ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 9 अगस्त 2022

मसीही सेवकाई में पवित्र आत्मा की भूमिका / The Holy Spirit in Christian Ministry – 21


Click Here for the English Translation

पुनः अवलोकन एवं सारांश - (3) - उपस्थिति एवं प्रमाण


मसीही विश्वास में आते ही, व्यक्ति में परमेश्वर पवित्र आत्मा आकर निवास करने लगता है, फिर उसके जीवन में कुछ कार्य होते हैं, और परिवर्तन आते हैं, जिनके द्वारा वह मसीही सेवकाई के लिए तैयार किया जाता है, उपयोगी बनाया जाता है। यूहन्ना 16 अध्याय में प्रभु यीशु ने शिष्यों के सामने कुछ बातें रखीं, जिनका विद्यमान होना उनकी सेवकाई में परमेश्वर पवित्र आत्मा के होने को दिखाएगा, यह प्रमाणित करेगा कि उनकी सेवकाई परमेश्वर की ओर से तथा उसकी सामर्थ्य से है। साथ ही परमेश्वर पवित्र आत्मा की कार्य-विधि के गुण भी प्रभु ने अपने शिष्यों को बताए। प्रभु द्वारा कही गई ये बातें, आज के सामान्यतः पवित्र आत्मा के नाम से किए जाने वाले आडंबर, विचित्र व्यवहार, हाव-भाव, शोर-शराबे, और शारीरिक एवं सांसारिक बातों के लाभों की प्राप्ति की शिक्षाओं और व्यवहार से बिलकुल भिन्न हैं। पवित्र आत्मा के नाम से अपनी ही धारणाओं की गलत शिक्षाओं को बताने और फैलाने वाले इन भ्रामक प्रचारकों की बातों का आरंभ ही परमेश्वर पवित्र आत्मा को मनुष्य के अधीनता या वश में ले लेने के द्वारा होता है। सामान्यतः उनका कहना होता है कि प्रभु यीशु पर विश्वास लाने के बाद, पवित्र आत्मा को प्राप्त करने के लिए अलग से प्रयास करना पड़ता है, तब ही जाकर पवित्र आत्मा मिलता है; और फिर पवित्र आत्मा की सामर्थ्य प्राप्त करने के लिए एक अन्य कार्य “पवित्र आत्मा का बपतिस्मा” पाने की आवश्यकता होती है। फिर वो लोगों अपनी बनाई हुई उन विधियों को सिखाते हैं जिनसे उनके अनुसार पवित्र आत्मा को प्राप्त किया जाता है। अर्थात, तात्पर्य यह कि प्रभु यीशु के कथन के विपरीत कि वह अपने शिष्यों पर पवित्र आत्मा भेजेंगे, ये लोग यह सिखाते और प्रचार करते हैं कि उनके द्वारा बनाई और बताई गई विधियों के द्वारा, मनुष्य परमेश्वर पवित्र आत्मा को बाध्य कर सकता है कि वह उनमें आ कर निवास करे और सामर्थ्य प्रदान करे, उनके कहे के अनुसार अपने कार्य करे, वरदान दे।

 

“पवित्र आत्मा का बपतिस्मा” के बारे में हम इन सारांश के बाद के आने वाले में देखेंगे; किन्तु मुख्य बात यह है कि ये गलत शिक्षाएं देने वाले परमेश्वर पवित्र आत्मा को मनुष्य के हाथों की कठपुतली बनाकर, जिसे मनुष्य अपने प्रयासों और कार्यों के द्वारा नियंत्रित और उपयोग करे प्रस्तुत करते हैं। जबकि वास्तविकता में उनकी ये सभी बातें बाइबल की शिक्षाओं के बाहर की हैं, बाइबल में ऐसी बातों की कोई शिक्षा अथवा पुष्टि नहीं है। ध्यान देने योग्य बात है कि यूहन्ना अध्याय 14-16 में, चार बार लिखा गया है कि परमेश्वर पवित्र आत्मा केवल प्रभु परमेश्वर की ओर से तथा उसके द्वारा ही, और प्रभु के शिष्यों को ही प्रदान किया जाता है (14:16-17, 26; 15:26; 16:7)।


यूहन्ना 15:26 में प्रभु यीशु ने यह भी कहा कि परमेश्वर पवित्र आत्मा मसीह यीशु ही की गवाही देगा; अर्थात प्रभु यीशु के शिष्य की सेवकाई में परमेश्वर पवित्र आत्मा की उपस्थिति, उस शिष्य के जीवन में प्रभु यीशु मसीह की गवाही विद्यमान होने से प्रमाणित होगी, न कि बाइबल से बाहर की बातों करने और दिखाने के द्वारा! वह शिष्य मसीह के समान जीना आरंभ कर देगा (1 कुरिन्थियों 11:1), प्रभु का गवाह होकर कार्य करने लगेगा (प्रेरितों 4:8-12, 19-20; 5:29-32), प्रभु यीशु की आज्ञाकारिता में किसी मनुष्य-मत-समुदाय-डिनॉमिनेशन को नहीं वरन परमेश्वर को प्रसन्न करने वाला जीवन व्यतीत करेगा (1 थिस्सलुनीकियों 4:1-2, 11)। फिर यूहन्ना 16:7-8 में एक बार फिर प्रभु यीशु ने सिखाया कि पवित्र आत्मा उनके भेजे से ही आएगा, “और वह आकर संसार को पाप और धामिर्कता और न्याय के विषय में निरुत्तर करेगा”। अर्थात जो मसीही सेवकाई परमेश्वर पवित्र आत्मा की सामर्थ्य और अगुवाई में की जाएगी, उसमें न केवल मसीह यीशु की गवाही प्राथमिकता पाएगी, वरन साथ ही उस सेवकाई के द्वारा संसार के लोग सांसारिक लाभ, भौतिक संपन्नता, और शारीरिक चंगाइयों की ओर आकर्षित नहीं किए जाएंगे, वरन पाप, धार्मिकता, और न्याय के विषय दोषी ठहराए जाएंगे या कायल किए जाएंगे (मूल यूनानी भाषा के जिस शब्द का हिन्दी अनुवाद “निरुत्तर” किया गया है, उसका वास्तविक अर्थ उलाहना देना, या दोषी ठहराना होता है; इसीलिए अँग्रेज़ी के अनुवादों में convict शब्द, जो मूल भाषा के अर्थ के अधिक निकट है, प्रयोग किया गया है)। परमेश्वर के वचन के अनुसार इन तीनों बातों, पाप, धार्मिकता, और न्याय के विषय दोषी ठहराए जाने के अर्थ और व्याख्या का सारांश हम कल की कड़ी में देखेंगे।

 

इसीलिए, यदि आप मसीही विश्वासी हैं, तो बाइबल में दी गई प्रभु यीशु मसीह की शिक्षाओं को जानने, उन्हें समझने, और उनका पालन करने में अपना समय और ध्यान लगाइए। सभी गलत शिक्षाओं से बच कर रहिए और अपनी मन-मर्जी या पसंद के अनुसार नहीं, किन्तु प्रभु के वचन की आज्ञाकारिता में जीवन व्यतीत करें, अपनी मसीही सेवकाई को पूर्ण करें। प्रत्येक मसीही विश्वासी को व्यक्तिगत रीति से पवित्र आत्मा की सामर्थ्य दिए जाने का उद्देश्य यही है कि वह शैतान की युक्तियों को समझे, उनके प्रति सचेत रहे, और परमेश्वर के वचन को सीख समझ कर अपनी मसीही सेवकाई के लिए सक्षम, तत्पर, और तैयार हो जाए, उस सेवकाई में लग जाए। प्रभु द्वारा मसीही जीवन और सेवकाई से संबंधित दी गई शिक्षाएं यह जाँचने और समझने के आधार हैं कि जो सेवकाई की जा रही है वह वास्तव में परमेश्वर के कहे के अनुसार की जा रही है; न कि मनुष्यों की बनाई धारणाओं के अनुसार।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।



एक साल में बाइबल पढ़ें: 

  • भजन 77-78 

  • रोमियों 10


*******************************************************************

English Translation

Recapitulation and Summary - (3) – Presence & Proof


As soon as a person comes into the Christian Faith, God the Holy Spirit comes to reside in him, some works are done in his life, and changes occur in his life. Through all of these, he is prepared for his Christian ministry, made ready to be useful for the Lord. In John chapter 16, the Lord Jesus placed certain things before the disciples, which would show the presence of the Holy Spirit in their ministry, and will prove that their ministry is under the guidance, and through the power of the Holy Spirit. The Lord also told His disciples about the characteristics of the working of the Holy Spirit. These things that the Lord told to His disciples are much different from the things that the people claiming to have the presence and power of the Holy Spirit exhibit through their strange behavior, odd gestures, incoherent sounds, noises, and their preaching and teachings about worldly gains and prosperity talk about. The things these preachers and teachers of wrong doctrines and false teachings say begin with taking control of, or manipulating God the Holy Spirit. Generally, what they say is that after coming into faith in the Lord Jesus, to receive the Holy Spirit, one has to make some extra efforts, only then can one receive the Holy Spirit; and after that to receive the “power of the Holy Spirit” one has to receive a second touch or the “baptism of the Holy Spirit.” For this they teach their own contrived methods, through which they claim that a person receives the Holy Spirit and His power. So, effectively, unlike what the Lord Jesus has said about His sending the Holy Spirit to His disciples, these people teach and preach that a person through his efforts and certain works can compel and manipulate God the Holy Spirit into coming and residing into those who follow their man-made machinations, work and give gifts as they instruct Him to do.


We will take a detailed and deeper look regarding the Biblical facts about this “Baptism of the Holy Spirit” after these few articles recapitulating and summarizing the previous teachings. But the main thing is that these people who spread the wrong teachings, tend to make God the Holy Spirit a puppet in the hands of man, and teach about ways and methods to control and make the Holy Spirit function through their efforts and deeds. Whereas, in reality, all these things that they say, show, and teach are extra-Biblical; there is no support, affirmation, or teaching in the Bible for any of their doctrines and deeds. It is very important to note that in John chapters 14-16, it has been written four times that the Holy Spirit is sent only by Lord Jesus and only to His disciples (14:16-17, 26; 15:26; 16:7); so, none of man’s efforts have anything to do with His coming, residing, and working in any person.


In John 15:26, the Lord Jesus also stated that the Holy Spirit will testify of the Lord Jesus Christ; i.e., the presence of the Holy Spirit in the life and ministry of the disciple of the Lord Jesus, will become evident through the presence of the witnessing for the Lord Jesus by the disciple, through his life, works, testimony, etc., and not through speaking or showing any unBiblical or extra-Biblical things. Such a disciple of the Lord Jesus will start emulating the Lord Jesus in his life (1 Corinthians 11:1), will start testifying of the Lord Jesus (Acts 4:8-12, 19-20; 5:29-32), and in obedience to the Lord Jesus and His Word will strive to live a life pleasing to God (1 Thessalonians 4:1-2, 11), instead to living and working to please any person, sect, or denomination. Then in John 16:7-8, the Lord Jesus once again taught that the Holy Spirit will only come, when He sends Him, and having come, “He will convict the world of sin, and of righteousness, and of judgment.” In other words, in any Christian Ministry, carried out in the guidance and power of the Holy Spirit, not only will the testifying of the Lord Jesus have a primary position in it, but that ministry will also convict the people of the world about sin, righteousness, and judgment, instead of attracting them to worldly gains, temporal prosperity and physical healings. We will see in the next recapitulation and summary, from the Word of God, what these three words, sin, righteousness, and judgment, mean and imply.


If you are a Christian Believer, then please make efforts and spend time to learn, understand, and follow the teachings of the Lord Jesus given in the Bible. Stay safe from all wrong teachings, doctrines, and preaching; and live a life of obedience to the Word of God, with the intention of fulfilling your God assigned ministry, instead of following and doing anything that seems attractive and desirable to you. The reason for every Christian Believer being given the Hoy Spirit is so that they may discern the machinations and devices of the devil, beware of them; and also, that through the Holy Spirit they may learn God’s Word, become ready and prepared for their ministry, and carry it out effectively under the guidance of and through the power of God the Holy Spirit. The teachings given by the Lord in His Word regarding the Christian Life and Ministry, form the basis through which we can examine, evaluate and discern whether any ministry being done in the Lord’s name is actually being done according to the Lord God, or is it according to man-made doctrines and notions.

 

If you are still thinking of yourself as being a Christian, because of being born in a particular family and having fulfilled the religious rites and rituals prescribed under your religion or denomination since your childhood, then you too need to come out of your misunderstanding of Biblical facts and start understanding and living according to what the Word of God says, instead of what any denominational creed says or teaches. Make the necessary corrections in your life now while you have the time and opportunity; lest by the time you realize your mistake, it is too late to do anything about it.


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours. 



Through the Bible in a Year: 

  • Psalms 77-78 

  • Romans 10




सोमवार, 8 अगस्त 2022

मसीही सेवकाई में पवित्र आत्मा की भूमिका / The Holy Spirit in Christian Ministry – 20


Click Here for the English Translation

पुनःअवलोकन और सारांश - (2) – विश्वासी के जीवन में भूमिका


यूहन्ना 13 अध्याय से लेकर 17 अध्याय तक, क्रूस पर चढ़ाए जाने से पहले, फसह के पर्व को मनाते हुए, अपने शिष्यों के साथ किया गया प्रभु यीशु मसीह का अंतिम वार्तालाप है। प्रभु जानते थे कि उनकी पृथ्वी की सेवकाई के ये अंतिम पल हैं, और वे अपने शिष्यों को उनके जाने के बाद सेवकाई संभालने के लिए तैयार कर रहे थे, अंतिम निर्देश दे रहे थे, भविष्य में उनके लिए बहुत उपयोगी होने वाली कुछ बातें बता और समझा रहे थे। इन बातों में से एक थी प्रभु यीशु के जाने के बाद शिष्यों में परमेश्वर पवित्र आत्मा की सामर्थ्य का आ जाना, जिनकी अगुवाई और सामर्थ्य के द्वारा फिर शिष्यों ने सुसमाचार प्रचार की सेवकाई को सारे संसार में करना था। परमेश्वर पवित्र आत्मा के शिष्यों के साथ होने, और शिष्यों में होकर कार्य करने के विषय प्रभु यीशु ने जो बातें शिष्यों से कहीं वे हमें यूहन्ना के 14 तथा 16 अध्याय में मिलती हैं। यूहन्ना 14 अध्याय में दी गई शिक्षाएं मुख्यतः शिष्यों के व्यक्तिगत जीवन में पवित्र आत्मा की भूमिका से संबंधित हैं; और 16 अध्याय की शिक्षाएं मुख्यतः उनकी सार्वजनिक सेवकाई में पवित्र आत्मा की भूमिका से संबंधित हैं। दुर्भाग्यवश, आज परमेश्वर पवित्र आत्मा, और मसीही विश्वासियों के साथ उनके संबंध तथा मसीही सेवकाई में उनकी भूमिका को लेकर गलत शिक्षाओं, मिथ्या प्रचार और व्यर्थ शारीरिक हाव-भाव एवं शोर-शराबे की बातों का इतना अधिक बोल-बाला हो गया है कि लोग परमेश्वर के वचन बाइबल की स्पष्ट और सीधी सच्चाइयों को भी ठीक से देखने और समझने नहीं पा रहे हैं। वे प्रभु यीशु की कही इन बातों पर ध्यान देने के स्थान पर मनुष्यों द्वारा बनाए गए मत-समुदायों-डिनॉमिनेशंस की बातों और उनके प्रचारकों की भरमाने वाली बातों के धोखे में फंसे हुए हैं। आज हम नवंबर 5 से 8 तक यूहन्ना 14 अध्याय के लेखों के सारांश को देखेंगे, जो मुख्यतः मसीही विश्वासी के व्यक्तिगत जीवन में पवित्र आत्मा की भूमिका से संबंधित हैं।

 

इन लेखों में सबसे पहली बात हमने देखी थी कि यूहन्ना 14:16 के अनुसार, परमेश्वर पवित्र आत्मा किसी भी व्यक्ति में किसी मनुष्य की युक्ति या प्रयास से आकर नहीं निवास करते हैं। वे प्रभु यीशु के कहे अनुसार, प्रभु के शिष्यों में आकर रहते हैं। और हमने आरंभिक लेखों में, तथा कल के सारांश में देखा था, कि यह व्यक्ति के उद्धार पाते ही, तुरंत ही उसी पल होने वाली बात है। किसी को भी पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए अलग से कोई कार्य या प्रयास या प्रतीक्षा करने की कोई आवश्यकता नहीं है; उद्धार पाते ही, स्वतः ही पवित्र आत्मा प्रभु यीशु के उस नवजात शिष्य में आकर निवास करने लगते हैं। साथ ही प्रभु यीशु उन्हें “सर्वदा साथ रहने” के लिए भेजता है। एक बार जिस शिष्य में पवित्र आत्मा आकर निवास करने लगता है, वह फिर सदा के लिए जीवन पर्यंत उसके साथ रहने के लिए उसमें निवास करता है। इसलिए बारंबार पवित्र आत्मा के आने के लिए प्रार्थना करना वचन से संगत नहीं है। साथ ही, परमेश्वर पवित्र आत्मा मसीही विश्वासी का सहायक बनकर आते हैं, सेवक बनकर नहीं। वे प्रभु के शिष्य का मार्गदर्शन करते हैं, उसे सिखाते हैं, सेवकाई के लिए समझ और सामर्थ्य प्रदान करते हैं, किन्तु उस शिष्य के कार्य को उसके स्थान पर नहीं करते हैं; करना शिष्य को ही होता है, तरीका पवित्र आत्मा बताते हैं।

 

फिर, यूहन्ना 14:17 से हमने देखा था कि परमेश्वर पवित्र आत्मा, सत्य का आत्मा है; वे संसार में और संसार के लोगों में नहीं रह सकते हैं। अभिप्राय यह कि जो वास्तव में उद्धार पाया हुआ सच्चा विश्वासी है, उसमें पवित्र आत्मा स्वतः ही आकर निवास करेंगे; और जिसने वास्तव में पश्चाताप नहीं किया उद्धार नहीं पाया, वह चाहे कोई भी कार्य या प्रयास कर ले, उसमें पवित्र आत्मा का निवास कदापि नहीं होगा। उनके “सत्य का आत्मा’” होने का तात्पर्य है कि उनकी हर बात, हर शिक्षा, हर व्यवहार बाइबल में दी गई सत्य की परिभाषा - प्रभु यीशु मसीह (यूहन्ना 14:6), और परमेश्वर का वचन (भजन 119:160), के अनुसार और अनुरूप ही होगा। वे कभी प्रभु यीशु और बाइबल में लिखी हुई बातों से भिन्न या बाहर कुछ नहीं कहेंगे या सिखाएंगे। इस बात की पुष्टि प्रभु ने यूहन्ना 14:26 में भी कर दी, जब उन्होंने बिलकुल स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि पवित्र आत्मा आकर केवल प्रभु की दी हुई शिक्षाओं को ही स्मरण करवाएंगे और सिखाएंगे। इसलिए आज पवित्र आत्मा के नाम से जो विचित्र व्यवहार, शारीरिक क्रियाएं, हाव-भाव और शोर-शराबा किया जा रहा है, जिसका कोई उदाहरण या शिक्षा बाइबल में नहीं मिलती है, वह कभी पवित्र आत्मा की ओर से नहीं हो सकता है।


बाइबल में सम्मिलित किए जाने वाले सारे लेख प्रथम शताब्दी की समाप्ति से पहले ही लिखे जा चुके थे। बाद में इन्हीं लेखों को संकलित करके नया नियम बना। साथ ही, पवित्र आत्मा की अगुवाई में पतरस ने 2 पतरस 1:3-4 में लिख दिया था कि जीवन और भक्ति से संबंधित सभी बातें, प्रभु यीशु मसीह की पहचान में होकर हमें उपलब्ध करवा दी गई हैं; तथा साथ ही इस संसार की सड़ाहट से बचने और ईश्वरीय स्वभाव के संभागी होने का मार्ग भी दे दिया गया है। तात्पर्य यह कि परमेश्वर का वचन आरंभिक कलीसिया के समय से ही पूर्ण हो चुका है, उसमें और कुछ जोड़ने, कुछ नया बताने की कोई आवश्यकता नहीं है। ऐसा करना परमेश्वर के वचन की अनाज्ञाकारिता है, परमेश्वर द्वारा दण्डनीय है (व्यवस्थाविवरण 12:32; नीतिवचन 30:6; प्रकाशितवाक्य 22:18-19)। परमेश्वर को स्वीकार्य और उसे प्रसन्न करने वाला जीवन जीने के लिए मानवजाति के लिए जो कुछ भी आवश्यक है, वह सब परमेश्वर पवित्र आत्मा ने लिखवा दिया है, उपलब्ध करवा दिया है। इसलिए आज के उन ‘नए’ दर्शनों, भविष्यवाणियों, शिक्षाओं, चमत्कारिक बातों, आदि का कोई औचित्य अथवा आवश्यकता नहीं है; और न ही परमेश्वर के वचन बाइबल से उनके लिए कोई समर्थन है, जिन्हें ‘पवित्र आत्मा की ओर से’ प्राप्त करने का दावा आज बहुत से मत और समुदाय, या डिनॉमिनेशन के अनुयायी करते हैं, जिन गलत बातों के बारे में औरों को भी सिखाते हैं, तथा औरों को भी करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। यदि पवित्र आत्मा से संबंधित बाइबल की शिक्षाएं, प्रभु यीशु की कही बातें सही हैं, तो इन लोगों के ऐसे सभी दावे बेबुनियाद हैं, व्यर्थ हैं, झूठे हैं, और उनमें पड़ने या उन्हें स्वीकार करने का कोई आधार नहीं है।


फिर यूहन्ना 14:30 में प्रभु ने शिष्यों को सचेत किया कि प्रभु के चले जाने के पश्चात, उनका सामना 'संसार का सरदार' अर्थात शैतान से होना था, जो उन पर टूट कर पड़ने वाला था। इसलिए उन्हें उसका सामना करने, और उसपर जयवंत होने के लिए, प्रभु के लिए सेवकाई पर निकालने से पहले पवित्र आत्मा की सामर्थ्य की अनिवार्यता थी।


इसीलिए, यदि आप मसीही विश्वासी हैं, तो परमेश्वर के वचन, को जानने और मानने में अपना समय और ध्यान लगाइए; अपनी मन-मर्जी और पसंद के अनुसार नहीं, अपितु प्रभु की आज्ञाकारिता में जीवन व्यतीत करें। प्रत्येक मसीही विश्वासी को व्यक्तिगत रीति से पवित्र आत्मा की सामर्थ्य दिए जाने का उद्देश्य यही है कि वह शैतान की युक्तियों को समझे, उनके प्रति सचेत रहे, और परमेश्वर के वचन को सीख समझ कर अपनी मसीही सेवकाई के लिए सक्षम, तत्पर, और तैयार हो जाए, उस सेवकाई में लग जाए।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।



एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • भजन 74-76 
  • रोमियों 9:16-33

*******************************************************************

English Translation

Recapitulation and Summary - (2) – Role in Believer’s Life


In John chapters 13 to 17 we have the last discourse of the Lord Jesus with His disciples, while participating in the Passover feast, before His being caught and taken for crucifixion. The Lord knew that these were His final moments of earthly ministry, and He was preparing His disciples to handle the ministry after Him, giving them the final instructions, and making them understand some things which would be crucial for them shortly, in the time to come. Amongst these things, one was the disciples receiving the power of the Holy Spirit after the departure of the Lord Jesus. The disciples were to do their ministry of preaching and propagating the gospel to the whole world under the guidance and through the power of the Holy Spirit. What the Lord Jesus said about the Holy Spirit being with the disciples and working through them, is given in John chapters 14 and 16. The teachings given in John 14 are mainly related to the role of the Holy Spirit in the personal life of the disciples; and those in John 16 are mainly related to the role of the Holy Spirit in the public ministry of the disciples. Unfortunately, these days wrong teachings, preaching, doctrines etc. related to the Holy Spirit, His role in the life and ministry of the Christian Believers are rampant; and people exhibiting odd behavior, showing strange gestures, shout and make strange noises, etc., all in the name of the Holy Spirit. These have so overwhelmed the Christian congregations, that people are finding it difficult to see and understand the simple, straightforward, and clear teachings of God’s Word the Bible about God the Holy Spirit, and His role in Christian life and ministry. The main reason for this confusion prevailing, and people getting carried away into false teachings and wrong doctrines is because people choose to believe on men and their sects, denominations, and contrived doctrines; on whatever these people show, say, preach, and teach in the name of the Holy Spirit, instead of reading and learning from the Word of God what the Lord Jesus has said and taught about the Holy Spirit. Today we will recapitulate and see a summary of the previous articles on the role of the Holy Spirit in the personal lives of the Christian Believer.


In those articles, the first thing that we had seen from John 14:16 was that God the Holy Spirit does not come to reside in anyone by the efforts and devices of any man. He is sent by the Lord Jesus to reside in the disciples of the Lord Jesus. We had seen in the initial articles, and yesterday’s summary that this happens at the very moment the person is saved, is Born-Again. Nobody needs to make any special efforts or wait for any period of time for the Holy Spirit to come and reside in him; as soon as the person is saved, the Holy Spirit comes into the spiritually new-born infant. The Holy Spirit, when He comes in, comes in to stay forever, and resides in the person throughout his life. Therefore, repeatedly praying and asking for the Holy Spirit, or singing worship songs for the Holy Spirit to come in again and again is not consistent with the Word of God. Also, the Holy Spirit comes to be the helper of the Christian Believer, not his servant or substitute. He guides the disciples of the Lord Jesus, teaches them, give them the wisdom and understanding for their ministry, but does not do the disciple’s work for him; the disciple has to do his work himself, the Holy Spirit will show and teach him how to do it.


Then we had seen from John 14:17 that the Holy Spirit is the Spirit of Truth, and He cannot reside in worldly, unsaved people. The implication is that if a person is a saved, a truly Born-Again Believer, then the Holy Spirit will automatically reside in him from the moment of his salvation. But if someone has not truly repented of sins and has not actually been saved, then no matter how many efforts, fasting, praying, tarrying, etc. he may do, the Holy Spirit will never come to reside in him. We had also seen that the meaning and practical application of His being the “Spirit of Truth” is that everything about Him, all His teachings, His every behavior and work, they are all in accordance with the definition of Truth given in the Bible; i.e., are consistent with and according to what the Lord Jesus (John 14:6) and the Word of God (Psalm 119:160) say. The Holy Spirit never ever teaches or does anything that is outside of, or different from, what has already been said and written in the Bible. The Lord affirmed this in John 14:26, when He very clearly stated that the Holy Spirit will only remind and teach what the Lord Jesus has already said and taught. All the odd behaviors, strange gestures, incoherent noises etc. that are being shown, taught, and being emphasized upon in the name of the Holy Spirit - there is absolutely no mention or evidence of any of it in the Bible; it simply cannot be from the Holy Spirit.


We had also seen that all the writings and teachings that were to be included in the compilation to form the Bible, had been written and circulated before the end of the first century. These were then compiled to form the New Testament. In 2 Peter 1:3-4, under the guidance of the Holy Spirit, the Apostle Peter had it written that all things pertaining to life and godliness, had already been given and made available in the knowledge of the Lord Jesus Christ, along with the way of escaping the corruption of the world and becoming a partaker of the divine nature. The clear and evident implication is that the Word of God was completed and made available to the people at the time of the first Church itself; there is nothing left to add to it, nothing new needs to be revealed after that. Adding or taking away from God’s Word is disobedience of God, and is punishable by God (Deuteronomy 12:32; Proverbs 30:6; Revelation 22:18-19). Everything that mankind needs to do to live a life acceptable and pleasing to God, has already been written down through the Holy Spirit, and made available in the Bible. Therefore, there is neither any need nor rational for all those ‘new’ visions, prophecies, teachings, charismatic behavior etc., that is often exhibited today; and neither is there any support or evidence from the Bible of any of these things being “from the Holy Spirit”, as is so commonly and emphatically claimed by these people, sects and denominations engaged in these wrong doctrines and false teachings, and taught to others to emulate. If what is given in the Bible about the Holy Spirit, the teachings given by the Lord Jesus, are correct, then all these claims of these people are wrong, false, vain, and there is no basis of accepting and following any of these claims.


Then in John 14:30, the Lord Jesus cautioned His disciples that after His departure, the “prince of this world” i.e., Satan will confront them and attack them. Therefore, to be able to face him and be victorious over him, before they step out for their Christian Ministry, it was mandatory for them that they get the power of the Holy Spirit, because only through that power can they overcome Satan and his devices.


So, if you are a Christian Believer, then involve yourself in learning and understanding God’s Word; live your life not according to what seems correct and appropriate to you, but in obedience to the Lord God and His Word. The purpose for making available the help and power of the Holy Spirit to every Christian Believer is so that they may learn to recognize and discern the devices of Satan, beware of them, and be made ready for their ministry to carry it out effectively.

 

If you are still thinking of yourself as being a Christian, because of being born in a particular family and having fulfilled the religious rites and rituals prescribed under your religion or denomination since your childhood, then you too need to come out of your misunderstanding of Biblical facts and start understanding and living according to what the Word of God says, instead of what any denominational creed says or teaches. Make the necessary corrections in your life now while you have the time and opportunity; lest by the time you realize your mistake, it is too late to do anything about it.


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.



Through the Bible in a Year: 

  • Psalms 74-76 

  • Romans 9:16-33


रविवार, 7 अगस्त 2022

मसीही सेवकाई में पवित्र आत्मा की भूमिका / The Holy Spirit in Christian Ministry – 19


Click Here for the English Translation

पुनःअवलोकन एवं सारांश - (1) - अनिवार्यता और प्राप्ति


मसीही सेवकाई में परमेश्वर पवित्र आत्मा की भूमिका पर हमने पिछले अठारह लेखों में अध्ययन किया है। इन लेखों में जिन बातों को हमने देखा और सीखा है, वे मसीही विश्वासी और उसकी मसीही सेवकाई के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आज, प्रभु यीशु की पृथ्वी की सेवकाई के लगभग 2000 वर्ष बाद, परमेश्वर पवित्र आत्मा को लेकर अनेकों ऐसी गलत शिक्षाएं और व्यवहार देखे और सिखाए जाते हैं, जो न तो प्रभु की सेवकाई के दिनों में विद्यमान थीं और न ही आरंभिक कलीसिया में देखी जाती थीं, और जो परमेश्वर के वचन बाइबल की बातों के अनुसार कदापि नहीं हैं, वरन, बाइबल की कुछ बातों को उनके संदर्भ से बाहर लेकर, एक विचारधारा का समर्थन करने के लिए; अनुचित धारणाओं को वैध ठहराने के लिए प्रयोग किए जाते हैं। अगले लेखों में जाने से पहले इन महत्वपूर्ण शिक्षाओं को दोहराने और स्मरण रखने में सरलता के लिए हम उन शिक्षाओं का एक सारांश देखेंगे, जो हमने पिछले लेखों में देखी हैं।


आरंभ में हमने देखा था कि प्रभु ने अपने शिष्यों से कहा कि वे मसीही सेवकाई पर निकलने से पहले पवित्र आत्मा की सामर्थ्य प्राप्त करने की प्रतीक्षा करें, और तब ही सेवकाई पर निकलें। अर्थात, प्रभु यीशु से लगभग साढ़े तीन वर्ष तक सीखने और उस दौरान प्रभु द्वारा सेवकाई पर भेजे जाने के बावजूद शिष्य उनके साथ पवित्र आत्मा की उपस्थिति होने पर ही मसीही सेवकाई के लिए सक्षम हो सकते थे। यह सेवकाई कुछ प्रशिक्षण या अनुभव प्राप्त कर लेने पर निर्भर नहीं है; इसके लिए परमेश्वर की उपस्थिति साथ होना अनिवार्य है। 

फिर हमने देखा कि यह इसलिए आवश्यक है क्योंकि मसीही सेवकाई आरंभ करते ही शिष्यों का सामना शैतान से होना था, जिसके वश में सारा संसार पड़ा है (1 यूहन्ना 5:19)। शैतान अपनी चतुराई से परमेश्वर के लोगों को बहका सकता है, धार्मिकता और बाइबल की बातों के विषय में विश्वासियों को भरमा सकता है (2 कुरिन्थियों 11:3, 13-15)। वह फाड़ खाने वाले सिंह के समान मसीही विश्वासियों की हानि करने के लिए तैयार खड़ा है (1 पतरस 5:8)। इसलिए उसका सामना करने और उसकी युक्तियों पर जयवंत होने के लिए परमेश्वर की सामर्थ्य साथ होना अनिवार्य है।

 

इसीलिए प्रभु परमेश्वर ने यह प्रयोजन करके दे रखा है कि जैसे ही कोई व्यक्ति अपने पापों से पश्चाताप करता है, प्रभु यीशु से उनके लिए क्षमा माँगता है, प्रभु यीशु द्वारा कलवरी के क्रूस पर दिए गए बलिदान और उसके मृतकों में से पुनरुत्थान को स्वीकार करके, प्रभु यीशु को अपना उद्धारकर्ता ग्रहण कर लेता है, और प्रभु की आज्ञाकारिता में चलते रहने के लिए अपना जीवन प्रभु यीशु को समर्पित कर देता है, ठीक उसी पल से परमेश्वर पवित्र आत्मा उस उद्धार पाए हुए नए विश्वासी में आकर निवास करने लगता है (प्रेरितों 11:17; इफिसियों 1:13-14; गलातीयों 3:2)। वचन की इस सीधी सी स्पष्ट शिक्षा को लेकर पवित्र आत्मा के नाम पर गलत और भ्रामक शिक्षा फैलाने वालों ने अपनी ही धारणाएं बना रखी हैं, और उन गलत शिक्षाओं का प्रचार करते हैं। वे सिखाते हैं कि उद्धार पा लेने के बाद पवित्र आत्मा प्राप्त करने के लिए अलग से कुछ विशेष प्रयास करने पड़ते हैं - जिसका वचन में कोई समर्थन अथवा शिक्षा नहीं है। एक नवजात मसीही विश्वासी को प्रभु कैसे शैतान से हानि उठाने के लिए अकेला छोड़ सकता है? साथ ही वे लोग “पवित्र आत्मा से बपतिस्मे” को लेकर भी एक अलग ही सिद्धांत सिखाते हैं, कि यह एक भिन्न या दूसरा अनुभव और भरा जाना है, जबकि वचन में यह स्पष्ट लिखा गया है कि प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने के साथ ही पवित्र आत्मा प्राप्त करना और पवित्र आत्मा से बपतिस्मा प्राप्त करना एक ही बात हैं; एक ही तथ्य की दो अलग अभिव्यक्तियाँ हैं (प्रेरितों 1:5, 8; 11:15-17)।

 

यदि आप मसीही विश्वासी हैं, और इन भ्रामक तथा गलत शिक्षाओं फँसाए गए हैं, तो प्रभु परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वह आपको सही और गलत शिक्षा की पहचान दे, और गलत शिक्षाओं से निकालकर बाइबल की सही शिक्षाओं में स्थापित करे; अपने वचन को सिखाए, और अपने लिए उपयोगी पात्र बनाकर आप को अपनी सेवकाई में प्रयोग करे। ध्यान रखिए, अन्ततः, पृथ्वी के इस जीवन के बाद, आपका न्याय किसी व्यक्ति, मत, समुदाय, या डिनॉमिनेशन की शिक्षाओं और बातों के अनुसार नहीं होगा, वरन परमेश्वर के वचन के अनुसार होगा (यूहन्ना 12:47-48)। इसलिए किसी भी मनुष्य को प्रसन्न करने की, या मनुष्य के द्वारा बनाए गए विचारों और धारणाओं का पालन करते रहने की गलती ना करें (गलातियों 1:10); वरन देख-परख कर परमेश्वर के वचन के सत्य को ही थामें और निभाएं (1 थिस्सलुनीकियों 5:12; प्रेरितों 17:11-12)।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

एक साल में बाइबल पढ़ें: 

  • भजन 72-73 

  • रोमियों 9:1-15


*******************************************************************

Recapitulation and Summary - (1) - Necessity & Receiving


In the previous 18 articles on the role of the Holy Spirit in Christian Ministry, we have seen and learnt some things that are very important for a Christian Believer and his Christian ministry. Today, about 2000 years after the earthly ministry of the Lord Jesus, many wrong teachings, preaching, doctrines, and behavior are rampant about the Holy Spirit, which, which were not seen during the Lord’s ministry or in the early Church, and have no basis or support from God’s Word the Bible. Instead, these are based on taking words, verses and portions of the Bible out of their context, and forcing interpretations upon them that are meant to suit a particular way of thinking, certain contrived doctrines and notions of some sects and denominations, to make them seem correct. To help us in our further studies on this topic, it would do us well to recapitulate and summarize what we have seen and learnt so far.


In the beginning we had seen that the Lord had asked His disciples to wait till they received the power of the Holy Spirit before embarking on their ministry of preaching and propagating the Gospel. In other words, despite having remained with the Lord Jesus for about three and a half years and having been trained by Him, having learnt from the Lord, it was only the presence of the Holy Spirit with them that would empower and enable them to be able to carry out their ministry and be effective. The implication is evident, Christian ministry is not through having been trained and taught, not even by the Lord Jesus; but through the presence of the Holy Spirit to guide and empower the one engaged in Ministry.


We then saw that this presence of the Holy Spirit was mandatory for the disciples, because immediately on stepping out for their ministry, they would have to confront Satan, under whose sway the whole world lies (1 John5:19). Satan, is quite capable of beguiling the people of God, misguide and mislead them about righteousness and teachings of God’s Word (2 Corinthians 11:3, 13-15); and he is standing as a roaring lion ready to harm the Christian Believers (1 Peter 5:8). Therefore, to confront and overcome him, it is essential for every Christian Believer to have the presence, power, and guidance of God continually.


It is for this reason that the Lord has made available this provision of the Holy Spirit, who comes to reside in every Christian Believer, the moment they repent of their sins, ask the Lord’s forgiveness for them, believe in the sacrifice of the Lord on the Cross of Calvary and His resurrection from the dead and accept the Lord Jesus as his savior, to live a life of submission and obedience to Him (Acts 11:17; Ephesians 1:13-14; Galatians 3:2). In spite of the clear, straightforward teaching of the Word of God on this subject, these preachers and teachers of false doctrines have made up their own notions about it and emphatically preach and teach them, misguide and mislead people into wrong ideas and thinking. They preach and teach that after being saved, to receive the Holy Spirit one has to make some extra efforts - which has no support from God’s Word. How can the Lord leave a newly Born-Again spiritual infant alone and helpless to be harmed by Satan? They also propound a new doctrine of “baptism of the Holy Spirit”, as a “second experience” or “second filling”; whereas it is very clearly and unambiguously written in the Word of God that receiving the Holy Spirit at the moment of being saved is the same as being baptized with the Holy Spirit; these are two ways of stating the same fact (Acts 1:5, 8; 11:15-17).


If you are a Christian Believer, and have got caught in these wrong teachings and false doctrines, then pray to the Lord Jesus to give you the discernment and understanding for the right teachings and doctrines, to deliver you from the wrong teachings and doctrines and establish you in the correct ones; that He may correctly teach you His Word and make you useful for His ministry. Bear in mind, that after the earthly life, your judgment will not be according to the teachings, doctrines, and beliefs of any person, sect, or denomination, but according to the word of God (John 12:47-48). Therefore, do not make the mistake of trying to please any person, sect, or denomination and their doctrinal notions by deliberately adhering to them (Galatians 1:10). But be very diligent and firm to examine and evaluate everything by the Word of God and only hold on to the truth of God’s Word and nothing else (1 Thessalonians 5:12; Acts 17:11-12). We will continue with this recapitulation and summary in the next article.

 

If you are still thinking of yourself as being a Christian, because of being born in a particular family and having fulfilled the religious rites and rituals prescribed under your religion or denomination since your childhood, then you too need to come out of your misunderstanding of Biblical facts and start understanding and living according to what the Word of God says, instead of what any denominational creed says or teaches. Make the necessary corrections in your life now while you have the time and opportunity; lest by the time you realize your mistake, it is too late to do anything about it.


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.



Through the Bible in a Year: 

  • Psalms 72-73 

  • Romans 9:1-15

शनिवार, 6 अगस्त 2022

मसीही सेवकाई में पवित्र आत्मा की भूमिका / The Holy Spirit in Christian Ministry – 18


Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा द्वारा सत्य को पहचानना - यूहन्ना 16:14-15

 

हम मसीही सेवकाई में परमेश्वर पवित्र आत्मा की कार्य-विधि का यूहन्ना 16 अध्याय में प्रभु यीशु द्वारा कही गई बातों के आधार पर अध्ययन कर रहे हैं। पिछले लेख में हमने देखा था कि पवित्र आत्मा केवल सत्य का मार्ग, अर्थात परमेश्वर के वचन और प्रभु यीशु की बातों में से बताता है; वह अपनी ओर से कुछ नया नहीं कहता है, वरन प्रभु की जो बातें सुनता है वही कहता है; और मसीही विश्वासियों को आने वाली बातों तथा परिस्थितियों के लिए सचेत और अवगत रखता है। प्रभु द्वारा मसीही विश्वासी के जीवन में परमेश्वर पवित्र आत्मा की यह कार्य-विधि उससे कितनी भिन्न है, सीधे से तुलना (contrast) में है, जो आज बहुत से मत, समुदाय, और डिनॉमिनेशन परमेश्वर पवित्र आत्मा और उनके कार्यों के बारे में कहते तथा सिखाते हैं; पवित्र आत्मा के नाम में वे जैसा व्यवहार दिखाते हैं, और फिर उस शिक्षा और व्यवहार के आधार पर यह प्रमाणित करने के प्रयास करते हैं कि यह सभी उन्हें पवित्र आत्मा की ओर से मिला है, तथा औरों को भी इन्हीं शिक्षाओं और व्यवहार का इच्छुक रहना चाहिए, उसका प्रयास करना चाहिए। यह सब हमारे सामने एक सीधा प्रश्न उत्पन्न करता है - हमें किस की बात माननी चाहिए - जो प्रभु यीशु द्वारा परमेश्वर के वचन में दी गई है, या वह जो आज प्रभु यीशु से लगभग 2000 वर्ष बाद मनुष्यों ने कहना और दिखाना आरंभ किया है, जो चाहे विचित्र-अद्भुत-आकर्षक-आश्चर्यकर्मों वाला तो है, किन्तु परमेश्वर के वचन की बहुत सी शिक्षाओं के साथ पूर्णतः मेल नहीं खाता है, बल्कि विरोधाभास (contradiction) उत्पन्न करता है?

 

यूहन्ना 16:12-13 की बात को आगे बढ़ाते हुए, उनकी पुष्टि में प्रभु यीशु ने पद 14-15 में वैसी ही बात फिर से कही। मसीही सेवकाई के लिए मसीही विश्वासी में होकर परमेश्वर पवित्र आत्मा की कार्य-विधि के बारे में प्रभु यीशु मसीह ने आगे कहा: “वह मेरी महिमा करेगा, क्योंकि वह मेरी बातों में से ले कर तुम्हें बताएगा। जो कुछ पिता का है, वह सब मेरा है; इसलिये मैं ने कहा, कि वह मेरी बातों में से ले कर तुम्हें बताएगा” (यूहन्ना 16:14-15)। आज पवित्र आत्मा के नाम से फैलाई जाने वाली गलत शिक्षाओं को सिखाने और फैलाने वाले बहुत दृढ़ता से यह दावा करते हैं कि उन्हें यह सब पवित्र आत्मा की ओर से मिला है, और वे इसके लिए पवित्र आत्मा की महिमा करने पर बल देते हैं, तथा लोगों को बताते और सिखाते हैं कि वे भी पवित्र आत्मा से उनके समान बातों तथा व्यवहार को प्राप्त करने की माँग करें। किन्तु उनके जीवन, व्यवहार, और शिक्षाओं में, पवित्र आत्मा के नाम के उपयोग की तुलना में, प्रभु यीशु का नाम और उनकी शिक्षाओं तथा कार्यों का उल्लेख और महत्व बहुत कम होता है। उनके द्वारा बाइबल की बातों की सही शिक्षाएं बहुत ही कम दी जाती हैं; सामान्यतः वे बाइबल की बातों को उनके संदर्भ और विषय से बाहर लेकर, उन्हें अपनी ही धारणाओं के अनुसार तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करते हैं, समझाते हैं। उनका मुख्य प्रयास और शिक्षा व्यक्ति द्वारा अपने स्वयं के लिए चमत्कारिक तथा लोगों को अद्भुत बातों से प्रभावित कर के अपनी ही ओर आकर्षित करने वाले, और आम लोगों पर अपनी धाक जमाने वाले वरदान पवित्र आत्मा से प्राप्त करने के प्रति होता है। किन्तु इसकी तुलना में यहाँ प्रभु यीशु ने दो ऐसी बातें शिष्यों को सिखाई हैं जो करिश्माई वरदानों और व्यवहार की बातों को मानने और मांगने वाले लोगों की शिक्षाओं के बिलकुल विपरीत हैं।

 

पवित्र आत्मा की कार्य-विधि के विषय जो पहली बात प्रभु ने 14 पद में कही वह है “वह मेरी महिमा करेगा”! ये लोग पवित्र आत्मा की महिमा करने पर इतना बल देते हैं, और अपनी इस बात को पवित्र आत्मा से सीखा हुआ बताते है; जबकि प्रभु यीशु मसीह साफ, सीधे शब्दों में, बिलकुल स्पष्ट, दो-टूक कह रहे हैं कि पवित्र आत्मा अपनी नहीं वरन प्रभु की महिमा करेगा! हम देख चुके हैं कि परमेश्वर पवित्र आत्मा सत्य का आत्मा है, वह कभी कुछ असत्य नहीं कहता या सिखाता है। तो फिर तो प्रभु की बात सत्य है, और उन लोगों की गलत है, और यह संभव नहीं है कि परमेश्वर पवित्र आत्मा ने उन लोगों को कुछ असत्य सिखाया है, प्रचार करने के लिए कहा है। प्रभु की यह बात हमारे सामने मसीही विश्वास की शिक्षाओं का आँकलन करने का एक और मापदंड रखती है - मसीही विश्वास और सेवकाई से संबंधित जो भी शिक्षा अथवा व्यवहार प्रभु यीशु मसीह पर केंद्रित न हो, प्रभु यीशु को महिमा न दे; बल्कि प्रभु यीशु और उनके क्रूस पर दिए गए बलिदान, पुनरुत्थान, और सुसमाचार की बजाए किसी अन्य की ओर ध्यान आकर्षित करे, उसे महिमित करने का प्रयास करे, वह परमेश्वर प्रभु की ओर से नहीं है; चाहे उस महिमा का विषय परमेश्वर पवित्र आत्मा ही क्यों न हो। पवित्र आत्मा का कार्य प्रभु यीशु की महिमा करना है; वह अपनी महिमा नहीं करवाता है, और न ही ऐसी कोई शिक्षा या व्यवहार सिखाता है जो प्रभु यीशु की महिमा करने पर ध्यान न दे, अथवा न करे।


पवित्र आत्मा की कार्य-विधि के बारे में प्रभु यीशु ने जो दूसरी बात 14 और 15 में कही, उसे वे पहले भी यूहन्ना 14:26 तथा 16:13 में कह चुके हैं, और यहाँ इन दोनों पदों में फिर से दोहराया है। प्रभु द्वारा इस बात को बारंबार दोहराया जाना इस बात का सूचक है कि प्रभु की दृष्टि में यह बात कितनी महत्वपूर्ण है, और शिष्यों के ध्यान रखने के लिए कितनी आवश्यक है। प्रभु ने कहा, “वह मेरी बातों में से ले कर तुम्हें बताएगा”; जिसे हम दूसरे शब्दों में पहले भी देख चुके हैं - परमेश्वर पवित्र आत्मा अपनी ओर से कुछ नया किसी मसीही विश्वासी को नहीं कहता, सिखाता, या करवाता है। मसीही सेवकाई के लिए, मसीही विश्वासी के जीवन में, पवित्र आत्मा की शिक्षाओं और व्यवहार का दायरा प्रभु यीशु मसीह द्वारा दी गई शिक्षाओं तक ही सीमित है। फिर चाहे कोई भी कुछ भी क्यों न कहता रहे, कोई भी अद्भुत बात ‘प्रमाण’ के रूप में क्यों न दिखाता रहे, प्रभु यीशु द्वारा वचन में दे दी गई शिक्षाओं और बातों से अधिक या बाहर जो कुछ भी है, वह न तो प्रभु यीशु की ओर से है, और न पवित्र आत्मा की ओर से। इसलिए प्रभु की शिक्षाओं से अतिरिक्त और बाहर की किसी भी शिक्षा या व्यवहार को स्वीकार नहीं करना है - गलत शिक्षाओं को पहचानने का यह एक और मापदंड प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों को यहाँ दिया है।

 

यदि आप मसीही विश्वासी हैं, तो कुछ रुक कर अपने विश्वास के आधार का और जिन शिक्षाओं को आप मानते और बताते हैं, उनके बारे में गंभीरता से विचार और आँकलन कर लीजिए। क्या आपके विश्वास का आधार प्रभु यीशु मसीह और उसका वचन है, या सांसारिक तथा शारीरिक लाभ और चंगाई, अद्भुत आश्चर्यकर्म, विचित्र व्यवहार, और करिश्माई बातों द्वारा दिखाया गया आकर्षण है? जिन शिक्षाओं और बातों को आप मानते हैं, जिनके अनुसार व्यवहार करते हैं क्या वे परमेश्वर के वचन से हैं, या अपनी ही अलग व्याख्या के द्वारा किसी मत-समुदाय-डिनॉमिनेशन द्वारा दी जाने वाली ऐसी शिक्षाएं हैं जो परमेश्वर के वचन से पूर्णतः मेल नहीं कहती हैं? क्या आपके जीवन, व्यवहार, और गवाही से प्रभु यीशु के नाम को महिमा मिलती है; और क्या पापों से पश्चाताप तथा प्रभु यीशु में विश्वास द्वारा उद्धार के सुसमाचार को प्राथमिकता मिलती है, या फिर आप सांसारिक तथा शारीरिक लाभों, चंगाइयों, करिश्माई व्यवहार आदि की लालसाओं में ही बंधे हुए पड़े हैं? अभी, समय रहते, अपने आप को तथा अपने मसीही विश्वासी होने को परमेश्वर के वचन के अनुसार जाँच कर सही कर लीजिए।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो थोड़ा थम कर विचार कीजिए, क्या मसीही विश्वास के अतिरिक्त आपको कहीं और यह अद्भुत और विलक्षण आशीषों से भरा सौभाग्य प्राप्त होगा, कि आप जैसी भी दशा में हैं, उसी में परमेश्वर आपको स्वीकार कर लेगा, और सदा काल के लिए अपना बना लेगा। साथ ही क्या किसी पापी मनुष्य के लिए कहीं और यह संभव है कि परमेश्वर स्वयं आप में आ कर सर्वदा के लिए निवास करे; आपको धर्मी बनाए; आपको अपना वचन सिखाए; और आपको शैतान की युक्तियों और हमलों से सुरक्षित रखने के सभी प्रयोजन करके दे? और फिर, आप में होकर अपने आप को तथा अपनी धार्मिकता को औरों पर प्रकट करे, आपको खरा आँकलन करने और सच्चा न्याय करने वाला बनाए; तथा आप में होकर पाप में भटके लोगों को उद्धार और अनन्त जीवन प्रदान करने के अपने अद्भुत कार्य करे, जिससे अंततः आपको ही अपनी ईश्वरीय आशीषों से भर सके? इसलिए अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। स्वेच्छा और सच्चे मन से अपने पापों के लिए पश्चाताप करके, उनके लिए प्रभु से क्षमा माँगकर, अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आप अपने पापों के अंगीकार और पश्चाताप करके, प्रभु यीशु से समर्पण की प्रार्थना कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए मेरे सभी पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” प्रभु की शिष्यता तथा मन परिवर्तन के लिए सच्चे पश्चाताप और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

   

एक साल में बाइबल पढ़ें: 

  • भजन 70-71 

  • रोमियों 8:22-39


***********************************************************************

English Translation

Verifying Through the Holy Spirit - John 16:14-15


We have been studying the working of the Holy Spirit in the Christian Believer’s life and ministry on the basis of what the Lord Jesus has said in John 16. In the previous article we had seen that the Holy Spirit only tells and speaks about the way of truth, i.e., from the Word of God and from what the Lord Jesus has already said. He does not say anything new form His own side, but only says what the Lord Jesus has already said; and forewarns the Christian Believers about the things to come to keep them aware and ready in their ministry. How different is this working of the Holy Spirit stated by the Lord Jesus in the life of a Christian Believer, from what many people, sects, and denominations preach, teach, and exhibit through their behavior about the Holy Spirit today. What these people exhibit in the name of the Holy Spirit, and then on its basis try to prove that this is how the Holy Spirit works, is in direct contrast to what God’s Word says; yet they try to entice people into following their teaching and behavior, strive for doing the same as they are doing. All of this presents a very direct question before us - whom should we believe and follow - that which is given in God’s Word; or that which men have started to preach, teach, and show about 2000 years after the earthly ministry of the Lord Jesus? What these persons are preaching, teaching, and demonstrating may be very attractive, unique, having miraculous works in them, but still, it is not consistent with many things and teachings of God’s Word, rather, it presents a contradiction instead of affirmation of God’s Word.


Taking the statements of John 16:12-13 further and in their support, the Lord Jesus said something similar again in verses 14-15. Regarding the working of the Holy Spirit in Christian Ministry, the Lord said, “He will glorify Me, for He will take of what is Mine and declare it to you. All things that the Father has are Mine. Therefore, I said that He will take of Mine and declare it to you” (John 16:14-15). Today, those who preach and teach many wrong things about the Holy Spirit, emphatically claim that they receive all those things from the Holy Spirit. Therefore, they not only emphasize upon glorifying the Holy Spirit, but also tell the people to ask the Holy Spirit for things and behavior like theirs, to do the same as they are doing. But in their lives, behavior, preaching and teachings, in contrast to the use of the name of the “Holy Spirit”, the name of the Lord Jesus and His teachings, works, and instructions etc. have hardly any mention; true Biblical teachings from the Word of God are hardly ever stated, usually they speak of their own interpretation of Biblical things, after taking them out of their context, and presenting them in a manner suitable to their teachings. Their main emphasis and efforts are directed towards attracting people to themselves through their externally impressive and charismatic speaking and behavior, and doing wondrous things; and they emphatically ask the people about asking and receiving those gifts of the Holy Spirit through which they can show-off to other persons. But in contrast to this, here the Lord Jesus has taught two things to His disciples, which are diametrically opposite to the teachings and behavior of these charismatic preachers and teachers.


The first thing that the Lord Jesus said about the working of the Holy Spirit in verse 14 is, “He will glorify Me”! These people place so much emphasis on glorifying the Holy Spirit, and claim to have received this from the Holy Spirit; but the simple straightforward words of the Lord Jesus so very clearly tell us that the Holy Spirit does not glorify Himself, rather, He glorifies the Lord Jesus. We have seen that God the Holy Spirit is “the Spirit of truth”; He never says, teaches, or does anything that is false or not according to God’s Word. Therefore, what the Lord Jesus has said is correct, and what these people are preaching, teaching, and demonstrating is false and unacceptable; because it is impossible that the Holy Spirit has taught them something unBiblical, different from what the Lord Himself has said. What the Lord Jesus has said over here, provides us with another standard to gauge and ascertain the veracity of the Christian teachings being given out by people - any Christian teaching that is not based on the Lord Jesus, does not glorify the Lord Jesus; and instead of directing the audience towards the Cross of Calvary and the sacrifice of the Lord Jesus, His resurrection, His Gospel message, directs the attention and thoughts of the listeners to anything else and tries to glorify something or someone else, even though the subject of that glorification is God the Holy Spirit, is not from the Lord God and His Word. The work of the Holy Spirit is to glorify the Lord Jesus; He does not glorify Himself, nor does He teach any message or behavior that does not direct the listener towards glorifying the Lord Jesus, or does not glorify the Lord Jesus.


The second thing that the Lord Jesus repeatedly said, in verses 14 and 15, is what He had already said earlier in John 14:26 and 16:13. The Lord’s repeating the same thing is an indication of how important that thing is from the Lord’s perspective. The Lord said, “He will take of what is Mine and declare it to you”; something we have already seen stated earlier that God the Holy Spirit does not teach or ask to be done anything other than what has already been said by the Lord and given in God’s Word. In Christian Ministry, the role of the Holy Spirit and His teachings is limited to the teachings already taught and given by the Lord God and His Word. Beyond this, no matter what anyone says, no matter what wonderous or miraculous works they show to support their claims, anything that is more than or outside the things said and taught in God’s Word is neither from the Lord nor from the Holy Spirit. Therefore, nothing, absolutely nothing, outside the teachings and behavior given in the Lord’s teachings and Word is to be accepted and followed - here the Lord has provided another measure to gauge and recognize false teachings.


If you are a Christian Believer, then pause for a moment and examine and evaluate the basis of the teachings and behavior you believe in and accept; ponder over this seriously and deeply. Is the basis of your faith and belief the Word of God and the teachings of the Lord Jesus Christ; or are you following after people because of their attractive and impressive behavior, physical healings and promises of worldly gains and prosperity? The teachings and things you believe in, things which direct and determine your behavior, are they from the Word of God; or are they someone’s interpretation of parts and pieces of God’s Word, taken out of their context? Are the teachings and preaching that you follow consistent with the facts of God’s Word, or are they what a particular person, sect, or denomination teaches and preaches and insists that people follow only that? Does your life, behavior, and witnessing bring glory to the Lord Jesus? Are you a Christian Believer by repentance of sins and accepting the Gospel of the Lord Jesus, or because of being attracted by physical healings, worldly benefits, temporal prosperity, attractions of charismatic behavior, etc.? Examine and evaluate, and come to the right decision now, while you have time and opportunity to correct whatever needs to be corrected.


If you are still thinking of yourself as being a Christian, because of being born in a particular family and having fulfilled the religious rites and rituals prescribed under your religion or denomination since your childhood, then you too need to come out of your misunderstanding of Biblical facts and start understanding and living according to what the Word of God says, instead of what any denominational creed says or teaches. Make the necessary corrections in your life now while you have the time and opportunity; lest by the time you realize your mistake, it is too late to do anything about it.


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.



Through the Bible in a Year: 

  • Psalms 70-71 

  • Romans 8:22-39