टोलकिइन
के उपन्यास ‘लार्ड ऑफ़ द रिंग्स, पर बनी 3 फिल्मों की श्रृंखला का एक पात्र,
गोल्लम, कुपोषित है, और सनकी स्वभाव का है। उस पर सामर्थ्य देने वाली अँगूठी प्राप्त कर लेने की
धुन पागलपन की हद तक स्वर है; वह उस अँगूठी को ‘माए प्रेशियस’
अर्थात ‘मेरी बहुमूल्य’ कहता रहता है, और उसके लिए लालच, सनक, और
जुनून का व्यवहार करता रहता है। उस पात्र के इस सजीव चित्रण के कारण ‘माए प्रेशियस’ आज इन
तीनों बातों का पर्यायवाची बन गया है।
गोल्लम
की अपने तथा अँगूठी के प्रति प्रेम और नफ़रत का व्यवहार, और उसकी आवाज़ हमारे हृदय
के अन्दर की भूख को भी दिखाती है। चाहे वह लालसा कोई एक बात के लिए ही हो, या बस
कुछ और पाते रहने की लालसा हो, हमें भी यही लगता रहता है कि जब हम अपनी उस लालसा के
‘माए प्रेशियस’ को प्राप्त कर लेंगे, तो संतुष्टि के मार्ग पर आ जाएँगे। किन्तु उसके
स्थान पर, हमने जिसे सोचा था कि वह हमें पूर्ण कर देगा, उसे पा लेने के बाद भी
एक खालीपन हमारे अन्दर बना रहता है।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में जीवन जीने के अधिक बेहतर और भरोसेमंद मार्ग के बारे में बताया
गया है। दाऊद भजन 16 में व्यक्त करता है कि हमारे हृदयों में लालसाएँ हैं जो हमें
संतुष्टि के व्यर्थ और निराशाजनक प्रयास के मार्ग पर डालने के लिए डराती रहती हैं
(पद 4)। ऐसे में हमें परमेश्वर की ओर मुड़ने का ध्यान रखना चाहिए (पद 1), और हमें
अपने आप को यह स्मरण करवाते रहना चाहिए कि परमेश्वर के अतिरिक्त हमारे पास और कोई
नहीं है (पद 2)।
और
तब, जब हमारी आँखें, वहाँ बाहर संसार से संतुष्टि पाने के लिए देखना बन्द करके, हमारे
अन्दर परमेश्वर की सुन्दरता को निहारना आरंभ कर देंगी (पद 8), तब ही हम अपने आप को
वास्तविक संतुष्टि के मार्ग पर बढ़ता हुआ पाएँगे – एक ऐसे जीवन की ओर, जो
परमेश्वर की उपस्थिति के आनन्द से भरा हुआ है। तब हम परमेश्वर के साथ, अब से लेकर
अनन्तकाल तक, जीवन के मार्ग में चलते, संतुष्टि के साथ बढ़ते रहेंगे (पद 11)। - मोनिका
ब्रैंड्स
प्रभु, आपके अतिरिक्त मुझे जीवन तथा संतुष्टि का मार्ग और
कहीं नहीं मिल सकता है।
जो शिक्षा पर चलता वह जीवन के मार्ग पर है, परन्तु जो डांट से मुंह मोड़ता, वह भटकता है। - नीतिवचन
10:17
बाइबल पाठ: भजन 16:1-11
भजन 16:1 हे ईश्वर मेरी रक्षा कर, क्योंकि मैं तेरा ही शरणागत
हूं।
भजन 16:2 मैं ने परमेश्वर से कहा है, कि तू ही मेरा प्रभु है; तेरे सिवाए मेरी भलाई कहीं
नहीं।
भजन 16:3 पृथ्वी पर जो पवित्र लोग हैं, वे ही आदर के योग्य हैं, और उन्हीं से मैं प्रसन्न
रहता हूं।
भजन 16:4 जो पराए देवता के पीछे भागते हैं उनका दु:ख बढ़
जाएगा; मैं उनके
लहू वाले अर्घ नहीं चढ़ाऊँगा और उनका नाम अपने ओठों से नहीं लूंगा।
भजन 16:5 यहोवा मेरा भाग और मेरे कटोरे का हिस्सा है; मेरे बाट को तू स्थिर रखता
है।
भजन 16:6 मेरे लिये माप की डोरी मनभावने स्थान में पड़ी, और मेरा भाग मनभावना है।
भजन 16:7 मैं यहोवा को धन्य कहता हूं, क्योंकि उसने मुझे सम्मत्ति
दी है; वरन मेरा
मन भी रात में मुझे शिक्षा देता है।
भजन 16:8 मैं ने यहोवा को निरन्तर अपने सम्मुख रखा है:
इसलिये कि वह मेरे दाहिने हाथ रहता है मैं कभी न डगमगाऊंगा।
भजन 16:9 इस कारण मेरा हृदय आनन्दित और मेरी आत्मा मगन
हुई; मेरा शरीर
भी चैन से रहेगा।
भजन 16:10 क्योंकि तू मेरे प्राण को अधोलोक में न छोड़ेगा, न अपने पवित्र भक्त को सड़ने
देगा।
भजन 16:11 तू मुझे जीवन का
रास्ता दिखाएगा; तेरे निकट
आनन्द की भरपूरी है, तेरे दाहिने
हाथ में सुख सर्वदा बना रहता है।
एक साल में बाइबल:
- भजन 16-17
- प्रेरितों 20:1-16
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें