ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 17 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 8 - Are Bible and Science Mutually Contradictory? / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 8 - क्या बाइबल और विज्ञान परस्पर विरोधी हैं?

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 8

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

क्या बाइबल और विज्ञान परस्पर विरोधी हैं?  


    यह एक सामान्य, किन्तु सर्वथा गलत एवं अनुचित धारणा है कि बाइबल विज्ञान के साथ तालमेल नहीं रखती है, और विज्ञान बाइबल का समर्थन नहीं करता है। इस गलत धारणा के विपरीत, न तो बाइबल और विज्ञान में परस्पर कोई विरोधाभास है, और न ही बाइबल विज्ञान की बातों और उन्नति में बाधक है, जैसा कि हम आने वाले लेखों में देखेंगे। वास्तविकता तो यह है कि बाइबल के द्वारा मनुष्यों को लाभ पहुँचने वाले कई खोज और आविष्कार हुए हैं, तथा पश्चिमी देशों के प्रमुख वैज्ञानिक बहुधा बाइबल पर तथा बाइबल के परमेश्वर पर विश्वास रखने वाले लोग थे।

    आज एक अनुचित और गलत धारणा पर बहुत जोर दिया जाता है कि क्योंकि विज्ञान ने इतनी प्रगति कर ली है कि सृष्टि की लगभग सभी बातों की रचना और कार्य-विधि को समझ लिया गया है, इसलिये अब सृष्टिकर्ता के रूप में परमेश्वर पर मान्यता रखने की कोई आवश्यकता नहीं रही है। यदि थोड़ा सा भी गम्भीरता से विचार किया जाए, तो यह प्रकट तथ्य है कि विज्ञान केवल विभिन्न तरीकों से सृष्टि की रचना और उन रची हुई वस्तुओं की कार्य-विधियों का अध्ययन है। अब, इससे सामान्य ज्ञान की दो बातें सामने आती हैं; पहली किसी रची हुई वस्तु की रचना और उसकी कार्य-प्रणाली को जान और समझ लेना, क्या यह अभिप्राय देता है कि वह स्वयं ही बन गई, उसका कोई रचनाकार नहीं था? या, यह प्रमाणित करता है कि कोई है, या था जिसने इसकी अभिकल्पना की, इसका डिज़ाइन बनाया, इसकी कार्य-विधि निर्धारित की, और फिर उसकी रचना कर के उसे हमारे उपयोग के लिये उपलब्ध करवाया? और दूसरी बात, क्या किसी की बनाई हुई कोई भी वस्तु, अपने बनाने वाले के विरुद्ध प्रमाण दे सकती है; उसके अस्तित्व को ही नकार देने के प्रमाण प्रदान कर सकती है? या, फिर वह अपने सृष्टिकर्ता की और उसके ज्ञान और समझ की पुष्टि ही करेगी? इसी प्रकार से, परमेश्वर की सृष्टि और रचना, परमेश्वर के वचन के विरुद्ध कभी हो ही नहीं सकती है। सही भावना और दृष्टिकोण से देखने की आवश्यकता है, और परमेश्वर के वचन के तथ्य, उसकी सृष्टि में प्रमाण प्रत्यक्ष कर देंगे।

एक अन्य तथ्य पर भी विचार कीजिये। आज तक न तो परमेश्वर के वचन बाइबल में, न बाइबल में दिए गए परमेश्वर के चरित्र और गुणों में कभी कोई संशोधन या सुधार हुआ है। हज़ारों वर्षों से, हर भाषा और संस्कृति में बाइबल और उसकी बातें अटल, अपरिवर्तनीय, और समान रीति से लागू रही हैं। संसार के ज्ञान और दशा, समय, और परिस्थिति के साथ बाइबल में कभी कोई सुधार या नवीनीकरण नहीं किया गया है। इसीलिये परमेश्वर ने अपने वचन, बाइबल में, दोनों, पुराने और नए नियानों में लिखा है, “क्योंकि मैं यहोवा बदलता नहीं…” (मलाकी 3:6); “यीशु मसीह कल और आज और युगानुयुग एक सा है” (इब्रानियों 13:8)। परन्तु इसके विपरीत, विज्ञान की कोई बात ऐसी नहीं है जिसमें समय और नए आविष्कारों, नई समझ के साथ परिवर्तन नहीं होते हैं, संशोधन नहीं किए जाते हैं, पुरानी को हटाकर उनके स्थान पर नई बातों, नई धारणाओं को नहीं लाया जाता है। दूसरे शब्दों में विज्ञान सिद्ध नहीं है, परिवर्तनशील है; आज का सत्य कल गलत प्रमाणित हो जाएगा, आज की महत्वपूर्ण धारणा, कल महत्वहीन कल्पना बन जाएगी। परन्तु फिर भी, विज्ञान को सत्य और तथ्य कहकर अटल, अपरिवतनीय, सिद्ध परमेश्वर और उसके वचन को झूठ और महत्वहीन कहा जाता है। उपरोक्त बातों के आधार पर, क्या बाइबल और परमेश्वर के विरुद्ध यह मान्यता स्वीकार्य हो सकती है?

    बाइबल में प्रयुक्त शब्दों और वाक्यांशों को, जिनके आधार पर वैज्ञानिक खोज की गई हैं, समकालीन साहित्य तथा गैर-मसीहियों के द्वारा, उनकी बातों और मान्यताओं को बताने के लिये, किंवदंतियों और कथा-कहानियों, आदि में भी किया गया है।  इस कारण, बाइबल का विरोध करने वालों ने, तथा उनके पाठकों ने बाइबल के शब्दों और बातों को, अन्य पुस्तकों और ग्रन्थों के समान, इसे केवल आलंकारिक भाषा समझा; उन्हें विश्वास करने योग्य मानकर गंभीरता से नहीं लिया; इसलिए उनके आधार पर कोई कार्यवाही नहीं की। लेकिन कुछ लोगों ने, जो बाइबल और बाइबल के परमेश्वर पर विश्वास रखते थे और रखते हैं, उन शब्दों और बातों को गंभीरता से लिया, उन बातों पर विश्वास किया, और इस विचारधारा के साथ उनके विषय कार्यवाही की, कि यदि बाइबल यह कहती है, तो यह सच ही है, और इसकी आगे जाँच करके, इसके आधार पर कार्यवाही करना लाभप्रद होगा।

अगले लेख में हम ऐसे ही कुछ उदाहरणों को देखेंगे, और उनके द्वारा समझेंगे कि बाइबल को विज्ञान के विरुद्ध समझना क्यों एक गढ़ी हुई, गलत धारणा है। बाइबल सिद्ध सत्य है, और जैसा हमने पिछले लेखों में देखा है, बाइबल संसार के अन्त और न्याय के बारे में बताती है, जब प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन का हिसाब प्रभु यीशु को देना होगा और अपने किये के अनुसार प्रतिफल लेना होगा (2 कुरिन्थियों 5:10)। इस न्याय एवं प्रतिफल के लिए तैयार होने का समय अभी इस पृथ्वी के जीवन में है। इस पृथ्वी पर परमेश्वर के पक्ष अथवा विरोध में लिये गए आप के निर्णय पृथ्वी के जीवन के बाद के आप के अनन्त जीवन में भी आप पर लागू रहेंगे; आप के उन निर्णयों के अनुसार ही आपका अनन्त भविष्य तय होगा। 

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 8

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Are Bible and Science Mutually Contradictory? 


It is a common, but an absolutely false and unsubstantiated allegation that the Bible and science are not in conformity with each other, and that science does not support the Bible. Contrary to this false belief, the fact is that there is no contradiction between the Bible and science, nor is the Bible a hindrance to the advancement of science, as we will see in the coming articles. In fact, there have been many discoveries and inventions that have benefited mankind, and have come through what had been written in the Bible. The leading scientists of Western countries were often believers in the Bible and in the God of the Bible.

Today, there is an inappropriate and false notion that is commonly stressed upon, since now science has progressed so much that the construction, components, and working of nearly everything has been well known and understood; therefore there is no further need to believe in God as the Creator. But if even a little serious thought is given to this idea, then the fact becomes apparent that science is nothing other than studying the created things and their functioning, through various means. Now, from this, two things of common sense come before us; Firstly, does the knowing and understanding of the construction, components, and functioning of a thing imply that it came into existence by itself, and it was not made by anyone?Or, does it prove that there is/was someone who thought of, designed, decided on how it would work, then made it,  and provided it to us for use? Secondly, is it at all possible that a thing will provide evidence against its creator or maker; and deny his existence? Or, will it affirm the existence of its creator, of his knowledge and abilities? Similarly, the creation and handiwork of God can never be a witness against God and His Word. It only needs to be viewed in the right spirit and considered with a correct point of view, and the facts stated in God's Word, will reveal the evidence for God present in His creation.

Consider another fact. Neither God, nor God’s Word the Bible, nor  the characteristics and attributes of God given in the Bible have ever been modified, improved upon, or corrected. For thousands of years, in every language, at all times, in every civilization the Bible and its content have remained unchanged, constant, and always applicable in one and the same manner. The state of the knowledge of the world, the prevailing circumstances, and any other thing, have never necessitated any correction or updating in anything in the Bible. That is why God has had it written in His Word, in both the Old and the New Testaments that, “For I am the Lord, I do not change…” (Malachi 3:6); and, “Jesus Christ is the same yesterday, today, and forever” (Hebrews 13:8). In contrast, there is nothing in science that has not changed with time and newer discoveries, newer understanding. In science, everything changes or is modified, and the old is replaced with the new, older concepts are discarded, newer ones are established in their place. In other words,science is not perfect, it is always changing; today’s fact will be tomorrow’s fiction; today’s very important concepts will become figments of imagination tomorrow. And yet, science is presented as the truth and factual, to allege that the unchanging, constant, perfect Word of God and God Himself are false, baseless, and unimportant. On the basis of what we have seen above, can this belief about the Bible and God be considered tenable and true?

Words and phrases used in the Bible, on the basis of which scientific discoveries have been made, have also been used in contemporary literature and by non-Christians too, to tell about their beliefs and folklore. Therefore, the opponents of the Bible and their readers considered the words and things stated in the Bible also to be only the use of figurative language. Hence, they did not take Biblical facts seriously, nor considered them as credible so, no one thought of taking any action on the basis of what was written in the Bible. But some people, who believed in the Bible and the God of the Bible, took those words and things seriously, believed in the things stated in God’s Word, and acted on them with the belief that if the Bible says it, then it is true, and therefore, it would be worthwhile and beneficial to take action on its basis.

From the next article we will see some Biblical examples, and through them understand why the concept that the Bible is contrary to the Bible is a contrived and false notion. The Bible is the perfect truth, and as we have seen in the previous articles, the Bible tells about the end of the world and time of judgement, when everyone will have to stand before the Lord Jesus to give an account of their lives, and receive the rewards and consequences of their life and deeds (2 Corinthians 5:10). To prepare for this judgement and receive the rewards, the time is now, while on earth. The decisions you take on earth, for or against God, will remain applicable to you in your eternal life that will come after this earthly life; those decisions will determine your eternal life.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 16 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 7 - Unique and Special in Asking to be Examined / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 7 - अपने जाँचने और परखने के निमंत्रण में अनुपम एवं विशिष्ट

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 7

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा

अपने जाँचने और परखने के निमंत्रण में अनुपम एवं विशिष्ट

 

       हम मसीही समाज के लोग बाइबल कोपरमेश्वर का वचनकहकर संबोधित करते हैं; प्रत्येक धर्म की अपनी पुस्तकें हैं, और हर धर्म के मानने वाले भी अपने धर्म-ग्रंथों के लिए यही कहते हैं, कि उनके वे ग्रंथ भी ईश्वरीय हैं। इसके अतिरिक्त, संसार भर में साहित्य, दर्शन-शास्त्र, धर्म तथा धार्मिक व्याख्यानों, नैतिक शिक्षाओं, आदि से संबंधित कई पुस्तकें हैं जो बहुत विख्यात हैं, और उन्हें अपने प्रकार की अनुपम रचनाएँ कहा जाता है, यहाँ तक कि नैतिकता और धार्मिकता के लिए मानक के समान प्रयोग किया जाता है। तो फिर बाइबल में ऐसा क्या है जिसके आधार पर मसीही विश्वास में उसेपरमेश्वर का वचनकहा जाता है; उसे अन्य किसी भी पुस्तक अथवा ग्रंथ से भिन्न माना जाता है, और जिसके आधार पर कहा जाता है कि केवल यही एक पुस्तक वह पुस्तक है जो वास्तव में परमेश्वर का वचन है। बाइबल में ऐसा अनुपम और विशिष्ट क्या है, जो और किसी पुस्तक अथवा धर्म-ग्रंथ में नहीं  है?

आज के इस लेख से आरम्भ कर के हम बाइबल की कुछ बातों को देखेंगे जो इसे अन्य किसी भी पुस्तक से भिन्न, अनुपम, एवं विशिष्ट बनाती हैं, और इस दावे के पुष्टि करती हैं कि यही वास्तव में जीवते, सच्चे परमेश्वर का वचन है। 

 

1. इसे जाँचने के दावे में अनुपम

यद्यपि हर धर्म के ग्रंथ के लिए उसके परमेश्वर का वचन होने का दावा किया जाता है, किन्तु बाइबल ही एकमात्र है जो अपने दावों और बातों के लिए उसे जाँचने और परखने का निमंत्रण देती है। अन्य किसी भी धर्म में यदि उसके धर्म ग्रंथ को जाँचने, परखने, आलोचनात्मक विश्लेषण तथा तुलना करने आदि का प्रयास किया जाए तो उस धार्मिक समुदाय के लोग इसे उनके धर्म और धर्म ग्रंथ का अपमान मानते हैं, और कटु एवं तीव्र प्रतिक्रिया देने में संकोच नहीं करते हैं। संसार के इतिहास में ऐसे कितने ही उदाहरण विद्यमान हैं जब धर्म या धर्म-ग्रंथ से संबंधित बातों पर प्रश्न उठाने या उनका विश्लेषण करके उनकी मान्यताओं पर प्रश्न उठाने के कारण दंगे तथा जान-माल की हानि हुई है।

       किन्तु बाइबल ही एकमात्र ऐसा धर्म-ग्रंथ है जो सभी को आमंत्रित करता है कि उसे जाँचें और परखें। इस संदर्भ में बाइबल के कुछ पद देखिए:

  • 1 थिस्स्लुनीकियों 5:21 – "सब बातों को परखो: जो अच्छी है उसे पकड़े रहो" यह बाइबल की शिक्षा और आज्ञा है कि पहले हर बात, हर शिक्षा, हर धारणा को जाँचा-परखा जाए, और खरा उतारने पर ही उसे स्वीकार किया जाए। बाइबल अंध विश्वास करने को न तो स्वीकार करती है, और न ही बढ़ावा देती है। 
  • प्रेरितों 17:11 – "ये लोग तो थिस्सलुनीके के यहूदियों से भले थे और उन्होंने बड़ी लालसा से वचन ग्रहण किया, और प्रति दिन पवित्र शास्त्रों में ढूंढ़ते रहे कि ये बातें यों ही हैं, कि नहीं" यह पद बेरिया नामक एक स्थान पर मसीही विश्वासियों की एक मँडली में पौलुस द्वारा परमेश्वर के वचन के प्रचार किये जाने के विषय में है। पौलुस नए नियम का बहुत प्रमुख और आदरणीय पात्र है; उसी के द्वारा नए नियम की लगभग दो-तिहाई पुस्तकें लिखी गई हैं। जब पौलुस ने बेरिया के मसीही विश्वासियों के मध्य प्रभु यीशु मसीह के विषय प्रचार किया, तो, जैसा पद में लिखा है, उन लोगों ने तुरंत ही उन बातों पर इसलिए विश्वास नहीं कर लिया कि पौलुस जैसा सुविख्यात परमेश्वर के जन ने उन्हें वे बातें बताईं और सिखाईं थीं। वरन, उन्होंने प्रतिदिन पहले जा कर पौलुस की शिक्षाओं को उनके पास उपलब्ध पुराने नियम की पुस्तकों और शिक्षाओं के साथ मिलाकर जाँचा, और जब पौलुस की शिक्षाओं को सत्य पाया, तब ही उनपर विश्वास किया। किन्तु साथ ही उनके द्वारा यह जाँच-परख करने के लिए उनकी कोई आलोचना नहीं की गई, वरन उन्हें अन्य यहूदियों से जिन्होंने मसीह पर विश्वास किया था, इस बात के लिए, 'भला' कहा गया। 
  • 1 कुरिन्थियों 4:29 - “भविष्यद्वक्ताओं में से दो या तीन बोलें, और शेष लोग उन के वचन को परखेंआज यदि किसी धर्म-प्रचारक के प्रचार या शिक्षाओं की वास्तविकता और मान्यता के प्रति कोई सन्देह करता है, और इसलिए वह यदि कोई सवाल-जवाब कर ले या कोई स्पष्टीकरण माँग ले, तो बहुत समस्या खड़ी हो जाती है। क्योंकि इसे उस प्रचारक का अपमान समझा जाता है, और प्रश्न करने वालों अथवा स्पष्टीकरण माँगने वालों की निन्दा तथा ताड़ना की जाती है। परन्तु वास्तविकता तो यह है कि यह बाइबल की आज्ञा है कि यह जाँचना-परखना और स्पष्टीकरण प्राप्त करना नियमित किया जाना चाहिये; उस सन्देश को सुनने वालेशेष लोगों,” अर्थात् एकत्रित अगुवों और मण्डली के सभी लोगों को यह करना चाहिये। 
  • भजन 34:8 – "परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरुष जो उसकी शरण लेता है" बाइबल ही एकमात्र ऐसी पुस्तक है जो ना केवल अपने आप को जाँचने का निमंत्रण देती है, वरन उस परमेश्वर 'यहोवा' को भी, जिसका बाइबल वचन है, परख कर देखने के लिए आमंत्रित करती है। यह बाइबल की खुली शिक्षा है कि कोई भी आकर बाइबल के परमेश्वर के भले होने को जाँच-परख कर देख ले; इसमें बुरा मानने या एतराज़ करने की कोई बात नहीं है। प्रभु यीशु मसीह ने अपने आलोचकों को खुली चुनौती दी, "परन्तु मैं जो सच बोलता हूं, इसीलिये तुम मेरी प्रतीति नहीं करते। तुम में से कौन मुझे पापी ठहराता है? और यदि मैं सच बोलता हूं, तो तुम मेरी प्रतीति क्यों नहीं करते? जो परमेश्वर से होता है, वह परमेश्वर की बातें सुनता है; और तुम इसलिये नहीं सुनते कि परमेश्वर की ओर से नहीं हो” (यूहन्ना 8:45-47); और कोई उसकी चुनौती का सामना नहीं कर सका, कोई उसके विरुद्ध कुछ भी प्रमाणित नहीं कर सका, न तब, और न ही तब से लेकर आज तक भी। 

       इस प्रकार से हम देखते हैं कि बाइबल कभी भी किसी भी बात पर अन्ध-विश्वास की समर्थक नहीं है; बल्कि उसकी आज्ञा है कि पहले जाँचा-परखा और सत्यापित किया जाये, और उसके बाद ही विश्वास किया जाये - न केवल उसे जो बाइबल में लिखा है, परन्तु बाइबल के परमेश्वर के बारे में भी। संसार भर के सभी धर्मों, मान्यताओं, विश्वासों में, केवल बाइबल ही है जो साफ, खुला, दो-टूक कहती है कि आओ और जाँचो, और संतुष्ट होने पर ही विश्वास करो। बाइबल और मसीही विश्वास का यह उल्लेखनीय और अनोखा गुण इसलिये है, क्योंकि उसके अनुयायी पूर्णतः निश्चित हैं कि वे बिलकुल ठोस, अटल, और पूर्णतः स्थिर आधार पर हैं; जिसने समय की हर परीक्षा का सफलता  से सामना किया है, जिसके विरुद्ध, उसे झूठा प्रमाणित उसका इन्कार करने, उसे नष्ट कर देने के अनगिनत प्रयास हुए, परन्तु सभी असफल रहे। उसे नष्ट कर देने का प्रयास करने वाले स्वयं नष्ट हो गए किन्तु बाइबल और मसीही विश्वास न केवल बने रहे, बल्कि बढ़ते और फैलते चले गये। 

       यह केवल बाइबल अध्ययन के कौलेजों (सेमीनरी) में ही पाया जाता है कि इस प्रकार का बाइबल विश्लेषण एवं जाँचना परखना, पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण और अभिन्न अंग है, और छात्रों को बाइबल की बातों को परखने और जाँचने की विधियों की शिक्षा दी जाती है। साथ ही, यह केवल बाइबल अध्ययन के कौलेजों (सेमीनरी) में ही पाया जाता है कि बाइबल का अध्ययन करने वालों के लिए अन्य धर्मों की मान्यताओं की शिक्षा भी प्रदान की जाती है, और छात्रों को प्रत्येक धर्म के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है, कौलेज (सेमीनरी) की लाइब्रेरी में सभी धर्मों से संबंधित पुस्तकें भी रखी जाती हैं, जिससे छात्र स्वयं पढ़ सकें और जान सकें कि तुलना में बाइबल और अन्य धर्म तथा उनके धर्म-ग्रंथ परस्पर कहाँ खड़े हैं।

    जाँचने, परखने, स्पष्टीकरण देने का यह व्यवहार बाइबल और मसीही विश्वास में अनूठा एवं अनुपम है, क्योंकि न बाइबल और न ही मसीही विश्वास किसी को किसी छल अथवा कपट के द्वारा प्रभावित करने में विश्वास रखता है, वरन उसकी हर बात खुली, स्पष्ट, और अवलोकन के लिए उपलब्ध है।

    इसलिये, यदि आप को बाइबल, बाइबल के परमेश्वर, मसीही विश्वास के प्रति कोई भी सन्देह है, तो निःसंकोच होकर जाँचिये, परखिये, अपने सन्देहों का निवारण करवाइये, और उसके बाद, स्वेच्छा से बाइबल और उसकी बातों पर विश्वास करने का निर्णय कीजिये। यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 7

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion

Unique and Special in Asking to be Examined

 

We Christians refer to the Bible as the 'Word of God'; Every religion has its own books, and the believers of every religion also say this for their scriptures, that their scriptures are also divine. In addition, there are many books around the world relating to literature, philosophy, religion and religious discourses, moral teachings, etc. all very well known and appreciated. They are all called unique, and may even be used as standards to refer to morality and righteousness. What, then, is so different and unique in the Bible, that in Christianity it is called the 'Word of God'? On what basis is it considered different from any other religious book or text? On what basis is it said to be the only book that actually is the Word of God? What is so unique and special in the Bible, which is not seen in any other book or scripture?

From today's article, we will begin looking at some of the things in the Bible that make it different, unique, and special than any other book, and corroborates the claim that it really is the Word of the living, true God.

 

1. Unparalleled in its claim to be put to test 

Although every religious text is claimed to be the word of the god of that religion, the Bible is the only one that actually invites people to examine and test it for its claims and writings. In any other religion, if an attempt is made to examine, test, critically analyze and compare its scripture, then the people of that religious community consider it an insult to their religion and scripture, and do not hesitate to react bitterly and retaliate severely. There are many such examples in the history of the world when there have been riots with loss of life and property due to the questioning or analyzing and stating things related to a religion, or their scriptures, or because of questioning their beliefs.

But the Bible is the only scripture that invites all to examine and evaluate it. See some Bible verses in this context:

  • 1 Thessalonians 5:21 - "Test all things; hold fast what is good." It is the teaching and commandment of the Bible that everything, every teaching, every concept should first be tested and evaluated, and only when it has been confirmed, it should be accepted. The Bible neither accepts, nor encourages, blind faith.
  • Acts 17:11 - "These were more fair-minded than those in Thessalonica, in that they received the word with all readiness, and searched the Scriptures daily to find out whether these things were so." This verse is about Paul preaching the Word of God to a congregation of Christians at a place called Berea. Paul is a very prominent and respected figure in the New Testament; About two-thirds of the books of the New Testament are written by him. When Paul preached about the Lord Jesus Christ among Christians in Berea, they did not immediately believe what he preached because a man of God as famous as Paul had preached and taught to them, as the verse says. Rather, they first went every day to check Paul's teachings with the Old Testament books and teachings available to them, and only when they found Paul's teachings to be true, they believed them. But at the same time, they were never criticized or questioned for doing this examination and testing; on the contrary this was appreciated and they were called 'better' than the other Jews who had believed in Christ.
  • 1 Corinthians 14:29 - "Let two or three prophets speak, and let the others judge." Today, if someone has any doubts about the veracity and applicability of a religious preacher's preachings and teachings, and therefore, raises some questions and asks for explanations or answers for them, then this causes a lot of problems. Since, it is seen as insulting the preacher; and those who have raised the questions or asked for clarifications are condemned and chastised. But actually speaking, the Bible commands that this evaluation and clarification must be done routinely by the "others," i.e. the assembled elders and the whole congregation listening to that message.
  • Psalm 34:8 - "Oh, taste and see that the Lord is good; Blessed is the man who trusts in Him!" The Bible is the only book that invites not only its own examination, but also to examine the God 'Jehovah', whose Word the Bible is. It is the open teaching of the Bible that anyone can come and taste the goodness of the God of the Bible; there is nothing to feel bad about or object to, for doing so. The Lord Jesus Christ openly challenged his critics, "But because I tell the truth, you do not believe Me. Which of you convicts Me of sin? And if I tell the truth, why do you not believe Me? He who is of God hears God's words; therefore you do not hear, because you are not of God" (John 8:45-47); and no one came forward to face his challenge; none could prove anything against Him, and nobody has been able to, since then, to date. 

So, we see that the Bible never advocates a blind faith; rather it commands examination, evaluation, confirmation, and only then to believe - not only in what is written in it, but even in the God it speaks about. Of all the religions, faiths, beliefs in the whole world, it is only the Bible that says clearly, openly, and forthrightly, come and check, and believe only when you are satisfied. This unique, outstanding feature of the Bible and the Christian Faith is because of its followers being absolutely sure that they stand on solid, irrefutable, unshakeable ground that has stood the test of time and innumerable but always vain attempts to deny, disprove, and destroy it. Those who tried to destroy it, themselves were destroyed, but the Bible and the Christian Faith not just stayed firm, rather continued to grow and expand.

Similarly, it is found only in Bible Seminaries, the institutions of Bible education, that this type of Bible analysis and testing is an important and integral part of the curriculum; and students are taught methods of critically examining and evaluating everything the Bible says. Also, it is only found in Bible study colleges (Seminaries) that teaching the beliefs of other religions is also offered to those who study the Bible, and students are given detailed information about each religion. The library of these colleges also houses books on all religions, so that students can read for themselves and know where the Bible and other religions and their scriptures stand in comparison.

This practice of examining, evaluating, and clarifications is exclusive and unique in the Bible and Christianity, because neither the Bible nor Christianity believes in influencing anyone by any deceit or hiding any truth, but everything is open, clear, and available for perusal.

Therefore, if you have any doubts about the Bible, the God of the Bible, the Christian Faith, then feel free to examine and evaluate, and have your doubts clarified, and then voluntarily choose to believe in the Bible and its contents. If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

शनिवार, 15 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 6 - Bible’s Necessity - Part 2 / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 6 - बाइबल की आवश्यकता - भाग 2

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 6

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

बाइबल की आवश्यकता - भाग 2 


पिछले लेख में हमने देखा था कि बाइबल हम मनुष्यों के लिए, जीवन व्यतीत करने और परलोक के लिए तैयार होने की, परमेश्वर द्वारा दी गई मार्गदर्शक पुस्तिका है। यह हमें हमारे भूत, वर्तमान, और भविष्य के बारे में बताती, सिखाती, और चिताती है; और सभी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। आज इसी से सम्बन्धित कुछ और बातों को भी देखते हैं।

प्रभु यीशु ने यूहन्ना 14:21, 23 में कहा कि व्यक्ति का उससे वास्तव में प्रेम करने का एक ही व्यावहारिक प्रमाण है - उसके वचन से प्रेम करना। और जो लोग उसके वचन से प्रेम करेंगे, प्रभु अपने आप को उन पर प्रकट करेगा; साथ ही परमेश्वर पिता भी उनसे प्रेम करेगा, उनके पास आएगा, उसके साथ वास करेगा: “21 जिस के पास मेरी आज्ञा है, और वह उन्हें मानता है, वही मुझ से प्रेम रखता है, और जो मुझ से प्रेम रखता है, उस से मेरा पिता प्रेम रखेगा, और मैं उस से प्रेम रखूंगा, और अपने आप को उस पर प्रगट करूंगा।” “23 यीशु ने उसको उत्तर दिया, यदि कोई मुझ से प्रेम रखे, तो वह मेरे वचन को मानेगा, और मेरा पिता उस से प्रेम रखेगा, और हम उसके पास आएंगे, और उसके साथ वास करेंगे।” 

साथ ही, प्रभु यीशु अपनी कलीसिया, अपने लोगों की मण्डली को, अपने “वचन के स्नान” के द्वारा निर्मल और शुद्ध करता है, पवित्र बनाता है “उसको वचन के द्वारा जल के स्‍नान से शुद्ध कर के पवित्र बनाए” (इफिसियों 5:26)। तात्पर्य यह कि इस संसार की पापमय बातों और व्यवहार से शुद्ध और पवित्र रहने के लिये परमेश्वर के वचन बाइबल में बने रहना, उसका पालन करते रहना अनिवार्य है। इसकी पुष्टि 2 पतरस 1:2-4 से भी होती है। 

बाइबल में दी गई भविष्यवाणियों के अनुसार, हम संसार के अंत के दिनों में जी रहे हैं। शीघ्र ही संसार का हर व्यक्ति अपने जीवन का हिसाब देने और अपने किए के अनुसार न्याय पाने के लिए प्रभु यीशु मसीह के समक्ष उपस्थित होगा: “इसलिये परमेश्वर अज्ञानता के समयों में आनाकानी कर के, अब हर जगह सब मनुष्यों को मन फिराने की आज्ञा देता है। क्योंकि उसने एक दिन ठहराया है, जिस में वह उस मनुष्य के द्वारा धर्म से जगत का न्याय करेगा, जिसे उसने ठहराया है और उसे मरे हुओं में से जिलाकर, यह बात सब पर प्रमाणित कर दी है” (प्रेरितों के काम 17:30-31)। वर्तमान संसार के हालात, सभी स्थानों पर होने वाली तथा बढ़ती जाने वाली प्राकृतिक आपदाएं, विश्व-व्यापी बीमारियाँ, स्थान-स्थान पर हो रहे कलह-क्लेश, युद्ध, सामाजिक अव्यवस्था, आदि सभी प्रभु यीशु मसीह द्वारा दिए गए अंत के दिनों के चिह्नों (मत्ती 24 अध्याय) की पूर्ति हैं। इन परिस्थितियों में हमारा मार्गदर्शन करने और इनमें से सुरक्षित पार निकालने के लिए सभी को बाइबल की आवश्यकता है।

परमेश्वर ने विपदाओं से बचने का साधन हमें उपलब्ध कर दिया है। प्रभु यीशु मसीह में विश्वास करने और अपना जीवन स्वेच्छा से उसे समर्पित करने के द्वारा हम परमेश्वर के इस अमूल्य, अद्भुत, अनुपम साधन का सदुपयोग करने का मार्गदर्शन और सामर्थ्य भी प्राप्त कर लेते हैं। अब परमेश्वर के इस अनुग्रह को स्वीकार करना, और उसका लाभ उठाना, या उसका तिरस्कार करके अपने ही विनाशकारी मार्गों में बने रहना, यह प्रत्येक का व्यक्तिगत निर्णय है। जो बाइबल को परमेश्वर का वचन मानकर उसकी बातों का पालन करेगा; बाइबल के केन्द्रीय पात्र, प्रभु यीशु मसीह को उद्धारकर्ता स्वीकार करके उसके निर्देशों के अनुसार जीवन व्यतीत करेगा, वह आशीषों के साथ सुरक्षित परलोक में प्रवेश प्राप्त करेगा, अनन्त विनाश से बच जाएगा।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 6

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Bible’s Necessity - Part 2


In the previous article we had seen that The Bible is the God-given guidebook for us humans to live in the present, and to prepare for the hereafter. It tells, teaches, and warns us about our past, present, and future; And prepares us to face all situations. Today, we will consider a couple of other things related to this.

The Lord Jesus has said in John 14:21, 23 that the only practically evident proof of a person truly loving Him, is the person’s love for His Word. Those who love His Word, the Lord has promised to manifest Himself to them; and God the Father will also love them, will come to Him, they will make their home with him: “21 He who has My commandments and keeps them, it is he who loves Me. And he who loves Me will be loved by My Father, and I will love him and manifest Myself to him.” “23 Jesus answered and said to him, "If anyone loves Me, he will keep My word; and My Father will love him, and We will come to him and make Our home with him.” 

Also, the Lord cleanses and sanctifies His Church, the congregation of His people, by “washing of water by the Word.” In other words, to stay clean and pure from the sinful things and behavior of this world, it is essential to abide in God’s Word, and follow it “that He might sanctify and cleanse her with the washing of water by the Word” (Ephesians 5:26). This is also supported by 2 Peter 1:2-4.

According to the prophecies in the Bible, we are living in the last days of the world. Very soon everyone in the world will have to appear before the Lord Jesus Christ to give an account of his life and to be judged according to what he has done: “Truly, these times of ignorance God overlooked, but now commands all men everywhere to repent, because He has appointed a day on which He will judge the world in righteousness by the Man whom He has ordained. He has given assurance of this to all by raising Him from the dead” (Acts 17:30-31). The current world situation, natural disasters that are occurring and increasing everywhere, diseases worldwide, strife from place to place, war, social disorder, etc. are all signs of the last days given by the Lord Jesus Christ. (Matthew chapter 24). To guide us through these situations and get through them safely, we all need the guidance of the Bible.

God has provided us with the means to escape from the coming calamities. By believing in the Lord Jesus Christ and voluntarily submitting our lives to Him, we also gain the guidance and ability to make good use of this priceless, wonderful, unique resource of God, that He has placed in our hands. Now it is everyone's personal decision to accept this grace of God, and to take advantage of it, or to reject it and continue in our own destructive ways. Those who will accept and obey the Bible as the Word of God; Accept the Lord Jesus Christ, the central figure of the Bible, as their Savior and will live according to His instructions, they will be blessed with a safe entry into the hereafter, and will be saved from eternal destruction.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

शुक्रवार, 14 नवंबर 2025

God’s Word - The Bible - 5 - Bible’s Necessity - Part 1 / परमेश्वर का वचन - बाइबल - 5 - बाइबल की आवश्यकता - भाग 1

 

परमेश्वर का वचन - बाइबल - 5

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

बाइबल की आवश्यकता - भाग 1


परमेश्वर ने हमें बाइबल क्यों दी? यहूदियों के पास, परमेश्वर द्वारा मूसा, नबियों, तथा परमेश्वर के अन्य लोगों में होकर दिया गया उसका वचन था; जिसे आज हम मसीही विश्वासी “पुराना नियम” के नाम से जानते हैं। परमेश्वर द्वारा नैतिकता, धार्मिकता, धार्मिक अनुष्ठानों, पर्वों, और विधियों के पालन का पुराने नियम में वर्णन दिया गया है। तो फिर उसके साथ नया नियम जोड़कर यह 66 पुस्तकों का संकलन, बाइबल, क्यों प्रदान की गई?

जैसा पहले के लेख में कहा गया है, सम्पूर्ण पुराना नियम, प्रभु यीशु मसीह के विभिन्न पहलुओं और बातों की भविष्यवाणी है। पुराना नियम संसार के लोगों को प्रभु के आने और उन भविष्यवाणियों, उस से संबंधित बातों को पूरा करने, तथा लोगों द्वारा उसे स्वीकार करने के लिए तैयार करता है। बिना नए नियम के, बिना प्रभु यीशु मसीह में होकर पुराने नियम की बातों की परिपूर्णता के, पुराने नियम का उद्देश्य अधूरा है, अपूर्ण है। पुराना और नया नियम, एक ही सिक्के दो पहलू हैं, एक की अनुपस्थिति से सिक्का अधूरा है, अस्वीकार्य है। परमेश्वर ने प्रभु यीशु मसीह को इस संसार में भेजकर और उसमें अपने द्वारा कही गई बातों को पूरा करवाने के द्वारा, अपने आप को, अपने वचन को, प्रभु यीशु मसीह को, और बाइबल की शिक्षाओं को प्रमाणित कर दिया है, सत्यापित कर दिया है। अब अपने जीवनों और परमेश्वर के साथ हमारे संबंधों के विषय जानने के लिए हमें कहीं और भटकने या हाथ-पैर मारने की आवश्यकता नहीं  है। बाइबल में हमें सारा विवरण और मार्गदर्शन उपलब्ध है। 

बाइबल हम मनुष्यों के लिए, जीवन व्यतीत करने और परलोक के लिए तैयार होने की, परमेश्वर द्वारा दी गई मार्गदर्शक पुस्तिका है। यह हमें हमारे भूत, वर्तमान, और भविष्य के बारे में बताती, सिखाती, और चिताती है; और सभी परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। बाइबल के कुछ पदों पर ध्यान कीजिए:

  • जीवन और भक्ति से संबंधित जो कुछ भी हमें आवश्यक है, वह सब हमें प्रभु यीशु मसीह की पहचान में, जो बाइबल में दी गई है, उपलब्ध करवाया गया है: “क्योंकि उसके ईश्वरीय सामर्थ्य ने सब कुछ जो जीवन और भक्ति से सम्बन्ध रखता है, हमें उसी की पहचान के द्वारा दिया है, जिसने हमें अपनी ही महिमा और सद्गुण के अनुसार बुलाया है” (2 पतरस 1:3)। 

  • परमेश्वर ने ठहराया है कि उसके वचन के पालन के द्वारा हमारी भलाई हो, हम आशीषित हों, हमारे कार्य सफल हों: “भला होता कि उनका मन सदैव ऐसा ही बना रहे, कि वे मेरा भय मानते हुए मेरी सब आज्ञाओं पर चलते रहें, जिस से उनकी और उनके वंश की सदैव भलाई होती रहे!” (व्यवस्थाविवरण 5:29)। “इतना हो कि तू हियाव बान्धकर और बहुत दृढ़ हो कर जो व्यवस्था मेरे दास मूसा ने तुझे दी है उन सब के अनुसार करने में चौकसी करना; और उस से न तो दाहिने मुड़ना और न बाएं, तब जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा काम सफल होगा। व्यवस्था की यह पुस्तक तेरे चित्त से कभी न उतरने पाए, इसी में दिन रात ध्यान दिए रहना, इसलिये कि जो कुछ उस में लिखा है उसके अनुसार करने की तू चौकसी करे; क्योंकि ऐसा ही करने से तेरे सब काम सफल होंगे, और तू प्रभावशाली होगा” (यहोशू 1:7-8)।

  • परमेश्वर के वचन, बाइबल की शिक्षाओं को अपने हृदय में बसाए रखने से हम पाप करने से बचे रहते हैं: “9 जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से।” “11 मैं ने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूं” (भजन संहिता 119:9, 11)।

  • जो परमेश्वर के वचन बाइबल की बातों को थामे रहते हैं, वे परमेश्वर के द्वारा संसार पर आने वाली सभी विपत्तियों और हानियों से सुरक्षित रखे जाएँगे: “तू ने मेरे धीरज के वचन को थामा है, इसलिये मैं भी तुझे परीक्षा के उस समय बचा रखूंगा, जो पृथ्वी पर रहने वालों के परखने के लिये सारे संसार पर आने वाला है” (प्रकाशितवाक्य 3:10)। 


अगले लेख में भी हम इसी विषय को ज़ारी रखेंगे तथा इससे सम्बन्धित कुछ और बातों को देखेंगे।

  

परन्तु उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए, यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी, समय और अवसर के रहते, प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 God’s Word - The Bible - 5

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Bible’s Necessity - Part 1


Why did God give us the Bible? The Jews had God's Word through Moses, Prophets, and other men of God; today we Christians know it as the "Old Testament." Since God's instructions regarding the observance of morality, righteousness, religious ceremonies, festivals, and ordinances etc. are already described in the Old Testament, then why was the “New Testament” added to it to make this into this 66-book compilation, we have as the Bible?

As stated in an earlier article, the entire Old Testament is a prophecy or fore-telling of various aspects and things of the Lord Jesus Christ. The Old Testament prepares the people of the world for the coming of the Lord, the fulfillment of those prophecies, the things concerning Him, and the people being prepared for the acceptance of the Lord. Without the New Testament, without the fulfillment of the things of the Old Testament in the Lord Jesus Christ, the purpose of the Old Testament is incomplete and unfulfilled. The Old and the New Testament are two sides of the same coin, the absence of one, makes the coin incomplete, and unworthy of use. God has proven Himself, His Word, His Savior of the world, and the teachings of the Bible, by sending the Lord Jesus Christ into this world and fulfilling the things He said in it. There is no longer any necessity to search here or there, or to run from pillar to post to learn about conducting our lives and living in a relationship with God. We have all the details and guidance available in the Bible for these things.

The Bible is the God-given guidebook for us humans to live in the present, and to prepare for the hereafter. It tells, teaches, and warns us about our past, present, and future; And prepares us to face all situations. Consider some Bible verses:

  • Everything we need regarding life and godliness has been made available to us in the knowledge of the Lord Jesus Christ, given in the Bible: “as His divine power has given to us all things that pertain to life and godliness, through the knowledge of Him who called us by glory and virtue" (2 Peter 1:3).

  • God has ordained that through obedience to His word we may be blessed, that our lives may be successful: “Oh, that they had such a heart in them that they would fear Me and always keep all My commandments, that it might be well with them and with their children forever!” (Deuteronomy 5:29). “Only be strong and very courageous, that you may observe to do according to all the law which Moses My servant commanded you; do not turn from it to the right hand or to the left, that you may prosper wherever you go. This Book of the Law shall not depart from your mouth, but you shall meditate in it day and night, that you may observe to do according to all that is written in it. For then you will make your way prosperous, and then you will have good success” (Joshua 1:7-8).

  • By keeping the teachings of God's Word, the Bible in our hearts, we are kept safe from sinning: “9 How can a young man cleanse his way? By taking heed according to Your word.11 Your word I have hidden in my heart, That I might not sin against You!" (Psalm 119:9, 11).

  • Those who hold onto the Words of God, to what the Bible says, they are protected by God from all calamity and harm that is to come upon the world: “Because you have kept My command to persevere, I also will keep you from the hour of trial which shall come upon the whole world, to test those who dwell on the earth” (Revelation 3:10).


We will continue with this topic in the next article too, and consider some other related things.


But, in light of what has been said above, if you have not yet accepted the discipleship of the Lord, then please make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings, now while you have the time and opportunity to do so. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language