ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सुनना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सुनना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 14 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 96 - Wrong Teachings Regarding the Holy Spirit (1) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 96 - अन्य-भाषाएं - कुछ और गलत शिक्षाएं (1)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 96 

Click Here for the English Translation

अन्य-भाषाएं - कुछ और गलत शिक्षाएं (1)

    हम पिछले लेखों से देखते आ रहे हैं कि बालकों के समान अपरिपक्व मसीही विश्वासियों की एक पहचान यह भी है कि वे बहुत सरलता से भ्रामक शिक्षाओं द्वारा बहकाए तथा गलत बातों में भटकाए जाते हैं। इन भ्रामक शिक्षाओं को शैतान और उस के दूत झूठे प्रेरित, धर्म के सेवक, और ज्योतिर्मय स्‍वर्गदूतों का रूप धारण कर के बताते और सिखाते हैं (2 कुरिन्थियों 11:13-15)। ये लोग, और उनकी शिक्षाएं, दोनों ही बहुत आकर्षक, रोचक, और ज्ञानवान, यहाँ तक कि भक्तिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण भी प्रतीत हो सकती हैं, किन्तु साथ ही उनमें अवश्य ही बाइबल की बातों के अतिरिक्त भी बातें डाली हुई होती हैं। जैसा परमेश्वर पवित्र आत्मा ने प्रेरित पौलुस के द्वारा 2 कुरिन्थियों 11:4 में लिखवाया है, यदि कोई तुम्हारे पास आकर, किसी दूसरे यीशु को प्रचार करे, जिस का प्रचार हम ने नहीं किया: या कोई और आत्मा तुम्हें मिले; जो पहिले न मिला था; या और कोई सुसमाचार जिसे तुम ने पहिले न माना था, तो तुम्हारा सहना ठीक होता, इन भ्रामक शिक्षाओं और गलत उपदेशों के, मुख्यतः तीन विषय, होते हैं - प्रभु यीशु मसीह, पवित्र आत्मा, और सुसमाचार। साथ ही इस पद में सच्चाई को पहचानने और शैतान के झूठ से बचने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण बात भी दी गई है, कि इन तीनों विषयों के बारे में जो यथार्थ और सत्य हैं, वे सब वचन में पहले से ही बता और लिखवा दिए गए हैं। इसलिए बाइबल से देखने, जाँचने, तथा वचन के आधार पर शिक्षाओं को परखने के द्वारा सही और गलत की पहचान करना कठिन नहीं है; जो कुछ भी वचन में पहले से नहीं दिया गया है, वह सब झूठ है और उनका प्रचार करने वाले शैतानी भ्रामक शिक्षाओं को सिखाने वाले हैं।

    पिछले लेखों में हमने इन गलत शिक्षा देने वाले लोगों के द्वारा, प्रभु यीशु से संबंधित सिखाई जाने वाली गलत शिक्षाओं को देखने के बाद, परमेश्वर पवित्र आत्मा से संबंधित सामान्यतः बताई और सिखाई जाने वाली गलत शिक्षाओं की वास्तविकता को वचन की बातों से देखना आरंभ किया है। हम देख चुके हैं कि प्रत्येक सच्चे मसीही विश्वासी के नया जन्म या उद्धार पाते ही, तुरंत उसके उद्धार पाने के पल से ही परमेश्वर पवित्र आत्मा अपनी संपूर्णता में आकर उसके अंदर निवास करने लगता है, और उसी में बना रहता है, उसे कभी छोड़ कर नहीं जाता है; और बाइबल के अनुसार इसी को पवित्र आत्मा से भरना या पवित्र आत्मा से बपतिस्मा पाना भी कहते हैं। वचन स्पष्ट है कि जैसा ये लोग प्रचार करते और सिखाते हैं, उसके विपरीत, पवित्र आत्मा से भरना या उससे बपतिस्मा पाना कोई दूसरा या अतिरिक्त अनुभव नहीं है, वरन उद्धार के साथ ही सच्चे मसीही विश्वासी में पवित्र आत्मा का आकर निवास करना ही है। इन गलत शिक्षकों की एक और बहुत प्रचलित और बल पूर्वक कही जाने वाले बात है “अन्य-भाषाओं” में बोलना, और उन लोगों के द्वारा “अन्य-भाषाओं” को अलौकिक भाषाएं बताना, और परमेश्वर के वचन के दुरुपयोग के द्वारा इससे संबंधित कई और गलत शिक्षाओं को सिखाना। इसके बारे में भी हम देख चुके हैं कि यह भी एक ऐसी गलत शिक्षा है जिसका वचन से कोई समर्थन या आधार नहीं है। प्रेरितों 2 अध्याय में जो अन्य भाषाएं बोली गईं, वे पृथ्वी ही की भाषाएं और उनकी बोलियाँ थीं; कोई अलौकिक भाषा नहीं। हमने यह भी देखा था कि वचन में इस शिक्षा का भी कोई आधार या समर्थन नहीं है कि “अन्य-भाषाएं” प्रार्थना की भाषाएं हैं। इस गलत शिक्षा के साथ जुड़ी हुई इन लोगों की एक और गलत शिक्षा है कि “अन्य-भाषाएं” बोलना ही पवित्र आत्मा प्राप्त करने का प्रमाण है, जिसके भी झूठ होने और परमेश्वर के वचन के दुरुपयोग पर आधारित होने को हमने पिछले लेख में देखा है।

    आज हम अन्य-भाषाएं बोलने से संबंधित कुछ अन्य गलत शिक्षाओं के बारे में देखेंगे। कुछ लोग अपनी इस बात को सही ठहराने के लिए कुछ और भी तर्क देते हैं:

क्या “अन्य भाषा” बोलना, बोलने का नहीं वरन सुनने का आश्चर्यकर्म था?
    कुछ का कहना है कि प्रेरितों 2:3-11 में आश्चर्यकर्म बोलने का ही नहीं सुनने का भी था। अर्थात, प्रभु के शिष्य तो पृथ्वी के बाहर की अलौकिक भाषाएं बोल रहे थे, किन्तु एकत्रित यहूदियों को वह सुन उनकी अपनी स्थानीय भाषाओं और बोलियों में रहा था।

    यदि ऐसा था, तो फिर आज ऐसा क्यों नहीं होता है? आज क्यों सुनने वालों को केवल कुछ निरर्थक आवाज़ें ही सुनाई देते हैं? आज जब ये लोग और उनके अनुयायी बड़े जोर-शोर से अपनी “अन्य-भाषाएं” बोलते हैं तो क्यों लोगों को न तो उनकी अपनी भाषा सुनाई देती है और न ही कुछ समझ में आता है कि वे कह क्या रहे हैं! औरों को तो क्या, स्वयं बोलने वालों को भी पता नहीं होता है कि उन्होंने क्या कहा है!

क्या आज की यह “अन्य भाषाएं” पृथ्वी के किसी भिन्न स्थान की भाषाएं हैं? 
    कुछ अन्य कहते हैं कि भाषाएं पृथ्वी ही की हैं, किन्तु किसी अन्य अनजाने देश अथवा स्थान की, जिसे उन बोलने वालों ने कभी नहीं सीखा या जाना, किन्तु पवित्र आत्मा उन से उन भाषाओं में बुलवाता है। इसे स्वीकार करने में दो मुख्य समस्याएं हैं: पहली तो यह कि आज जब लोग “अन्य भाषा” बोलते हैं, तो उनके मुँह के उच्चारण, आवाजों में न तो किसी भाषा के समान कोई प्रवाह दिखता है, और न ही कोई शब्द कहे जाने का आभास होता है। वे थोड़ी सी आवाजों को ही हर बार, हर बात के लिए, हर समय बारंबार दोहराते रहते हैं, जो भाषा होने के अनुरूप कदापि नहीं है। दूसरी बात, आज के समय में उनका किसी अन्य स्थान की भाषा बोलने का क्या औचित्य अथवा उपयोग है; वह भी तब जब बोलने वाले उन परदेश के स्थानों पर न तो जाते हैं और न सेवकाई करते हैं? किसी को अपनी व्यक्तिगत प्रार्थना या आराधना करने के लिए, किसी अन्य स्थान की भाषा, जिसे न तो वह जानता है और न ही समझता है, बोलने की क्या आवश्यकता है? यदि व्यक्ति अपनी ही भाषा में प्रार्थना और आराधना नहीं कर सकता है, तो किसी अन्य भाषा में, जिसे वह नहीं जानता है, कैसे कर सकेगा; और वह कैसे जानेगा कि उसने क्या प्रार्थना या आराधना की है, परमेश्वर से क्या मांगा है? और पवित्र आत्मा उससे किसी अन्य भाषा में प्रार्थना और आराधना क्यों करवाएगा; ऐसा करने से क्या अतिरिक्त लाभ होगा? यह और भी विचित्र और हास्यास्पद हो जाता है जब यह ध्यान करें कि पृथ्वी के किसी और स्थान पर उस “अन्य भाषा” को स्वाभाविक रीति से बोलने वाले लोग, इसी प्रकार से, अपनी प्रार्थना और आराधना के लिए किसी और ही भाषा का प्रयोग करते होंगे! तो जो भाषा उनके अपने लिए प्रभावी नहीं है, वह किसी दूसरे के लिए प्रभावी कैसे हो सकती है?

    अगले लेख में हम अन्य भाषा बोलने से सम्बन्धित एक और भ्रामक तथा झूठी शिक्षा के बारे में देखेंगे।

    यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है। 
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 96

English Translation

Some Other Wrong Teachings Regarding the Holy Spirit (1)

We have been seeing in the previous articles that one of the ways the childlike, immature Christian Believers can be identified is that they can very easily be deceived, beguiled and misled by wrong doctrines and false teachings. Satan and his followers bring in their wrong doctrines and misinterpretations of God’s Word through people who masquerade as apostles, ministers of righteousness, and angels of light (2 Corinthians 11:13-15). These deceptive people and their false messages, their teachings appear to be very attractive, interesting, knowledgeable, even very reverential and righteous; but there is always something or the other that is extra-Biblical or unBiblical mixed into them. These wrong teachings and false doctrines are mainly about three topics, as God the Holy Spirit got it written down through the Apostle Paul in 2 Corinthians 11:4 For if he who comes preaches another Jesus whom we have not preached, or if you receive a different spirit which you have not received, or a different gospel which you have not accepted--you may well put up with it! - the Lord Jesus Christ, the Holy Spirit, and the Gospel. In this verse a very important way to identify the false from the correct, discern between them, and escape from being beguiled by Satan is also given - that which is the truth about these three topics has already been given and written in God’s Word. Therefore, by cross-checking every teaching and doctrine from the Bible, the true and the false can be discerned; that which is not already present in God’s Word is false, and their preacher is a preacher of satanic deceptions.


In the previous articles, after seeing some commonly preached and taught false things about the Lord Jesus, we had started to look into the wrong things often taught and preached about the Holy Spirit. About the Holy Spirit, we have seen that every truly Born-Again Christian Believer automatically receives the Holy Spirit from God, at the very moment of his being saved. From that moment onwards, the Holy Spirit comes to reside in him in all His fullness, stays with him forever, never leaves him; and Biblically this is also known as being filled by the Holy Spirit or the baptism with the Holy Spirit. God's Word is very clear that unlike what these people preach and teach, filling with the Holy Spirit or baptism with the Holy Spirit are not separate or second experiences. Another very popular and emphatically stated wrong teaching of these preachers and teachers of deceptions is about “speaking in tongues”, their claim that the “tongues’ are super-natural languages, and some other related wrong teachings. Regarding this we have seen that these are also wrong teachings which have no support or affirmation from the Bible. The speaking in “tongues” in Acts 2 were the known and understood languages of the earth and not any super-natural languages. We also saw that quite unlike their claims, “tongues” are not any “prayer language” - the Bible does not offer any support to this. Also, in the last article we also saw how their emphatic claim that speaking in tongues is proof of receiving the Holy Spirit is also patently false and unBiblical; it is their concocted doctrine through misuse and misinterpretation of Biblical facts.


Today we will look at some other commonly preached things related to “speaking in tongues” through which they try to justify their wrong teachings and false doctrines about the Holy Spirit:


Was “speaking in tongues” a miracle of hearing, and not of speaking?


Some people say that the miracle of Acts 2:3-11 was one of hearing, and not of speaking; i.e., the disciples of the Lord Jesus were actually speaking supernatural languages, but the Jews gathered in Jerusalem were hearing and understanding what was being said in their own languages and dialects.


If it was so, then why does the same not happen today? Why is it that today people get to hear only gibberish - incomprehensible, meaningless sounds? These people very enthusiastically, dramatically, and loudly speak in their so-called “super-natural tongues”, but neither they themselves, nor any of the hearers understand or know what is being said. So how can this be the same Biblical phenomenon as was seen in Acts 2; even if it was to be a miracle of hearing?


Are these “tongues” being spoken today, the languages of some other region of the earth?


Some of the believers in “tongues” being “super-natural” claim that the “tongues” are languages of the earth, but of another region, a language which the speaker never learnt, but the Holy Spirit makes him speak in that language. There are two main problems in accepting this as true; firstly, today when these people “speak in tongues” then there is no flow or sense of words being spoken, as happens when anyone speaks in any language. These people keep repeating the same unintelligible sounds over and over again, for everything and whenever they “speak in tongues”, all of which is inconsistent with speaking in any language of any place. Secondly, is there any need, necessity, or rationale for their speaking in a language of another geographical location; that too when they have no ministry or work in the place of that language? Why would anyone need to pray or worship in a language of another location, a language he neither knows nor understands? If he cannot worship and pray in his own language which he knows, then how can he pray or worship in a language that he does not know? How will he know whether he has worshipped or prayed; if he prayed then what has he asked in prayer? Why would the Holy Spirit get him to worship or pray in another language; what extra benefit will he get by doing so? It becomes all the more absurd and ridiculous, when one thinks that the people of that other region will be praying and worshipping in some other language of the earth, and not their own; if their own native language was not effective enough for them to pray and worship in, then how will it become effective for this person who is praying and worshipping in their language? There is simply no sense in this explanation of “tongues”.


In the next article we will consider some more such deceptive and false teachings related to speaking in tongues.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 214

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 59


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (1) 


परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी की इस श्रृंखला के आरम्भ में हमने देखा था कि मसीही विश्वास के जीवन में उन्नति और कलीसियाओं की बढ़ोतरी के लिए मसीही विश्वासियों को व्यक्तिगत रीति से परमेश्वर के सम्पूर्ण वचन को जानना और उसमें दृढ़ता से स्थापित होना आवश्यक है। साथ ही हमने यह भी देखा था कि वचन में तीन प्रकार की शिक्षाएं हैं जो मसीही विश्वास की उन्नति और कलीसियाओं की बढ़ोतरी के साथ सम्बन्धित रही हैं। ये तीन प्रकार की शिक्षाएं हैं - पहली, सुसमाचार से सम्बन्धित; दूसरी मसीही विश्वास की आरम्भिक बातों (इब्रानियों 6:1-2) से सम्बन्धित; और तीसरी, व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित। हम इन तीन में से पहली दो बातों के बारे में देख चुके हैं, और तीसरी के बारे में देख रहे हैं। व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित बातों के लिए हमने देखा था कि प्रेरितों 2 और 15 अध्याय में ये बातें दी गई हैं। प्रेरितों 2 अध्याय में सात बातें दी गई हैं, जिनमें से पहली तीन, जो मसीही विश्वास में जुड़ने से सम्बन्धित हैं, पतरस द्वारा किए गए प्रचार के अन्त की ओर हैं। और अगली चार, जिनका पालन आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन होकर किया करते थे, प्रेरितों 2:42 में दी गई हैं। प्रेरितों 2:42 की इन चार बातों को मसीही विश्वास के स्तम्भ भी कहा जाता है। हमने इन चार में से पहली तीन बातों को देखा है, और आज से चौथी बात, प्रार्थना करने के बारे में देखना आरम्भ करेंगे।


सामान्यतः प्रार्थना करने से यही तात्पर्य समझा जाता है कि यह परमेश्वर से कुछ माँगना या कुछ करने के लिए कहना है - अपने लिए, अथवा किसी और के लिए। लेकिन वास्तव में परमेश्वर से कुछ माँगना या कुछ करने के लिए कहना, प्रार्थना करने का एक छोटा भाग है। परमेश्वर से प्रार्थना करना, परमेश्वर से वार्तालाप करना है। यह वार्तालाप किसी भी बात के बारे में हो सकता है। जैसे छोटे बच्चे अपने माता-पिता से खुले दिल से, निःसंकोच अपने मन की बात करते हैं, अपनी आवश्यकताएं और इच्छाएं ही नहीं, वरन हर वह बात जो उनके मन में होती है, बताते हैं, उनसे उसके बारे में बात करते हैं; वैसे ही प्रार्थना करना, परमेश्वर के साथ ऐसे ही खुले दिल और मन से बात करना है; अपने मन की हर बात को परमेश्वर के साथ बाँटना है। प्रार्थना में परमेश्वर पिता के बच्चे उससे अपनी सारी चिन्ताएँ, आवश्यकताएँ, भावनाएं, इच्छाएं, डर, समस्याएं, आनन्द, अपेक्षाएं, योजनाएं, आदि - सभी बातें, अपने जीवन से सम्बन्धित हर बात को उसे बताते हैं, और उस सर्वसिद्ध, सर्वज्ञानी पिता परमेश्वर से उन बातों के बारे में मार्गदर्शन लेते हैं, पिता की इच्छा जानते हैं, पिता की इच्छा को पूरा करने के बारे में निर्देश प्राप्त करते हैं। प्रार्थना करना एक-तरफा वार्तालाप नहीं है, कि हम अपनी ही बात परमेश्वर को सुनाते रहें। वरन प्रार्थना में हम न केवल अपनी बात परमेश्वर से कहते हैं, बल्कि परमेश्वर से उसकी कही हुई बात को, उसके निर्देशों और मार्गदर्शन को भी सुनते हैं।


परमेश्वर की बात सुनने के लिए उसकी आवाज़ के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक है। प्रभु यीशु ने यूहन्ना 10:2, 27 पदों में कहा कि प्रभु की भेड़ें उसका शब्द सुनती हैं, पहचानती हैं, और उसके पीछे-पीछे चलती हैं। अर्थात, प्रभु की आवाज़ को, प्रभु की भेड़ें ही सुन और समझ सकतीं हैं। प्रभु ने यह भी कहा कि उसकी अन्य भेड़ें भी हैं, जो अभी तो उसके झुण्ड में नहीं हैं, किन्तु प्रभु उन्हें भी लेकर आएगा; और तब वे भी, उसके झुण्ड की अन्य भेड़ों के समान ही, प्रभु की आवाज़ को सुनेंगी (यूहन्ना 10:16)। यह कहकर प्रभु ने भविष्य में उस पर विश्वास करने और उसके शिष्य बनने वालों के बारे में संकेत दिया। और साथ ही यह कहकर कि तब एक ही झुण्ड और एक ही चरवाहा होगा, यह भी बताया कि वे भावी शिष्य उसके वर्तमान शिष्यों से किसी प्रकार से भिन्न नहीं होंगे। प्रभु की इस बात से हम, अपने विषय, प्रार्थना से सम्बन्धित दो बातों को सीखते हैं। पहली बात, प्रार्थना में प्रभु की बात सुनने और समझने के लिए प्रभु की भेड़ होना, अर्थात उसके जन, उसके परिवार के लोग होना, अनिवार्य है; जो यूहन्ना 1:12-13 के पालन के द्वारा ही सम्भव है। दूसरी बात, प्रभु अपनी सभी भेड़ों से समान रीति से बात करता है, कोई भिन्नता नहीं करता है। उसकी सभी भेड़ें, उसकी आवाज़ को समान रूप से सुनने और समझने की क्षमता रखती हैं। इसलिए यह कहना कि प्रभु की आवाज़ सुनने और समझने के लिए, प्रभु का जन बनने, अर्थात उद्धार पाने के अतिरिक्त और भी कुछ करने की आवश्यकता है, गलत है, वचन से संगत नहीं है, और प्रभु की कही बात के विरुद्ध जाना है।


प्रभु चाहता है कि उसके लोग, उसके साथ हर बात के लिए, निरन्तर प्रार्थना में लगे रहें। इसका यह अर्थ नहीं है कि मसीही विश्वासियों को हर समय हाथ जोड़कर, घुटने टेक कर, आँखें बन्द करके प्रार्थना के भाव में ही बने रहना चाहिए। प्रभु ऐसा क्यों चाहता है, यह कैसे किया जा सकता है, और मसीही विश्वासियों के लिए यह करना क्यों आवश्यक है, हम इसके बारे में अगले लेख में देखेंगे।

    

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 59


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (1)


At the beginning of this series on Growth Through God’s Word we had seen that for edification of Christian faith and growth of the churches, it is necessary for the Christian Believers to know all of God’s Word, and be firmly established in it. We had also seen that there are three kinds of teachings given in the Word that have been associated with edification of Christian faith and growth of the churches. These three kinds of teachings are - firstly, teachings related to the Gospel; secondly, teachings related to the Elementary Principles of Christian faith (Hebrews 6:1-2); and thirdly, teachings related to practical Christian living. Out of these three kinds of teachings, we have seen the first two, and are now considering the third kind, i.e., teachings related to practical Christian living. We have seen that in Acts chapters 2 and 15 some teachings related to practical Christian living have been given. Of these, in Acts 2, seven things are given. Of these seven the first three are related to coming into the Christian faith, and are found towards the end of Peter’s sermon. The next four are things that the initial Christian Believers used to do steadfastly, and are given in Acts 2:42. These four things of Acts 2:42 are also known as the “Four Pillars of Christian Living.” We have already considered the first three of the four, and from today we will begin considering the fourth one, i.e., praying.


Generally, by praying, it is commonly understood that it means asking God for something or to do something - for self, or for others. But in reality, asking God for something or to do something, is only a small part of praying. To pray to God, is to converse with God. This conversation can be about anything. Like little children talk to their parents with an open heart, without any hesitation share whatever they have on their hearts, speak it out to them; similarly, praying is having a similar open hearted unhesitant conversation with God. Prayer is nothing other than the children communing and conversing with their Father God; sharing with Him all their concerns, needs, feelings, desires, apprehensions, problems, joys, expectations, plans – anything and everything related to their lives, and seeking their absolutely perfect and all-knowing Heavenly Fathers guidance, will and instructions about everything. Prayer is not a monologue, a one-sided conversation, that only we keep telling God about our needs and wants. Rather, in prayer not only do we share our needs and wants with God, but also listen to God’s response, His guidance, and His instructions about what we have shared with Him.


To be able to listen to God, we have to be sensitive to God’s voice. The Lord has said in John 10:2, 27 that the Lord’s sheep listen to His voice, recognize it, and understand Him. The Lord also said that there were other sheep of His, that are not yet in the fold, and the Lord will be bringing them into the fold; and then they too will be like the other sheep already in the fold and similarly listen to the Lord’s voice (John 10:16). By saying this the Lord indicated about those who would come to faith in Him and become His disciples in the future. And, by saying that then there will be one-fold and one shepherd, He also told that those future disciples will be no different than the present ones. From this, we learn two important things about our present topic, prayer. The first thing is that to be able to listen and understand the Lord’s voice in prayer, one has to be His sheep, belong to Him, be a member of His family; and this is possible only by obeying John 1:12-13. The second thing is that the Lord converses with all His sheep in a uniform manner, He does not differentiate amongst them. And, all His sheep have the same capability of listening to Him and understanding Him. Therefore, to say that to be able to hear and understand the Lord’s voice requires something extra, something other than being saved is a wrong teaching, is inconsistent with God’s Word, and goes contrary to what the Lord has said.


The Lord wants His people to always be praying to Him for everything. This does not mean that the Christian Believers should always be in an attitude of prayer, on their knees, with folded hands and closed eyes. Why does God want this, and how this can be done, and why it is essential for the Christian Believers, we will see about this in the next article.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 24 अगस्त 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 169

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 14


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 1 - वचन (7) 



पिछले लेख में हमने देखा था कि शैतान, उसके दूतों, और उसकी युक्तियों पर विजयी रहने के लिए, हमें परमेश्वर के वचन बाइबल का उपयोग करना है, जैसा कि प्रभु यीशु ने अपनी परीक्षाओं के उदाहरण के द्वारा हमें दिखाया और सिखाया है साथ ही हमने पिछले लेख में यह भी देखा था कि उसके बच्चों, अर्थात वास्तव में नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों, प्रभु यीशु के सच्चे शिष्यों की सुरक्षा के लिए, परमेश्वर ने उन्हें आत्मिक हथियार या कवच भी दिया है (इफिसियों 6:13-17)। इन हथियारों में, एक को छोड़ कर बाकी सभी हथियार विश्वासी के बचाव, उसे सुरक्षित रखने के लिए हैं। इस कवच में केवल एक ही हथियार ऐसा है जिसे वार करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है, वह है परमेश्वर का वचन, जिसे “आत्मा की तलवार” भी कहा गया है। तलवार को प्रभावी रीति से प्रयोग करने के लिए, उसे ठीक से  पकड़ना और चलाना भी आना चाहिए, अन्यथा वह व्यर्थ है। तलवार को हाथ से पकड़ा जाता है, और पकड़ जितनी मजबूत होगी, उसे उतने बेहतर और प्रभावी रीती से उपयोग किया जा सकेगा। आज हम इसी उदाहरण के द्वारा सीखना आरम्भ करेंगे कि अपने जीवनों में और प्रभु की सेवकाई तथा महिमा के लिए, परमेश्वर के वचन का प्रभावी उपयोग कैसे किया जा सकता है।

 

हाथ, हथेली और उसके साथ एक विशिष्ट रीति से जुड़ी हुई चार उँगलियों तथा एक अँगूठे से मिलकर बनता है, जो इसे एक अनुपम और बहुत प्रभावी अँग बनाते हैं। अपनी कार्यकुशलता और उपयोगिता में, मानव हाथ, अन्य किसी भी प्राणी के हाथ से भिन्न और उत्तम है; संसार के किसी भी जीव के हाथ से इसकी रचना और कार्य क्षमता कहीं अधिक उत्तम है। “The Navigators” नामक एक परमेश्वर का वचन सिखाने वाली एक संस्था है, और वे मानव हाथ के उदाहरण से भी परमेश्वर के वचन को सीखने का तरीका बताते हैं। यह लेख उनके इस उदाहरण पर आधारित है, और उसी से अनुकूलित किया गया है।


जिस तरह से तलवार के प्रभावी उपयोग के लिए, उसे चार उँगलियों और अँगूठे से दृढ़ता से थामना होता है; उसी प्रकार से परमेश्वर के वचन को अपने जीवनों में प्रभावी तरीके से उपयोग करने के लिए 5 बिन्दुओं को याद रखना अनिवार्य है। किसी एक ‘उंगली’ या ’बिन्दु’ में कमजोर पड़ना या उसे हटा देना, पकड़ को कमज़ोर बना देगा, और ‘तलवार’ का उपयोग होना, कम प्रभावी हो जाएगा। ये 5 ‘उँगलियाँ’ या बिन्दु हैं:


1. पाँचवी या छोटी उँगली - परमेश्वर का वचन सुनना: यह अनुमान लगाया गया है कि व्यक्ति जो सुनता है, उसका लगभग 5% ही ध्यान या याद रखने पाता है। जिस तरह से हाथ की सबसे छोटी उँगली, हाथ का सबसे कमज़ोर भाग है, उसी तरह से परमेश्वर के वचन को केवल सुनना, वचन को सीखने का सबसे कमज़ोर, लेकिन फिर भी प्रभावी भाग है; और परमेश्वर के वचन को सुनने के महत्व को अनदेखा नहीं किया जा सकता है, कम नहीं समझा जा सकता है। रोमियों 10:17 में लिखा है “सो विश्वास सुनने से, और सुनना मसीह के वचन से होता है।” पुराने नियम कि समयों में तथा कलीसिया के आरम्भिक दिनों में, जब अधिकाँश लोग अनपढ़ होते थे, और परमेश्वर के वचन की लिखित प्रतियाँ बहुत कम थीं, तब मौखिक प्रचार, शिक्षा, और सुनकर सीखना परमेश्वर के वचन के प्रचार और प्रसार के सबसे सामान्य तरीके थे। उन दिनों में मसीही विश्वासियों तथा कलीसियाओं की जिस प्रकार की बढ़ोतरी हुई थी, जो मुख्यतः परमेश्वर के वचन के बोले और सुने जाने के द्वारा थी, वैसी बढ़ोतरी फिर कभी नहीं हुई।


परमेश्वर के वचन को सुनना मात्र ही श्रोताओं में एक गम्भीर, गहरा, और जीवन बदलने वाला प्रभाव ला सकता है, उन्हें पश्चाताप के लिए कायल कर सकता है, जैसे हम प्रेरितों 2 अध्याय में पतरस द्वारा किए गए प्रचार के द्वारा देखते हैं। हम इसे नहेम्याह के समय में सामूहिक रूप में वचन के पढ़े और सुने जाने से नहेम्याह 8:1-13 में देखते हैं, “तब नहेम्याह जो अधिपति था, और एज्रा जो याजक और शास्त्री था, और जो लेवीय लोगों को समझा रहे थे, उन्होंने सब लोगों से कहा, आज का दिन तुम्हारे परमेश्वर यहोवा के लिये पवित्र है; इसलिये विलाप न करो और न रोओ। क्योंकि सब लोग व्यवस्था के वचन सुनकर रोते रहे” (नहेम्याह 8:9)। और इसी प्रकार से, व्यक्तिगत रीति से वचन के पढ़े और सुने जाने के द्वारा राजा योशिय्याह के पश्चाताप को, 2 इतिहास 34 अध्याय में देखते हैं, “व्यवस्था की वे बातें सुन कर राजा ने अपने वस्त्र फाढ़े। कि तुम जा कर मेरी ओर से और इस्राएल और यहूदा में रहने वालों की ओर से इस पाई हुई पुस्तक के वचनों के विष्य यहोवा से पूछो; क्योंकि यहोवा की बड़ी ही जलजलाहट हम पर इसलिये भड़की है कि हमारे पुरखाओं ने यहोवा का वचन नहीं माना, और इस पुस्तक में लिखी हुई सब आज्ञाओं का पालन नहीं किया” (2 इतिहास 34:19, 21)।


2. चौथी उँगली या अनामिका - परमेश्वर का वचन पढ़ना: यह अनुमान लगाया गया है कि व्यक्ति जो पढ़ता है, उसका लगभग 15% ध्यान में या याद रख लेता है। परमेश्वर के वचन का प्रार्थना के साथ नियमित और योजनाबद्ध पढ़ना, पढ़ने वाले को परमेश्वर के वचन की बातों का एक चित्र प्रदान कर देता है, और उसे एक सामान्य सा विचार प्रदान कर देता है कि कहाँ पर क्या कहा गया है। साथ ही यह व्यक्ति के परमेश्वर के साथ शान्त होकर समय बिताने में भी सहायक होता है। परमेश्वर के वचन को पढ़ना व्यक्ति के आत्मिक स्वच्छ किए जाने का भी काम करता है। प्रभु यीशु अपनी दुल्हन, अर्थात अपनी कलीसिया, वास्तव में नया-जन्म पाए हुए लोगों को वचन के स्नान के द्वारा पवित्र और शुद्ध कर रहा है (इफिसियों 5:26)। परमेश्वर के वचन को पढ़ने, सुनने, और पालन करने से व्यक्ति आशीषित भी होता है “धन्य है वह जो इस भविष्यद्वाणी के वचन को पढ़ता है, और वे जो सुनते हैं और इस में लिखी हुई बातों को मानते हैं, क्योंकि समय निकट आया है” (प्रकाशितवाक्य 1:3)। पुराने नियम में, व्यवस्था की पुस्तक का सार्वजनिक पढ़े जाने की आज्ञा दी गई थी, ताकि लोग सीखें और परमेश्वर का भय मानें (निर्गमन 24:7; व्यवस्थाविवरण 31:11-13; 2 इतिहास 34:30)। यिर्मयाह ने निर्देश दिया कि बेबीलोन के विरुद्ध भविष्यवाणी को पढ़ा और सुना जाए (यिर्मयाह 51:61)। यहूदियों के आराधनालयों में पवित्रशास्त्र का पढ़ा जाना, परमेश्वर की उपासना का एक नियमित भाग होता था (प्रेरितों 13:15)। प्रेरितों द्वारा कलीसियाओं को लिखी गई पत्रियाँ, आस-पास की अन्य कलीसियाओं में भी पढ़कर सुनाई जाती थीं (कुलुस्सियों 4:16; 1 थिस्सलुनीकियों 5:27)।


तो, परमेश्वर के वचन को सुनना, तथा पढ़ना दोनों ही ऐसे उचित और आवश्यक अभ्यास हैं जिन्हें मसीही विश्वासी को नियमित करते रहना चाहिए, ताकि परमेश्वर के वचन को प्रभावी रीति से सीख सके और उसका उपयोग कर सके। अगले लेख में हम यहाँ से आगे बढ़ेंगे, और हाथ के उदाहरण के शेष भागों को देखेंगे।

   

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 14


The Four Pillars of Christian Living - 1 - Word (7)



In the last article we have seen that we need to utilize God’s Word, the Bible, to overcome Satan, his messengers, and his devices, as has been shown to us by the Lord Jesus through His example, when He was tempted by Satan. We also saw in the last article that for the safety of His children, the truly Born-Again Christian Believers, the true disciples of the Lord Jesus, God has given them spiritual armor (Ephesians 6:13-17). In this armor, everything except one is for the Believer’s defense, i.e, to protect him and keep him safe. There is only one weapon of offense given in this armor, God’s Word, called the “Sword of the Spirit.” To use a sword effectively, one must know how to hold and handle it properly, else it will be of no use. The sword is held with the hand, and the stronger the grip on the sword, the better and more effectively can it be used. Today we will begin to learn from this analogy, about effectively utilizing God’s Word, in our own lives, as well as for the ministry and glory of God. 


The hand comprises of the palm with four fingers and the thumb attached to it in a manner that makes it a unique and very effective organ. In its functions and efficacy, the human hand is unlike and superior to the hand of any other living creature; being far superior in design and working, than the hand of any other animal of the world. “The Navigators,” is an organization devoted to teaching God’s Word. This article is based upon and adopted from the analogy of the human hand used by “The Navigators” to illustrate and teach about learning God’s Word the Bible. 


As the sword is to be firmly grasped with the four fingers and the thumb; to use it effectively, so do we need to remember 5 points to learn and use God’s Word effectively in our lives. Weakening or loss of even one ‘finger’ or one “point” will weaken the hold, and render using the ‘sword’ less effective. These 5 “fingers” or “points” are:


1. The Fifth or Little Finger - Hear the Word of God: It is estimated that a person retains only about 5% of what he hears. As the fifth or little finger is the weakest part of the hand, similarly only hearing God's Word is the least, yet still an effective way of learning God’s Word; and the role of hearing God’s Word cannot be ignored or discounted. It says in Romans 10:17 “So then faith comes by hearing, and hearing by the word of God.” In the Old Testament times, and in the early days of the Church, when most of the population was illiterate, and written copies of God’s Word were few, oral preaching, teaching, and learning by hearing were the most common methods of communicating God’s Word. The kind of rapid and effective world-wide growth of the Believers and the Church that happened in those initial years, mainly through the spoken and heard Word of God, has never happened since then.

 

Just the listening of God’s Word can have a profound and life changing effect on the audience, bringing them to repentance, as we see from the preaching of Peter in Acts chapter 2. We also see this from the public reading done at the time of Nehemiah in Nehemiah 8:1-13, “And Nehemiah, who was the governor, Ezra the priest and scribe, and the Levites who taught the people said to all the people, "This day is holy to the Lord your God; do not mourn nor weep." For all the people wept, when they heard the words of the Law” (Nehemiah 8:9). And similarly the effect of the personal hearing of God’s Word, in the time of King Josiah in his repentance, given in 2 Chronicles 34, “Thus it happened, when the king heard the words of the Law, that he tore his clothes. [and said] Go, inquire of the Lord for me, and for those who are left in Israel and Judah, concerning the words of the book that is found; for great is the wrath of the Lord that is poured out on us, because our fathers have not kept the word of the Lord, to do according to all that is written in this book.” (2 Chronicles 34:19, 21).


2. The Fourth or Ring Finger - Read the Word of God: About 15% of what is read is estimated to be retained by a person. The prayerful, regular, and systematic reading of God’s Word gives the readers an overview about God’s Word, and a general idea of what is written where in the Bible. This reading also helps in the person’s quiet time with the Lord. Reading God’s Word also has a cleansing effect on the person. The Lord Jesus is preparing His Bride, i.e., the Church, the truly Born-Again Christian Believers, through sanctifying and cleaning it with His Word (Ephesians 5:26). Reading, hearing, and obeying God’s Word makes a person blessed “Blessed is he who reads and those who hear the words of this prophecy, and keep those things which are written in it; for the time is near” (Revelation 1:3). In the Old Testament, the Book of the Law was meant to be read publically for the people to learn and fear the Lord (Exodus 24:7; Deuteronomy 31:11-13; 2 Chronicles 34:30). Jeremiah instructed that the words of his prophecy against Babylon be read and heard (Jeremiah 51:61). Reading the Scriptures was a regular part of God’s worship in the Synagogues of the Jews (Acts 13:15). The letters written by the Apostles to the various churches were meant to be read around in all the nearby churches (Colossians 4:16; 1 Thessalonians 5:27). 


So, both the hearing and reading of God’s Word are worthy practices that every Christian Believer needs to be doing regularly, to be able effectively learn and utilize God’s Word. We will carry on from here in the next article and consider the remaining parts of the hand analogy.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well