मेरे
पास मेरे पिता की सबसे अच्छी स्मृतियाँ उनके बाहर कुछ-न-कुछ काम करते रहने की हैं।
वे या तो कहीं कोई ठोका-पीटी कर रहे होते थे, या बागबानी में लगे होते
थी, या नीचे तहखाने में अपनी कार्यशाला में, जहाँ उनके अनेकों अद्भुत औज़ार और
यंत्र रखे हुए थे, कुछ बना रहे होते थे।
अपने
पिता को स्मरण करने से मुझे मेरे स्वर्गीय पिता और सृष्टिकर्ता परमेश्वर का ध्यान
आता है, जो, जैसा कि परमेश्वर के वचन बाइबल में लिखा है, सदा ही कार्य करता रहता है।
आरंभ में, परमेश्वर ने पृथ्वी की नींव रखी, उसके तथा सितारों और नक्षत्रों के आकार, चाल, घेरे और स्थान आदि
को निर्धारित किया, और उसके कार्य को देखकर स्वर्गदूत आनन्द से गाने लगे (अय्यूब
38:4-7)। परमेश्वर ने जो कुछ भी बनाया वह कला का एक उत्कृष्ट नमूना था। उसने एक
विस्मयकारी सुन्दर संसार बनाया और उसे “बहुत अच्छा” कहा (उत्पत्ति 1:31)।
मैं
और आप भी उसके इस अद्भुत, सुन्दर, बहुत अच्छे, संसार का एक भाग हैं। परमेश्वर ने
हमें विस्मयकारी और अद्भुत रीति से अपने ही स्वरूप में रचा है (भजन 139:13-16), और
अपने ही समान हमारे अन्दर भी कार्य करने की इच्छा डाली है जिससे कि हम उद्देश्यों
को पूरा कर सकें। इन कार्यों तथा उद्देश्यों का एक भाग पृथ्वी और उसके
जीव-जन्तुओं, वनस्पति आदि की देखभाल करना और उन पर प्रभुता रखना भी है (उत्पत्ति
1:26-28; 2:15)। हम चाहे जो भी कार्य करें – हमारे व्यवसाय में, या हमारे आराम के
समय में - परमेश्वर हमें सामर्थ्य तथा
संसाधन देता है कि हम उसके लिए पूरा मन लगाकर कार्य करें।
हम
जो भी कार्य करें, उसे प्रसन्न करने और उसकी महिमा के लिए करें। - एलिसन कीड़ा
परमेश्वर ने जिस कार्य के लिए बुलाया है, उसके लिए तैयार भी
किया है।
सो तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ परमेश्वर की
महिमा के लिये करो। - 1 कुरिन्थियों 10:31
बाइबल पाठ: अय्यूब 38:1-11
अय्यूब 38:1 तब यहोवा ने अय्यूब को आँधी में से यूं उत्तर
दिया,
अय्यूब 38:2 यह कौन है जो अज्ञानता की बातें कहकर युक्ति
को बिगाड़ना चाहता है?
अय्यूब 38:3 पुरुष के समान अपनी कमर बान्ध ले, क्योंकि मैं तुझ से प्रश्न करता
हूँ, और तू मुझे उत्तर दे।
अय्यूब 38:4 जब मैं ने पृथ्वी की नेव डाली, तब तू कहां था? यदि तू समझदार हो तो उत्तर दे।
अय्यूब 38:5 उसकी नाप किस ने ठहराई, क्या तू जानता है उस पर किस
ने सूत खींचा?
अय्यूब 38:6 उसकी नेव कौन सी वस्तु पर रखी गई, या किस ने उसके कोने का पत्थर बिठाया,
अय्यूब 38:7 जब कि भोर के तारे एक संग आनन्द से गाते थे
और परमेश्वर के सब पुत्र जयजयकार करते थे?
अय्यूब 38:8 फिर जब समुद्र ऐसा फूट निकला मानो वह गर्भ
से फूट निकला, तब किस ने द्वार मूंदकर
उसको रोक दिया;
अय्यूब 38:9 जब कि मैं ने उसको बादल पहनाया और घोर अन्धकार
में लपेट दिया,
अय्यूब 38:10 और उसके लिये सिवाना बान्धा और यह कहकर बेंड़े
और किवाड़ लगा दिए, कि
अय्यूब 38:11 यहीं तक आ, और आगे न बढ़, और तेरी उमंडने वाली लहरें यहीं थम जाएं?
एक साल में बाइबल:
- न्यायियों 1-3
- लूका 4:1-30
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें