ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 15 मई 2018

देख-भाल


अनुभवी संवाददाता, स्कॉट पेल्ले जब भी किसी यात्रा पर निकलते हैं तो अपने साथ कुछ वस्तुओं को अवश्य ही लेकर चलते हैं – शोर्ट-वेव रेडियो, कैमरा, न टूटने वाला सूटकेस, लैप-टॉप कम्प्यूटर, फोन, और आकस्मिक स्थित में उनके स्थान को बताने वाला यंत्र जो कहीं भी काम कर सकता है। उन्हें इस यंत्र के एंटीना को खोलकर दो बटन दबाने होते हैं और वह यंत्र उनकी उपस्थिति की जानकारी नैशनल ओशैनिक एण्ड ऐटमौस्फियारिक एडमिनिस्ट्रेशन के पास सैटलाईट सिग्नल के माध्यम से भेजा देता है। इस जानकारी में वे कौन हैं, तथा कहाँ पर और किस देश में हैं का विवरण होता है। जिस देश में वे उस समय हों, उसके अनुसार यदि संभव होता है तो वहाँ उन्हें बचाने के लिए बचाव टीम भेजी जाती है। पेल्ले को कभी इस यंत्र को प्रयोग करने का अवसर नहीं हुआ है, परन्तु वे इसके बिना कभी यात्रा नहीं करते हैं।

   परन्तु जब परमेश्वर के साथ हमारे संबंध और संपर्क की बात आती है तो हमें रेडियो, फोन, या इमरजेंसी यंत्रों की आवश्यकता नहीं होती है। हमारी परिस्थितियाँ चाहे कितनी भी विकट क्यों न हों, वह सदा यह जानता है कि हम कौन हैं, कहाँ हैं, और किस हाल में हैं। परमेश्वर के वचन बाइबल में भजनकार ने इस बात के संबंध में लिखा, “हे यहोवा, तू ने मुझे जांच कर जान लिया है। तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है। मेरे चलने और लेटने की तू भली भांति छानबीन करता है, और मेरी पूरी चालचलन का भेद जानता है” (भजन 139:1-3)। न तो हमारी आवश्यकताएँ परमेश्वर से कभी छिपी रहती हैं और ना ही हम कभी उसकी देख-भाल से दूर होते हैं।

   आज हम पूर्ण विश्वास के साथ भजनकार के साथ यह कह सकते हैं कि, “यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़ कर समुद्र के पार जा बसूं, तो वहां भी तू अपने हाथ से मेरी अगुवाई करेगा, और अपने दाहिने हाथ से मुझे पकड़े रहेगा” (पद 9-10)। प्रभु परमेश्वर भली-भांति जानता है कि हम कौन हैं, कहाँ हैं, और हमारी आवश्यकताएँ क्या हैं।

   हम अपनी देख-भाल के लिए उसपर पूरा भरोसा रख सकते हैं। -डेविड मैक्कैस्लैंड


हम सदा परमेश्वर की नज़रों में रहते हैं।

यहोवा की आंखें सब स्थानों में लगी रहती हैं, वह बुरे भले दोनों को देखती रहती हैं। - नीतिवचन 15:3

बाइबल पाठ: भजन 139:1-18
Psalms 139:1 हे यहोवा, तू ने मुझे जांच कर जान लिया है।।
Psalms 139:2 तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है।
Psalms 139:3 मेरे चलने और लेटने की तू भली भांति छानबीन करता है, और मेरी पूरी चालचलन का भेद जानता है।
Psalms 139:4 हे यहोवा, मेरे मुंह में ऐसी कोई बात नहीं जिसे तू पूरी रीति से न जानता हो।
Psalms 139:5 तू ने मुझे आगे पीछे घेर रखा है, और अपना हाथ मुझ पर रखे रहता है।
Psalms 139:6 यह ज्ञान मेरे लिये बहुत कठिन है; यह गम्भीर और मेरी समझ से बाहर है।
Psalms 139:7 मैं तेरे आत्मा से भाग कर किधर जाऊं? वा तेरे साम्हने से किधर भागूं?
Psalms 139:8 यदि मैं आकाश पर चढूं, तो तू वहां है! यदि मैं अपना बिछौना अधोलोक में बिछाऊं तो वहां भी तू है!
Psalms 139:9 यदि मैं भोर की किरणों पर चढ़ कर समुद्र के पार जा बसूं,
Psalms 139:10 तो वहां भी तू अपने हाथ से मेरी अगुवाई करेगा, और अपने दाहिने हाथ से मुझे पकड़े रहेगा।
Psalms 139:11 यदि मैं कहूं कि अन्धकार में तो मैं छिप जाऊंगा, और मेरे चारों ओर का उजियाला रात का अन्धेरा हो जाएगा,
Psalms 139:12 तौभी अन्धकार तुझ से न छिपाएगा, रात तो दिन के तुल्य प्रकाश देगी; क्योंकि तेरे लिये अन्धियारा और उजियाला दोनों एक समान हैं।
Psalms 139:13 मेरे मन का स्वामी तो तू है; तू ने मुझे माता के गर्भ में रचा।
Psalms 139:14 मैं तेरा धन्यवाद करूंगा, इसलिये कि मैं भयानक और अद्भुत रीति से रचा गया हूं। तेरे काम तो आश्चर्य के हैं, और मैं इसे भली भांति जानता हूं।
Psalms 139:15 जब मैं गुप्त में बनाया जाता, और पृथ्वी के नीचे स्थानों में रचा जाता था, तब मेरी हडि्डयां तुझ से छिपी न थीं।
Psalms 139:16 तेरी आंखों ने मेरे बेडौल तत्व को देखा; और मेरे सब अंग जो दिन दिन बनते जाते थे वे रचे जाने से पहिले तेरी पुस्तक में लिखे हुए थे।
Psalms 139:17 और मेरे लिये तो हे ईश्वर, तेरे विचार क्या ही बहुमूल्य हैं! उनकी संख्या का जोड़ कैसा बड़ा है।
Psalms 139:18 यदि मैं उन को गिनता तो वे बालू के किनकों से भी अधिक ठहरते। जब मैं जाग उठता हूं, तब भी तेरे संग रहता हूं।
                                                 

एक साल में बाइबल: 
  • 2 राजा 22-23
  • यूहन्ना 4:31-54


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें