उस
पेंटिंग को देख कर मैं रुक गई; शहर के एक बड़े अस्पताल के लम्बे से गलियारे में लगी
हुई वह पेंटिंग बहुत आकर्षक थी; इतनी, कि मैं उसे निहारने के लिए न केवल स्वयं रुकी, वरन मैंने मुझसे
थोड़ा सा आगे चल रहे अपने पति को भी रुकने और उसे देखने के लिए कहा, और मेरे मुँह
से उस के लिए निकला, “अति-सुन्दर”।
जीवन
में कई बातें वास्तव में बहुत सुन्दर होती हैं, जैसे कि उत्कृष्ट
चित्रकारों द्वारा बनाए गए चित्र; प्रकृति के दृश्य; प्रेरणा से बनाई गई
कलाकृतियाँ, आदि। इसी प्रकार से बच्चे की मुस्कान; रोबिन पक्षी का नीला अंडा; किसी मित्र का
अभिनंदन; समुद्री सीपी के रंग और आकार, आदि भी परमेश्वर की सुन्दर रचनाओं में से हैं।
उन बोझों को हलका करने के लिए जो जीवन के दौरान हम पर आ सकते हैं, परमेश्वर के वचन
बाइबल में लिखा है कि परमेश्वर ने “सब कुछ ऐसा बनाया कि अपने अपने समय पर वे सुन्दर
होते हैं” (सभोपदेशक 3:11)। बाइबल के
विद्वान कहते हैं कि ऐसी सुन्दरता के द्वारा, हमें परमेश्वर की सृष्टि की
सिद्धता का आभास होता है – और उसके आने वाले सिद्ध महिमामय राज्य का भी।
हम
उस भविष्य की सिद्धता की कल्पना मात्र ही कर सकते हैं, इसलिए इस जीवन में
परमेश्वर सृष्टि की सुन्दरता के द्वारा हमें उसका पूर्वाभास प्रदान करता है। इस से
परमेश्वर ने “मनुष्यों के मन में अनादि-अनन्त काल का ज्ञान उत्पन्न किया है”
(पद 11)। कुछ ऐसे भी दिन होते हैं जब जीवन नीरस और निरर्थक लगता है। लेकिन
परमेश्वर अपनी कृपा में ऐसे समय भी देता है जब हम उसकी सुन्दर सृष्टि को निहार
सकें और उस आने वाली सिद्धता और सुन्दरता की एक झलक अनुभव कर सकें।
मैं
जिस पेंटिंग को देख कर रुक गई थी, उसके चित्रकार का नाम जेरार्ड कर्टिस डिलानो है, और वह इस बात को समझता
है। उसका कहना है, “परमेश्वर ने मुझे सुन्दर रचना करने का गुण दिया है; और वह चाहता है कि
मैं यही करूँ।”
इतनी
सुन्दरता के प्रति हमारी क्या प्रतिक्रिया होनी चाहिए? हम उसके लिए परमेश्वर का
धन्यवाद करें, और उस सुन्दरता के लिए भी जिसका आनन्द हम उसके महिमामय राज्य में अनन्तकाल तक
लेते रहेंगे। - पैट्रीशिया रेबौन
पिता परमेश्वर जो सुन्दरता आप मेरे जीवन में लाते हैं और लाएँगे,
मुझे उस के लिए आपका कृतज्ञ और धन्यवादी बनाएँ।
यहोवा की महिमा और सामर्थ्य को मानो। यहोवा के नाम की
महिमा ऐसी मानो जो उसके नाम के योग्य है। भेंट ले कर उसके सम्मुख आओ, पवित्रता से शोभायमान
हो कर यहोवा को दण्डवत करो। - 1 इतिहास 16:29
बाइबल पाठ: सभोपदेशक 3:9-13
सभोपदेशक 3:9 काम करने वाले को अधिक परिश्रम से क्या लाभ होता है?
सभोपदेशक 3:10 मैं ने उस दु:ख भरे काम को देखा है जो परमेश्वर ने मनुष्यों के लिये ठहराया है
कि वे उस में लगे रहें।
सभोपदेशक 3:11 उसने सब कुछ ऐसा बनाया कि अपने अपने समय पर वे सुन्दर होते हैं; फिर उसने मनुष्यों के मन में
अनादि-अनन्त काल का ज्ञान उत्पन्न किया है, तौभी काल का ज्ञान उत्पन्न किया है, वह आदि से अन्त तक मनुष्य बूझ
नहीं सकता।
सभोपदेशक 3:12 मैं ने जान लिया है कि मनुष्यों के लिये आनन्द करने और जीवन भर भलाई करने के सिवाय, और कुछ भी अच्छा नहीं;
सभोपदेशक 3:13 और यह भी परमेश्वर का दान है कि मनुष्य खाए-पीए और अपने सब परिश्रम में सुखी रहे।
एक साल में बाइबल:
- 1राजाओं 1-2
- लूका 19:28-48
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें