ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 16 जून 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 37 – Prophesy / भविष्यवाणी


बाइबल में भविष्यवाणी करने के क्या तात्पर्य हैं? 

    मसीहियों में इस बात के लिए बहुत असमंजस और अनिश्चितता है कि “भविष्यवाणी करना” का वास्तविक अभिप्राय क्या है? इस असमंजस और अनिश्चितता के मुख्यतः दो कारण हैं:

·        पहला, अधिकांश “मसीही” व्यक्तिगत बाइबल अध्ययन, या स्वयं बाइबल पढ़ने में समय नहीं बिताते हैं। वे परमेश्वर के वचन के बारे में औरों से उनके विचार और धारणाएँ स्वीकार करने से ही संतुष्ट रहते हैं, तथा उनमें यह प्रवृत्ति पाई जाती है कि परमेश्वर के नाम में कोई भी उन से कुछ भी कह दे, वे सामान्यतः उसे स्वीकार कर लेते हैं, उस पर विश्वास कर लेते हैं। शायद ही कोई होगा जो इस बारे में परमेश्वर के वचन में दिए गए निर्देश और उदाहरण (1 थिस्सलुनीकियों 5:21; प्रेरितों 17:11) का पालन करता है, कि उनसे जो कहा और उन्हें जो सिखाया जा रहा है उसे स्वीकार करने और मानने से पहले उसे परमेश्वर के वचन से जाँच और परख लें, सत्यापित कर लें।

·        दूसरा, बाइबल अध्ययन करने और शिक्षाओं को जाँचने तथा सत्यापित करने से संबंधित इस कमी के कारण, जो लोग मसीही सिद्धांतों और परमेश्वर के वचन से संबंधित गलत  बातों को सिखाते और प्रचार करते हैं, उन्हें मसीही समाज में अपनी गलत शिक्षाओं को भर देने तथा असमंजस और अनिश्चितता को फैलाने का बहुत आसान निर्बाध अवसर मिलता रहता है (प्रेरितों 20:29-30; 1 तिमुथियुस 4:1).  

परमेश्वर के वचन, बाइबल में जिन शब्दों का हिन्दी अनुवाद “भविष्यवाणी” किया गया है, वे नए नियम की मूल यूनानी भाषा में propheteuo (प्रोफ-अटे-यू) है, जिसका शब्दार्थ होता है आने वाली घटनाओं के बारे में बताना, ईश्वरीय प्रेरणा के अन्तर्गत बोलना, भविष्यद्वक्ता की ज़िम्मेदारी निभाना; और पुराने नियम की इब्रानी भाषा का शब्द है, naba (ना-बा) जिसका अर्थ होता आने वाली बातें बताना, प्रेरणा के द्वारा बोलना या भजन गाना। उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए हम परमेश्वर के वचन में से देखते हैं कि इन शब्दों को किन विभिन्न प्रकार से उपयोग किया गया है। यह पुनःअवलोकन हमें दिखता है कि अनुवाद “भविष्यवाणी” मूल रूप में किन अर्थों के साथ प्रयोग किया गया है। इन शब्दों के प्रयोग के कुछ उदाहरण हैं:

o   किसी ‘ईश्वर या देवता के नाम में पुकारना – 1 राजाओं 18:29 – बाल के पुजारियों ने उसके नाम को पुकारा

o   समक्ष बोलना; अर्थात, लोगों के सामने या लोगों को संबोधित करते हुए किसी विषय पर बोलना या चर्चा करना। किन्तु इसका यह अर्थ नहीं है कि “नबी या भविष्यद्वक्ता” जो भी कहे वह सभी सही होगा, या “भविष्यवाणी” होगी, या परमेश्वर की ओर से होगा। वरन, वास्तव में “भविष्यवाणी” वही है जो परमेश्वर के कहने पर कही या की जाती है। साथ ही, परमेश्वर कभी भी इस बात के लिए बाध्य नहीं है कि यदि कोई नबी या भविष्यद्वक्ता अपनी इच्छा, समझ, या बुद्धि से कुछ कहे तो उसे पूरा भी करे (उदाहरण के लिए, नातान ने दाऊद के साथ सहमति जताई और उसे परमेश्वर का मंदिर बनाने की सलाह दी, जिसे परमेश्वर ने तुरंत ही रद्द कर दिया – 1 इतिहास 17:1-4), परमेश्वर केवल वही बात पूरी करेगा जो स्वयं उसने भविष्यद्वक्ता से उस की ओर से लोगों से कहें के लिए दी है। इसके कुछ उदाहरण हैं:

§   1 कुरिन्थियों 14:3 - केवल भविष्य में होने वाली बातें कहना ही नहीं, वरन लोगों से उन्नति, उपदेश और शान्ति की बातें कहना।

§  यहेजकेल 37:4, 9-10 – परमेश्वर की आज्ञा को बताना और मानना।

§  अमोस 3:8 – परमेश्वर के प्रभाव या मार्गदर्शन में बोलना।

o   किसी गुप्त या अज्ञात बात को बताना

§  Luke 22:64सैनिक प्रभु यीशु का ठट्ठा कर रहे थे उसे मार रहे थे और पूछ रहे थे कि बताए कि किसने उसे मारा।

o   आने वाली घटनाओं के बारे में पहले से ही बता देना

§  यहेजकेल 36:1, 3, 6; 37:12-14 - परमेश्वर की ओर से आने वाली बातों और घटनाओं के बारे में बताना।

o   भजन गाना, आराधना करना, और यह करते समय संगीत वाद्य बजाना

§  1 इतिहास 25:1-6दाऊद द्वारा इस सेवकाई के लिए कुछ लोग अलग किए गए।

    हिन्दी में “भविष्यवाणी” अनुवाद किए गए मूल इब्रानी और यूनानी भाषा के शब्दों के इन कुछ उदाहरणों से, यह प्रकट है कि इन शब्दों को परमेश्वर के वचन में एक से अधिक अर्थ और अभिप्राय के साथ प्रयोग किया गया है, हर बार “भविष्यवाणी” ईश्वरीय नहीं होती है, और न ही वह हमेशा “परमेश्वर का वचन” ही होती है, तथा न ही हमेशा ही आने वाली बातों और घटनाओं के बारे में बताती है। इसलिए जब हमें “ईश्वरीय भविष्यवाणी” के दावों के साथ प्रभावित करने और हमें किसी बात को मानने के लिए बाध्य करते हैं,तब हमें बहुत सावधान होकर, उनकी बातों को जाँच-परख कर ही सही निर्णय लेने वाला होना चाहिए।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
***********************************************************************

In the Bible, What does to Prophesy mean?

    There is a lot of confusion amongst Christians as to what does the term “to prophesy” really mean? The cause of this confusion is two-fold:

·        Firstly, most “Christians” do not spend time in personal Bible study, or even reading the Bible for themselves. They are content with receiving ‘second-hand’ information and knowledge about God’s Word from other people, and have a tendency to believe practically everything that anyone preaches or teaches to them in the name of God. Hardly anyone ever takes time to obey the instructions and examples of God’s Word (1 Thessalonians 5:21; Acts 17:11) to cross-check and verify from God’s Word the things that are told and taught to them, before accepting and following them.

·        Secondly, because of this personal deficiency of Bible reading and study and of not cross-checking the messages received, those preaching and teaching wrong things and doctrines related to Christianity and God’s Word, have an easy opportunity to infiltrate Christendom with their erroneous teachings, and generate this confusion that is seen about many things (Acts 20:29-30; 1 Timothy 4:1).  

In God’s Word, the Bible, the words translated as “prophesy” are, in Greek of the New Testament propheteuo (prof-ate-yoo'-o), meaning to foretell events, speak under divine inspiration, exercise the prophetic office; and in Old Testament Hebrew, naba' (naw-ɓaw') which means to prophesy, i.e., speak (or sing) by inspiration (in prediction or simple discourse). Keeping this in mind, we see the various ways in which these words have been translated in God’s Word. This review of the way these words have been used provides to us an indicator of what the word “to prophesy” can mean. Some of the ways that these words have been used are:

o   To call out in the name of 'god'

§  1 Kings 18:29 - the prophets of Baal called out to their god.

o   To speak forth; i.e., to speak to others or to address people on a particular topic. But this does not mean that anything and everything a "Prophet" speaks is necessarily a "prophecy" or is from God; rather only that which God asks Him to speak or do is actually a “prophecy”. Moreover, neither is God obliged to do whatever a "Prophet" may speak in his own will or wisdom or understanding (e.g., Nathan concurring and advising David to build the Temple, which was immediately rejected by God – 1 Chronicles 17:1-4), but God will fulfil only that which He specifically has said and asked the Prophet to say to the people on His behalf.

§   1 Corinthians 14:3 - to edify, to exhort and to comfort men by their words. Not necessarily fore-tell the future events.

§  Ezekiel 37:4, 9-10 - Speak and execute God's command.

§  Amos 3:8 - To speak under the influence or guidance of of God.

o   To speak to reveal a hidden thing

§  Luke 22:64 - in mocking Lord Jesus ask Him to prophesy who struck Him

o   To speak to foretell the coming events

§  Ezekiel 36:1, 3, 6; 37:12-14 - foretell of the coming blessing and deliverance

§  To sing and worship, including playing musical instruments

§  1 Chronicles 25:1-6 - people separated and appointed by David for this ministry

    From these few examples of the way the words translated as “prophecy” in English have been used in the original Hebrew and Greek languages, it is apparent that more than one meaning have been ascribed to these words, not every time is the “prophecy” of divine origin, nor is it always “God’s Word”, and it does not necessarily mean telling about things or events to happen in the future. Therefore, we need to be very cautious and discerning when people try to impress and impose upon us their own thoughts as a “divine prophecy”.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

गुरुवार, 15 जून 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 36 – Demon’s Confessing Jesus / दुष्टात्माओं द्वारा यीशु का अंगीकार



दुष्टात्माएं यीशु के शरीर में आने का अंगीकार क्यों नहीं करती हैं?

     परमेश्वर के वचन में, 1 यूहन्ना 4:2-3 में लिखा है, परमेश्वर का आत्मा तुम इसी रीति से पहचान सकते हो, कि जो कोई आत्मा मान लेती है, कि यीशु मसीह शरीर में हो कर आया है वह परमेश्वर की ओर से है। और जो कोई आत्मा यीशु को नहीं मानती, वह परमेश्वर की ओर से नहीं; और वही तो मसीह के विरोधी की आत्मा है; जिस की चर्चा तुम सुन चुके हो, कि वह आने वाला है: और अब भी जगत में है।” यहाँ पर मूल यूनानी भाषा के जिस शब्द का अनुवाद “मान लेना” किया गया है, वह सामान्य मसीही संदर्भ में प्रयोग होने वाले “अंगीकार” शब्द से भिन्न है। मसीही सन्दर्भ में “अंगीकार” शब्द का अर्थ होता है “पश्चातापी मन के साथ पापों को मान लेना, बुराई के लिए पछताना।” किन्तु यहाँ पर यूनानी शब्द ‘होमोलोजियो का अनुवाद “मान लेना” किया गया है; और इस शब्द का अर्थ होता है ‘स्वीकृति देना, या सहमत होना, या मान्यता देना।इसीलिए कुछ अंग्रेज़ी अनुवादों जैसे कि NIV ने यहाँ पर ‘acknowledge – मान्यता देना प्रयोग किया है।

     दुष्टात्माओं के लिए पापों की कोई क्षमा और छुटकारा नहीं है, और न ही उन में पापों के लिए दुखी होने या पश्चाताप करने की कोई भावना है। इसलिए, उनके द्वारा किसी भी बात के लिए प्रभु यीशु से क्षमा और छुटकारे की कोई आशा रखते हुए “अंगीकार” या पश्चाताप करने का भी कोई अर्थ नहीं है। वरन, वे तो परमेश्वर के, यीशु मसीह के, और पापियों के उद्धार के विरोधी हैं, और इसीलिए उन्हें ‘मसीह के विरोधी की आत्मा’ कहा गया है।

     दुष्टात्माओं का कार्य और उद्देश्य लोगों को प्रभु यीशु मसीह से दूर ले जाना है, उन्हें सुसमाचार को जानने और मानने से रोकना है, प्रभु यीशु मसीह में ही पापों की क्षमा और उद्धार है की जानकारी और समझ से वंचित रखना है (2 कुरिन्थियों 4:4)। अपने इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए वे जो कुछ भी कर सकते हैं, उसे करते हैं। उनके इस प्रयास में झूठ बोलना और फैलाना, परमेश्वर और उसके वचन के बारे में गलत जानकारियाँ, धोखे की बातें, गलत व्याख्याएँ फैलाना, और बाइबल का दुरुपयोग करना सम्मिलित हैं, जिससे उनकी किसी भी युक्ति के द्वारा लोग प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास न करें और उद्धार पाने से वंचित रह जाएँ।

     उनकी इन दुष्ट युक्तियों में से एक है, विभिन्न प्रकार के तर्कों के साथ इस धोखे का प्रचार और प्रसार करना कि प्रभु यीशु मानव देह में होकर, मनुष्य बनकर नहीं आया था। यदि प्रभु यीशु मानवीय देह में आया ही नहीं है तो फिर वह मनुष्यों द्वारा अपनी देह में किए गए पापों को कैसे अपने ऊपर ले सकता है और उनके लिए अपनी देह को मरने के लिए देकर अपने आप को बलिदान कैसे कर सकता है? इस तर्क और मिथ्या स्थिति को उत्पन्न करने के द्वारा वे प्रभु यीशु के उद्धार के कार्य को नकारने का प्रयास करते हैं। यदि लोगों को यह दिखाया जाए कि सुसमाचार मिथ्या है, तो फिर वे उसकी ओर आकर्षित भी नहीं होंगे, उस पर विश्वास भी नहीं करना चाहेंगे, और प्रभु यीशु के पास पापों की क्षमा और उद्धार के लिए आना भी नहीं चाहेंगे। और यही उनका उद्देश्य है, जिसकी पूर्ति हो जाएगी।

    इसीलिए दुष्टात्माएं इस बात से सहमत नहीं होती हैं, इसे नहीं मानती हैं कि यीशु मसीह मानवीय देह में मनुष्य रूप में आया था।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************


Why demons do not confess that Jesus Christ came in the flesh?

    In God’s Word, it says in 1 John 4:2-3 “By this you know the Spirit of God: Every spirit that confesses that Jesus Christ has come in the flesh is of God, and every spirit that does not confess that Jesus Christ has come in the flesh is not of God. And this is the spirit of the Antichrist, which you have heard was coming, and is now already in the world.” The word “confess” that has been used here is not in the general Christian sense like for “confession of sins”, i.e., acceptance with remorse for doing the wrong and having a penitent attitude for it. Rather, the word that has here been translated into English as “confess”, in the original Greek language, is “homolgeo”, which means to give assent to, or to agree with, or to acknowledge something. Therefore, some translations, e.g., the NIV, use “acknowledge” instead of confess in these verses.

     There is no forgiveness of sins and redemption for the demons, and there is no sense of remorse and penitence for sins in them. So, it makes no sense for them to “confess” anything that can be redemptive or forgiving for them, from the Lord Jesus. Rather, they are against God, against Christ Jesus, and against salvation of the sinners; hence they are called “the spirit of Antichrist.”

     The aim and work of demons is to draw people away from the Lord Jesus, to prevent the people from coming to know and learn the gospel, to have and accept the saving knowledge of Christ Jesus (2 Corinthians 4:4). To accomplish this, they do whatever they can, including spreading lies, misinformation, deceptions, misinterpretations and misuse of God’s Word, etc., so that somehow people would not believe in the Lord Jesus and be saved.

    One of their lies is to use various kinds of arguments to preach and spread the deception that the Lord Jesus did not come in the flesh as a human being, therefore, He could not have taken the sins of mankind upon Himself and suffered for them, paid for them in His flesh. Thereby they attempt to negate the gospel. If the gospel is shown as false to people, then they will also be drawn away from it into thinking that there is no point believing it or accepting it, and will not come to the Lord Jesus for salvation. And this will accomplish their purpose.

    That is why demons do not confess, i.e., assent or acknowledge, that Jesus Christ came in the flesh as a man.  

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

बुधवार, 14 जून 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 35 - Absence of human sin nature in Jesus / यीशु में मानवीय पाप स्वभाव न होना


यीशु में मानवीय पाप स्वभाव क्यों नहीं है?

        प्रभु यीशु मसीह में उनके मानवीय माता-पिता यूसुफ और मरियम का डीएनए नहीं है, इसलिए मानवीय पाप स्वभाव भी नहीं है। ध्यान कीजिए, आदम और हव्वा, उनकी सृष्टि के समय से ही निष्पाप और सिद्ध थे; जब तक कि शैतान ने उन्हें बहका कर उन से पाप नहीं करवा दिया; और उस पाप ने उन में यह विकार, यह पाप स्वभाव उत्पन्न किया। इसलिए यह पूर्णतः संभव है कि मनुष्य भी हों और निष्पाप भी हों, पाप स्वभाव से रहित भी हों, जैसे आदम और हव्वा उनके पाप में गिराए जाने से पहले थे।

       अब मत्ती 1:18 और 20 को देखिए, जहाँ यह स्पष्ट लिखा है कि यीशु मसीह का मरियम की कोख में आना किसी भी मानवीय प्रक्रिया के द्वारा नहीं था, बल्कि पवित्र आत्मा के द्वारा किया गया था। अर्थात न तो यूसुफ और न ही मरियम की, प्रभु के मरियम के गर्भ में आने और बढ़ने में कोई भी भूमिका थी। साथ ही, यह यूसुफ और मरियम के “इकट्ठे होने से पहले” हुआ था (मत्ती 1:18)। इसलिए मरियम की कोख में एक भ्रूण होने के समय से ही प्रभु यीशु में किसी भी मनुष्य का कोई भी पाप स्वभाव वाला डीएनए नहीं था।

       अब इब्रानियों 10:5 पर आइए – जो प्रभु यीशु का स्वर्ग छोड़कर पृथ्वी पर आने से ठीक पहले का परमेश्वर पिता से हुआ वार्तालाप है। यहाँ पर प्रभु यीशु एक बहुत महत्वपूर्ण बात कहता है – “मेरे लिये एक देह तैयार किया”; अर्थात, परमेश्वर ने यीशु मसीह के लिए एक मानवीय देह को तैयार किया और उसे मरियम की कोख में रख दिया, जिसमें प्रवेश करके यीशु ने एक सिद्ध, निष्पाप मनुष्य के रूप में, बिना किसी मनुष्य के पापमय डीएनए के, बिना पाप स्वभाव के जन्म लिया था।

       प्रभु यीशु के लिए इस रूप में जन्म लेना अनिवार्य था, ताकि उसके लिए यह पूर्ण सत्यनिष्ठा के साथ यह कहा जा सके कि उसने मनुष्य के समान सब कुछ सहा किन्तु निष्पाप रहा (इब्रानियों 4:15)। हमारे पापों से हमें छुड़ा लेने के लिए, प्रभु यीशु ने मानवीय कोख में सीमित होकर बन्द रहना और फिर मनुष्य के समान जन्म लेने के समय की सारी पीड़ा और समस्याओं और शिशु अवस्था से वयस्क होने तक की सभी बातों और समस्याओं को भी सहन किया। दूसरे शब्दों में, उसने हमारे लिए वह सभी कुछ सहन किया जो किसी भी अन्य मनुष्य को सामान्यतः सहना होता है, अपने माँ के गर्भ में आने से लेकर कलवरी के क्रूस पर चढ़ाए जाने और मृत्यु के समय तक।

       इस सृष्टि का सृष्टिकर्ता, जिसके द्वारा और जिसके लिए सभी कुछ सृजा गया (कुलुस्सियों 1:16), जिसने अपने शब्द के द्वारा इस सृष्टि की रचना की (उत्पत्ति 1), उसने अपने इस अधिकार और सामर्थ्य को अपने लिए या आपने लाभ के लिए कभी उपयोग नहीं किया, लेकिन अपने आप को अपने सारे अधिकार और सामर्थ्य से खाली कर के मनुष्य का स्वरूप ले लिया, और मृत्यु, क्रूस की भयानक मृत्यु तक भी पिता परमेश्वर का आज्ञाकारी बना रहा (फिलिप्पियों 2:6-8), जिससे कि हम परमेश्वर के साथ संगति में बहाल किए जाएँ, परमेश्वर से हमारा मेल-मिलाप हो जाए (रोमियों 5:1-11)। और आज भी वह हमें अंश-अंश करके अपनी समानता में परिवर्तित करता जा रहा है (2 कुरिन्थियों 3:18)।

       इसलिए वह पूर्णतः मनुष्य भी है और पूर्णतः परमेश्वर भी, और हमें पूर्णतः पाप से छुड़ाने वाला परमेश्वर भी।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************************************


Why doesn’t Jesus have human DNA?

    The Lord Jesus had neither Joseph’s, nor Mary’s DNA; therefore there was no human sin nature in Him. Remember, Adam and Eve were created sinless and perfect; till Satan beguiled them into sinning, and brought imperfection and sin nature within them. Therefore, it is possible to be fully human, and yet be without sin, or without a sin nature, as Adam and Eve were before their fall.

    Now see Matthew 1:18 and 20, where it very clearly says that the Lord Jesus, in the womb of Mary, was conceived not of any human being, not through or because of any human being, but of the Holy Spirit, i.e., neither Joseph nor Mary had any role in His being conceived or being brought into the womb to grow. And, this was before Joseph and Mary “came together” (Matthew 1:18). So as an embryo in the womb of Mary, the Lord Jesus had no DNA of any human with a sin nature or sin.

    Come to Hebrews 10:5 - where the conversation of the Lord Jesus with God the Father before His coming to earth is recorded. The Lord Jesus makes a very important statement here - “But a body You have prepared for Me”; i.e., God had prepared a human body for the Lord Jesus, which was placed in Mary’s womb and into which the Lord Jesus entered, to be born as a perfect, sinless human being, without any sin or sin nature, nor having any sinful human’s DNA. 

    It was necessary for the Lord to be so born, so it could truthfully be said of Him that He suffered everything like any other human being, yet remained sinless (Hebrews 4:15). To be our sin-substitute and redeemer, the Lord Jesus even suffered being confined to a human womb, and the pains of being born in the manner of a human being, then the pains and problems of growing up, living, and suffering all things. In other words, He went through everything like any other human being, from conception till His death on the Cross of Calvary, for us.

    The Creator of this universe, by whom and for whom everything was created (Colossians 1:16), who brought creation into existence by His spoken Word (Genesis 1), did not ever exercise this authority for Himself or any benefit for self, but emptied Himself of all His power and authority and took the form of a man, became obedient unto death to God the Father, even the death of the cross (Philippians 2:6-8), so that we can be restored and reconciled back into fellowship with God (Romans 5:1, 11), and be transformed bit by bit into His likeness by the Holy Spirit (2 Corinthians 3:18).

    So, He was fully man, fully God, fully perfect, and fully our redeemer and Savior God.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 13 जून 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न - 34 Facing Death / मृत्यु का सामना करना

 Click Here for the English Translation


मृत्यु के प्रति सही मसीही रवैया क्या है?

    सामान्यतः संसार के सभी लोगों में, वे चाहे किसी भी धर्म अथवा मान्यता के हों, मृत्यु के प्रति एक भय का रवैया देखा जाता है। लोग मृत्यु के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं, अनिश्चित होते हैं, जितना संभव हो सके मृत्यु को टालना चाहते हैं। नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी भी सामान्यतः यही रवैया रखते हैं, यद्यपि उनके प्रचार और शिक्षाओं में एक भिन्न ही बात कही जाती है। प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान ने प्रत्येक नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी को इस बात का आश्वासन दिया है कि उनके लिए मृत्यु जीवन का अन्त नहीं है। परमेश्वर के वचन बाइबल की शिक्षा है कि जो प्रभु में हैं, वे एक दिन उसके साथ, उसके समान जी भी उठेंगे (यूहन्ना 11:25-26; 1 कुरिन्थियों 15:19-22; 1 थिस्सलुनीकियों 4:13-18); और शारीरिक मृत्यु के बाद का मसीह यीशु के साथ का जीवन इस पृथ्वी के जीवन से कहीं अधिक भला है (यशायाह 57:1; फिलिप्पियों 1:23; प्रकाशितवाक्य 7:14-17)। प्रभु यीशु ने हमारे लिए मृत्यु सहन कर के न केवल हमें पापों से क्षमा दी और हमारा मेल-मिलाप परमेश्वर से करवाया है (रोमियों 5:8-11), वरन शैतान की मृत्यु की ताकत को भी हमेशा के लिए तोड़ दिया है और अपने विश्वासियों को मृत्यु के भय से छुड़ा लिया है (इब्रानियों 2:14-15)। लेकिन फिर भी एक आम मसीही विश्वासी मृत्यु को लेकर संसार के अन्य लोगों के समान ही रवैया रखता है, और मृत्यु से डरता है।

    एक नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी को, संसार के लोगों के समान मृत्यु से डरने और संसार के लोगों के समान उससे बचने के प्रयास और उपाय करने की कोई आवश्यकता नहीं है, किन्तु साथ ही उसे मृत्यु को लेकर मूर्खतापूर्ण व्यवहार और रवैया भी नहीं रखना चाहिए। प्रत्येक मसीही विश्वासी को परमेश्वर के द्वारा उसे प्रदान की गई आयु को इस प्रकार से पूरा जीना चाहिए कि उसके जीवन से परमेश्वर की महिमा हो तथा मसीह यीशु में लाए गए विश्वास के द्वारा पापों की क्षमा और उद्धार के सुसमाचार का भी प्रचार और प्रसार हो। उसके किसी भी कार्य अथवा व्यवहार लोगों को, विशेष कर अविश्वासी लोगों को, प्रभु के पीछे चलने के प्रति कदापि कोई संदेह नहीं करना चाहिए, अथवा पीछे नहीं हटना चाहिए। इस सिद्धान्त का एक उत्तम उदाहरण है शैतान द्वारा की गई प्रभु यीशु की दूसरी परीक्षा (मत्ती 4:5-7), जिस में शैतान प्रभु से कहता है कि वह अपने आप को मन्दिर की चोटी से गिरा दे। यदि प्रभु यीशु ने यह किया होता, तो निश्चय ही उसे शारीरिक रीति से न तो कोई चोट लगती और न ही कोई हानि होती; किन्तु उसके इस कार्य के कारण उसके बारे में लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता, और लोग उसकी मानसिक स्थिति, विचार और व्यवहार आदि के बारे में क्या सोचते? उसके ऐसा करने के बाद कितने लोग  उसके पीछे चलने और उसे उद्धारकर्ता स्वीकार करने के इच्छुक होते?

    मसीही विश्वासियों में भी संसार के लोगों के समान ही मृत्यु का भय देखे जाने का एक और कारण है कि हर कोई जो अपने आप को मसीही विश्वासी कहता है, वह बाइबल की परिभाषा के अनुसार (प्रेरितों 11:26) वास्तव में, मसीही विश्वासी नहीं होता है, अर्थात मसीह यीशु का सच्चा और पूर्णतः समर्पित शिष्य जो प्रभु और उसकी आज्ञाकारिता को अपने जीवन में प्रथम स्थान देता है। क्योंकि ये लोग वास्तव में वे नहीं होते हैं, जिन्हें बाइबल मसीही कहती है, इसलिए मसीही विश्वासी के सभी गुण और व्यवहार भी उनके जीवनों में दिखाई नहीं देते हैं। किन्तु क्योंकि ये लोग अपने आप को मसीही कहते हैं, इसलिए उनके जीवन, कार्य, और व्यवहार के कारण बहुत से लोग मसीह यीशु और मसीही जीवन के लिए ठोकर खाते हैं। इस प्रकार के लोग, अपने उद्धार के लिए अनिश्चित होते हैं और प्रभु के सामने न्याय के लिए खड़े होने और अपने जीवन का हिसाब देने से डरते हैं, और अपने अन्दर मृत्यु और उसके बाद होने वाली बातों के प्रति वही भय रखते हैं जो संसार का कोई भी व्यक्ति सामान्यतः रखता है।

    एक तीसरा प्रमुख कारण हो सकता है ‘अनजाने का भय। यह सच है कि उन मसीही विश्वासियों ने मृत्यु के बाद स्वर्ग में प्रभु परमेश्वर के साथ परम-आनन्द में होने के बारे में पढ़ा, सुना, और सीखा है; किन्तु उन्होंने इस सत्य को अपने जीवन में लागू नहीं किया है; मृत्यु के बाद की स्थिति अभी भी उनके लिए एक अनजानी सी बात है, इसलिए वे उस ‘अनजाने’ से डरते हैं, उसका सामना करना नहीं चाहते हैं। इसे एक उदाहरण के दवा समझिए – किसी इलाज के लिए सुई या इंजेक्शन लगवाना। अधिकांश लोग, वयस्क भी, सुई लगवाने से बहुत डरते हैं। यद्यपि उन्होंने इसके बारे में पढ़ा और सुना होगा, कई बार देखा भी होगा, तथा साथ ही उनके दोस्त-रिश्तेदार और सुई लगाने वाले भी उन्हें समझाते और आश्वस्त करते हैं कि यह उतनी पीड़ादायक बात नहीं है जितनी कि वे समझ रहे हैं; लेकिन फिर भी सुई लगवाते समय बहुत से लोग बच्चों के समान व्यवहार करते हैं, मानो कोई बहुत भारी कष्टदायक कार्य होने वाला है। चाहे सुई लग जाने के बाद वे यह मान लें कि जितना उन्होंने सोचा था, यह उतना पीड़ादायक कदापि नहीं था। उसी प्रकार से मृत्यु के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी रखने वाले भी कई बार बाइबल के तथ्यों पर कम और पानी कल्पनाओं तथा औरों से सूनी-सुनाई बातों पर अधिक भरोसा करते हैं, जो उनके व्यवहार से दिखाई देता है।

    मसीही विश्वासी के मृत्यु के प्रति भय का दृष्टिकोण रखने का एक चौथा कारण हो सकता है कि यद्यपि वे वास्तव में नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी हैं, लेकिन अभी भी वे प्रभु के सामने खड़े होकर अपने जीवन का हिसाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके जीवन में अभी भी ऐसी बातें हैं जिन्हें प्रभु पसंद नहीं करता है, और उनके कारण वे प्रभु के सामने आने से कतराते हैं। और इसीलिए, जब तक संभव हो वह इस घड़ी को, संसार के अन्य लोगों के समान ही, टालते रहना चाहते हैं, क्योंकि वे यह जानते हैं कि हिसाब तो लिया जाएगा,और उन्हें देना भी होगा।

    लेकिन नया जन्म पाए हुए वे मसीही विश्वासी जो प्रभु परमेश्वर तथा उसके वचन पर पूरा भरोसा रखते हैं, तथा अपने आप को कभी भी प्रभु के पास बुलाए जाने के लिए तैयार बनाए रखते हैं, वे मृत्यु से नहीं डरते हैं। वे मृत्यु के शीघ्रता से आने के लिए कार्य नहीं करते हैं, किन्तु जब आएगी, तो उसे स्वीकार करने से भी नहीं घबराते हैं।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************


What is a proper Christian Attitude towards death?

    Generally speaking, all kinds of people all over the world, whichever religion or belief they may be following, have an attitude of fear towards death. People don't like to talk about death, are uncertain and apprehensive about it, and try to postpone death as much as they possibly can. The Born-Again Christian Believers too often have a similar attitude, although in their preaching and teaching they are taught something much different from this. The resurrection of the Lord Jesus has assured every Christian Believer that death is not the end of life for them. It is the teaching of the God's Word, the Bible, that those who are in Christ, one day they too will be resurrected like the Lord Jesus (John 11:25-26; 1 Corinthians 15:19-22; 1 Thessalonians 4:13-18); and the life after physical death is far better than the life on this earth (Isaiah 57:1; Philippians 1:23; Revelation 7:14-17). By suffering death for us, the Lord Jesus has not only provided us forgiveness of sins and reconciliation with God (Romans 5:8-11), but also has forever broken the bondage of Satan that he exercised through the fear of death, and has delivered His Believers from it (Hebrews 2:14-15). But still, an average Christian Believer exhibits an attitude similar to the people of the world regarding death, and is afraid of facing it.

    A truly Born-Again Christian Believer, has no reason to fear and make efforts to avoid death as the people of the world do; but neither should he be foolhardy about death.  He should take every precaution to fulfill his God-given life span in a manner that not only glorifies God but also witnesses for God and for salvation through faith in the Lord Jesus Christ. None of his actions or way of life should make others, especially non-believers, step back or step away from following Christ. We see this well illustrated in the second temptation of Christ by Satan (Matthew 4:5-7), where Satan asks Christ to throw Himself down from the pinnacle of the temple. For sure, had the Lord Jesus thrown Himself down, He wouldn’t have suffered any physical hurt or injury; but what impression would it have conveyed to the crowd about His mental stability, thinking, and behavior? How many would have liked to follow Him, had he done that?

    Another major factor because of which fear of death is seen amongst the Christian Believers is that all those who call themselves Christians are not really Christians, as defined by the Bible (Acts 11:26), i.e., true, committed disciples of the Lord Jesus who accord Him the primary place and obedience in their lives. Since they are not the people that the Bible actually calls Christians, therefore, all attributes and characteristics of being a Christian are also not evident in their lives. Yet, because they call themselves Christians, therefore many are made to stumble about Lord Jesus and are misled about Christian Faith and living, by their lives. Within themselves they are apprehensive of and unsure of their salvation, of being able to stand before the Lord and give an account of their lives; therefore, it is only natural and expected that they would be afraid of death and what follows after that.

    A third factor can be the fear of the unknown. Yes, theoretically they have learned, read, and known about going to heaven and being in bliss with the Lord, once their life on earth comes to an end. But they have not yet applied this truth in their lives; they still have the fear of the unknown, what will actually happen once they die, and so they remain afraid of death. Understand it through an example - of having to take an injection for some treatment. Most people, even adults, are terrified of taking an injection. Although they may have read, heard, seen many times that it is actually not as painful a thing as they imagine it to be; and those giving them the injection, as well as their relatives or friends may be saying the same to them at the time they have to receive the injection. But still, many throw tantrums and behave as if it is like torturing them, or that some great harm is being done to them. Although after it is done, they will admit that the experience wasn’t as painful as they had imagined it would be. Similarly, many are afraid of death, because of their own imaginations or things they may have heard from others, and that is then seen in their behavior.

    A fourth reason can be that though they are Born-Again Christian Believers, they are not really prepared and ready to face the Lord and give an account of their lives to Him. There are still things in their lives that are not pleasing to the Lord, and they don't want to face the Lord while those things are in them. Therefore, they want to postpone it till as far as they possibly can, and remain afraid of death, knowing that accountability will follow.

    But the truly Born-Again Christian Believers, who trust the Lord and His Word, who live in submission and obedience to Him, always keep themselves prepared and ready to be called home to the Lord, whenever he decides to do so, and are not afraid of dying. Though they will not hasten death for themselves, they will also not be afraid of embracing it, as and when it comes.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

सोमवार, 12 जून 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न - 33 - Righteous by Law or Works / व्यवस्था अथवा कर्मों द्वारा धर्मी

क्या यहेजकेल 33:12 कर्मों द्वारा धर्मी होना और बचाए जाने / उद्धार पाने का संकेत करता है?

    वे लोग जो कर्मों द्वारा धर्मी ठहरने और बचाए जाने, उद्धार पाने में विश्वास रखते हैं, वे अपनी धारणा के समर्थन में यहेजकेल 33:12 का उदाहरण देते हैं, और हे मनुष्य के सन्तान, अपने लोगों से यह कह, जब धर्मी जन अपराध करे तब उसका धर्म उसे बचा न सकेगा; और दुष्ट की दुष्टता भी जो हो, जब वह उस से फिर जाए, तो उसके कारण वह न गिरेगा; और धर्मी जन जब वह पाप करे, तब अपने धर्म के कारण जीवित न रहेगा” किन्तु ध्यान रखना चाहिए कि यह प्रभु यीशु मसीह द्वारा हमारे पापों के लिए दिए गए बलिदान से पहले कही गई बात है। इसलिए, इस पद का संदर्भ उस धार्मिकता से है जिसे इस्राएली उस समय समझते थे – व्यवस्था के पालन द्वारा, अर्थात कर्मों के द्वारा धर्मी ठहरना।

    किन्तु उस समय भी व्यवस्था की धार्मिकता ने कभी किसी को नहीं बचाया, जैसा कि इब्रानियों 11 अध्याय – पुराने नियम के विश्वास के नायकों के अध्याय के वृतांत से प्रकट है। ध्यान कीजिए, इब्रानियों 11 में उल्लेखित प्रत्येक व्यक्ति केवल विश्वास ही के द्वारा बचाया गया, परमेश्वर को स्वीकार्य बना, न कि किसी भी तरह के कर्मों अथवा व्यवस्था के पालन के द्वारा।

    पुराने नियम से एक और उदाहरण, अय्यूब, पर ध्यान कीजिए। परमेश्वर ने दो बार अय्यूब को धर्मी कहा (अय्यूब 1:1, 8; 2:3), किन्तु उसकी धार्मिकता कर्मों की धार्मिकता थी (अय्यूब 1:5), साथ ही, जैसे परमेश्वर ने ही कहा, पृथ्वी के अन्य मनुष्यों की तुलना में थी, अर्थात सिद्ध धार्मिकता नहीं थी। किन्तु अन्ततः जब परमेश्वर से उसका सामना होता है, और परमेश्वर की महिमा एवं पवित्रता के समक्ष उसे अपनी वास्तविकता का एहसास होता है, तो वही अय्यूब जो इस पूरी पुस्तक में अपने मित्रों के सामने अपने आप को सही ठहराने के लिए तर्क देता रहा, वही परमेश्वर के सामने पश्चाताप करता है, नतमस्तक हो जाता है, और अपने आप को तुच्छ जानता है, स्वयं से घृणा करता है (अय्यूब 40:3-5; 42:1-6)। परमेश्वर उसे उसकी व्यर्थ, नाशमान कर्मों की धार्मिकता से निकाल कर सिद्ध, अविनाशी पश्चाताप और विश्वास की धार्मिकता में ले आया था, जो अय्यूब के दुखों के पीछे का उद्देश्य था (याकूब 5:11)।

    दूसरे शब्दों में, पुराने नियम के समय के लिए भी, कोई भी व्यवस्था के पालन या किसी अन्य प्रकार से कर्मों द्वारा धर्मी बनने के द्वारा बचाया नहीं जा सकता था, यह केवल विश्वास ही के द्वारा संभव था। पुराने नियम में ही, परमेश्वर ने इस्राएलियों को यह स्पष्ट कर दिया था, और लिखवा कर दे दिया था कि उनकी धार्मिकता व्यवस्था के पालन से नहीं, वरन यहोवा में होने से है, क्योंकि यहोवा स्वयं ही उनकी धार्मिकता है: “उसके दिनों में यहूदी लोग बचे रहेंगे, और इस्राएली लोग निडर बसे रहेंगे: और यहोवा उसका नाम यहोवा “हमारी धामिर्कता” रखेगा” (यिर्मयाह 23:6), और “उन दिनों में यहूदा बचा रहेगा और यरूशलेम निडर बसा रहेगा; और उसका नाम यह रखा जाएगा अर्थात यहोवा हमारी धामिर्कता” (यिर्मयाह 33:16)।

    इस की पुष्टि नए नियम में भी की गई:

    रोमियों 3:20 “क्योंकि व्यवस्था के कामों से कोई प्राणी उसके सामने धर्मी नहीं ठहरेगा, इसलिये कि व्यवस्था के द्वारा पाप की पहचान होती है।”

    गलतियों 3:11 “पर यह बात प्रगट है, कि व्यवस्था के द्वारा परमेश्वर के यहां कोई धर्मी नहीं ठहरता क्योंकि धर्मी जन विश्वास से जीवित रहेगा।”

    इब्रानियों 10:1 “क्योंकि व्यवस्था जिस में आने वाली अच्छी वस्तुओं का प्रतिबिम्ब है, पर उन का असली स्वरूप नहीं, इसलिये उन एक ही प्रकार के बलिदानों के द्वारा, जो प्रति वर्ष अचूक चढ़ाए जाते हैं, पास आने वालों को कदापि सिद्ध नहीं कर सकतीं।”

    इसलिए यह प्रकट है कि यहेजकेल 33:12 में कुछ गलत अथवा विश्वास द्वारा ही बचाए जाने के विरोध में, या कर्मों द्वारा धर्मी ठहरने और उद्धार पाने को नहीं कहा गया है, क्योंकि किसी की भी कर्मों की धार्मिकता उसे कभी भी बचा नहीं सकती है, चाहे पुराने नियम के समय में हो अथवा नए नियम के समय में।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************


Does Ezekiel 33:12 suggest righteousness and being saved by works?

    Those who believe in righteousness and salvation by works, quote Ezekiel 33:12 – “Therefore you, O son of man, say to the children of your people: 'The righteousness of the righteous man shall not deliver him in the day of his transgression; as for the wickedness of the wicked, he shall not fall because of it in the day that he turns from his wickedness; nor shall the righteous be able to live because of his righteousness in the day that he sins'” in support of their stand. Remember, this was written before the Lord Jesus atoned for our sins through His sacrifice. Therefore, the context of this verse is righteousness as the Israelites understood it then - righteousness through the Law, i.e., the righteousness of works.

    But even then, this righteousness of works of the Law never saved anyone, as is evident from the account of Hebrews 11 - the chapter of the Old Testament heroes of faith. Take note that each and every one mentioned in Hebrews 11 was saved, made acceptable to God only by their faith, not by any works of the Law or any other form of righteousness.

    Take Job, as another example from the Old Testament. Job was declared righteous by God twice (Job 1:1, 8; 2:3), but his righteousness was the righteousness of works (Job 1:5), and as God has said, it was in a comparative sense, in contrast to the other people of the world; i.e., it was not the perfect righteousness. But eventually when he is confronted by God and comes to realize his own actual state in contrast to God’s majesty and holiness, this very Job, who kept justifying himself and his righteousness before his friends throughout the book, repents and prostrates himself before God, abhorring himself (Job 40:3-5; 42:1-6). God had now brought him out of the fallible and vain righteousness of works, into the infallible and eternal righteousness of repentance and faith; and that was God’s intended purpose in letting Job suffer (James 5:11).

    In other words, even for the Old Testament times, no one would be saved by fulfilling the Law, or through any kind of works of righteousness, but only through faith. In fact, in the Old Testament itself, God told the Israelites and had it written that their righteousness is not their observing the Law, but by being in the Lord, since the Lord Himself was their righteousness: “In His days Judah will be saved, And Israel will dwell safely; Now this is His name by which He will be called: THE LORD OUR RIGHTEOUSNESS” (Jeremiah 23:6); and, “In those days Judah will be saved, And Jerusalem will dwell safely. And this is the name by which she will be called: THE LORD OUR RIGHTEOUSNESS” (Jeremiah 33:16).

    This was affirmed again in the New Testament:

    Romans 3:20 “Therefore by the deeds of the law no flesh will be justified in His sight, for by the law is the knowledge of sin.”

    Galatians 3:11 “But that no one is justified by the law in the sight of God is evident, for "the just shall live by faith."

    Hebrews 10:1 “For the law, having a shadow of the good things to come, and not the very image of the things, can never with these same sacrifices, which they offer continually year by year, make those who approach perfect.”

    Therefore, it is quite evident that there is nothing wrong or contradictory in Ezekiel 33:12, since no one's righteousness of the Law or of works could save them in any case, whether in the Old Testament or the New Testament times.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well