मैं
अपनी सहेली के साथ टहलने के लिए निकली थी, और हम परमेश्वर के वचन बाइबल के प्रति अपने प्रेम के बारे में वार्तालाप
कर रहे थे। मुझे उसकी यह बात सुनकर अचंभा हुआ कि, “अरे, मुझे पुराना नियम उतना अच्छा नहीं लगता है। उसमें बहुत सी जटिल बातें हैं
और प्रतिशोध भी – मुझे तो बस यीशु चाहिए!”
जब
हम पुराने नियम कि कुछ पुस्तकें,
जैसे कि नहूम की पुस्तक, को पढ़ते
हैं तब हम उसके समान विचार रख सकते हैं, विशेषकर तब जब हम ऐसा वाक्य पढ़ते हैं, “यहोवा जल उठने वाला और बदला लेने वाला ईश्वर है; यहोवा बदला लेने वाला और जलजलाहट करने वाला है; यहोवा अपने द्रोहियों से बदला लेता है, और अपने शत्रुओं का पाप नहीं भूलता” (नहूम 1:2)। किन्तु इससे
अगला ही पद हमें आशा से भर देता है: “यहोवा विलम्ब से क्रोध करने वाला और बड़ा शक्तिमान
है” (पद 3)।
जब हम परमेश्वर के क्रोध के विषय और
गहराई से अध्ययन करते हैं, तब हम
समझने पाते हैं कि जब वह यह करता है, तब अधिकांशतः वह या तो अपने लोगों का या फिर अपने नाम का बचाव कर रहा होता
है। अपने असीम प्रेम के कारण, वह की
गई गलतियों के लिए न्याय, या फिर उस से विमुख हो जाने वाले के लिए छुटकारा चाहता
है। हम ऐसा केवल पुराने नियम में ही नहीं देखते हैं, जहाँ वह अपने लोगों को अपनी ओर वापस मुड़ने के लिए बुलाता है, परन्तु नए नियम में भी, जब उसने अपने पुत्र को हमारे पापों का बलिदान होने के लिए भेजा।
चाहे
हम परमेश्वर के चरित्र के रहस्यों को तो न समझने पाएं, परन्तु हम भरोसा रख सकते हैं कि वह न केवल न्याय करता है, वरन वही समस्त प्रेम का स्त्रोत भी है। हमें
उससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि “यहोवा भला है; संकट के दिन में वह दृढ़ गढ़ ठहरता है, और अपने शरणागतों की सुधी रखता है” (पद 7), और हम हर बात के
लिए, हर परिस्थिति में उस पर भरोसा
रख सकते हैं। - एमी बाउचर पाई
परमेश्वर के न्याय और दया का मेल क्रूस
पर होता है।
और यहोवा उसके साम्हने हो कर यों प्रचार करता
हुआ चला, कि यहोवा, यहोवा, ईश्वर दयालु और अनुग्रहकारी, कोप करने में धीरजवन्त, और अति
करूणामय और सत्य, हजारों पीढिय़ों तक
निरन्तर करूणा करने वाला, अधर्म और अपराध
और पाप का क्षमा करने वाला है, परन्तु
दोषी को वह किसी प्रकार निर्दोष न ठहराएगा, वह पितरों के अधर्म का दण्ड उनके बेटों वरन पोतों और परपोतों को भी देने वाला
है। - निर्गमन 34:6-7
बाइबल पाठ: नहूम 1:1-7
नहूम 1:1 नीनवे के विषय में भारी वचन। एल्कोशी नहूम के दर्शन की पुस्तक।।
नहूम 1:2 यहोवा जल उठने वाला और बदला लेने वाला ईश्वर है; यहोवा बदला लेने वाला और जलजलाहट करने वाला है; यहोवा अपने द्रोहियों से बदला लेता है, और अपने शत्रुओं का पाप नहीं भूलता।
नहूम 1:3 यहोवा विलम्ब से क्रोध करने वाला और बड़ा शक्तिमान है; वह दोषी को किसी प्रकार निर्दोष न ठहराएगा। यहोवा
बवंडर और आंधी में हो कर चलता है, और
बादल उसके पांवों की धूलि है।
नहूम 1:4 उसके घुड़कने से महानद सूख जाते हैं, और समुद्र भी निर्जल हो जाता है; बाशान और कर्म्मैल कुम्हलाते और लबानोन की हरियाली जाती रहती है।
नहूम 1:5 उसके स्पर्श से पहाड़ कांप उठते हैं और पहाडिय़ां गल जाती हैं; उसके प्रताप से पृथ्वी वरन सारा संसार अपने सब रहने
वालों समेत थरथरा उठता है।
नहूम 1:6 उसके क्रोध का सामना कौन कर सकता है? और जब उसका क्रोध भड़कता है, तब कौन ठहर सकता है? उसकी जलजलाहट
आग के समान भड़क जाती है, और चट्टानें
उसकी शक्ति से फट फटकर गिरती हैं।
नहूम 1:7 यहोवा भला है; संकट के दिन में
वह दृढ़ गढ़ ठहरता है, और अपने शरणागतों
की सुधी रखता है।
एक साल में बाइबल:
- भजन 68-69
- रोमियों 8:1-21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें