आयोवा
विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम का प्रतिष्ठित खिलाड़ी, जॉर्डन बोहानन, अपनी टीम के इतिहास में एक नया कीर्तिमान बनाने की कगार
पर था, लेकिन उसने जानबूझकर बॉल को सही नहीं फेंका और उसके
स्कूल का पच्चीस वर्ष पुराना कीर्तिमान बना रहा। उसने यह क्यों किया? वर्ष 1993 में आयोवा के क्रिस स्ट्रीट ने एक के बाद एक चौंतीस बार फ्री
थ्रो में बॉल सही फेंक कर कीर्तिमान बनाया और उसके कुछ ही दिन के बाद एक कार
दुर्घटना में उसकी मृत्यु हो गई। जॉर्डन ने अपनी प्रतिष्ठा के स्थान पर क्रिस की
इस स्मृति को बनाए रखने को चुना, और उसके द्वारा स्थापित इस
कीर्तिमान को नहीं तोड़ा।
जॉर्डन
ने अपनी उन्नति से अधिक महत्वपूर्ण बात पर ध्यान दिया। हम परमेश्वर के वचन बाइबल
में युवा योद्धा दाऊद में भी यही भावना देखते हैं। दाऊद राजा शाऊल और शत्रु
फिलिस्तियों की सेनाओं से जान बचा कर एक गुफा में अपने साथियों, जो उसकी ‘सेना’ भी थे, के साथ छुपा हुआ था। वहाँ उसके मन में अपने
घर के स्थान बैतलहम के कुएँ का पानी पीने की तीव्र इच्छा हुई, लेकिन खतरनाक पलिस्तीनी
लोग उसके चारों ओर बसे हुए थे (2 शमूएल 23:14-15)।
हतप्रभ
कर देने वाले बहादुरी दिखाते हुए उसके तीन साथियों ने पलिस्तियों का सामना किया, उनसे बच कर निकल गए, कुएँ से पानी लिया और दाऊद के
पास ले आए। किन्तु दाऊद उसे पीने के लिए अपने आप को तैयार न कर सका, “और कहा, हे यहोवा, मुझ से ऐसा काम दूर रहे। क्या मैं उन मनुष्यों का लहू पीऊं जो अपने प्राणों
पर खेल कर गए थे? इसलिये उसने उस पानी को पीने से इनकार किया” (2 शमूएल 23:17)।
ऐसे
संसार में जो अकसर उन्हें आदर देता है जो वह सब कुछ छीन और हथिया लेते है, जो वो ले सकते हैं, प्रेम और बलिदान के ऐसे कार्य
कितने शक्तिशाली, और प्रोत्साहन देने वाली स्मृतियाँ हो सकते हैं! इस प्रकार के
कार्य केवल एक चिह्न ही नहीं हैं; उनका महत्व चिह्न होने से
कहीं बढ़कर है। - टिम गुस्ताफ्सन
हे पिता परमेश्वर मुझे औरों की
आवश्यकताओं का ध्यान रखने वाला बनाएँ।
हर एक अपनी ही हित की नहीं, वरन दूसरों
की हित की भी चिन्ता करे। - फिलिप्पियों 2:4
बाइबल पाठ: 2 शमूएल 23:13-17
2 शमूएल 23:13 फिर तीसों मुख्य सरदारों में
से तीन जन कटनी के दिनों में दाऊद के पास अदुल्लाम नाम गुफा में आए, और पलिश्तियों का दल रपाईम नाम तराई में छावनी किए हुए था।
2 शमूएल 23:14 उस समय दाऊद गढ़ में था; और उस समय पलिश्तियों की चौकी बेतलेहेम में थी।
2 शमूएल 23:15 तब दाऊद ने बड़ी अभिलाषा के
साथ कहा, कौन मुझे बेतलेहेम के फाटक के पास के कुएं का
पानी पिलाएगा?
2 शमूएल 23:16 तो वे तीनों वीर पलिश्तियों
की छावनी में टूट पड़े, और बेतलेहेम के फाटक के कुंए से पानी भर के
दाऊद के पास ले आए। परन्तु उसने पीने से इनकार किया, और यहोवा
के सामने अर्घ कर के उण्डेला,
2 शमूएल 23:17 और कहा, हे यहोवा, मुझ से ऐसा काम दूर रहे। क्या मैं उन मनुष्यों
का लहू पीऊं जो अपने प्राणों पर खेल कर गए थे? इसलिये उसने उस
पानी को पीने से इनकार किया। इन तीन वीरों ने तो ये ही काम किए।
एक साल में बाइबल:
- व्यवस्थाविवरण 28-29
- मरकुस 14:54-72
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें