ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 3 नवंबर 2025

Worship - 29 - Being Transformed To Worship (3) / आराधना – 29 - आराधना के लिए परिवर्तित (3)

 

आराधना – 29

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

आराधना के लिए परिवर्तित (3)


परमेश्वर की आराधना विषय पर अपने इस बाइबल अध्ययन में हम देख चुके हैं कि परमेश्वर की आराधना करना नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी के जीवन में अनिवार्य है। यह परमेश्वर की ओर से उसके लिये ठहराई गई एक बहुत आशीष पूर्ण और फलदायी गतिविधि है; तभी, यदि उसे उस प्रकार से किया जाए, जैसे कि परमेश्वर चाहता है - आत्मा और सच्चाई से (यूहन्ना 4:23-24)। लेकिन फिर भी कलीसियाओं और मण्डलियों में इस बहुत महत्वपूर्ण विषय के बारे में बहुत ही कम कोई शिक्षा दी जाती है। साथ ही हमने यह भी देखा है कि परमेश्वर के लोग, परमेश्वर की उस तरह से आराधना करने के बारे में, जैसी वह चाहता है, इसलिये भी नहीं समझते और जानते हैं, क्योंकि वे बाइबल में दिये गये परमेश्वर के लोगों के उदाहरणों का अध्ययन और पालन नहीं करते हैं। वे केवल अपनी कलीसिया, उसके अगुवों, और अन्य लोगों की बातों और तरीकों को ही दोहराते रहते हैं। यद्यपि परमेश्वर ने उन्हें इस प्रकार मनुष्यों के पीछे भटकने, अपनी इच्छानुसार इधर-उधर हाथ पैर मारने, और जैसा भी उन्हें अच्छा लगा, जैसी उनकी इच्छा हो, उस प्रकार से करने के लिए न तो अनुमति दी है और न ही असहाय छोड़ा है।

परमेश्वर मनुष्य के साथ संपर्क और संगति रखना चाहता है, लेकिन ऐसे जिससे उसका आदर कम न होने पाए। इसीलिए, अपने वचन में, परमेश्वर ने पर्याप्त उदाहरण और निर्देश दिए हैं, जिनके द्वारा लोग देख तथा सीख सकें कि वे परमेश्वर के पास कैसे आएँ, उसकी आराधना किस प्रकार से करें। क्योंकि उसे अच्छे से पता है कि अधिकांश लोग अपने आप से वैसे आराधक नहीं बनने पाएँगे, जैसे वह चाहता है, इसलिए परमेश्वर ने अपने वचन में इस बात के भी निर्देश दिए हैं कि लोग उसके सच्चे आराधक कैसे बन सकते हैं। परिवर्तन की इस प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए, जो चार कदमों से होकर पूरी होती है, हमने 2 इतिहास 29 अध्याय में दिए गए राजा हिजकिय्याह के उदाहरण को लिया है। पहला कदम है कि प्रभु का शिष्य बनकर उसके पीछे चलने का आरंभिक निर्णय लेने के बावजूद, यदि विश्वासी खराई और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अपने इस निर्णय का निर्वाह नहीं कर रहा है, तो उसे सबसे पहले प्रभु परमेश्वर के पीछे पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ चलने का दृढ़ निर्णय लेना चाहिए, और अपने व्यवहारिक जीवन के द्वारा उसके पालन को दिखाना भी चाहिए। दूसरा कदम, जिसे हमने पिछले लेख में देखा था, है कि विश्वासी को पवित्र आत्मा के मंदिर की देखभाल में लग जाना चाहिए, अर्थात अपने हृदय की आत्मिक दशा की देखभाल करने में; विश्वासी के मन में क्या जाता है और उससे क्या बाहर आता है उसे इस पर नियंत्रण रखना चाहिए, और उसे अपने आप को पवित्र आत्मा के आधीन कर देना चाहिए। आज हम इस प्रक्रिया के तीसरे कदम को देखेंगे।


तीसरा कदम: 2 इतिहास 29:4-19 – अपने हृदय में परमेश्वर की बातों को स्वच्छ करके सही स्थान पर बहाल करना

इन पदों में हम देखते हैं कि परमेश्वर के घर के द्वार खोलने और उनकी मरम्मत करने के बाद, अगला कार्य जो हिजकिय्याह करता है, वे कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें वह एक विशेष क्रम में करता है:

  • पद 4 - लेवियों और याजकों को एकत्रित करके एक स्थान पर लाता है।

  • पद 5 – पहले, उनसे अपने आप को पवित्र करने को कहता है, और उसके बाद परमेश्वर के घर को साफ करके, उसके अन्दर के कूड़े को बाहर निकालने को कहता है। ध्यान कीजिए कि हिजकिय्याह ने उन्हें जो लेवी या याजक नहीं थे, परमेश्वर के घर को साफ और तैयार करने के लिए नहीं कहा। परमेश्वर के भवन की देखभाल करना, उसे व्यवस्थित रखना याजकों और लेवियों का कार्य था, और केवल उन्हें ही इसे करना था (पद 11)। साथ ही यह भी ध्यान कीजिए कि यहाँ प्रयोग किये गए शब्द “पवित्र” का अभिप्राय है शुद्ध और समर्पित करके परमेश्वर के कार्य के लिए पृथक कर देना।

  • पद 6-9 - हिजकिय्याह अपने लोगों के पापों का अंगीकार करता है; परमेश्वर द्वारा उनके साथ किये गए व्यवहार को स्वीकार करता है कि वह सही था, और उन पर आया हुआ परमेश्वर का प्रकोप सर्वथा उपयुक्त था।

  • पद 10-11 - हिजकिय्याह इस स्थिति के समाधान और निवारण की बात कहता है, किस प्रकार से परमेश्वर के प्रकोप से बाहर आया जाए।

  • पद 18-19 - लेवियों के नामों की सूची, याजकों द्वारा भवन की सफाई करने के पश्चात, फिर पद 18-19 में लिखा है कि लेवियों और याजकों ने हिजकिय्याह को बताया कि परमेश्वर का भवन स्वच्छ कर दिया गया है, और उसका सामन भी साफ करके पवित्र उपयोग के लिए उन के स्थानों पर रख दिया गया है।

    यह सब हो जाने के बाद ही फिर, 20 पद से आगे, मन्दिर में आराधना बहाल होती है; जिसके बारे में हम आने वाले लेखों में देखेंगे।

लेकिन हमारे आज के लिए इस से क्या शिक्षाएँ हैं, विशेषकर हमारे परमेश्वर को भावता हुआ आराधक होने और वैसी आराधना चढ़ाने के सन्दर्भ में, जैसी परमेश्वर चाहता है? इस बात को हम विस्तार से अपने अगले लेख में देखेंगे। किन्तु उपरोक्त पदों में ध्यान कीजिये कि परमेश्वर के भवन से संबंधित सभी कार्य और आराधना की पूरी तैयारी, केवल याजकों और लेवियों ने ही की। न तो राजा, न राजसी अधिकारी, और न किसी अन्य व्यक्ति को इसकी अनुमति थी। आज, प्रत्येक नया-जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी न केवल परमेश्वर का याजक है (1 पतरस 2:9; प्रकाशितवाक्य 1:6), बल्कि प्रत्येक विश्वासी परमेश्वर पवित्र आत्मा का निवास-स्थान भी है (1 कुरिन्थियों 3:16; 6:19)। अर्थात्, सच्चे परमेश्वर की सच्ची आराधना के लिये, व्यक्ति को पहले सच्चा मसीही विश्वासी, अर्थात् स्वेच्छा से प्रभु यीशु का सच्चा, समर्पित, आज्ञाकारी, प्रतिबद्ध शिष्य बनना होगा। इसके लिये उसे स्वेच्छा से अपने पापों के लिये पश्चाताप करके, प्रभु यीशु से उनके लिये क्षमा माँगकर, प्रभु यीशु का अनुयायी बनने का निर्णय लेना होगा।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए – उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 Worship - 29

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Being Transformed To Worship (3)


In our Bible study on the topic of worshiping God, we have seen that worshiping God is mandatory for the Born-Again Christian Believers. It has been ordained by God for them, and is a very blessed, and fruitful activity in the life of a Born-Again Christian Believer; provided, it is done in the way God desires – in spirit and in truth (John 4:23-24). Yet there is hardly any teaching given on this important subject in the Churches or Assemblies. We have also seen that God’s people do not know or understand how to worship God in the manner He wants it done, since they neither study nor follow the examples of the people of God given in the Bible. They only keep repeating the ways practiced in their Church, by their Elders, and other people. Although, God has neither left them alone to flounder around following after men, helplessly grope around and do things any which way they please, or suits their fancy, nor permitted them to do whatever is right in their own eyes.

God wants to communicate and fellowship with man, but in a manner that would not in any way belittle Him. Therefore, in His Word, God has given ample examples and instructions, to show and teach people how they should approach and communicate with Him, worship Him. Since He well knows that most people, on their own, will not be able to become the kind of worshipers He is looking for, therefore God has also placed instructions in His Word about how people can become His true worshipers. We have taken the example of King Hezekiah, as given in 2 Chronicles 29, for our study of this transformation which takes place through four steps. The first step is that despite his initial decision to follow the Lord, if he has not been sincerely, with full commitment doing so, the Believer should firmly resolve to become a true and committed follower of God, and practically demonstrate it in his life. The second step that we saw in the last article was for the Believer to get involved in looking after the Temple of the Holy Spirit, i.e., becoming concerned about the spiritual well-being of his heart, to regulate what goes in and comes out of the Believer’s heart, and to allow the Holy Spirit to take charge of him. Today we will look at the third step in this process.

Third Step. 2 Chronicles 29:4-19 – Cleanse and Restore the things of God to their proper place in our hearts

We see in these verses that having opened the House of God, and repaired its doors, the next thing that Hezekiah does are some important things, done in a particular order:

  • Verse 4 – Collects and brings in the priests and Levites, and gathers them together.

  • Verse 5 – First, he asks them to sanctify themselves, and then to sanctify the house of God, cleanse it, and carry out the rubbish from inside. Take note, Hezekiah did not ask the non-Levites and those who were not priests to clean and make ready the house of God. Looking after and maintaining the things of the House of God was the job of the priests and the Levites, and only they were to do it (verse 11). Also take note that the word ‘sanctify’ used here, means to cleanse and set apart for a holy purpose.

  • Verses 6-9 – Hezekiah confesses the sins of his people; he acknowledges that God’s dealings with them were righteous, and God’s wrath upon them is deserved.

  • Verses 10-11 – Hezekiah speaks of the remedy, the way to come out of being under God’s wrath.

  • Verse 18-19 – After giving the names of the Levites, mentioning the work of the priests to cleanse the House, finally in verses 18-19, the Levites and the priests reported to Hezekiah that the House of God had been cleansed and all its furnishings had been sanctified and restored to their respective places.

    It is after all of this has been done, that finally worship in the Temple is restored, from verse 20 onward; which we will see about in the coming articles.

    But what are the lessons for us today, especially in the context of becoming a God pleasing worshiper, and offering worship that God wants? We will see the details in the next article. But take note from the above verses, it was only the Levites and Priests of God who did every work related to the House of God and preparing for worship. Neither the King, nor the royal officials, nor anyone else was permitted to do any of it. Today, every truly Born-Again Christian Believer is not only the Priest of God (1 Peter 2:9; Revelation 1:6), but is also the dwelling place of God the Holy Spirit (1 Corinthians 3:16; 6:19). In other words, to truly worship the one true God, every person must first become a true Christian Believer, i.e., voluntarily become a truly surrendered, obedient, committed disciple of the Lord Jesus. For this, he must voluntarily repent of his sins, ask the Lord Jesus to forgive them, and decide to become a follower of the Lord Jesus.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें