ग्रेस एक बहुत विशिष्ट महिला है। जब भी मैं
उसके बारे में सोचती हूँ, तो एक ही शब्द मेरे मन में आता है: शान्ति। मैं उसे
पिछले छः महीनों से जानती हूँ और उसके चहरे पर सदा ही के शांत और आश्वस्त भाव बना
रहता है, जिसमें शायद ही कभी कोई परिवर्तन आता हो। ग्रेस का यह भाव तब भी नहीं
बदला जब उसके पति को एक दुर्लभ रोग से ग्रसित पाया गया और उन्हें इलाज के लिए
अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
मैंने जब ग्रेस से उनके शान्त और आश्वस्त
रहने का रहस्य पूछा, तो उन्होंने कहा, “यह किसी रहस्य से नहीं, एक व्यक्ति – प्रभु
यीशु मसीह के कारण है। इस का कारण मुझ में विद्यमान प्रभु यीशु हैं। जीवन के
तूफानों के मध्य जिस शान्ति का मैं अनुभव करती हूँ, उसके लिए और कोई स्पष्टीकरण
नहीं है।”
हमारी शान्ति का रहस्य भी प्रभु यीशु के साथ
हमारा संबंध है; वही हर परिस्थिति में हमारी शान्ति है। जब प्रभु यीशु हमारा
उद्धारकर्ता और प्रभु होता है, और हम उसके समान बनते जाते हैं, तो उसकी शान्ति भी
हमारे जीवनों में वास्तविक होती है। परिस्थितियाँ, जैसे कि बीमारियाँ, आर्थिक
समस्याएँ, जोखिम और खतरे विद्यमान तो हो सकते हैं, परन्तु प्रभु की शान्ति हमें उसके
वचन, बाइबल के द्वारा आश्वस्त रखती है कि परमेश्वर हमें अपने हाथों में थामे हुए
है (दनिय्येल 5:23), और हम विश्वास रख सकते हैं कि अंततः सब बातों में हो कर भी
हमारा भला ही होगा (रोमियों 8:28)।
क्या हमनेकभी इस तर्क और समझ से परे शान्ति
का अनुभव किया है? क्या हमारे अंदर यह आश्वासन बना रहता है कि हर बात परमेश्वर के
नियंत्रण में रहती है, और है। हम सब के लिए आज मेरी इच्छा, प्रेरित पौलुस द्वारा
लिखे गए शब्दों में व्यक्त है: “अब प्रभु जो शान्ति का सोता है आप ही तुम्हें
सदा और हर प्रकार से शान्ति दे: प्रभु तुम सब के साथ रहे” (2 थिस्स्लुनीकियों
3:16)। - कीला ओकोआ
प्रभु यीशु में
विश्वास रखना ही शान्ति है।
मैं तुम्हें
शान्ति दिए जाता हूं, अपनी शान्ति तुम्हें देता हूं;
जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं देता:
तुम्हारा मन न घबराए और न डरे। - यूहन्ना 14:27
बाइबल पाठ: 2
थिस्स्लुनीकियों 3:16-18
2
थिस्स्लुनीकियों 3:16 अब प्रभु जो शान्ति का सोता है आप ही तुम्हें सदा और हर
प्रकार से शान्ति दे: प्रभु तुम सब के साथ रहे।।
2
थिस्स्लुनीकियों 3:17 मैं पौलुस अपने हाथ से नमस्कार लिखता हूं: हर पत्री में
मेरा यही चिन्ह है: मैं इसी प्रकार से लिखता हूं।
2
थिस्स्लुनीकियों 3:18 हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम सब पर होता रहे।
एक साल में
बाइबल:
- 2 शमुएल 16-18
- लूका 17:20-37
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें