गर्म
और धूल भरे वातावरण में बॉब बस की यात्रा करके अपने घर से दूर एक शहर को गया था।
वह दिन भर की लम्बी यात्रा से बहुत थक गया था, और धन्यवादी थी कि वह उस इलाके में रहने वाले कुछ अपने मित्रों के
मित्रों के साथ भोजन करने पाएगा। उन लोगों ने बॉब का स्वागत किया, और तुरंत ही उसे उन लोगों से मिलकर एक शान्ति
और आराम का अनुभव हुआ। उसे लगा कि मानो वह घर में है, सुरक्षित है, आराम से है, और वे लोग उसकी कद्र करते हैं।
बाद
में इस बात पर विचार करते समय कि उसे उस अजनबी स्थान और लोगों के बीच तुरंत ही
इतनी शान्ति कैसे मिल गई, बॉब को परमेश्वर
के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस द्वारा कोरिन्थ के मसीही विश्वासियों को लिखी गई
उसकी दूसरी पत्री में उत्तर मिल गया। उस पत्री में पौलुस ने मसीह के अनुयायियों
में “मसीह की सुगन्ध” होने की बात कही, और तुरंत ही बॉब ने अपने आप से कहा, “हाँ! यही बात थी” उस दिन उसे अपने मेजबानों से मसीह की सुगन्ध आई थी, और इससे उसके मन को शान्ति मिली थी।
पौलुस
जब लिखता है कि परमेश्वर अपने लोगों को मसीह में “जय के उत्सव” में लिए
फिरता है और उनमें होकर अपने ज्ञान की
सुगन्ध फैलाता है, तो वह उस समय की
एक प्रथा को अपनी लिखी बात का आधार बना रहा था। जब सेना विजयी होकर युद्ध से लौटती
थी, तो उनके विजय-उत्सव का जलूस जिन
मार्गों से होकर जाता था, वहाँ
सुगन्धित पदार्थ जलाए जाते थे। उस विजयी सेना के समर्थक उस सुगन्ध से आनन्दित होते
थे। पौलुस कहता है कि इसी प्रकार से परमेश्वर के लोग अपने साथ एक सुगन्ध लिए चलते
हैं जिसकी अनुभूति अन्य मसीही विश्वासियों को होती है, उन्हें आनन्दित करती है। यह कोई ऐसी बात नहीं है जिसे हम अपने से उत्पन्न
करते हैं; परन्तु यह परमेश्वर
द्वारा हमें प्रदान की जाती है जब वह हमें उसके ज्ञान को औरों में फैलाने के लिए
प्रयोग करता है।
बॉब
मेरे पिता हैं, और वह दूर की यात्रा
चालीस से भी अधिक वर्ष पहले की गई थी, परन्तु वे आज तक उसे भूले नहीं हैं। वे आज भी उन लोगों की यह कहानी
सुनाते हैं – मसीह की सुगन्ध वाले लोगों की। - एमी पीटरसन
आपके लिए, कौन मसीह की सुगन्ध को फैलाने
वाला है?
और प्रेम में चलो;
जैसे मसीह ने भी तुम से प्रेम किया;
और हमारे लिये अपने आप को सुखदायक सुगन्ध के लिये परमेश्वर के
आगे भेंट कर के बलिदान कर दिया। - इफिसियों
5:2
बाइबल पाठ: 2 कुरिन्थियों 2:14-17
2 कुरिन्थियों 2:14 परन्तु परमेश्वर का धन्यवाद हो, जो मसीह में सदा हम को जय के उत्सव में लिये फिरता
है, और अपने ज्ञान का सुगन्ध हमारे द्वारा
हर जगह फैलाता है।
2 कुरिन्थियों 2:15 क्योंकि हम परमेश्वर के निकट उद्धार पाने वालों, और नाश होने वालों, दोनों के लिये मसीह के सुगन्ध हैं।
2 कुरिन्थियों 2:16 कितनों के लिये तो मरने के निमित्त मृत्यु की
गन्ध, और कितनों के लिये जीवन के निमित्त
जीवन की सुगन्ध, और इन बातों के योग्य
कौन है?
2 कुरिन्थियों 2:17 क्योंकि हम उन बहुतों के समान नहीं, जो परमेश्वर के वचन में मिलावट करते हैं; परन्तु मन की सच्चाई से, और परमेश्वर की ओर से परमेश्वर को उपस्थित जानकर
मसीह में बोलते हैं।
एक साल में बाइबल:
- नीतिवचन 6-7
- 2 कुरिन्थियों 2
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें