ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 4 नवंबर 2025

Worship - 30 - Being Transformed To Worship (4) / आराधना – 30 - आराधना के लिए परिवर्तित (4)

 

आराधना – 30

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

आराधना के लिए परिवर्तित (4) 


आराधना पर हमारे इस बाइबल अध्ययन में, हम 2 इतिहास 29 अध्याय में दिए गए राजा हिजकिय्याह के जीवन तथा उदाहरण से उस प्रक्रिया को सीख रहे हैं, जिसके द्वारा विश्वासी वैसा आराधक बनता है जैसा परमेश्वर चाहता है कि वह हो, अर्थात आत्मा और सच्चाई से परमेश्वर की आराधना करने वाला (यूहन्ना 4:23-24)। हम देख चुके हैं कि इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए चार कदम हैं, जिनसे अन्ततः विश्वासी परमेश्वर को योग्य आराधना चढ़ाने वाला वाले जन में परिवर्तित हो जाता है। पहला कदम है कि विश्वासी को यह दृढ़ निर्णय लेना होता है कि वह परमेश्वर का सच्चा समर्पित और प्रतिबद्ध जन बनेगा और फिर उसे अपने इस निर्णय को अपने जीवन द्वारा जी कर भी दिखाना होता है; यद्यपि राजा हिजकिय्याह परमेश्वर का एक भक्त जन था, किन्तु उसे भी यह निर्णय लेना पड़ा और अपने जीवन में व्यवहारिक रीति से दिखाना पड़ा। दूसरा कदम है, अपने हृदय, अर्थात पवित्र आत्मा के मंदिर को परमेश्वर के लिए खोल देना, और हृदय में जो आता है, और उससे जो बाहर जाता है, उन सभी पर नियंत्रण रखना; अर्थात् पवित्र आत्मा की अगुवाई और प्रेरणा के प्रति संवेदनशील एवं आज्ञाकारी बन जाना। तीसरे कदम का पहला भाग हमने पीछे लेख में 2 इतिहास 29:4-19 से देखा था - परमेश्वर के मंदिर की वस्तुओं को साफ और पवित्र कर के उन्हें परमेश्वर के मन्दिर में उनके उपयोग के लिए उनके सही स्थान पर बहाल कर देना। आज हम इस तीसरे कदम के सिद्धांत के विश्वासी के जीवन में व्यावहारिक निर्वाह को देखेंगे। क्योंकि, पहले दो क़दमों के द्वारा विश्वासी का हृदय, जो कि पवित्र आत्मा का मंदिर है, शुद्ध और पवित्र कर दिया गया है, उसके अन्दर पवित्र आत्मा के निवास करने के लिए उसे तैयार कर दिया गया है, अब, विश्वासी के हृदय में और उसके द्वारा आराधना आरंभ करने के लिए जो करना शेष रह गया है, वह है मंदिर की वस्तुओं को शुद्ध और पवित्र कर के उन्हें उनके स्थान पर स्थापित करना और उपयोगी बनाना, जैसा कि हम आज देखेंगे।

हम पद 4 और 5 से देखते हैं कि मंदिर के द्वार खोलने और उनकी मरम्मत करने के बाद, हिजकिय्याह जो अगला कार्य करता है, वह है याजकों और लेवियों को बुलाना और उन्हें एक स्थान पर एकत्रित करना, उन्हें अपने आप को पवित्र करने के लिए कहना; और फिर उनका मंदिर में जाकर अपनी जिम्मेदारियों को संभाल लेना। यह कार्य अन्य किसी को नहीं, केवल उन्हें ही सौंपा गया, जिनकी यह परमेश्वर की व्यवस्था के अनुसार निर्धारित ज़िम्मेदारी थी। हमारे वर्तमान अनुग्रह के समय में, हम 1 पतरस 2:9 तथा प्रकाशितवाक्य 1:6 से देखते हैं कि परमेश्वर की नज़रों में प्रत्येक नया-जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी परमेश्वर के लिए याजक है, चाहे उसका आत्मिक स्तर और परमेश्वर के वचन की जानकारी का स्तर कुछ भी हो। अभिप्राय यह है कि मसीही विश्वासी को सच्चे आराधक में परिवर्तित होने के लिए, अपने आप को अपने पापमय रवैये एवं व्यवहार से साफ और शुद्ध, पवित्र करना होता है, और फिर परमेश्वर ने उसे जो जिम्मेदारियां दीं हैं उनके निर्वाह में जुट जाना होता है। परमेश्वर के याजक की जिम्मेदारियां, संक्षेप में, मलाकी 2:7 में लिखी हुई हैं: “क्योंकि याजक को चाहिये कि वह अपने ओठों से ज्ञान की रक्षा करे, और लोग उसके मुंह से व्यवस्था पूछें, क्योंकि वह सेनाओं के यहोवा का दूत है” में भली-भांति दी गई हैं। यहाँ पर दी गई तीन आधारभूत जिम्मेदारियां हैं, उसे परमेश्वर, उसके वचन, और उसके कार्यों का अच्छा ज्ञान एवं समझ-बूझ होनी चाहिए; उसे परमेश्वर के वचन को औरों को सिखाने वाला होना चाहिए; और उसे परमेश्वर का संदेशवाहक होने, अर्थात परमेश्वर के निर्देशों को लोगों तक पहुंचने वाला होना चाहिए। अर्थात, परमेश्वर की इच्छानुसार उसका सच्चा आराधक बनने की लालसा रखने वाले मसीही विश्वासी को परमेश्वर के वचन से भली-भांति अवगत हो जाना चाहिए, उसे परमेश्वर के साथ समय बिताने, उस से सीखने, और परमेश्वर की शिक्षाओं को औरों को पहुंचाने के लिए तैयार रहना चाहिए। जब व्यक्ति परमेश्वर को और उसके वचन को अच्छे से जानता होगा, केवल तब ही वह परमेश्वर के गुणों, योग्यताओं, कार्यों आदि को समय तथा आवश्यकता के अनुसार याद करने और उनका बखान करने पाएगा।

इस प्रकार से पुनःस्थापित होने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका पापों के अंगीकार करने और उनके कारण हमारे प्रति परमेश्वर के उचित व्यवहार को स्वीकार करने की होती है, जैसे इस्राएलियों के लिए राजा हिजकिय्याह ने पद 6-9 में किया। आज हमारे लिए, यह हमारे मसीही विश्वासी होते हुए भी एक समझौते और अनाज्ञाकारिता का, तथा परमेश्वर के विमुख जीवन जीने को अंगीकार कर लेने, और उस अधर्मी व्यवहार के कारण हम पर आए परमेश्वर के दण्ड को मान लेने को दिखाता है। साथ ही यह एहसास भी करना कि इसके समाधान का, परमेश्वर के क्रोध को टाल देने का एकमात्र तरीका उसकी ओर पश्चाताप और पूर्ण समर्पण के साथ लौट आना ही है, जैसे हिजकिय्याह ने पद 10 में कहा।

इसके बाद ही इस तीसरे कदम, अर्थात परमेश्वर के याजक होने की ज़िम्मेदारी निभाने के लिए शुद्ध और पवित्र होने, फिर और किसी के नहीं, केवल याजकों और लेवियों, अर्थात् केवल परमेश्वर के भवन और कार्य के प्रति समर्पित एवं प्रतिबद्ध लोगों के द्वारा ही मंदिर की वस्तुओं को शुद्ध और पवित्र करके उन्हें उपयोगी बनाने तथा उनके स्थान पर स्थापित करने, का वह अंतिम चरण आता है। इसी प्रकार से विश्वासी के आराधक में परिवर्तित होने और आराधना के लाभ प्राप्त करने के लिए, उसे अपने जीवन में आत्मिक बातों और जिम्मेदारियों को उनका उचित स्थान देने, उन्हें बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध होना पड़ेगा। विश्वासी को अपने जीवन में प्रार्थना करने, बाइबल का अध्ययन करने, परमेश्वर के साथ व्यक्तिगत समय बिताने, अन्य विश्वासियों के साथ संगति और संबंधों को बनाए रखने तथा उनके निर्वाह करते रहने, आदि बातों को प्राथमिकता और उचित आदर का स्थान देना पड़ेगा; अर्थात उसे एक आदत के समान प्रेरितों 2:42 में दी गई चार प्रतिबद्धताओं का ईमानदारी से पालन करने वाला बनना पड़ेगा।

एक बार शुद्ध और पवित्र करके मंदिर की वस्तुओं को उनके उपयोग के लिए ठीक से बहाल करने का कार्य हमारे जीवन में हो जाए, तो फिर इसके बाद सच्ची आराधना का आरंभ हो जाती है, जैसा हम अगले लेख में देखेंगे। मुख्य बात और सार यही है कि परमेश्वर के साथ एक सच्चे, खरे, और सही सम्बन्ध में आए बिना, सच्चे आराधक बनना सम्भव नहीं है। इस सम्बन्ध में आने के लिए, यूहन्ना 1:12-13 के अनुसार, प्रभु यीशु पर विश्वास करने के द्वारा, पहले परमेश्वर की सन्तान, उसके परिवार का भाग बनना होगा। प्रभु यीशु पर विश्वास करने और उसका आज्ञाकारी और प्रतिबद्ध शिष्य बनने का आरम्भ व्यक्ति द्वारा स्वेच्छा से अपने पापों के लिये पश्चाताप करने, उनके लिये प्रभु यीशु से क्षमा माँगने, और समझते-बूझते हुए अपना जीवन प्रभु यीशु को समर्पित कर देने के द्वारा होता है। 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 Worship - 30

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Being Transformed To Worship (4)


    In our Bible study on worship, through the life and example of King Hezekiah, from 2 Chronicles chapter 29, we have been seeing the steps to become the kind of worshipper God wants His people to be, i.e., those who worship Him in spirit and in truth (John 4:23-24). We had seen that there are four steps of a person being transformed to worship God in a worthy manner. The first step was that the Believer has to take a firm decision to become a true and committed follower of God and practically demonstrate it in his life; although King Hezekiah was a godly king, but he had to resolve, and then demonstrate his commitment through his actions. The second step was to open his heart, i.e., the temple of the Holy Spirit, to God; regulate what comes in and goes out of it, and become obedient and submissive to the promptings of the Holy Spirit. The first part of the third step we had seen from 2 Chronicles 29:4-19, in the previous article - cleanse and restore the things of God to their proper place in God’s Temple. Today we will look at the practical application of this principle in a Believer’s life. Since, through the first two steps, the Believer’s heart, which is the Temple of the Holy Spirit, has been cleansed, and made ready for the Holy Spirit to reside within and guide him, now the final preparatory step so that worship can begin in and through his life is to cleanse and properly arrange the things of the Temple, in the Temple, as we will see that today.

We see from verses 4 and 5 that after opening the doors of the Temple and repairing them, the next thing that Hezekiah does is to gather the priests and Levites and ask them to first sanctify themselves; only then were they to get back to their duties in the Temple. This was not entrusted to anyone other than whose duty it was as per God’s Law. In our present-day age of grace, we see from 1 Peter 2:9 and Revelation 1:6 that in God’s eyes, every Born-Again Christian Believer is a priest to God, whatever be his actual spiritual status and knowledge of God’s Word. The implication is that the Believer, in his getting transformed to become a worshipper, has to first cleanse and sanctify himself from his sinful attitudes and behavior, and then begin fulfilling the responsibilities the Lord has given him. The responsibilities of a priest of God are well summarized in Malachi 2:7, “For the lips of a priest should keep knowledge, And people should seek the law from his mouth; For he is the messenger of the Lord of hosts.” The three basic duties are, keep knowledge about God, His Word and the work God wants done; should be able to teach God’s Word to others; should function as God’s messenger, i.e., convey God’s messages to the people. To put it succinctly, the Christian Believer desiring to be a worshipper God wants him to be, should become well versed in God’s Word and be willing to spend time with God, learn from Him, and convey the teachings of God’s Word to others. Only when a person knows God and His Word, can he recall and speak the qualities, abilities, works, etc., of God, as per the time and the need of the hour.

An important role in this restoration to being a worshipper is the confession of sins and acknowledging God’s righteous dealings, as Hezekiah had confessed and acknowledged for the Israelites in verses 6-9. For us today it is confessing our living a compromising and disobedient life, living contrary to God, even though a Believer, and thereby we have invited His wrath, have suffered the consequences of this unrighteous behavior. And, also the realization that the only way to turn back the displeasure and wrath of God was by turning back to Him in penitence and complete submission, as Hezekiah stated in verse 10.

Then comes the final part of this third step of cleansing, after being restored to function as priests of God. It was only the priests and Levites, i.e., those living a life fully surrendered and committed to God’s Temple and work, and not anyone else, who then restored the things of the Temple to their functional state and use. Similarly, the Believer, in the process of becoming a worshipper and become the beneficiary of true worship, has to commit himself to restore in his life the things related to his spiritual life, e.g., the priority and time for prayer, Bible study, personal quiet time with God, joining in fellowship with other Believers etc.; in effect reverting back to sincerely and regularly living  according to the four commitments given in Acts 2:42. 

Once this third step of cleansing and restoration of the things of God to their proper place in our lives has been accomplished, then from here onwards the true worshipping can actually begin, as we will see in the next article. The main thing and the gist of the matter is that without coming into a correct, sincere, and honest relationship with God, it is not possible to become His true worshipper. To get into this relationship, in accordance with John 1:12-13,  the person has to come into faith in the Lord Jesus, and thereby will first have to become a child of God, a part of His family. To come to faith in the Lord Jesus and to become His obedient and committed disciple, starts with voluntarily repenting of one’s sins, asking the Lord Jesus to forgive them, and then knowingly surrendering one’s life to the Lord Jesus.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours. 


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

सोमवार, 3 नवंबर 2025

Worship - 29 - Being Transformed To Worship (3) / आराधना – 29 - आराधना के लिए परिवर्तित (3)

 

आराधना – 29

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

आराधना के लिए परिवर्तित (3)


परमेश्वर की आराधना विषय पर अपने इस बाइबल अध्ययन में हम देख चुके हैं कि परमेश्वर की आराधना करना नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी के जीवन में अनिवार्य है। यह परमेश्वर की ओर से उसके लिये ठहराई गई एक बहुत आशीष पूर्ण और फलदायी गतिविधि है; तभी, यदि उसे उस प्रकार से किया जाए, जैसे कि परमेश्वर चाहता है - आत्मा और सच्चाई से (यूहन्ना 4:23-24)। लेकिन फिर भी कलीसियाओं और मण्डलियों में इस बहुत महत्वपूर्ण विषय के बारे में बहुत ही कम कोई शिक्षा दी जाती है। साथ ही हमने यह भी देखा है कि परमेश्वर के लोग, परमेश्वर की उस तरह से आराधना करने के बारे में, जैसी वह चाहता है, इसलिये भी नहीं समझते और जानते हैं, क्योंकि वे बाइबल में दिये गये परमेश्वर के लोगों के उदाहरणों का अध्ययन और पालन नहीं करते हैं। वे केवल अपनी कलीसिया, उसके अगुवों, और अन्य लोगों की बातों और तरीकों को ही दोहराते रहते हैं। यद्यपि परमेश्वर ने उन्हें इस प्रकार मनुष्यों के पीछे भटकने, अपनी इच्छानुसार इधर-उधर हाथ पैर मारने, और जैसा भी उन्हें अच्छा लगा, जैसी उनकी इच्छा हो, उस प्रकार से करने के लिए न तो अनुमति दी है और न ही असहाय छोड़ा है।

परमेश्वर मनुष्य के साथ संपर्क और संगति रखना चाहता है, लेकिन ऐसे जिससे उसका आदर कम न होने पाए। इसीलिए, अपने वचन में, परमेश्वर ने पर्याप्त उदाहरण और निर्देश दिए हैं, जिनके द्वारा लोग देख तथा सीख सकें कि वे परमेश्वर के पास कैसे आएँ, उसकी आराधना किस प्रकार से करें। क्योंकि उसे अच्छे से पता है कि अधिकांश लोग अपने आप से वैसे आराधक नहीं बनने पाएँगे, जैसे वह चाहता है, इसलिए परमेश्वर ने अपने वचन में इस बात के भी निर्देश दिए हैं कि लोग उसके सच्चे आराधक कैसे बन सकते हैं। परिवर्तन की इस प्रक्रिया को देखने और समझने के लिए, जो चार कदमों से होकर पूरी होती है, हमने 2 इतिहास 29 अध्याय में दिए गए राजा हिजकिय्याह के उदाहरण को लिया है। पहला कदम है कि प्रभु का शिष्य बनकर उसके पीछे चलने का आरंभिक निर्णय लेने के बावजूद, यदि विश्वासी खराई और पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ अपने इस निर्णय का निर्वाह नहीं कर रहा है, तो उसे सबसे पहले प्रभु परमेश्वर के पीछे पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ चलने का दृढ़ निर्णय लेना चाहिए, और अपने व्यवहारिक जीवन के द्वारा उसके पालन को दिखाना भी चाहिए। दूसरा कदम, जिसे हमने पिछले लेख में देखा था, है कि विश्वासी को पवित्र आत्मा के मंदिर की देखभाल में लग जाना चाहिए, अर्थात अपने हृदय की आत्मिक दशा की देखभाल करने में; विश्वासी के मन में क्या जाता है और उससे क्या बाहर आता है उसे इस पर नियंत्रण रखना चाहिए, और उसे अपने आप को पवित्र आत्मा के आधीन कर देना चाहिए। आज हम इस प्रक्रिया के तीसरे कदम को देखेंगे।


तीसरा कदम: 2 इतिहास 29:4-19 – अपने हृदय में परमेश्वर की बातों को स्वच्छ करके सही स्थान पर बहाल करना

इन पदों में हम देखते हैं कि परमेश्वर के घर के द्वार खोलने और उनकी मरम्मत करने के बाद, अगला कार्य जो हिजकिय्याह करता है, वे कुछ महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें वह एक विशेष क्रम में करता है:

  • पद 4 - लेवियों और याजकों को एकत्रित करके एक स्थान पर लाता है।

  • पद 5 – पहले, उनसे अपने आप को पवित्र करने को कहता है, और उसके बाद परमेश्वर के घर को साफ करके, उसके अन्दर के कूड़े को बाहर निकालने को कहता है। ध्यान कीजिए कि हिजकिय्याह ने उन्हें जो लेवी या याजक नहीं थे, परमेश्वर के घर को साफ और तैयार करने के लिए नहीं कहा। परमेश्वर के भवन की देखभाल करना, उसे व्यवस्थित रखना याजकों और लेवियों का कार्य था, और केवल उन्हें ही इसे करना था (पद 11)। साथ ही यह भी ध्यान कीजिए कि यहाँ प्रयोग किये गए शब्द “पवित्र” का अभिप्राय है शुद्ध और समर्पित करके परमेश्वर के कार्य के लिए पृथक कर देना।

  • पद 6-9 - हिजकिय्याह अपने लोगों के पापों का अंगीकार करता है; परमेश्वर द्वारा उनके साथ किये गए व्यवहार को स्वीकार करता है कि वह सही था, और उन पर आया हुआ परमेश्वर का प्रकोप सर्वथा उपयुक्त था।

  • पद 10-11 - हिजकिय्याह इस स्थिति के समाधान और निवारण की बात कहता है, किस प्रकार से परमेश्वर के प्रकोप से बाहर आया जाए।

  • पद 18-19 - लेवियों के नामों की सूची, याजकों द्वारा भवन की सफाई करने के पश्चात, फिर पद 18-19 में लिखा है कि लेवियों और याजकों ने हिजकिय्याह को बताया कि परमेश्वर का भवन स्वच्छ कर दिया गया है, और उसका सामन भी साफ करके पवित्र उपयोग के लिए उन के स्थानों पर रख दिया गया है।

    यह सब हो जाने के बाद ही फिर, 20 पद से आगे, मन्दिर में आराधना बहाल होती है; जिसके बारे में हम आने वाले लेखों में देखेंगे।

लेकिन हमारे आज के लिए इस से क्या शिक्षाएँ हैं, विशेषकर हमारे परमेश्वर को भावता हुआ आराधक होने और वैसी आराधना चढ़ाने के सन्दर्भ में, जैसी परमेश्वर चाहता है? इस बात को हम विस्तार से अपने अगले लेख में देखेंगे। किन्तु उपरोक्त पदों में ध्यान कीजिये कि परमेश्वर के भवन से संबंधित सभी कार्य और आराधना की पूरी तैयारी, केवल याजकों और लेवियों ने ही की। न तो राजा, न राजसी अधिकारी, और न किसी अन्य व्यक्ति को इसकी अनुमति थी। आज, प्रत्येक नया-जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी न केवल परमेश्वर का याजक है (1 पतरस 2:9; प्रकाशितवाक्य 1:6), बल्कि प्रत्येक विश्वासी परमेश्वर पवित्र आत्मा का निवास-स्थान भी है (1 कुरिन्थियों 3:16; 6:19)। अर्थात्, सच्चे परमेश्वर की सच्ची आराधना के लिये, व्यक्ति को पहले सच्चा मसीही विश्वासी, अर्थात् स्वेच्छा से प्रभु यीशु का सच्चा, समर्पित, आज्ञाकारी, प्रतिबद्ध शिष्य बनना होगा। इसके लिये उसे स्वेच्छा से अपने पापों के लिये पश्चाताप करके, प्रभु यीशु से उनके लिये क्षमा माँगकर, प्रभु यीशु का अनुयायी बनने का निर्णय लेना होगा।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए – उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 Worship - 29

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Being Transformed To Worship (3)


In our Bible study on the topic of worshiping God, we have seen that worshiping God is mandatory for the Born-Again Christian Believers. It has been ordained by God for them, and is a very blessed, and fruitful activity in the life of a Born-Again Christian Believer; provided, it is done in the way God desires – in spirit and in truth (John 4:23-24). Yet there is hardly any teaching given on this important subject in the Churches or Assemblies. We have also seen that God’s people do not know or understand how to worship God in the manner He wants it done, since they neither study nor follow the examples of the people of God given in the Bible. They only keep repeating the ways practiced in their Church, by their Elders, and other people. Although, God has neither left them alone to flounder around following after men, helplessly grope around and do things any which way they please, or suits their fancy, nor permitted them to do whatever is right in their own eyes.

God wants to communicate and fellowship with man, but in a manner that would not in any way belittle Him. Therefore, in His Word, God has given ample examples and instructions, to show and teach people how they should approach and communicate with Him, worship Him. Since He well knows that most people, on their own, will not be able to become the kind of worshipers He is looking for, therefore God has also placed instructions in His Word about how people can become His true worshipers. We have taken the example of King Hezekiah, as given in 2 Chronicles 29, for our study of this transformation which takes place through four steps. The first step is that despite his initial decision to follow the Lord, if he has not been sincerely, with full commitment doing so, the Believer should firmly resolve to become a true and committed follower of God, and practically demonstrate it in his life. The second step that we saw in the last article was for the Believer to get involved in looking after the Temple of the Holy Spirit, i.e., becoming concerned about the spiritual well-being of his heart, to regulate what goes in and comes out of the Believer’s heart, and to allow the Holy Spirit to take charge of him. Today we will look at the third step in this process.

Third Step. 2 Chronicles 29:4-19 – Cleanse and Restore the things of God to their proper place in our hearts

We see in these verses that having opened the House of God, and repaired its doors, the next thing that Hezekiah does are some important things, done in a particular order:

  • Verse 4 – Collects and brings in the priests and Levites, and gathers them together.

  • Verse 5 – First, he asks them to sanctify themselves, and then to sanctify the house of God, cleanse it, and carry out the rubbish from inside. Take note, Hezekiah did not ask the non-Levites and those who were not priests to clean and make ready the house of God. Looking after and maintaining the things of the House of God was the job of the priests and the Levites, and only they were to do it (verse 11). Also take note that the word ‘sanctify’ used here, means to cleanse and set apart for a holy purpose.

  • Verses 6-9 – Hezekiah confesses the sins of his people; he acknowledges that God’s dealings with them were righteous, and God’s wrath upon them is deserved.

  • Verses 10-11 – Hezekiah speaks of the remedy, the way to come out of being under God’s wrath.

  • Verse 18-19 – After giving the names of the Levites, mentioning the work of the priests to cleanse the House, finally in verses 18-19, the Levites and the priests reported to Hezekiah that the House of God had been cleansed and all its furnishings had been sanctified and restored to their respective places.

    It is after all of this has been done, that finally worship in the Temple is restored, from verse 20 onward; which we will see about in the coming articles.

    But what are the lessons for us today, especially in the context of becoming a God pleasing worshiper, and offering worship that God wants? We will see the details in the next article. But take note from the above verses, it was only the Levites and Priests of God who did every work related to the House of God and preparing for worship. Neither the King, nor the royal officials, nor anyone else was permitted to do any of it. Today, every truly Born-Again Christian Believer is not only the Priest of God (1 Peter 2:9; Revelation 1:6), but is also the dwelling place of God the Holy Spirit (1 Corinthians 3:16; 6:19). In other words, to truly worship the one true God, every person must first become a true Christian Believer, i.e., voluntarily become a truly surrendered, obedient, committed disciple of the Lord Jesus. For this, he must voluntarily repent of his sins, ask the Lord Jesus to forgive them, and decide to become a follower of the Lord Jesus.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 2 नवंबर 2025

Worship - 28 - Being Transformed To Worship (2) / आराधना – 28 - आराधना के लिए परिवर्तित (2)

 

आराधना – 28

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा

आराधना के लिए परिवर्तित (2)


हमने पिछले लेख में देखा था कि यद्यपि परमेश्वर जैसी आराधना चाहता है - आत्मा और सच्चाई से (यूहन्ना 4:23-24), मसीही विश्वासी द्वारा वैसी आराधना करना एक बहुत धन्य तथा फलदायी गतिविधि है, फिर भी, कलीसियाओं या मण्डलियों में इस महत्वपूर्ण विषय के बारे में शायद ही कभी कोई शिक्षा दी जाती है। इसलिए इसमें कोई अचंभे की बात नहीं है कि लोग विभिन्न मन-गढ़ंत तरीकों से परमेश्वर की ‘आराधना’ करते हैं, इस भ्रम के साथ कि उचित कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उनकी आराधना से उन्हें वह लाभ नहीं मिल पाता है, जैसी वे अपेक्षा करते हैं। जैसा कि हमारे जीवनों की अन्य बातों के साथ है, इसके बारे में भी परमेश्वर ने हमें असहाय और स्वयं की युक्तियों के अनुसार करने के लिए नहीं छोड़ रखा है। उसने अपने वचन बाइबल में, उसके प्रति समर्पित एवं प्रतिबद्ध लोगों के जीवनों और व्यवहार के द्वारा, सच्ची आराधना के कई उदाहरण दिए हैं। पिछले लेख से हमने सीखना आरंभ किया है कि परमेश्वर किस प्रकार से अपने सच्चे, समर्पित, प्रतिबद्ध विश्वासी को अपना वैसा आराधक होने के लिए परिवर्तित करता है, जैसा वह चाहता है कि वो हो। इस परिवर्तन की प्रक्रिया के अध्ययन के लिए हमने 2 इतिहास 29 अध्याय में राजा हिजकिय्याह के जीवन को लिया है। पिछले लेख में हमने देखा था कि यह प्रक्रिया चार क़दमों से होकर पूरी होती है; और इनमें से पहला कदम है विश्वासी का परमेश्वर के प्रति पूर्णतः समर्पित एवं प्रतिबद्ध हो जाना। हमने यह भी देखा था कि उद्धार के समय लोग प्रभु यीशु के अनुयायी बनने का निर्णय तो लेते हैं, किन्तु इस निर्णय का उस गंभीरता के साथ पालन करना, जैसा वास्तव में करना चाहिए, एक भिन्न बात है। आज हम परिवर्तन की इस प्रक्रिया के दूसरे कदम के बारे में देखेंगे।

दूसरा कदम: 2 इतिहास 29:3 - अपने हृदय को, जो पवित्र आत्मा का मंदिर है, परमेश्वर के लिए खोल देना

हिजकिय्याह ने 2 इतिहास 29:2 में, पूरे समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ परमेश्वर की आज्ञाकारिता में चलने का निर्णय लिया, फिर उसके बाद जो अगला कदम उठाया वह था परमेश्वर के घर के द्वार को खोलना और उसकी मरम्मत करवाना। हमने पिछले लेख में देखा था कि हिजकिय्याह ने राज्य को अपने पिता आहाज से पाया था, जो मूर्तिपूजा और अन्य-जातियों के समान उपासना में लीन था, और आहाज ने यहूदा को भी इसी में डाल दिया था। इसलिए इसमें अचरज की कोई बात नहीं है कि मंदिर का द्वार बन्द पड़ा था, खराब भी हो गया था, और उसे खोलने के बाद उसकी मरम्मत की आवश्यकता भी थी। हिजकिय्याह ने न केवल द्वार को खुलवाया, बल्कि उसकी मरम्मत भी करवाई, अर्थात वह मंदिर के रख-रखाव में संलग्न भी हो गया।

प्रभु परमेश्वर का वास्तव में समर्पित अनुयायी, परमेश्वर के घर तथा अन्य विश्वासियों से अलग होकर नहीं रह सकता है। हम इस बात को प्रभु यीशु के जीवन में तथा उनके शिष्यों के जीवन में नियमित घटित होता हुआ देखते हैं। प्रभु नियमित रीति से मंदिर या आराधनालय में जाया करता था, और वहाँ प्रचार भी किया करता था (मरकुस 1:21; मरकुस 3:1; लूका 6:6; लूका 13:10; यूहन्ना 7:14; यूहन्ना 8:20), यद्यपि धार्मिक अगुवे वहाँ उसे परेशान करते रहते थे। लेकिन यह प्रभु को परमेश्वर के घर से अलग नहीं रख सका; हमारा प्रभु हर प्रकार का विरोध और परेशानी सहने को तैयार था, किन्तु परमेश्वर के घर जाने से रुकने को तैयार नहीं था। इसी प्रकार से, प्रभु के स्वर्ग पर उठाए जाने के बाद शिष्य मंदिर में नियमित जाते और परमेश्वर की स्तुति करते थे (लूका 24:52-53)। हम प्रेरितों के काम में देखते हैं कि यद्यपि धार्मिक अगुवे प्रभु यीशु के शिष्यों का विरोध करते थे, उन्हें सताते थे, लेकिन वे फिर भी नियमित मंदिर अथवा आराधनालय में जाया करते थे (प्रेरितों 3:1; प्रेरितों 5:20-21, 25)। पौलुस, अपनी सुसमाचार प्रचार की सेवकाई की यात्राओं में हमेशा पहले स्थानीय यहूदी आराधनालय में जाया करता था और वहीं से उद्धार के सुसमाचार के प्रचार को आरंभ करता था (प्रेरितों 13:14; प्रेरितों 14:1; प्रेरितों 17:1-2; प्रेरितों 18:4, 19; प्रेरितों 19:8)। केवल जब स्थानीय यहूदी उसे प्रचार करने से रोकते थे, तब ही वह प्रचार करने के लिए किसी अन्य स्थान को खोजता था (प्रेरितों 18:6-7; प्रेरितों 19:9)। इस की तुलना में, वर्तमान में, अधिकांश लोगों को कलीसिया या मण्डली में जाने से पीछे हटने में कोई समस्या नहीं होती है। वे अन्य लोगों के साथ किसी भी मतभेद, या स्थानीय पास्टर अथवा अगुवों के साथ कोई अनबन होने या असहमति होने पर, या अन्य किसी भी मामूली सी बात को लेकर कलीसिया से अलग होकर रहने में कोई परेशानी अनुभव नहीं करते हैं। किसी भी कीमत पर परमेश्वर के घर के प्रति प्रेम और लगाव रखना, तथा परमेश्वर की अन्य संतानों के साथ संगति रखने की हमारी लालसा, परमेश्वर के प्रति हमारे प्रेम और समर्पण का उसकी आज्ञाकारिता में होकर चलने के निर्णय का निर्वाह करने की हमारी प्रतिबद्धता का एक सूचक है।

यदि इस पद (2 इतिहास 29:3) को आलंकारिक रूप में लिया जाए, तो इसके साथ संबंधित एक आत्मिक पक्ष भी है। बाइबल, विशेषकर नया नियम, हमें सिखाते हैं कि नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी की देह परमेश्वर पवित्र आत्मा का मंदिर है (1 कुरिन्थियों 3:16-17; 6:19)। हमारे आस-पास के संसार के साथ हमारे संपर्क और पारस्परिक व्यवहार के तरीके, अर्थात, हम जो देखते, सुनते, अनुभव करते हैं, जिनके बारे में विचार करते हैं, आदि बातें, वे द्वार हैं जिनमें होकर विभिन्न बातें, वे चाहे परमेश्वर से संबंधित हों अथवा शैतान से, हमारे अंदर – अर्थात् पवित्र आत्मा के मंदिर में प्रवेश करती हैं। हमारे उद्धार पाने से पहले, यह ‘मंदिर’ बन्द पड़ा था, परमेश्वर का पवित्र आत्मा अन्दर विद्यमान नहीं था; उसके द्वार यानि कि अन्दर आने को नियंत्रित करने वाले निष्क्रिय थे, संसार की कोई भी और कैसी भी बात हमारे अन्दर प्रवेश कर सकती थी, हमें प्रभावित कर सकती थी, और हमें किसी भी दिशा में ले जा सकती थी; हमारी देह में परमेश्वर के लिए कोई पवित्रता नहीं थी। उद्धार पाए हुए पापी को, जिसने यह दृढ़ निश्चय किया है कि वह परमेश्वर और उसके वचन के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा, उसे अपने हृदय, अर्थात, पवित्र आत्मा के मंदिर के द्वार को परमेश्वर और उसके वचन के लिए खोल देना है, और उनकी मरम्मत भी करनी है। समर्पित और प्रतिबद्ध विश्वासी को अपने हृदय को संसार की उस मलिनता से साफ करना है जो उसके अन्दर जमा हो रखी है, और फिर उस स्वच्छता को बनाए भी रखना है, हमारे हृदय के द्वार से क्या आता-जाता है, उस पर कड़ी नज़र और नियंत्रण बनाए रखने के द्वारा। केवल तब ही उसे आज्ञाकारिता में जीवन जीने के लिए पवित्र आत्मा से निर्देश प्राप्त हो सकते हैं। जब हम आत्मा के अनुसार जीवन जीना आरंभ कर देंगे, तो हमारे जीवनों में आत्मा के फल भी दिखने लग जाएँगे (गलातियों 5:16, 22-25), हमारे अन्दर परमेश्वर के प्रति, उसने जो किया है, उसके लिए श्रद्धा और कृतज्ञता विकसित होने लगेगी, और यह हमें आत्मा और सच्चाई से परमेश्वर की सच्ची आराधना करने की ओर ले जाएगा।

तो, सच्चा आराधक बनने के लिए दूसरा कदम है कि न केवल अपने हृदय के द्वार को परमेश्वर और उसके वचन को ग्रहण करने के लिए खोलना, परन्तु हृदय के द्वार की मरम्मत भी करना, जिससे हमारे अन्दर प्रवेश करने वाली बातों पर भी नज़र रखी जा सके, उन्हें नियंत्रण में रखा जा सके। हमें किसी भी सांसारिक या शैतानी बात को अपने अन्दर आने से रोक के रखना है, जिससे उसके कारण हम संसार के साथ किसी प्रकार के समझौते में पड़कर अपने अन्दर निवास करने वाले परमेश्वर पवित्र आत्मा को शोकित न करें (इफिसियों 4:30)। अगले लेख में हम तीसरे कदम, परमेश्वर के मंदिर को स्वच्छ करने के बारे देखेंगे।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए – उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 Worship - 28

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion

Being Transformed To Worship (2)


We had seen in the last article that although worshiping God the way He wants it done – in spirit and in truth (John 4:23-24), is such a blessed, and fruitful activity in the life of a Born-Again Christian Believer, yet there is hardly any teaching given on this important subject in the Churches or Assemblies. Therefore, it is no surprise that people ‘worship’ God in various contrived ways, thinking it to be appropriate, but they do not gain from their worship as they expect to gain. As with all other things for our lives, God has not left us helpless and to our own devices about this also. In His Word, the Bible, God has given to us many examples of true worship through the lives and behavior of those who lived a life committed to Him. From the last article we have started to learn how God transforms His truly committed Believer into becoming a worshiper – the kind that He wants him to be. We have taken the example of King Hezekiah, as given in 2 Chronicles 29, for our study of this transformation. In the last article we have seen that this transformation takes place through four steps; and the first step is the Believer deciding to become a true and committed follower of God. We had also seen that at salvation people decide to become followers of the Lord Jesus, but actually implementing this decision with the seriousness and commitment it ought to be done, is much different from taking that initial decision. Today we will consider the second step in this process of transformation.

Second Step: 2 Chronicles 29:3 – Open your hearts, the Temple of the Holy Spirit, for God

After making a personal commitment and firmly resolving to follow and obey God in 2 Chronicles 29:2, we see that the next step Hezekiah took was that he opened the doors of the house of Lord and got them repaired. We had seen in the last article that Hezekiah had inherited the kingdom from his father Ahaz, who was given to idolatry and paganism, and had led Judah into the same as well. So, no wonder that the doors of the Temple had been closed, had fallen into a state of disrepair, and on opening them, they had to be repaired. Hezekiah not only had the doors opened, but got them repaired too; i.e., got involved in the upkeep of the House of God.

A truly committed follower of the Lord God, cannot stay away from the house of God and other Believers. We see this exemplified in the life of the Lord Jesus, and also His disciples. The Lord regularly went to the Temple and Synagogues, and even preached in the Synagogues (Mark 1:21; Mark 3:1; Luke 6:6; Luke 13:10; John7:14; John 8:20), even though the religious leaders kept troubling Him when He went there. But this did not keep Him away from the House of God; our Lord was willing to face opposition, but was not ready to stop going to the House of God. Similarly, after the ascension of the Lord to heaven, the disciples regularly went to the Temple and praised God (Luke 24:52-53). In the Book of Acts we see that although the religious leaders opposed and persecuted the Lord’s disciples, but they regularly went to the Temple and synagogues (Acts 3:1; Acts 5:20-21, 25). Paul, in his missionary journeys, made it a point to go the local synagogue and start preaching the gospel from there (Acts 13:14; Acts 14:1; Acts 17:1-2; Acts 18:4, 19; Acts 19:8). Only if the local Jews prevented him, did he try to find some other place to preach from (Acts 18:6-7; Acts 19:9). In contrast, today, most people feel no problem in staying away from attending Church because of some discord or some inter-personal relationship problem with someone in the congregation, some disagreement with the Pastor or Church Elders, or because of any other trivial reasons. Our love for the House of God, our involvement in its state, and our desire of being in fellowship with the other children of God, is an indicator of our love for God and commitment to follow Him, no matter what the cost.

Taking the verse (2 Chronicles 29:3) metaphorically, there is another spiritual aspect to it also. The Bible, especially the New Testament teaches that the body of a Born-Again Christian Believer is the Temple of the Holy Spirit of God (1 Corinthians 3:16-17; 6:19). Our means of interacting with the world around us, i.e., what we see, hear, feel, think about, etc., are the portals through which various things, godly or satanic, gain entry into our body – i.e., into the Temple of the Holy Spirit. Before our salvation, this ‘temple’ was closed, God’s Holy Spirit was not present; its doors, or portals of entry were non-functional, anything and everything of the world could move in or out of us, and lead us in any direction; there was no holiness for God in our body. The redeemed sinner, having made a firm resolve, a commitment to live in obedience to God and His Word, has to open the doors of his heart, i.e., the Temple of the Holy Spirit, for God and His Word, and repair them too. The committed Believer is to cleanse his heart from the filth of the world that had accumulated within, and also to keep the heart clean, by carefully regulating what passes in through the ‘doors’ or portals of our heart. Only then can he receive the instructions of the Holy Spirit to obey and live by. When we start living by the Spirit, the fruits of the Holy Spirit also start appearing in our lives (Galatians 5:16, 22-25) we develop a reverence and gratitude for God for what He has done, and leads us to truly worshiping God, in spirit and in truth.

So, the second step to becoming a worshiper is to not only open the doors of the heart to receive God and His instructions, but to also repair the doors, so that what enters into us can be regulated, and we do not allow any satanic or worldly things to enter within us; things that can make us compromise with the world and grieve the Holy Spirit of God within us (Ephesians 4:30). In the next article we will see the third step, the cleansing of the Temple of God.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language