प्रसिद्ध फ्रांसीसी कलाकार एडगर
डेगास संसार भर में उसके द्वारा बनाए गए बैले नर्तकियों के चित्रों के लिए
प्रसिद्ध है। लेकिन कम लोग जानते हैं कि वह अपने मित्र और चित्रकला में
प्रतिस्पर्धी एक कलाकार एड्युअर्ड मानेट के प्रति ईर्ष्या भी रखता था। डेगास ने
मानेट के लिए कहा था,
“वह जो कुछ भी करता है, तुरंत ही एक दम ठीक आरंभ कर देता है; जबकि मुझे बहुत परिश्रम करना पड़ता है, फिर भी मैं
ठीक से नहीं करने पाता हूँ।”
ईर्ष्या रखना एक विचित्र
भावना है। परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस ने इसे चरित्र के सबसे बुरे
लक्षणों की सूची में रखा है, “सो
वे सब प्रकार के अधर्म, और दुष्टता, और लोभ, और बैरभाव, से भर गए; और डाह, और हत्या, और झगड़े, और छल, और ईर्ष्या से भरपूर
हो गए, और चुगलखोर” रोमियों 1:29()। पौलुस लिखता है यह उन मूर्खतापूर्ण
विचारों के कारण उत्पन्न होती है जो सच्चे परमेश्वर के स्थान पर मूर्ति-पूजा करने
का परिणाम होते हैं (पद 28)।
लेखिका क्रिस्टीना फॉक्स ने
कहा कि जब मसीही विश्वासियों में ईर्ष्या उत्पन्न होने लगती है, तो “यह तब होता है जब हमारे हृदय
हमारे सच्चे प्रेम से हट जाते हैं।” वे कहती हैं, ईर्ष्या
करते समय हम “प्रभु यीशु की ओर देखते रहने के स्थान पर,
संसार के घटिया सुखों के पीछे भागने लगते हैं। अर्थात, हम यह
भूल चुके हैं कि हम किस के हैं।”
क्या इसका कोई समाधान है? हाँ! समाधान है – वापस परमेश्वर की
ओर लौट आएँ। पौलुस ने रोमियों के मसीही विश्वासियों को लिखी अपनी पत्री में कहा, “और न अपने अंगों को अधर्म के हथियार होने के लिये पाप को सौंपो, पर अपने आप को मरे हुओं
में से जी उठा हुआ जानकर परमेश्वर को सौंपो, और अपने अंगों को धर्म के हथियार
होने के लिये परमेश्वर को सौंपो” (रोमियों 6:13) – विशेषकर अपने कार्यों और जीवन को। अपनी एक अन्य पत्री में
पौलुस ने लिखा, “पर
हर एक अपने ही काम को जांच ले, और तब दूसरे के विषय में नहीं परन्तु
अपने ही विषय में उसको घमण्ड करने का अवसर होगा” (गलातियों 6:4)।
परमेश्वर द्वारा प्रदान की गई
आशीषों के लिए उसका धन्यवाद करते रहें – न केवल भौतिक आशीषें, वरन उसके अनुग्रह की बहुतायत के लिए भी।
जब हम अपना ध्यान उन बातों पर लगाते हैं जो परमेश्वर ने हमें दी हैं, तो हम ईर्ष्या से निकल कर संतुष्टि में आ जाते हैं। - पेट्रीशिया रेबॉन
प्रभु का अनुग्रह सब के लाभ के लिए आशीषें प्रदान करता है।
किन्तु सब के लाभ पहुंचाने के लिये हर एक को आत्मा का प्रकाश दिया जाता है। - 1
कुरिन्थियों 12:7
बाइबल पाठ: रोमियों 6:11-14
रोमियों 6:11 ऐसे ही तुम भी अपने आप को पाप के लिये तो मरा, परन्तु परमेश्वर के
लिये मसीह यीशु में जीवित समझो।
रोमियों 6:12 इसलिये पाप तुम्हारे मरनहार शरीर में राज्य न करे, कि तुम उस की लालसाओं
के आधीन रहो।
रोमियों 6:13 और न अपने अंगों को अधर्म के हथियार होने के लिये पाप को सौंपो, पर अपने आप को मरे हुओं
में से जी उठा हुआ जानकर परमेश्वर को सौंपो, और अपने अंगों को धर्म के हथियार
होने के लिये परमेश्वर को सौंपो।
रोमियों 6:14 और तुम पर पाप की प्रभुता न होगी, क्योंकि तुम व्यवस्था
के आधीन नहीं वरन अनुग्रह के आधीन हो।
एक साल में बाइबल:
- एस्तेर 3-5
- प्रेरितों 5:22-42
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें