ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 1 जनवरी 2020

आरंभ



      सभी पाठकों को नव-वर्ष की शुभ कामनाएं।

      दिसंबर के अंत में जब क्रिसमस से संबंधित उत्सव मनाने की सभी प्रक्रियाएं समाप्त हो जाती हैं, तो मेरे विचार आने वाले वर्ष की और जाते हैं। जब मेरे बच्चे स्कूल गए हुए होते हैं, और हमारी दिनचर्या की कार्यवाही कुछ धीमी चल रही होते है, मैं मनन करती हूँ कि पिछला वर्ष मुझे कहाँ तक लेकर आया और नए वर्ष से मुझे क्या आशा है कि वह मुझे कहाँ ले जाएगा। यह मनन कभी-कभी दुःख और खेद से भर देता है, उन गलतियों के कारण जो मैंने की हैं। किन्तु नए वर्ष का नया आरंभ मुझे नई आशा और अपेक्षा से भर देता है। मुझे लगता है कि, पिछला वर्ष चाहे जैसा भी रहा हो, अब मेरे पास एक नया आरंभ करने का अवसर है।

      नए आरंभ की मेरी आशा उन बंधुए इस्राएलियों की आशा के सामने बहुत छोटी होगी जो उन्होंने वापस अपने देश लौट जाने की अनुमति मिलने के समाचार से मिली। परमेश्वर के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि फारस के राजा कुस्रू ने उन्हें बाबुल में सत्तर वर्ष की बंधुवाई पूरी होने के बाद वापस यहूदा लौट जाने की स्वतंत्रता प्रदान कर दी। उससे पहले का एक राजा नबूकदनेस्सर उन्हें बंधुआ बना कर ले आया था। परन्तु प्रभु परमेश्वर ने कुस्रू को प्रेरित किया कि वह इस्राएलियों को वापस उनके घर को भेजे जिससे वे यरूशलेम में परमेश्वर के मंदिर का पुनःनिर्माण कर सकें (एज्रा 1:2-3)। कुस्रू ने मंदिर से लूट कर लाए गए खज़ाने को भी उन्हें लौटा दिया। परमेश्वर द्वारा उनके लिए नियुक्त देश में, परमेश्वर के चुने हुए लोग होने का उनका जीवन, उनके पाप के कारण उनपर आई बाबुल में लम्बी बंधुवाई के समय के समाप्ति के बाद फिर से आरंभ होने जा रहा था।

      हम मसीही विश्वासियों के लिए आशा और आनन्द का महान कारण है; हमारे जीवनों में पीछे कुछ भी रहा हो, जब हम अपने पापों को मान लेते हैं, तो परमेश्वर हमें क्षमा करके हमें एक नया आरंभ प्रदान करता है। - कर्स्टन होल्मबर्ग

परमेश्वर का अनुग्रह हमें एक नया आरंभ प्रदान करता है।

यदि हम अपने पापों को मान लें, तो वह हमारे पापों को क्षमा करने, और हमें सब अधर्म से शुद्ध करने में विश्वासयोग्य और धर्मी है। - 1 यूहन्ना 1:9

बाइबल पाठ: एजरा 1:1-11
Ezra 1:1 फारस के राजा कुस्रू के पहिले वर्ष में यहोवा ने फारस के राजा कुस्रू का मन उभारा कि यहोवा का जो वचन यिर्मयाह के मुंह से निकला था वह पूरा हो जाए, इसलिये उसने अपने समस्त राज्य में यह प्रचार करवाया और लिखवा भी दिया:
Ezra 1:2 कि फारस का राजा कुस्रू यों कहता है: कि स्वर्ग के परमेश्वर यहोवा ने पृथ्वी भर का राज्य मुझे दिया है, और उसने मुझे आज्ञा दी, कि यहूदा के यरूशलेम में मेरा एक भवन बनवा।
Ezra 1:3 उसकी समस्त प्रजा के लोगों में से तुम्हारे मध्य जो कोई हो, उसका परमेश्वर उसके साथ रहे, और वह यहूदा के यरूशलेम को जा कर इस्राएल के परमेश्वर यहोवा का भवन बनाए - जो यरूशलेम में है वही परमेश्वर है।
Ezra 1:4 और जो कोई किसी स्थान में रह गया हो, जहां वह रहता हो, उस स्थान के मनुष्य चान्दी, सोना, धन और पशु दे कर उसकी सहायता करें और इस से अधिक परमेश्वर के यरूशलेम के भवन के लिये अपनी अपनी इच्छा से भी भेंट चढ़ाएं।
Ezra 1:5 तब यहूदा और बिन्यामीन के जितने पितरों के घरानों के मुख्य पुरूषों और याजकों और लेवियों का मन परमेश्वर ने उभारा था कि जा कर यरूशलेम में यहोवा के भवन को बनाएं, वे सब उठ खड़े हुए;
Ezra 1:6 और उनके आसपास सब रहने वालों ने चान्दी के पात्र, सोना, धन, पशु और अनमोल वस्तुएं देकर, उनकी सहायता की; यह उन सब से अधिक था, जो लोगों ने अपनी अपनी इच्छा से दिया।
Ezra 1:7 फिर यहोवा ने भवन के जो पात्र नबूकदनेस्सर ने यरूशलेम से निकाल कर अपने देवता के भवन में रखे थे,
Ezra 1:8 उन को कुस्रू राजा ने, मिथूदात खजांची से निकलवा कर, यहूदियों के शेशबस्सर नाम प्रधान को गिन कर सौंप दिया।
Ezra 1:9 उनकी गिनती यह थी, अर्थात सोने के तीस और चान्दी के एक हजार परात और उनतीस छुरी,
Ezra 1:10 सोने के तीस और मघ्यम प्रकार के चान्दी के चार सौ दस कटोरे तथा और प्रकार के पात्र एक हजार।
Ezra 1:11 सोने चान्दी के पात्र सब मिल कर पांच हजार चार सौ थे। इन सभों को शेशबस्सर उस समय ले आया जब बन्धुए बाबुल से यरूशलेम को आए।

एक साल में बाइबल: 
  • उत्पत्ति 1-3
  • मत्ती 1



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें