स्विस
घड़ीसाज़, फिलिप ने एक आवर्धक लेंस और बारीक चिमटी की सहायता से मुझे दिखाया और समझाया
कि वह किस प्रकार घड़ी के सूक्ष्म पुर्ज़ों को खोल कर उन्हें साफ़ करता है और फिर वापस
एक साथ जोड़ कर उन घड़ियों को ठीक कर के देता है। उन सभी छोटे-छोटे, जटिल पुर्ज़ों को दिखाते
हुए, फिलिप ने मुझे घड़ी के सबसे महत्वपूर्ण पुर्जे, उसके मुख्य स्प्रिंग को
दिखाया। वह मुख्य स्प्रिंग ही है जो घड़ी की सारी गरारियों और पुर्ज़ों को चलाता है, जिससे घड़ी ठीक से कार्य
कर पाती है और सही समय जाना जा सकता। यदि वह मुख्य स्प्रिंग न हो तो घड़ी चाहे
कितनी भी निपुणता से क्यों न बनी हो, बिलकुल काम नहीं कर सकती है।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में नए नियम में इब्रानियों की पुस्तक के एक सुन्दर खण्ड में, लेखक प्रभु यीशु
की स्तुति और प्रशंसा करता है कि उसमें होकर हमारी सृष्टि की प्रत्येक वस्तु सृजी
गई (इब्रानियों 1:2)। सौर-मण्डल, नक्षत्रों, सितारों के समूहों से लेकर
हम में से प्रत्येक व्यक्ति की अंगुलियों की अनुपम भिन्न रेखाओं तक, सब कुछ प्रभु
यीशु के द्वारा बारीकी और बड़े ध्यान से सृजा गया है।
लेकिन
सृजनहार होने से भी बढ़कर, घड़ी के उस मुख्य
स्प्रिंग के समान, प्रभु यीशु इस सारी सृष्टि की प्रत्येक बात को संचालित और
नियंत्रित भी करता है, उसी के द्वारा हर बात बिलकुल ठीक से स्थापित, नियंत्रित, और सक्रिय रहती है।
उसकी निरंतर बनी रहने वाली उपस्थिति, उसके सामर्थी वचन के द्वारा, हर समय हर बात को
संभाले रहती है (पद 3), जिससे समस्त सृष्टि उसकी विलक्षण जटिलता के बावजूद सुचारु
रीति से कार्य करती रहती है।
आज
जब आप के पास सृष्टि की भव्य सुन्दरता को देखने का समय है, तो साथ ही इस बात का भी
ध्यान करें कि प्रभु यीशु मसीह में होकर ही सब बातें स्थिर बनी रहती हैं
(कुलुस्सियों 1:17)। सृष्टि के सृजन और संचालन में प्रभु यीशु मसीह की प्रमुख और अति-महत्वपूर्ण
भूमिका को पहचानते हुए, हम आनन्द से भरे हुए हृदय के द्वारा उसकी स्तुति और आराधना
करें, और निरंतर हमारे लिए, हमारे पक्ष में, उसके द्वारा किए जा रहे
कार्यों के लिए उसके कृतज्ञ हों। - लिसा सामरा
प्रभु आपके द्वारा अपनी इस सृष्टि को संभाले रखने और
संचालित करने के लिए आपका धन्यवाद।
और वही सब वस्तुओं में प्रथम है, और सब वस्तुएं उसी में स्थिर
रहती हैं। - कुलुस्सियों 1:17
बाइबल पाठ: इब्रानियों 1:1-4
इब्रानियों 1:1 पूर्व युग में परमेश्वर ने बाप दादों से
थोड़ा थोड़ा कर के और भांति भांति से भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा बातें कर के।
इब्रानियों 1:2 इन दिनों के अन्त में हम से पुत्र के द्वारा
बातें की, जिसे उसने सारी वस्तुओं
का वारिस ठहराया और उसी के द्वारा उसने सारी सृष्टि रची है।
इब्रानियों 1:3 वह उस की महिमा का प्रकाश, और उसके तत्व की छाप है, और सब वस्तुओं को अपनी सामर्थ्य
के वचन से संभालता है: वह पापों को धोकर ऊंचे स्थानों पर महामहिमन के दाहिने जा बैठा।
इब्रानियों 1:4 और स्वर्गदूतों से उतना ही उत्तम ठहरा, जितना उसने उन से बड़े पद का
वारिस हो कर उत्तम नाम पाया।
एक साल में बाइबल:
- न्यायियों 9-10
- लूका 5:17-39
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें