एबी उस समय हाई स्कूल की
छात्रा थी, जब
उसने और उसकी माँ ने एक वायु-यान दुर्घटना का समाचार सुना,
जिसमें एक लड़का घायल होने से गंभीर हालत में था, जबकि उसके
पिता और सौतेली माँ का उस दुर्घटना में निधन हो गया था। वे उन लोगों को नहीं जानते
थे, लेकिन एबी की माँ ने कहा कि उन्हें उस लड़के के लिए
प्रार्थनाएँ करनी चाहिएँ, और उन्होंने की भी।
कुछ वर्षों के बाद, जब एक दिन जब एबी विश्वविद्यालय में
अपनी कक्षा में आई तो एक लड़के ने उसे अपने साथ की सीट पर बैठने के लिए आमंत्रित
किया, और एबी ने स्वीकार कर लिया। उस लड़के का नाम ऑस्टिन हैच
था; वह वही लड़का था जिसके लिए एबी ने प्रार्थनाएँ की थीं। उन
दोनों में मित्रता हुई और बढ़ती गई, और फिर 2018 में उनका
विवाह हो गया। उनके विवाह से कुछ पहले एक साक्षात्कार में एबी ने कहा, “अब यह
सोचना इतना विचित्र सा लगता है कि मैं अनजाने में ही अपने भावी पति के लिए
प्रार्थनाएं कर रही थी।”
हमारे लिए, बिना दूसरों के
लिए प्रार्थना करने का समय निकाले, अपनी प्रार्थनाओं को अपनी ही व्यक्तिगत आवश्यकताओं और अपने
निकट के लोगों के लिए ही सीमित रखना बहुत सरल होता है। किन्तु परमेश्वर के वचन
बाइबल में पौलुस ने इफिसुस के मसीही विश्वासियों को लिखी अपनी पत्री में लिखा, “और हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और बिनती करते रहो, और इसी लिये जागते रहो, कि सब पवित्र लोगों
के लिये लगातार बिनती किया करो” (इफिसियों 6:18); और 1 तिमुथियुस 2:1-2 हमें सभी के लिए प्रार्थना करने को
कहता है,
अधिकारियों के लिए भी।
हम औरों के लिए भी
प्रार्थनाएँ करें – उनके लिए भी जिन्हें हम नहीं जानते हैं। यह “एक दूसरे के
भार उठाने” (गलातियों 6:2) का एक तरीका है। - डेव ब्रैनन
प्रभु परमेश्वर, मुझे औरों के लिए प्रार्थनाएँ करने वाला बनाएं।
अब मैं सब से पहिले यह उपदेश देता हूं, कि बिनती, और प्रार्थना, और निवेदन, और धन्यवाद, सब मनुष्यों
के लिये किए जाएं। राजाओं और सब ऊंचे पद वालों के निमित्त इसलिये कि हम विश्राम और
चैन के साथ सारी भक्ति और गम्भीरता से जीवन बिताएं। - 1 तीमुथियुस 2:1-2
बाइबल पाठ: इफिसियों 6:16-20
इफिसियों 6:16 और उन सब के साथ विश्वास की ढाल ले कर स्थिर रहो जिस से तुम उस दुष्ट
के सब जलते हुए तीरों को बुझा सको।
इफिसियों 6:17 और उद्धार का टोप, और आत्मा की तलवार जो परमेश्वर का
वचन है, ले लो।
इफिसियों 6:18 और हर समय और हर प्रकार से आत्मा में प्रार्थना, और बिनती करते रहो, और इसी लिये जागते रहो, कि सब पवित्र लोगों
के लिये लगातार बिनती किया करो।
इफिसियों 6:19 और मेरे लिये भी, कि मुझे बोलने के समय ऐसा प्रबल
वचन दिया जाए, कि मैं हियाव से सुसमाचार का भेद बता सकूं जिस के लिये
मैं जंजीर से जकड़ा हुआ राजदूत हूं।
इफिसियों 6:20 और यह भी कि मैं उस के विषय में जैसा मुझे
चाहिए हियाव से बोलूं।
एक साल में बाइबल:
- 2 इतिहास 32-33
- यूहन्ना 18:19-40
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें