न्यू यॉर्क में इत्रों तथा सुगन्धित
द्रव्यों का कार्य करने वाली एक महिला का दावा है कि वह कुछ सुगंधों के मिश्रण को
पहचान सकती है और उस मिश्रण को बनाने वाले के नाम को बता सकती है। एक बार सूंघ कर
वह बता सकती है, “इसे जेनी ने बनाया है।”
कोरिन्थ में मसीही विश्वासियों को लिखते
समय पौलुस ने एक ऐसे उदाहरण का प्रयोग
किया जो उन्हें किसी जीते हुए नगर में विजयी रोमी सेना के प्रवेश के याद दिलाता (2
कुरिन्थियों 2:14)। नगर के मार्ग पर सुगन्धित द्रव्य जलाए जाते, और सबसे पहले रोमी
सेना का सेनापति प्रवेश करता, उसके पीछे-पीछे उसकी सेना आती, और सबसे अन्त में
पराजित सेना के कैदी लाए जाते। रोमी सैनिकों के लिए उस सुगंध का अर्थ था विजय का
उत्सव, जबकि पराजित कैदियों के लिए उसी सुगंध का अर्थ था मृत्यु।
परमेश्वर के वचन बाइबल में पौलुस ने कहा कि
परमेश्वर के लिए हम वह सुगंध हैं जो पाप पर मसीह की विजय की सूचक है। परमेश्वर ने
हम मसीही विश्वासियों को स्वयं मसीह यीशु ही की सुगंध प्रदान की है, जिससे हम उसके
बलिदान की सुगंध बन सकें। किन्तु हम कैसे इस सुखद सुगंध को औरों के जीवनों में ला
सकते हैं? हम उन्हें मसीह यीशु के समान उदारता और प्रेम प्रदर्शित कर सकते हैं,
उनके साथ प्रभु यीशु में उपलब्ध पापों की क्षमा और उद्धार का सुसमाचार बाँट सकते
हैं। हम परमेश्वर पवित्र-आत्मा को अपने अन्दर आत्मा के फलों, प्रेम, आनन्द,
दयालुता आदि को प्रगट करने दे सकते हैं (गलतियों 5:22-23)।
जब लोग हमें देखते हैं तो क्या वे कह सकते
हैं, “यह यीशु का कार्य है”? क्या हम प्रभु को अनुमति और अवसर दे रहे हैं कि वह हम
में होकर अपनी सुगंध सँसार के लोगों के मध्य फैला सके? क्या हम उसके उद्धार के
सुसमाचार को बाँट रहे हैं? प्रभु यीशु सर्वोत्तम सुगंध है; ऐसी सुगंध जिसकी सब को
आवश्यकता है। - केला ओकोआ
प्रभु यीशु
में धार्मिकता का जीवन,
औरों को भी प्रभु की ओर आकर्षित करता है।
क्योंकि
क्रूस की कथा नाश होने वालों के निकट मूर्खता है, परन्तु हम
उद्धार पाने वालों के निकट परमेश्वर की सामर्थ है। - 1 कुरिन्थियों 1:18
बाइबल पाठ:
2 कुरिन्थियों 2:12-17
2
Corinthians 2:12 और जब मैं मसीह का सुसमाचार, सुनाने को त्रोआस में आया, और प्रभु ने मेरे लिये एक
द्वार खोल दिया।
2
Corinthians 2:13 तो मेरे मन में चैन न मिला, इसलिये
कि मैं ने अपने भाई तितुस को नहीं पाया; सो उन से विदा हो कर
मैं मकिदुनिया को चला गया।
2
Corinthians 2:14 परन्तु परमेश्वर का धन्यवाद हो, जो मसीह में सदा हम को जय के उत्सव में लिये फिरता है, और अपने ज्ञान का सुगन्ध हमारे द्वारा हर जगह फैलाता है।
2
Corinthians 2:15 क्योंकि हम परमेश्वर के निकट उद्धार पाने वालों,
और नाश होने वालों, दोनों के लिये मसीह के
सुगन्ध हैं।
2
Corinthians 2:16 कितनो के लिये तो मरने के निमित्त मृन्यु की गन्ध,
और कितनो के लिये जीवन के निमित्त जीवन की सुगन्ध, और इन बातों के योग्य कौन है?
2 Corinthians
2:17 क्योंकि हम उन बहुतों के समान नहीं, जो
परमेश्वर के वचन में मिलावट करते हैं; परन्तु मन की सच्चाई
से, और परमेश्वर की ओर से परमेश्वर को उपस्थित जानकर मसीह
में बोलते हैं।
एक
साल में बाइबल:
- नीतिवचन 25-26
- 2 कुरिन्थियों 9
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें