जब अपने दसवें जन्मदिन के दिन
ज़ेवियर म्कक्युरी ने उसकी आंटी सेलेना के द्वारा भेजे गए चश्मे को पहना, तो वह रो पड़ा। ज़ेवियर जन्म से ही रंगों
को नहीं देख पाता था; उसके लिए संसार की हर वस्तु सफ़ेद, काले, या स्लेटी रंग के विभिन्न रंगतों की थी। किन्तु इस नए एन-क्रोमा चश्मे के
द्वारा जेवियर ने पहली बार रंगों को देखा। अपने चारों ओर की सुन्दरता को देखने के
द्वारा वह उल्लास और उन्माद से भर गया, और उसकी प्रतिक्रिया
देखकर उसके परिवार को प्रतीत हुआ मानो उन्होंने कोई चमत्कार देख लिया हो।
हम परमेश्वर के वचन बाइबल में
भी देखते हैं कि परमेश्वर की रंगीन ज्योति की चमक ने प्रेरित यूहन्ना में भी एक
प्रबल प्रतिक्रिया जागृत की (प्रकाशितवाक्य 1:17)। पुनर्जीवित हो उठे मसीह की
पूर्ण महिमा का सामना करने के बाद, यूहन्ना ने एक झलक देखी, “... एक सिंहासन
स्वर्ग में धरा है, और उस सिंहासन पर कोई बैठा है। और जो उस पर बैठा है, वह यशब
और मानिक सा दिखाई पड़ता है, और उस सिंहासन के चारों ओर मरकत सा एक मेघ-धनुष दिखाई देता है। ... और उस सिंहासन
में से बिजलियां और गर्जन निकलते हैं ... ” (प्रकाशितवाक्य 4:2-5)।
उससे भिन्न समय में, यहेजकेल ने भी ऐसा ही दर्शन देखा था,
जिसमें “नीलम का बना हुआ सिंहासन था” और सिंहासन के ऊपर एक मनुष्य समान
आकृति थी “और उसकी मानो कमर से ले कर ऊपर की ओर
मुझे झलकाया हुआ पीतल सा दिखाई पड़ा, और उसके भीतर और
चारों ओर आग सी दिखाई पड़ती थी” (यहेजकेल 1:26-27)। इस
अद्भुत मनुष्य समान आकृति के चारों ओर मेघ-धनुष सा रंगीन प्रकाश था (पद 28)।
एक दिन हम मसीही विश्वासी
मसीह से आमने-सामने मिलेंगे। ये दर्शन हमें संकेत देते हैं उस भव्य सुन्दरता और
महिमा का, जिसे हम तब देखेंगे। आज जब हम वर्तमान में परमेश्वर की सृष्टि की
सुन्दरता को सराहते हैं, तो
साथ ही उस आने वाली सुन्दर महिमा की प्रत्याशा भी रखें। - रेमी ओयेडेली
प्रभु कितनी अद्भुत और अवर्णनीय है आपकी वह भव्य स्वर्गीय सुन्दरता जहाँ आप
हमें लेकर जाएँगे।
परन्तु जैसा लिखा है, कि जो आंख ने नहीं देखी, और कान
ने नहीं सुना, और जो बातें मनुष्य के चित्त में नहीं चढ़ीं वे ही हैं, जो परमेश्वर ने अपने प्रेम
रखने वालों के लिये तैयार की हैं। - 1 कुरिन्थियों 2:9
बाइबल पाठ: प्रकाशितवाक्य 4:1-6
प्रकाशितवाक्य 4:1 इन बातों के बाद जो मैं ने दृष्टि की, तो क्या देखता हूं कि स्वर्ग
में एक द्वार खुला हुआ है; और जिस को मैं ने पहिले तुरही के से शब्द से अपने साथ बातें करते सुना था, वही कहता है, कि यहां ऊपर आ जा: और मैं
वे बातें तुझे दिखाऊंगा, जिन का इन बातों के बाद पूरा होना अवश्य है।
प्रकाशितवाक्य 4:2 और तुरन्त मैं आत्मा में आ गया; और क्या देखता हूं, कि एक सिंहासन स्वर्ग में
धरा है, और उस सिंहासन
पर कोई बैठा है।
प्रकाशितवाक्य 4:3 और जो उस पर बैठा है, वह यशब और मानिक सा दिखाई
पड़ता है, और उस सिंहासन
के चारों ओर मरकत सा एक मेघ-धनुष दिखाई देता है।
प्रकाशितवाक्य 4:4 और उस सिंहासन के चारों ओर चौबीस सिंहासन
है; और इन सिंहासनों
पर चौबीस प्राचीन श्वेत वस्त्र पहने हुए बैठें हैं, और उन के सिरों पर सोने के मुकुट हैं।
प्रकाशितवाक्य 4:5 और उस सिंहासन में से बिजलियां और गर्जन
निकलते हैं और सिंहासन के सामने आग के सात दीपक जल रहे हैं, ये परमेश्वर की सात आत्माएं
हैं।
प्रकाशितवाक्य 4:6 और उस सिंहासन
के सामने मानो बिल्लौर के समान कांच का सा समुद्र है, और सिंहासन के बीच में और सिंहासन के चारों ओर चार प्राणी
हैं, जिन के
आगे पीछे आंखें ही आंखें हैं।
एक साल में बाइबल:
- भजन 10-12
- प्रेरितों 19:1-20
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें