कभी-कभी जीवन हम पर क्रूर प्रहार करता है; तो
कभी-कभी कोई अद्भुत आश्चर्यकर्म होते हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल में हम देखते हैं
कि तीन युवक, जो इस्राएलियों में से थे और बेबीलोन में बंधुवाई में लाए गए, क्रूर
राजा के सामने खड़े थे, और निर्भीक हो कर उस से कह रहे थे कि चाहे कुछ भी हो जाए,
वे उन के सामने खड़ी सोने की विशाल मूर्ति को दण्डवत नहीं करेंगे, उस की उपासना
नहीं करेंगे। उन तीनों ने मिल कर कहा, “हमारा परमेश्वर, जिसकी हम उपासना करते हैं वह हम को उस धधकते हुए भट्टे की आग से बचाने की
शक्ति रखता है; वरन हे राजा, वह हमें
तेरे हाथ से भी छुड़ा सकता है। परन्तु, यदि नहीं, तो हे राजा तुझे मालूम हो, कि हम लोग तेरे देवता की
उपासना नहीं करेंगे, और न तेरी खड़ी कराई हुई सोने की मूरत
को दण्डवत करेंगे” (दानिय्येल 3:17-18)।
उन के इस निर्णय के फल स्वरुप उन तीनों,
शद्रक, मेशक, और अबेदनगो को धधकती हुई आग के भठ्ठे में फेंक दिए जाने का निर्देश
दिया गया, और उन्हें आग में फेंक दिया गया। उस आग में से परमेश्वर ने उन्हें
आश्चर्यचकित कर देने वाली रीति से बचाया, और उनके शरीर का बाल भी नहीं झुलसा और न
ही उन के वस्त्रों में आग की कोई गंध आई (पद 19-27)। परमेश्वर में उन का विश्वास
अडिग था, और उस के लिए वे मर जाने के लिए भी तैयार थे, चाहे वह उन्हें न भी बचाता,
तौभी।
परमेश्वर चाहता है कि हम उस से लिपटे रहें –
चाहे हमारा वह प्रीय जन चंगाई न भी पाए; चाहे हमारी नौकरी जाती रहे; चाहे हमें
सताव भी झेलना पड़े। परमेश्वर हमें कभी-कभी इस जीवन के खतरों से बचाता है, और कभी
नहीं भी बचाता है। परन्तु जिस सत्य को हम दृढ़ता से थामे रह सकते हैं वह है, “जिस
परमेश्वर की हम सेवा करते हैं वह सक्षम है,” वह हम से प्रेम करता है, और हमारी
प्रत्येक कठिनतम परीक्षा में भी हमारे साथ होता है; हमारे जीवन की प्रत्येक
‘चाहे...’ परिस्थिति में भी। - एलिसन कीडा
परमेश्वर सक्षम
है।
चाहे मैं संकट
के बीच में रहूं तौभी तू मुझे जिलाएगा, तू मेरे क्रोधित
शत्रुओं के विरुद्ध हाथ बढ़ाएगा, और अपने दाहिने हाथ से मेरा
उद्धार करेगा। - भजन 138:7
बाइबल पाठ:
दानिय्येल 3:8-18
दानिय्येल 3:8
उसी समय कई एक कसदी पुरूष राजा के पास गए, और कपट से
यहूदियों की चुगली खाई।
दानिय्येल 3:9
वे नबुकदनेस्सर राजा से कहने लगे, हे राजा, तू चिरंजीव रहे।
दानिय्येल 3:10
हे राजा, तू ने तो यह आज्ञा दी है कि जो मनुष्य नरसिंगे,
बांसुली, वीणा, सारंगी,
सितार, शहनाई आदि सब प्रकार के बाजों का शब्द
सुने, वह गिर कर उस सोने की मूरत को दण्डवत करे;
दानिय्येल 3:11
और जो कोई गिर कर दण्डवत न करे वह धधकते हुए भट्ठे के बीच में डाल दिया जाए।
दानिय्येल 3:12
देख, शद्रक, मेशक, और अबेदनगो नाम कुछ यहूदी पुरूष हैं, जिन्हें तू ने
बाबुल के प्रान्त के कार्य के ऊपर नियुक्त किया है। उन पुरूषों ने, हे राजा, तेरी आज्ञा की कुछ चिन्ता नहीं की; वे तेरे देवता की उपासना नहीं करते, और जो सोने की
मूरत तू ने खड़ी कराई है, उसको दण्डवत नहीं करते।
दानिय्येल 3:13
तब नबूकदनेस्सर ने रोष और जलजलाहट में आकर आज्ञा दी कि शद्रक मेशक और अबेदनगो को
लाओ। तब वे पुरूष राजा के साम्हने हाजिर किए गए।
दानिय्येल 3:14
नबूकदनेस्सर ने उन से पूछा, हे शद्रक, मेशक
और अबेदनगो, तुम लोग जो मेरे देवता की उपासना नहीं करते,
और मेरी खड़ी कराई हुई सोने की मूरत को दण्डवत नहीं करते, सो क्या तुम जान बूझकर ऐसा करते हो?
दानिय्येल 3:15
यदि तुम अभी तैयार हो, कि जब नरसिंगे, बांसुली,
वीणा, सारंगी, सितार,
शहनाई आदि सब प्रकार के बाजों का शब्द सुनो, और
उसी क्षण गिर कर मेरी बनवाई हुई मूरत को दण्डवत करो, तो
बचोगे; और यदि तुम दण्डवत ने करो तो इसी घड़ी धधकते हुए
भट्ठे के बीच में डाले जाओगे; फिर ऐसा कौन देवता है, जो तुम को मेरे हाथ से छुड़ा सके?
दानिय्येल 3:16
शद्रक, मेशक और अबेदनगो ने राजा से कहा, हे नबूकदनेस्सर, इस विषय में तुझे उत्तर देने का
हमें कुछ प्रयोजन नहीं जान पड़ता।
दानिय्येल 3:17
हमारा परमेश्वर, जिसकी हम उपासना करते हैं वह हम को उस धधकते
हुए भट्टे की आग से बचाने की शक्ति रखता है; वरन हे राजा,
वह हमें तेरे हाथ से भी छुड़ा सकता है।
दानिय्येल 3:18
परन्तु, यदि नहीं, तो हे राजा तुझे
मालूम हो, कि हम लोग तेरे देवता की उपासना नहीं करेंगे,
और न तेरी खड़ी कराई हुई सोने की मूरत को दण्डवत करेंगे।
एक साल में
बाइबल:
- 1 इतिहास 7-9
- यूहन्ना 6:22-44
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें