ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

Conversation लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Conversation लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 17 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 99 - Speaking in “Tongues” is NOT Directly Speaking with God (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 99 - अन्य-भाषाएं - परमेश्वर से बातें करना नहीं है (2)

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 99 

Click Here for the English Translation

अन्य-भाषाएं - परमेश्वर से बातें करना नहीं है (2)

    हम पिछले लेखों से देखते आ रहे हैं कि बालकों के समान अपरिपक्व मसीही विश्वासियों की एक पहचान यह भी है कि वे बहुत सरलता से भ्रामक शिक्षाओं द्वारा बहकाए तथा गलत बातों में भटकाए जाते हैं। इन भ्रामक शिक्षाओं को शैतान और उस के दूत झूठे प्रेरित, धर्म के सेवक, और ज्योतिर्मय स्‍वर्गदूतों का रूप धारण कर के बताते और सिखाते हैं (2 कुरिन्थियों 11:13-15)। ये भ्रामक लोग, और उनकी शिक्षाएं, दोनों ही बहुत आकर्षक, रोचक, और ज्ञानवान, यहाँ तक कि भक्तिपूर्ण और श्रद्धापूर्ण भी प्रतीत हो सकती हैं, किन्तु साथ ही उनमें अवश्य ही बाइबल की बातों के अतिरिक्त भी बातें डली हुई होती हैं। जैसा परमेश्वर पवित्र आत्मा ने प्रेरित पौलुस के द्वारा 2 कुरिन्थियों 11:4 में लिखवाया है, यदि कोई तुम्हारे पास आकर, किसी दूसरे यीशु को प्रचार करे, जिस का प्रचार हम ने नहीं किया: या कोई और आत्मा तुम्हें मिले; जो पहिले न मिला था; या और कोई सुसमाचार जिसे तुम ने पहिले न माना था, तो तुम्हारा सहना ठीक होता, इन भ्रामक शिक्षाओं और गलत उपदेशों के, मुख्यतः तीन विषय, होते हैं - प्रभु यीशु मसीह, पवित्र आत्मा, और सुसमाचार। साथ ही इस पद में सच्चाई को पहचानने और शैतान के झूठ से बचने के लिए एक बहुत महत्वपूर्ण बात भी दी गई है, कि इन तीनों विषयों के बारे में जो यथार्थ और सत्य हैं, वे सब वचन में पहले से ही बता और लिखवा दिए गए हैं। इसलिए बाइबल से देखने, जाँचने, तथा वचन के आधार पर शिक्षाओं को परखने के द्वारा सही और गलत की पहचान करना कठिन नहीं है।

    पिछले लेखों में हमने इन गलत शिक्षा देने वाले लोगों के द्वारा, प्रभु यीशु से संबंधित सिखाई जाने वाली गलत शिक्षाओं को देखने के बाद, परमेश्वर पवित्र आत्मा से संबंधित सामान्यतः बताई और सिखाई जाने वाली गलत शिक्षाओं की वास्तविकता को वचन की बातों से देखना आरंभ किया है। हम देख चुके हैं कि प्रत्येक सच्चे मसीही विश्वासी के नया जन्म या उद्धार पाते ही, तुरंत उसके उद्धार पाने के पल से ही परमेश्वर पवित्र आत्मा अपनी संपूर्णता में आकर उसके अंदर निवास करने लगता है, और उसी में बना रहता है, उसे कभी छोड़ कर नहीं जाता है; और इसी को पवित्र आत्मा से भरना या पवित्र आत्मा से बपतिस्मा पाना भी कहते हैं। वचन स्पष्ट है कि पवित्र आत्मा से भरना या उससे बपतिस्मा पाना कोई दूसरा या अतिरिक्त अनुभव नहीं है, वरन उद्धार के साथ ही सच्चे मसीही विश्वासी में पवित्र आत्मा का आकर निवास करना ही है। इन गलत शिक्षकों की एक और बहुत प्रचलित और बल पूर्वक कही जाने वाले बात है “अन्य-भाषाओं” में बोलना, और उन लोगों के द्वारा “अन्य-भाषाओं” को अलौकिक भाषाएं बताना, और परमेश्वर के वचन के दुरुपयोग के द्वारा इससे संबंधित कई और गलत शिक्षाओं को सिखाना। इसके बारे में भी हम देख चुके हैं कि यह भी एक ऐसी गलत शिक्षा है जिसका वचन से कोई समर्थन या आधार नहीं है। प्रेरितों 2 अध्याय में जो अन्य भाषाएं बोली गईं, वे पृथ्वी ही की भाषाएं और उनकी बोलियाँ थीं; कोई अलौकिक भाषा नहीं। हमने यह भी देखा था कि वचन में इस शिक्षा का भी कोई आधार या समर्थन नहीं है कि “अन्य-भाषाएं” प्रार्थना की भाषाएं हैं। इस गलत शिक्षा के साथ जुड़ी हुई इन लोगों की एक और गलत शिक्षा है कि “अन्य-भाषाएं” बोलना ही पवित्र आत्मा प्राप्त करने का प्रमाण है, जिसके भी झूठ होने और परमेश्वर के वचन के दुरुपयोग पर आधारित होने को हमने पिछले लेख में देखा है। पिछले लेख में हमने यह भी देखा था कि उन लोगों के सभी दावों के विपरीत, न तो प्रेरितों 2:3-11 का प्रभु के शिष्यों द्वारा अन्य-भाषाओं में बोलना कोई “सुनने” का आश्चर्यकर्म था, न ही अन्य भाषाएं प्रार्थना करने की गुप्त भाषाएँ हैं, और न ही ये किसी को भी यूं ही दे दी जाती हैं, जब तक कि व्यक्ति की उस स्थान पर सेवकाई न हो, जहाँ की भाषा बोलने की सामर्थ्य उसे प्रदान की गई है।

    एक और दावा जो ये पवित्र आत्मा और अन्य-भाषाएँ बोलने से संबंधित गलत शिक्षाएं देने वाले करते हैं, है कि व्यक्ति अन्य-भाषा बोलने के द्वारा सीधे परमेश्वर से वार्तालाप करता है। इसके बारे में हम पिछले लेख में बाइबल के कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से देख चुके हैं कि उनका यह दावा भी वचन की कसौटी पर बिलकुल गलत है, अस्वीकार्य है। आज हम इससे संबंधित कुछ अन्य बातों को देखेंगे। यहाँ पर कुछ संबंधित और बहुत महत्वपूर्ण बातों पर ध्यान दीजिए, जिनकी अनदेखी ये गलत शिक्षा देने वाले करते रहते हैं, क्योंकि इनसे उनके झूठ प्रकट हो जाते हैं:

    क्या अन्य सभी मसीही विश्वासी, जो उनके अनुसार उनकी ये ‘अन्य-भाषाएँ’ नहीं बोलते हैं, क्या वे पिता परमेश्वर से वार्तालाप नहीं करते हैं? और क्या पिता परमेश्वर उनकी नहीं सुनता है, उनकी प्रार्थनाओं के उत्तर नहीं देता है? यदि अन्य-भाषा बोले बिना भी परमेश्वर से बात-चीत की जा सकती है, परमेश्वर सामान्य भाषा में की गई बातों को भी सुनता है, उनका उत्तर देता है, तो फिर किसी को भी उनकी ये अन्य-भाषा में बोलने की क्या आवश्यकता है? हम पहले के लेख में देख चुके हैं कि ‘अन्य भाषा’ का गुप्त ‘प्रार्थना की भाषा’ होने का बाइबल से कोई समर्थन अथवा प्रमाण नहीं है; तो फिर उनकी ये अन्य-भाषा में बोलने के द्वारा कोई भी और क्या अतिरिक्त या अद्भुत कह लेगा, कर लेगा, या प्राप्त कर लेगा? इस संदर्भ में उनके सभी दावों के झूठा और वचन के अतिरिक्त होने को तो हम देख ही चुके हैं।

    वचन में, पुराने अथवा नए नियम में, ऐसा कुछ भी कहाँ लिखा है कि अन्य-भाषाओं में प्रार्थना करने वालों, या परमेश्वर से बातचीत करने वालों की ही बातें परमेश्वर द्वारा सुनी जाती हैं? या फिर, उनकी बातें परमेश्वर पहले या अवश्य ही सुनता है, जबकि अपनी सामान्य भाषा में प्रार्थना करने वालों की बातों की परमेश्वर अनदेखी करता है या विलंब से सुनता है? परमेश्वर और उसके वचन से संबंधित शिक्षाओं में इस प्रकार के अनुचित अभिप्राय मिला देने के द्वारा वे इन शिक्षाओं के शैतान की ओर से होने की पुष्टि करते हैं, क्योंकि शैतान आरंभ ही से परमेश्वर की बातों में मिलावट करता आया है, उन्हें बिगाड़ कर प्रस्तुत करता आया है। और इन गलत शिक्षाओं में बने रहने, इन्हें सिखाते रहने के द्वारा वे अपने लिए बहुत कठोर दण्ड निश्चित कर रहे हैं। 

    पुराने नियम में लेवियों और याजकों का कार्य था लोगों की ओर से परमेश्वर के सामने भेंट-बलिदान चढ़ाना, और साथ ही इस्राएल की प्रजा के लिए परमेश्वर का दूत होने के नाते उन्हें लोगों को परमेश्वर का वचन भी सिखाना होता था (मलाकी 2:4-7)। लेकिन न व्यवस्था की पुस्तकों में, और न कहीं और यह लिखा गया है कि उन्हें भी अन्य-भाषाओं में यह सेवकाई करनी होती थी। यदि व्यवस्था के युग में बिना मुँह से विचित्र, निरर्थक ध्वनियाँ निकाले याजक परमेश्वर की इच्छा जानने के लिए परमेश्वर से बातें कर सकता था, तो फिर आज इस अनुग्रह के युग में जब प्रभु परमेश्वर हमारे साथ रहता है, हम में निवास करता है, हम सामान्य भाषा में उससे बात क्यों नहीं कर सकते हैं? ये लोग वचन की शिक्षाओं के विरुद्ध व्यर्थ के निराधार तर्क, सहज और स्वीकार्य बनाकर देने में बहुत निपुण होते हैं, जिन के द्वारा ये लोग अपरिपक्व और भोले लोगों को बहुत से गलत मार्गों में बहका और भटका देते हैं।

    हम इसी विषय को अगले लेख में भी ज़ारी रखेंगे, और कुछ अन्य संबंधित बातों के बारे में देखेंगे। 

    यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है। 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 99

English Translation

Speaking in “Tongues” is NOT Directly Speaking with God (2)

    We have been seeing in the previous articles that one of the ways the childlike, immature Christian Believers can be identified is that they can very easily be deceived, beguiled and misled by wrong doctrines and false teachings. Satan and his followers bring in their wrong doctrines and misinterpretations of God’s Word through people who masquerade as apostles, ministers of righteousness, and angels of light (2 Corinthians 11:13-15). These deceptive people and their false messages, their teachings appear to be very attractive, interesting, knowledgeable, even very reverential and righteous; but there is always something or the other that is extra-Biblical or unBiblical mixed into them. These wrong teachings and false doctrines are mainly about three topics, as God the Holy Spirit got it written down through the Apostle Paul in 2 Corinthians 11:4 For if he who comes preaches another Jesus whom we have not preached, or if you receive a different spirit which you have not received, or a different gospel which you have not accepted--you may well put up with it! - the Lord Jesus Christ, the Holy Spirit, and the Gospel. In this verse a very important way to identify the false and the correct, discern between them, and escape from being beguiled by Satan is also given - that which is the truth about these three topics has already been given and written in God’s Word. Therefore, by cross-checking every teaching and doctrine from the Bible, the true and the false can be discerned; that which is not already present in God’s Word is false, and their preacher is a preacher of satanic deceptions.

    In the previous articles, after seeing some commonly preached and taught false things about the Lord Jesus, we had started to look into the wrong things often taught and preached about the Holy Spirit. About the Holy Spirit, we have seen that every truly Born-Again Christian Believer automatically receives the Holy Spirit from God, at the very moment of his being saved. From that moment onwards, the Holy Spirit comes to reside in him in all His fullness, stays with him forever, never leaves him; and Biblically this is also known as being filled by the Holy Spirit or the baptism with the Holy Spirit. Another very popular and emphatically stated wrong teaching of these preachers and teachers of deceptions is about “speaking in tongues”, their claim that the “tongues’ are super-natural languages, and some other related wrong teachings. Regarding this we have seen that these are also wrong teachings which have no support or affirmation from the Bible. The speaking in “tongues” in Acts 2 were the known and understood languages of the earth and not any super-natural languages. We also saw that quite unlike their claims, “tongues” are not any “prayer language” - the Bible does not offer any support to this; and we also saw how their emphatic claim that speaking in tongues is proof of receiving the Holy Spirit is also patently false and unBiblical; it is their concocted doctrine through misuse and misinterpretation of Biblical facts. We had also seen that contrary to their claims, neither the speaking in other languages by the disciples of Lord Jesus, as given in Acts 2:3-11 was a 'miracle of hearing'; nor are "tongues" meant to be a secret prayer language; and, nor are they languages of other regions of the earth that have casually been given, unless the person has a ministry in that region whose language he has been given.

    In the last article we had seen some very important Biblical facts regarding another commonly preached false teaching, that “speaking in tongues” is having a direct conversation with God. Today we will see more things that too disprove their claims that speaking in ‘tongues’ is having a direct conversation with God. Consider some pertinent facts, which these preachers and teachers of wrong doctrines and false teachings ignore and never bring up for discussion, since these facts contradict and expose their false claims:

    Is it that all those Christian Believers, who do not speak in ‘tongues’ as these people do, do not converse with God? Does God not listen to them and their prayers? Does He not answer their prayers? If God does listen and answers others as well, if it is possible to converse with God without speaking in ‘tongues’; if God listens to people who speak to Him in their normal language, and answers their prayers, then why does anyone need to speak at all in incomprehensible ‘tongues’? We have seen in the previous article that there is neither any Biblical proof that ‘tongues’ are a secret, heavenly prayer language, nor is there any need for such a so-called ‘prayer language’, so, what extra are they able to gain or achieve through speaking in ‘tongues’ with God? We have already seen how hollow and false all their related claims are.

    In the Scriptures, nowhere is it written in either the Old or the New Testament that God only listens to those who pray to Him in ‘tongues.’ Nor does God’s Word say or even indicate that God gives a priority in listening to those who speak in ‘tongues’, whereas those who speak in their normal language, God either ignores them or answers late. The mixing of such false teachings and implications by them in God’s Word and in their preaching and teaching about God, affirms that their preaching and teachings are not from God but are satanic, since Satan, from the beginning has been mixing up wrong things in God’s instructions and corrupting God’s Word while presenting it to humans. By continuing to persist in these false teachings, and preaching them to others, these people are ensuring a very severe judgment from God for their being stubborn about this.

    In the Old Testament, it was the work of the Levites and Priests to bring the sacrifices and offerings of the people before God, pray for them to God, and being the messengers of God, to teach God’s Word to the Israelites (Malachi 2:4-7). But neither in the books of the Law, nor at any other place is it written that they had to fulfill this ministry with the help of speaking in ‘tongues’. Now, if in the Age of the Law, the Priests could converse with God, know His will, and teach His Word, without taking recourse to gibberish; then in this Age of Grace, when the Lord God resides with and within every Believer, then why can’t a Believer talk to the Lord God in his normal language? These people are adept at giving baseless arguments contrary to God’s Word in a seemingly very plausible manner, and thereby beguiling and misleading the immature, gullible people into all kinds of errors.

    In the next article we will continue to consider this topic further, and see some other related things.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language


शनिवार, 22 मार्च 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 43 - Fourth Pillar, Prayer / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 43 - चौथा स्तंभ, प्रार्थना

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 43 

Click Here for the English Translation

प्रभु यीशु के लोगों के लिए चौथे स्तंभ, प्रार्थना का महत्व


प्रभु की कलीसिया में, प्रभु द्वारा जोड़ दिए लोगों के जीवनों में, कलीसिया के आरंभ के समय से ही सात बातें देखी जाती रही हैं, जिन्हें प्रेरितों 2:38-42 में दिया गया है। इनमें से अंतिम चार, एक साथ, प्रेरितों 2:42 में दी गई हैं, और इन्हें मसीही जीवन तथा कलीसिया की स्थिरता के लिए चार स्तंभ भी कहा जाता है; तथा इनके लिए इसी पद में यह भी लिखा है कि उस आरंभिक कलीसिया के लोग इन बातों का पालन करने में “लौलीन रहे”। हमने इन चारों में से पहली तीन, और सातों में से पहली छः बातों को पिछले लेखों में देखा है। आज इन चार में से चौथी तथा सात में से सातवीं बात, प्रार्थना में लौलीन रहने के बारे में देखते हैं।


यहाँ हम देखते हैं कि प्रभु यीशु के उन आरंभिक अनुयायियों के जीवन में, आरंभ से ही प्रार्थना करने का बहुत महत्व रहा है। सामान्यतः परमेश्वर से प्रार्थना करने को परमेश्वर से कुछ माँगने या उससे प्राप्त करने के प्रयास करने के अभिप्राय से देखा और समझा जाता है। किन्तु परमेश्वर के वचन बाइबल के अनुसार परमेश्वर से प्रार्थना का अभिप्राय होता है परमेश्वर से वार्तालाप करना, जैसा प्रभु यीशु मसीह बहुधा किया करते थे (मरकुस 1:35; मत्ती 14:23; लूका 5:16; 6:12-13)। यह वार्तालाप औपचारिकता का निर्वाह नहीं, अपितु, किसी अंतरंग मित्र के साथ दिल खोल कर बात करने के समान है। अपने मन की बात परमेश्वर से खुल कर कहना, और परमेश्वर के मन की बात को उससे सुनना। अर्थात, प्रार्थना करना, परमेश्वर से संगति करने के समान है, निरंतर हर बात के लिए उसके संपर्क में बने रहना, हर बात के लिए उसकी इच्छा जानकर उसके अनुसार कार्य करना। जब मसीही विश्वासी परमेश्वर के साथ ऐसे निकट संबंध और संपर्क में रहेगा, परमेश्वर की इच्छा के अनुसार अपना हर निर्णय और कार्य करेगा, तो स्वतः ही न केवल उसकी प्रार्थनाओं का सकारात्मक उत्तर मिलेगा (यूहन्ना 15:7; 1 यूहन्ना 5:14), वरन् साथ ही उसके जीवन में परमेश्वर की सामर्थ्य भी प्रकट रहेगी, उसके कार्य भी सफल होंगे, और वह परिस्थितियों द्वारा विचलित और निराश भी नहीं होगा। यह इसलिए क्योंकि उसे विश्वास रहेगा के जो कुछ भी उसके जीवन में हो रहा है, वह परमेश्वर की इच्छा और योजना के अंतर्गत है, और अन्ततः उससे उसकी भलाई ही होगी (रोमियों 8:28)।


इसीलिए परमेश्वर पवित्र आत्मा ने प्रेरित पौलुस द्वारा लिखवाया, “निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो” (1 थिस्स्लुनीकियों 5:17)। इसका यह तात्पर्य नहीं है कि सब कार्य छोड़कर किसी एकांत स्थान में आँख बंद करके और हाथ जोड़कर बैठे रहो और परमेश्वर से कुछ न कुछ कहते रहो। वरन् यह कि हर समय, हर बात के लिए, परमेश्वर के साथ मन में एक मूक संवाद, एक वार्तालाप चलते रहना चाहिए, हर बात के लिए उसकी इच्छा जानते रहना चाहिए, उसकी इच्छा के अनुसार करते रहना चाहिए। जो इस प्रकार परमेश्वर के साथ अपना घनिष्ठ संबंध बनाए रखते हैं, वे प्रभु के इस वचन को भी समझ सकते हैं और उसके प्रति आश्वस्त रह सकते हैं कि समय और आवश्यकता के अनुसार उन्हें प्रभु से वचन और सहायता मिलती रहेगी (यशायाह 30:21; लूका 12:11-12); तथा वे इन अंत के दिनों की भयानक घटनाओं से बचने और शांति के साथ रहने वाले भी होंगे (लूका 21:34-36; प्रकाशितवाक्य 3:10)।


मसीही विश्वासियों के लिए प्रार्थना करना कुछ निर्धारित समयों पर, किसी तय संख्या के अनुसार गिनकर करना नहीं है, जैसा हम पुराने नियम के कुछ संतों और परमेश्वर के भक्तों के साथ देखते हैं (भजन 55:17; भजन 119:164; दानिय्येल 6:10), वरन् हर पल, हर समय परमेश्वर के साथ संपर्क में बने रहना, उससे हर बात के लिए वार्तालाप में बने रहना है। जो इस भाव में जीवन व्यतीत करेगा, फिर वह इस एहसास के साथ भी जीवन जीएगा कि मैं परमेश्वर के साथ, और परमेश्वर मेरे साथ निरंतर विद्यमान हैं। और ऐसी स्थिति में फिर उसके लिए किसी लोभ-लालच, बुरे विचार आदि में बहक कर पाप में गिरना कठिन हो जाएगा, वह शैतान के द्वारा सरलता से बहकाया-गिराया नहीं जाएगा। आप स्वयं अनुमान लगा सकते हैं कि जो इस प्रकार से प्रार्थना में “लौलीन” रहेगा, उसके  आत्मिक जीवन का स्तर कैसा होगा। साथ ही, परमेश्वर के साथ इस प्रकार से संगति और संपर्क वही बना कर रख सकता है, जो प्रभु द्वारा अपनाया गया हो, प्रभु की कलीसिया के साथ जोड़ा गया हो। किसी मानवीय या संस्थागत प्रक्रिया के निर्वाह के द्वारा “कलीसिया” से जुड़ने वाले व्यक्ति के लिए परमेश्वर के साथ इस प्रकार प्रार्थना में जुड़े रहना संभव ही नहीं होगा; और न ही उसके जीवन में प्रार्थना के उत्तर एवं सामर्थ्य दिखाई देगी।


यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपका प्रार्थना का जीवन कैसा है? क्या आपके लिए प्रार्थना करना परमेश्वर से कुछ माँगना ही है, या एक अंतरंग मित्र के समान उससे अपने दिल की सभी बातें साझा करना, तथा उसके दिल की बातों को जानकर उनके अनुसार कार्य एवं व्यवहार करना है? आप का प्रार्थना का जीवन और प्रार्थना के प्रति आपका रवैया प्रकट करेगा कि आप वास्तव में प्रभु द्वारा उसकी कलीसिया से जोड़े गए जन हैं कि नहीं। यदि कहीं कोई कमी है, किसी सुधार की आवश्यकता है, तो अभी समय रहते जो भी ठीक करना है, वह कर लीजिए; कहीं बाद में समय और अवसर न मिले और कोई बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ जाए।


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 43

English Translation

The Importance for the Lord’s People of the Fourth Pillar, Prayer


In the Church of the Lord Jesus, in the lives of the people joined to the Church by the Lord, since the inception of the Church, seven things have been seen, which are given in Acts 2:38-42. Of these seven the last four have been given together in one sentence, in Acts 2:42; it is also written in the same sentence that the members of the first Church “continued steadfastly” in them. These four have also been called the four pillars giving stability and firmness to Christian life and the Church. We have seen the first three of these four, i.e., the first six of the seven things in the previous articles. Today, we will look at the last one, the importance of praying steadfastly amongst the Lord’s people.


We see from this verse that in the lives of those initial disciples of the Lord, prayer had a very important place. Usually, prayer is seen and understood as asking something from God, or pleading to get something from Him. But according to God’s Word the Bible, prayer is conversing with God, as the Lord Jesus often used to do (Mark 1:35; Matthew 14:23; Luke 5:16; 6:12-13). This conversation is not the fulfillment of a formality, rather, it is having an open-hearted conversation with a close and dear friend. It is unhesitatingly, freely sharing all you have in your heart with God, and listening to what God has to say to you. In other words, to pray is like having a fellowship session with God, to be in close touch with Him for everything, learning His will and way for everything and doing accordingly. When a Christian Believer will remain in such close contact and relationship with God, will take every decision in God’s will and fulfill it too, then automatically his prayers will answered in the affirmative (John 15:7; 1 John 5:14), and also the power of God too will be manifest in his life, he will be successful in all that he does, and he will never be discouraged or overwhelmed with situations and problems. This is since he will know and keep trusting that whatever is happening in his life is in the will of God and eventually will turn out to be for his good (Romans 8:28).


That is why God the Holy Spirit had it written through the Apostle Paul, “pray without ceasing” (1 Thessalonians 5:17). This does not mean to leave everything aside and be sitting alone all the time with closed eyes and folded hands and keep saying something or the other to God. Rather, it means to be in a constant state of silent conversation with God about everything happening in and around you, and keep doing as the Lord God guides and directs in every situation. Those who maintain their close, intimate relationship with God in this manner, they can well understand this verse; they will always remain assured and confident that as and when they need God’s help and guidance, they will keep receiving it (Isaiah 30:21; Luke 12:11-12). They will also be able to live in peace and with confidence through the terrible events and things of these end times that we are in (Luke 21:34-36; Revelation 3:10).


For the Christian Believers there are no set times of the day or the prescribed number of times to pray, as we see in the lives of some of the Old Testament saints and prophets of God (Psalm 55:17; Psalm 119:164; Daniel 6:10). The Born-Again child of God is expected to remain in constant conversation and touch with God about everything. The person who lives with this attitude, will also be confident that at all times and for everything he is with God and God is with him. Then, with such confidence it will be very difficult for him to be led astray into sin through any temptation, covetousness, wrong thoughts and desires etc. and Satan will not be able to make him fall into his traps. You can imagine for yourself the high spiritual state of those who “continue steadfastly” in prayer in this manner. This also implies that this kind of constant fellowship and conversation is only possible for a person who has been accepted by the Lord and has been joined to His Church by the Lord. No person joined by any man, or any Institution devised process to the Church will be able to remain joined in prayer with God in this manner; nor will answered prayers and the power of prayer be seen in his life.


If you are a Christian Believer, then what is the state of your prayer life? Does prayer only mean asking God for things, or is it a time of sharing your heart with a close intimate friend, learning what is on His heart for you, and then living your life accordingly? Your prayer life and your attitude towards prayer will make evident whether you actually have been joined to the Lord’s Church or not. Evaluate and see, and if there is any deficiency anywhere, if there is anything that needs to be rectified, do it now while you have time and opportunity available from God. May it not be so that by the time you realize, and want to take any remedial measures, it is too late, and you end up paying a heavy price.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 217

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 62


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (4) 


व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित बातों के हमारे इस अध्ययन में हम प्रेरितों 2:42 में दी गई चार में से चौथी बात, प्रार्थना करने के बारे में देख रहे हैं। पिछले लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर क्यों चाहता है कि उसके लोग हर बात के लिए उसके साथ निरन्तर प्रार्थना में, अर्थात उस से वार्तालाप के भाव में बने रहें। हमने समझा था कि कैसे परमेश्वर द्वारा दिया गया यह निर्देश हमारे लाभ के लिए, हमें शैतान की युक्तियों से, चालों से बचाए रखने के लिए है। आज हम इसी विषय - निरन्तर प्रार्थना में रहने से सम्बन्धित एक अन्य बात को समझेंगे, जो बहुधा मसीही विश्वासियों को उलझन में डालती है।

 

हम जानते हैं कि परमेश्वर का एक गुण है उसका सर्वज्ञानी होना। वह हर बात के आदि से लेकर उसके अन्त तक की सभी बातें जानता है (यशायाह 45:21; 46:10)। उससे कुछ छिपा नहीं है; वह न केवल मनुष्य के हृदय की हर बात को, वरन उस बात के पीछे के विचार को भी जानता और समझता है (1 इतिहास 28:9)। तो जब परमेश्वर सर्वज्ञानी है, जब उसे हर बात पहले से ही पता है, तो फिर वह क्यों चाहता है कि लोग उससे प्रार्थना करें, अपने निवेदन, अपनी आवश्यकताएं, अपने मन की बातें उसके सम्मुख व्यक्त करें? उसे तो स्वतः ही हमारी हर बात पता है, इसलिए उसे अपने इस पूर्व-ज्ञान और सर्वज्ञानी होने के अनुसार हमारे लिए प्रावधानों को करते रहना चाहिए। यह कहना सही है, और ऐसा नहीं है कि परमेश्वर इस तर्क से सुसंगत व्यवहार नहीं करता है। परमेश्वर ने बंधुवाई में गए हुए इस्राएलियों से कहा “क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएं मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानि की नहीं, वरन कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूंगा” (यिर्मयाह 29:11); और इस आश्वासन को अपने अपरिवर्तनीय अनन्तकालीन वचन में लिखवाकर उसे अपने अन्य लोगों के लिए भी दे दिया। 


किन्तु परमेश्वर का यह चाहना कि उसके लोग उसके सम्मुख आएं और अपने मन की बात को उसके साथ साझा करें, हमारे द्वारा अपनी प्रार्थनाओं, उसके साथ अपने वार्तालाप का आँकलन करने, और शैतान की युक्तियों से हमें सुरक्षित रखने के लिए है। हम सभी भली-भाँति जानते हैं, और यह हम सभी का व्यक्तिगत अनुभव भी है कि बहुत से लोगों के बारे में, अनेकों अधिकारियों अथवा विशिष्ट और गणमान्य व्यक्तियों, आदि के बारे में, उन से सम्बन्धित, हमारे मन में कई तरह की बातें हो सकती हैं। अपने सामान्य वार्तालाप में हम उनके बारे में या उनके सन्दर्भ में अनेकों प्रकार की बातें कहते हैं, और आवश्यक नहीं कि सभी बातें सही हों, उचित हों, उस व्यक्ति से या उसके सामने कहने योग्य हों। जब कभी हमारा सामना उस उच्च अधिकार वाले व्यक्ति से होता है, तो हम अपनी बातों को सोच-समझ कर और बहुत नियंत्रित तरीके से कहते हैं। और यदि हमें पता है कि उस व्यक्ति को कोई बात पसन्द नहीं है, या जिस बात से उसके सम्मान को ठेस पहुँच सकती है, वह अपमानित हो सकता है, हम सावधान रहते हैं कि हम उस बात को उसके सामने न बोलें, उससे न कहें, अथवा करें। अर्थात, उस व्यक्ति से बात करना, उसके सामने अपने आप को व्यक्त करना, हमारे अन्दर अपने आप को जाँचने, अपनी बातों को बोलने से पहले उनका विश्लेषण करने, अपने आप को उचित रीति से व्यक्त करने, अपने शब्दों, हाव-भाव, व्यवहार में एक संयम रखने के लिए प्रेरित करता है, तैयार करता है। तब हमारा प्रयास और उद्देश्य यही होता है कि हम शिष्टाचार का पालन करें, उस व्यक्ति को उसके स्तर के अनुसार उचित आदर दें, असभ्य न हों। साथ ही हमारे मन में चाहे जो भी हो, हम उसके सामने वही बोलें जो उसकी गरिमा के सन्दर्भ में उचित और उपयुक्त है। अर्थात, ऐसे पदाधिकारी के सम्मुख आकर उससे कुछ कहना हमें अपने आप को, अपने विचारों को, अपनी इच्छाओं को, अपने शब्दों, हाव-भाव, व्यवहार, आदि को जाँचने, उनका आँकलन करने, उनका विश्लेषण करके केवल सही और उचित को ही मुँह से निकालने या करने के लिए तैयार करता है। अब विचार कीजिए, यदि वह व्यक्ति ऐसा हो जो स्वतः ही हमारे मन-मस्तिष्क-विचार की हर बात को, हमारे कुछ कहे बिना ही, जानने और समझने की क्षमता रखता हो, तो फिर उसके सामने जाने पर हमारा क्या हाल होगा? और यदि हमें प्रतिदिन, कई बार उसके सामने जाना ही पड़े, उससे वार्तालाप करना ही पड़े, तो फिर हम उसके बारे में, और उसके सन्दर्भ में कैसे विचार अपने अन्दर आने देंगे, और किन बातों से अपने आप को दूर रखेंगे।


अब इसी बात को अपने और परमेश्वर के विषय लागू करके देखिए। क्योंकि आप को अपने मन की हर बात उससे कहनी है, इसलिए आप अपने आप को, अपनी बातों को, अपने विचारों और इच्छाओं को, अपनी भावनाओं को जाँचते, परखते हुए, उनका विश्लेषण करते हुए परमेश्वर के सम्मुख आएंगे और उससे वही कहेंगे जो उसके आदर और प्रतिष्ठा के अनुसार है; उससे वही माँगेंगे जो उसकी इच्छा और पसंद के अनुसार है, न कि कुछ ऐसा जिसे वह पसन्द नहीं करता है, और जिसे वह अपने लोगों में देखना नहीं चाहता है। और जब जानते हैं कि परमेश्वर आपके बारे में, आपके विचारों, इच्छा और लालसाओं के बारे में, सब कुछ पहले से ही जानता है, तो स्वतः ही आपका प्रयास रहेगा कि आप अपने अन्दर ऐसा कुछ भी न आने दें जो उसे पसन्द नहीं है, उससे ऐसा कुछ भी ना माँगें जो उसकी इच्छा और पसन्द के अनुसार नहीं है। इसे एक कदम और आगे बढ़ाइए, जब आपको यह पता है कि आपको हर बात के लिए, कई बार परमेश्वर के सम्मुख आकर उससे वार्तालाप करना है, तो क्या आप अपने अन्दर ऐसा कुछ भी आने देंगे जो परमेश्वर को पसन्द न हो, जो उसकी इच्छा के अनुसार न हो, जिसे वह अपने लोगों में देखना न चाहता हो? यदि हम परमेश्वर की पसन्द की बातों के अनुसार अपने जीवन, सोच-विचार, भावनाओं, इच्छाओं और लालसाओं, व्यवहार, आदि को नियंत्रित और संचालित करने वाले बन जाएंगे, तो फिर हमारे मन, मस्तिष्क, और विचार कितने शुद्ध और स्वच्छ हो जाएंगे, हमारा आत्मिक स्तर, तो हमारा आत्मिक जीवन, तथा परमेश्वर के साथ हमारी घनिष्ठता कितनी अधिक उन्नत हो जाएगी। इससे हम समझ सकते हैं कि सर्वज्ञानी होने के बावजूद, परमेश्वर क्यों चाहता है कि हम बारम्बार उसके सामने आकर उससे प्रार्थना या वार्तालाप करते रहें; ताकि हम एक शुद्ध मन, विचार, विवेक, और व्यवहार वाले व्यक्ति रहें, और शैतान को हमारे अन्दर कुछ भी बुरा डालने का अवसर न रहे।

 

सच में, जैसा परमेश्वर ने यिर्मयाह 29:11 में कहा है, उसकी हर योजना, हर बात हमारी भलाई ही के लिए है; हमें इस बात को समझते हुए परमेश्वर के हर निर्देश को मानने वाला बनना चाहिए। अगले लेख में हम यहाँ से आगे देखेंगे। 

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 62


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (4)


In this study on practical Christian living, we are considering the fourth of the four things given in Acts 2:42, i.e., praying. In the previous article we had seen a reason why God wants His people to always be in an attitude of prayer, i.e., conversing with Him. We had understood how this God given instruction is for our good, to keep us safe from the ploys and devices of Satan. Today we will look further on the same topic - continually being in an attitude of prayer, and consider another of its aspects, that often perplexes the Christian Believers. But again, God has asked it to be done for our benefit only.


We know that one of the attributes of God is His being omniscient, i.e., knowing everything about everything. He knows the end of everything from its beginning (Isaiah 45:21; 46:10). There is nothing hidden from Him; He not only knows everything that is in man’s heart, but also knows and understands the intention behind those thoughts (1 Chronicles 28:9). Now, when God is omniscient, when He already knows everything beforehand, then why does He want that people should pray to Him, express their needs and desires before Him? He already knows everything about us; therefore, He should keep providing for us according to His foreknowledge. There is nothing wrong in saying this, and it is not that God does not act according to this rationalization. God said to the Israelites taken into captivity, “For I know the thoughts that I think toward you, says the Lord, thoughts of peace and not of evil, to give you a future and a hope” (Jeremiah 29:11); and by making it a part of His unalterable eternal Word, has made this assurance applicable for others as well.


But God desires that His people should come in His presence, and share whatever is in their hearts with Him, so that we should evaluate the prayers and conversations we address to Him, and remain safe from the schemes of Satan. We all know very well, and it is our personal experience as well, that we have many kinds of thoughts in our hearts about many people, many officials or dignitaries or VIPs. In our general conversation, we may say many things about them, or in their context, but it is not necessary that everything we say or think is correct, appropriate, and worthy of being openly said in the presence of that person. Whenever we are brought into the presence of that superior ranking person, then we are very careful about what we say, and say it in a very controlled manner. Moreover, if we know that there is something that he does not like, or if there is something that can belittle his dignity, can insult him, then we are very careful that we do not speak of that thing to him or in his presence, or do it. In other words, the presence of that person makes us evaluate what we are saying, analyze how we will express ourselves, and induces us to exercise restraint and moderation in our conversing with him, expressing ourselves before him, in our expressions and behavior before him. At such times, our effort and aim are to observe proper decorum and manners, and accord that person his due honor according to his status. Whatever we may be having in our hearts about him, we only say and behave in a manner that is appropriate and courteous in context of his stature and dignity. Therefore, coming into the presence of such an official to say something to him, induces us to evaluate our thoughts, our desires, our words, our expressions, our behavior, and then speak or do only the thing that is correct and appropriate. Now, what if the person in whose presence we have come to express ourselves, has the ability to automatically know everything that we have in our hearts, minds, and thoughts; has the ability to know and understand everything in us, without our uttering even a word; what would our condition be in such a situation? And then, if we have to come into his presence, and have to converse with him many times every day, then what kind of thoughts and things would we allow to come into us about him; and what all things would we stay away from?


Now, apply this very thing to yourself and God, and ponder over it. Since you have to say everything in your heart to Him, therefore you will evaluate yourself, your thoughts, your desires, your feelings, your behavior, and come into His presence reverentially, and say only that which is in accordance with His dignity and honor; also, you will only ask for that from Him, which is according to His will and desire, and not anything that He does not like and does not want to see in His people. And when you know that God already knows everything about you, about your thoughts, about your likes and desires; then automatically, you will take appropriate steps to ensure that you do not allow anything that He does not like to come into you, nor will you ask for anything that He does want to be seen in or with you. Take this a step further, now, when you know that you have to come in the presence of God many times, and converse with Him, then will you let anything within you that God does not like or want in you? If we begin to control and direct our lives, our thoughts, feelings, likes and desires, behavior to be in conformity with the will and desire of God for us, then think how pure and clean our hearts, minds, and thoughts will become; how much better our spiritual lives, spiritual status, and our intimacy with God will be. By this we can understand that though He is omniscient, why God wants that we keep coming into His presence over and over again to pray and converse with Him; because He wants us to be people of a pure and clean heart, mind and thoughts; and does not want that Satan should have any opportunity to place anything bad within us.


Truly, as God has said in Jeremiah 29:11, His every plan is only for our benefit; we should understand this and become those who obey all of God given instructions. In the next article, we will consider further from this point.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

गुरुवार, 10 अक्टूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 216

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 61


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (3) 


पिछले लेख में हमने प्रेरितों 2:42 में दिए गए व्यावहारिक मसीही जीवन के चौथे स्तम्भ, प्रार्थना करने के बारे में देखा था कि परमेश्वर के वचन बाइबल की यह शिक्षा है परमेश्वर के लोग उसके साथ निरन्तर प्रार्थना में, अर्थात उसके साथ वार्तालाप में बने रहें। यह निरन्तर प्रार्थना करते रहना, मन का भाव है, न कि किसी विशेष शारीरिक स्थिति में बने रहना। हमने नहेम्याह के जीवन से यह भी देखा था कि और प्रार्थना सार्वजनिक स्थान में, अप्रत्याशित और अनायास परिस्थितियों में, केवल मन में भी की जा सकती है, और फिर भी बहुत प्रभावी होती है। आज हम यह देखेंगे कि परमेश्वर क्यों चाहता है कि उसके लोग, अपनी हर बात, हर इच्छा, हर आवश्यकता, हर भावना, आदि के लिए उसके साथ निरन्तर प्रार्थना या वार्तालाप में बने रहें।


इस बात को समझने के लिए हम अदन की वाटिका में चलते हैं, परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता के उस पहले पाप के घटित होने के समय के घटनाक्रम पर विचार करते हैं। उस पहले पाप के घटित होने का विवरण हमें उत्पत्ति 3:1-6 में मिलता है। संक्षेप में, शैतान ने हव्वा के मन में यह बात डाली कि परमेश्वर ने उस से और आदम से कुछ बहुत महत्वपूर्ण रोक के रखा है। और उससे कहा कि यदि वह उसकी बात मानकर उस वर्जित फल को खा लेगी, तो जो परमेश्वर ने उसे नहीं दिया वह उसे मिल जाएगा, तथा वह परमेश्वर के तुल्य हो जाएगी। हव्वा ने शैतान की सुनी, फिर अपने मन की सुनी, और शैतान तथा अपने मन की बात के अनुसार, वर्जित फल को खा लिया - परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता कर दी, और पाप को सृष्टि में प्रवेश मिल गया। यह एक बहुत ही सामान्य समझ की बात है कि जो शैतान ने करने के लिए कहा था वह कोई आपात-स्थिति नहीं थी, और न ही कोई तुरन्त किए जाने वाला कार्य था। यदि उसे कुछ समय के बाद भी किया जा सकता था। हव्वा आदम से इसके बारे में चर्चा कर सकती थी, और वे सोच-विचार करके, उसे करने अथवा न करने का निर्णय ले सकते थे। साथ ही वे यह भी जानते थे कि परमेश्वर उनसे मिलने के लिए आया करता था, उनसे बातचीत किया करता था। वे उसके आने तक प्रतीक्षा कर सकते थे; उसके साथ इस बारे में वार्तालाप करके, बात को समझ कर तब कार्यवाही करने या न करने का निर्णय ले सकते थे। परन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया। न परस्पर वार्तालाप करने को, और न ही परमेश्वर के साथ वार्तालाप करने को महत्व दिया; और पाप कर बैठे। वह परिस्थिति और अपरिवर्तनीय हानि, जो परस्पर तथा परमेश्वर के साथ वार्तालाप करने के द्वारा रोकी जा सकती थी, वार्तालाप न करने के कारण घटित हो गई।


 यही बात आज हमारे लिए भी उतनी ही सत्य, उतनी ही लागू है। हमारे आज के एक सामान्य उदाहरण के द्वारा इसे समझिए। आज हम में से लगभग सभी लोग संपर्क और संवाद के लिए फोन का उपयोग करते हैं। यदि हम किसी से फोन के द्वारा बात करना चाहें, और वह व्यक्ति पहले से ही किसी अन्य के साथ अपने फोन के द्वारा बात कर रहा हो, तो हम उससे बात नहीं करने पाते हैं; हमें फोन के व्यस्त होने का संकेत मिलता रहता है। यह स्थिति तब तक रहती है जब तक कि उस व्यक्ति की बात समाप्त नहीं हो जाती है, और या तो वह, अन्यथा हम परस्पर फोन के द्वारा सम्बन्धित नहीं हो जाते हैं। अब, इसी बात को हमारे इस वर्तमान विषय पर लागू कीजिए। यदि हम निरन्तर, हर बात के लिए, परमेश्वर के साथ सम्पर्क और संवाद में बने रहेंगे, तो शैतान को हमारे व्यस्त होने का ही संकेत मिलता रहेगा, और तब उसे हमारे साथ कोई संवाद करने, हमें कोई सुझाव देने, हमारे मन में कोई गलत या अनुचित विचार डालने का अवसर क्योंकर मिल सकेगा? साथ ही एक अन्य सम्बन्धित बात भी है, वह, जिसे आदम और हव्वा ने नहीं किया था। यदि शैतान यह समझ जाए कि यह व्यक्ति परमेश्वर से पूछे और मार्गदर्शन लिए बिना उसके द्वारा कही गई किसी बात पर, उसके द्वारा दिए गए किसी सुझाव पर कार्य नहीं करेगा। और शैतान यह भी समझ ले कि यह व्यक्ति जो भी करेगा, वह परमेश्वर से पूछ कर, उसकी अनुमति और इच्छा के अनुसार ही करेगा, तो फिर वह हमारे जीवनों में क्या और कितना करने पाएगा? तब क्या वह हमें किसी पाप में, बुराई में, परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता में फँसाने पाएगा?


इसीलिए परमेश्वर चाहता है कि हम प्रार्थना करने में, अर्थात हर बात के बारे में उससे वार्तालाप करते रहने में उन आरम्भिक मसीही विश्वासियों के समान लौलीन रहें - निरन्तर प्रार्थना में लगे रहें। प्रार्थना करना हमारे लिए पूरी की जाने वाली एक औपचारिकता नहीं हो, वरन हमारे व्यवहार, हमारे जीवन, हमारी सोच और मनसा का एक अभिन्न अँग हो। जिससे शैतान का कोई भी दाँव हम पर न चले, और हम परमेश्वर के साथ सुरक्षित और आशीषित बने रहें। अगले लेख में हम देखेंगे कि जब परमेश्वर हमारे बारे में, और हमारी हर आवश्यकता के बारे में जानता है, तो फिर हमें उन बातों को उसके सामने लाने, उनके लिए उससे प्रार्थना करने की क्या आवश्यकता है?


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 61


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (3)


In the last article we have seen about the fourth pillar of practical Christian living, given in Acts 2:42, i.e., prayer. We saw that it is the teaching of God’s Word the Bible that God’s people remain continually in an attitude of praying to Him, i.e., always be conversing with Him. This attitude of continually being in prayer is an attitude of the mind or the heart, and not a particular physical posture. We also saw from the life of Nehemiah that even in public places, in sudden and unexpected circumstances, prayer can quietly be said within the heart, and yet be very effective. Today we will see why it is that God wants that His people should always, for all things for all their desires, their needs, their feelings, etc., should always be in prayer or conversation with Him.


To understand this, let us go to the Garden of Eden, and ponder over the happenings at the time of the first sin, i.e., of disobedience there. We have this incidence given in Genesis 3:1-6. Very briefly, Satan planted the idea in Eve’s mind that God had held back something very important from them; and told her that if she does what he says and eats the forbidden fruit, not only will she get what God has held back, but will also become like God. Eve heard what Satan was saying, heard what her heart and mind were saying, then accepted Satan’s suggestion and her desire, disobeyed God, and ate the forbidden fruit - opened the way for sin to enter into creation. It is a matter of very simple common-sense, that what Satan had asked her to do, was not in an emergency situation, was not something that had to be done immediately or in a hurry. It could just as well have been done after sometime. Eve could have discussed it with Adam, and they could have thought over it, and decided whether or not to do it. Moreover, they knew that God used to come meet them, converse with them. So, they could have also waited for Him to come, and then talk things over with Him, understand about it, and then decide what to do. But they did not do this. They did not give any importance to talking about or discussing the matter, neither amongst themselves, nor with God; and ended up committing sin. This irreversible situation and harm that could have been avoided by simply talking and discussing things amongst themselves and with God, got done because of not conversing about it.


The same thing is equally true and applicable for us today. Understand this through an example of something very common for us. Today nearly all of us use a phone to contact and converse with others. If we want to talk to someone through the phone, and that person is already on another conversation with his phone, then we are unable to connect to his phone and talk with him; we keep getting a busy signal. This situation remains till he or we connect with each other through our phones. Now, apply this very situation to our present topic. If we are continually in touch and in conversation with God about everything, then Satan will always keep getting a busy signal, and will never have the opportunity to converse with us, to plant any suggestions, and place any wrong or inappropriate thoughts in our minds. There is another related thing as well, something that Adam and Eve did not do. If Satan realizes that the person will never do anything without first asking God about it, asking for its permission, and getting guidance from Him, and then do everything only according to God’s will, then what and how much harm can Satan do in our lives? In such a scenario, can he ever deceive us into disobeying God and committing sin?


This is why God wants that we too, like those initial Christian Believers, should always steadfastly be conversing with Him - be in an attitude or prayer with Him. Praying should not be an obligation, a formality for us to fulfill; rather, it should be an integral, inseparable part of our life and behavior, our thinking, our desires. Thereby we will remain safe and secure with God and be blessed always. In the next article we will see that when God knows everything about us, and about our needs, then why is it that we need to bring those things before Him and pray about them to Him?


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

बुधवार, 9 अक्टूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 215

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 60


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (2) 


हम व्यावहारिक मसीही जीवन जीने से सम्बन्धित बातों के बारे में, परमेश्वर के वचन बाइबल में से प्रेरितों 2:42 में दी गई चौथी बात, प्रार्थना करना के बारे में देख रहे हैं। पिछले लेख में हमने देखा था कि प्रार्थना करना केवल परमेश्वर से कुछ माँगना, या उससे कुछ करने के लिए कहना नहीं है। वरन यह परमेश्वर से हर बात के बारे में दिल खोल कर वार्तालाप करना है। साथ ही प्रार्थना करना, परमेश्वर के साथ एक-पक्षीय वार्तालाप करना भी नहीं है। अर्थात परमेश्वर को अपनी माँगो, इच्छाओं, आवश्यकताओं, भावनाओं, आदि, के बारे में केवल सुनाना ही नहीं है; वरन परमेश्वर की बात को, उसके प्रत्युत्तर, उसके मार्गदर्शन को सुनना, उसकी इच्छा को जानना भी है। प्रभु यीशु ने यूहन्ना 10 अध्याय में कहा है कि उसकी भेड़ें उसका शब्द सुनती और समझती हैं। अर्थात, परमेश्वर की सुनने के लिए हमें न केवल उसकी भेड़ बनना पड़ेगा, वरन उसके शब्द के प्रति संवेदनशील भी बनना पड़ेगा। पिछले लेख का अन्त हमने इस बात के साथ किया था कि परमेश्वर चाहता है कि हम निरन्तर प्रार्थना में, अर्थात उससे वार्तालाप में बने रहें। आज हम यहीं से आगे देखेंगे।

 

प्रभु चाहता है कि उसके लोग, उसके साथ हर बात के लिए, निरन्तर प्रार्थना में लगे रहें। इस सन्दर्भ में बाइबल से तीन पदों को देखिए:

  • लूका 21:36 - “इसलिये जागते रहो और हर समय प्रार्थना करते रहो कि तुम इन सब आने वाली घटनाओं से बचने, और मनुष्य के पुत्र के सामने खड़े होने के योग्य बनो।”

  • इफिसियों 6:18 - “और हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और बिनती करते रहो, और इसी लिये जागते रहो, कि सब पवित्र लोगों के लिये लगातार बिनती किया करो।”

  • 1 थिस्सलुनीकियों 5:17 - “निरन्तर प्रार्थना में लगे रहो।”


हम जितना अधिक परमेश्वर के साथ वार्तालाप में रहेंगे, अर्थात प्रार्थना में रहेंगे, हम उतना अधिक उसके निकट बने रहेंगे, और हमारे जीवन उतने अधिक आशीषित रहेंगे। इसका यह अर्थ नहीं है कि मसीही विश्वासियों को हर समय हाथ जोड़कर, घुटने टेक कर, आँखें बन्द करके प्रार्थना के शारीरिक भाव में ही बने रहना चाहिए। वरन तात्पर्य यह है कि मसीही विश्वासियों को हर बात के लिए परमेश्वर के साथ निरन्तर वार्तालाप के भाव में, वार्तालाप की मनसा में बने रहना चाहिए। अर्थात हर बात के लिए, हर समय परमेश्वर से बातचीत करते रहना चाहिए, हर निर्णय से पहले परमेश्वर से पूछना, उसकी इच्छा जान लेना चाहिए, बात या परिस्थिति को परमेश्वर के हाथों में सौंपते रहना चाहिए।

 

इसका एक उत्तम उदाहरण राजा के सामने नहेम्याह की निःशब्द प्रार्थना है; नहेम्याह 1 और 2 अध्याय देखिए। यरूशलेम की दुर्दशा के बारे में सुनकर नहेम्याह बहुत दुखी था, वहाँ के बारे में कुछ करना चाहता था। वह प्रार्थना कर रहा था कि परमेश्वर राजा को, जिसका नहेम्याह प्याऊ था, नम्र करे (नहेम्याह 1:11)। नहेम्याह के मुख की उदासी देखकर राजा ने उससे उसकी उदासी का कारण पूछा, और डरते हुए, नहेम्याह ने यरूशलेम की दुर्दशा के बारे में बताया (नहेम्याह 2:3)। नहेम्याह की बात सुनकर, राजा ने अचानक और नहेम्याह के लिए पूर्णतः अप्रत्याशित रीति से, नहेम्याह से प्रश्न किया और जानना चाहा कि नहेम्याह क्या चाहता है? इस अप्रत्याशित परिस्थिति में, नहेम्याह ने तुरन्त ही मन में ही परमेश्वर से प्रार्थना की, और परमेश्वर द्वारा दी गई सद्बुद्धि के अनुसार, राजा को उत्तर दे दिया (नहेम्याह 2:4)। राजा ने नहेम्याह की बात मान ली, नहेम्याह को यरूशलेम की दीवार के पुनःनिर्माण का अधिकारी बनाकर, यह करने के लिए सभी सुविधाओं और आवश्यकताओं के लिए उपयुक्त अधिकार और प्रावधान प्रदान कर के नहेम्याह को यरूशलेम भेज दिया। कई समस्याओं और विपरीत परिस्थितियों तथा विरोध का सामना करते हुए, नहेम्याह ने कीर्तिमान स्थापित करते हुए न केवल यरूशलेम की दीवार का पुनःनिर्माण करवाया (नहेम्याह 6:15), बल्कि उसके इस कार्य के लिए उसे यहूदा का अधिपति भी बना दिया गया (नहेम्याह 5:14); और नहेम्याह का नाम तथा काम अनन्तकाल के लिए परमेश्वर के वचन में आदर के साथ दर्ज हो गया। परमेश्वर के साथ निरन्तर प्रार्थना के, अर्थात हर बात के लिए वार्तालाप करने, मार्गदर्शन माँगने के भाव में बने रहने, और ऐसा करने के परिणामों का यह एक अति उत्तम उदाहरण है।


लेकिन परमेश्वर यह क्यों चाहता है कि हम उसके साथ निरन्तर प्रार्थना के, या वार्तालाप के भाव में बने रहें? हम इसके बारे में अगले लेख में देखेंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 60


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (2)


We are looking into the fourth thing given in Acts 2:42 regarding the practical Christian living, i.e., praying. We had seen in the previous article that praying is not just asking something from God, or asking Him to do something. Rather, it is having an open-hearted conversation with God about everything. Moreover, prayer is not a one-sided conversation, a monologue with God. In other words, it is not telling God about our demands, desires, necessities, feelings etc.; but it is also listening to what God has to say, His response, His guidance, and His will. The Lord Jesus said in John chapter 10 that His sheep hear and understand His voice. Therefore, to be able to listen to God, not only will we have to become His sheep, but also become sensitive to His voice. We had ended the last article by saying that God wants that we should continually be in prayer, i.e., in conversation with Him. Today we will see ahead from here.


The Lord wants His people to always be in prayer with Him about everything. In this context consider three verses from the Bible:

  • Luke 21:36 - “Watch therefore, and pray always that you may be counted worthy to escape all these things that will come to pass, and to stand before the Son of Man."

  • Ephesians 6:18 - “praying always with all prayer and supplication in the Spirit, being watchful to this end with all perseverance and supplication for all the saints

  • 1 Thessalonians 5:17 - “pray without ceasing


The more we stay in conversation with God, i.e., in prayer, the nearer we will remain to Him, and the more blessed our lives will be. This does not mean that the Christian Believers have to always be on their knees, with folded hands and closed eyes in the praying posture. But the meaning is that the Christian Believers should always be in an attitude of conversing with God about all things or in a mentality of praying to God for all things. In other words, at all times, for all things keep conversing with God, ask God for His will before taking any decision, always keep placing every situation into God’s hands.

 

An excellent example of a silent prayer is Nehemiah’s prayer before the King; see Nehemiah chapters 1 and 2. Nehemiah was very saddened on learning the plight of Jerusalem, and he wanted to do something about it. He was praying that God would humble the King, whose cup-bearer Nehemiah was (Nehemiah 1:11). The King asked Nehemiah the reason for the sad expression on his face; Nehemiah was dreadfully afraid, but told the King about the plight of Jerusalem (Nehemiah 2:2-3). On listening to what Nehemiah had to say, the King suddenly and quite unexpectedly asked Nehemiah what he wanted done? Nehemiah, surprised by the unexpected turn of events, prayed to God silently in his heart, and by the wisdom given to him by God, gave the answer to the King (Nehemiah 2:4). The King agreed to Nehemiah’s request, made him in-charge of rebuilding the wall of Jerusalem, sanctioned all the requirements and necessities for rebuilding the wall, and sent him to Jerusalem. Nehemiah had to face many problems, oppositions, and difficulties, but he rebuilt the wall of Jerusalem in record time (Nehemiah 6:15). For this accomplishment, he was made the Governor of Judah, and his name and feat were honorably recorded in God's Word forever. This is an excellent example of continually praying to God, i.e., continually conversing with Him for everything, asking His guidance, and the resulting accomplishments because of this attitude.


But why does God want that we should be continually in prayer i.e., conversation with Him? We will look at this in the next article.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well