ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 8 जनवरी 2023

प्रभु भोज – भाग लेने में गलतियाँ (8) / The Holy Communion - The Pitfalls (8)

Click Here for the English Translation


प्रभु की मेज़ - उसकी मृत्यु और पुनरुत्थान की गवाही

 


 पौलुस द्वारा कुरिन्थुस की कलीसिया को लिखी गई पहली पत्री में से प्रभु भोज के बारे में अध्ययन करते हुए, हमने पिछले लेख में देखा है कि मसीही विश्वासी को, अपने उद्धारकर्ता प्रभु यीशु का अनुसरण करते हुए, परमेश्वर पर सदा भरोसा रखने और उसके प्रति धन्यवादी रहने वाला होना चाहिए, हर परिस्थिति में, हर बात के लिए, चाहे वह प्रसन्न करने वाली हो या दुख देने वाली, समझ में आए अथवा न आए; हमेशा ही अपने विश्वास के लंगर को रोमियों 8:28 पर डाले रखना चाहिए। 1 कुरिन्थियों 11:26 में, पवित्र आत्मा की अगुवाई में पौलुस मसीही विश्वास के एक अन्य अनोखे गुण को सामने लाता है - प्रभु की मृत्यु का प्रचार करना। पौलुस यहाँ पर लिख रहा है कि जब भी मसीह यीशु के अनुयायी प्रभु की मेज़ में भाग लेते हैं, तो साथ ही स्वतः ही वे प्रभु की मृत्यु का भी प्रचार करते हैं, जब तक कि वह न आए। इस पद के अंत की ओर दिया गए वाक्यांश, “जब तक वह न आए” का तात्पर्य है कि यद्यपि प्रभु मारा गया था, परंतु अभी वह जीवित है, और एक दिन फिर से वापस आएगा, अर्थात इस वाक्यांश में प्रभु यीशु मसीह का पुनरुत्थान और लौट कर आना भी निहित है।


इसलिए, प्रभु की मेज़ प्रभु यीशु मसीह के मारे जाने, गाड़े जाए और जी उठने की यादगार है। जब कोई प्रभु भोज में भाग लेता है, तो वह प्रभु यीशु को याद करने के लिए यह करता है, और साथ ही वह प्रभु यीशु के मारे जाने, गाड़े जाने, जी उठने की गवाही भी देता है। भाग लेने वाले को यह गवाही देने के लिए अलग से कुछ विशेष करने की आवश्यकता नहीं है; यह उनके द्वारा मेज़ में भाग लेने के साथ ही जुड़ा हुआ है, उसमें निहित है। दूसरे शब्दों में, जो भी प्रभु भोज में भाग ले, वह इस एहसास के साथ भाग ले कि उसमें भाग लेने के द्वारा वह प्रभु यीशु के मारे जाने, गाड़े जाने और जी उठने की गवाही भी दे रहा है। परमेश्वर की दृष्टि और आँकलन में, वह यह सहमति व्यक्त कर रहा है कि वह अपने और समस्त संसार के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु का संसार के सामने गवाह होकर जीने के लिए तैयार है, और वह अपने जीवन को इस एहसास तथा उद्देश्य के साथ जीएगा। प्रभु भोज में भाग लेते समय वह व्यक्ति एक बार फिर से उस पर प्रभु भोज में भाग लेने के द्वारा डाली गई इस ज़िम्मेदारी की पुष्टि करता है और उसे निभाने की स्वीकृति देता है।


संसार के किसी भी अन्य धर्म, विश्वास, या मान्यता के विपरीत, केवल मसीही विश्वास ही है जो उसके केन्द्रीय, या, मुख्य व्यक्ति - प्रभु यीशु मसीह, के जन्म एवं जीवन पर नहीं, परन्तु उसकी मृत्यु और पुनरुत्थान पर आधारित है। थोड़ा सा आगे चलकर पौलुस प्रभु यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान के महत्व एवं अभिप्रायों पर एक लंबा वृतांत लिखता है, इस पत्री के 15 अध्याय में, और पाठकों के लिए इस 15 अध्याय को अध्ययन करना अच्छा रहेगा। इस 15 अध्याय का निष्कर्ष और उपसंहार है कि यदि मसीह यीशु का पुनरुत्थान नहीं हुआ होता, अर्थात, यदि प्रभु यीशु मसीह मारे, गाड़े, और जी उठे नहीं होते, तो फिर मसीही विश्वास का कोई आधार ही नहीं है, यह सब व्यर्थ प्रचार और गवाही देना है, उसका कोई भविष्य नहीं है। किन्तु मसीह यीशु का पुनरुत्थान मसीही विश्वासियों को यह पूर्ण आश्वासन देता है कि प्रभु के समान उनका भी पुनरुत्थान होगा, प्रभु के साथ उन्हें भी अनन्त जीवन मिलेगा। यही तथ्य, अभी इस पृथ्वी पर, उन्हें प्रभु के गवाह और राजदूत बनकर (2 कुरिन्थियों 5:20; इफिसियों 6:20) मसीही जीवन जीने का आधार देता है, कि वे अपने आप को तथा उन्हें जिनके सामने वे इसकी गवाही देते हैं, प्रभु के साथ अनन्त जीवन जीने के लिए तैयार करें।

 

क्योंकि प्रभु भोज में भाग लेने वाला, स्वतः ही, प्रभु यीशु की मृत्यु और पुनरुत्थान की गवाही देता है, इसलिए जब पृथ्वी का उसका जीवन समाप्त होगा, तब उसे प्रभु के सामने खड़े होकर अपने जीवन का तथा उसे सौंपी गई जिम्मेदारियों का हिसाब भी प्रभु को देना होगा (प्रेरितों 17:30-31; 2 कुरिन्थियों 5:10)। यह प्रभु भोज में भाग लेने वाले पर एक बहुत गंभीर ज़िम्मेदारी डाल देता है; क्योंकि नीतिवचन 19:9 में लिखा है “झूठा साक्षी निर्दोष नहीं ठहरता, और जो झूठ बोला करता है, वह नाश होता है”, और हम 1 कुरिन्थियों 11:30 से देखते हैं कि यह बात कुरिन्थुस की मण्डली के उन लोगों के लिए सत्य भी हुई जिन्होंने अयोग्य रीति से मेज़ में भाग लिया। यह एक बार फिर से इस बात पर ज़ोर देता है कि प्रभु की मेज़ में भाग लेना कोई रीति अथवा रस्म नहीं है, क्योंकि यदि अनुचित प्रकार से इसमें भाग लिया जाए तो इसके गंभीर और हानिकारक परिणाम भी हैं; किन्तु यदि जिस प्रकार से प्रभु ने इसे स्थापित किया और सिखाया, यदि वैसे ही, उचित रीति से इसमें भाग लें, तो बहुत आशीष भी है।


यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। 

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • उत्पत्ति 20-22          

  • मत्ती 6:19-34     


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

*********************************************************************

English Translation



The Lord’s Table - Witnessing His Death & Resurrection


  In our study about the Holy Communion from Paul’s first letter to the Corinthians, we have seen in the last article that the Christian Believer, emulating his savior Lord Jesus Christ, like the Lord, should be one who trusts God and is thankful to Him, in and for every circumstance or situation, whether it pleasing or distressing, understandable or not understandable; anchoring himself and his faith on Romans 8:28. In 1 Corinthians 11:26, Paul, through the Holy Spirit, presents another unique feature of the Christian Faith - the proclamation of the Lord’s death. Paul says here that whenever the followers of Christ Jesus partake of the Lord’s Table, they also automatically proclaim the Lord’s death, till He comes. This ending phrase of the verse “till He comes”, implies that though the Lord had died, but He is alive now, and will come again someday, i.e., implies the resurrection and return of the Lord Jesus.

 

Therefore, the Lord’s Table is a reminder of the death, burial and resurrection of the Lord Jesus Christ. When one participates in the Holy Communion, it is in remembrance of the Lord, and as witnessing for the death, burial, and resurrection of the Lord Jesus. The participants do not have to make any extra or special efforts to do so, it is inherent in their participating in the Table, it is an implied fact of their participation. In other words, those who participate in the Holy Communion, should do so with the realization that through their participation they are also witnessing about the Lord’s death, burial, and resurrection. In God’s eyes and assessment, they have agreed to be witnesses for their savior Lord in the world, and they agree to live their lives with this realization and for this purpose. They are participating in the Holy Communion to once again affirm their resolve about this responsibility that the Communion places upon them.


Unlike practically every other religion, belief, or faith of the world, the Christian Faith is founded not on the birth and life of its central or key figure - the Lord Jesus Christ; but on His death and resurrection. And a little ahead, Paul writes a detailed account of the significance and implications of the death and resurrection of the Lord Jesus - chapter 15 of this letter, and the readers would do well to study this chapter too. The theme and conclusion of chapter 15 is that if the resurrection of Christ Jesus did not happen, i.e., had Christ not died, been buried, and then resurrected, there is no basis of the Christian Faith, then it is all a false preaching and witnessing, and it has no future. The resurrection of the Lord Jesus Christ assures the Believers in Christ, that they too will be resurrected to life, they too will have an eternal life with the Lord. It establishes the grounds of Christian living now, while alive on earth, as witnesses and Ambassadors of the Lord (2 Corinthians 5:20; Ephesians 6:20), who are preparing themselves and others, to whom they witness, for eternity with the Lord Jesus.


Since the participant in the Holy Communion, ipso facto, is also a testifying witness to the Lord’s death and resurrection; he will also be called to account for this when at the end of his earthly life he stands before the Lord to give and account of his life and answer for what he had been trusted with (Acts 17:30-31; 2 Corinthians 5:10). This places a grave responsibility upon every participant; for it is written in Proverbs 19:9 “A false witness will not go unpunished, And he who speaks lies shall perish”, and we see from 1 Corinthians 11:30 that this had come upon those of the Corinthian Church who had participated unworthily. This again emphasizes why participating in the Lord’s Table cannot be taken lightly or as ritual, since it has serious implications and grave consequences if done inappropriately; but also has rich blessings if done in the manner and for the purpose it was established by the Lord.

 

If you are a Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours. 


Through the Bible in a Year: 

  • Genesis 20-22

  • Matthew 6:19-34



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

शनिवार, 7 जनवरी 2023

प्रभु भोज – भाग लेने में गलतियाँ (7) / The Holy Communion - The Pitfalls (7)

Click Here for the English Translation


प्रभु की मेज़ - सदा परमेश्वर पर विश्वास रखें एवं धन्यवादी रहें

 


हम पिछले लेखों में देख चुके हैं कि प्रभु भोज की गलत समझ और अनुचित व्यवहार के कारण कुरिन्थुस की कलीसिया में जो त्रुटियाँ घुस आई थीं, जिनमें प्रभु भोज का अपमान और कलीसिया को तुच्छ जानना भी सम्मिलित थे (1 कुरिन्थियों 11:20-22), उनके निवारण और उन लोगों को शैतान के हाथों से छुड़ाने के लिए, पवित्र आत्मा उन्हें प्रेरित पौलुस में होकर प्रभु यीशु मसीह द्वारा प्रभु भोज की स्थापना पर लेकर जाता है। हम कुरिन्थियों के इस अध्याय तथा सुसमाचारों में दिए गए वर्णनों, दोनों ही में देखते हैं कि प्रभु यीशु ने प्रभु भोज की स्थापना फसह को खाते समय या खा लेने के बाद, फसह की सामग्री ही के द्वारा की, जो रोटी और कटोरा प्रभु ने लिया वह फसह के भोज का भाग था, किन्तु प्रभु भोज फसह नहीं था। इसलिए यहाँ पर तथा सुसमाचारों में दी गई जानकारी का एक भाग, जो प्रभु द्वारा प्रभु भोज की स्थापना से संबंधित है कुछ पेचीदा लगता है। यहाँ, 1 कुरिन्थियों 11:23-24 में लिखा है कि प्रभु ने रोटी लेकर धन्यवाद किया, और फिर उसे तोड़ा और उनके लिए अपनी तोड़ी गई देह के प्रतीक के रूप में शिष्यों को दे दिया। लूका भी इसे प्रभु द्वारा धन्यवाद दिए जाने के साथ लिखता है (लूका 22:19), जब कि मत्ती और मरकुस कहते हैं कि उसने आशीष माँगकर रोटी को तोड़ा और फिर शिष्यों को दिया (मत्ती 26:26; मरकुस 14:22)। चाहे प्रभु ने धन्यवाद माँगकर किया अथवा आशीष माँगकर, जो बात इससे प्रकट है वह है कि प्रभु इस बात के लिए, कि उसकी देह औरों के लिए तोड़ी जानी थी, उन शिष्यों के लिए जो फसह के भोज के लिए बैठे थे किन्तु अभी भी इसी झगड़े में पड़े हुए थे कि उनमें से बड़ा कौन है (लूका 22:24), संसार के पापी लोगों के लिए, परमेश्वर का कृतज्ञ या धन्यवादी था।

 

रोटी के लिए धन्यवाद करना या आशीष माँगना वह ‘भोजन की प्रार्थना’ नहीं थी जो हम भोजन करने से पहले परमेश्वर से करते हैं, क्योंकि मुख्य भोजन तो आरंभ हो चुका था, और उसके लिए धन्यवाद या आशीष की जो भी प्रार्थना होनी चाहिए थी, वह पहली की गई होगी। साथ ही, प्रभु जो कर रहा था, वह केवल प्रतीक के रूप में था, न कि वह पूरा भोजन उन्हें दे रहा था। यही बात सुसमाचारों के वर्णन से भी प्रकट है, जहाँ पर भी स्पष्ट लिखा गया है कि उसने रोटी के लिए धन्यवाद किया या आशीष माँगी और फिर उसे तोड़ा, तथा उसे अपनी तोड़ी गई देह का चिह्न बताया। अर्थात, मतलब यही निकलता है कि प्रभु परमेश्वर का, उसके लिए धन्यवाद कर रहा था, उसे आशीष दे रहा था, जो थोड़ी देर में उसके साथ होने वाला था, उस दुख और पीड़ा के लिए, उसके द्वारा समस्त मानव जाति के सभी पाप अपने ऊपर ले लेने और स्वयं पाप बन जाने के लिए, मानव जाति के पापों के लिए उसकी देह के यातनाएं सहने और तोड़े जाने के लिए। स्वेच्छा से किसी व्यक्ति द्वारा यह सब करना कल्पना से बाहर है अविश्वसनीय है; किन्तु इसके लिए परमेश्वर का धन्यवाद करना, आशीष देना कि उसने यह सब उसके साथ होने दिया, इन सब बातों और यातनाओं में से उसे निकलने दिया, समझा अथवा समझाया नहीं जा सकता है, यह मानवीय बुद्धि की सीमाओं से बाहर की बात है। लेकिन फिर भी यहाँ पर हम देखते हैं कि प्रभु अपने जीवन के व्यक्तिगत उदाहरण से हमें सिखाता है कि हर बात के लिए, हर परिस्थिति में परमेश्वर के धन्यवादी बने रहें; और एक बार फिर से, पहले स्वयं ऐसा कर के, फिर शिष्यों द्वारा उस कार्य को करने के लिए कहा।

 

प्रभु के शिष्य, एक नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी को प्रभु के उदाहरण का अनुसरण करना है, और परमेश्वर पर भरोसा बनाए रखना है कि वह हर बात में, सभी अनुभवों और परिस्थितियों के द्वारा भी केवल वही करेगा, वही होने देगा, जो उसके बच्चों के लिए लाभकारी है; चाहे उस समय, उस पल में वह बात समझने में कठिन और कष्ट-दायक हो। अर्थात परमेश्वर अपने लोगों के लिए हमेशा ही रोमियों 8:28 को पूरा करेगा। यही बात परमेश्वर के लोगों ने भी अपने व्यवहार से दिखाई है, जैसे कि शद्रक, मेशक, और अबेदनगो ने (दानिय्येल 3:16-30), और दानिय्येल ने (दानिय्येल 6:12-28)। परमेश्वर ने अपने लोगों से कहा है कि वे सदा हर बात में आनंदित रहें, क्योंकि परमेश्वर का आनन्द ही हमारा दृढ़ गढ़ है (नहेम्याह 8:10); और यह भी कि हमें सदा अपनी प्रार्थना और निवेदन परमेश्वर के सम्मुख धन्यवाद के साथ प्रस्तुत करने चाहिए (फिलिप्पियों 4:4, 6)। प्रभु की मेज़ में भाग लेने वाले लोगों को हमेशा, और हर बात के लिए उसपर भरोसा रखने वाले लोग होना चाहिए (2 तिमुथियुस 1:12), और जो कुछ भी वह हमारे जीवनों में आने देता है, जिन भी परिस्थितियों में से हमें लेकर चलता है, उन सभी के लिए सदा उसके धन्यवादी होना चाहिए। प्रभु की मेज़ में भाग लेना प्रभु में विश्वास और भरोसे को फिर से नया करने का, प्रभु में सदा आनन्दित रहना सीखने का अवसर होना चाहिए।

   

यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। 

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • उत्पत्ति 18-19          

  • मत्ती 6:1-18     


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

********************************************************************

English Translation


The Lord’s Table - Always Trust God & Remain Thankful


We have seen in the earlier articles that to rectify the errors that had crept into the Corinthian Church because of their mishandling the Holy Communion, and thereby denigrating it, and also despising the Church (1 Corinthians 11:20-22); to bring them out of the situation they had got themselves into, the Holy Spirit through the Apostle Paul, recounts to them the manner of initiation of the Lord’s Table, by the Lord Jesus. We have seen here, as well as in the Gospel accounts, that the Holy Communion, though established with the elements, i.e., the bread and cup being used in the Passover meal, but it was a separate event by itself. The Holy Communion established by the Lord was not the Passover meal itself, but He did it during or after He and the disciples had eaten the Passover meal. Therefore, a bit of information presented here, as well as in the Gospel accounts, related to the Lord’s initiating the Holy Communion, is intriguing. It says here, in 1 Corinthians 11:23-24 that taking the bread, the Lord Jesus gave thanks, then broke it and gave it to the disciples as a symbol of His body broken for them. Luke also records it as giving thanks (Luke 22:19), while Matthew and Mark say that He blessed it (Matthew 26:26; Mark 14:22). Whether the Lord said thanks or whether He blessed it, essentially it conveys that the Lord was grateful to God for it; for a symbol of His body being broken for others, for the disciples who while sitting to have the Passover meal, were still quarrelling about who was greater amongst them (Luke 22:24), for the sinful people of the world.


The giving of thanks or blessing the bread could not be the ‘grace’ we say at the beginning of the meal; He could not be thanking God for the meal, nor could be blessing the food they were to partake, since the main meal had already begun, and thanks or blessings for it would have been done at its beginning. Moreover, what the Lord was doing was giving the disciples only a symbolic presentation, and not a full meal. Then, as is apparent from this as well as the Gospel accounts, it is specifically mentioned that He thanked or blessed the bread, and then called it the symbol of His body broken for them. So, in essence, the Lord was thanking God for, or blessing for what He would be going through and suffering in a short while, His taking up the sins of mankind upon Himself, becoming sin, the breaking of His body for the sins of mankind and mankind’s deliverance from sins. To voluntarily agree to suffer all this for others, in the place of others is by itself unimaginable for any person, but to be thanking God, blessing for permitting it to happen and lead through such excruciating experiences, is inexplicable, beyond human understanding. Yet, here the Lord through His personal example shows and teaches us to be thankful to God for everything, in all circumstances; once again by first demonstrating it through His own life, then to be emulated by His disciples.


The disciple of the Lord Jesus, a Born-Again Christian Believer has to follow the Lord’s example, and trust God that He will, in and through all experiences and circumstances, only do that, or get done that which is beneficial for His children; even though the thing may seem difficult to understand and painful at the moment; i.e., God will always fulfill Romans 8:28 for His people. This is something demonstrated by God’s people like Shadrach, Meshach, and Abednego (Daniel 3:16-30), Daniel (Daniel 6:12-28). Also, God has instructed that His people should always be rejoicing in Him, since the joy of the Lord is our strength (Nehemiah 8:10); and should always pray and bring our petitions to God with thanksgiving (Philippians 4:4, 6). The participants of the Lord’s Table should be the ones who always trust Him for everything, in all circumstances (2 Timothy 1:12), and are always thankful to Him, for whatever He may allow in our lives, however He may lead us in life. Partaking of the Lord’s Table should be a time of renewing our faith and trust in the Lord, of learning to be happy and rejoicing in the Lord always.


If you are a Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours. 


Through the Bible in a Year: 

  • Genesis 18-19

  • Matthew 6:1-18



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well


शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

प्रभु भोज – भाग लेने में गलतियाँ (6) / The Holy Communion - The Pitfalls (6)

Click Here for the English Translation


प्रभु की मेज़ - मूल सिद्धान्तों पर लौटें; स्वयं को जाँचें

 

हमने पिछले लेखों में देखा है कि पाप कलीसिया में अपने घातक परिणाम ले आया, और शैतान को कलीसिया को विभाजित करने, उसमें तबाही मचाने का अवसर मिल गया। उसके प्रभाव में आकर लोग कलीसिया को तुच्छ जान रहे थे, प्रभु की मेज़ के दुरुपयोग और गलत समझ रखने के द्वारा प्रभु भोज का अपमान कर रहे थे, किन्तु उन्हें लगता था कि वे ठीक हैं और भक्ति का जीवन बिता रहे हैं। गलतियों को सुधारने के लिए, पवित्र आत्मा, पौलुस के द्वारा, उन्हें प्रभु यीशु के द्वारा प्रभु भोज के आरंभ किए जाने पर लेकर जाता है, और उनके सामने प्रभु द्वारा उसे स्थापित करने को दोहराता है, जिससे वे मेज़ के सही स्वरूप को जान और समझ सकें और उसका अनुसरण उसी प्रकार से करने लगें, जिस स्वरूप में प्रभु ने उसे स्थापित किया था। यह माना जाता है कि पौलुस ने यह पत्री लगभग 59 ईसवी में लिखी थी, अर्थात, प्रभु के मारे जाने और जी उठने के लगभग 25-26 वर्ष के बाद। इसलिए प्रभु की मेज़ के स्थापित किए जाने को दोहराना, सुसमाचारों में दिए गए इसके वर्णन की पुष्टि और अनुमोदन करता है, क्योंकि यहाँ पर भी वैसा ही वर्णन दिया गया है जैसा सुसमाचारों में लिखा हुआ है। हम 1 कुरिन्थियों 11:23-25 से देखते हैं कि “प्रभु यीशु ने जिस रात वह पकड़वाया गया” (पद 23) प्रभु भोज की स्थापना की, और यही हम सुसमाचारों में भी लिखा हुआ पाते हैं। साथ ही यह फसह के भोजन से भिन्न था, जैसा कि यहाँ पर भी लिखा हुआ है कि प्रभु ने यह “बियारी के पीछे” (पद 25) अर्थात मुख्य भोजन के बाद किया था। यहाँ पर भी प्रभु द्वारा रोटी और दाख रस के कटोरे के लिए एक-वचन में ही बताया गया है, एक रोटी, एक कटोरा; जो इस बात का भी संकेत है कि यह केवल प्रतीक के रूप में था, संपूर्ण भोजन करना नहीं, जैसा पद 25-26 में लिखा है, प्रभु यीशु के बलिदान की यादगारी में।

 

यह हमारे सामने परमेश्वर के वचन में से, परमेश्वर द्वारा दी गई एक विधि को लाता है, जो मसीही विश्वासियों के लिए अपने जीवनों को जाँचने और सुधारने, तथा कलीसिया को ठीक रखने के लिए है - लौट कर मूल या आरंभ पर जाओ, देखो और समझो कि परमेश्वर ने पहली बार बात को कैसे, किस रीति से किया था। वर्तमान में जो हो रहा है उसकी तुलना आरंभिक के साथ करो, और फिर परमेश्वर द्वारा किए गए के अनुसार उसे सुधारो और ठीक करो। हमने इससे पहले दिसंबर 26 के लेख में देखा था कि परमेश्वर अपनी आराधना से संबंधित बातों के लिए बहुत विशिष्ट है, और उसे केवल वही स्वीकार्य है जो उसने कहा है, और वह भी केवल वैसे ही जैसे उसने कहा है, अन्य कुछ भी नहीं। इसलिए जो कुछ भी परमेश्वर द्वारा निर्धारित करके दिए गए नमूने से भिन्न है, उससे भटक गया है, वह परमेश्वर को अस्वीकार्य है, और उसे परमेश्वर को स्वीकार्य बनाने तथा फिर से आशीष का कारण बनने के लिए उसी स्वरूप में लाना पड़ेगा जो परमेश्वर ने बनाकर दिया था, बताया था।


परमेश्वर के वचन में इस बात का केवल यही एक उदाहरण नहीं है। इससे थोड़ा आगे 1 कुरिन्थियों 15:1-4 में हम देखते हैं कि इस पत्री के समापन की ओर आते हुए, पौलुस, पवित्र आत्मा की अगुवाई में उनके सामने मूल सुसमाचार संदेश को दोहराता है। इस पूरी पत्री में पौलुस उन्हें उनकी गलतियाँ दिखाता और उन्हें सुधारने के तरीके बताता आया है। और अब, एक संक्षिप्त सामान्य समीक्षा के रूप में, पवित्र आत्मा पौलुस को निर्देशित करता है कि उन्हें दिखाए कि उनकी सभी गलतियों का मूल कारण, मूल समस्या है कि उन्होंने सुसमाचार, जो उनके उद्धार और प्रभु के लोग बनकर उसके साथ जुड़े रहने का आधार है, के आधारभूत स्वरूप की अवहेलना करना आरंभ कर दिया है। क्योंकि वे सुसमाचार के तथ्यों और तात्पर्यों से भटक गए हैं, इसलिए बजाए प्रभु की ओर देखते रहने के, वे मनुष्यों की ओर देखने और उनकी सुनने वाले बन गए है, जिससे फिर शैतान को अवसर मिल गया है कि वह उनके मध्य गलत शिक्षाएं और झूठे सिद्धांत फैलाए। गलातिया के मण्डली को लिखी गई अपनी पत्री में (गलातियों 2:1-10)। पौलुस कहता है कि वह “ईश्वरीय प्रकाश के अनुसार” यरूशलेम गया था, अर्थात, परमेश्वर के कहने पर, कि यरूशलेम जाकर वहाँ पर अगुवों के साथ उस सुसमाचार को साझा करे जिसका प्रचार वह अन्य-जातियों के मध्य करता था, और उसकी समीक्षा करवाए। यद्यपि जो प्रचार वह करता था उसमें कुछ भी कमी या गलती नहीं निकली (2:6), लेकिन फिर भी परमेश्वर की ओर से यह तय किया गया कि समीक्षा की जाए। लेकिन इससे पौलुस और बरनबास को न केवल यरूशलेम में कलीसिया के अगुवों से अनुमोदन और समर्थन प्राप्त हो गया, बल्कि उन्हें उन लोगों का समर्थन और सहभागिता भी प्राप्त हुई।

 

इसी प्रकार से, प्रेरितों 2 में, पवित्र आत्मा प्राप्त करने के पश्चात, पतरस जब यरूशलेम में एकत्रित हुए भक्त यहूदियों के सामने खड़े होकर, जो हो रहा था उसके बारे में उनके असमंजस और कौतूहल के निवारण के लिए बोलना आरंभ करता है, तब उनके सामने पवित्र शास्त्र में से संबंधित बातों और भविष्यवाणियों को लेकर आता है; अर्थात, परमेश्वर द्वारा उद्धार से संबंधित मूल बातों और भविष्यवाणियों को उन्हें स्मरण करवाता है। जब वह यह करता है तब लोगों के हृदय छिद जाते हैं, पतरस उनके सामने सुसमाचार को रखता है और 3000 लोग उद्धार पाते हैं। जब स्तिफनुस को ईश-निन्दा के झूठे आरोप लगाकर पकड़ा जाता है और यहूदियों के धर्म के अगुवों की सभा के सामने न्याय के लिए प्रस्तुत किया जाता है (यहूदियों 6:10-15), तब अपने पक्ष और बचाव को प्रस्तुत करते समय, प्रेरितों 7 में, स्तिफनुस उनके सामने इस्राएल के आरंभ से उनका इतिहास रखता है और दिखाता है कि किस प्रकार वे बारंबार परमेश्वर के वचन और मार्गों से भटकते रहे और गलतियाँ करते रहे, और उसी प्रवृत्ति के अंतर्गत उन्होंने प्रतिज्ञा और भविष्यवाणियां किए हुए मसीहा को भी मार डाला (प्रेरितों 7:51-53)। अर्थात, स्तिफनुस उन्हें उनके विश्वास और परमेश्वर के साथ संबंध की आधारभूत बातों पर लेकर जाता है और उनकी गलतियों को, परमेश्वर के वचन और मार्गों से भटकते रहने को, प्रकट करता है। ऐसी ही एक घटना यहोशू की पुस्तक के 7 अध्याय में भी दर्ज है; ऐ में इस्राएलियों की बहुत शर्मनाक और अनपेक्षित हार हुई थी, यहोशू इसके कारण बदहाल होकर परमेश्वर के सामने गिड़गिड़ाता है, उससे पूछता है कि ऐसा क्यों हुआ? प्रभु उसे सीधा उत्तर देकर दोषी व्यक्ति का नाम बता सकता था, किन्तु इसकी बजाए परमेश्वर यहोशू 7:14 में एक विधि देता है, समस्याओं के कारण को समझने और पहचानने की - मूल या आधारभूत बात से आरंभ कर के, बारी-बारी से हर एक बात को जाँचते और आँकलन करते चले जाओ, जब तक कि समस्या का कारण सामने न आ जाए। यहोशू परमेश्वर की विधि को कार्यान्वित करता है (यहोशू 7:16-18), और उनकी हार के लिए दोषी व्यक्ति प्रकट हो जाता है। आकान और उसके परिवार के पास अवसर था कि वे अपने पाप को मान लें, विशेषकर जब वे देख रहे थे कि बात उनकी ओर ही बढ़ रही है, किन्तु उन्होंने ऐसा नहीं किया, अपने अवसर को गँवा दिया, और अन्ततः परिणाम भुगतना पड़ा। अब, यहोशू पर कोई भी पक्षपात का या गलती कर देने का दोष नहीं लगा सकता था, और आकान के पास भी बचने का कोई मार्ग नहीं बचा था, उसे अपनी गलती को मानना और भुगतना ही पड़ा।

 

परमेश्वर ने अपने वचन में हमें अपनी विधि दी है जिससे हम अपने जीवनों को गलतियों से बचाकर रखें और परमेश्वर के वचन से भटकने से बचे रहें - समय-समय पर अपने जीवन, व्यवहार, रवैये, और परमेश्वर की आज्ञाकारिता की स्थिति का आँकलन करते रहें। प्रभु की मेज़ हमें यह अवसर प्रदान करती है कि हम प्रार्थना के साथ, प्रभु की उपस्थिति में, उसकी सहायता से, मेज़ में भाग लेने से पहले अपने जीवनों को जाँच लें। प्रभु जो भी पाप, गलतियाँ, कमियां-कमज़ोरियाँ हमारे सामने लाए, उन्हें मान कर, स्वीकार कर के, उनके लिए क्षमा मांग कर, फिर योग्य रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लें, प्रभु से आशीष पाएं। हमारे द्वारा सुसमाचार की मूल, आधारभूत बातों की ओर लौट कर आना और उनके अनुसार आपने जीवन को जाँचना, हमें प्रभु के निकट और घनिष्ठ संगति में बनाए रखने में बहुत सहायक होगा, और हमें शैतान और उसकी युक्तियों से, उसके चंगुल में फँसने से बचाए रखेगा।

 

यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। 

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • उत्पत्ति 16-17          

  • मत्ती 5:27-48     


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

*********************************************************************

English Translation



The Lord’s Table - Back to Basics & Self-Examination


We have seen in the previous articles that sin had brought its disastrous consequences into the Church, and provided Satan the way to break up the Church, wreak havoc in it. Under its influence people were despising the Church, and denigrating the Lord’s Table by misusing and mishandling it, while thinking they were okay and behaving in a godly manner. To rectify the errors, the Holy Spirit through Paul, takes them back to the initiation of the Holy Communion by the Lord Jesus, and recounts to them the manner in which the Lord established the Communion, so that they could then emulate it, do it in the proper manner, as established by the Lord. It is believed that Paul wrote this letter in A.D. 59, i.e., about 25-26 years after the death and resurrection of the Lord Jesus. Therefore, this recounting of the institution of the Lord’s Table, serves to affirm and authenticate the Gospel accounts, since the details remain the same. We see from 1 Corinthians 11:23-25 that the Lord established the Holy Communion “on the same night in which He was betrayed” (verse 23), and as we have seen from the Gospel accounts, it was not the same as the Passover meal, as it says here it was done “after supper” (verse 25), and it was done using the elements of the Passover. Also, the Lord took a bread and a cup of grape juice, here too, stated in singular, again affirming that whenever the disciples participated in the Lord’s Table, it was not to be done as a full-fledged meal, but in a symbolic manner, as is written here in the text of verses 25-26, to be done in remembrance of the Lord’s sacrifice.


This brings before us a God given method, recorded in His Word, for checking and correcting errors in the life of the Believers and functioning of the Church - go back to the initiation, see how God did it or had it done the first time, compare with what is happening now, and then take the remedial measures to restore what God had said and done. We had seen in an earlier article of December 26 that God is very particular about His worship and only what He has said, what He has ordained, is acceptable to Him, nothing else. Therefore, anything that has deviated away from God’s established pattern and method, has become unacceptable to the Lord, will have to be restored back to its God ordained form and manner for it to become acceptable to the Lord and again become a source of blessings.


This is not the only instance of such a pattern being given or used in God’s Word. A little later, in 1 Corinthians 15:1-4, as he comes towards concluding this letter, through the Holy Spirit, Paul recounts to them the basic Gospel. Throughout this letter, from the very beginning, he has been pointing out to them their errors and the way to correct them. Now as a general summation of it all, the Holy Spirit directs Paul to show them that the basic problem with them is that they have started overlooking the basic Gospel, the basis of their salvation and association with the Lord as His people. Since they had deviated away from the fact and implications of the Gospel, therefore, instead of looking to the Lord, they had started to look up to men and listen to them, providing Satan an opportunity to spread wrong teachings and false doctrines amongst them. In his letter to the Galatians (Galatians 2:1-10), Paul says that he went “by revelation” i.e., under instructions from God, to Jerusalem to share with them, to have a review with the elders in Jerusalem about the gospel he was preaching amongst the Gentiles. Although there was nothing wrong found in what he was preaching (2:6), but yet God deemed it necessary that a review be done. But this also provided an opportunity for Paul and Barnabas to not only have the approval but also the support and fellowship of the Church elders in Jerusalem.

 

Similarly, in Acts 2, after receiving the Holy Spirit, when Peter stands up to address the devout Jews gathered in Jerusalem for the feasts to clear their confusion and curiosity about what was happening, Peter recounts to them from their Scriptures the pertinent prophecies recorded by God, i.e., takes them back to the basics of the prophecies related to salvation written in the Scriptures. As he does so, the people are convicted in their hearts and Peter presents the Gospel to them, and 3000 are saved. When Stephen is caught on trumped up charges of blasphemy, and is brought before the council of the Jewish religious leaders to be judged (Acts 6:10-15), then, in putting up his defense, in Acts 7, Stephen recounts to them the history of Israel from its inception, to show them how they have repeatedly erred from the Word and ways of God, and in that same error have crucified the promised and prophesied Messiah (Acts 7:51-53); i.e., Stephen takes them back to the basics of their faith and relationship with God to expose their deviating from God’s Word and falling away from God’s ways. A similar instance is recorded in the book of Joshua chapter 7; Israel suffered an unexpected and humiliating defeat at Ai, Joshua is distraught about it, is pleading to the Lord to show why this happened. Lord could have given him the name of the guilty person straightaway, instead God gives in Joshua 7:14 the method of zeroing down to identifying the problems - review and analyze step-by-step starting from the basics, the very root, and carrying on till the current, till the problem is identified. Joshua implements God’s method (Joshua 7:16-18) and the culprit for the defeat is exposed. Achan and his family had the opportunity to confess straightaway, or even in between, as they saw the process zeroing in towards them. But they did not do so, frittered away their opportunity, and eventually had to pay the penalty. No one could accuse Joshua of any partiality or mistake or wrongdoing, and Achan too had no avenue of escape left, he had to confess his wrong doing and suffer for it.


God in His Word, has given to us His method for us to keep our lives free from errors and slipping up on God’s Word - periodically keep reviewing and analyzing ourselves, our behavior, our attitude, our living, our state of obedience to the Lord and His Word, etc. The Lord’s Table provides to us an opportunity to prayerfully, in the presence of the Lord, with His help, to review our lives before partaking of the Holy Communion, confess the sins, errors, and short-comings the Lord brings up before us, ask His forgiveness for them and then to go ahead and participate worthily, and be blessed by the Lord. Our returning back to the basics of the Gospel and our faith and reviewing our life accordingly will go a long way to keep us in close fellowship with the Lord, and safe from Satan and his ploys.


If you are a Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours. 


Through the Bible in a Year: 

  • Genesis 16-17

  • Matthew 5:27-48



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

गुरुवार, 5 जनवरी 2023

प्रभु भोज – भाग लेने में गलतियाँ (5) / The Holy Communion - The Pitfalls (5)

Click Here for the English Translation


प्रभु की मेज़ - अभिमान, पाप का प्रमाण 

 

हम पहले देख चुके हैं कि कुरिन्थुस की कलीसिया के नाम लिखी इस पत्री में जिस पहली गलती को पौलुस संबोधित करता है, वही यहाँ पर उनके द्वारा प्रभु भोज के गंभीर दुरुपयोग का कारण भी है - कलीसिया में गुट-बाज़ी और विभाजन। यह छोटा और महत्वहीन प्रतीत होने वाला पाप - कलीसिया के कुछ लोगों के अन्दर एक ओहदा और पहचान रखने की लालसा, अर्थात, वह स्तर और स्थान चाहना जो परमेश्वर ने उन्हें प्रदान नहीं किया था, शैतान के द्वारा कलीसिया तथा विश्वासियों के व्यक्तिगत जीवनों में  विनाशकारी परिणामों को ले आया। वास्तविकता में, यह पाप वही था जो प्रधान स्वर्गदूत लूसिफर ने स्वर्ग में किया, जिसके कारण उसे निकाल बाहर किया गया और वह शैतान बन गया। मुख्य बात यह है कि कोई भी पाप कभी भी छोटा और महत्वहीन नहीं होता है। प्रत्येक पाप शैतान को दिया गया एक निमंत्रण और उसके लिए खोला गया एक द्वार है कि वह आए और उस पाप को करने वाले व्यक्ति तथा उसमें उसके संगियों के जीवनों में आकर अपने विनाश को कार्यान्वित करे। पवित्र आत्मा के द्वारा पौलुस उन्हें 1 कुरिन्थियों 11:23 और आगे के पदों में उनके द्वारा प्रभु भोज के दुरुपयोग तथा इस बात के दुष्प्रभावों को सुधारने के बारे में बताता और सिखाता है। संक्षेप में, पौलुस उनके सामने प्रभु यीशु द्वारा प्रभु भोज को स्थापित करने को दोहराता है, और अनुचित रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लेने के दुष्परिणामों को बताता है। किन्तु पद 23 में पौलुस द्वारा कहा गया आरंभिक वाक्य विचार तथा मनन करने के योग्य है, क्योंकि यह हमारे सामने पाप के एक और दुष्परिणाम को उजागर करता है - अभिमान और हृदय की कठोरता।


पौलुस, पद 23 में उन बहकाए गए और गलत मार्ग पर डाल दिए गए विश्वासियों को सुधारने का संबोधन “क्योंकि यह बात मुझे प्रभु से पहुंची, और मैं ने तुम्हें भी पहुंचा दी...” कहने के द्वारा करता है; जिसका तात्पर्य है कि अब वह जो कहने तथा सिखाने जा रहा है वे उसके अपने विचार और समाधान नहीं हैं, परंतु जो प्रभु ने उसे दिया और उन्हें बताने के लिए कहा है। पौलुस, एक प्रेमी और धीरजवंत पिता के समान, अपने आत्मिक बच्चों की सहायता करने और उन्हें शैतान के हाथों, जहाँ उन्होंने अपने आप को फंसा लिया है, से छुड़ाने के प्रयास में लगा हुआ है। किन्तु कुरिन्थियों के विश्वासियों में से कुछ लोग उसकी अनदेखी करने, उसके परामर्श की अवहेलना करने, और उसे उसका स्थान, जो उनके मध्य उसे मिलना चाहिए था नहीं देने में लगे हुए हैं। पौलुस ने कुरिन्थुस में डेढ़ साल रहकर परिश्रम किया था, उन्हें परमेश्वर का वचन सिखाया था (प्रेरितों 18:1, 11), और उनसे उसका गहरा लगाव भी हो गया था; इसकी तुलना में पौलुस ने थिस्सलुनीकिया में केवल “तीन सबत” ही प्रचार किया (प्रेरितों 17:1-2)। किन्तु जब हम 1 थिस्सलुनीकियों 1 अध्याय को पढ़ते हैं, तो कुरिन्थुस की मण्डली की तुलना में उनके गुणों और उनकी सराहना को बहुत उच्च पाते हैं।


पौलुस द्वारा कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी गई दोनों पत्रियों में, वह उन्हें बारंबार याद दिलाता और समझाने का प्रयास करता है, परमेश्वर द्वारा उसे दिए गए प्रभु के प्रेरित होने के ओहदे को, और उसके आत्मिक अधिकार के बारे में - जिसे उसने उन पर कभी भी नहीं थोपा। परंतु जितना समय पौलुस ने उनके मध्य बिताया था, उनके प्रति जो लगाव उसे हो गया था, और उन लोगों को उसे जानने और समझने का जो अवसर मिला था, उसके कारण पौलुस को यह सब कहने और करने की कोई आवश्यकता नहीं होनी चाहिए थी, उन्हें स्वतः ही सत्य को समझ लेना चाहिए था। पौलुस इस पत्री का आरंभ उन्हें अपने प्रभु की ओर से प्रेरित नियुक्त किए जाने की बात के साथ करता है (1 कुरिन्थियों 1:1)। वह 1 कुरिन्थियों 4:1-5 में संकेत करता है कि कुछ बात थी जिसके विषय कुरिन्थुस के विश्वासी उसकी कोई गलती कह रहे थे और उसके विरुद्ध विचार बना रहे थे; और 4:1-2 से लगता है कि यह बात पौलुस की सेवकाई और उसके प्रभु का भण्डारी होने से संबंधित थी। फिर पौलुस उन्हें 1 कुरिन्थियों 4:15-21 में उनका आत्मिक पिता होने के अधिकार से उन्हें डाँट लगाता है, और 4:18 में उनमें से कुछ के अंदर पनप रहे घमण्ड का उल्लेख करता है। पौलुस 1 कुरिन्थियों 9:1-2 में फिर से अपने प्रेरित होने और आत्मिक अधिकार रखने को दोहराता है; यहाँ 9:1-18 से प्रतीत होता है कि उस पर अपने स्थान और अधिकार का प्रयोग उन पर निर्भर होकर जीवन जीने, उनके संसाधनों को अपने स्वार्थ के लिए प्रयोग करने का दोष लगाया जा रहा था। वह उनके इस दोषारोपण का घोर विरोध करता है, और उन्हें स्पष्ट करता है कि उनका उसके बारे में यह सोचना निराधार और गलत है, और फिर वह 9 अध्याय के अंत में उन्हें समझाता है कि वह प्रभु का एक अनुशासित सेवक है, और उसे जो करना चाहिए तथा, जो नहीं करना चाहिए, उससे वह भली-भांति अवगत है (9:24-27)। फिर अध्याय 11 के आरंभ में वह उन्हें याद दिलाता है कि उसका आदर्श, जिसका वह अनुसरण करता था, प्रभु यीशु है, और उन्हें भी उसके समान ऐसा ही करना चाहिए (11:1-2), जिससे एक बार फिर यह संकेत मिलता है कि कुरिन्थुस की कलीसिया के कुछ लोग उससे और उसकी शिक्षाओं से प्रसन्न नहीं थे, और यही सोचते थे कि वह अपनी ओर से कहता और करता रहता था। अब यहाँ, 11:23 में आकर, वह फिर से यह आवश्यक समझता है कि उन्हें बता दे कि जो कुछ भी वह उन्हें कह और सिखा रहा था, वह उसके अपने विचार नहीं थे, परन्तु उनके लिए प्रभु द्वारा दिया गया संदेश था।

 

कुरिन्थुस की मण्डली के कुछ लोगों के उसके प्रति रखे गए इस व्यवहार और रवैये की तुलना में, पौलुस चाहे परमेश्वर के वचन और सिद्धांतों को लेकर खरा और स्पष्टवादी था, किन्तु उनके प्रति दीन बना रहा, समझ-बूझ रखे रहा, उसके प्रति उनकी गलतफहमियों और गलत धारणाओं के प्रति धैर्य रखने वाला बना रहा, जिससे कि वह उन्हें उनकी गलतियों से और शैतान के हाथों से, जहाँ उन्होंने अपने आप को फंसा दिया था, निकाल सके, उन्हें बचा सके। उनमें जो कुछ भी गलत था, केवल उसके बारे ही में नहीं, किन्तु उनके आत्मिक जीवनों में और प्रभु यीशु की कलीसिया होने के नाते, उसके कारण उसने कभी उनके परमेश्वर के नया जन्म पाई हुई संतान होने, मसीही विश्वासी होने पर कोई प्रश्न नहीं उठाया; वरन उन्हें सदा ही उद्धार पाए हुए और परमेश्वर के परिवार के लोग होने को स्मरण दिलाकर उनसे रखी गई अपेक्षाओं को याद दिलाता रहा, इस ज़िम्मेदारी के नाते उन्हें कैसा व्यवहार और जीवन जीना है बताता रहा। यह तुलनात्मक रवैया हमारे सामने एक ठोस प्रकट तथ्य को लेकर आता है, कि पाप के कारण अभिमान, गलतफहमियाँ, गलत धारणाएं, और हृदयों की कठोरता आती है; किन्तु परमेश्वर की भक्ति का जीवन दीनता, धैर्य, सहनशीलता, और समझ-बूझ से काम करने वाला होता है, खरे और स्पष्टवादी होने के बावजूद भी। प्रभु की मेज़ में भाग लेने वालों के लिए इस बात का प्रकट तात्पर्य है कि यदि किसी मसीही के जीवन में अभिमान, असहनशीलता, पीठ-पीछे चुगली और बुराई करना, किसी विश्वासी को नीचा दिखाने या अपमानित करने की भावना, दूसरों पर दोषारोपण करने की प्रवृत्ति, और हृदय की कठोरता है, आदि हैं, तो फिर उसके जीवन में कोई पाप छिपा हुआ है, जिसका अभी तक उसने प्रभु के साथ समाधान नहीं किया है। और क्योंकि वह पाप झपटा मारकर गिरा देने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा है, इसलिए इससे पहले कि वह कोई विनाश जीवन में लाए, इससे पहले कि वह प्रभु द्वारा दी गई आशीषों को बर्बाद करे, पहले उसे प्रभु के सामने लाकर उसका निवारण कर लें और तब योग्य रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लें।

  

यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। 

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • उत्पत्ति 13-15          

  • मत्ती 5:1-26     


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

*********************************************************************

English Translation


The Lord’s Table - Arrogance, an Evidence of Sin


We have earlier seen that the first error that Paul takes up and addresses in this letter to the Corinthians, is the same that he points out as the root cause of their grave mishandling of the Lord’s Table - factionalism and divisions in the Church. The seemingly small and insignificant sin - the desire of some members of the Corinthian Church to have approval and recognition in the congregation, i.e., have a status and position, not accorded to them by the Lord in His Church, allowed Satan to bring in very disastrous consequences in the Church as well as the personal life of the Believers. Actually, this sin was the same that Lucifer as the Archangel committed in heaven, for which he was cast out, and became Satan. The fact of the matter is that no sin is small or insignificant; every sin is an invitation extended to Satan along with an opening provided to him to come in and wreak havoc in the life of the person committing the sin and those joining him in it. Through the Holy Spirit, Paul shows them from 1 Corinthians 11:23 onwards how to rectify the error of their mishandling the Holy Communion and its consequences. Essentially, Paul recounts to them the Lord’s setting up of the Holy Communion and its purpose, and tells them about the consequences of unworthily participating in the Lord’s Table. But Paul’s opening sentence in verse 23 is worthy of consideration and pondering over, since it brings to our attention another consequence of sin - arrogance and hardening of hearts.


Paul, in verse 23, begins his correcting the deceived and misled Believers by saying “For I received from the Lord that which I also delivered to you…”, implying that what he is now going to say and teach are not his own thoughts and solution, but what the Lord has told him and asked him to tell them. Paul, like a loving and considerate father, continues to try to help and deliver his spiritual children from the trap of Satan, into which they had fallen; but some amongst the Corinthian Believers continue to ignore him, disregard his advice, and not accord him the place and honor he ought to have had amongst them. Paul had stayed and labored in Corinth for one and a half years (Acts 18:1, 11), teaching them the Word of God and had become attached to them; in contrast he had stayed in Thessalonica for only “three Sabbaths” (Acts 17:1-2). But 1 Thessalonians chapter 1, presents a stark contrast of the qualities and commendations given to the Thessalonian Church in comparison to what we see about the Corinthian Church.


In both the letters written by Paul to the Corinthians, he repeatedly tries to remind and convince them of the status the Lord has given him as the Lord’s Apostle, and, of his spiritual authority - which he has refrained from asserting over them. Whereas for the amount of time Paul had spent amongst them, for the attachment he had developed for them, and since they had the opportunity to personally get to know him over this time-period, this should have been something totally unnecessary. Paul begins this letter by telling them of his apostleship from the Lord Jesus (1 Corinthians 1:1). In 1 Corinthians 4:1-5, he indicates some issue for which the Corinthians were wrongly and unfavorably judging him, and it seems from 4:1-2 that it was related to Paul’s ministry and being a steward of the Lord. Paul then in 1 Corinthians 4:15-21, admonishes them as their spiritual father, while pointing out the arrogance of some in 4:18. In 1 Corinthians 9:1-2, Paul again states his apostleship and spiritual authority; here 9:1-18 seem to indicate that he was being accused of using this status and authority, to live off them, to use their resources for his personal benefit. But he vehemently defends himself and clarifies that their thinking about him in this manner is unfounded and false, and ends chapter 9 by pointing out to them that he was a disciplined servant of the Lord, being well aware of what he ought to do and what not to do (9:24-27). Then again, at the beginning of chapter 11, he reminds them that his role model, the one he emulates, is the Lord Jesus, and they too should do the same (11:1-2), which again hints that some in the Corinthian Church were not happy with him nor agreeing with his teachings, thinking that he was doing it on his own. Now, in 11:23 he again feels it necessary to point out to them that what he was teaching and telling them was not from his own side, but was the Lord’s message to them.


In contrast to the attitude that some in the Corinthian Church had developed towards him, Paul though forthright for the Word of God and doctrines, remains humble, understanding, and willing to put up with their misunderstandings and misconceptions about him, so that he may deliver them from their errors and Satan’s hand into which they had placed themselves. Despite all that was wrong with them, not just about him, but in their spiritual lives and as the Church of the Lord Jesus, he never ever questions their being the Born-Again children of God, being the Christian Believers; rather always keeps reminding them of their being saved and being the family of God, teaches them what was expected of them and how they ought to conduct themselves. This contrast places before us the stark fact that sin brings arrogance, misunderstandings, misconceptions, and hardening of hearts; but godly living brings humility, forbearance, and a tolerant, understanding attitude, even while being forthright and committed to the Word of God. The evident implication for the participants in the Lord’s Table is that if, in the life of a Christian Believer, there is any arrogance, intolerance, back-biting, desire to bring down or humiliate a Believer, casting aspersions on others, a hardening of heart, etc. then there is sin that has not yet been settled in that person’s life, and is lurking to pounce. Instead of letting it simmer inside and wreak havoc at some opportune moment, first bring it to the Lord and settle it before it destroys the blessings of the Lord, and then participate in the Holy Communion in a worthy manner.


If you are a Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours. 


Through the Bible in a Year: 

  • Genesis 13-15

  • Matthew 5:1-26



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well