ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 20 दिसंबर 2020

नेतृत्व

 

          हमारे घर के ऊपर, आकाश में तीन सैन्य जेट विमान शोर करते हुए निकले, तीनों एक-दूसरे के इतने निकट थे कि वे एक प्रतीत हो रहे थे। यह देखकर मैंने अपने पति से कहा, “वाह! प्रभावशाली” और वे भी मेरी इस बात से सहमत हुए। हमारा घर एक एयर फ़ोर्स अड्डे के निकट स्थित है, इसलिए इस प्रकार के दृश्य देखना कोई असामान्य बात नहीं है।

          किन्तु जितनी बार ये जेट विमान ऐसे उड़ते हैं, मेरे मन में एक ही प्रश्न उठता है, ‘ऐसा कैसे है कि बिना नियंत्रण खोए ये इतनी निकट एक साथ उड़ सकते हैं?’ एक स्पष्ट कारण जो मुझे पता चला, वह है दीनता और भरोसा! जो पायलेट आगे वाला जेट उड़ा रहा है, उसके नेतृत्व पर भरोसा रखते हुए, दोनों ओर के दोनों पायलेट उसके द्वारा निर्धारित गति और दिशा तथा मुड़ने के निर्देशों का पालन करते हैं। जब वे दोनों अपना नेतृत्व करने वाले के मार्गदर्शन के अनुसार उसके साथ मिलकर उड़ते हैं, तो एक सशक्त और प्रभावी टीम बन जाती है।

          प्रभु यीशु मसीह के अनुयायियों के लिए भी ऐसा ही है। परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु ने कहा,यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आप से इनकार करे और प्रति दिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले” (लूका 9:23)।

          प्रभु का मार्ग अपने आप का इनकार करने और दूसरों के लिए दुःख उठाने का मार्ग था, जिस पर चलना कठिन हो सकता है। परन्तु उसके प्रभावी शिष्य होने के लिए हमें भी अपने स्वयं की इच्छाओं को त्याग कर प्रतिदिन प्रभु के द्वारा दिए जाने वाले आत्मिक निर्देशों का पालन करना है – जैसे कि अपनी बजाए औरों के सेवा के लिए तत्पर रहना और करना – और उसकी निकटता में होकर चलना है।
          परमेश्वर के साथ इस प्रकार दीन और आज्ञाकारी होकर चलना एक अद्भुत दृश्य एवं अनुभव है। जब हम उसके नेतृत्व में, उसकी निकटता में चलते हैं, तो उसके साथ एक प्रतीत हो सकते हैं। तब लोग हमें नहीं प्रभु को देखने पाएँगे; और उनके मुँह से भी वही निकलेगा जो मैंने कहा था – ‘वाह!’ – पेट्रीशिया रेबोन

 

हमारे जीवन वे झरोखे हैं, जिनमें से लोग मसीह को देख हैं।


उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के सामने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं, बड़ाई करें। - मत्ती 5:16

बाइबल पाठ: लूका 9:21-24

लूका 9:21 तब उसने उन्हें चिताकर कहा, कि यह किसी से न कहना।

लूका 9:22 और उसने कहा, मनुष्य के पुत्र के लिये अवश्य है, कि वह बहुत दुख उठाए, और पुरिनए और महायाजक और शास्त्री उसे तुच्छ समझकर मार डालें, और वह तीसरे दिन जी उठे।

लूका 9:23 उसने सब से कहा, यदि कोई मेरे पीछे आना चाहे, तो अपने आप से इनकार करे और प्रति दिन अपना क्रूस उठाए हुए मेरे पीछे हो ले।

लूका 9:24 क्योंकि जो कोई अपना प्राण बचाना चाहेगा वह उसे खोएगा, परन्तु जो कोई मेरे लिये अपना प्राण खोएगा वही उसे बचाएगा।

 

एक साल में बाइबल: 

  • मीका 1-3
  • प्रकाशितवाक्य 11

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें