ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

Fear लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Fear लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 1 जुलाई 2025

The Holy Communion – 20 - An Assurance of God’ Presence and His Safety (1) / प्रभु भोज – 20 - परमेश्वर के साथ का, और उसकी सुरक्षा का आश्वासन (1)

 

प्रभु भोज 20

Click Here for the English Translation

निर्गमन 12:11-12 (6) - प्रभु की मेज़ - परमेश्वर के साथ का, और उसकी सुरक्षा का आश्वासन (1)

 

      जैसे कि हम पहले देख चुके हैं, परमेश्वर ने मूसा में होकर इस्राएलियों से कह रखा था कि वे बहुत अल्प-सूचना पर उनके दासत्व के घर, मिस्र से निकलने के लिए तैयार रहें, और जैसे ही पुकार आए, शीघ्रता से निकल जाने की तैयारी कर के रखें। पद 11 इस निर्देश की पुष्टि है, और इसीलिए उनसे विशेषतः कहा गया है कि फसह को जल्दी में खाएं। इसलिए उन्हें अपनी कमर बाँधे हुए, पाँव में जूती पहने हुए, हाथ में लाठी लिए हुए फसह को खाना था; और जैसा हमने पिछले लेख में देखा था कि साथ ही उन्हें बलि किए हुए शेष मेमने को जलाने के लिए भी तैयार रहना था। परमेश्वर उन्हें यह भी स्मरण दिलाता है कि यद्यपि उन्होंने ये निर्देश मूसा से सुने थे, किन्तु उन निर्देशों का देने वाला वास्तव में परमेश्वर ही था; परमेश्वर ही उन्हें यह सब करने के लिए कह रहा था।

        पद 12 में हम देखते हैं कि स्वयं परमेश्वर ही अपने लोगों का पलटा लेने के लिए उतर कर आया था, और मिस्र में दोनों, मनुष्यों और पशुओं के पहिलौठों को घात कर रहा था। प्रभु परमेश्वर एक बार फिर उसे ही दोहराता है जो उसने पद 11 में कहा है - अपने प्रभुत्व की पुष्टि करता है, और उन्हें आश्वस्त करता है कि वह “मिस्र के सारे देवताओं” को भी उसके लोगों का कुछ बिगाड़ने नहीं देगा, वरन उसी रात उनको भी दण्ड देगा, और इस प्रकार से जो कुछ भी हो रहा है, या होने जा रहा है उस अभी पर परमेश्वर ने अपनी सार्वभौमिकता की पुष्टि की। यदि हम अपने आप को उन इस्राएलियों के स्थान पर रखें, तो समझ सकते हैं कि जो कुछ उन से कहा जा रहा था उसे लेकर वो लोग उस समय कितने घबराए हुए, चिंतित, और अनिश्चित रहे होंगे; ये सारा घटना क्रम उनके लिए कितना अभिभूत करने वाला, कितना बुरी आशंकाओं से भरा हुआ रहा होगा। किन्तु परमेश्वर अपने लोगों को आश्वस्त कर रहा है कि वे चिंतित न हों, घबराएं नहीं, बस केवल उस पर भरोसा बनाए रखें, क्योंकि हर बात उसी के हाथों में है, और वह उनके मिस्र से सुरक्षित निकलने और नए स्थान पर जाने की तैयारी कर रहा है। प्रभु भोज में भाग लेना भी इसी प्रकार से आश्वस्त करने वाला अनुभव होना चाहिए, कि परिस्थिति चाहे कैसी भी हो, चाहे रात और अंधकार हो, बाहर चाहे कैसी भी शैतानी शक्तियां घात लगाए हुए हों; तब भी सब कुछ परमेश्वर के नियंत्रण और अधीनता में हैं, और परमेश्वर किसी भी शैतानी शक्ति को भाग लेने वाले उसकी सन्तानों की कोई हानि नहीं करने देगा। उसने सब बातों के होने का एक समय और तरीका निर्धारित किया है, और अंततः उन सभी में होकर वह अपने लोगों को आशीष देगा, उनका भला करेगा।

        इन दो पदों में लिखी बातों के आधार पर सभी भाग लेने वालों को प्रभु भोज में अपने भाग लेने के बारे में मनन करना और निश्चित होना चाहिए। वो लोग जो रस्म के समान, बिना किसी दृढ़ विश्वास के, बिना प्रभु की मेज़ के महत्व और मतलब की किसी समझ के, एक औपचारिकता के समान प्रभु की मेज़ में हिस्सा लेते हैं, क्या उनमें यह शान्ति का अनुभव और आश्वासन होता है कि जो वो कर रहे हैं वह वास्तव में प्रभु द्वारा निर्धारित और स्थापित प्रभु भोज ही है, किसी डिनॉमिनेशन के द्वारा निर्धारित, मनुष्यों के द्वारा बनाई गई परंपरा का पालन नहीं है? प्रभु भोज में भाग लेते समय क्या उन्हें यह आश्वासन रहता है कि उनके विरोध में चाहे शैतान की शक्तियां जो भी षड्यन्त्र बना रही हों, सारा नियंत्रण प्रभु ही के हाथों में है, और वह उन्हें हर परिस्थिति में हर समय कुशल और सुरक्षित रखेगा (रोमियों 8:32)? क्या उनके मनों में यह दृढ़ निश्चय रहता है कि परमेश्वर उन्हें उनकी सामर्थ्य से बाहर किसी भी परीक्षा में कभी भी नहीं पड़ने देगा, और साथ ही उसमें से निकलने के लिए मार्ग भी देगा (1 कुरिन्थियों 10:13)? क्या वे वास्तव में इस बात को जानते और मानते हैं कि उन्हें किसी भी परिस्थिति से होकर क्यों न निकलने पड़े, वह चाहे समझ के बाहर, अप्रत्याशित, अभूतपूर्व, और पीड़ादायक ही क्यों न हो, अन्ततः परमेश्वर उन्हें शैतानी शक्तियों के हाथों से छुड़ाकर बाहर निकाल लेगा, और सभी बातों के द्वारा उनका भला ही करेगा, उन्हें आशीष ही देगा (रोमियों 8:28)?

        अगले लेख में हम इसी विषय के बारे में थोड़ा सा और देखेंगे, तथा जो वास्तव में प्रभु के लोग हैं, उनके द्वारा भाग लेने था एक औपचारिकता, अपने मत या डिनॉमिनेशन की परंपरा का निर्वाह करने वालों के द्वारा भाग लेने के मध्य के अन्तर को समझेंगे।  

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 20

English Translation

Exodus 12:11-12 (6) - The Lord’s Table - An Assurance of God’ Presence and His Safety (1)

         As we have seen earlier, the Israelites had been told by God through Moses to be prepared to leave Egypt, their place of bondage, at a moment’s notice, and make preparations to leave hastily, when the call came. Verse 11 is an affirmation of this instruction, specifically mentioning that they should eat the Passover in haste. Therefore, they had to eat the Passover with their belts tied, sandals on their feet, and staff in their hand; and as we had seen in the last article, also ready to burn the remaining portion of the sacrificial lamb. The Lord also reminds them that though they had heard the instructions through Moses, it was actually God who had given it; it was God Himself who was asking them to do this.

        In verse 12 we see that it is God Himself who had come down to avenge His people, and strike the first-borns of Egypt, both man and beast. Then the Lord God once again reiterates what He said in verse 11 - He affirms His Lordship, and assures them that He will not let the “gods of Egypt” do anything to His people, instead the Lord God would judge them that night, affirming His sovereignty over everything happening and about to happen. If we place ourselves in the place of those Israelites, we can understand how troubled, apprehensive, uncertain they would have been about what was being said and what was about to happen; how unnerving and foreboding the whole scenario would have been for them. But God is reassuring His people, not to worry, not to be troubled, but simply trust Him, since everything is in His hands, and He is working things out for their safe deliverance and relocation out of Egypt. Participating in the Holy Communion should similarly be a reassuring experience that no matter what be the situation, whether night and darkness, and whatever powers of darkness be prowling outside; God is still out there in control of everything, and will not allow the satanic forces to harm them in any way. He has ordained things to happen at certain times and in a certain manner, and eventually through them all, He will bless and benefit His people.

        It is for all participants to reflect and ascertain their participating in the Holy Communion, in light of these two verses. Do those who ritually, without any conviction, without any understanding of the meaning and importance of the Holy Communion, perfunctorily, participate in the Lord’s Table, have this sense or peace and assurance in them that what they are doing is actually the Lord ordained and established Communion, not a denominational or man-made tradition to be fulfilled? By participating in the Communion do they get the assurance that no matter what the forces of evil are setting up for them, it is the Lord who is in control and will keep them safe and secure at all times (Romans 8:32)? Do they have the conviction in their heart that God will never let them be tested beyond their ability to bear, and will also provide the way out (1 Corinthians 10:13)? Do they know and truly believe that through everything that happens to them, even if it is incomprehensible, unforeseen and unexpected, and seemingly painful, eventually God will deliver them from the satanic forces and only bless and benefit them (Romans 8:28)?

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

मंगलवार, 6 फ़रवरी 2024

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 161 – Stewards of The Church / कलीसिया के भण्डारी – 43

Click Here for the English Translation


विश्वासियों को अनुशासन चाहिए – 1

 

    परमेश्वर की कलीसिया और अन्य विश्वासियों के साथ सहभागिता रखने के भण्डारी होने के नाते, सभी विश्वासियों को अपने आप को तथा औरों के प्रति अपने व्यवहार को ऐसे संचालित करना है जिस से कलीसिया की बढ़ोतरी तथा औरों की आत्मिक उन्नति हो। पिछले लेखों में हमने इस ज़िम्मेदारी का निर्वाह करने के विभिन्न पक्षों को, तथा इस में परमेश्वर के वचन की सेवकाई की भूमिका को देखा था। विश्वासियों को यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि परमेश्वर की कलीसिया मनुष्यों से मिलकर बनी है, और कोई भी मनुष्य कभी भी सिद्ध नहीं होता है। हम सभी, यहाँ तक कि आत्मिक रीति से परिपक्व जन, अगुवे, परमेश्वर के वचन के प्रचारक और शिक्षक भी, सभी, वे चाहे कोई भी क्यों न हों, कभी-न-कभी गलतियाँ करते ही हैं, और हम सभी को अपनी गलतियों के लिए सुधारे जाने की आवश्यकता पड़ती ही है। परमेश्वर इस बात को जानता है, और इसके लिए हमारे प्रति धीरज धरता है, विलंब से क्रोध करता है, और उसने अपनी कलीसिया में तथा अपने विश्वासियों के मध्य में ऐसे प्रावधान दिए हैं कि उसकी सन्तान उनकी गलतियों से तथा उस गलती को सुधारने के तरीके से अवगत करवाई जाएँ। लेकिन जो इस सुधारे जाने को सही रीति से स्वीकार नहीं करते हैं, तो फिर उन्हें अन्ततः इस के लिए अपने ढीठ और अहंकारी होने के परिणाम भुगतने ही पड़ेंगे।

    इसलिए, परमेश्वर की कलीसिया में किसी को भी इस गलतफहमी के साथ नहीं रहना तथा कार्य करना चाहिए कि वह सिद्ध है, कभी गलती नहीं करता है; और न ही इसके कि किसी को भी उन में कोई गलती दिखाने और इस प्रकार से उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाने तथा कलीसिया में उनके स्तर को नीचा करने का कोई अधिकार है। न ही किसी को भी यह धारणा रखनी चाहिए कि यदि उन में कोई गलती होगी तो परमेश्वर स्वयं ही उन्हें सीधे से बता देगा। इसी गलतफहमी का एक अन्य स्वरूप है कुछ विश्वासियों द्वारा यह सोचना कि क्योंकि कोई एक अगुवा या विश्वासी उन में विद्यमान उस बात के लिए कुछ नहीं कह रहा है, इसलिए किसी अन्य में यह योग्यता नहीं है, किसी अन्य को यह अनुमति, यह अधिकार नहीं है कि वह उस बात को गलती कहे – परमेश्वर किसी अगुवे या विश्वासी को किस बात के लिए उपयोग करता है, यह परमेश्वर की बात है, उस पर निर्भर है। परमेश्वर एक व्यक्ति को कुछ दिखा सकता है और किसी और को कुछ और, और उन्हें उसी विश्वासी के जीवन में भिन्न बातों के लिए उपयोग कर सकता है। हम न तो इस विषय में परमेश्वर को कोई निर्देश दे सकते हैं, और न ही उसकी कार्य-विधि के बारे में अपनी कोई धारणा बना सकते हैं।

    हम परमेश्वर के वचन से देखते हैं कि परमेश्वर की कार्य-विधि है कि वह अपने सेवकों में होकर सँसार के लोगों को उनकी गलतियों के लिए और उनके परिणामों के लिए सचेत करता है, न केवल अन्य-जातियों के लिए, जैसे उसने नीनवे के लिए योना और नहूम को तथा एदोम के लिए ओबद्याह को किया; बल्कि अपने लोगों के लिए भी वह यही करता है। पुराने नियम के भविष्यद्वक्ताओं ने इस्राएलियों के लिए यही किया था – उन्होंने इस्राएलियों को, उनके राजाओं और अधिकारियों को, सामान्यतः सार्वजनिक रीति से तथा दृढ़ता के साथ, उन्हें परमेश्वर के मार्गों से भटकने और उसकी अनाज्ञाकारिता करने के परिणामों के लिए चिताया; भविष्यद्वक्ताओं की सभी पुस्तकों का प्रमुख विषय यही है। हम यह भी देखते हैं कि परमेश्वर ने अपने भविष्यद्वक्ताओं को सामान्यतः न केवल अपने लोगों तक अपनी बात पहुँचाने के लिए उपयोग, परंतु अपने चुने अथवा नियुक्त किए हुए लोगों तक भी अपनी बात पहुँचाने के लिए उपयोग किया, बजाए स्वयं सीधे से उन से बात करने के। उदाहरण के लिए, शमूएल ने राजा शाऊल को उसकी अनाज्ञाकारिता के लिए डाँटा (1 शमूएल 13:13-14; 15:17-23)। यद्यपि परमेश्वर दाऊद का उपयोग उन भजनों को लिखवाने के लिए कर रहा था, जो बाद में उसके वचन का भाग बनने थे, और इसलिए वह दाऊद से सीधे और व्यक्तिगत रीति से भी बात कर सकता था, लेकिन परमेश्वर ने दाऊद से उसकी गलती के लिए नातान नबी में होकर बात की; नातान ने न केवल दाऊद से बात ही की वरन राजा दाऊद को ऊरिय्याह तथा बतशेबा से संबंधित पाप के लिए फटकार भी लगाई (2 शमूएल 12:1-14)। यशायाह ने राजा हिजकिय्याह को बेबिलोनियों के सामने सब कुछ खोल देने के लिए डाँटा (यशायाह 39); अजर्याह तथा अस्सी अन्य याजकों ने परमेश्वर के निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए राजा उज्जियाह का सामना किया और उसे मंदिर से धक्के देकर बाहर निकाला (2 इतिहास 26:16-20)। नए नियम की सारी पत्रियाँ परमेश्वर के सेवकों के द्वारा परमेश्वर की कलीसियाओं और अन्य सेवकों को लिखी गई हैं, उन्हें उनकी कमियों और गलतियों को दिखाने के लिए और उन्हें सुधारने का मार्ग बताने के लिए। कलीसियाओं को लिखी गई इन पत्रियों में, जिन्हें कलीसिया में सार्वजनिक रीति से पढ़ा जाता था, और आस-पास की अन्य कलीसियाओं में भी पढ़े जाने के लिए घुमाया जाता था (कुलुस्सियों 4:16; 1 थिस्सलुनीकियों 5:27), गलतियाँ करने वाले लोगों के नाम भी लिखे होते थे, जो सभी को पता चल जाते थे।

    प्रत्येक मसीही विश्वासी, चाहे उसकी आयु, आत्मिक परिपक्वता, और प्रभु के प्रति समर्पण कैसे भी हों, प्रभु के लिए उसकी सेवकाई की गुणवत्ता और मात्रा कुछ भी हो, वह परमेश्वर के वचन में कितना भी लौलीन क्यों न हो, कलीसिया में उसका दर्जा, उसकी प्रतिष्ठा कैसी भी हो, अन्ततः वह फिर भी एक चूक सकने वाला, गलती कर सकने वाला मनुष्य मात्र ही है, जो जाने या अनजाने में, आदत के अनुसार या कभी-कभी कोई न कोई गलती तो करेगा ही। इसीलिए, परमेश्वर अन्य मनुष्यों को ही गलतियाँ दिखाने और उन्हें सुधारने का मार्ग बताने के लिए उपयोग करता है, जिससे कोई भी अपने आप को आवश्यकता से अधिक बड़ा न समझ ले। बल्कि, परमेश्वर के वचन में ये परमेश्वर के निर्देश हैं कि आत्मिक रीति से परिपक्व  अन्य लोग गलती करने वाले विश्वासियों को सुधारें – गलतियों 6:1-2; याकूब 5:19-20; और बाइबल में ऐसा कहीं कोई निर्देश नहीं है कि यह एकान्‍त में या व्यक्तिगत रीति से किया जाना चाहिए; सामान्यतः, बाइबल में इस तरह से गलतियाँ दिखाने और सुधारे जाने के जो उदाहरण दिए गए हैं वे सार्वजनिक रीति से ही यह किए जाने के हैं। कार्यकारी सिद्धान्त यही प्रतीत होता है कि यदि व्यक्ति सार्वजनिक रीति से परमेश्वर के निर्देशों की अवहेलना और अनाज्ञाकारिता करता है, तो फिर उसे परमेश्वर से व्यक्तिगत और एकान्‍त में दिए गए प्रत्युत्तर की अपेक्षा नहीं करनी चाहिए, जो मरकुस 4:22-24 के लागू किए जाने के समान है। इसका कारण यह हो सकता है कि लोग उनकी गलती और पड़ने वाली डाँट के सार्वजनिक हो जाने के भय से गलतियाँ करने या उन में बने रहने के प्रति सचेत बने रहेंगे, और इस से शैतानी युक्तियों से बचे रहेंगे।

    इसीलिए यह जानने और समझने के बाद कि कोई भी मनुष्य कभी सिद्ध, अचूक, और हमेशा हर बात में सही नहीं हो सकता है, अनुसरण करने के लिए हमारा आदर्श केवल प्रभु यीशु मसीह ही होना चाहिए, न कि कोई मनुष्य। मनुष्य के भय में होकर काम करना परेशानियों को निमंत्रण देना है (नीतिवचन 29:25), चाहे वह भय लिहाज़ का भय ही क्यों न हो, अर्थात किसी मनुष्य को बात बुरी लगने के लिए अधिक चिंतित होना, न कि परमेश्वर को बुरी लगने के लिए चिंतित होना, यह हमारे जीवनों में मुश्किलें खड़ी कर सकता है।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


Believer’s Need Discipline – 1

 

    As God’s stewards of His Church and of fellowshipping with other Believers, all Believers have to conduct themselves and help others in a manner that contributes to the growth of the Church as well as helps others to grow spiritually. In the previous articles we have seen various aspects of fulfilling this responsibility, and the role of a proper ministry of God’s Word. The Believers should never forget that the Church of God is comprised of human beings, and no person is ever perfect. We all, even the spiritually mature, the Elders, the Preachers and Teachers of God’s Word, everyone, whoever he may be, do make mistakes some time or the other, and we all need corrections for our mistakes, from time to time. God knows this, is patient and longsuffering about it, and has made provisions in His Church and amongst His Believers for His children to be made aware of their mistakes, and of being told how to correct them. But those who do not take this correction in the right way, will then eventually have to bear the consequences of their being stubborn or egoistic about it.

    Therefore, no one in God’s church should live and function with the misunderstanding that they are perfect and do not make any mistakes; or that no one has the right to point out anything wrong in them and thereby hurt their feelings or lower their status in the Church. Nor should they think that if there is anything wrong in them, then God will tell them about it directly. Another form of this misunderstanding is that some Believer’s think that since a particular Elder or Believer has not said anything about something in their lives, therefore, no one else has the ability, right, or authority to point it out either – how God uses one Elder or Believer, or another, is God’s discretion. God can point out one thing to one person, and another thing to another, and use them for different things in the same Believers life. We can neither direct God about this, nor assume things about His functioning.

    We see from God’s Word that it is God’s method of working that He uses His ministers to speak to and point out the errors and their consequences to the people of the world, not only to the Gentiles, e.g. Jonah and Nahum spoke to the people of Nineveh, and Obadiah spoke to Edomites; but He also does the same with His own people. The prophets of the Old Testament did just that to the Israelites – spoke to them, even to Kings and dignitaries, usually publicly and boldly, and warned them of the coming wrath of God for their disobedience and straying away from God; the writings of the Old Testament prophets are all on this theme. We also see that God even used His prophets to indirectly speak to not only His people in general, but even to His chosen and appointed ones, instead of speaking directly with these few special ones; e.g., Samuel rebuked King Saul for his disobedience (1 Samuel 13:13-14; 15:17-23). Even though God was using David to write Psalms that would later be included in His Word, and thus, could have spoken to him directly and privately, but God spoke to him about his wrong through Nathan; who not only spoke to King David but also rebuked him for his sin against Uriah and Bathsheba (2 Samuel 12:1-14). Isaiah rebuked King Hezekiah after he had exposed the kingdom to the Babylonians (Isaiah 39); Azariah and eighty other Priest withstood King Uzziah, when he transgressed God’s instructions, and even thrust him out of the Temple (2 Chronicles 26:16-20). All the letters of the New Testament, have been written by the men of God, to other Churches and men of God, to point out their short-comings and errors, and to correct them. In these letters to the Churches, which not only were read to the whole Church, but were also circulated to the other surrounding churches (Colossians 4:16; 1 Thessalonians 5:27), names of some people doing wrong have been also been written and thus they became public knowledge.

    Every Christian Believer, no matter what his age, spiritual maturity, and commitment to the Lord, whatever may be his quality and quantity of service for the Lord, however well versed he may be in God's Word, whatever may be his position and status in the Church; yet he is still a fallible human being, prone to make mistakes and commit errors, whether knowingly or unknowingly, habitually or occasionally. Therefore, God does use other people to point out our mistakes and the way to correct them, so that no one may consider themselves any more than they should. Rather, it is God’s instruction in His Word, the Bible that the other spiritually mature people of God should correct the errant Believers – Galatians 6:1-2; James 5:19-20; and there is no Biblical instruction that this necessarily must be done privately, the common examples are of pointing out the errors and correcting publicly. The working principle seems to be of that if the persons disregard and disobey God, and sin against Him publicly, they should not expect a private response from God an application of Mark 4:22-24). The reason might be that people being aware of a likely public exposure and rebuke for their wrongs, will remain careful to not commit mistakes, or continue in them, and thereby remain safe from satanic ploys.

    That is why, knowing and understanding that no man is ever perfect, infallible, and always correct, our role model always must only be the Lord Jesus, and not any man, ever. To live and function in the fear of man is to invite trouble (Proverbs 29:25) even if it is a fear of consideration for that person; i.e., to be more concerned about offending some man, rather than being concerned about offending God, can bring problems in our lives.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

बुधवार, 13 दिसंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 109 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 38

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा से सीखना – 18

 

    क्योंकि प्रत्येक नया-जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी पवित्र आत्मा का भण्डारी भी है, जो उस में निवास करता है, और उसके उद्धार पाने के क्षण ही में परमेश्वर के द्वारा उसे दे दिया जाता है, इसलिए उसे अपने भण्डारी होने का निर्वाह योग्य रीति से करना है। विश्वासी को परमेश्वर पवित्र आत्मा दिया गया ताकि उसके मसीही जीवन को जीने और परमेश्वर द्वारा उसे सौंपी गई सेवकाई का ठीक प्रकार से निर्वाह करने में उसका सहायक हो, मार्गदर्शक हो। पवित्र आत्मा विश्वासी का शिक्षक भी है; जिन अन्य बातों को विश्वासी को सीखना होता है, उन के अतिरिक्त, पवित्र आत्मा विश्वासी को परमेश्वर के वचन को भी सिखाता है। इसलिए प्रत्येक मसीही विश्वासी को किसी मनुष्य एवं मनुष्य की रचनाओं पर निर्भर रहने की बजाए, परमेश्वर के वचन को पवित्र आत्मा से सीखना चाहिए, जिस से कि किसी भी प्रकार की गलत शिक्षाओं में पड़ने के खतरे से बचा रहे। पिछले लेखों में हमने देखा है कि लोग क्यों पवित्र आत्मा की बजाए, मनुष्यों से सीखने पर अधिक निर्भर रहना चाहते हैं; और हमने 1 पतरस 2:1-2 से यह भी देखा है कि विश्वासी को पवित्र आत्मा से सीखने के लिए अपने आप को किस प्रकार से तैयार करना चाहिए। पिछले लेख से हमने भजन 25 से परमेश्वर द्वारा लोगों को अपने वचन और मार्गों को सीखने के बारे में देखना आरंभ किया है। यह भजन विश्वासी के परमेश्वर से वचन को सीखने के बारे में मनन करने के लिए कुछ बहुत गंभीर और महत्वपूर्ण बातों को दिखाता है; और साथ ही कुछ गलत धारणाओं का भी, जो वचन सीखने के बारे में सामान्यतः लोगों में पाई जाती हैं, निवारण कर देता है। संबंधित पदों से, जिस क्रम में वे लिखे गए हैं, पिछले लेख में हमने पद 8 और 9 से देखा था, कि परमेश्वर पापियों को सिखाता है, और वह सीखने वाले में नम्रता होने की माँग करता है। आज हम एक और पद से आगे सीखेंगे।

    परमेश्वर द्वारा वचन और उसके मार्ग सिखाने से संबंधित यह अगला पद है:

  •     पद 12: “वह कौन है जो यहोवा का भय मानता है? यहोवा उसको उसी मार्ग पर जिस से वह प्रसन्न होता है चलाएगा।” यह पद हमारे सामने उन विश्वासियों के लिए जो परमेश्वर से सीखना चाहते हैं, दो बातों को विचार करने के लिए रखता है।

o   पहली, परमेश्वर सीखने वाले में न केवल नम्रता चाहता है, लेकिन साथ ही यह भी कि वह यहोवा का भय मानता है। बहुत से लोग परमेश्वर का भय रखने का दावा तो करते हैं, किन्तु वे इसे अपने जीवन में व्यावहारिक रीति से प्रकट नहीं करते हैं। अधिकाँश के लिए परमेश्वर का भय रखने का अर्थ होता है अपनी नैतिक और धार्मिक धारणाओं का रीति के अनुसार निर्वाह करते रहना। किन्तु परमेश्वर का वचन हमारे लिए परिभाषित करता है कि वास्तव में परमेश्वर का भय क्या होता है, “यहोवा का भय मानना बुराई से बैर रखना है। घमण्ड, अहंकार, और बुरी चाल से, और उलट फेर की बात से भी मैं बैर रखती हूं” (नीतिवचन 8:13)। इसलिए, वह जो वास्तव में परमेश्वर का भय मानता है, वह हर प्रकार की बुराई से बैर रखेगा, और अपने जीवन के द्वारा उसे व्यावहारिक रीति से भी दिखाएगा। साथ ही वह इस बात के लिए भी सचेत रहेगा कि इस पद में लिखी उन अन्य बातों से भी दूर रहे जिन से परमेश्वर बैर रखता है।

o   दूसरी, उसे परमेश्वर उसी मार्ग पर जिस से वह प्रसन्न होता है चलाएगा; अर्थात, परमेश्वर ने उसके लिए जो तय किया है, उसके अनुसार उसे सिखाएगा। प्रत्येक विश्वासी के लिए परमेश्वर ने पहले से ही कुछ बातें निर्धारित कर के रखी हैं (इफिसियों 2:10); और उसे के अनुसार उसे आत्मिक वरदान भी दिए हैं कि उस कार्य या सेवकाई का निर्वाह करे (रोमियों 12:6-18)। परमेश्वर उसी के अनुसार सिखाता है, जो वह चाहता है कि वह व्यक्ति उसके लिए करे। बाइबल, परमेश्वर की आशीषों और गुणों का भण्डार है, और हर कोई उस से सीख सकता है; परमेश्वर ने जो कार्य और सेवकाई विश्वासी के लिए निर्धारित की है, उसे के अनुसार सीखने और उस में बढ़ने की योग्यता और क्षमता भी उसे प्रदान करता है। विश्वासी जैसे-जैसे अपनी सेवकाई को पूरा करते हैं, परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारी और प्रतिबद्ध बने रहते हैं, परमेश्वर भी उन्हें और परिपक्व करता जाता है, और उनकी विश्वासयोग्यता के लिए उन्हें और अधिक आशीषित करता है, जैसा कि भजन 25:13-14 से प्रकट है।

    इसलिए, भजन 25:4 “हे यहोवा अपने मार्ग मुझ को दिखला; अपना पथ मुझे बता दे” परमेश्वर से सीखने की इच्छा रखने वाले प्रत्येक मसीही विश्वासी की सच्चे मन से की गई प्रार्थना होनी चाहिए। परमेश्वर कभी अपने आप को किसी पर थोपता नहीं है, जब हम उस से माँगते हैं, उसे अनुमति देते हैं, तब वह हमारे जीवनों में अद्भुत कार्य करता है जिन से हमारा लाभ और परमेश्वर की महिमा होती है। अगले लेख से हम 1 कुरिन्थियों 2:12-14 से पवित्र आत्मा द्वारा सीखे जाने के बारे में देखना आरंभ करेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

English Translation

Learning from the Holy Spirit – 18

     Since every Born-Again Christian Believer is a steward of the Holy Spirit, who resides in him, and has been given to him by God at the very moment of his being saved, therefore, he has to ensure fulfilling his stewardship worthily. God the Holy Spirit has been given to him to help and guide him in his Christian life and for fulfilling his God given ministry. The Holy Spirit is also the Believer’s Teacher; besides other things that he needs to learn, He teaches him God’s Word the Bible. Therefore, every Christian Believer should learn the Word of God from the Holy Spirit, instead of relying upon men and their works, to avoid falling into any possible erroneous teachings. In the previous articles we have seen why people rely more upon men to learn God’s Word, than learn from the Holy Spirit; and have seen from 1 Peter 2:1-2 how the Believer should prepare himself to learn from the Holy Spirit. Since the last article, we have started to see from Psalm 25, about God’s teaching His people. This Psalm shows us some very important points to ponder over in learning from God; and it also dispels many common misconceptions related to learning God’s Word and ways, seen amongst the people. From the relevant verses, in the order of the verses, we have seen from verses 8 and 9 in the last article, that God teaches sinners, and He requires humility in the learner. Today we will carry on learning from one more verse.

    The next verse related to God’s teaching His Word and ways is:

  • Verse 12: “Who is the man that fears the Lord? Him shall He teach in the way He chooses.” This verse puts before us two points for the Believers wanting to learn from God, to consider.

    • Firstly, God not only wants humility in the learner, but also that he should be a man that fears the Lord. Many people claim to fear the Lord, but they do not practically demonstrate it through their lives. For most, being in the fear of the Lord usually means a ritualistic observance of their religious and moral beliefs. But God’s Word defines for us, what fear of the Lord actually is, “The fear of the Lord is to hate evil; Pride and arrogance and the evil way And the perverse mouth I hate” (Proverbs 8:13). Therefore, the person who actually does fear the Lord, will hate evil in all its forms, and demonstrate it practically through his life. And he will also be careful to see that the other things mentioned in this verse that God hates, do not have a place in his life.

    • Secondly, God will teach that person; but Him shall He teach in the way He chooses; i.e., will teach according to what God has chosen for him. For every Believer, God has prepared somethings to do beforehand (Ephesians 2:10); and has given him spiritual gifts accordingly, to fulfil that work or ministry (Romans 12:6-8). God teaches according to what He wants that person to do for Him. The Bible is a treasure trove of God’s blessings and abilities, and everyone can learn from it; God will give the ability to learn and grow in the work or ministry that He has assigned to every Believer. As the Believers fulfil their ministry, remain obedient and committed to God in it, God will continue to teach them more, mature them further, and be blessed because of their faithful service, as is borne out from Psalm 25:13-14.

    Therefore, Psalm 25:4 “Show me Your ways, O Lord; Teach me Your paths” should be the heartfelt prayer of every Christian Believer, to learn from God. God never imposes Himself on anyone, when we ask Him and allow Him to, He does wonderful things in our life that will benefit us and glorify Him. In the next article we will begin to see from 1 Corinthians 2:12-14 about the Holy Spirit’s teaching the Believers.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 55 – Be Stewards of God’s Word / परमेश्वर के वचन के भण्डारी बनो – 41

Click Here for the English Translation

परमेश्वर के वचन से उचित व्यवहार – 9

 

    पिछले लेख में, पौलुस के द्वारा परमेश्वर के वचन के उपयोग और उससे व्यवहार के उदाहरण के रूप में 1 कुरिन्थियों 2:4-5 पर विचार करते हुए, हमने देखा था कि वह तथा उसका सह-कर्मी, अपुल्लोस, दोनों ही पूर्णतः परमेश्वर पर ही निर्भर रहते थे, और जो भी वचन परमेश्वर उन्हें देता था, वे उसी का उपयोग करते थे, एक-दूसरे की सेवकाई में सहायता करते थे। उन में से कोई भी परमेश्वर का कार्य करने के लिए अपनी ही बुद्धि, ज्ञान, और योग्यताओं का उपयोग नहीं करता था; और न ही कभी पौलुस ने, एक अच्छा वक्ता न होने के कारण अपने आप को कभी हतोत्साहित अनुभव किया। अपनी सेवकाई के प्रत्येक पक्ष के लिए वे पूर्णतः परमेश्वर पर निर्भर रहते थे, और इसीलिए वे परमेश्वर के लिए इतने सफल और फलवन्त थे। जो शिक्षा हमने सीखी थी, वह थी कि परमेश्वर के द्वारा हमें सौंपी गई सेवकाई के निर्वाह के लिए, हमें भी हर बात में पूर्णतः परमेश्वर पर निर्भर रहने, उसके मार्गदर्शन और निर्देशों का पालन करने की आवश्यकता है। तब ही परमेश्वर हमें उपयोग करेगा, आशीष देगा, और अनन्तकालीन प्रतिफल देगा, चाहे हमारी कोई भी योग्यता अथवा दुर्बलता क्यों न हो। आज हम पौलुस की सेवकाई के विषय पर थोड़ा विचार करेंगे।


    पौलुस 1 कुरिन्थियों 2:4 के अंत में कहता है कि उसका वचन और प्रचार “आत्मा और सामर्थ का प्रमाण था।” लेकिन इस से ठीक पहले पद में वह कहता है, “और मैं निर्बलता और भय के साथ, और बहुत थरथराता हुआ तुम्हारे साथ रहा” (1 कुरिन्थियों 2:3)। यह कोई विरोधाभास नहीं है, परन्तु कुरिन्थुस में उसकी सेवकाई (प्रेरितों 18:1-18) के दौरान उसकी दो प्रकार की स्थिति का उल्लेख है। शारीरिक रीति से पौलुस निर्बल, भयभीत, और डर से थरथराता हुआ था; संभवतः क्योंकि उसके विरुद्ध विरोध बढ़ता जा रहा था और उसे यहूदियों से शारीरिक हिंसा की धमकियाँ भी आ रही थीं (प्रेरितों 18:12-18), और परमेश्वर को उसे ढाढ़स देना पड़ा था (प्रेरितों 18:9)। यह कुछ वैसा ही था जैसा एलिय्याह ने  ईज़ेबेल के हाथों, बाल के नबियों का संहार करने के बाद अनुभव किया था (1 राजाओं 19:1-9)। लेकिन आत्मिक रीति से, अपने प्रचार के द्वारा, उसने परमेश्वर पवित्र आत्मा की अधीनता और सामर्थ्य से सेवकाई करना प्रदर्शित किया था।


    यह कई बार कहा भी गया है, और हमने देखा भी है कि परमेश्वर द्वारा पौलुस के लिए निर्धारित सेवकाई, प्राथमिक रीति से सुसमाचार का प्रचार करना था, और वह भी अन्यजातियों के मध्य में। लेकिन परमेश्वर ने उसे और भी वरदान दिए थे, जैसे कि सामर्थ्य के अनोखे कार्य करना, चंगाई देना, दुष्टात्माओं को निकालना, और मृतकों को भी जीवित कर देना (प्रेरितों 16:18; 19:11-12; 20:9-12; 28:8)। पौलुस को तब तक गुप्त रखी गई बातों के भेदों को समझने का भी वरदान मिला था (1 कुरिन्थियों 2:7; 4:1; इफिसियों 3:3-4)। लेकिन पौलुस कुरिन्थुस की मण्डली को स्मरण करवाता है कि जब वह उनके पास आया, तो उसने आ कर इनमें से किसी भी वरदान का प्रदर्शन नहीं किया, वरन परमेश्वर ने उन लोगों के लिए जो उसे दिया था – सुसमाचार (1 कुरिन्थियों 15:1-4), वही सुनाया। इसीलिए वह 1 कुरिन्थियों 2:2 में कहता है “क्योंकि मैं ने यह ठान लिया था, कि तुम्हारे बीच यीशु मसीह, वरन क्रूस पर चढ़ाए हुए मसीह को छोड़ और किसी बात को न जानूं।” दूसरे शब्दों में, कुरिन्थुस में परमेश्वर उस से केवल प्रभु यीशु मसीह के बारे में, उसके क्रूस पर चढ़ाए जाने के बारे में प्रचार चाहता था। जैसा हमने पहले भी देखा है, पौलुस ने कुरिन्थुस में लगभग डेढ़ वर्ष तक सेवकाई की (प्रेरितों 18:11), परमेश्वर का वचन सिखाता रहा।


    अब, यहाँ पर हमें कुरिन्थुस शहर के बारे में कुछ ध्यान रखने की आवश्यकता है। जिस समय पौलुस ने कुरिन्थुस में सेवकाई की, वह यूनान का एक बहुत प्रमुख शहर था, व्यापार का एक प्रमुख केंद्र था। इस कारण से वहाँ पर सभी स्थानों से बहुत से लोगों का आना-जाना लगा रहता था, और वह एक मूर्तिपूजा का तथा नैतिक रीति से बहुत भ्रष्ट स्थान बन चुका था। ऐसे स्थान पर पौलुस ने परमेश्वर के वचन का प्रचार किया, किसे वाक्पटुता अथवा बुद्धि-ज्ञान-समझ के द्वारा नहीं, किन्तु सीधे साधारण शब्दों और शैली में। और फिर भी वह वहाँ पर एक कलीसिया को स्थापित कर सका और उसके इतने चाहने वाले हो गए कि वहाँ रहने वाले यहूदी उससे जलन रखने लगे और उसके शत्रु बन गए (प्रेरितों 18:6, 12)। यदि पौलुस कोई अच्छा वक्ता होता, या अपने बुद्धि-ज्ञान को प्रदर्शित करता, तो भी यह कहा जा सकता था कि उसके प्रचार के परिणाम उसकी इन योग्यताओं के कारण थे; लेकिन उस में ये योग्यताएँ थी ही नहीं। इसीलिए पौलुस ने 1 कुरिन्थियों 2:4-5 में जो बात कही, कुरिन्थुस में उसकी सेवकाई के परिणाम उस बात की पुष्टि करते हैं। वहाँ पर उसकी सेवकाई की सफलता केवल उसके पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन और आज्ञाकारिता में कार्य करने के द्वारा थी, और कोई भी उस सफलता का श्रेय, उसकी वाक्पटुता या बुद्धि-ज्ञान को नहीं दे सकता है।


    एक बार फिर से यह हमारे सामने इस बात की पुष्टि करता है कि जब परमेश्वर के वचन का उपयोग और उस से व्यवहार परमेश्वर के मार्गदर्शन और उसकी आज्ञाकारिता में किया जाता है, परमेश्वर द्वारा सौंपी गयी सेवकाई पर केन्द्रित कर के किया जाता है, तो परिणाम किसी की भी कल्पना या विचारों से कहीं बढ़कर होते हैं। न तो वचन अथवा ज्ञान की उत्तमता, और न ही कोई अन्य योग्यता, वरन परमेश्वर को पूर्णतः समर्पित और आज्ञाकारी रहना ही परमेश्वर को महिमा देने वाली एक सफल सेवकाई की आवश्यकताएँ हैं।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Appropriately Handling God’s Word – 9

 

    In the previous article, while considering 1 Corinthians 2:4-5, as an example of how Paul utilized and handled God’s Word in his God given ministry, we had seen that both he and his co-worker, Apollos fully depended upon God, and whatever Word God gave them, they used that, supplementing each-other’s ministry. Neither of them resorted to their own wisdom, knowledge, and abilities for doing God’s work; nor was Paul ever daunted by his not being an eloquent orator. They totally depended upon God for every aspect of their ministry, and that is why they were so successful and fruitful for the Lord. The lesson we learnt was that in utilizing and handling God’s Word for our God assigned ministries, we too need to totally depend upon God, follow His guidance and instructions. Then, God will use us, bless us, and give us eternal rewards, despite any inabilities or weaknesses we may be having. Today we will look at the subjects of Paul’s ministry.


    Paul says at the end of 1 Corinthians 2:4 that his speech and preaching were a “demonstration of the Spirit and power.” But in the immediately preceding verse, he says “I was with you in weakness, in fear, and in much trembling” (1 Corinthians 2:3). This is not a contradiction, but mention of the two states that Paul was in in his ministry in Corinth (Acts 18:1-18). Physically, Paul was weak, afraid, even trembling with fear; the probable cause was the growing opposition and threats of physical violence from the Jews (Acts 18:12-18), and God had to strengthen him (Acts 18:9). This was something like what Elijah experienced at the hands of Jezebel, after killing the prophets of Bal (1 Kings 19:1-9). But spiritually, in his preaching, he demonstrated his ministering under the Spirit of God, and in power, through the contents of his preaching.


    We have seen, and it has been stated many times that Paul’s God assigned ministry, primarily was preaching the gospel, and that too amongst the Gentiles. But God had also given him other gifts, e.g., of doing various miracles and wonders, of healing, of casting out demons, and even of raising the dead back to life (Acts 16:18; 19:11-12; 20:9-12; 28:8). Paul had also been given the gift of understanding mysteries that had been kept hidden till then (1 Corinthians 2:7; 4:1; Ephesians 3:3-4). But Paul reminds the Corinthian Church, that when came to them, he did not show-off any of these gifts, but just preached that which God had given him for them – the gospel (1 Corinthians 15:1-4). Therefore, he says in 1 Corinthians 2:2 “For I determined not to know anything among you except Jesus Christ and Him crucified.” In other words, in Corinth, God wanted him to preach about the Lord Jesus Christ; and Him being crucified. As we have seen earlier, Paul ministered in Corinth for about one and a half years (Acts 18:11), teaching the Word of God.


    Here we need to keep something about the city of Corinth in mind. At the time Paul ministered in Corinth, it was a very prominent city of Greece, and a very prominent place of commerce. Because of this, many people from all over used to travel through Corinth, and it had developed an idolatrous and morally a very degraded culture. In such a place, Paul preached the Word of God, about Lord Jesus and His crucifixion, not with excellence of speech or wisdom, but in simple straightforward language, and still was able to establish a Church there, and gained such a following that the Jews there became jealous and became his enemies (Acts 18:6, 12). If Paul had been a good orator, or been able to show-off his knowledge, it could be said that his results were because of these abilities; but he did not have these abilities. Therefore, what Paul says in 1 Corinthians 2:4-5 is affirmed by Paul’s results in Corinth. The success of his ministry was only because of his working under the guidance and power of the Holy Spirit, and no one could attribute it to either his eloquence or wisdom.


    This once again affirms to us that when God’s Word is utilized and handled under the guidance and obedience of God, focused on the God assigned ministry, the results can far exceed anything we can think of or imagine. Not excellence of speech and wisdom, or any other human ability, but submission and obedience to God are the requisites of an effective ministry that glorifies God.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 13 जून 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न - 34 Facing Death / मृत्यु का सामना करना

 Click Here for the English Translation


मृत्यु के प्रति सही मसीही रवैया क्या है?

    सामान्यतः संसार के सभी लोगों में, वे चाहे किसी भी धर्म अथवा मान्यता के हों, मृत्यु के प्रति एक भय का रवैया देखा जाता है। लोग मृत्यु के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं, अनिश्चित होते हैं, जितना संभव हो सके मृत्यु को टालना चाहते हैं। नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी भी सामान्यतः यही रवैया रखते हैं, यद्यपि उनके प्रचार और शिक्षाओं में एक भिन्न ही बात कही जाती है। प्रभु यीशु मसीह के पुनरुत्थान ने प्रत्येक नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी को इस बात का आश्वासन दिया है कि उनके लिए मृत्यु जीवन का अन्त नहीं है। परमेश्वर के वचन बाइबल की शिक्षा है कि जो प्रभु में हैं, वे एक दिन उसके साथ, उसके समान जी भी उठेंगे (यूहन्ना 11:25-26; 1 कुरिन्थियों 15:19-22; 1 थिस्सलुनीकियों 4:13-18); और शारीरिक मृत्यु के बाद का मसीह यीशु के साथ का जीवन इस पृथ्वी के जीवन से कहीं अधिक भला है (यशायाह 57:1; फिलिप्पियों 1:23; प्रकाशितवाक्य 7:14-17)। प्रभु यीशु ने हमारे लिए मृत्यु सहन कर के न केवल हमें पापों से क्षमा दी और हमारा मेल-मिलाप परमेश्वर से करवाया है (रोमियों 5:8-11), वरन शैतान की मृत्यु की ताकत को भी हमेशा के लिए तोड़ दिया है और अपने विश्वासियों को मृत्यु के भय से छुड़ा लिया है (इब्रानियों 2:14-15)। लेकिन फिर भी एक आम मसीही विश्वासी मृत्यु को लेकर संसार के अन्य लोगों के समान ही रवैया रखता है, और मृत्यु से डरता है।

    एक नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी को, संसार के लोगों के समान मृत्यु से डरने और संसार के लोगों के समान उससे बचने के प्रयास और उपाय करने की कोई आवश्यकता नहीं है, किन्तु साथ ही उसे मृत्यु को लेकर मूर्खतापूर्ण व्यवहार और रवैया भी नहीं रखना चाहिए। प्रत्येक मसीही विश्वासी को परमेश्वर के द्वारा उसे प्रदान की गई आयु को इस प्रकार से पूरा जीना चाहिए कि उसके जीवन से परमेश्वर की महिमा हो तथा मसीह यीशु में लाए गए विश्वास के द्वारा पापों की क्षमा और उद्धार के सुसमाचार का भी प्रचार और प्रसार हो। उसके किसी भी कार्य अथवा व्यवहार लोगों को, विशेष कर अविश्वासी लोगों को, प्रभु के पीछे चलने के प्रति कदापि कोई संदेह नहीं करना चाहिए, अथवा पीछे नहीं हटना चाहिए। इस सिद्धान्त का एक उत्तम उदाहरण है शैतान द्वारा की गई प्रभु यीशु की दूसरी परीक्षा (मत्ती 4:5-7), जिस में शैतान प्रभु से कहता है कि वह अपने आप को मन्दिर की चोटी से गिरा दे। यदि प्रभु यीशु ने यह किया होता, तो निश्चय ही उसे शारीरिक रीति से न तो कोई चोट लगती और न ही कोई हानि होती; किन्तु उसके इस कार्य के कारण उसके बारे में लोगों पर क्या प्रभाव पड़ता, और लोग उसकी मानसिक स्थिति, विचार और व्यवहार आदि के बारे में क्या सोचते? उसके ऐसा करने के बाद कितने लोग  उसके पीछे चलने और उसे उद्धारकर्ता स्वीकार करने के इच्छुक होते?

    मसीही विश्वासियों में भी संसार के लोगों के समान ही मृत्यु का भय देखे जाने का एक और कारण है कि हर कोई जो अपने आप को मसीही विश्वासी कहता है, वह बाइबल की परिभाषा के अनुसार (प्रेरितों 11:26) वास्तव में, मसीही विश्वासी नहीं होता है, अर्थात मसीह यीशु का सच्चा और पूर्णतः समर्पित शिष्य जो प्रभु और उसकी आज्ञाकारिता को अपने जीवन में प्रथम स्थान देता है। क्योंकि ये लोग वास्तव में वे नहीं होते हैं, जिन्हें बाइबल मसीही कहती है, इसलिए मसीही विश्वासी के सभी गुण और व्यवहार भी उनके जीवनों में दिखाई नहीं देते हैं। किन्तु क्योंकि ये लोग अपने आप को मसीही कहते हैं, इसलिए उनके जीवन, कार्य, और व्यवहार के कारण बहुत से लोग मसीह यीशु और मसीही जीवन के लिए ठोकर खाते हैं। इस प्रकार के लोग, अपने उद्धार के लिए अनिश्चित होते हैं और प्रभु के सामने न्याय के लिए खड़े होने और अपने जीवन का हिसाब देने से डरते हैं, और अपने अन्दर मृत्यु और उसके बाद होने वाली बातों के प्रति वही भय रखते हैं जो संसार का कोई भी व्यक्ति सामान्यतः रखता है।

    एक तीसरा प्रमुख कारण हो सकता है ‘अनजाने का भय। यह सच है कि उन मसीही विश्वासियों ने मृत्यु के बाद स्वर्ग में प्रभु परमेश्वर के साथ परम-आनन्द में होने के बारे में पढ़ा, सुना, और सीखा है; किन्तु उन्होंने इस सत्य को अपने जीवन में लागू नहीं किया है; मृत्यु के बाद की स्थिति अभी भी उनके लिए एक अनजानी सी बात है, इसलिए वे उस ‘अनजाने’ से डरते हैं, उसका सामना करना नहीं चाहते हैं। इसे एक उदाहरण के दवा समझिए – किसी इलाज के लिए सुई या इंजेक्शन लगवाना। अधिकांश लोग, वयस्क भी, सुई लगवाने से बहुत डरते हैं। यद्यपि उन्होंने इसके बारे में पढ़ा और सुना होगा, कई बार देखा भी होगा, तथा साथ ही उनके दोस्त-रिश्तेदार और सुई लगाने वाले भी उन्हें समझाते और आश्वस्त करते हैं कि यह उतनी पीड़ादायक बात नहीं है जितनी कि वे समझ रहे हैं; लेकिन फिर भी सुई लगवाते समय बहुत से लोग बच्चों के समान व्यवहार करते हैं, मानो कोई बहुत भारी कष्टदायक कार्य होने वाला है। चाहे सुई लग जाने के बाद वे यह मान लें कि जितना उन्होंने सोचा था, यह उतना पीड़ादायक कदापि नहीं था। उसी प्रकार से मृत्यु के बाद की स्थिति के बारे में जानकारी रखने वाले भी कई बार बाइबल के तथ्यों पर कम और पानी कल्पनाओं तथा औरों से सूनी-सुनाई बातों पर अधिक भरोसा करते हैं, जो उनके व्यवहार से दिखाई देता है।

    मसीही विश्वासी के मृत्यु के प्रति भय का दृष्टिकोण रखने का एक चौथा कारण हो सकता है कि यद्यपि वे वास्तव में नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी हैं, लेकिन अभी भी वे प्रभु के सामने खड़े होकर अपने जीवन का हिसाब देने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके जीवन में अभी भी ऐसी बातें हैं जिन्हें प्रभु पसंद नहीं करता है, और उनके कारण वे प्रभु के सामने आने से कतराते हैं। और इसीलिए, जब तक संभव हो वह इस घड़ी को, संसार के अन्य लोगों के समान ही, टालते रहना चाहते हैं, क्योंकि वे यह जानते हैं कि हिसाब तो लिया जाएगा,और उन्हें देना भी होगा।

    लेकिन नया जन्म पाए हुए वे मसीही विश्वासी जो प्रभु परमेश्वर तथा उसके वचन पर पूरा भरोसा रखते हैं, तथा अपने आप को कभी भी प्रभु के पास बुलाए जाने के लिए तैयार बनाए रखते हैं, वे मृत्यु से नहीं डरते हैं। वे मृत्यु के शीघ्रता से आने के लिए कार्य नहीं करते हैं, किन्तु जब आएगी, तो उसे स्वीकार करने से भी नहीं घबराते हैं।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************


What is a proper Christian Attitude towards death?

    Generally speaking, all kinds of people all over the world, whichever religion or belief they may be following, have an attitude of fear towards death. People don't like to talk about death, are uncertain and apprehensive about it, and try to postpone death as much as they possibly can. The Born-Again Christian Believers too often have a similar attitude, although in their preaching and teaching they are taught something much different from this. The resurrection of the Lord Jesus has assured every Christian Believer that death is not the end of life for them. It is the teaching of the God's Word, the Bible, that those who are in Christ, one day they too will be resurrected like the Lord Jesus (John 11:25-26; 1 Corinthians 15:19-22; 1 Thessalonians 4:13-18); and the life after physical death is far better than the life on this earth (Isaiah 57:1; Philippians 1:23; Revelation 7:14-17). By suffering death for us, the Lord Jesus has not only provided us forgiveness of sins and reconciliation with God (Romans 5:8-11), but also has forever broken the bondage of Satan that he exercised through the fear of death, and has delivered His Believers from it (Hebrews 2:14-15). But still, an average Christian Believer exhibits an attitude similar to the people of the world regarding death, and is afraid of facing it.

    A truly Born-Again Christian Believer, has no reason to fear and make efforts to avoid death as the people of the world do; but neither should he be foolhardy about death.  He should take every precaution to fulfill his God-given life span in a manner that not only glorifies God but also witnesses for God and for salvation through faith in the Lord Jesus Christ. None of his actions or way of life should make others, especially non-believers, step back or step away from following Christ. We see this well illustrated in the second temptation of Christ by Satan (Matthew 4:5-7), where Satan asks Christ to throw Himself down from the pinnacle of the temple. For sure, had the Lord Jesus thrown Himself down, He wouldn’t have suffered any physical hurt or injury; but what impression would it have conveyed to the crowd about His mental stability, thinking, and behavior? How many would have liked to follow Him, had he done that?

    Another major factor because of which fear of death is seen amongst the Christian Believers is that all those who call themselves Christians are not really Christians, as defined by the Bible (Acts 11:26), i.e., true, committed disciples of the Lord Jesus who accord Him the primary place and obedience in their lives. Since they are not the people that the Bible actually calls Christians, therefore, all attributes and characteristics of being a Christian are also not evident in their lives. Yet, because they call themselves Christians, therefore many are made to stumble about Lord Jesus and are misled about Christian Faith and living, by their lives. Within themselves they are apprehensive of and unsure of their salvation, of being able to stand before the Lord and give an account of their lives; therefore, it is only natural and expected that they would be afraid of death and what follows after that.

    A third factor can be the fear of the unknown. Yes, theoretically they have learned, read, and known about going to heaven and being in bliss with the Lord, once their life on earth comes to an end. But they have not yet applied this truth in their lives; they still have the fear of the unknown, what will actually happen once they die, and so they remain afraid of death. Understand it through an example - of having to take an injection for some treatment. Most people, even adults, are terrified of taking an injection. Although they may have read, heard, seen many times that it is actually not as painful a thing as they imagine it to be; and those giving them the injection, as well as their relatives or friends may be saying the same to them at the time they have to receive the injection. But still, many throw tantrums and behave as if it is like torturing them, or that some great harm is being done to them. Although after it is done, they will admit that the experience wasn’t as painful as they had imagined it would be. Similarly, many are afraid of death, because of their own imaginations or things they may have heard from others, and that is then seen in their behavior.

    A fourth reason can be that though they are Born-Again Christian Believers, they are not really prepared and ready to face the Lord and give an account of their lives to Him. There are still things in their lives that are not pleasing to the Lord, and they don't want to face the Lord while those things are in them. Therefore, they want to postpone it till as far as they possibly can, and remain afraid of death, knowing that accountability will follow.

    But the truly Born-Again Christian Believers, who trust the Lord and His Word, who live in submission and obedience to Him, always keep themselves prepared and ready to be called home to the Lord, whenever he decides to do so, and are not afraid of dying. Though they will not hasten death for themselves, they will also not be afraid of embracing it, as and when it comes.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well