ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 27 नवंबर 2018

वृद्धावस्था



      कुछ वर्ष पहले मैंने दूसरी ईसवीं के यूनानी लेखक एलियन द्वारा लिखित एक कृति, On The Nature of Animals में मछली पकड़ने की एक विधि को पढ़ा था। एलियन ने लिखा था, “बोरोका और थिस्सलुनीके के मध्य एस्ट्रैकस नामक एक नदी बहती है, और उसमें चितकबरी खाल वाली मछलियाँ (ट्राउट) पाई जाती हैं।” फिर उसने उन मछलियों को पकड़ने की एक विधि का वर्णन किया, जिससे मछलियाँ सरलता से पकड़ी जाती हैं। मछली पकड़ने वाले सुर्ख लाल ऊन को कांटे पर लपेटते हैं और उसमें पक्षियों के दो पंख फंसा देते हैं, और फिर इसे पानी में फेंक देते हैं। मछलियाँ उस सुर्ख रंग से आकर्षित होकर कांटे पर आती हैं और उसमें फंस जाती हैं।

      मछुआरे आज भी 2,200 वर्ष से उपयोग होती आ रही इस विधि का उपयोग करते हैं और मछलियाँ पकड़ने के लिए यह विधि अभी भी कारगर है।

      जब मैंने उस प्राचीन कृति को पढ़ा, तो मेरे मन में विचार आया, सभी पुरानी बातें व्यर्थ नहीं हैं – विशेषकर वृद्ध लोग। यदि संतुष्ट और प्रसन्न वृद्धावस्था के द्वारा हम औरों को परमेश्वर की परिपूर्णता और गंभीरता को प्रदर्शित करने पाते हैं, तो हम अपने दिनों के अन्त तक परमेश्वर के लिए उपयोगी बने रहेंगे। यह आवश्यक नहीं कि वृद्धावस्था का अर्थ ढलता हुआ स्वास्थ्य, और जो कभी था वैसा फिर से हो जाने की लालसा का जीवन जीना हो। वृद्धावस्था, उनके लिए जो परमेश्वर के साथ चलकर वृद्ध हुए हैं, शान्त चित्त, आनन्द, साहस, और दयालुता एवँ कृपा दिखाने का समय भी हो सकता है।

      इसीलिए भजनकार कहता है, “वे यहोवा के भवन में रोपे जा कर, हमारे परमेश्वर के आंगनों में फूले फलेंगे। वे पुराने होने पर भी फलते रहेंगे, और रस भरे और लहलहाते रहेंगे” (भजन 92:13-14)। - डेविड रोपर


आयु बढ़ने के साथ परमेश्वर की विश्वासयोग्यता कई गुणा बढ़ती जाती है।

धन्य है वह पुरुष जो यहोवा पर भरोसा रखता है, जिसने परमेश्वर को अपना आधार माना हो। वह उस वृक्ष के समान होगा जो नदी के तीर पर लगा हो और उसकी जड़ जल के पास फैली हो; जब घाम होगा तब उसको न लगेगा, उसके पत्ते हरे रहेंगे, और सूखे वर्ष में भी उनके विषय में कुछ चिन्ता न होगी, क्योंकि वह तब भी फलता रहेगा। - यिर्मयाह 17:7-8

बाइबल पाठ: भजन 92:12-15
Psalms 92:12 धर्मी लोग खजूर के समान फूले फलेंगे, और लबानोन के देवदार के समान बढ़ते रहेंगे।
Psalms 92:13 वे यहोवा के भवन में रोपे जा कर, हमारे परमेश्वर के आंगनों में फूले फलेंगे।
Psalms 92:14 वे पुराने होने पर भी फलते रहेंगे, और रस भरे और लहलहाते रहेंगे,
Psalms 92:15 जिस से यह प्रगट हो, कि यहोवा सीधा है; वह मेरी चट्टान है, और उस में कुटिलता कुछ भी नहीं।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 30-32
  • 1 पतरस 4



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें