ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 6 जून 2019

परिवर्तन



      लंबे समय तक हारवर्ड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रहे डॉ. चार्ल्स डब्ल्यू इलियट का मानना था कि साधारण लोग यदि सँसार के साहित्य से प्रतिदिन कुछ मिनिट तक भी कुछ पढ़ लेंगे तो वे मूल्यवान ज्ञान प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने 1910  में इतिहास, विज्ञान, दर्शन-शास्त्र, और कला के क्षेत्रों की साहित्यिक पुस्तकों से भाग चुनकर संकलित किए जिन्हें ‘द हारवर्ड क्लासिक्स’ नामक 50 पुस्तकों के संग्रह में प्रकाशित किया गया। प्रत्येक पुस्तक के साथ डॉ. इलियट द्वारा लिखित, पढ़ने की मार्गदर्शिका “Fifteen Minutes a Day” (प्रतिदिन पन्द्रह मिनिट) भी दी गई है, जिसमें वर्ष के प्रतिदिन के लिए पढ़ने के लिए 8-10 पृष्ठ सुझाए गए हैं।

      कैसा रहे यदि हम प्रतिदिन परमेश्वर के वचन बाइबल को पढ़ने के लिए पन्द्रह मिनिट लगाएँ? हम भजनकार के साथ कह सकते हैं, “मेरे मन को लोभ की ओर नहीं, अपनी चितौनियों ही की ओर फेर दे। मेरी आंखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे; तू अपने मार्ग में मुझे जिला” (भजन 119:36-37)।

      पन्द्रह मिनिट प्रतिदिन का योग वर्ष के इक्यानवे घंटे बनता है। किन्तु हम जितना भी समय निर्धारित करें, उसे दृढ़ता से निभाना ही सफलता की कुंजी है। मुख्य आवश्यकता सिद्ध होने की नहीं, वरन डटे रहकर करते रहने की है। यदि हम से कभी कोई दिन या सप्ताह छुट भी जाए तो भी अध्ययन को पुनः आरंभ करने से न चूकें। जब पवित्र आत्मा हमें सिखाएगा, तो परमेश्वर का वचन हमारे मास्तिष्क से हमारे हृदय में आ जाएगा, और फिर हमारे हाथों और पैरों को  संचालित करके, हमें ज्ञानवर्धन से जीवन परिवर्तन में ले जाएगा। - डेविड मैक्कैस्लैंड


बाइबल ही एकमात्र पुस्तक है जिसे जब विश्वास के साथ पढ़ा जाता है तो, 
उसे सिखाने-समझाने के लिए उसका लेखक स्वयँ उपस्थित रहता है।

तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है। - भजन 119:105

बाइबल पाठ: भजन 119:33-40
Psalms 119:33 हे यहोवा, मुझे अपनी विधियों का मार्ग दिखा दे; तब मैं उसे अन्त तक पकड़े रहूंगा।
Psalms 119:34 मुझे समझ दे, तब मैं तेरी व्यवस्था को पकड़े रहूंगा और पूर्ण मन से उस पर चलूंगा।
Psalms 119:35 अपनी आज्ञाओं के पथ में मुझ को चला, क्योंकि मैं उसी से प्रसन्न हूं।
Psalms 119:36 मेरे मन को लोभ की ओर नहीं, अपनी चितौनियों ही की ओर फेर दे।
Psalms 119:37 मेरी आंखों को व्यर्थ वस्तुओं की ओर से फेर दे; तू अपने मार्ग में मुझे जिला।
Psalms 119:38 तेरा वचन जो तेरे भय मानने वालों के लिये है, उसको अपने दास के निमित्त भी पूरा कर।
Psalms 119:39 जिस नामधराई से मैं डरता हूं, उसे दूर कर; क्योंकि तेरे नियम उत्तम हैं।
Psalms 119:40 देख, मैं तेरे उपदेशों का अभिलाषी हूं; अपने धर्म के कारण मुझ को जिला।

एक साल में बाइबल:  
  • 2 इतिहास 25-27
  • यूहन्ना 16



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें