ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

स्वाद



     कुछ लोगों को चॉकलेट मीठी अच्छी लगती है तो औरों को कडुवी। मध्य अमेरिका के प्राचीन मूल निवासी, माया जनजाति के लोग, चॉकलेट को पेय पदार्थ के रूप में लेते थे, और वे इसमें मिर्च मिलाया करते थे; उन्हें यह “कडुवा पानी”, जैसा वह उसे कहते थे, पसंद था। कई वर्षों के पश्चात चॉकलेट स्पेन पहुँचा, परन्तु स्पेन के लोगों ने इसे मीठा पसंद किया, इसलिए उसकी स्वाभाविक कडुवाहट को छिपाने के लिए वे चॉकलेट में चीनी और शहद मिलाने लगे।

     चॉकलेट ही के समान, दिन भी कडुवे या मीठे हो सकते हैं। सत्रहवीं शताब्दी के एक सुप्रसिद्ध मसीही सन्यासी, ब्रदर लॉरेंस ने लिखा, “यदि हम जानते कि [परमेश्वर] हम से कितना प्रेम करता है तो हम उसके हाथ से, मीठा और कडुवा, बराबर मात्राओं में, लेने के लिए सदा तैयार रहते। मीठा और कडुवा लेने, बराबर मात्राओं में? यह तो कठिन है! ब्रदर लॉरेंस क्या कह रहे थे? कुंजी परमेश्वर के चरित्र में है। परमेश्वर के वचन बाइबल में भजनकार ने परमेश्वर के विषय कहा, “तू भला है, और भला करता भी है; मुझे अपनी विधियां सिखा” (पद 68)।

     माया लोग कडुवे चॉकलेट को उसकी चंगा करने और औषधीय गुणों के लिए भी पसंद करते थे। कडुवे समयों का भी महत्त्व होता है। वे हमें हमारी कमज़ोरियों को दिखाते हैं, तथा हमें परमेश्वर पर और भी अधिक निर्भर रहने में सहायता करते हैं। भजनकार ने लिखा, “मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिस से मैं तेरी विधियों को सीख सकूं” (पद 71)। आज हम जीवन को उसके हर भिन्न स्वाद के साथ अपनाएं। जीवन के प्रत्येक स्वाद में परमेश्वर से मिलने वाली भलाई के लिए आश्वस्त रहते हुए, हम भी भजनकार के साथ कहें, “हे यहोवा, तू ने अपने वचन के अनुसार अपने दास के संग भलाई की है” (पद 65)। - कीला ओकोआ

हर परिस्थिति में, परमेश्वर सदा भला है।

क्योंकि हे प्रभु, तू भला और क्षमा करने वाला है, और जितने तुझे पुकारते हैं उन सभों के लिये तू अति करूणामय है। - भजन 86:5

बाइबल पाठ: भजन 119:65-72
भजन संहिता 119:65 हे यहोवा, तू ने अपने वचन के अनुसार अपने दास के संग भलाई की है।
भजन संहिता 119:66 मुझे भली विवेक- शक्ति और ज्ञान दे, क्योंकि मैं ने तेरी आज्ञाओं का विश्वास किया है।
भजन संहिता 119:67 उस से पहिले कि मैं दु:खित हुआ, मैं भटकता था; परन्तु अब मैं तेरे वचन को मानता हूं।
भजन संहिता 119:68 तू भला है, और भला करता भी है; मुझे अपनी विधियां सिखा।
भजन संहिता 119:69 अभिमानियों ने तो मेरे विरुद्ध झूठ बात गढ़ी है, परन्तु मैं तेरे उपदेशों को पूरे मन से पकड़े रहूंगा।
भजन संहिता 119:70 उनका मन मोटा हो गया है, परन्तु मैं तेरी व्यवस्था के कारण सुखी हूं।
भजन संहिता 119:71 मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिस से मैं तेरी विधियों को सीख सकूं।
भजन संहिता 119:72 तेरी दी हुई व्यवस्था मेरे लिये हजारों रूपयों और मुहरों से भी उत्तम है।

एक साल में बाइबल: 
  • न्यायियों 19-21
  • लूका 7:31-50



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें