यद्यपि
अधिकांश जर्मन चर्च अधिकारियों ने हिटलर के आगे घुटने टेक दिए थे, धर्म-विज्ञानी और
पास्टर, मार्टिन निमोलर, उन थोड़े से साहसी लोगों में से थे जिन्होंने नात्ज़ी बुराई का
सामना किया। मैंने एक घटना पढ़ी थी, कि कैसे 1970 में कुछ वृद्ध दिखने वाले जर्मन लोगों
का एक समूह एक बड़े से होटल के सामने खड़ा था, और उनमें से एक जन, जो कुछ जवान प्रतीत
हो रहा था, वह उनके सामान के साथ दौड़-धूप कर रहा था। किसी ने पूछा कि वह समूह किन लोगों
का था, और वह जवान दिखने वाला व्यक्ति कौन था? तो उत्तर मिला कि वह जर्मन
पास्टरों का समूह था, और दौड़-धूप करने वाला व्यक्ति अस्सी वर्षीय मार्टिन निमोलर
था, जो अभी भी जवान था क्योंकि वह डरता नहीं था।
निमोलर
में कोई अलौकिक वस्तु नहीं थी जिसके कारण वह डर का सामना कर सकता था; यह उस पर परमेश्वर
के अनुग्रह के कारण था। एक समय ऐसा था जब निमोलर भी यहूदियों के प्रति बैर रखता था; परन्तु उसने
पश्चाताप किया और परमेश्वर ने उसे उद्धार दिया, और सत्य बोलने तथा जीने की
सामर्थ्य प्रदान की।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में, मूसा ने इस्राएलियों को प्रोत्साहित किया कि वे डर का सामना
करें और परमेश्वर के सत्य का निर्वाह करें। जब वे इस्राएली यह जानकर कि उनका अगुवा
शीघ्र ही उन से ले लिया जाएगा भयभीत होने लगे तो मूसा ने उन से कहा: “तू हियाव बान्ध
और दृढ़ हो, उन से न डर और न भयभीत
हो; क्योंकि तेरे संग चलने
वाला तेरा परमेश्वर यहोवा है; वह तुझ को धोखा न देगा और न छोड़ेगा” (व्यवस्थाविवरण 31:6)।
उन्हें अनिश्चित भविष्य को लेकर भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि परमेश्वर
उनके साथ था, इसलिए वे भविष्य का सामना साहस के साथ निडर होकर कर सकते थे।
आज
आपके जीवन में चाहे जो भी कठिनाई, जो भी अन्धकार क्यों न हो, कोई बात क्यों न हो जो
आपको आतंकित कर रही है, परमेश्वर सदा आपके साथ है। परमेश्वर के अनुग्रह और
सामर्थ्य से आप हर परिस्थिति का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं, क्योंकि वह आपको न
तो कभी छोड़ेगा और न कभी त्यागेगा। साहस के साथ, निडर होकर परमेश्वर के
मार्गों पर चलते रहें, और वह आपको सफलतापूर्वक लिए चलेगा।
निडर होने का यह अर्थ नहीं है कि हमें डर नहीं लगता है;
वरन यह कि हम उस डर के आगे झुकते नहीं हैं।
इतना हो कि तू हियाव बान्धकर और बहुत दृढ़ हो कर जो व्यवस्था
मेरे दास मूसा ने तुझे दी है उन सब के अनुसार करने में चौकसी करना; और उस से न तो दाहिने मुड़ना
और न बाएं, तब जहां जहां तू जाएगा
वहां वहां तेरा काम सफल होगा। व्यवस्था की यह पुस्तक तेरे चित्त से कभी न उतरने पाए, इसी में दिन रात ध्यान दिए रहना, इसलिये कि जो कुछ उस में लिखा
है उसके अनुसार करने की तू चौकसी करे; क्योंकि ऐसा ही करने से तेरे सब काम सफल होंगे, और तू प्रभावशाली होगा। - यहोशू 1:7-8
बाइबल पाठ: व्यवस्थाविवरण 31:1-8
व्यवस्थाविवरण 31:1 और मूसा ने जा कर यह बातें सब इस्राएलियों
को सुनाईं।
व्यवस्थाविवरण 31:2 और उसने उन से यह भी कहा, कि आज मैं एक सौ बीस वर्ष का
हूं; और अब मैं चल फिर नहीं
सकता; क्योंकि यहोवा ने मुझ
से कहा है, कि तू इस यरदन पार नहीं
जाने पाएगा।
व्यवस्थाविवरण 31:3 तेरे आगे पार जाने वाला तेरा परमेश्वर
यहोवा ही है; वह उन जातियों को तेरे
सामने से नष्ट करेगा, और तू उनके देश का अधिकारी
होगा; और यहोवा के वचन के
अनुसार यहोशू तेरे आगे आगे पार जाएगा।
व्यवस्थाविवरण 31:4 और जिस प्रकार यहोवा ने एमोरियों के
राजा सीहोन और ओग और उनके देश को नष्ट किया है, उसी प्रकार वह उन सब जातियों से भी करेगा।
व्यवस्थाविवरण 31:5 और जब यहोवा उन को तुम से हरवा देगा, तब तुम उन सारी आज्ञाओं के अनुसार
उन से करना जो मैं ने तुम को सुनाईं हैं।
व्यवस्थाविवरण 31:6 तू हियाव बान्ध और दृढ़ हो, उन से न डर और न भयभीत हो; क्योंकि तेरे संग चलने वाला
तेरा परमेश्वर यहोवा है;
वह तुझ
को धोखा न देगा और न छोड़ेगा।
व्यवस्थाविवरण 31:7 तब मूसा ने यहोशू को बुलाकर सब इस्राएलियों
के सम्मुख कहा, कि तू हियाव बान्ध और
दृढ़ हो जा; क्योंकि इन लोगों के
संग उस देश में जिसे यहोवा ने इनके पूर्वजों से शपथ खाकर देने को कहा था तू जाएगा; और तू इन को उसका अधिकारी कर
देगा।
व्यवस्थाविवरण 31:8 और तेरे आगे आगे चलने वाला यहोवा है; वह तेरे संग रहेगा, और न तो तुझे धोखा देगा और न
छोड़ देगा; इसलिये मत डर और तेरा
मन कच्चा न हो।
एक साल में बाइबल:
- व्यवस्थाविवरण 30-31
- मरकुस 15:1-25
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें