ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 29 मार्च 2021

ज्योति

 

          हमारे चर्च से मैं और कुछ लोगों का एक समूह, 2015 के ग्रीष्मकाल में अफ्रीका में कीनिया देश के नैरोबी शहर गया। वहाँ हमने जो मथारे नामक एक झुग्गी-झोंपड़ियों की बस्ती में देखा, वह आँखें खोल देने वाला था। हम वहाँ पर एक स्कूल में गए – उसके भवन की दीवारें जंग लगे लोहे की चादरों से बनी थीं, फर्श कच्ची मिट्टी का था, और विद्यार्थियों के बैठने के लिए लकड़ी की बेंचें लगी हुई थीं। लेकिन इस बहुत ही दीन और निर्धन पृष्ठभूमि में एक व्यक्ति था जो अलग ही चमक रहा था।

          वह व्यक्ति, वहाँ की के अध्यापिका थी, जिसका नाम था ब्रिलियंट, और उसका यह नाम उसके स्वभाव के पूर्णतः अनुरूप था। वह प्राथमिक स्तर की कक्षाओं की अध्यापिका थी, और अपने कार्य के लिए जोश और दृढ़ निश्चय से भरी हुई थी। उसने चटकीले रंगीन वस्त्र पहने हुए थे, और उसका स्वरूप तथा वह आनन्द जिसके साथ वह बच्चों को पढ़ा और प्रोत्साहित कर रही थी विस्मित कर देने वाले थे।

          वह चमकदार ज्योति जो ब्रिलियंट ने अपने चारों ओर बिखेर रखी थी, वह उसके समान थी जो परमेश्वर के वचन बाइबल में पौलुस प्रेरित ने फिलिप्पी के मसीही विश्वासियों को लिखी पत्री में कहा कि वे अपने जीवनों से समाज को दिखाएं। आत्मिक अन्धकार और आवश्यकताओं की पृष्ठभूमि में, मसीही विश्वासियों को जलते हुए दीपकों के समान ज्योति फैलाने वाले बनना था (फिलिप्पियों 2:15)।

          हम मसीही विश्वासियों के लिए दिया गया यह उद्देश्य बदला नहीं है। आज भी, संसार के सभी स्थानों पर, चमकती हुई ज्योतियों की बहुत आवश्यकता है। यह हमारे लिए बहुत प्रोत्साहन की बात है कि हमारा प्रभु स्वयं हमें वह चमकती हुई ज्योति बनाकर उस स्थान पर प्रयोग करता है, जहाँ उसने हमें रखा है (पद 13), जिससे कि हम उसका अनुसरण करने के द्वारा उसकी ज्योति को अपने आस-पास के लोगों में पहुँचाएँ। प्रभु ने हमें अंधियारे संसार में चमकने वाली ज्योति बनाया है, और हमारा यह चमकना परमेश्वर को महिमा देता है (मत्ती 5:14-16)। - आर्थर जैक्सन

 

प्रभु यीशु की ज्योति को प्रतिबिंबित करें और अपने आस-पास के संसार को ज्योतिर्मय करें।


तुम जगत की ज्योति हो; जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप नहीं सकता। और लोग दिया जलाकर पैमाने के नीचे नहीं परन्तु दीवट पर रखते हैं, तब उस से घर के सब लोगों को प्रकाश पहुंचता है। उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं, बड़ाई करें। - मत्ती 5:14-16

बाइबल पाठ: फिलिप्पियों 2:12-18

फिलिप्पियों 2:12 सो हे मेरे प्यारो, जिस प्रकार तुम सदा से आज्ञा मानते आए हो, वैसे ही अब भी न केवल मेरे साथ रहते हुए पर विशेष कर के अब मेरे दूर रहने पर भी डरते और कांपते हुए अपने अपने उद्धार का कार्य पूरा करते जाओ।

फिलिप्पियों 2:13 क्योंकि परमेश्वर ही है, जिस न अपनी सुइच्‍छा निमित्त तुम्हारे मन में इच्छा और काम, दोनों बातों के करने का प्रभाव डाला है।

फिलिप्पियों 2:14 सब काम बिना कुड़कुड़ाए और बिना विवाद के किया करो।

फिलिप्पियों 2:15 ताकि तुम निर्दोष और भोले हो कर टेढ़े और हठीले लोगों के बीच परमेश्वर के निष्कलंक सन्तान बने रहो, (जिन के बीच में तुम जीवन का वचन लिये हुए जगत में जलते दीपकों के समान दिखाई देते हो)।

फिलिप्पियों 2:16 कि मसीह के दिन मुझे घमण्ड करने का कारण हो, कि न मेरा दौड़ना और न मेरा परिश्रम करना व्यर्थ हुआ।

फिलिप्पियों 2:17 और यदि मुझे तुम्हारे विश्वास के बलिदान और सेवा के साथ अपना लहू भी बहाना पड़े तौभी मैं आनन्दित हूं, और तुम सब के साथ आनन्द करता हूं।

फिलिप्पियों 2:18 वैसे ही तुम भी आनन्दित हो, और मेरे साथ आनन्द करो।

 

एक साल में बाइबल: 

  • न्यायियों 7-8 
  • लूका 5:1-16

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें