, मेरी सब बातें तुम्हें बता देगा।
Colossians 4:8 उसे मैं ने इसलिये तुम्हारे पास भेजा है, कि तुम्हें हमारी दशा मालूम हो जाए और वह तुम्हारे हृदयों को शान्‍ति दे।
Colossians 4:9 और उसके साथ उनेसिमुस को भी भेजा है जो विश्वास योग्य और प्रिय भाई और तुम ही में से है, ये तुम्हें यहां की सारी बातें बता देंगे।
Colossians 4:10 अरिस्‍तर्खुस जो मेरे साथ कैदी है, और मरकुस जो बरनबा का भाई लगता है। (जिस के विषय में तुम ने आज्ञा पाई थी कि यदि वह तुम्हारे पास आए, तो उस से अच्छी तरह व्यवहार करना।)
Colossians 4:11 और यीशु जो यूस्‍तुस कहलाता है, तुम्हें नमस्‍कार कहते हैं। खतना किए हुए लोगों में से केवल ये ही परमेश्वर के राज्य के लिये मेरे सहकर्मी और मेरी शान्‍ति का कारण रहे हैं।
Colossians 4:12 इपफ्रास जो तुम में से है, और मसीह यीशु का दास है, तुम से नमस्‍कार कहता है और सदा तुम्हारे लिये प्रार्थनाओं में प्रयत्न करता है, ताकि तुम सिद्ध हो कर पूर्ण विश्वास के साथ परमेश्वर की इच्छा पर स्थिर रहो।
Colossians 4:13 मैं उसका गवाह हूं, कि वह तुम्हारे लिये और लौदीकिया और हियरापुलिस वालों के लिये बड़ा यत्‍न करता रहता है।
Colossians 4:14 प्रिय वैद्य लूका और देमास का तुम्हें नमस्‍कार।
Colossians 4:15 लौदीकिया के भाइयों को और तुमफास और उन के घर की कलीसिया को नमस्‍कार कहना।
Colossians 4:16 और जब यह पत्र तुम्हारे यहां पढ़ लिया जाए, तो ऐसा करना कि लौदीकिया की कलीसिया में भी पढ़ा जाए, और वह पत्र जो लौदीकिया से आए उसे तुम भी पढ़ना।
Colossians 4:17 फिर अखिर्प्‍पुस से कहना कि जो सेवा प्रभु में तुझे सौंपी गई है, उसे सावधानी के साथ पूरी करना।
Colossians 4:18 मुझ पौलुस का अपने हाथ से लिखा हुआ नमस्‍कार। मेरी जंजीरों को स्मरण रखना; तुम पर अनुग्रह होता रहे। आमीन।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 33-34
  • प्रेरितों 24


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें