परमेश्वर का वचन - बाइबल - 15
Click Here for the English Translation
इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:
औडियो चर्चा वीडियो चर्चा
बचे रहने में अनुपम और विशिष्ट भाग - 1
पिछले कुछ लेखों में हमने परमेश्वर के वचन बाइबल के लिखे जाने के इतिहास के बारे में देखा है, कि किस प्रकार बाइबल, वास्तव में 66 पुस्तकों का संकलन है। ये पुस्तकें, अपने मूल रूप में, परमेश्वर की अगुवाई में, स्थानीय लोगों के लिए दिये गये परमेश्वर के सन्देश को देने के लिये, अलग-अलग लिखी गईं थीं। इन्हें 40 से भी अधिक लेखकों ने लगभग 1500 वर्ष के अंतराल में, तीन भिन्न भाषाओं में, तीन भिन्न महाद्वीपों पर रहते हुए लिखा था। इन्हें लिखने वाली अधिकांशतः न तो एक-दूसरे को जानते थे, न आपस में मिले थे, और न ही उन्हें पता था कि कोई अन्य कुछ लिख रहा है, या क्या लिख रहा है; और न ही किसी एक भी लेखक को पता था कि भविष्य में उनकी लिखी पुस्तकें संकलित कर के एक पुस्तक - बाइबल बन जाएगी। और अद्भुत बात यह कि इतनी विविधता और ऐसे अद्भुत इतिहास के बावजूद, बाइबल की सभी पुस्तकों में पूर्ण सामंजस्य है, कोई विरोधाभास नहीं है, सभी पुस्तकें एक दूसरे की पूरक हैं, एक दूसरे के लेखों को समझने में परस्पर सहायक हैं। हमने देखा था कि बाइबल की पुस्तकों कि लेखन शैलियों और विषयों में बहुत विविधता है। इसके बावजूद बाइबल की सभी पुस्तकों का एक केन्द्रीय विषय है - पाप में पतित मानव जाति के प्रति परमेश्वर का प्रेम, और मनुष्यों को उनके पापों से छुड़ाकर अपने साथ मेल-मिलाप करवा लेने की परमेश्वर की लालसा; और सभी पुस्तकों का एक ही केन्द्रीय पात्र है, जिसके बारे में ये पुस्तकें हैं - प्रभु यीशु मसीह।
हमने यह भी देखा था कि किस प्रकार बाइबल का इतिहास और इसके संकलित किये जाने के बाद की पुरातत्व खोजों में पाई गई बाइबल की पुस्तकों की प्राचीन प्रतिलिपियाँ यह स्पष्ट दिखाती और प्रमाणित करती हैं कि संकलन के समय किसी पुस्तक के किसी भी लेख के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की गई, सभी अपने मूल रूप में ही हैं - जो इस आरोप को पूर्णतः खारिज कर देता है कि संकलन के समय लेखों को "उचित रीति" से संपादित कर के संपादकों ने परस्पर ताल-मेल बैठा दिया होगा। पिछले लेख में हमने सारे संसार में बाइबल के प्रसार और अनुवाद से सम्बन्धित अद्भुत आँकड़ों को देखा था, जो यह स्पष्ट दिखाते हैं कि छपाई आरम्भ होने से लेकर आज दिन तक, बाइबल संसार की सर्वाधिक मुद्रित, प्रकाशित, और माँग की गई पुस्तक है, जिसका वर्तमान वितरण अरबों की सँख्या में है, और आज विश्व की कुल जन-संख्या के 0.445%, अर्थात आधे प्रतिशत से भी कम लोगों की निज भाषा में बाइबल या उसका अंश उपलब्ध नहीं है - और इस कमी को भी पूरा करने के प्रयास ज़ारी हैं। और, इन बातों को किसी भी मानवीय तर्क या गुण अथवा प्रयास के आधार पर न तो समझाया जा सकता है, न ही समझा जा सकता है। आज इसी कड़ी में हम बाइबल से सम्बन्धित एक अन्य अद्भुत तथ्य के बारे में देखेंगे - उसके बचे और उपलब्ध रहने के बारे में। संसार के इतिहास में जितना प्रयास बाइबल को नष्ट करने के लिए किया गया है, उतना किसी भी अन्य पुस्तक या ग्रंथ के लिए नहीं किया गया, किन्तु इन सभी प्रयासों के बावजूद, बाइबल सुरक्षित बनी रही, और संसार के इतिहास में सर्वाधिक बिकने तथा वितरित होने वाली पुस्तक है।
बाइबल की आरंभिक पुस्तकें papyrus (पेपिरस या भोजपत्रों) पर हाथ से लिखी गई थीं। पेपिरस मिस्र और सीरिया की नदियों और छिछले पानी के तालाबों में उगाने वाला एक प्रकार का नरकट या सरकंडा होता है, जिसे पतला काट और छील कर, उसकी परतों को आपस में दबा कर, सुखा कर कागज के समान लिखने के योग्य बनाया जाता था। अंग्रेजी शब्द paper इसी पेपिरस से बने लिखने की सामग्री से आया है। बाद में चर्मपत्रों पर, जो पशुओं की खाल से बनाए जाते थे, लिखना आरंभ हुआ। यह बहुत अचरज की बात है कि नाजुक और नाशमान, शीघ्र गल या खराब हो जाने वाले पेपिरस पर लिखे हुए उपलब्ध सबसे प्राचीन लेख लगभग 2400 ईस्वी पूर्व के हैं।
बाइबल की लेखों की सत्यता और सही होने पर भी प्रश्न उठाए गए हैं। बाइबल के पुराने नियम की पुस्तकों को हाथ से लिखने के लिए यहूदियों में विशेष प्रशिक्षण पाए हुए लोग प्रयोग किए जाते थे। उन लेखों के हर अक्षर, मात्रा, शब्द, और परिच्छेद की गिनती की हुई थी, और प्रत्येक हस्तलिपि का प्रत्येक पृष्ठ बारीकी से उस संख्या के अनुसार सही होने के लिए लिखने वाले से भिन्न अन्य प्रशिक्षित लोगों के द्वारा जाँचा जाता था, और बिना त्रुटि के पाए जाने पर ही उसे संकलित करने के लिए स्वीकार किया जाता था, अन्यथा उसे नष्ट कर दिया जाता था, जिससे त्रुटिपूर्ण लेख की संकलित पुस्तक में सम्मिलित होने के कोई संभावना शेष न रहे। इस प्रकार से यहूदियों ने यह सुनिश्चित किया हुआ था कि उन्हें मिले परमेश्वर के वचन का हर अक्षर, मात्रा, शब्द, और अनुच्छेद ठीक वैसा ही रहे जैसे वह मूल स्वरूप में था। बाइबल की पुस्तकों से संबंधित जितने भी पुराने लेख या उनके जो भी अंश मिले हैं, उनका अवलोकन करने से यह बात स्पष्ट है कि जैसा उन पुराने लेखों में था, लेख वैसे ही आज भी विद्यमान है।
इन नाशमान सामग्रियों पर हाथ से इतने परिश्रम से लिखे जाने के बावजूद, बाइबल की अनेकों पुस्तकों के प्राचीन लेख या उनके अंश की प्रतिलिपियाँ आज भी विद्यमान हैं, समय और वातावरण के प्रभाव के कारण सभी नष्ट नहीं हुईं, और प्रमाणित करती हैं कि उन लेखों में लिखी बात सदियों और हजारों वर्षों से अपरिवर्तित चली आ रही है।
अगले लेख में हम अपने इसी विषय को ज़ारी रखेंगे, तथा कुछ अन्य सम्बन्धित तथ्यों को देखेंगे। परन्तु इस बात पर विचार कीजिए कि परमेश्वर का यह अविनाशी वचन, परमेश्वर ने हम मनुष्यों को पाप के कारण हमारा विनाश होने से हमें बचाने के लिये दिया है। और संसार के सभी लोगों के लिये परमेश्वर का यह समाधान बहुत ही सरल तथा सहज है - स्वेच्छा से अपने पापों को मान कर उनके लिए पश्चाताप कर लें, उनके लिये प्रभु यीशु से क्षमा माँगना, अपने व्यक्तिगत निर्णय से अपना जीवन प्रभु को समर्पित कर के, उसके शिष्य बन जाना, उसकी आज्ञाकारिता में चालने के लिये प्रतिबद्ध होना।
यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें
*************************************************************************
God’s Word - The Bible - 15
Click On Links Below for discussion on Today's Article:
Audio Discussion Video Discussion
Unique in its Survival Part - 1
In the previous few articles, we have seen about the history of how God’s Word the Bible was written. We saw that the Bible is a compilation of 66 books; and these books were written individually, under God’s guidance as God’s messages to local people. Over 40 different authors, spread out in three continents, wrote these books separately, in three different languages over a time span of about 1500 years. Most of these authors never knew each other, never met each other, never knew if, or, what anyone else was writing, and none of them knew that what they were writing would one day be compiled with other writings and form one complete book - the Bible. And the amazing fact is that despite all these astounding variety of all kinds, despite this unimaginable history of its being written, there is complete harmony amongst all the books of the Bible, there are no mutual contradictions, all the books complement each other, and help understand each other’s contents. We had also seen that there is a great variety in the writing styles and topics covered in the texts. And yet,there is one core theme of all the books - God’s love for man fallen in sin, and His deep longing for rescuing man from sin and its consequences, have man reconciled with God. Similarly, all the books are written and revolve around one core character - the Lord Jesus Christ.
We had also seen that the history of the Bible being written and the ancient manuscripts found through archeological discoveries after the books had been compiled very clearly show that in the compilation the text of the books was not altered in any manner. This very firmly negates the false allegation often made that while compiling the books, the editors must have "suitably" edited the texts to create the harmony that is found among the texts, and remove any contradictions. In the last article we had seen some world-wide statistics related to the printing, circulation, and translation of the Bible. We saw that since the time printing of books began, the Bible has remained the most printed, published, and in-demand book all over the world, and its current distribution is counted in billions - far surpassing any other book in the world. Today, only 0.445%, i.e., less than half-a-percent of the world population, does not have the Bible or its portions in their language, and work is underway to take care of this deficiency. There is no human explanation or logic to explain and understand these astounding facts about the Bible, nor can they be understood through any human reasoning. Today, carrying on in this series, we will begin looking at another amazing fact related to the Bible - about its survival and remaining available all over the world. No other book or religious text, in the history of the entire world, has ever faced as many attempts to destroy it as the Bible has; but in spite of all these efforts, the Bible has not only remained safe, but has also been the all-time best-selling and circulated book in the history of the world.
The earliest books of the Bible were hand-written on papyrus. A papyrus is a type of reed growing in the rivers and shallow waters of Egypt and Syria, which was thinly sliced and peeled, then its layers were pressed together, dried and made like paper to write upon. The English word paper comes from the writing material made from this papyrus. Later writing began on parchments, which were made from animal skins. It is astonishing that the earliest available writings on the fragile, bio-degradeable and perishable papyrus date back to around 2400 BC, and are still surviving intact.
Questions have also been raised about the veracity and correctness of Biblical writings. People with special training were used among the Jews to hand-write the Old Testament books of the Bible. Every alphabet, punctuation, word, and paragraph of those original writings had been counted and documented, and every page of each hand written manuscript was then meticulously cross-checked by trained people, other than the person writing it, to ascertain it to be correct according to those documented numbers, and be without error. It was accepted for compilation only when it was found to be completely according to the details of the original document; otherwise, it was destroyed, leaving no possibility of the erroneous article somehow getting included in the compiled book. In this way the Jews made sure that every alphabet, punctuation, word, and paragraph of the Word of God that they received remained exactly the same as it was in its original form. By comparing and evaluating all the old documents or whatever parts of them have been found related to the books of the Bible, it is clear that the writings that exist today are the same as they were in those old writings.
Despite the text being diligently handwritten on perishable materials, many copies of ancient texts or portions of many books of the Bible still exist today, not having been destroyed by the effects of time and weather, and testify that what was written in those writings, it has remained unchanged even today, over centuries and thousands of years.
In our next article, we will continue with this topic and see some other related facts. But do ponder over this fact, that God has given His indestructible Word to us humans, to save us from being destroyed by our sins. And for every person of the whole world, this God given provision is very easy and simple - voluntarily accept our sins and repent of them, ask the Lord Jesus to forgive them, and through one’s own considered decision surrender one’s life to the Lord Jesus, become His disciple, and commit to living a life of obeying Him.
If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life. Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें