ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 6 जून 2020

साथ-साथ

     

    प्राचीन काल में टूटी हुई शहरपनाह वाले नगर पराजित लोगों को दिखाते थे, जिन्हें खतरों और लज्जा का सामना करना पड़ता था। इसी लिए निर्वासित यहूदियों ने वापस लौट कर पहले यरूशलेम की शहरपनाह को बनाया। उन्होंने यह कैसे किया? साथ-साथ मिलकर, एक दूसरे की सहायता करते हुए कार्य करने के द्वारा, जिसे हम परमेश्वर के वचन बाइबल में नहेम्याह के 3 अध्याय में देखते हैं।

     पहली झलक में, यह 3 अध्याय किस ने उस पुनःनिर्माण के कार्य में क्या किया का एक उबाऊ विवरण प्रतीत होता है। किन्तु ध्यान से देखने पर समझ आता है कि कैसे लोगों से साथ-साथ मिलकर कार्य किया। मंदिर के याजक, शासन अधिकारियों के साथ मिल कर कार्य कर रहे थे। इत्र बनाने वाले सुनारों के साथ मिलकर कार्य कर रहे थे। कुछ ऐसे थे जो निकट के नगरों में रहा करते थे, और सहायता करने के लिए आए थे। अन्य ऐसे भी थे जिन्होंने अपने घरों के निकट के भागों को बनाया। कुछ महिलाओं ने भी योगदान दिया – शल्लूम की पुत्रियों ने पुरुषों के साथ कार्य में सहयोग दिया (3:12); और तकोईयों के समान कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने दो भागों की मरम्मत की (पद 5, 27)।

     इस अध्याय से दो बातें स्पष्ट हो जाती हैं। पहली, सब ने मिलकर एक सामान्य उद्देश्य की पूर्ति के लिए कार्य किया। दूसरी, उस कार्य का भाग होने के लिए उन सभी की सराहना की गई है, चाहे उन्होंने औरों की तुलना में कितना भी कम या अधिक किया हो।

     आज हम टूटे हुए परिवारों और समाज को देखते हैं। प्रभु यीशु जीवनों के परिवर्तन के द्वारा परमेश्वर के राज्य का निर्माण करने के लिए आए थे। हम अपने आस-पास के लोगों को यह दिखाने और बताने के द्वारा कि वे प्रभु यीशु में एक नया जीवन तथा आशा पा सकते हैं, उन के टूटेपन के सुधार और पुनर्निर्माण में सहायक हो सकते हैं। हम सभी के पास कुछ न कुछ करने का गुण, योग्यता, और क्षमता है। इस लिए हम साथ-साथ मिलकर प्रभु के लिए कार्य करें, और अपने दायित्व का निर्वाह करें, और ऐसे समुदाय बनाएं जहां लोग प्रभु यीशु के प्रेम को अनुभव कर सकें। - कीला ओकोआ

 

आईए, हम साथ-साथ मिलकर परमेश्वर के राज्य का निर्माण करें।

एक से दो अच्छे हैं, क्योंकि उनके परिश्रम का अच्छा फल मिलता है। - सभोपदेशक 4:9

बाइबल पाठ: नहेम्याह 3:1-12

नहेम्याह 3:1 तब एल्याशीब महायाजक ने अपने भाई याजकों समेत कमर बान्धकर भेड़फाटक को बनाया। उन्होंने उसकी प्रतिष्ठा की, और उसके पल्लों को भी लगाया; और हम्मेआ नाम गुम्मट तक वरन हननेल के गुम्मट के पास तक उन्होंने शहरपनाह की प्रतिष्ठा की।

नहेम्याह 3:2 उस से आगे यरीहो के मनुष्यों ने बनाया। और इन से आगे इम्री के पुत्र जक्कूर ने बनाया।

नहेम्याह 3:3 फिर मछलीफाटक को हस्सना के बेटों ने बनाया; उन्होंने उसकी कडिय़ां लगाई, और उसके पल्ले, ताले और बेंड़े लगाए।

नहेम्याह 3:4 और उन से आगे मरेमोत ने जो हक्कोस का पोता और ऊरियाह का पुत्र था, मरम्मत की। और इन से आगे मशुल्लाम ने जो मशेजबेल का पोता, और बरेक्याह का पुत्र था, मरम्मत की। और इस से आगे बाना के पुत्र सादोक ने मरम्मत की।

नहेम्याह 3:5 और इन से आगे तकोइयों ने मरम्मत की; परन्तु उनके रईसों ने अपने प्रभु की सेवा का जूआ अपनी गर्दन पर न लिया।

नहेम्याह 3:6 फिर पुराने फाटक की मरम्मत पासेह के पुत्र योयादा और बसोदयाह के पुत्र मशुल्लाम ने की; उन्होंने उसकी कडिय़ां लगाई, और उसके पल्ले, ताले और बेंड़े लगाए।

नहेम्याह 3:7 और उन से आगे गिबोनी मलत्याह और मेरोनोती यादोन ने और गिबोन और मिस्पा के मनुष्यों ने महानद के पार के अधिपति के सिंहासन की ओर से मरम्मत की।

नहेम्याह 3:8 उन से आगे हर्हयाह के पुत्र उजीएल ने और और सुनारों ने मरम्मत की। और इस से आगे हनन्याह ने, जो गन्धियों के समाज का था, मरम्मत की; और उन्होंने चौड़ी शहरपनाह तक यरूशलेम को दृढ़ किया।

नहेम्याह 3:9 और उन से आगे हूर के पुत्र रपायाह ने, जो यरूशलेम के आधे जिले का हाकिम था, मरम्मत की।

नहेम्याह 3:10 और उन से आगे हरुमप के पुत्र यदायाह ने अपने ही घर के साम्हने मरम्मत की; और इस से आगे हशब्नयाह के पुत्र हत्तूश ने मरम्मत की।

नहेम्याह 3:11 हारीम के पुत्र मल्कियाह और पहत्तोआब के पुत्र हश्शूब ने एक और भाग की, और भट्टों के गुम्मट की मरम्मत की।

नहेम्याह 3:12 इस से आगे यरूशलेम के आधे जिले के हाकिम हल्लोहेश के पुत्र शल्लूम ने अपनी बेटियों समेत मरम्मत की।   

 

एक साल में बाइबल: 

  • 2 इतिहास 25-27
  • यूहन्ना 16


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें