ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 25 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 16 - Unique in its Survival Part - 2 / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 16 - बचे रहने में अनुपम और विशिष्ट भाग - 2

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 16

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

बचे रहने में अनुपम और विशिष्ट भाग - 2 

इस विषय पर अपने पिछले लेख में हमने बाइबल की पुस्तकों के लिखे जाने, और संकलित किये जाने के इतिहास को संक्षेप में दोहराया था, और देखा था कि किस प्रकार, किसी भी मानवीय आधार पर इसे समझा या समझाया नहीं जा सकता है। साथ ही हमने यह भी देखा था कि पुरातत्व खोजों ने यह अचूक प्रमाणित कर दिया है कि बाइबल की पुस्तकों को संकलित करते समय, उनके लेखों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। अर्थात इस आरोप का कोई आधार, कोई प्रमाण नहीं है कि बाइबल को संकलित करते समय उसकी पुस्तकों में सामंजस्य बैठाने तथा किसी विरोधाभास को मिटाने के लिये कोई फेर-बदल किया गया था।

साथ ही हमने यह भी देखा था कि संसार के इतिहास में बाइबल ही हमेशा से सर्वाधिक अनुवादित, प्रकाशित, एवं वितरित होने वाली पुस्तक रही है, जिसके विश्वव्यापी आँकड़े अरबों प्रतियों के हैं; तथा संसार की वर्तमान जनसँख्या का केवल 0.445% अंश ही बाइबल या उसके किसी अंश के उसकी अपनी भाषा में उपलब्ध होने से वंचित है; और इसे भी दूर करने के प्रयास ज़ारी हैं।

बाइबल का इतिहास हमें दिखाता है कि बाइबल के आरम्भिक लेख पौधों से बने, बहुत ही नाज़ुक और शीघ्र ही गल जाने, नष्ट हो जाने वाले पैपिरस पर लिखे गए थे, किन्तु आज भी 2400 ईस्वी पूर्व में पैपिरस पर लिखे गए कुछ लेख सुरक्षित विद्यमान हैं। हमने देखा था कि बाइबल के लेखों की खराई को बनाए रखने के लिए किस प्रकार प्राचीन यहूदियों ने एक बहुत ही उद्यमी प्रणाली विकसित की थी जिससे लेखों में कोई त्रुटि न आने पाए।

यह सब दिखाता है कि बाइबल ही संसार की एकमात्र पुस्तक है जिसे सुरक्षित रखने के इतने गहन प्रयास किये गए हैं, क्योंकि इसके संदेश का सारे संसार के सभी लोगों के लिये परमेश्वर की ओर से एक बहुत महत्वपूर्ण उद्देश्य है। आज हम बाइबल के बचे रहने और इसका प्रसार होते चले जाने से सम्बन्धित कुछ अन्य बातों को देखेंगे।

संसार भर में, बाइबल के संकलित होकर एक पुस्तक बनने के आरंभ से ही, बाइबल के शत्रुओं ने उसे नष्ट करके समाप्त करने के अनगिनत प्रयास किए हैं, जो आज भी ज़ारी हैं। बाइबल के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाए गए, उसकी प्रतियों को खोज-खोज कर एकत्रित किया गया और जला दिया गया। रोमी शासन से लेकर वर्तमान समय में कम्युनिस्ट तथा अन्य अनेकों देशों में उसे कानून द्वारा वर्जित कर दिया गया, उसकी प्रतियों को अपने साथ रखना दण्डनीय अपराध घोषित किया गया - और यह सब संसार के अनेकों देशों में आज भी देखा है, बाइबल को वर्जित घोषित किया गया है और उसे रखना या सिखाना घोर दंडनीय अपराध है। किन्तु बाइबल की प्रतियाँ फिर भी बची रहीं, और बढ़ती रहीं; लोगों ने जान पर खेलकर या जान तक देकर, बेघर होकर, बंदीगृहों में कठोर दंड सहने के लिए डाल दिए जाने के बावजूद बाइबल को बचा कर रखा, और उसे प्रकाशित तथा प्रसारित करते रहे। आज भी कर रहे हैं, और जिन देशों में यह प्रतिबंधित है, जहाँ पर मसीही विश्वासियों का घोर सरकारी दमन हो रहा है, उन पर अत्याचार हो रहे हैं, वहीं पर, गुप्त रीति से न केवल बाइबल वितरित हो रही है, वरन मसीही विश्वास के अनुयायी अभूतपूर्व रीति से बढ़ते चले जा रहे हैं।

यदि ऐतिहासिक आधार पर देखें, तो मसीहीयत तथा परमेश्वर के वचन बाइबल का 2000 वर्ष का इतिहास, इनके बहिष्कार, प्रताड़ना और सताव, तथा इन्हें झूठी शिक्षाओं और गलत सिद्धान्तों (2 कुरिन्थियों 11:3-4, 13-15; गलातीयों 1:6-9) के द्वारा भ्रष्ट कर देने, और समाप्त कर देने के निरन्तर प्रयासों का इतिहास है। मसीही विश्वासियों पर अत्याचार और उन्हें नष्ट करने के प्रयास तो कलीसिया के स्थापित होने के साथ ही आरम्भ हो गए थे (प्रेरितों 8:1-3; प्रेरितों 9:1-2; 1 पतरस 1:1)। उस समय के रोमी शासन में भी मसीहीयों को शासन-विरोधियों के समान समझा और देखा जाता था। रोमी शासन द्वारा मसीहीयों का दमन, पहली से चौथी ईस्वी तक रह-रह कर होता रहा, क्योंकि मसीही लोग रोमी देवताओं की उपासना करने से इनकार करते थे। और रोमी शासन इसे उनकी सामाजिक व्यवस्था के लिये, तथा उन पर देवताओं की कृपा को बनाए रखने के लिये खतरा मानता था। आरंभिक काल में नीरो, डोमिशियन, डीसीयूस, और वेलेरियन जैसे रोमी सम्राटों ने मसीहियों को राजनैतिक खतरा होने, और पारम्परिक रोमी धार्मिक आस्था से असहमत होने के लिये उन्हें अपना निशाना बनाया। मसीहीयों पर सबसे तीव्र सताव सम्राट डायोकलिशियन (303–311 ईस्वी) के द्वारा आया, जिस में उसने कलीसियाओं को नष्ट करने, पवित्रशास्त्र की प्रतियों को जला देने, धार्मिक अगुवों को बन्दी बनाने, और मसीहीयों से जबरन रोमी देवताओं की उपासना करवाने की आज्ञा ज़ारी की। परन्तु ये सभी प्रयास असफल रहे, और इसके शीघ्र बाद 313 ईस्वी में, मिलान की घोषणा के द्वारा मसीहियात को वैध और आधिकारिक घोषित कर दिया गया। 

एक आरम्भिक मसीही अगुवे टरटयूलियन (155–220 ईस्वी) ने, उस समय चल रहे मसीहीयों के दमन के सन्दर्भ में कहा था कि “मसीही शहीदों का लहू कलीसिया के लिये बीज है;” अर्थात जितना अधिक मसीही लहू बहाया जाएगा, कलीसिया उतनी ही अधिक बढ़ेगी, फैलेगी, सामर्थी और प्रभावी होगी। और संसार भर में मसीही विश्वास का इतिहास इस बात को प्रमाणित करता है कि मसीही विश्वास और उसके पवित्रशास्त्र को नष्ट करने के प्रायस करने वाले कुछ समय के प्रयासों के बाद स्वयं ही नष्ट हो गए। रोमी सत्ता के उस घोर सताव के कुछ ही समय के बाद रोमी साम्राज्य, उस के सम्राट, और उनकी उपासना, सब समाप्त हो गए, केवल इतिहास की पुस्तकों में दर्ज तथा टूट-फूटे पुराने, ढहते हुए खण्डहरों के रूप में ही रह गए। परन्तु उनके समय में भी, और उनके बाद भी, मसीही विश्वास और उस का पवित्रशास्त्र, सारे संसार भर में फैलता, और सामर्थी तथा प्रभावी होता चला गया; और आज भी फैलता चला जा रहा है, जीवनों को बदल रहा है। जहाँ पर मसीहियों का और परमेश्वर के वचन बाइबल का दमन हो रहा है, वहाँ आज भी यही परिणाम दोहराया जा रहा है।

अगले लेख में हम अपने इसी विषय को ज़ारी रखेंगे, तथा कुछ अन्य सम्बन्धित तथ्यों को देखेंगे। परन्तु इस बात पर विचार कीजिए कि परमेश्वर का यह अविनाशी वचन, परमेश्वर ने हम मनुष्यों को पाप के कारण हमारा विनाश होने से हमें बचाने के लिये दिया है। और हम ने देखा है कि परमेश्वर के वचन को नष्ट कर देने, या नकार देने की सामर्थ्य मनुष्य में नहीं है। परन्तु जो इसे स्वीकार कर के इस का पालन करते हैं, उनके लिये यह हर प्रकार की आशीष का अनन्त अंतहीन स्रोत है। संसार के सभी लोगों के पापों से छुटकारे के लिये परमेश्वर का यह समाधान बहुत ही सरल तथा सहज है - स्वेच्छा से अपने पापों को मान कर उनके लिए पश्चाताप कर लें, उनके लिये प्रभु यीशु से क्षमा माँगना, अपने व्यक्तिगत निर्णय से अपना जीवन प्रभु को समर्पित कर के, उसके शिष्य बन जाना, उसकी आज्ञाकारिता में चालने के लिये प्रतिबद्ध होना। 

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 16

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Unique in its Survival Part - 2 


From the previous article we had begun to consider how God’s Word the Bible is unique in its survival. We had started with a brief summary of the earlier articles, about the unique history of the Bible being written, printed, circulated and translated. It has always been the most printed, distributed and in-demand book all over the world, its circulation running in billions; and only 0.445% of the current world population does not have either the Bible or its portions in their own language - facts that cannot be explained or understood by any human logic, argument, or understanding. We had also seen how the allegation that the books of the Bible have been tampered and “suitably” edited to make them appear harmonious and non-contradictory is baseless and false. 

We then saw that the initial records of the books of the Bible were made on very fragile and easily perishable material papyrus, that is made out of plants - and yet, the oldest manuscripts on this fragile perishable material date back to 2400 BC. And then we saw how laboriously and meticulously the Jews copied their Scriptures to keep them free from error. 

Because the Bible’s message has a very important, great, and divine purpose for all of humanity, therefore, the Bible is the only book in world history for which such unique, all-time, very intensive, and world-wide efforts to preserve and propagate it have been undertaken, not only in the past, but are on-going even now. 

Today, we will see some more about how the Bible has continually survived the relentless attempts made to destroy and eliminate it, being carried on even to date; and it still remains the most in-demand book world-wide. 

All over the world, from the very beginning of the Bible being compiled into a single book, enemies of the Bible have made countless attempts to destroy and eliminate it, and they are continuing even today. Circulating copies or contents of the Bible was officially banned, its copies were searched out, collected and burnt. Since the time of the Roman empire, keeping copies of the Bible was forbidden by law and was declared a punishable offense, as it is till date in communist and many other countries of the world. 

But copies of the Bible still survived, and continued to grow; People kept the Bible alive, and continued to publish and circulate it, even at the cost of being put to death or being imprisoned, being made homeless, and being subjected to many harsh punishments. They are doing it even today, in the countries where the Bible is banned, where the Christian Believers are officially, by government edicts, being pursued and severely persecuted. In those very places, the Bible is being secretly distributed, and the underground Christian Church is growing in an unprecedented manner.  

Considered historically, the 2000 years old history of Christianity and God’s Word the Bible, is a history of relentless attempts to eliminate them - by ostracism, persecution, and corruption by spreading false teachings and wrong doctrines (2 Corinthians 11:3-4, 13-15; Galatians 1:6-9). Attempts to persecute and destroy the Christian Believers began with the beginning of the first Church (Acts 8:1-3; Acts 9:1-2; 1 Peter 1:1). At that time the ruling Roman State also considered the Christian Believers as opponents of the State, and treated them as such. Roman persecution of Christians occurred in intermittent waves from the 1st to early 4th centuries, mainly because Christians refused to worship the Roman gods and emperor, which Romans saw as a threat to public order and divine favor. Early hostility peaked under Nero after the Great Fire of Rome in AD 64, when Christians were scapegoated and executed brutally. Later, emperors like Domitian, Decius, and Valerian targeted Christians for political loyalty tests or to reinforce traditional religion, with Decius launching the first empire-wide requirement for sacrifices. The most severe repression came under Diocletian (303–311), whose “Great Persecution” ordered the destruction of churches, burning of scriptures, imprisonment of clergy, and forced sacrifices. These efforts ultimately failed, and Christianity was legalized soon after in 313 under the Edict of Milan.

Tertullian (155–220 AD), a Christian Elder of the early Church, in context of the on-going persecution of the Christian Church had said “the blood of the Christian martyrs is the seed for the Church;” in other words, the more the Christian blood is shed, the more will the Church grow, spread, and become even more powerful and effective. And the world-wide history of the Christian Faith bears testimony to this statement and proves that those who tried to destroy and eliminate the Christian Faith and its Scriptures, after some time and some efforts, themselves came to an end and were destroyed. Some time after that severe persecution at the hands of the Roman empire, the Roman Empire, the Emperors, and their worship, all came to an end, are now found only as records in history books or ancient partially destroyed and dilapidated monuments. But not just during Roman hey-days, but even after them, the Christian Faith and its Scriptures, spread all over the world, continually becoming more and more powerful and effective. Even today, it is still spreading and changing lives. Wherever Christians and God’s Word the Bible are being persecuted, the same outcome is also being repeated.

In our next article, we will continue with this topic and see some other related facts. But do ponder over this fact, that God has given His indestructible Word to us humans, to save us from being destroyed by our sins. We have seen that humans do not have the ability or power to eliminate or disprove God’s Word. But those who accept and obey it, for them it is an endless eternal source of blessings of all kinds. For every person of the whole world, this God given provision for deliverance from their sins is very easy and simple - voluntarily accept our sins and repent of them, ask the Lord Jesus to forgive them, and through one’s own considered decision surrender one’s life to the Lord Jesus, become His disciple, and commit to living a life of obeying Him.  

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

सोमवार, 24 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 15 - Unique in its Survival Part - 1 / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 15 - बचे रहने में अनुपम और विशिष्ट भाग - 1

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 15

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 


बचे रहने में अनुपम और विशिष्ट भाग - 1


पिछले कुछ लेखों में हमने परमेश्वर के वचन बाइबल के लिखे जाने के इतिहास के बारे में देखा है, कि किस प्रकार बाइबल, वास्तव में 66 पुस्तकों का संकलन है। ये पुस्तकें, अपने मूल रूप में, परमेश्वर की अगुवाई में, स्थानीय लोगों के लिए दिये गये परमेश्वर के सन्देश को देने के लिये, अलग-अलग लिखी गईं थीं। इन्हें 40 से भी अधिक लेखकों ने लगभग 1500 वर्ष के अंतराल में, तीन भिन्न भाषाओं में, तीन भिन्न महाद्वीपों पर रहते हुए लिखा था। इन्हें लिखने वाली अधिकांशतः न तो एक-दूसरे को जानते थे, न आपस में मिले थे, और न ही उन्हें पता था कि कोई अन्य कुछ लिख रहा है, या क्या लिख रहा है; और न ही किसी एक भी लेखक को पता था कि भविष्य में उनकी लिखी पुस्तकें संकलित कर के एक पुस्तक - बाइबल बन जाएगी। और अद्भुत बात यह कि इतनी विविधता और ऐसे अद्भुत इतिहास के बावजूद, बाइबल की सभी पुस्तकों में पूर्ण सामंजस्य है, कोई विरोधाभास नहीं है, सभी पुस्तकें एक दूसरे की पूरक हैं, एक दूसरे के लेखों को समझने में परस्पर सहायक हैं। हमने देखा था कि बाइबल की पुस्तकों कि लेखन शैलियों और विषयों में बहुत विविधता है। इसके बावजूद बाइबल की सभी पुस्तकों का एक केन्द्रीय विषय है - पाप में पतित मानव जाति के प्रति परमेश्वर का प्रेम, और मनुष्यों को उनके पापों से छुड़ाकर अपने साथ मेल-मिलाप करवा लेने की परमेश्वर की लालसा; और सभी पुस्तकों का एक ही केन्द्रीय पात्र है, जिसके बारे में ये पुस्तकें हैं - प्रभु यीशु मसीह। 

हमने यह भी देखा था कि किस प्रकार बाइबल का इतिहास और इसके संकलित किये जाने के बाद की पुरातत्व खोजों में पाई गई बाइबल की पुस्तकों की प्राचीन प्रतिलिपियाँ यह स्पष्ट दिखाती और प्रमाणित करती हैं कि संकलन के समय किसी पुस्तक के किसी भी लेख के साथ कोई छेड़-छाड़ नहीं की गई, सभी अपने मूल रूप में ही हैं - जो इस आरोप को पूर्णतः खारिज कर देता है कि संकलन के समय लेखों को "उचित रीति" से संपादित कर के संपादकों ने परस्पर ताल-मेल बैठा दिया होगा। पिछले लेख में हमने सारे संसार में बाइबल के प्रसार और अनुवाद से सम्बन्धित अद्भुत आँकड़ों को देखा था, जो यह स्पष्ट दिखाते हैं कि छपाई आरम्भ होने से लेकर आज दिन तक, बाइबल संसार की सर्वाधिक मुद्रित, प्रकाशित, और माँग की गई पुस्तक है, जिसका वर्तमान वितरण अरबों की सँख्या में है, और आज विश्व की कुल जन-संख्या के 0.445%, अर्थात आधे प्रतिशत से भी कम लोगों की निज भाषा में बाइबल या उसका अंश उपलब्ध नहीं है - और इस कमी को भी पूरा करने के प्रयास ज़ारी हैं। और, इन बातों को किसी भी मानवीय तर्क या गुण अथवा प्रयास के आधार पर न तो समझाया जा सकता है, न ही समझा जा सकता है। आज इसी कड़ी में हम बाइबल से सम्बन्धित एक अन्य अद्भुत तथ्य के बारे में देखेंगे - उसके बचे और उपलब्ध रहने के बारे में। संसार के इतिहास में जितना प्रयास बाइबल को नष्ट करने के लिए किया गया है, उतना किसी भी अन्य पुस्तक या ग्रंथ के लिए नहीं किया गया, किन्तु इन सभी प्रयासों के बावजूद, बाइबल सुरक्षित बनी रही, और संसार के इतिहास में सर्वाधिक बिकने तथा वितरित होने वाली पुस्तक है।

बाइबल की आरंभिक पुस्तकें papyrus (पेपिरस या भोजपत्रों) पर हाथ से लिखी गई थीं। पेपिरस मिस्र और सीरिया की नदियों और छिछले पानी के तालाबों में उगाने वाला एक प्रकार का नरकट या सरकंडा होता है, जिसे पतला काट और छील कर, उसकी परतों को आपस में दबा कर, सुखा कर कागज के समान लिखने के योग्य बनाया जाता था। अंग्रेजी शब्द paper इसी पेपिरस से बने लिखने की सामग्री से आया है। बाद में चर्मपत्रों पर, जो पशुओं की खाल से बनाए जाते थे, लिखना आरंभ हुआ। यह बहुत अचरज की बात है कि नाजुक और नाशमान, शीघ्र गल या खराब हो जाने वाले पेपिरस पर लिखे हुए उपलब्ध सबसे प्राचीन लेख लगभग 2400 ईस्वी पूर्व के हैं। 

बाइबल की लेखों की सत्यता और सही होने पर भी प्रश्न उठाए गए हैं। बाइबल के पुराने नियम की पुस्तकों को हाथ से लिखने के लिए यहूदियों में विशेष प्रशिक्षण पाए हुए लोग प्रयोग किए जाते थे। उन लेखों के हर अक्षर, मात्रा, शब्द, और परिच्छेद की गिनती की हुई थी, और प्रत्येक हस्तलिपि का प्रत्येक पृष्ठ बारीकी से उस संख्या के अनुसार सही होने के लिए लिखने वाले से भिन्न अन्य प्रशिक्षित लोगों के द्वारा जाँचा जाता था, और बिना त्रुटि के पाए जाने पर ही उसे संकलित करने के लिए स्वीकार किया जाता था, अन्यथा उसे नष्ट कर दिया जाता था, जिससे त्रुटिपूर्ण लेख की संकलित पुस्तक में सम्मिलित होने के कोई संभावना शेष न रहे। इस प्रकार से यहूदियों ने यह सुनिश्चित किया हुआ था कि उन्हें मिले परमेश्वर के वचन का हर अक्षर, मात्रा, शब्द, और अनुच्छेद ठीक वैसा ही रहे जैसे वह मूल स्वरूप में था। बाइबल की पुस्तकों से संबंधित जितने भी पुराने लेख या उनके जो भी अंश मिले हैं, उनका अवलोकन करने से यह बात स्पष्ट है कि जैसा उन पुराने लेखों में था, लेख वैसे ही आज भी विद्यमान है।

इन नाशमान सामग्रियों पर हाथ से इतने परिश्रम से लिखे जाने के बावजूद, बाइबल की अनेकों पुस्तकों के प्राचीन लेख या उनके अंश की प्रतिलिपियाँ आज भी विद्यमान हैं, समय और वातावरण के प्रभाव के कारण सभी नष्ट नहीं हुईं, और प्रमाणित करती हैं कि उन लेखों में लिखी बात सदियों और हजारों वर्षों से अपरिवर्तित चली आ रही है।

अगले लेख में हम अपने इसी विषय को ज़ारी रखेंगे, तथा कुछ अन्य सम्बन्धित तथ्यों को देखेंगे। परन्तु इस बात पर विचार कीजिए कि परमेश्वर का यह अविनाशी वचन, परमेश्वर ने हम मनुष्यों को पाप के कारण हमारा विनाश होने से हमें बचाने के लिये दिया है। और संसार के सभी लोगों के लिये परमेश्वर का यह समाधान बहुत ही सरल तथा सहज है - स्वेच्छा से अपने पापों को मान कर उनके लिए पश्चाताप कर लें, उनके लिये प्रभु यीशु से क्षमा माँगना, अपने व्यक्तिगत निर्णय से अपना जीवन प्रभु को समर्पित कर के, उसके शिष्य बन जाना, उसकी आज्ञाकारिता में चालने के लिये प्रतिबद्ध होना।   

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 15

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Unique in its Survival Part - 1 


In the previous few articles, we have seen about the history of how God’s Word the Bible was written. We saw that the Bible is a compilation of 66 books; and these books were written individually, under God’s guidance as God’s messages to local people. Over 40 different authors, spread out in three continents, wrote these books separately, in three different languages over a time span of about 1500 years. Most of these authors never knew each other, never met each other, never knew if, or, what anyone else was writing, and none of them knew that what they were writing would one day be compiled with other writings and form one complete book - the Bible. And the amazing fact is that despite all these astounding variety of all kinds, despite this unimaginable history of its being written, there is complete harmony amongst all the books of the Bible, there are no mutual contradictions, all the books complement each other, and help understand each other’s contents. We had also seen that there is a great variety in the writing styles and topics covered in the texts. And yet,there is one core theme of all the books - God’s love for man fallen in sin, and His deep longing for rescuing man from sin and its consequences, have man reconciled with God. Similarly, all the books are written and revolve around one core character - the Lord Jesus Christ. 

We had also seen that the history of the Bible being written and the ancient manuscripts found through archeological discoveries after the books had been compiled very clearly show that in the compilation the text of the books was not altered in any manner. This very firmly negates the false allegation often made that while compiling the books, the editors must have "suitably" edited the texts to create the harmony that is found among the texts, and remove any contradictions. In the last article we had seen some world-wide statistics related to the printing, circulation, and translation of the Bible. We saw that since the time printing of books began, the Bible has remained the most printed, published, and in-demand book all over the world, and its current distribution is counted in billions - far surpassing any other book in the world. Today, only 0.445%, i.e., less than half-a-percent of the world population, does not have the Bible or its portions in their language, and work is underway to take care of this deficiency. There is no human explanation or logic to explain and understand these astounding facts about the Bible, nor can they be understood through any human reasoning. Today, carrying on in this series, we will begin looking at another amazing fact related to the Bible - about its survival and remaining available all over the world. No other book or religious text, in the history of the entire world, has ever faced as many attempts to destroy it as the Bible has; but in spite of all these efforts, the Bible has not only remained safe, but has also been the all-time best-selling and circulated book in the history of the world.

The earliest books of the Bible were hand-written on papyrus. A papyrus is a type of reed growing in the rivers and shallow waters of Egypt and Syria, which was thinly sliced ​​and peeled, then its layers were pressed together, dried and made like paper to write upon. The English word paper comes from the writing material made from this papyrus. Later writing began on parchments, which were made from animal skins. It is astonishing that the earliest available writings on the fragile, bio-degradeable and perishable papyrus date back to around 2400 BC, and are still surviving intact.

Questions have also been raised about the veracity and correctness of Biblical writings. People with special training were used among the Jews to hand-write the Old Testament books of the Bible. Every alphabet, punctuation, word, and paragraph of those original writings had been counted and documented, and every page of each hand written manuscript was then meticulously cross-checked by trained people, other than the person writing it, to ascertain it to be correct according to those documented numbers, and be without error. It was accepted for compilation only when it was found to be completely according to the details of the original document; otherwise, it was destroyed, leaving no possibility of the erroneous article somehow getting included in the compiled book. In this way the Jews made sure that every alphabet, punctuation, word, and paragraph of the Word of God that they received remained exactly the same as it was in its original form. By comparing and evaluating all the old documents or whatever parts of them have been found related to the books of the Bible, it is clear that the writings that exist today are the same as they were in those old writings.

Despite the text being diligently handwritten on perishable materials, many copies of ancient texts or portions of many books of the Bible still exist today, not having been destroyed by the effects of time and weather, and testify that what was written in those writings, it has remained unchanged even today, over centuries and thousands of years.

In our next article, we will continue with this topic and see some other related facts. But do ponder over this fact, that God has given His indestructible Word to us humans, to save us from being destroyed by our sins. And for every person of the whole world, this God given provision is very easy and simple - voluntarily accept our sins and repent of them, ask the Lord Jesus to forgive them, and through one’s own considered decision surrender one’s life to the Lord Jesus, become His disciple, and commit to living a life of obeying Him. 

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 23 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 14 - Unique in its Circulation and Translations / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 14 - प्रसार और अनुवाद में अनुपम

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 14

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

प्रसार और अनुवाद में अनुपम

 

पिछले लेख में हमें देखा था कि बाइबल अपनी हर बात में कि किस प्रकार पूर्णतः सत्यवादी और स्पष्टवादी है। वह किसी की बुराई अथवा गलती को न तो छिपाती है, न उचित ठहराने का प्रयास करती है, और न ही उसकी अनदेखी करती है। वरन् उन गलतियों के प्रति परमेश्वर के दृष्टिकोण एवं न्याय को स्पष्ट दिखाती है, गलती करने वाला चाहे कोई भी क्यों न हो। साथ ही हमें यह भी देखा था कि किस प्रकार से बाइबल की पुस्तकों के लिखे जाने के इतिहास तथा उनके संकलित करके एक ऐसी पुस्तक बनाए जाने, जिसकी पुस्तकों में पूर्ण सामंजस्य है और परपसर कोई विरोधाभास नहीं है, के सदियों बाद हुई पुरातत्व खोजों के आधार पर इस गलत धारणा का कोई आधार अथवा प्रमाण नहीं है कि उन पुस्तकों को संकलित करते समय, संपादित करके उन्हें सुसंगत बना दिया गया होगा, उनमें सामंजस्य बैठा दिया गया होगा, क्योंकि संकलित किए जाने से पहले के और बाद के लेखों में कोई भिन्नता नहीं है। और ये सभी बातें बाइबल  को संसार की सभी पुस्तकों और ग्रन्थों से बिलकुल भिन्न और अलग स्तर का बनाती हैं, उसके परमेश्वर का दिया हुआ होने का समर्थन करती हैं। आज हम बाइबल से सम्बन्धित एक अन्य अनुपम तथ्य पर विचार करेंगे, जो उसके अनुवाद, प्रकाशन, और वितरण से सम्बन्धित है। 

प्रसार: किसी पुस्तक के बारे में यह सुनना कोई असामान्य बात नहीं है कि उसकी कुछ हज़ार या दसियों हज़ार प्रतियां बिक गई हैं, और वह सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तकों के सूची में सम्मिलित हो गई है। ऐसी पुस्तकों की संख्या बहुत कम है जिनकी लाखों या दसियों लाख प्रतियों की बिक्री हुई है; ऐसी पुस्तकें तो और भी कम हैं जिनकी बिक्री या वितरित हुई प्रतियों की संख्या करोड़ या करोड़ों में हो। ऐसे में यह भौंचक्का कर देने वाली बात है कि संसार के इतिहास में बाइबल ही एकमात्र ऐसी पुस्तक है जिसकी संसार भर में विभिन्न भाषाओं में बिक्री अथवा वितरित हुई प्रतियों की संख्या अरबों में है। छपाई के इतिहास के आरंभ होने से लेकर आज तक, बाइबल ही एकमात्र ऐसी पुस्तक है जो लगातार, बिना कभी भी किसी अन्य पुस्तक को अपना स्थान दिए, संसार की सर्वाधिक बिकने तथा वितरित होने वाली पुस्तक रही है। 

संसार भर में बाइबल को प्रकाशित करने वाली अनेकों संस्थाएं हैं; हर देश में बाइबल को प्रकाशित करने वाली अपनी संस्थाएं हैं;  इन संस्थाओं में से the United Bible Societies (UBS),  तथा Wycliffe / ProgressBible सबसे प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों तथा वितरण करने वालों में से शीर्ष पर हैं।  Wycliffe / ProgressBible के अनुसार:

  • संसार भर में 7,396 ज्ञात सक्रीय भाषाएं हैं जो बोली अथवा लिखी या सांकेतिक रीति से प्रयोग की जाती हैं। 

  • इन भाषाओं के माध्यम से लगभग 620 करोड़ (6.2 अरब) लोगों को अपनी भाषा में पूर्ण बाइबल उपलब्ध है; 88.1 करोड़ लोगों को नया नियम उपलब्ध है; और 50.9 करोड़ लोगों को अंश (कहानियाँ, चयनित पद आदि) उपलब्ध हैं।

  • यूनाइटेड बाइबल सोसाइटीज़ (UBS) के अनुसार, वर्ष 2023 में विश्व-भर में कुल 15.2 करोड़ पवित्रशास्त्र इकाइयाँ वितरित की गईं; उनका विवरण इस प्रकार है:

    • 2.42 करोड़ पूर्ण बाइबलें

    • 92 लाख (0.92 करोड़) नया नियम

    • 11.86 करोड़ अंश / चयनित भाग (छोटे हिस्से) 

  • 2024 में पहली बार डिजिटल वितरण ने प्रिंट से अधिक स्थान प्राप्त किया: UBS के अनुसार 2.59 करोड़ डिजिटल पवित्रशास्त्र वितरित हुए, जबकि 2.25 करोड़ छपी हुई प्रतियाँ वितरित हुईं — यह पवित्रशास्त्र के उपभोग और वितरण में एक बड़े परिवर्तन को दर्शाता है। आने वाले दिनों में डिजिटल माध्यम और AI परमेश्वर के वचन को लोगों तक पहुँचाने तथा उसे विश्व के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आसानी से उपलब्ध कराने में अत्यंत सहायक होने की अपेक्षा है।

  • Wycliffe / ProgressBible के अनुसार (अगस्त 2025 तक), केवल 544 भाषाएँ—जिन में कुल लगभग 3.68 करोड़ लोग हैं—अब भी किसी भी प्रकार की बाइबल (पूर्ण या आंशिक) की प्रतीक्षा कर रही हैं। यह वर्तमान विश्व जनसंख्या 8.25 अरब (825 करोड़) का लगभग 0.445%— अर्थात, आधे प्रतिशत से भी कम जन सँख्या है। परमेश्वर के वचन को प्रत्येक अप्राप्य भाषा और समुदाय तक पहुँचाने, या कम से कम उसके किसी अंश को उपलब्ध कराने के लिए कार्य जारी है।

अर्थात, संसार के इतिहास में अन्य कोई भी पुस्तक नहीं है जो बाइबल के प्रकाशन अथवा वितरण के आँकड़ों के कहीं निकट भी आती है। यदि बाइबल और उसके भागों की संसार भर में इतनी माँग न होती, तो यह कार्य कैसे संभव होता; वह भी सारे संसार में, और छपाई के आरंभ से लेकर आज दिन तक, निरंतर? संसार भर में बाइबल, या बाइबल के भाग, या बाइबल के अंश ही सर्वाधिक पढ़े जाने वाले लेख हैं। विचार करने वाली बात है, बाइबल और उसके संदेश में कुछ तो विलक्षण तथा अनुपम होगा, कि उनकी इतनी माँग संसार भर में बनी हुई है।

अनुवाद: जैसे प्रभावशाली और विस्मित करने वाले बाइबल के प्रकाशन और वितरण के आँकड़े हैं, उसी के समान प्रभावशाली और विस्मित करने वाले बाइबल के अनुवादों से संबंधित आँकड़े भी हैं।

   संसार भर में छपने वाली अधिकांश पुस्तकें अपनी मूल भाषा के अतिरिक्त किसी अन्य भाषा में अनुवाद ही नहीं होती हैं। जो अनुवाद भी होती हैं, वो अधिकांशतः दो या तीन भाषाओं में अनुवाद होती हैं। बहुत ही कम पुस्तकें हैं जो अपनी संपूर्णता या भागों में भी 10 से लेकर 20 विभिन्न भाषाओं में अनुवाद हुई हैं। आज संसार की ज्ञात भाषाओं और बोलियों में से अधिकांश भाषाओं या बोलियों में बाइबल, या बाइबल का कोई भाग, अथवा अंश अनुवाद किया जा चुका है, और उसे प्रसारित किया गया है – छापे हुए स्वरूप में, अथवा औडियो रिकॉर्डिंग के रूप में; उन भाषाओं में भी जो केवल मौखिक हैं, जिनके लिखने के लिए कोई वर्णमाला तथा अक्षर नहीं हैं। जिन भाषाओं में केवल बाइबल के अंश हैं, उनमें बाइबल के भागों का अनुवाद ज़ारी है; और जिनमें अंश तथा भाग उपलब्ध हैं, उनमें सम्पूर्ण बाइबल का अनुवाद होना ज़ारी है। जैसे जैसे माँग बढ़ती जाती है, कार्य भी बढ़ता जाता है, और उपलब्ध हो जाने वाले अंश अथवा भाग या बाइबल वितरण के लिए उपयोग होते जाते हैं, वितरित होने लगते हैं। यदि यह कार्य औडियो रिकॉर्डिंग के रूप में है, तो उसे उसी स्वरूप में विभिन्न माध्यमों के द्वारा वितरित किया जाता है। कठिन प्रयासों और बाधाओं के बावजूद, संसार के सभी भू-भाग के लोगों के पास परमेश्वर का वचन, उनकी अपनी भाषा अथवा बोली में, उपलब्ध करवाया जा रहा है। अनेकों संस्थाएं संसार भर में इस कार्य में लगी हुई हैं; कुछ स्थानीय है, कुछ अंतर्राष्ट्रीय हैं; किन्तु सभी का यही प्रयास है कि संसार का कोई भू-भाग, कोई भाषा या बोली का समुदाय, उनकी अपनी भाषा में परमेश्वर के वचन से वंचित न रह जाए।

अब यह बाइबल के आलोचकों और विरोधियों के लिए विचार करने और उत्तर ढूँढने की बात है कि बाइबल और उसके संदेश में आखिर ऐसा क्या है जो सारे संसार के सभी इलाकों में लोगों को प्रेरित कर रहा है कि अनेकों बाधाओं, विरोध, और समस्याओं का सामना करते हुए भी, बाइबल में विश्वास करने वाले, उसे संसार के हर व्यक्ति, हर समुदाय तक पहुंचाने में लगे हुए हैं। संसार के इतिहास में क्या कोई अन्य ऐसा ग्रंथ अथवा पुस्तक है जिसका इतना व्यापक प्रसार एवं अनुवाद किया गया हो; हमेशा ही इतनी माँग बनी रही हो? बाइबल में कुछ तो होगा जो लोगों में उसके संदेश के लिए एक भूख, एक लालसा उत्पन्न कर रहा है; और जिनके पास बाइबल और उसका संदेश है, उन्हें किसी भी कीमत पर उस संदेश को सारे संसार के सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित कर रहा है, और करवाता जा रहा है!

अगले लेख में हम एक और सम्बन्धित बात पर विचार करेंगे कि बाइबल कैसे, आज तक ज़ारी उसे नष्ट करने के सभी प्रयासों के बावजूद, न केवल बनी हुई है, वरन उसकी माँग निरंतर बढ़ती ही जा रही है। साथ ही इस तथ्य पर भी विचार कीजिये: प्रभु यीशु मसीह ने जगत के अंत और सभी लोगों के न्याय के लिए जो चिह्न दिए थे (मत्ती 24 अध्याय), वे सभी पूरे होते जा रहे हैं; आज के विषय से संबंधित एक महत्वपूर्ण चिह्न है: “और राज्य का यह सुसमाचार सारे जगत में प्रचार किया जाएगा, कि सब जातियों पर गवाही हो, तब अन्त आ जाएगा” (मत्ती 24:14)। अब आप स्वयं देख लीजिए कि जगत अपने अंत और न्याय के कितना निकट खड़ा है। क्या आप प्रभु को अपने जीवन का हिसाब देने के लिये तैयार हैं? यदि नहीं, तो आप के लिये अभी समय और अवसर है कि यह निर्णय कर लें। 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 14

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Unique in its Circulation and Translations


In the previous article we had seen that the Bible is fully honest and forthright about everything given in it. It neither glosses over, nor hides, nor tries to justify the errors and wrongdoings of anyone. Rather, it shows God’s point of view about those wrongdoings and clearly speaks of God’s judgement about them, whoever may be the one committing the wrong. We had also seen that in view of the history of how the books of Bible were written and then were compiled to form one book where every book was in perfect harmony with the others and there were no contradictions, the archeological discoveries of the ancient texts dating to before the compilation of the books shows that there is no basis or proof that while compiling the books may have been edited to create this harmony and absence of contradictions, since the texts have remained unchanged before and after the compilation. And these facts make the Bible an absolutely unique book, far different from any other book in the world, of an altogether different level and status, corroborating its claims of divine origin. Today, we will consider another unique fact related to the Bible, that is related to its translation, publication and distribution.

Circulation: It is not uncommon to hear of a book that has sold a few thousand or even tens of thousands of copies, and has entered the list of best-selling books. But there are very few books that have sold lakhs of copies; much fewer are the books, whose number of copies sold or distributed is a million or is in tens of millions. Therefore, it is astonishing that the Bible is the only book in the history of the world whose number of copies sold or distributed in different languages ​​across the world is in the billions. From the beginning of the history of printing to the present day, the Bible is the only book that, without ever giving this place to any other book, has consistently been ranked as the world's all-time best-selling, most read and distributed book.

There are many organizations publishing the Bible around the world. Every country has its own organizations that publishes the Bible;  Of these the United Bible Societies (UBS),  and the Wycliffe / ProgressBible are amongst the leading international publishers and ditributors.According to, Wycliffe / ProgressBible there are:

  • There are 7,396 known living languages (including spoken, written, and used as sign languages) in the world.

  • Through these languages, about 6.2 billion people have access to the whole Bible in their language; 881 million can access the New Testament; 509 million have access to portions (verse stories, etc.). 

  • According to the United Bible Societies (UBS), in 2023, 152 million Scripture units were distributed globally; their break-up is as follows: 

    • 24.2 million full Bibles 

    • 9.2 million New Testaments 

    • 118.6 million portions / selections (smaller parts)

  • For the first time, digital distribution outstripped print in 2024: UBS reported 25.9 million digital Scriptures vs 22.5 million printed ones — shows a major shift in scripture consumption / distribution. Digital media and AI are expected to help tremendously in reaching the Word of God, and making it easily available to everyone in the world in the coming days. 

  • According to Wycliffe / ProgressBible, the only 544 languages representing only about 36.8 million people of the world are still waiting for any kind of Bible (as of August 2025). The current world population is 8.25 Billion. Therefore, the unreached population represents about 0.445%, i.e., less than a half-percent of the current world population; and work is underway to reach every unreached language and ethnic group with God's Word, or, at least some portion of the Word.

Thus, there is no other book in the history of the world that comes anywhere even close to the statistics of the publication or distribution of the Bible. How would this work be possible if the Bible and its parts have not continuously remained in demand, all the time, and all over the world, from the beginning of printing of books to the present day? The Bible, or parts of the Bible, or passages of the Bible, are the most widely read writings in the world. It is worth considering, that there must be something extraordinary and unique in the Bible and its message, that they remain in such demand around the world, all the time.    

    Translations: Just as the statistics on the publication and distribution of the Bible are impressive and astounding, similarly the statistics on translations of the Bible are as impressive and astonishing too.

    Most of the books published around the world are usually not translated into any language other than their original language. If the translations do happen, they are mostly in two or three languages. There are very few books which have been translated in their entirety or even in their parts into 10 to 20 different languages. The Bible, in whole, or in part, has been translated, and circulated – in print, or as an audio recording, in most of the world's known languages ​​and dialects today; Even into those languages ​​which are only spoken, and have no alphabets and words to write. The remaining parts of the Bible continue to be translated into languages ​​that presently have only Bible portions; And translations of the entire Bible continue to be made available in one form or the other, where earlier only portions have been available. As demand increases, so does the work, and portions or the Bibles that become available for distribution, begin to be distributed. If the translation is in the form of an audio recording, it is distributed in the same format through a variety of media. Despite hard opposition and difficult obstacles, the Word of God is being made available to people in all parts of the world, in their own language or dialect. Many organizations are engaged in this work around the world; Some are local, some are international; But it is the endeavor of all that no part of the world, no language or community of dialects should be deprived of the availability of the Word of God in their own language.

Now it is a matter for critics and opponents of the Bible to ponder and find answers as to what is in the Bible and its message that is inspiring people in all regions of the world to face many obstacles, oppositions, and problems, but get hold of it in one form or the other. Why are Believers in the Bible engaged in trying to make it available to every person, every community in the world, even at the cost of their security and lives? Is there any other book, religious or secular, that in the history of the world has been so widely circulated and translated; has always been so much in demand? There must be something in the Bible that is creating a hunger, a longing in the people for its message; And is inspiring those who have the Bible and its message, to spread that message to all the people of the whole world at any cost!

In the next article we will consider how the Bible is unique in surviving all attempts that have been made and are still being made to destroy it; yet not only has it remained in circulation, but its demand is continually increasing. Also, please ponder over this fact: The signs given by the Lord Jesus Christ for the end of the world and the judgment of all people (Matthew 24), are all being fulfilled before our eyes. Amongst these signs, there is an important sign related to today's heading: “And this gospel of the kingdom will be preached in all the world as a witness to all the nations, and then the end will come” (Matthew 24:14). Now see for yourself how close the world stands to its end and justice. Are you ready to give the account of your life to the Lord? If not, then now is the time and opportunity for you to make this decision.  

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language