लौरेन कोरनैकी इस बात से बहुत खुश है कि उसने प्राथमिक चिकित्सा तथा हृदय-आघात होने पर बचाव करने के तरीके का प्रशिक्षण लिया था; लेकिन उसे यह एहसास कदापि नहीं था कि अपने इस प्रशिक्षण को उसे इतने शीघ्र अपने एक प्रीय जन पर इस्तेमाल करना पड़ जाएगा। लौरेन के पिता अपनी कार के नीचे लेट कर कुछ मरम्मत का कार्य कर रहे थे कि जिस जैक पर कार उठाई गई थी वह फिसल गया और वे कार के नीचे आ गए। २२ वर्षीय लौरेन ने बड़ा साहस दिखाते हुए अपने पिता को कार के नीचे से खींच कर निकाला और अपने प्रशिक्षण की सहायता से उनके प्राथमिक उपचार द्वारा एंबुलेंस तथा चिकित्सकों के पहुँचने तक उन्हें जीवित रखा।
लौरेन द्वारा मृत्यु के मुँह से किए गए अपने पिता के इस बचाव से कहीं अधिक महान और महत्वपूर्ण है प्रभु यीशु द्वारा हमें पाप के चंगुल से अपनी मृत्यु और पुनरुत्थान द्वारा बचा लेना। जब प्रभु यीशु ने अपने 12 चेलों को अपनी सेवकाई के कार्य को करने के लिए भेजा, तो उन्हें यह ज़िम्मेदारी सौंपी कि वे जाकर लोगों को बताएं कि परमेश्वर लोगों को पाप के दुषपरिणामों से बचा लेना चाहता है (लूका 9:1-6)। इस प्रचार द्वारा लोगों को बचा लेना उन चेलों के लिए अपनी किसी सामर्थ से कर पाना संभव नहीं था, वरन यह कार्य उन चेलों में होकर प्रभु यीशु ही करते थे। जब चेले प्रभु यीशु में लाए गए विश्वास द्वारा मिलने वाले इस बचाव के बारे में लोगों को बताते और सिखाते तो जो लोग उनकी बात का विश्वास करते प्रभु यीशु उन्हें उनके पापों के भारी बोझ से बचा लेता। उन चेलों द्वारा प्रभु यीशु के नाम में किए गए सुसमाचार प्रचार और चँगाई के कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि प्रभु यीशु में होकर परमेश्वर का राज्य वास्तव में इस पृथ्वी पर आ गया है।
आज भी संसार के अनेक जन अपने पापों के बोझ तले दबे हुए हैं, अपने ही प्रयासों और कार्यों द्वारा पापों के निवारण का मार्ग ढूँढ़ रहे हैं किंतु सही और सफल मार्ग उन्हें मिल नहीं पा रहा है। संसार के हर जन को उस के पापों के बोझ से प्रभु यीशु बचा सकते हैं; केवल इतना करना है कि सच्चे पश्चाताप के साथ प्रभु यीशु से अपने पापों की माफी माँगकर अपना जीवन उसे सौंप देना है, उसे अपना प्रभु स्वीकार कर लेना है। जो प्रभु यीशु द्वारा सेंत-मेंत उपलब्ध करवाए गए इस बचाव द्वारा बच जाते हैं, अब उनकी ज़िम्मेदारी हो जाती है कि वे इस बचाव के बारे में औरों को भी बताएं। - मार्विन विलियम्स
जो पाप से बचा लिए गए हैं वे दूसरों को इस बचाव के बारे में बताने के लिए सबसे उपयुक्त हैं।
प्रभु यीशु ने कहा: "’हे सब परिश्रम करने वालों और बोझ से दबे लोगों, मेरे पास आओ; मैं तुम्हें विश्राम दूंगा। मेरा जूआ अपने ऊपर उठा लो; और मुझ से सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूं: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे। क्योंकि मेरा जूआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।" - मत्ती 11:28-30
बाइबल पाठ: लूका 9:1-6
Luke 9:1 फिर उसने बारहों को बुलाकर उन्हें सब दुष्टात्माओं और बिमारियों को दूर करने की सामर्थ और अधिकार दिया।
Luke 9:2 और उन्हें परमेश्वर के राज्य का प्रचार करने, और बिमारों को अच्छा करने के लिये भेजा।
Luke 9:3 और उसने उस से कहा, मार्ग के लिये कुछ न लेना: न तो लाठी, न झोली, न रोटी, न रूपये और न दो दो कुरते।
Luke 9:4 और जिस किसी घर में तुम उतरो, वहीं रहो; और वहीं से विदा हो।
Luke 9:5 जो कोई तुम्हें ग्रहण न करेगा उस नगर से निकलते हुए अपने पांवों की धूल झाड़ डालो, कि उन पर गवाही हो।
Luke 9:6 सो वे निकलकर गांव गांव सुसमाचार सुनाते, और हर कहीं लोगों को चंगा करते हुए फिरते रहे।
एक साल में बाइबल:
- अय्यूब 34-35
- प्रेरितों 15:1-21
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें