ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 9 दिसंबर 2013

क्या चाहिए?


   मुझे बताया गया है कि संसार की लगभग सभी संस्कृतियों में "तीन इच्छाओं" की कहानी मिलती है, और सभी कहानियों की समान सी ही रूपरेखा है: एक निसहाय और आवश्यकता में पड़े व्यक्ति के पास कोई सामर्थी उपकारी जन आता है और उसे तीन इच्छाओं की पूर्ति का वर्दान देता है। इन कहानियों का इतनी बार इतने स्थानों पर मिलना दिखाता है कि सभी संस्कृतियों में यह पहचान है कि मानव जाति को कुछ ऐसा चाहिए जो वह अपनी सामर्थ और प्रतिभा से नहीं प्राप्त कर सकती।

   बाइबल में भी एक "इच्छा-पूर्ति" की कहानी है: "गिबोन में यहोवा ने रात को स्वप्न के द्वारा सुलैमान को दर्शन देकर कहा, जो कुछ तू चाहे कि मैं तुझे दूं, वह मांग" (1 राजा 3:5)। सुलेमान के पास अवसर था कि वह जो चाहे सो माँग ले, धन-संपत्ति, आदार, ख्याति, सामर्थ इत्यादि। लेकिन सुलेमान ने इनमें से कुछ भी नहीं माँगा; उसने माँगा, "तू अपने दास को अपनी प्रजा का न्याय करने के लिये समझने की ऐसी शक्ति दे, कि मैं भले बुरे को परख सकूं; क्योंकि कौन ऐसा है कि तेरी इतनी बड़ी प्रजा का न्याय कर सके?" (1 राजा 3:9)। राजा सुलेमान युवा था, अनुभवहीन था और एक बहुत बड़े राज्य पर परमेश्वर की ओर से राजा बना था, उसे परमेश्वर की सामर्थ और सदबुद्धि की आवश्यकता थी जिससे वह परमेश्वर की प्रजा पर परमेश्वर की ओर से और परमेश्वर की इच्छानुसार राज्य कर सके, उनकी देख-भाल कर सके। परमेश्वर उस की इस माँग से प्रसन्न हुआ और बुद्धिमता के साथ साथ वह सब भी उसे प्रदान कर दिया जो सुलेमान ने नहीं माँगा था।

   आज यदि परमेश्वर द्वारा यही प्रश्न - "क्या चाहिए?" मुझ से किया जाए तो क्या मैं सुलेमान के समान बुद्धिमता दिखाने पाऊँगा? मैं परमेश्वर से क्या माँगूंगा? क्या मैं सांसारिक धन-संपत्ति, स्वास्थ्य, लंबी उम्र, संसार में आदर और ख्याति माँगूंगा या फिर बुद्धिमानी, पवित्रता और निस्वार्थ प्रेम माँगूंगा? अपने माँगने में मैं बुद्धिमान होता या मूर्ख?

   आज परमेश्वर ने प्रभु यीशु मसीह में होकर हमारी प्रत्येक आवश्यकता की पूर्ति का वायदा किया है (फिलिप्पियों 4:19); जो कोई परमेश्वर से प्रभु यीशु में मिलने वाली पापों की क्षमा और उद्धार माँग लेता है, उसे प्रभु यीशु में होकर स्वर्ग के खज़ाने और पृथ्वी की सभी आवश्यक्ताओं की पूर्ति का आश्वासन भी साथ ही मिल जाता है। आपको क्या चाहिए - नाशमान संसार की नाशमान तथा अल्पकालीन उपल्ब्धियाँ या प्रभु यीशु में मिलने वाली अनन्त काल की महिमा तथा समझ और बयान से बाहर स्वर्गीय खज़ाने? - डेविड रोपर


परमेश्वर नम्रता तथा बुद्धिमानी से माँगने वालों की इच्छाओं को पूरा करता है।

और मेरा परमेश्वर भी अपने उस धन के अनुसार जो महिमा सहित मसीह यीशु में है तुम्हारी हर एक घटी को पूरी करेगा। - फिलिप्पियों 4:19

बाइबल पाठ: 1 राजा 3:1-14
1 Kings 3:1 फिर राजा सुलैमान मिस्र के राजा फ़िरौन की बेटी को ब्याह कर उसका दामाद बन गया, और उसको दाऊदपुर में लाकर जब तक अपना भवन और यहोवा का भवन और यरूशलेम के चारों ओर की शहरपनाह न बनवा चुका, तब तक उसको वहीं रखा। 
1 Kings 3:2 क्योंकि प्रजा के लोग तो ऊंचे स्थानों पर बलि चढ़ाते थे और उन दिनों तक यहोवा के नाम का कोई भवन नहीं बना था। 
1 Kings 3:3 सुलैमान यहोवा से प्रेम रखता था और अपने पिता दाऊद की विधियों पर चलता तो रहा, परन्तु वह ऊंचे स्थानों पर भी बलि चढ़ाया और धूप जलाया करता था। 
1 Kings 3:4 और राजा गिबोन को बलि चढ़ाने गया, क्योंकि मुख्य ऊंचा स्थान वही था, तब वहां की वेदी पर सुलैमान ने एक हज़ार होमबलि चढ़ाए। 
1 Kings 3:5 गिबोन में यहोवा ने रात को स्वप्न के द्वारा सुलैमान को दर्शन देकर कहा, जो कुछ तू चाहे कि मैं तुझे दूं, वह मांग। 
1 Kings 3:6 सुलैमान ने कहा, तू अपने दास मेरे पिता दाऊद पर बड़ी करुणा करता रहा, क्योंकि वह अपने को तेरे सम्मुख जानकर तेरे साथ सच्चाई और धर्म और मन की सीधाई से चलता रहा; और तू ने यहां तक उस पर करुणा की थी कि उसे उसकी गद्दी पर बिराजने वाला एक पुत्र दिया है, जैसा कि आज वर्तमान है। 
1 Kings 3:7 और अब हे मेरे परमेश्वर यहोवा! तूने अपने दास को मेरे पिता दाऊद के स्थान पर राजा किया है, परन्तु मैं छोटा लड़का सा हूँ जो भीतर बाहर आना जाना नहीं जानता। 
1 Kings 3:8 फिर तेरा दास तेरी चुनी हुई प्रजा के बहुत से लोगों के मध्य में है, जिनकी गिनती बहुतायत के मारे नहीं हो सकती। 
1 Kings 3:9 तू अपने दास को अपनी प्रजा का न्याय करने के लिये समझने की ऐसी शक्ति दे, कि मैं भले बुरे को परख सकूं; क्योंकि कौन ऐसा है कि तेरी इतनी बड़ी प्रजा का न्याय कर सके? 
1 Kings 3:10 इस बात से प्रभु प्रसन्न हुआ, कि सुलैमान ने ऐसा वरदान मांगा है। 
1 Kings 3:11 तब परमेश्वर ने उस से कहा, इसलिये कि तू ने यह वरदान मांगा है, और न तो दीर्घायु और न धन और न अपने शत्रुओं का नाश मांगा है, परन्तु समझने के विवेक का वरदान मांगा है इसलिये सुन, 
1 Kings 3:12 मैं तेरे वचन के अनुसार करता हूँ, तुझे बुद्धि और विवेक से भरा मन देता हूँ, यहां तक कि तेरे समान न तो तुझ से पहिले कोई कभी हुआ, और न बाद में कोई कभी होगा। 
1 Kings 3:13 फिर जो तू ने नहीं मांगा, अर्थात धन और महिमा, वह भी मैं तुझे यहां तक देता हूँ, कि तेरे जीवन भर कोई राजा तेरे तुल्य न होगा। 
1 Kings 3:14 फिर यदि तू अपने पिता दाऊद की नाईं मेरे मार्गों में चलता हुआ, मेरी विधियों और आज्ञाओं को मानता रहेगा तो मैं तेरी आयु को बढ़ाऊंगा।

एक साल में बाइबल: 
  • दानिय्येल 11-12 
  • यहूदा


रविवार, 8 दिसंबर 2013

रेखाचित्र


   प्रसिद्ध लेखक सी. एस. लुइस द्वारा लिखित एक पुस्तक, The Weight of Glory में एक महिला की कहानी है जिसे किसी अपराध के लिए एक कालकोठरी में डाला गया और अपने इस कालकोठरी के प्रवास के समय उसने एक पुत्र को जन्म दिया। उसका वह पुत्र भी उसके साथ ही कालकोठरी में ही रहते हुए बड़ा हुआ। क्योंकि उस कोठरी के बाहर का कोई दृश्य उन्हें नहीं दिखता था इसलिए बाहर की दुनिया के बारे में वह बालक कुछ नहीं जानता था। बाहर की दुनिया की बातों की जानकारी देने के लिए उसकी माँ पेंसिल से कुछ रेखाचित्र बना बना कर उसे उनके बारे में समझाने लगी। कारावास की सज़ा का समय पूरा करके जब माँ और बेटे के कालकोठरी से निकल कर बाहर की दुनिया में जाने का समय आया तब ही वह बालक वास्तविक दुनिया को देख सका, लेकिन माँ के बनाए रेखाचित्रों ने उसे उस वास्तविक दुनिया की बातों और वस्तुओं को समझने में बहुत सहायता करी।

   कुछ इसी प्रकार पाप के अन्धकार में पड़े और पाप के प्रभाव से बिगड़े हुए संसार में परमेश्वर का वचन बाइबल हमें परमेश्वर के सिद्ध स्थान, स्वर्ग का चित्रण करके बताती है। जब हम मसीही विश्वासी इस संसार के अपने समय को पूरा कर के अपने परमेश्वर पिता के पास स्वर्ग में जाएंगे तब ही उसकी वास्तविक सुन्दरता को देख और जान सकेंगे, लेकिन उस स्थान का एक सीमित रेखाचित्र आज हमारे सामने बाइबल द्वारा दिखाया जाता है। प्रेरित पौलुस ने भी इस बात को समझा, और वह इस संदर्भ में लिखता है: "अब हमें दर्पण में धुंधला सा दिखाई देता है; परन्तु उस समय आमने साम्हने देखेंगे, इस समय मेरा ज्ञान अधूरा है; परन्तु उस समय ऐसी पूरी रीति से पहिचानूंगा, जैसा मैं पहिचाना गया हूं" (1 कुरिन्थियों 13:12)। इस "धुंधले" और "अधूरे" से रेखाचित्र में भी पौलुस ने वह अद्भुत सुन्दरता और विलक्षण सामर्थ देखी कि उस आती महिमा को पाने के लिए वह संसार से मिलने वाला हर सताव और क्लेष सहने को तैयार हो गया; वह लिखता है: "क्योंकि मैं समझता हूं, कि इस समय के दु:ख और क्लेष उस महिमा के साम्हने, जो हम पर प्रगट होने वाली है, कुछ भी नहीं हैं" (रोमियों 8:18)।

   स्वर्ग की महिमा, विलक्षणता और वर्णन से बाहर सुन्दरता के बारे में हमारे वर्तमान विचार वहां के बारे में बने किसी रेखाचित्र के समान ही हैं। हमारा और जगत का उद्धारकर्ता प्रभु यीशु हमारे लिए वहाँ स्थान तैयार कर रहा है (यूहन्ना 14:1-3) और वह समय आने वाला है जब वह अपने लोगों को उस तैयार स्थान में ले जाएगा; ज़रा विचार कीजिए, जब पाप के कारण बिगड़ी यह सृष्टि इतनी सुन्दर और अद्भुत हो सकती है, तो वह सिद्ध स्वर्ग कैसा अद्भुत और सुन्दर होगा! हम मसीही विश्वासियों के पास यह अडिग और अटल आशा है कि हमारा सर्वोत्तम तो अभी आना शेष है। - डेनिस फिशर


अभी हम अपने प्रभु को बाइबल में देखते हैं; वह समय आता है जब प्रत्यक्ष देखेंगे।

तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो। मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं। और यदि मैं जा कर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो। - यूहन्ना 14:1-3

बाइबल पाठ: 1 कुरिन्थियों 13:8-12
1 Corinthians 13:8 प्रेम कभी टलता नहीं; भविष्यद्वाणियां हों, तो समाप्‍त हो जाएंगी, भाषाएं हो तो जाती रहेंगी; ज्ञान हो, तो मिट जाएगा। 
1 Corinthians 13:9 क्योंकि हमारा ज्ञान अधूरा है, और हमारी भविष्यद्वाणी अधूरी। 
1 Corinthians 13:10 परन्तु जब सवर्सिद्ध आएगा, तो अधूरा मिट जाएगा। 
1 Corinthians 13:11 जब मैं बालक था, तो मैं बालकों की नाईं बोलता था, बालकों का सा मन था बालकों की सी समझ थी; परन्तु सियाना हो गया, तो बालकों की बातें छोड़ दी। 
1 Corinthians 13:12 अब हमें दर्पण में धुंधला सा दिखाई देता है; परन्तु उस समय आमने साम्हने देखेंगे, इस समय मेरा ज्ञान अधूरा है; परन्तु उस समय ऐसी पूरी रीति से पहिचानूंगा, जैसा मैं पहिचाना गया हूं।

एक साल में बाइबल: 
  • दानिय्येल 8-10 
  • 3 यूहन्ना


शनिवार, 7 दिसंबर 2013

यादगार


   जब भी अमेरीकी नौसेना की बन्दरगाह पर्ल हार्बर में कोई नौसेना पोत आता है या वहां से विदा होता है तो उस पोत के सभी नाविक वर्दी पहने हुए पोत के किनारे कतार में खड़े होकर सलामी देते हैं। उनकी यह सलामी उन सैनिकों, नाविकों और नागरिकों को होती है जिन्होंने दिसंबर 7, 1944 को पर्ल हार्बर पर हुए जापानी हमले में अपनी जान गंवाई थी और जिसके परिणामस्वरूप अमेरिका की दूसरे विश्वयुद्ध में प्रविष्ठी हुई थी। यह एक बहुत भावोतेजक दृश्य होता है और अनेक नाविकों ने इसे अपने जीवन के सबसे यादगार सैनिक अनुभवों में से एक कहा है।

   तट पर खड़े दर्शकों के लिए भी यह ऐसा ही अनुभव होता है और इस सलामी के समय उन नौसैनिकों और दर्शकों के बीच एक अद्वितीय भावनात्मक संबंध स्थापित हो जाता है, विशेषकर यदि वहां उन बीते दिनों के लोग भी उपस्थित हों। यह वर्तमान नौसैनिकों के कार्य को उत्तमता और बीते समय में बलिदान देने वाले नौसिनिकों के बलिदान को गौरव प्रदान करता है।

   जब प्रभु यीशु ने "प्रभु-भोज" स्थापित किया (मत्ती 26:26-29), तो उसका प्रयोजन भी एक ऐसा ही भावनात्मक संबंध स्थापित करना था, जो उसके महान बलिदान की उत्तमता और गौरव को उसके चेलों के सामने सदा बना कर रखे। हमारा प्रभु भोज में भाग लेना कोई महज रस्मपरस्ति नहीं है वरन प्रभु यीशु के संसार के सभी लोगों के उद्धार के लिए किए गए महान कार्य का आदर तथा उसके गौरव में सहभागी होने और उसके साथ जुड़ जाने का अवसर है।

   जैसे अमेरीकी नौसेना ने पर्ल हार्बर पर होने वाली दिवंगत लोगों के प्रति श्र्द्धांजलि की इस पदद्धिति की विधि को बारीकी से निर्धारित करके रखा है, वैसे ही परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु भोज में सहभागी होने की पदद्धिति को भी सावधानी पूर्वक निर्धारित किया गया है (1 कुरिन्थियों 11:23-32)। प्रभु यीशु के प्रति श्रद्धा, आदर और धन्यवाद का यह समय हम मसीही विश्वासियों के लिए अपने आप को जांचने, अपनी गलतियों को सुधारने तथा प्रभु के साथ अपने संबंध को और गहरा करने का समय है; इसके गौरव को कभी कम ना होने दें। - रैन्डी किल्गोर


प्रभु भोज - मसीह यीशु की यादगार जो उसने अपने प्रत्येक विश्वासी के लिए स्थापित करी है।

...जब वे खा रहे थे, तो यीशु ने रोटी ली, और आशीष मांग कर तोड़ी, और चेलों को देकर कहा, लो, खाओ; यह मेरी देह है। फिर उसने कटोरा ले कर, धन्यवाद किया, और उन्हें देकर कहा, तुम सब इस में से पीओ। क्योंकि यह वाचा का मेरा वह लोहू है, जो बहुतों के लिये पापों की क्षमा के निमित्त बहाया जाता है। - मत्ती 26:26-28

बाइबल पाठ: 1 कुरिन्थियों 11:23-32
1 Corinthians 11:23 क्योंकि यह बात मुझे प्रभु से पहुंची, और मैं ने तुम्हें भी पहुंचा दी; कि प्रभु यीशु ने जिस रात वह पकड़वाया गया रोटी ली। 
1 Corinthians 11:24 और धन्यवाद कर के उसे तोड़ी, और कहा; कि यह मेरी देह है, जो तुम्हारे लिये है: मेरे स्मरण के लिये यही किया करो। 
1 Corinthians 11:25 इसी रीति से उसने बियारी के पीछे कटोरा भी लिया, और कहा; यह कटोरा मेरे लोहू में नई वाचा है: जब कभी पीओ, तो मेरे स्मरण के लिये यही किया करो। 
1 Corinthians 11:26 क्योंकि जब कभी तुम यह रोटी खाते, और इस कटोरे में से पीते हो, तो प्रभु की मृत्यु को जब तक वह न आए, प्रचार करते हो। 
1 Corinthians 11:27 इसलिये जो कोई अनुचित रीति से प्रभु की रोटी खाए, या उसके कटोरे में से पीए, वह प्रभु की देह और लोहू का अपराधी ठहरेगा। 
1 Corinthians 11:28 इसलिये मनुष्य अपने आप को जांच ले और इसी रीति से इस रोटी में से खाए, और इस कटोरे में से पीए। 
1 Corinthians 11:29 क्योंकि जो खाते-पीते समय प्रभु की देह को न पहिचाने, वह इस खाने और पीने से अपने ऊपर दण्‍ड लाता है। 
1 Corinthians 11:30 इसी कारण तुम में से बहुत से निर्बल और रोगी हैं, और बहुत से सो भी गए। 
1 Corinthians 11:31 यदि हम अपने आप में जांचते, तो दण्‍ड न पाते। 
1 Corinthians 11:32 परन्तु प्रभु हमें दण्‍ड देकर हमारी ताड़ना करता है इसलिये कि हम संसार के साथ दोषी न ठहरें।

एक साल में बाइबल: 
  • दानिय्येल 5-7 
  • 2 यूहन्ना


शुक्रवार, 6 दिसंबर 2013

कर्तव्य


   क्या आज के संसार और संसार के व्यवहार में गलत तथा अनैतिक बातों के करने वालों तथा उनके समर्थकों को मिलने वाली प्रसिद्धि एवं आदर को लेकर आप परेशान होते हैं, कुडकुड़ाते हैं? शायद ऐसा आदर और सम्मान पाने वाले मनोरंजन जगत के नायक-नायिकाएं हो सकती हैं जो अनैतिक सिद्धाँतों तथा जीवन शैली में होते हुए होते हुए भी समाज में आदर पाते हैं। या ऐसा आप उन नेताओं के कारण अनुभव कर सकते हैं जो सही जीवन जीने के मानकों की अवहेलना करने पर भी लोगों की प्रशंसा के पात्र होते हैं।

   इन सब लोगों और बातों को देखते हुए कुढ़ना और निराशा में अपने हाथों को मलना स्वाभाविक माना जा सकता है, परन्तु परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 37 में एक अन्य भला उपाय दिया गया है। इस भजन के लेखक दाऊद की बुद्धिमानी से भरी हुई सलाह सुनिए: "कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करने वालों के विषय डाह न कर" (भजन 37:1)।

   प्रभु यीशु की शिक्षानुसार, इस नीरस, स्वादहीन और पाप के अन्धकार से भरे संसार में "नमक और ज्योति" हम मसीही विश्वासियों को होना है (मत्ती 5:13-14) - जिससे हम प्रभु यीशु का स्वाद और ज्योति संसार के सामने रख सकें और पाप का विरोध कर सकें, लेकिन साथ ही हमारे लिए पाप की नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव में आकर क्रोध तथा रोष का जीवन जीना भी सही नहीं है (भजन 37:8)। ऐसे कुड़कुड़ाने और खिसियाने की बजाए हमें परमेश्वर के न्याय की प्रतीक्षा करनी चाहिए, "क्योंकि वे घास की नाईं झट कट जाएंगे, और हरी घास की नाईं मुर्झा जाएंगे" (भजन 37:2)। इसलिए अपने आप को नकारात्मक शक्तियों के जाल में फंसने देने कि बजाए हमें परमेश्वर पर भरोसा रखते हुए भला करते रहना चाहिए, सच्चाई में मन लगाए रखना चाहिए, परमेश्वर यहोवा को अपने सुख का मूल जानकर रहना चाहिए, अपने मार्ग की चिन्ता परमेश्वर पर छोड़ देनी चाहिए तथा परमेश्वर के सम्मुख शांति के साथ बने रहना चाहिए (भजन 37:3-7)।

   जो कुछ हम संसार तथा समाज में देखते और अनुभव करते हैं, संभव है कि वह हमें अच्छा ना लगता हो; लेकिन सदा स्मरण रखें कि परमेश्वर नियंत्रण में है और कुछ उस की नज़रों से छिपा नहीं है। अपने समय में और अपने तरीके से वह सब का सिद्ध न्याय करेगा। तब तक हमारा कर्तव्य है कि हम उस पर विश्वास बनाए रखें, कुड़कुड़ाएं नहीं और अपने मसीही विश्वास को प्रत्यक्ष जी कर दिखाते रहें, प्रभु यीशु के गवाह बन कर जीते रहें। - डेव ब्रैनन


बुराई के कारण हताश ना हों; परमेश्वर का सिद्ध न्याय अवश्यंभावी है।

क्रोध से परे रह, और जलजलाहट को छोड़ दे! मत कुढ़, उस से बुराई ही निकलेगी। - भजन 37:8 

बाइबल पाठ: भजन 37:1-11
Psalms 37:1 कुकर्मियों के कारण मत कुढ़, कुटिल काम करने वालों के विषय डाह न कर! 
Psalms 37:2 क्योंकि वे घास की नाईं झट कट जाएंगे, और हरी घास की नाईं मुर्झा जाएंगे। 
Psalms 37:3 यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्चाई में मन लगाए रह। 
Psalms 37:4 यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा।
Psalms 37:5 अपने मार्ग की चिन्ता यहोवा पर छोड़; और उस पर भरोसा रख, वही पूरा करेगा। 
Psalms 37:6 और वह तेरा धर्म ज्योति की नाईं, और तेरा न्याय दोपहर के उजियाले की नाईं प्रगट करेगा।
Psalms 37:7 यहोवा के साम्हने चुपचाप रह, और धीरज से उसका आसरा रख; उस मनुष्य के कारण न कुढ़, जिसके काम सफल होते हैं, और वह बुरी युक्तियों को निकालता है! 
Psalms 37:8 क्रोध से परे रह, और जलजलाहट को छोड़ दे! मत कुढ़, उस से बुराई ही निकलेगी। 
Psalms 37:9 क्योंकि कुकर्मी लोग काट डाले जाएंगे; और जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वही पृथ्वी के अधिकारी होंगे। 
Psalms 37:10 थोड़े दिन के बीतने पर दुष्ट रहेगा ही नहीं; और तू उसके स्थान को भलीं भांति देखने पर भी उसको न पाएगा। 
Psalms 37:11 परन्तु नम्र लोग पृथ्वी के अधिकारी होंगे, और बड़ी शान्ति के कारण आनन्द मनाएंगे।

एक साल में बाइबल: 

  • दानिय्येल 3-4 
  • 1 यूहन्ना 5


गुरुवार, 5 दिसंबर 2013

प्रेम से परिपूर्ण


   मेरे एक मित्र ने अपनी दादी को अपने जीवन में सबसे प्रभावी व्यक्तियों में से एक बताया। अपनी दादी से मिले भरपूर प्रेम और देखभाल के कारण वह उनके एक चित्र को सदा अपने कार्यस्थल की मेज़ पर रखे रहता है, जिससे वह सदा उनके निस्वार्थ प्रेम को स्मरण रखने पाए। उसका कहना है कि उन्होंने ही उसे प्रेम का अर्थ और प्रेम करना सिखाया है।

   सभी को ऐसा ही मानवीय प्रेम पाने का सौभाग्य चाहे ना मिला हो, लेकिन प्रभु यीशु मसीह में होकर संसार का प्रत्येक व्यक्ति परमेश्वर के प्रेम की परिपूर्णता को अनुभव कर सकता है। परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित यूहन्ना द्वारा लिखित प्रथम पत्री के चौथे अध्याय में प्रेम शब्द 27 बार आया है, तथा प्रभु यीशु में होकर हमें प्राप्त होने वाले परमेश्वर के प्रेम को हमारे परमेश्वर तथा एक दुसरे के प्रति प्रेम का उदगम स्त्रोत बताया गया है: "प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर ने प्रेम किया; पर इस में है, कि उसने हम से प्रेम किया; और हमारे पापों के प्रायश्‍चित्त के लिये अपने पुत्र को भेजा" (पद 10); " और जो प्रेम परमेश्वर हम से रखता है, उसको हम जान गए, और हमें उस की प्रतीति है; परमेश्वर प्रेम है: जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्वर में बना रहता है; और परमेश्वर उस में बना रहता है" (पद 16); "हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहिले उसने हम से प्रेम किया" (पद 19)।

   परमेश्वर का प्रेम बूँद-बूँद करके टपकने वाले नल या हमारे स्वयं खोदे जाने वाले किसी कुएँ के समान नहीं है जिस में से प्रेम-जल पाने के लिए हमें परिश्रम करना पड़े। वह तो एक बहती हुई नदी है जो उसके हृदय से निकलकर हमारे मनों में प्रवाहित होती रहती है और जिससे हम जब चाहें और जितना चाहें उतना शांतिदायक जीवन जल प्राप्त कर सकते हैं। हमारी पारिवारिक पृष्ठभूमि या जीवन के अनुभव चाहे जैसे भी रहे हों - चाहे हमने दूसरों से प्रेम पाने का अनुभव किया हो अथवा नहीं, लेकिन परमेश्वर से हमें सदा ही प्रेम मिलता रह सकता है। परमेश्वर के प्रेम के इस कभी ना खत्म होने वाले सोते से ना केवल हम तृप्त रह सकते हैं, वरन दूसरों को भी उसके पास इस तृप्ति के लिए ला सकते हैं।

   प्रभु यीशु में होकर संसार का प्रत्येक जन परमेश्वर के प्रेम से परिपूर्ण रह सकता है। - डेविड मैक्कैसलैंड


परमेश्वर के प्रेम से बढ़कर सामर्थी और कुछ नहीं है।

हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहिले उसने हम से प्रेम किया। - 1 यूहन्ना 4:19 

बाइबल पाठ: 1 यूहन्ना 4:7-21
1 John 4:7 हे प्रियों, हम आपस में प्रेम रखें; क्योंकि प्रेम परमेश्वर से है: और जो कोई प्रेम करता है, वह परमेश्वर से जन्मा है; और परमेश्वर को जानता है। 
1 John 4:8 जो प्रेम नहीं रखता, वह परमेश्वर को नहीं जानता है, क्योंकि परमेश्वर प्रेम है। 
1 John 4:9 जो प्रेम परमेश्वर हम से रखता है, वह इस से प्रगट हुआ, कि परमेश्वर ने अपने एकलौते पुत्र को जगत में भेजा है, कि हम उसके द्वारा जीवन पाएं। 
1 John 4:10 प्रेम इस में नहीं कि हम ने परमेश्वर ने प्रेम किया; पर इस में है, कि उसने हम से प्रेम किया; और हमारे पापों के प्रायश्‍चित्त के लिये अपने पुत्र को भेजा। 
1 John 4:11 हे प्रियो, जब परमेश्वर ने हम से ऐसा प्रेम किया, तो हम को भी आपस में प्रेम रखना चाहिए। 
1 John 4:12 परमेश्वर को कभी किसी ने नहीं देखा; यदि हम आपस में प्रेम रखें, तो परमेश्वर हम में बना रहता है; और उसका प्रेम हम में सिद्ध हो गया है। 
1 John 4:13 इसी से हम जानते हैं, कि हम उस में बने रहते हैं, और वह हम में; क्योंकि उसने अपने आत्मा में से हमें दिया है। 
1 John 4:14 और हम ने देख भी लिया और गवाही देते हैं, कि पिता ने पुत्र को जगत का उद्धारकर्ता कर के भेजा है। 
1 John 4:15 जो कोई यह मान लेता है, कि यीशु परमेश्वर का पुत्र है: परमेश्वर उस में बना रहता है, और वह परमेश्वर में। 
1 John 4:16 और जो प्रेम परमेश्वर हम से रखता है, उसको हम जान गए, और हमें उस की प्रतीति है; परमेश्वर प्रेम है: जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्वर में बना रहता है; और परमेश्वर उस में बना रहता है। 
1 John 4:17 इसी से प्रेम हम में सिद्ध हुआ, कि हमें न्याय के दिन हियाव हो; क्योंकि जैसा वह है, वैसे ही संसार में हम भी हैं। 
1 John 4:18 प्रेम में भय नहीं होता, वरन सिद्ध प्रेम भय को दूर कर देता है, क्योंकि भय से कष्‍ट होता है, और जो भय करता है, वह प्रेम में सिद्ध नहीं हुआ। 
1 John 4:19 हम इसलिये प्रेम करते हैं, कि पहिले उसने हम से प्रेम किया। 
1 John 4:20 यदि कोई कहे, कि मैं परमेश्वर से प्रेम रखता हूं; और अपने भाई से बैर रखे; तो वह झूठा है: क्योंकि जो अपने भाई से, जिसे उसने देखा है, प्रेम नहीं रखता, तो वह परमेश्वर से भी जिसे उसने नहीं देखा, प्रेम नहीं रख सकता। 
1 John 4:21 और उस से हमें यह आज्ञा मिली है, कि जो कोई अपने परमेश्वर से प्रेम रखता है, वह अपने भाई से भी प्रेम रखे।

एक साल में बाइबल: 
  • दानिय्येल 1-2 
  • 1 यूहन्ना 4


बुधवार, 4 दिसंबर 2013

शांति


   सृष्टि की शांति जाती रही जब हमारे आदि माता-पिता, आदम और हव्वा ने परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता का पाप कर के, अदन कि वाटिका में वह वर्जित फल खा लिया। यह पाप करते ही ना केवल उन की परमेश्वर से सहभागिता जाती रही, वरन उनकी परस्पर शांति भी जाती रही और वे आपस में भी एक दुसरे पर दोषारोपण करने लगे (उत्पत्ति 3:12-13)। परमेश्वर के साथ तथा परस्पर संबंधों में पाप के कारण आने वाली यही अशांति तब से लेकर आज तक संसार और मानवजाति के लिए दुख का कारण बनी हुई है। हम अपने द्वारा लिए गलत निर्णयों तथा किए गए गलत चुनावों के लिए दूसरों को दोषी ठहराने का प्रयास करते रहते हैं, और जब कोई हमसे इस प्रयास में सहमत नहीं होता तो हम क्रोधित होने लगते हैं। दूसरों पर दोषारोपण की इस प्रवृति के कारण परिवारों, चर्च मण्डली, समाज और राष्ट्रों में भी तनाव तथा कलह व्याप्त है। हम शांति स्थापित कर नहीं पा रहे हैं क्योंकि हमारे मन दूसरों को दोषी ठहराने में लगे रहते हैं और संसार बिखरता जा रहा है, खंडित होता जा रहा है।

   क्रिसमस शांति का मौसम है। परमेश्वर के वचन बाइबल का पुराने नियम का खण्ड हमें बताता है कि कैसे परमेश्वर ने शांति के राजकुमार (यशायाह 9:6), प्रभु यीशु के संसार में आगमन के लिए तैयारी करी। प्रभु यीशु संसार में आए जिससे उसके क्रूस पर बहाए गए लहु के द्वारा (कुल्लुसियों 1:20) पाप और दोषारोपण का यह कुचक्र तोड़ा जा सके और परमेश्वर के साथ तथा परस्पर मानव संबंधों में शांति स्थापित हो सके। हमारे पापों और कटु व्यवहार के कारण संसार में व्याप्त असंतोष तथा अशांति के लिए हमें दोषी ठहराने की बजाए, प्रभु यीशु ने सारे संसार के लोगों के सारे पापों का दोष अपने ऊपर ले लिया, उनका दण्ड सह लिया, और अपने बलिदान तथा पुनर्त्थान के द्वारा पापों के दोष तथा दण्ड से बच निकलने का मार्ग मानव जाति को बना के दे दिया। अब जो कोई भी प्रभु यीशु से अपने पापों की क्षमा मांग कर अपना जीवन उसे समर्पित कर देता है, वह उसका अनुयायी तथा परमेश्वर की सनतान बन जाता है (यूहन्ना 1:12-13)।

   जो परमेश्वर से पापों की क्षमा की यह अद्भुत शांति पा लेता है, फिर स्वतः ही उसके अन्दर दूसरों को भी इस अद्भुत शांति को पहुँचाने की लालसा जागृत हो जाती है। जो परमेश्वर के साथ शांति से जीवन व्यतीत कर पाता है, वह दूसरों के साथ भी शांति से रहने पाता है। जो अपने पापों के दोष से मुक्त हो जाने के अनुभव को जानता है वह दूसरों को भी दोषी ठहराने से दूर रहता है।

   आज परमेश्वर का द्वार संसार के प्रत्येक जन के लिए यह शांति तथा मुक्ति पा लेने के लिए खुला है। क्या आप ने इस अवसर का लाभ उठाया है? यही समय है अपने लिए शांति पा लेने और दूसरों को शांति तक पहुँचा देने का; इसे व्यर्थ ना जाने दीजिए। - जूली ऐकैरमैन लिंक


प्रभु यीशु ने हमारी अशांति अपने ऊपर ले ली जिससे कि हम उस की शांति अपने जीवनों में प्राप्त कर सकें।

क्योंकि हमारे लिये एक बालक उत्पन्न हुआ, हमें एक पुत्र दिया गया है; और प्रभुता उसके कांधे पर होगी, और उसका नाम अद्‌भुत, युक्ति करने वाला, पराक्रमी परमेश्वर, अनन्तकाल का पिता, और शान्ति का राजकुमार रखा जाएगा। - यशायाह 9:6

बाइबल पाठ: कुल्लुसियों 1:17-29
Colossians 1:17 और वही सब वस्‍तुओं में प्रथम है, और सब वस्तुएं उसी में स्थिर रहती हैं। 
Colossians 1:18 और वही देह, अर्थात कलीसिया का सिर है; वही आदि है और मरे हुओं में से जी उठने वालों में पहिलौठा कि सब बातों में वही प्रधान ठहरे। 
Colossians 1:19 क्योंकि पिता की प्रसन्नता इसी में है कि उस में सारी परिपूर्णता वास करे। 
Colossians 1:20 और उसके क्रूस पर बहे हुए लोहू के द्वारा मेल मिलाप कर के, सब वस्‍तुओं का उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की हों, चाहे स्वर्ग में की। 
Colossians 1:21 और उसने अब उसकी शारीरिक देह में मृत्यु के द्वारा तुम्हारा भी मेल कर लिया जो पहिले निकाले हुए थे और बुरे कामों के कारण मन से बैरी थे। 
Colossians 1:22 ताकि तुम्हें अपने सम्मुख पवित्र और निष्‍कलंक, और निर्दोष बनाकर उपस्थित करे। 
Colossians 1:23 यदि तुम विश्वास की नेव पर दृढ़ बने रहो, और उस सुसमाचार की आशा को जिसे तुम ने सुना है न छोड़ो, जिस का प्रचार आकाश के नीचे की सारी सृष्‍टि में किया गया; और जिस का मैं पौलुस सेवक बना।
Colossians 1:24 अब मैं उन दुखों के कारण आनन्द करता हूं, जो तुम्हारे लिये उठाता हूं, और मसीह के क्‍लेशों की घटी उस की देह के लिये, अर्थात कलीसिया के लिये, अपने शरीर में पूरी किए देता हूं। 
Colossians 1:25 जिस का मैं परमेश्वर के उस प्रबन्‍ध के अनुसार सेवक बना, जो तुम्हारे लिये मुझे सौंपा गया, ताकि मैं परमेश्वर के वचन को पूरा पूरा प्रचार करूं। 
Colossians 1:26 अर्थात उस भेद को जो समयों और पीढिय़ों से गुप्‍त रहा, परन्तु अब उसके उन पवित्र लोगों पर प्रगट हुआ है। 
Colossians 1:27 जिन पर परमेश्वर ने प्रगट करना चाहा, कि उन्हें ज्ञात हो कि अन्यजातियों में उस भेद की महिमा का मूल्य क्या है और वह यह है, कि मसीह जो महिमा की आशा है तुम में रहता है। 
Colossians 1:28 जिस का प्रचार कर के हम हर एक मनुष्य को जता देते हैं और सारे ज्ञान से हर एक मनुष्य को सिखाते हैं, कि हम हर एक व्यक्ति को मसीह में सिद्ध कर के उपस्थित करें। 
Colossians 1:29 और इसी के लिये मैं उस की उस शक्ति के अनुसार जो मुझ में सामर्थ के साथ प्रभाव डालती है तन मन लगाकर परिश्रम भी करता हूं।

एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 47-48 
  • 1 यूहन्ना 3


मंगलवार, 3 दिसंबर 2013

रेत के किले


   जब हमारे बच्चे छोटे थे तब मैं अपने परिवार के साथ फ्लोरिडा के समुद्र तट पर छुट्टियाँ बिताने जाया करता था। यह हमारे लिए एक बहुत अच्छा समय होता जब हम अपने प्रांत मिशिगन की ठंड से निकल कर कुछ समय के लिए एक गर्म इलाके में समुद्र के किनारे आनन्द कर सकते थे। वहाँ जाकर समुद्र तट पर धूप में लेटकर कोई पुस्तक पढ़ना मुझे सबसे प्रीय लगता था, लेकिन मेरे बच्चों को कुछ और ही पसन्द था, वे समुद्र तट की बालु के साथ रेत के किले और घरौंदे बनाना चाहते थे और इसमें मुझ से सहायता चाहते थे। मुझे अपनी पुस्तक को छोड़कर बड़े अनमने भाव से उनकी सहायता के लिए उठना पड़ता तो था, लेकिन कुछ ही समय में मैं उनके साथ रेत के किले बनाने में तल्लीन हो जाता था और मुझे पता ही नहीं चलता था कि कैसे यह करते हुए घंटों बीत जाते थे, और मैं बड़ी मेहनत से बड़े अच्छे दिखने वाले रेत के किले बनाता रहता था, बिना इस बात का विचार करे कि मेरी यह मेहनत व्यर्थ है, क्योंकि किसी भी समय कोई बड़ी लहर आएगी और उन रेत के किलों को धव्स्त कर के बहा कर ले जाएगी, मेरी सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

   जीवन में हम यही गलती कई बार करते हैं - बहुत सा समय और बहुत मेहनत व्यर्थ कार्यों में गंवा देते हैं, अपने ही इरादों के सांसारिक ’रेत के किले’ बनाते रहते हैं, अपनी करनी पर और उपलब्धियों पर घमण्ड करते हैं, बिना यह विचारे कि यह सब कितना व्यर्थ है, हमारे ये किले कभी भी ध्वस्त हो सकते हैं, हमारी सारी मेहनत बेकार हो सकती है।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु ने अपने चेलों को चुनौती दी कि वे सांसारिक संपत्ति के प्रति उदासीन हों और अपनी सारी संपत्ति बेचकर गरीबों में दान कर दें; प्रभु ने उनसे कहा: "क्योंकि जहां तुम्हारा धन है, वहां तुम्हारा मन भी लगा रहेगा" (लूका 12:34)। प्रभु यीशु के कहने का तात्पर्य था कि हम जिस रीति से अपने समय और संसाधनों का प्रयोग करते हैं वह हमारे अनन्त काल के दृष्टिकोण के प्रति बहुत कुछ बयान कर देता है। यदि हम प्रभु यीशु के अनुयायी होने के बाद भी नाशमान सांसारिक बातों को अपने जीवनों में प्राथमिकता देते हैं, सांसारिक संपत्ति और उपलब्धियों को पाने के लिए ही अपने समय को बिताते हैं, तो यह दिखाता है कि संभवतः हम प्रभु यीशु के प्रति सच्चे मन से समर्पित नहीं हैं।

   एक पुराने मसीही भजन की एक पंक्ति है, "केवल एक ही जीवन, वह भी शीघ्र समाप्त हो जाएगा; केवल जो मसीह के लिए किया वही शेष रह जाएगा!" थोड़ा रुक कर विचार कीजिए, आज आपने मसीह यीशु और उस के स्वर्गीय राज्य की बढोतरी के लिए क्या किया है? आप के जीवन की प्राथमिकताएं क्या हैं? अपना जीवन किस के लिए व्यतीत कर रहे हैं; कहीं रेत के किले बनाने के लिए तो नहीं? - जो स्टोवैल


परमेश्वर चाहता है कि आप उसके द्वारा आपको दी गई योग्यताओं और संसाधनों का प्रयोग उसके स्वर्गीय 
राज्य की बढ़ोतरी के लिए करें ना कि अपनी सांसारिक स्वार्थ-सिद्धी के लिए।

परन्तु अपने लिये स्वर्ग में धन इकट्ठा करो, जहां न तो कीड़ा, और न काई बिगाड़ते हैं, और जहां चोर न सेंध लगाते और न चुराते हैं। - मत्ती 6:20

बाइबल पाठ: लूका 12:22-34
Luke 12:22 फिर उसने अपने चेलों से कहा; इसलिये मैं तुम से कहता हूं, अपने प्राण की चिन्‍ता न करो, कि हम क्या खाएंगे; न अपने शरीर की कि क्या पहिनेंगे। 
Luke 12:23 क्योंकि भोजन से प्राण, और वस्‍त्र से शरीर बढ़कर है। 
Luke 12:24 कौवों पर ध्यान दो; वे न बोते हैं, न काटते; न उन के भण्‍डार और न खत्ता होता है; तौभी परमेश्वर उन्हें पालता है; तुम्हारा मूल्य पक्षियों से कहीं अधिक है। 
Luke 12:25 तुम में से ऐसा कौन है, जो चिन्‍ता करने से अपनी अवस्था में एक घड़ी भी बढ़ा सकता है? 
Luke 12:26 इसलिये यदि तुम सब से छोटा काम भी नहीं कर सकते, तो और बातों के लिये क्यों चिन्‍ता करते हो? 
Luke 12:27 सोसनों के पेड़ों पर ध्यान करो कि वे कैसे बढ़ते हैं; वे न परिश्रम करते, न कातते हैं: तौभी मैं तुम से कहता हूं, कि सुलैमान भी, अपने सारे वैभव में, उन में से किसी एक के समान वस्‍त्र पहिने हुए न था। 
Luke 12:28 इसलिये यदि परमेश्वर मैदान की घास को जो आज है, और कल भाड़ में झोंकी जाएगी, ऐसा पहिनाता है; तो हे अल्प विश्वासियों, वह तुम्हें क्यों न पहिनाएगा? 
Luke 12:29 और तुम इस बात की खोज में न रहो, कि क्या खाएंगे और क्या पीएंगे, और न सन्‍देह करो। 
Luke 12:30 क्योंकि संसार की जातियां इन सब वस्‍तुओं की खोज में रहती हैं: और तुम्हारा पिता जानता है, कि तुम्हें इन वस्‍तुओं की आवश्यकता है। 
Luke 12:31 परन्तु उसके राज्य की खोज में रहो, तो ये वस्‍तुऐं भी तुम्हें मिल जाएंगी। 
Luke 12:32 हे छोटे झुण्ड, मत डर; क्योंकि तुम्हारे पिता को यह भाया है, कि तुम्हें राज्य दे। 
Luke 12:33 अपनी संपत्ति बेचकर दान कर दो; और अपने लिये ऐसे बटुए बनाओ, जो पुराने नहीं होते, अर्थात स्वर्ग पर ऐसा धन इकट्ठा करो जो घटता नहीं और जिस के निकट चोर नहीं जाता, और कीड़ा नहीं बिगाड़ता। 
Luke 12:34 क्योंकि जहां तुम्हारा धन है, वहां तुम्हारा मन भी लगा रहेगा।

एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 45-46 
  • 1 यूहन्ना 2