ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 23 जून 2021

प्रेम

 

          मेरी नानी ने हाल ही में मुझे परिवार की पुरानी फोटो से भरा हुआ एक डब्बा दिया। मैं जब उन्हें देख रही थी, तो एक फोटो पर मेरी नज़र गई – उसमें मैं दो वर्ष की थी और बेंच के एक सिरे पर बैठी हुई थी; दूसरे सिरे पर मेरे माता-पिता बैठे थे, मेरे पिता का हाथ माँ के कंधे पर था, और वे दोनों मगन होकर बड़े प्रेम से मुझे देख रहे थे।

          मैंने यह फोटो निकालकर अपने तैयार होने के स्थान पर लगा ली, जहाँ मैं उसे रोज़ सुबह देखती हूँ। यह उन दोनों के मेरे प्रति प्रेम की एक अद्भुत स्मृति है। लेकिन सत्य तो यह है कि हमारे प्रति परमेश्वर के प्रेम की तुलना में, अच्छे माता-पिता का प्रेम भी अपूर्ण होता है। मुझे यह फोटो स्मरण दिलाती है कि चाहे कभी किसी परिस्थिति में माता-पिता का प्रेम साथ न दे, किन्तु परमेश्वर का प्रेम सदा हमारे साथ बना रहता है, हमें कभी नहीं छोड़ता है। जैसे मेरे माता-पिता उस फोटो में मुझे मगन होकर देख रहे थे, परमेश्वर भी मुझ पर हमेशा अपनी दृष्टि लगाए रहता है।

          परमेश्वर के वचन बाइबल में सपन्याह भविष्यद्वक्ता ने परमेश्वर के इस प्रेम को जिस रीति से वर्णन किया है, वह मुझे विस्मित करता है। वह कहता है कि परमेश्वर अपने लोगों के लिए मगन होकर गाता है। परमेश्वर के लोगों ने उसके इस प्रेम को किसी रीति से कमाया नहीं था। उन्होंने तो उसकी आज्ञाओं को नहीं माना था, एक दूसरे के प्रति कृपालु नहीं रहे थे। लेकिन सपन्याह ने प्रतिज्ञा दी कि अन्ततः उनकी असफलताओं पर भी परमेश्वर का प्रेम प्रबल होगा। परमेश्वर उनके दण्ड को क्षमा करेगा (सपन्याह 3:15), और वह उन पर मगन होगा (पद 17)। वह अपने लोगों को अपनी बाँहों में एकत्रित कर के घर ले आएगा, और उन्हें पुनःस्थापित कर देगा (पद 20)।

          ऐसे प्रेम पर प्रतिदिन प्रातः मनन करना धन्य होता है। - एमी पीटरसन

 

पिता परमेश्वर हम से प्रेम करने और हमें क्षमा करने के लिए आपका धन्यवाद।


और मसीह के उस प्रेम को जान सको जो ज्ञान से परे है, कि तुम परमेश्वर की सारी भरपूरी तक परिपूर्ण हो जाओ। - इफिसियों 3:19

बाइबल पाठ: सपन्याह 3:14-20

सपन्याह 3:14 हे सिय्योन, ऊंचे स्वर से गा; हे इस्राएल, जयजयकार कर! हे यरूशलेम अपने सम्पूर्ण मन से आनन्द कर, और प्रसन्न हो!

सपन्याह 3:15 यहोवा ने तेरा दण्ड दूर कर दिया और तेरा शत्रु भी दूर किया गया है। इस्राएल का राजा यहोवा तेरे बीच में है, इसलिये तू फिर विपत्ति न भोगेगी।

सपन्याह 3:16 उस समय यरूशलेम से यह कहा जाएगा, हे सिय्योन मत डर, तेरे हाथ ढीले न पड़ने पाएं।

सपन्याह 3:17 तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे बीच में है, वह उद्धार करने में पराक्रमी है; वह तेरे कारण आनन्द से मगन होगा, वह अपने प्रेम के मारे चुपका रहेगा; फिर ऊंचे स्वर से गाता हुआ तेरे कारण मगन होगा।

सपन्याह 3:18 जो लोग नियत पर्वों में सम्मिलित न होने के कारण खेदित रहते हैं, उन को मैं इकट्ठा करूंगा, क्योंकि वे तेरे हैं; और उसकी नामधराई उन को बोझ जान पड़ती है।

सपन्याह 3:19 उस समय मैं उन सभों से जो तुझे दु:ख देते हैं, उचित बर्ताव करूंगा। और मैं लंगड़ों को चंगा करूंगा, और बरबस निकाले हुओं को इकट्ठा करूंगा, और जिनकी लज्जा की चर्चा सारी पृथ्वी पर फैली है, उनकी प्रशंसा और कीर्ति सब कहीं फैलाऊंगा।

सपन्याह 3:20 उसी समय मैं तुम्हें ले जाऊंगा, और उसी समय मैं तुम्हें इकट्ठा करूंगा; और जब मैं तुम्हारे सामने तुम्हारे बंधुओं को लौटा लाऊंगा, तब पृथ्वी की सारी जातियों के बीच में तुम्हारी कीर्ति और प्रशंसा फैला दूंगा, यहोवा का यही वचन है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • एस्तेर 9-10
  • प्रेरितों 7:1-21


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें