ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 21 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 166

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 11


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 1 - वचन (4) 


वर्तमान में हम “मसीही जीवन के चार स्तम्भ” में से पहले, अर्थात परमेश्वर के वचन बाइबल को पढ़ने और सीखने पर विचार कर रहे हैं; और हम बाइबल के विभिन्न पदों और खण्डों से सीख रहे हैं कि मसीही विश्वासियों को यह क्यों करना चाहिए। बहुत ही कम मसीही या इसाई हैं जो बाइबल को नियमित पढ़ते हैं; उन थोड़ों में से भी जो पढ़ते हैं, अधिकाँश बाइबल का कोई अध्ययन नहीं करते हैं। सामान्यतः, बाइबल को पढ़ना भी मात्र एक औपचारिकता को पूरा करना होता है, जिसका हल्के में निर्वाह कर लिया जाता है, यूँ ही कोई छोटा सा खण्ड निकाल कर पढ़ने, या एक-दो अध्याय पढ़ लेने के द्वारा; बहुधा यह पढ़ना भी नियमित तथा कुछ सीख पाने के तरीके से नहीं किया जाता है। इसकी तुलना में हम प्रेरितों 2:42 से, जहाँ पर पहली बार प्रभु के शिष्यों के लिए यह करने के लिए कहा और सिखाया गया है,  देखते हैं कि परमेश्वर के वचन से सीखना, आरम्भिक मसीही, “लौलीन” होकर किया करते थे। वे लोग यह तब करते थे जब छपा हुआ पवित्रशास्त्र उपलब्ध ही नहीं था, और लिखित भी बहुत कम और कठिनाई से उपलब्ध था; जबकि, तुलना में, हमारे पास परमेश्वर का वचन कई स्वरूपों में, बहुत सहजता से उपलब्ध है। साथ ही उन आरम्भिक मसीही विश्वासियों को किसी स्थान पर आकर एकत्रित होना होता था, जहाँ पर वे किसी प्रेरित से सुन और सीख सकें। जबकि आज हमारे पास यह सुविधा है कि हम अपने घर में ही, अपने समय के अनुसार, अपना बाइबल अध्ययन कर सकते हैं, जितनी देर तक चाहे कर सकते हैं। प्रेरितों के लिए, परमेश्वर के वचन का अध्ययन एक ऐसी प्राथमिकता थी, जिससे वे कोई समझौता नहीं करते थे, कलीसिया या मण्डली में उत्पन्न होने वाले विवादों के निपटारे के लिए भी नहीं; और उन्होंने, कलीसिया के कार्यों की देखभाल और संचालन के लिए अन्य भरोसेमन्द और उपयुक्त लोगों को ज़िम्मेदारी दे दी (प्रेरितों 6:1-4)। उस समय पर न केवल अधिकाँश लोग अनपढ़ थे, वरन पवित्रशास्त्र, अर्थात हमारे पुराने नियम की लिखित प्रतियां भी हर किसी को आसानी से नहीं मिलती थीं; और साथ ही बहुत ही कम विश्वसनीय शिक्षक उपलब्ध थे। ऐसा इसलिए, क्योंकि, जैसा हमने पिछले लेख में देखा था, उस समय के धार्मिक अगुवों ने परमेश्वर के वचन में अपनी ही समझ, बुद्धि और व्याख्या के अनुसार बातें मिलाकर उसे भ्रष्ट कर दिया था, और वे इस भ्रष्ट किए हुए को ही परमेश्वर का वचन बताकर सिखाते थे; जैसा कि आज भी बहुधा होता है। वचन के इस भ्रष्ट किए जाने के कारण जो प्रचार किया और सिखाया जाता था, वह व्यर्थ और निष्फल रहता था। लेकिन फिर भी, इन सभी सीमाओं और बाधाओं के बावजूद, वे आरम्भिक मसीही विश्वासी “लौलीन” होकर परमेश्वर के वचन को सीखते थे। परमेश्वर के वचन में बेरिया के विश्वासियों को बड़े आदर का स्थान दिया गया है, उनकी सराहना की गई है, क्योंकि वे इसके लिए दृढ़ थे कि वे केवल “निर्मल आत्मिक दूध” (1 पतरस 2:2) को ही ग्रहण करेंगे; अर्थात प्रेरित पौलुस के द्वारा उन्हें दी जा रही शिक्षाओं की पुष्टि पहले पवित्रशास्त्र से करेंगे, और पुष्टि हो जाने के बाद ही उन्हें ग्रहण करेंगे; और ऐसा करने से विश्वासियों की सँख्या में बढ़ोतरी हुई (प्रेरितों 17:10-12)। ये सभी उदाहरण दिखाते हैं कि मसीही विश्वासी के लिए परमेश्वर के वचन का अध्ययन करना कितना आवश्यक है, व्यक्तिगत रीति से भी और सामूहिक या कलीसिया के रूप में भी। अभी तक, इससे पहले के लेखों में, हमने चार कारणों को देखा है, कि मसीही विश्वासियों को क्यों बाइबल का अध्ययन करना चाहिए; पिछला कारण जो हमने देखा था, वह था क्योंकि इससे उद्धार के लिए विश्वास आता और बढ़ता है। आज हम एक और कारण को देखेंगे कि क्यों प्रत्येक मसीही विश्वासी को परमेश्वर के वचन बाइबल का अध्ययन करना चाहिए।


प्रत्येक विश्वासी को बाइबल अध्ययन करना चाहिए क्योंकि इससे मसीह के बारे में सीखते हैं। 


प्रेरित पतरस ने लिखा “पर मसीह को प्रभु जान कर अपने अपने मन में पवित्र समझो, और जो कोई तुम से तुम्हारी आशा के विषय में कुछ पूछे, तो उसे उत्तर देने के लिये सर्वदा तैयार रहो, पर नम्रता और भय के साथ” (1पतरस 3:15)। इन ब्लॉग लेखों में, यह कई बार कहा और दिखाया जा चुका है कि बाइबल के अनुसार वास्तविक मसीहियत न तो कोई “धर्म” का पालन करना था और न है, न ही यह कुछ रीति-रिवाज़ों और अनुष्ठानों की पूर्ति करना है; वरन यह जीवन जीने की एक शैली है, प्रभु यीशु का शिष्य बनकर (प्रेरितों 11:26), परमेश्वर को समर्पित और उसकी तथा उसके वचन की आज्ञाकारिता में जिया गया जीवन जीने का तरीका। किसी भी धर्म ने कभी भी, किसी को भी उद्धार नहीं दिया है, और प्रेरितों 2 अध्याय के भक्त यहूदी, जिनको हम बारम्बार देखते आ रहे हैं, इस बात का एक अच्छा उदाहरण हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि प्रत्येक मसीही अपने आप में इस बात के लिए स्पष्ट हो कि वह मसीही, अर्थात, प्रभु यीशु का शिष्य क्यों है; है भी कि नहीं? साथ ही, जैसे कि पतरस का उपरोक्त पद कहता है, उसको उसमें विद्यमान आशा के विषय, अर्थात उसके प्रभु यीशु का शिष्य होने के विषय लोगों को उत्तर देने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। यह जानने के लिए विश्वासी को प्रभु यीशु को जानना होगा, और यह तभी सम्भव हो पाएगा, जब वह पवित्रशास्त्र, अर्थात परमेश्वर के वचन को जानेगा: “तब उसने मूसा से और सब भविष्यद्वक्ताओं से आरम्भ कर के सारे पवित्र शास्‍त्रों में से, अपने विषय में की बातों का अर्थ, उन्हें समझा दिया” (लूका 24:27); तथा “तुम पवित्र शास्त्र में ढूंढ़ते हो, क्योंकि समझते हो कि उस में अनन्त जीवन तुम्हें मिलता है, और यह वही है, जो मेरी गवाही देता है” (यूहन्ना 5:39)।


प्रभु यीशु की पृथ्वी की सेवकाई के दिनों में भी, लोगों में उसके बारे में अनेकों विचार थे “यीशु कैसरिया फिलिप्पी के देश में आकर अपने चेलों से पूछने लगा, कि लोग मनुष्य के पुत्र को क्या कहते हैं? उन्होंने कहा, कितने तो यूहन्ना बपतिस्मा देने वाला कहते हैं और कितने एलिय्याह, और कितने यिर्मयाह या भविष्यद्वक्ताओं में से कोई एक कहते हैं। उसने उन से कहा; परन्तु तुम मुझे क्या कहते हो? शमौन पतरस ने उत्तर दिया, कि तू जीवते परमेश्वर का पुत्र मसीह है। यीशु ने उसको उत्तर दिया, कि हे शमौन योना के पुत्र, तू धन्य है; क्योंकि माँस और लहू ने नहीं, परन्तु मेरे पिता ने जो स्वर्ग में है, यह बात तुझ पर प्रगट की है” (मत्ती 16:13-17)। और फिर, धार्मिक अगुवों ने, प्रभु की सेवकाई को काटने के लिए, आग में घी डालने का काम किया, वे लोगों से कहने लगे कि प्रभु शैतानी शक्तियों के द्वारा कार्य करता है, ताकि लोगों को असमंजस में डाल कर, उससे दूर ले जाएँ (मत्ती 10:25; 12:24; यूहन्ना 9:16-17)। आज भी संसार भर में लोगों के मनों में प्रभु यीशु को लेकर ऐसा ही असमंजस व्याप्त है। बहुत से तो उसे पश्चिमी देशों का देवता कहते हैं; अर्थात, यूरोप और अमेरिका के लोगों का ईश्वर; अन्य कहते हैं कि वह एक भला व्यक्ति था जो नैतिकता तथा परमेश्वर के बारे में बताता था। सामान्यतः, संसार के लोग उसके ईश्वरत्व, उसके आश्चर्यकर्मों, उसकी मृत्यु, उसके पुनरुत्थान, और उसकी उन शिक्षाओं का इन्कार करते हैं जो उन्हें रास नहीं आती हैं, अटपटी लगती हैं। जबकि कुछ अन्य, जो धार्मिक मनसा के होते हैं, वे प्रभु को उन अन्य देवी-देवताओं में एक और के समान मान लेते हैं, जिनकी वे उपासना करते हैं। बहुतेरे तो उसका पूर्णतः तिरस्कार कर देते हैं, उसे एक काल्पनिक व्यक्ति कहते हैं। यहाँ तक कि ईसाई या मसीही कहलाने वालों में से भी अनेकों प्रभु यीशु के कुँवारी से जन्म लेने, उसके मारे जाने, गाड़े जाने, और जी उठने का इनकार करते हैं; उसके आश्चर्यकर्मों पर विश्वास नहीं करते हैं, और प्रभु को केवल एक ऐसे व्यक्ति के समान देखते हैं जिसने कुछ अच्छी नैतिक शिक्षाएँ दी हैं। औरों का कहना है, क्योंकि वह एक भला, नैतिक, तथा औरों की सहायता करने वाला व्यक्ति था, इसलिए, समय के साथ, उसके साथ कई कहानियाँ जुड़ती चली गईं; और वे उसके परमेश्वर होने का इनकार करते हैं।


शैतान ने अपनी हर संभव चाल और युक्ति कार्यान्वित कि हुई है ताकि किसी न किसी तरह से लोगों से प्रभु यीशु की वास्तविकता का, और उसके बारे में बाइबल में दिए गए अकाट्य तथ्यों का इनकार करवाए; लोगों को असमंजस में डाले और अविश्वासी बनाए रखे। इसीलिए, सुसमाचार को प्रभावी बनाने, और लोगों को उद्धार के लिए लाने के लिए, उन्हें परमेश्वर के वचन के आधार पर प्रभु यीशु की वास्तविकता को दिखाना भी आवश्यक है - और यही पतरस ने प्रेरितों 2 में अपने सन्देश में किया है। पतरस द्वारा पवित्रशास्त्र से प्रभु यीशु की वास्तविकता को उन्हें दिखाने के कारण ही लोग प्रभु के बारे में कायल हुए, और जिन्होंने प्रभु के बारे में पवित्रशास्त्र की बातों पर विश्वास किया, पवित्र आत्मा उनके मनों को उनके पापों का बोध करवा सका। इसीलिए प्रत्येक मसीही विश्वासी को, दृढ़ता और मान्यता के साथ यह जानना चाहिए कि परमेश्वर का वचन प्रभु यीशु के बारे में क्या कहता है, जिससे कि वह सार्थक और प्रभावी रीति से सुसमाचार को औरों के साथ बाँट सके, और प्रभु तथा उसमें विश्वास के बारे में उनके प्रश्नों का उत्तर दे सके।


लेकिन इसके अतिरिक्त, मसीही विश्वासी के व्यावहारिक मसीही जीवनों के निर्वाह के लिए, प्रभु को जानने के बहुत बड़े, आवश्यक, और प्रभावी लाभ हैं, जिन्हें अक्सर पहचाना और सिखाया नहीं जाता है। अगले लेख में हम उनके बारे में देखेंगे।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 11


The Four Pillars of Christian Living - 1 - Word (4)


Presently, we are considering the first “Pillar of Christian Living,” i.e., studying and learning God’s Word, the Bible; and through various Bible passages we are learning why the Christian Believers need to do so. Not many Christians regularly read the Bible; amongst those few who do read it, most of them do not do any Bible study. Generally speaking, even the reading of the Bible is usually a perfunctory exercise, casually done by randomly reading a small portion, or a chapter or two from the Bible, and often not done regularly and systematically for any learning. In contrast, we see from Acts 2:42, where it was first advocated and mentioned for the disciples of Christ, learning God’s Word was something that the initial Christians did “steadfastly.” They did this even though the printed or written Scriptures were not available to them so readily as are available to us today, in various convenient forms. Moreover, those initial Christians had to gather together at some place to listen and learn from an Apostle. Whereas, today we have the facilities to do our Bible study from the convenience of our homes, and at a time and for the duration suitable to us. For the Apostles, study of God’s Word was a priority that they were unwilling to compromise upon, even for managing disputes arising in the Church congregation; and therefore, they deputed other reliable and appropriate persons from amongst the congregation to manage the affairs of the Church (Acts 6:1-4). At that time, not only were most of the people illiterate, but also the written copies of the Scriptures, i.e., what we now know as the Old Testament, were not readily available to everyone; and there were hardly any reliable teachers of the Scriptures available. This was because, as we saw in the last article, the then religious leaders had corrupted God’s Word with their own wisdom, understanding, and interpretations, and used to preach and teach this corrupted word as “God’s Word;” as also happens very commonly even today. This corruption of the Word had made whatever was preached and taught, vain and infructuous. And yet, despite all these limitations and hurdles, those initial Christian Believers learnt God’s Word “steadfastly.” The Believers in Berea have been honorably mentioned, have been commended in God’s Word, for making it a point to learn only “the pure milk of the Word” (1 Peter 2:2); i.e., first affirm from the Scriptures the teachings being given to them by the Apostle Paul, and accepting Paul’s teachings only after confirming them from the Scriptures; and because of this the numbers of the Believers increased (Acts 17:10-12). All of these examples highlight for us the necessity of every Christian Believer to steadfastly study God’s Word the Bible, personally, as well as corporately as a Church. So far, in the preceding articles, we have seen four reasons why the Christian Believers should study the Bible; the last one being because it brings to and grows the saving faith. Today we will consider another reason why every Believer should study God’s Word the Bible.


Every Believer should study the Bible because It tells us of Christ.


The Apostle Peter wrote “But sanctify the Lord God in your hearts, and always be ready to give a defense to everyone who asks you a reason for the hope that is in you, with meekness and fear” (1 Peter 3:15). In these blog posts, it has been said and shown quite a few times from the Bible, that true Biblical Christianity is not, and never was a “religion,” not a set of rituals and practices to be fulfilled; but it is a way of living a life surrendered and obedient to God and His Word, as a disciple of the Lord Jesus (Acts 11:26). No religion ever saved anyone, and the devout Jews of Acts chapter 2, who we have been repeatedly referring to, are a good example. Therefore, it is necessary that every Christian Believer be clear within himself, why, if at all, is he a Christian, i.e., a disciple of Christ Jesus? Also, as the verse from Peter says above, he should always also be prepared to give a reason for the hope he has, i.e., the reason for being a disciple of the Lord. To know these, the Believer has to know the Lord Jesus, and that is only possible through knowing the Scriptures, i.e., God’s Word: “And beginning at Moses and all the Prophets, He expounded to them in all the Scriptures the things concerning Himself” (Luke 24:27); and “You search the Scriptures, for in them you think you have eternal life; and these are they which testify of Me” (John.5:39).


Even during the time of the Lord Jesus’s ministry on earth, there were many opinions about Him, “When Jesus came into the region of Caesarea Philippi, He asked His disciples, saying, "Who do men say that I, the Son of Man, am?" So, they said, "Some say John the Baptist, some Elijah, and others Jeremiah or one of the prophets." He said to them, "But who do you say that I am?" Simon Peter answered and said, "You are the Christ, the Son of the living God." Jesus answered and said to him, "Blessed are you, Simon Bar-Jonah, for flesh and blood has not revealed this to you, but My Father who is in heaven” (Matthew 16:13-17). And the then religious leaders, to undermine the Lord’s ministry, added fuel to the fire by telling the people that the Lord was working through satanic forces, so as to confuse and mislead the people away from Him (Matthew 10:25; 12:24; John 9:16-17). A similar confusion prevails amongst most people of the world, about the Lord Jesus, even today. Many call him the god of the westerners; i.e., the god of the Europeans or of the Americans; others just say that he was a good man, a good teacher who taught about morality and god. People of the world generally deny his deity, his miracles, his death, resurrection, and his teachings that they find inconvenient to accept. While others, those with a religious bend of mind, accept him as one more god or deity amongst the many others they worship. Many reject him altogether, calling him an imaginary person. Even many so called “christians” deny the Lord Jesus’s virgin birth, death, and resurrection; they do not believe in his miracles, and just see the Lord as someone who gave good moral teachings. Others say because he was a good, moral, and helpful person, therefore, over time, many myths got built up and added around him; but they reject his being god.


Satan has brought into play all possible tricks and devices to somehow have the people deny the reality of the Lord Jesus, and the incontrovertible Biblical facts concerning Him; to make people confused and unbelieving about Him. Therefore, for the gospel to be made effective, and people to be saved, they have to also be shown the reality of the Lord Jesus based on God’s Word - which is what Peter had done in his sermon in Acts chapter 2. It was the reality of the Lord Jesus shown from the Scriptures by Peter, that convinced the people about Him, and the Holy Spirit could convict the hearts of those who accepted what the Scriptures said about the Lord. Therefore, every Christian Believer, should know with conviction, what the Word of God says about the Lord Jesus, so that he can then authentically share the gospel with others, and answer their questions about the Lord and about faith in Him.


But besides this, there are great, very effective and necessary, but largely unrecognized and untaught benefits of knowing the Lord Jesus, for the Christian Believers, and for their practical Christian lives. We will consider these benefits in the next article.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 20 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 165

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 10


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 1 - वचन (3) 



व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित प्रेरितों 2:38-42 में दी गई बाइबल की शिक्षाओं के हमारे इस अध्ययन में वर्तमान में हम प्रेरितों 2:42 में दिए गए “मसीही जीवन के चार स्तम्भ” में से पहले स्तम्भ, लौलीन होकर परमेश्वर के वचन को सीखना पर विचार कर रहे हैं। पिछले लेख से हमने बाइबल के ही कुछ पदों के आधार पर देखना आरम्भ किया है कि हमें यत्न से परमेश्वर के वचन बाइबल का अध्ययन करना क्यों अनिवार्य है; और हमने यह करने के तीन कारणों को देखा था। आज हम यहीं से आगे बढ़ेंगे, और बाइबल में दिए गए एक और कारण को देखेंगे, कि क्यों प्रत्येक मसीही विश्वासी को गम्भीरता से बाइबल को पढ़ना चाहिए, उसका अध्ययन करना चाहिए।


क्योंकि यह परमेश्वर का वचन ही है जो लोगों को विश्वास में लाता है; और उन्हें विश्वास में बढ़ाता है 

परमेश्वर का वचन रोमियों 10 :17 में कहता है “सो विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है।” हम इससे पहले के लेखों में देख चुके हैं कि परमेश्वर के वचन और पवित्र आत्मा की सामर्थ्य पर आधारित पतरस के प्रचार ने धार्मिक रीतियों और आवश्यकताओं के पालन के लिए यरूशलेम में एकत्रित भक्त यहूदियों के हृदयों को उनकी वास्तविक पापी दशा के बारे में छेद दिया। पहले के कुछ अन्य लेखों में हम यह भी देख चुके हैं कि, जैसे कि आज भी बहुधा होता है, उस समय पर भी तब के धार्मिक अगुवों ने पवित्रशास्त्र में अपनी ही समझ और व्यक्तिगत व्याख्या की बातों को जोड़ने के द्वारा, पवित्रशास्त्र को भ्रष्ट कर दिया था, और वे लोग उस भ्रष्ट वचन को “परमेश्वर का वचन” कहकर सिखाते थे (मत्ती 15:9), जो वह रह ही नहीं गया था। इसी प्रकार से सम्पूर्ण “पहाड़ी उपदेश” (मत्ती 5 से 7 अध्याय) में प्रभु बारम्बार इस वाक्यांश “तुम सुन चुके हो…, परन्तु मैं तुम से कहता हूँ…,” या इससे मिलती-जुलती कोई बात दोहराता रहता है। यह कहने के द्वारा कि “तुम सुन चुके हो…,” प्रभु अपने श्रोताओं के सामने धार्मिक अगुवों के द्वारा भ्रष्ट की गई पवित्रशास्त्र की शिक्षाओं को रख रहा था; और फिर “परन्तु मैं तुम से कहता हूँ…,” कहने के द्वारा प्रभु उन्हें पवित्रशास्त्र की सही शिक्षा दे रहा था। इसलिए, उस समय यरूशलेम में जो यहूदी एकत्रित हुए थे, उन्होंने जो सुना था, वह धार्मिक अगुवों की भ्रष्ट की हुई शिक्षाएँ ही थीं। इसीलिए, उनके भक्त, ईमानदार, और धर्मी होने के बावजूद, धार्मिक अगुवों से जो वचन मिला था, वह उनमें उनके पाप के लिए कोई बोध, उनमें कोई परिवर्तन नहीं ला सका। किन्तु अब पतरस और प्रभु के अन्य शिष्य जो प्रचार कर रहे थे, वह वास्तव में परमेश्वर का वचन था। इसीलिए, इस “निर्मल आत्मिक दूध” (1 पतरस 2:2) ने उन सुनने वालों को उनके पापों का बोध करवाया, और उनमें विश्वास को लाया।


हमारे पास स्वयं प्रभु यीशु के शब्दों में परमेश्वर के वचन के इस उद्धार देने वाले प्रभाव से सम्बन्धित अन्य उदाहरण भी हैं। प्रभु यीशु ने “बीज बोने वाले” का एक दृष्टान्त दिया था, जिसमें एक बीज बोने वाला बीज, अर्थात परमेश्वर का वचन बोने निकला, और उसने यह काम चार प्रकार की भूमि पर किया - मार्ग में, पत्थरीली भूमि पर, कटीली झाड़ियों में, और अच्छी भूमि पर। हमारे सन्दर्भ के लिए, प्रभु यीशु द्वारा इस दृष्टान्त कि, लूका रचित सुसमाचार में दी गई व्याख्या से दो पदों पर विचार कीजिए “मार्ग के किनारे के वे हैं, जिन्होंने सुना; तब शैतान आकर उन के मन में से वचन उठा ले जाता है, कि कहीं ऐसा न हो कि वे विश्वास कर के उद्धार पाएं। चट्टान पर के वे हैं, कि जब सुनते हैं, तो आनन्द से वचन को ग्रहण तो करते हैं, परन्तु जड़ न पकड़ने से वे थोड़ी देर तक विश्वास रखते हैं, और परीक्षा के समय बहक जाते हैं” (लूका 8:12-13)। जो बीज, अर्थात वचन, मार्ग के किनारे बोया गया वह निष्फल रहा क्योंकि इससे पहले कि उसमें से अँकुर फूटे और जड़ पकड़े, शैतान उसे चुग कर ले गया, कहीं सुनने वाले विश्वास कर लें और उद्धार पाएँ। इसी प्रकार से जो बीज या वचन पत्थरीली भूमि पर पड़ा, वह भी निष्फल रहा, क्योंकि वह जड़ नहीं पकड़ सकता था, अर्थात सुनने वाले ने थोड़ी सी देर के लिए विश्वास किया, और जब परीक्षाएँ आईं, तब वह वापस सँसार में चला गया, क्योंकि वह न तो विश्वास में स्थापित हुआ और न ही बढ़ा। इसलिए, जब परमेश्वर का बोया गया वचन उठा लिया जाता है, तो विश्वास उत्पन्न नहीं होता है; और जब वचन को वास्तविकता में ग्रहण करना और उसके प्रति कोई प्रतिबद्धता नहीं होते हैं, तो केवल एक ऊपरी या अस्थाई विश्वास ही होता है जो अधिक समय तक टिक नहीं पाता है। एक और उदाहरण को देखिए, “वह ये बातें कह ही रहा था, कि बहुतेरों ने उस पर विश्वास किया। तब यीशु ने उन यहूदियों से जिन्होंने उन की प्रतीति की थी, कहा, यदि तुम मेरे वचन में बने रहोगे, तो सचमुच मेरे चेले ठहरोगे” (यूहन्ना 8:30-31)। प्रभु यीशु से परमेश्वर का वचन सुनने के द्वारा ‘बहुतेरों’ ने उस पर विश्वास किया; और उन लोगों को प्रभु ने अपना शिष्य होने की एक कसौटी दी, कि वे केवल इस बात का दावा ही न करें, वरन उसके वचन में बने रहने के द्वारा उसे प्रत्यक्ष जी कर के भी दिखाएँ, जैसा कि प्रेरित यूहन्ना ने अपनी पहली पत्री में, 1 यूहन्ना 2:3-5 में इस बात की पुष्टि की है। इसी प्रकार से क्रूस पर चढ़ाए जाने के लिए पकड़े जाने से पहले प्रभु ने अपनी प्रार्थना में उनके विषय कहा, जो उसके शिष्यों की सेवकाई के द्वारा उसमें विश्वास करेंगे “मैं केवल इन्‍हीं के लिये बिनती नहीं करता, परन्तु उन के लिये भी जो इन के वचन के द्वारा मुझ पर विश्वास करेंगे, कि वे सब एक हों” (यूहन्ना 17:20)। जो एक बार फिर से लोगों को उद्धार के विश्वास में लाने के लिए परमेश्वर के वचन की भूमिका के महत्व को प्रमुख करता है।


इन अन्त के दिनों में, जैसा कि प्रभु यीशु द्वारा भविष्यवाणी की गई और चेतावनी दी गई, झूठे शिक्षक, प्रचारक, और उनकी गलत शिक्षाएँ सारे संसार में भरी हुई हैं। इन झूठे प्रचारकों और शिक्षकों, की शिक्षाओं, प्रचार, तथा उनके कामों के कारण, प्रतिदिन मसीही विश्वासियों का विश्वास विभिन्न प्रकार से जाँचा और परखा जा रहा है। संसार के हालात और हर जगह होने वाली कई प्रकार की घटनाओं के कारण, बहुतेरे मसीही विश्वासी बहुत चिंतित हैं, दुविधा में हैं कि क्या करें और क्या न करें; किस प्रकार से स्थिति को संभालें? इसलिए यह प्रत्येक मसीही विश्वासी के लिए अनिवार्य है कि वह परमेश्वर के वचन में स्थापित और दृढ़ बना रहे, जो उन्हें इन कठिन समयों में स्थिर और शान्त बनाए रखेगा। जैसा कि प्रभु ने अपने वचन में कहा है, इन बातों के द्वारा परेशान और अचंभित होने की कोई आवश्यकता नहीं है, बल्कि “जब ये बातें होने लगें, तो सीधे हो कर अपने सिर ऊपर उठाना; क्योंकि तुम्हारा छुटकारा निकट होगा” (लूका 21:28)।


अगले लेख में हम लौलीन होकर परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने के कारणों को देखना ज़ारी रखेंगे।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 10


The Four Pillars of Christian Living - 1 - Word (3)


In our study on Biblical teachings related to practical Christian living from Acts 2:38-42, presently we are considering the first of the four “Pillars of Christian Living” given in Acts 2:42, i.e., steadfastly studying God’s Word. From the last article we had started to consider through some Bible verses, why we need to diligently study God’s Word, the Bible; and we had seen three reasons for doing this. Today we will carry on from there, and consider another reason given in the Bible, why every Christian Believer should seriously read and study the Bible.


It is God’s Word that brings people to faith; makes them grow in faith

God’s Word says in Romans 10:17 “So then faith comes by hearing, and hearing by the word of God.” We have seen in the preceding articles, that it was Peter’s preaching based on God’s Word and the power of the Holy Spirit, that convicted the hearts of devout Jews gathered in Jerusalem to fulfill their religious requirements, about their actual sinful state. We have also seen in some earlier articles that just as it often happens even today, at that time the religious leaders had corrupted the Scriptures by adding their own understanding and personal interpretations to the Scriptures, and had been preaching that corrupted word as “God’s Word” (Matthew 15:9); which it was no longer was. Similarly, throughout His Sermon on the Mount (Matthew chapters 5 to 7) the Lord keeps repeating the phrase “you have heard…, but I tell you…” or something to that effect. By saying “you have heard…,” the Lord was pointing out to His audience the various teachings of the Scriptures that had been corrupted by the then religious leaders; and then by saying “but I tell you…,” the Lord was giving to them what the actual Scriptural teaching was. Therefore, all that these devout Jews gathered in Jerusalem had heard were the corrupted teachings from their religious leaders. Therefore, despite their being devout, sincere and religious, the word that they had received from their religious leaders as “God’s word” was unable to convict them of sin, and bring any change in them. Whereas now what Peter and the Lord’s disciples were preaching, was the actual Word of God. Therefore, this “pure milk of the Word” (1 Peter 2:2) brought conviction for sins and faith amongst the hearers. 


We have other examples of this saving effect of the true Word of God in the Lord Jesus’s own words. The Lord Jesus had spoken a parable about the “Sower and the seed” where a sower went sowing the seed, i.e., God’s Word, and did so on four types of soil - wayside, rocky, with thorny bushes, and the good soil. Of these four, only the seed i.e., the Word, sown on the prepared good soil brought forth a harvest. For our context, consider two verses from the Lord’s explanation of this parable, as given in Luke 8:12-13 “Those by the wayside are the ones who hear; then the devil comes and takes away the word out of their hearts, lest they should believe and be saved. But the ones on the rock are those who, when they hear, receive the word with joy; and these have no root, who believe for a while and in time of temptation fall away.” The seed i.e., the Word sown by the wayside is infructuous because before it can germinate and take root, the devil takes it away, lest the hearers should believe and be saved. Similarly, the seed, or the Word on the rocky soil becomes ineffective, because it cannot take ‘root,’ meaning that the hearer believes only for a while, and then when temptations come, not having grown or being established in faith, he falls back into the world. So, when the sown Word of God is taken away, there is no faith; where there is no real acceptance and commitment but only a superficial or transient faith, it fails to last. Consider another example, “As He spoke these words, many believed in Him. Then Jesus said to those Jews who believed Him, If you abide in My word, you are My disciples indeed” (John 8:30-31). The hearing of God’s Word from the Lord Jesus brought ‘many’ to faith in the Lord; and the criteria the Lord gave to them for being His disciple is that they should not just claim to the Lord’s disciples, but demonstrate it by abiding in His Word as the Apostle John affirmed in his first letter, in 1 John 2:3-5. Similarly, the Lord Jesus in His prayer before being caught and taken for crucifixion says regarding those who will believe in Him through the ministry of His disciples “I do not pray for these alone, but also for those who will believe in Me through their word” (John 17:20). Once again emphasizing the importance of God’s Word in bringing people to the saving faith in the Lord; and affirming that God’s Word not only brings people to faith but also helps to grow and mature in faith.


In these end times, as had been predicted and warned by the Lord Jesus, false preachers, teachers, and their wrong teachings are so rampant all over the world. Because of these false preachers and teachers, through their preaching, teaching, and deeds, the faith of the Christian Believers is being tested every day in various ways. Because of the state of the world and the various happenings everywhere, many Christian Believers are greatly perplexed and are in a dilemma about what to do, and what not to do; how to manage? Therefore, it is imperative for every Christian Believer to stay well established in God’s Word and evaluate every teaching, every happening through God’s Word. It is by being established in faith through God’s Word which will keep them settled and at peace in these troubling times. As the Lord has said in His Word, not to be troubled and dismayed by these things, but “Now when these things begin to happen, look up and lift up your heads, because your redemption draws near” (Luke 21:28).


In the next article we will continue to look at reasons for steadfastly studying God’s Word.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

सोमवार, 19 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 164

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 9


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 1 - वचन (2) 



परमेश्वर के वचन के द्वारा बढ़ोतरी विषय पर इस श्रृंखला में, अब हम तीसरी श्रेणी की बाइबल शिक्षाओं को देख रहे हैं, अर्थात उन शिक्षाओं को जो व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित हैं। हम कह चके हैं कि इसके लिए हम प्रेरितों के काम पुस्तक के अध्याय 2 और 15 में दी गई शिक्षाओं पर ध्यान केंद्रित करेंगे। हम प्रेरितों 2 अध्याय से देख चुके हैं कि मसीही बढ़ोतरी के लिए सात बातें अनिवार्य हैं। पहली तीन, पश्चाताप, बपतिस्मा, और अलगाव, प्रभु यीशु के शिष्य बनने के आरम्भिक कदम हैं। ये तीनों सभी के लिए अनिवार्य हैं, उनकी सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, या आर्थिक स्थिति और पृष्ठभूमि चाहे जो भी हो। यह परमेश्वर की आज्ञा है कि सभी को पश्चाताप करना ही है, उन्हें भी जो अपने आप को “जन्म से ईसाई या मसीही” मानते हैं। जो वास्तव में पश्चाताप करते हैं, उन्हें अपने इस निर्णय की सार्वजनिक गवाही देने के लिए बपतिस्मा लेना है; और प्रभु के प्रति अपने समर्पण को अपने व्यावहारिक जीवन में संसार और उसके तौर-तरीकों से अलगाव का जीवन जीने के द्वारा दिखाना है। इसके बाद वे चार बातें आती हैं, जिन्हें “मसीही जीवन के स्तम्भ” भी कहा जाता है, जो मसीही विश्वासियों को स्थिरता, सामर्थ्य, और बढ़ोतरी प्रदान करती हैं। ये चार हैं, लौलीन होकर प्रेरितों की शिक्षाएँ अर्थात बाइबल का अध्ययन करना, संगति रखना, रोटी तोड़ना, और प्रार्थना में रहना। पिछले लेख से हमने इन में से पहली बात, परमेश्वर के वचन का अध्ययन करना पर विचार करना आरम्भ किया था और स्वयं प्रभु के शब्दों से देखा था कि किसी के भी परमेश्वर से प्रेम करने का एकमात्र ठोस या यथार्थ प्रमाण है, उसके द्वारा परमेश्वर के वचन से प्रेम करना। सम्पूर्ण बाइबल में परमेश्वर के प्रति व्यक्ति के प्रेम को परखने का अन्य कोई माप नहीं दिया गया है। आज हम परमेश्वर के वचन बाइबल के कुछ पदों से देखेंगे कि क्यों लोगों को परमेश्वर के वचन का अध्ययन करना चाहिए।


बाइबल का अध्ययन क्यों करना चाहिए:

  • यह अपने लोगों के लिए परमेश्वर की आज्ञा है: “तू ने अपने उपदेश इसलिये दिए हैं, कि वे यत्न से माने जाएं” (भजन 119:4)। मानने के लिए उन उपदेशों को जानना आवश्यक है; और जानने के लिए उन्हें पढ़ना, और उनका अध्ययन करना आवश्यक है। साथ ही व्यवस्थाविवरण 6:1-9 तथा यहोशू 1:8 भी देखें - इस्राएलियों के कनान में बस जाने के बाद उनकी सुरक्षा और सफलता, उनकी संख्या अथवा सैनिक सामर्थ्य पर निर्भर नहीं थी; वरन यह निर्भर इस बात पर थी कि वे कितने यत्न से परमेश्वर के वचनों का पालन करते हैं। यही बात आज ठीक वैसे ही मसीही विश्वासियों के लिए भी लागू है।

  • शिक्षाओं और सिद्धान्तों की वास्तविकता को जानने के लिए: “ये लोग तो थिस्सलुनीके के यहूदियों से भले थे और उन्होंने बड़ी लालसा से वचन ग्रहण किया, और प्रति दिन पवित्र शास्‍त्रों में ढूंढ़ते रहे कि ये बातें यों ही हैं, कि नहीं” (प्रेरितों 17:11)। प्रभु यीशु के द्वारा दिए गए अन्त के दिनों, जिन दिनों में हम आज जी रहे हैं, के चिह्नों में से एक है “क्योंकि झूठे मसीह और झूठे भविष्यद्वक्ता उठ खड़े होंगे, और चिन्ह और अद्भुत काम दिखाएंगे कि यदि हो सके तो चुने हुओं को भी भरमा दें” (मरकुस 13:22 )। और हम इस बात को अपने चारों ओर बहुतायत से होते हुए देख रहे हैं; ऐसे लोगों की कोई कमी नहीं है जो तरह-तरह के प्रचार और शिक्षाएँ देते रहते हैं, तथा लोगों को बहका कर अनेकों प्रकार के गलत विश्वास और व्यवहार में ले जाते हैं, जो फिर उनके अनन्त विनाश में चले जाने का कारण बन जाता है। पवित्र आत्मा के द्वारा प्रेरित पौलुस ने इसके बारे में चेतावनी दी है (2 कुरिन्थियों 11:3, 13-15)। इन बातों से सुरक्षित रहने का एक ही तरीका है, परमेश्वर के वचन को जानना और उसी में बने रहना। यह करने में सहायता प्रदान करने के लिए परमेश्वर ने अपने प्रत्येक, वास्तव में नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी को अपना पवित्र आत्मा, इसी कार्य के लिए दिया है। प्रत्येक मसीही विश्वासी को यह आदत बना लेनी चाहिए कि प्रत्येक शिक्षा की वास्तविकता को पहले बाइबल से जाँच-परख ले, चाहे उस शिक्षा को देने वाला कोई भी क्यों न हो, और जो सही है केवल उसी का पालन करे “सब बातों को परखो: जो अच्छी है उसे पकड़े रहो” (1 थिस्सलुनीकियों 5:21), अन्य सभी का तिरस्कार कर दे। दूसरे शब्दों में, विश्वासियों को मनुष्यों का नहीं, बल्कि परमेश्वर के वचन का अनुसरण करने वाला होना चाहिए।

  • आत्मिक बढ़ोतरी के लिए यह हमारा आत्मिक भोजन है: “इसलिये सब प्रकार का बैर भाव और छल और कपट और डाह और बदनामी को दूर करके। नये जन्मे हुए बच्‍चों की नाईं निर्मल आत्मिक दूध की लालसा करो, ताकि उसके द्वारा उद्धार पाने के लिये बढ़ते जाओ” (1 पतरस 2:1-2)। हम अपने प्रतिदिन के जीवन से जानते हैं कि हर उम्र के लोगों के लिए, दूध पौष्टिक आहार है, जो न केवल पोषण, वरन सामर्थ्य, और बढ़ोतरी भी प्रदान करता है। इसी तरह से परमेश्वर का वचन भी है। हर आयु - शारीरिक अथवा आत्मिक, के मसीही विश्वासियों को इस निर्मल आत्मिक दूध - परमेश्वर के वचन की अपनी दैनिक खुराक अवश्य ही लेनी है, नियमित तथा यत्न के साथ। लेकिन साथ ही पतरस की पत्री से लिए गए उपरोक्त पद से एक अन्य बात पर भी ध्यान दीजिए, इस निर्मल आत्मिक दूध को प्रभावी होने के लिए, व्यक्ति को पहले अपने मन को बुराई के विचारों, रवैये, और व्यवहार से स्वच्छ करना होगा। यदि ये बुराई की बातें उसके मन में बनी रहेंगी, तो वे उस निर्मल आत्मिक दूध के प्रभावी होने और बढ़ोतरी लाने में बाधा डालेंगी।


अगले लेख में हम यहाँ से आगे बढ़ेंगे, और बाइबल के कुछ अन्य पदों पर भी विचार करेंगे, कि हमें क्यों नियमित और यत्न से परमेश्वर के वचन का अध्ययन करना है।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 9


The Four Pillars of Christian Living - 1 - Word (2)



 In this series on Growth through God’s Word, we are now studying the third category of Bible teachings, i.e., teachings related to practical Christian Living. We have said that for this we will be considering the teachings given in the Book of Acts, in chapters 2 and 15. From Acts chapter 2 we have seen that there are seven things that are necessary for Christian growth. The first three, Repentance, Baptism, Separation from the world, are the initial steps to becoming the follower or disciple of the Lord Jesus. They are mandatory for everyone, irrespective of their social, religious, educational, or financial status or background. It is God’s command that everyone, including those who think of themselves as “christians by birth” must repent. Those who have truly repented, they should publicly witness about their decision by taking baptism; and practically demonstrate their submission to the Lord by separating themselves from living life according to the world and its ways. Then come the four steps, also known as “Pillars of Christian Living” that provide stability, strength, and growth to the Christian Believers. These four are, being steadfast in the Apostles Doctrine or Bible study, in Fellowship, in Breaking of Bread, and in Prayers. From the last article we have started considering the first of these four, i.e., studying the Word of God; and had seen that in the Lord Jesus’s own words, the only tangible proof of a person’s measure of loving God, is how much he loves the Word of God. In the whole of the Bible there is no other indicator given to assess a person’s love for God. Today, we will see from some verses from the Bible, why people should study God’s Word, the Bible.


Why to read the Bible:

  • It is God’s command to His people: “You have commanded us To keep Your precepts diligently” (Psalm 119:4). To keep the precepts, one has to know them; and to know them, one has to read and study them. See also Deuteronomy 6:1-9 and Joshua 1:8 - the safety and success of the Israelites settling in Canaan did not depend upon their numbers or military strength; rather it depended upon how diligently they learnt and obeyed God’s commands. The same holds for the Christian Believers even today.

  • To ascertain the truth of teachings & doctrine: “These were more fair-minded than those in Thessalonica, in that they received the word with all readiness, and searched the Scriptures daily to find out whether these things were so” (Acts17:11). One of the signs given by the Lord Jesus, of the end times, the times that we are living in, is “For false christs and false prophets will rise and show signs and wonders to deceive, if possible, even the elect” (Mark 13:22). And we see this happening all around us; there is no dearth of people preaching and teaching all kinds of things, misleading many into false beliefs and practices, and thereby into eternal destruction. The Apostle Paul through the Holy Spirit had warned about this (2 Corinthians 11:3, 13-15). The only way of remaining safe is to know and abide in God’s Word, and resolutely stick to obeying only the Word. This is to be done with the help and guidance of the Holy Spirit given by God to every truly Born-Again Christian Believer for this very purpose. Every Christian Believer should make it a habit to examine and ascertain the truth of all teachings, no matter who may be giving them, by cross-checking them from the Bible, and following only those which are true “Test all things; hold fast what is good” (1 Thessalonians 5:21), rejecting everything else. In other words, the Believers should be followers of God’s Word and not of men.

  • It is our spiritual food for spiritual growth: “Therefore, laying aside all malice, all deceit, hypocrisy, envy, and all evil speaking, as newborn babes, desire the pure milk of the word, that you may grow thereby” (1 Peter 2:1-2). We know from our daily lives that milk is a source of nourishment, growth, and strength for people of all ages; everyone can partake of milk and it will provide them nourishment and help them grow. So also the Word of God. All Believers of all ages - spiritual and physical, are to regularly and diligently take their daily dose of the pure spiritual milk - the Word of God. But do notice that in the verse quoted above from Peter’s letter, the precondition for this pure spiritual milk to be effective is that one has to first cleanse his heart of all the ungodly thoughts, attitudes, and behavior. If these things remain in one's heart, they will hinder this pure spiritual milk from being effective and causing spiritual growth.


In the next article we will carry on from here and consider some more Bible verses to learn why we need to study God’s Word regularly and diligently.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well