मैं जब तेरह वर्ष की थी तो हमारे स्कूल में
सभी विद्यार्थियों को कुछ निर्धारित कोर्स लेना अनिवार्य होता था, जिनमें से एक था
गायन का कोर्स। उस कोर्स के पहले दिन, गायन प्रशिक्षक हमें बारी-बारी प्यानो के
निकट बुलाते, और प्यानो पर जो सुर वे बजाते थे, उसके अनुसार हम विद्यार्थियों को गा
कर सुर निकालना होता था, और हमारे सुर और गायन क्षमता के अनुसार वह हमें गायन
मंडली में स्थान प्रदान करते थे। जब मेरी बारी आई, तो मैंने उनके द्वारा प्यानो पर
बजाए जा रहे सुरों को अनेकों बार गाया, परन्तु उन्होंने मुझे गायन मंडली में नहीं
भेजा। वरन, कई बार प्रयास करने के पश्चात, उन्होंने मुझे परामर्श देने वालों के
पास भेज दिया, जिससे कि वे मुझे कोई भिन्न कोर्स करने को दें। उस पल से मुझे यह
लगने लगा कि मुझे कभी गाना नहीं चाहिए।
मैं इस विचार के साथ लगभग एक दशक तक जीती
रही, जब तक कि एक युवती के रूप में मैंने परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 98 को
नहीं पढ़ा। इस भजन का आरंभ भजनकार प्रभु के लिए गाने का आह्वान करने के साथ करता
है। उसके द्वारा भजन गाने के कारण में हमारी आवज़ की मधुरता या गुणवत्ता का कुछ
उल्लेख नहीं है। परमेश्वर तो अपने बच्चों के आराधना और स्तुति के सभी गानों से
आनंदित होता है। हमें तो इस लिए गाने के लिए कहा जा रहा है क्योंकि परमेश्वर ने
अद्भुत कार्य किए हैं (भजन 98:1)।
भजनकार गाने और व्यवहार के द्वारा परमेश्वर
की स्तुति करने के दो अद्भुत कारण बताता है: हमारे जीवनों में उसके द्वारा किया
गया उद्धार का कार्य, और हमारे प्रति उसकी लगातार बनी रहने वाली विश्वासयोग्यता।
परमेश्वर की संगीत मंडली में हम सभी को स्थान और अवसर है कि हम उसके महान कार्यों
के लिए परमेश्वर की स्तुति और प्रशंसा के गीत गाएँ। - कर्स्टन होल्मबर्ग
परमेश्वर अपने
बच्चों की आवाज़ सुनने से प्रसन्न होता है।
याह की स्तुति
करो! यहोवा के लिये नया गीत गाओ, भक्तों की सभा में उसकी
स्तुति गाओ! - भजन संहिता 149:1
बाइबल पाठ: भजन
98
भजन संहिता 98:1
यहोवा के लिये एक नया गीत गाओ, क्योंकि उसने आश्चर्यकर्म किए
है! उसके दाहिने हाथ और पवित्र भुजा ने उसके लिये उद्धार किया है!
भजन संहिता 98:2
यहोवा ने अपना किया हुआ उद्धार प्रकाशित किया, उसने
अन्यजातियों की दृष्टि में अपना धर्म प्रगट किया है।
भजन संहिता 98:3
उसने इस्राएल के घराने पर की अपनी करूणा और सच्चाई की सुधि ली, और पृथ्वी के सब दूर दूर देशों ने हमारे परमेश्वर का किया हुआ उद्धार देखा
है।
भजन संहिता 98:4
हे सारी पृथ्वी के लोगों यहोवा का जयजयकार करो; उत्साहपूर्वक
जयजयकार करो, और भजन गाओ!
भजन संहिता 98:5
वीणा बजा कर यहोवा का भजन गाओ, वीणा बजा कर भजन का स्वर
सुनाओ।
भजन संहिता 98:6
तुरहियां और नरसिंगे फूंक फूंककर यहोवा राजा का जयजयकार करो।
भजन संहिता 98:7
समुद्र और उस में की सब वस्तुएं गरज उठें; जगत और उसके
निवासी महाशब्द करें!
भजन संहिता 98:8
नदियां तालियां बजाएं; पहाड़ मिलकर जयजयकार करें।
भजन संहिता 98:9
यह यहोवा के साम्हने हो, क्योंकि वह पृथ्वी का न्याय करने को
आने वाला है। वह धर्म से जगत का, और सीधाई से देश देश के
लोगों का न्याय करेगा।
एक साल में
बाइबल:
- 1 शमुएल 27-29
- लूका 13:1-22
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें