ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

Submission लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Submission लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 18 जुलाई 2025

The Holy Communion – 37 - Only for God’s People (1) / प्रभु भोज – 37 - केवल परमेश्वर के लोगों ही के लिए (1)

 

प्रभु भोज 37

Click Here for the English Translation

फसह तथा प्रभु की मेज़ - केवल परमेश्वर के लोगों ही के लिए (1)

 

       हम पहले देख चुके हैं कि प्रभु यीशु ने प्रभु भोज या प्रभु की मेज़ की स्थापना, अपने शिष्यों के साथ फसह मनाते हुए, फसह की सामग्री के उपयोग के द्वारा की थी। हम निर्गमन 12 में फसह के बारे में दी गई बातों से प्रभु भोज के बारे में सीखते आ रहे हैं; और अब हम अपने तीसरे और अंतिम खण्ड पद 43-49 में पहुँच गए हैं। हम पद 40-42 के बारे में पिछले दो लेखों में पहले ही देख चुके हैं। आज हम फसह से संबंधित एक और बहुत महत्वपूर्ण बात के बारे में पद 43-49 से देखेंगे, ऐसी बात जो प्रभु भोज से भी संबंध रखती है, और हमारे अध्ययन के पहले खण्ड, पद 1-14 की बातों के अध्ययन के समय बारंबार कही गई बात की पुष्टि करती है।

       पहले खण्ड, निर्गमन 12:1-14 के अध्ययन के समय, लगभग प्रत्येक लेख में इस बात को जोर देकर कहा गया था कि उसके प्ररूप फसह के समान ही प्रभु भोज भी कभी भी ऐसे लोगों के द्वारा जो रस्म और रीति के समान अपने आप को प्रभु के साथ जोड़ लेते हैं, हल्के में, एक औपचारिकता के समान भाग लेने के लिए नहीं था। वरन, परमेश्वर ने दोनों, फसह, तथा प्रभु की मेज़ को परमेश्वर के लोगों या नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों, अर्थात परमेश्वर की संतान ही के लिए निर्धारित किया है। हम इस बात को इस खण्ड निर्गमन 12:43-49 में बड़े जोर के साथ लिखे और कहे जाते देखते हैं। लेकिन साथ ही हम इस खण्ड में परमेश्वर द्वारा दिया गया एक बहुत अद्भुत प्रावधान को भी देखते हैं, जिसे सामान्यतः पहचाना और अंगीकार नहीं किया जाता है। संक्षेप में, इस खण्ड में परमेश्वर ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि जब तक कि उस व्यक्ति का, जो एक परदेशी हो (पद 43), मोल लिया हुआ दास हो (पद 44), यात्री या मजदूर हो (पद 45), या इस्राएलियों के मध्य रहने वाला कोई परदेशी हो (पद 48), खतना नहीं हो जाए, अर्थात वह अब्राहम के साथ परमेश्वर द्वारा बांधी हुई वाचा के अधीन न आ जाए, तब तक उसे फसह में भाग लेने की अनुमति नहीं है। फसह “को मानना इस्राएल की सारी मण्डली का कर्तव्य कर्म है” (पद 47), गैर-इस्राएलियों का नहीं; और “कोई खतनारहित पुरुष उस में से न खाने पाए” (पद 48)। इसमें किसी भी अपवाद की, परमेश्वर द्वारा दिए गए विधान में किसी बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं थी; सभी को परमेश्वर के उसी एक ही नियम का पालन करना था (पद 49)

        अगले लेख में हम यहाँ से आगे बढ़ेंगे और उस एकता के बारे में कुछ और देखेंगे जो परमेश्वर के द्वारा निर्धारित विधि से फसह, और प्रभु भोज में भाग लेने से, परमेश्वर के लोगों में आती है। 

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 37

English Translation

The Passover & The Lord’s Table - Only for God’s People (1)

 

       We have seen before that the Lord Jesus initiated the Holy Communion, or the Lord’s Table, while observing the Passover with His disciples, using the elements of the Passover Feast. We have been studying about the Holy Communion through the Passover, from Exodus 12; and we are now in our third and final section of verses 40-49. We have already seen from verses 40-42 in the previous two articles. Today we will see another very important aspect of the Passover, from verses 43-49, that also relates to the Holy Communion, and affirms what has been repeatedly emphasized, especially while studying the first section, of verses 1-14.

        During our study of the first section, Exodus 12:1-14, it was emphasized in practically every article that the Holy Communion, like its antecedent the Passover, was never meant for a casual, perfunctory participation by anyone who associated himself with the Lord God. Rather, God has ordained both, the Passover, as well as the Lord’s Table for only the people of God or the Born-Again Christian Believers, the children of God. We see this strongly stated and emphasized in this section of Exodus 12:43-49. But we also see an amazing provision of God given here, that is often not recognized and acknowledged. In brief, in this section God has made it very clear that unless a person, whether a foreigner (verse 43), or bought house servant (verse 44), or a sojourner or a hired servant (verse 45), or a stranger dwelling with the Israelites (verse 48), is circumcised, i.e., comes under the covenant of God with Abraham and his descendants, he is not permitted to eat the Passover. Passover is meant only for “congregation of Israel” (verse 47); and “no uncircumcised person shall eat it” (verse 48). There were to be no exceptions, no variation of God’s ordinance, everyone had to abide by one and the same ordinance of God (verse 49).

        This by itself very clearly and firmly negates the notion that partaking the Passover would make the participants the people of God. What God’s Word says is that only the people of God are to partake of the Passover; those who are not the people of God, but want to partake of the Passover, had to first come under the covenant of God, through circumcision, made by God with Abraham (Genesis 17:9-14), and only then partake of it. Similarly, the Lord Jesus too had established the Holy Communion with His committed disciples from the Passover, and only those who had committed themselves to be the disciples of the Lord Jesus, and had surrendered themselves to live in obedience to Him and His Word were to take part in the Holy Communion. In the New Testament, from the very beginning of the Church, we find that those who accepted Lord Jesus as their saviour and submitted themselves to Him, only they would participate in the Holy Communion (Acts 2:41-42). There is no mention anywhere in God’s Word that by participating in and partaking of the Lord’s Table, anyone ever became a disciple of the Lord Jesus, or, was anyone ever assured that their partaking in the Holy Communion made them the people of God and worthy of entering heaven. These are all unBiblical false teaching and doctrines, brought in by Satan to beguile and mislead people into eternal destruction.

       In the next article we will carry on from here and consider some more about the unity that the Passover, or the Lord's Table brings to those participating in it in the God ordained manner.

       If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 13 जुलाई 2025

The Holy Communion – 32 - The Passover & The Lord’s Table (2) / प्रभु भोज – 32 - फसह तथा प्रभु की मेज़ (2)

 

प्रभु भोज 32

Click Here for the English Translation

यादगार के उत्सव - फसह तथा प्रभु की मेज़ (2)

 

       पिछले लेख में हमने देखा था कि प्रभु भोज में भाग लेने से पहले प्रत्येक जन को अपने जीवन के पापों को हटा देना है; और यह प्रभु परमेश्वर से पापों का अँगीकार करने, उससे उन की क्षमा माँगने, और प्रभु के द्वारा बहाल किए जाने से होता है। यह आम धारणा कदापि सही नहीं है कि, प्रभु भोज में भाग ले लेने से पाप क्षमा हो जाते हैं, व्यक्ति पापों से शुद्ध हो जाता है। आज हम इसी के बारे में कुछ और बातें देखेंगे और सीखेंगे। 

        हम पहले देख चुके हैं कि परमेश्वर के वचन में, खमीर पाप का सूचक है। खमीर को स्वयं से दूर रखते हुए जीवन जीने का यह तात्पर्य हुआ कि परमेश्वर के लोग होने का अर्थ है उसकी आज्ञाकारिता में जीना, तथा पाप और सांसारिकता से दूर रहना; जानते-बूझते हुए पाप और सांसारिकता के साथ समझौता नहीं करना, उसमें भाग नहीं लेना। पौलुस में होकर पवित्र आत्मा ने मसीही विश्वासियों के लिए लिखवाया है “तुम प्रभु के कटोरे, और दुष्टात्माओं के कटोरे दोनों में से नहीं पी सकते! तुम प्रभु की मेज और दुष्टात्माओं की मेज दोनों के साझी नहीं हो सकते” (1 कुरिन्थियों 10:21)। इसका यह अर्थ अथवा अभिप्राय नहीं है कि मसीही विश्वासी कभी पाप नहीं करता हमेशा निष्पाप जीवन जीता है। वरन, इसका अर्थ है कि जब कभी भी मसीही विश्वासी से पाप होता है, जो कि अवश्य ही होगा, तो जैसे ही वह अपने पाप को मान लेगा, उसके लिए क्षमा मांगेगा, परमेश्वर उसे क्षमा कर के फिर से बहाल कर देगा (1 यूहन्ना 1:7-10)। एक मसीही विश्वासी पाप में बना नहीं रह सकता है (1 यूहन्ना 3:9)। दूसरे शब्दों में एक मसीही विश्वासी को प्रभु के साथ संगति में बने रहना है, अपने आप को जाँचते रहना है कि कहीं कोई “खमीर” या पाप तो उसके जीवन में नहीं घुस आया है; और यदि आ गया है, तो उसे प्रभु के सामने लाकर, प्रभु द्वारा उसे साफ करवा लेना है। प्रभु भोज में भाग लेने का अर्थ है अपने जीवन को जाँचते रहना, आँकलन करते रहना, और प्रभु के प्रति समर्पित बने रहना।

       फसह में भाग लेने का परमेश्वर का निर्देश, और अपने शिष्यों से प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहने का प्रभु यीशु का निर्देश, दोनों एक ही बात को दिखाते हैं - परमेश्वर के लोगों को परमेश्वर का आज्ञाकारी बने रहना है, उसके कार्य में लगे रहना है, और पाप तथा सांसारिकता से अपने आप को बचाकर रखना है। एक बार फिर यह, जैसा कि हम पहले देख चुके हैं, दिखाता है कि प्रभु भोज में भाग लेना एक धार्मिक रीति या औपचारिकता नहीं है, और न ही यह भाग लेने वालों के लिए परमेश्वर को स्वीकार्य तथा स्वर्ग जाने के योग्य होने के लिए है। किन्तु यह उनके लिए है जिन्होंने स्वेच्छा से प्रभु के योग्य जीवन बिताने उसकी आज्ञाकारिता में चलने का निर्णय लिया है, और इसके लिए कीमत चुकाने के लिए भी तैयार हैं। यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया हैया नहीं। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 32

English Translation

The Memorial Feasts - The Passover & The Lord’s Table (2)

 

       In the previous article we have seen that participation in the Holy Communion requires putting away the sin in one's life; and this is through confessing the sins to the Lord God, asking for His forgiveness, and being restored by Him. Unlike the popular perception, participating in the Holy Communion does not take away or cleanse the sins of any person. Today we will look a bit further into this, and learn some more about it.

        We have seen earlier that in God’s Word, leaven is a sign of sin. Living a life away from leaven signified that being the people of God, meant living in obedience to God, and required staying away from all sin and worldliness; not to deliberately engage and partake in sin and worldliness. Through Paul, the Holy Spirit had it written to the Christian Believers “You cannot drink the cup of the Lord and the cup of demons; you cannot partake of the Lord's table and of the table of demons” (1 Corinthians 10:21). This does not imply or mean that a Christian Believer never sins and always lives a sinless life; rather, it means that as and when a Believer does sin, which will happen, as soon as he confesses his sin and asks for God’s forgiveness, God will forgive and restore him (1 John 1:7-10). A Christian Believer cannot continue or remain in sin (1 John 3:9; see NIV for a clearer translation). In other words, the Christian Believer has to remain in fellowship with the Lord, keep examining himself to see if any “leaven” or sin has come into his life; if it has, then to take it to the Lord and to get it cleaned out by the Lord. Celebrating the Holy Communion demands a life of self-evaluation and surrender to the Lord God.

       God’s ordinance for participating in the Passover feast, and the Lord Jesus’s commandment to His disciples to partake of His Table, both signify the same thing - God’s people to be obedient to God, be occupied with His work, without getting tarnished by sin and worldliness. Once again this, as we have seen earlier, shows that participating in the Holy Communion is not a religious ritual or formality to be carried out perfunctorily, nor is it meant to make those participating in it the people of God and worthy of going to heaven. But it is for those who willingly have chosen to be committed disciples of the Lord, to live in obedience to His Word, and are even willing to pay a price for doing so. If you are a Christian Believer, and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

       If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

शनिवार, 28 दिसंबर 2024

Some Related Questions and their Answers / कुछ संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर (3a)

 

पाप और उद्धार को समझना – 36

Click Here for the English Translation

पाप का समाधान - उद्धार - 33

कुछ संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर (3a)


हम पिछले दो लेखों से प्रभु यीशु मसीह द्वारा सेंत-मेंत उपलब्ध करवाए गए पापों की क्षमा और उद्धार से संबंधित कुछ सामान्यतः उठाए जाने वाले प्रश्नों को देख रहे हैं। पिछले लेख में हमने देखा था कि उद्धार अनन्तकालीन है, कभी खोया अथवा गंवाया नहीं जा सकता है। उद्धार गँवाने की बात परमेश्वर के वचन और उसके चरित्र तथा गुणों से कदापि मेल नहीं खाती है, वरन उनके विरुद्ध है। किन्तु कुछ लोग यह विचार रखते हैं कि यदि मनुष्य धार्मिकता का जीवन न जीए, और पाप करे, तो फिर उसका उद्धार जा सकता है। साथ ही वे यह भी तर्क भी देते हैं कि यदि उद्धार कभी नहीं जा सकता है, तब तो परमेश्वर ने मनुष्यों को पाप करने का लाइसेंस दे दिया है - एक बार उद्धार पा लो, और फिर उसके बाद जैसा चाहो वैसा करो, क्योंकि उद्धार तो जाएगा नहीं, स्वर्ग तो हर हाल में मिलेगा ही। किन्तु यह भी मनुष्यों को भरमाने के लिए, और प्रभु यीशु के सिद्ध और पूर्ण कार्य में मनुष्यों की अपने ही प्रयासों की धार्मिकता और कर्मों को मिलाने की शैतान द्वारा फैलाई जाने वाली एक गलत शिक्षा, एक गलत धारणा है, और आज हम इसी प्रश्न के विषय देखेंगे।


प्रश्न: क्या कभी गँवाए न जा सकने वाले अनन्त उद्धार के सिद्धांत में, बिना किसी भय के पाप करते रहने की स्वतंत्रता निहित नहीं है? 


उत्तर: यदि परमेश्वर ने हमें अनन्त उद्धार का प्रावधान उपलब्ध करवाया है, तो अवश्य ही कुछ सोच-समझ कर, कुछ जानते-बूझते हुए ही करवाया होगा। उपरोक्त संभावना यदि हम सीमित बुद्धि और ज्ञान वाले मनुष्यों के मन में आ सकती है तो उस असीम ज्ञान और समझ रखने वाले परमेश्वर से भी छिपी हुई नहीं होगी, कि यदि पाप की प्रवृत्ति रखने वाले मनुष्य को अनन्त, कभी न गँवाया जा सकने वाला उद्धार प्रदान कर दिया, तो वह फिर निडर होकर मनमानी और पाप करने के लिए इसका दुरुपयोग अवश्य ही करेगा। इसीलिए परमेश्वर के विषय लिखा है, “क्योंकि परमेश्वर की मूर्खता मनुष्यों के ज्ञान से ज्ञानवान है; और परमेश्वर की निर्बलता मनुष्यों के बल से बहुत बलवान है” (1 कुरिन्थियों 1:25)। वास्तविकता यही है कि इस संभावना को उठाने और मानने वाले लोग, परमेश्वर के वचन के प्रति अपने अधूरे ज्ञान और अपूर्ण समझ के कारण शैतान द्वारा बहकाए और पथभ्रष्ट किए जा रहे हैं; जैसा कि यशायाह ने लिखा, “इसलिये अज्ञानता के कारण मेरी प्रजा बंधुआई में जाती है, उसके प्रतिष्ठित पुरुष भूखों मरते और साधारण लोग प्यास से व्याकुल होते हैं” (यशायाह 5:13)। 


यदि लोग पाप और उसके कारण उत्पन्न परिस्थितियों, तथा परमेश्वर के वचन में दी गई अन्य संबंधित शिक्षाओं एवं उदाहरणों का ध्यान करें, तो उन्हें स्वतः ही स्पष्ट हो जाएगा कि अनन्त उद्धार के सिद्धांत में पाप करते रहने की स्वतंत्रता निहित नहीं है; वरन एक चेतावनी है कि मनुष्य अपने उद्धार की कीमत और महत्व को समझे अन्यथा परिणाम बहुत दुखदायी होंगे, इस लोक में भी और परलोक में भी। जैसा हम पहले देख चुके हैं, वास्तव में अपने पापों से पश्चाताप करने वाले, और प्रभु यीशु को सच्चे मन से जीवन समर्पित करने वाले व्यक्ति के अंदर परमेश्वर पवित्र आत्मा आकर निवास करने लगते हैं, जो उसे पाप के विषय कायल करते हैं। यदि उस व्यक्ति से जाने या अनजाने में किसी भी कारणवश कभी कोई पाप हो भी जाए, तो उसमें निवास करने वाले परमेश्वर पवित्र आत्मा उसे उस पाप में बने नहीं रहने देते हैं, वरन उसे उभारते और उकसाते हैं, उसके पाप को किसी न किसी रीति से उसके सामने लाते हैं, ताकि वह व्यक्ति अपने पाप के लिए पश्चाताप कर ले; अपने उस पाप को परमेश्वर के सम्मुख स्वीकार कर के उसके लिए क्षमा माँग ले, ताकि परमेश्वर उसे वापस क्षमा की स्थिति में बहाल कर दे “क्या ही धन्य है वह जिसका अपराध क्षमा किया गया, और जिसका पाप ढाँपा गया हो। क्या ही धन्य है वह मनुष्य जिसके अधर्म का यहोवा लेखा न ले, और जिसकी आत्मा में कपट न हो। जब मैं चुप रहा तब दिन भर कराहते कराहते मेरी हड्डियां पिघल गई। क्योंकि रात दिन मैं तेरे हाथ के नीचे दबा रहा; और मेरी तरावट धूप काल की सी झुर्राहट बनती गई। जब मैं ने अपना पाप तुझ पर प्रगट किया और अपना अधर्म न छिपाया, और कहा, मैं यहोवा के सामने अपने अपराधों को मान लूंगा; तब तू ने मेरे अधर्म और पाप को क्षमा कर दिया” (भजन संहिता 32:1-5); साथ ही 1 यूहन्ना 1:9 भी देखिए। इसलिए सच्चे मन से, और पूर्ण समर्पण से मसीह यीशु पर विश्वास लाने वाला व्यक्ति, जिसने प्रभु यीशु द्वारा उसके लिए चुकाई गई उसके पापों की कीमत को, प्रभु यीशु के बलिदान और पुनरुत्थान के मूल्य तथा महत्व को समझा है, वह कभी इस प्रवृत्ति के साथ कोई भी कार्य नहीं करेगा कि अब अनन्त उद्धार तो मिल ही गया है, इसलिए जैसा जी में आए कर लो, कोई हानि नहीं होगी। यह विचार और व्यवहार वही रखेगा जो अभी भी अपने पापों में ही है, जिसने वास्तव में उद्धार नहीं पाया है, और जो प्रभु द्वारा उसके उद्धार के लिए चुकाए गए दाम के मूल्य का एहसास नहीं करता है, जो प्रभु परमेश्वर के प्रति उसके इस महान अनुग्रह के लिए कृतज्ञ एवं दीन और नम्र नहीं है; वरन इसे अपने स्वार्थ और साँसारिकता की अभिलाषाओं के लिए प्रयोग करना चाहता है। 


    उद्धार पाए हुए व्यक्ति की उसे पाप करने से रोकने वाली इस कृतज्ञता और समर्पण, तथा पवित्र आत्मा द्वारा उसे गलती से भी हुए पाप के लिए कायल करने के अतिरिक्त भी कुछ और संबंधित बातें हैं, जिनको समझने के लिए हमें वापस अदन की वाटिका में, प्रथम पाप के साथ घटी हुई घटनाओं का पुनःअवलोकन करके देखना होगा। जैसा हम पहले देख चुके हैं, पाप करने के बाद प्रथम मनुष्यों के साथ दो बातें हुईं - (i) वे तुरंत ही आत्मिक और शारीरिक मृत्यु के अंतर्गत आ गए - परमेश्वर से उनकी संगति टूट गई, और उनका शरीर क्षय होना आरंभ हो गया, जो अन्ततः शारीरिक मृत्यु में पहुँच गया; (ii) परमेश्वर ने उन्हें दंड दिया - स्त्री को आदम की अधीनता में कर दिया, उसकी प्रसव की पीड़ा बढ़ा दी, और आदम को दुख के साथ परिश्रम की रोटी खाने के अधीन कर दिया, उसके परिश्रम के बावजूद धरती उनके लिए कांटे और ऊंटकटारे उगाएगी; (iii) और उन दोनों को उस आशीष की विशिष्ट वाटिका के बाहर निकाल दिया गया। अर्थात पाप के कारण मनुष्य की परमेश्वर से संगति तो टूट ही चुकी है, किन्तु साथ ही मनुष्य जब भी पाप करता है उस पाप का दंड भी उसके जीवन में जुड़ जाता है, जिसे उसे इस पृथ्वी पर भुगतना ही होता है। साथ ही परलोक में उस पाप का प्रतिफल भी उसके नाम पर अर्जित हो जाता है, जिसे उसे परलोक में जाकर भुगतना होगा।


पृथ्वी पर, तथा परलोक में पाप के दण्ड को भुगतने से सम्बन्धित चर्चा कुछ लंबी है, इसलिए हम इसे भागों में विभाजित करके, आने वाले लेखों में देखेंगे। 


अभी के लिए, यदि आपने अभी तक अपने पापों से पश्चाताप नहीं किया है, परलोक का अपना अनन्त जीवन सुनिश्चित और सुरक्षित नहीं किया है, तो अभी आपके पास यह कर लेने का अवसर है। आपके द्वारा स्वेच्छा से, सच्चे और पूर्णतः समर्पित मन से, अपने पापों के प्रति सच्चे पश्चाताप के साथ आपके द्वारा की गई एक छोटी प्रार्थना, “हे प्रभु यीशु मैं मान लेता हूँ कि मैंने जाने-अनजाने में, मन-ध्यान-विचार और व्यवहार में आपकी अनाज्ञाकारिता की है, पाप किए हैं। मैं मान लेता हूँ कि आपने क्रूस पर दिए गए अपने बलिदान के द्वारा मेरे पापों के दण्ड को अपने ऊपर लेकर पूर्णतः सह लिया, उन पापों की पूरी-पूरी कीमत सदा काल के लिए चुका दी है। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मेरे मन को अपनी ओर परिवर्तित करें, और मुझे अपना शिष्य बना लें, अपने साथ कर लें” आपका सच्चे मन से लिया गया मन परिवर्तन का यह निर्णय आपके इस जीवन तथा परलोक के जीवन को आशीषित तथा स्वर्गीय जीवन बना देगा। अभी अवसर है, अभी प्रभु का निमंत्रण आपके लिए है - उसे स्वीकार कर लीजिए।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

*************************************************************************

 Understanding Sin and Salvation – 36

English Translation

The Solution For Sin - Salvation - 33

Some Related Questions and their Answers (3a)

    In the previous two articles we have been seeing questions that are commonly raised regarding the salvation freely provided by the Lord Jesus. In the last article we had seen that salvation is eternal, it cannot be lost or taken away. The notion of losing salvation is not just inconsistent with the Word of God and with the attributes and character of God, it actually is contrary to them. But some people resolutely believe that if a saved, i.e., a Born-Again person does not live a life or righteousness, commits sins, then he can lose his salvation. They also give this argument that if salvation cannot be lost, then getting saved or Born-Again is tantamount to getting a license to sin and lead a wayward life, because no matter the kind of kind of life a person then lives, no matter what he does, his entry to heaven is assured, so why should he worry about how he lives after receiving salvation. But this too is a result of a wrong understanding of God's Word, is another satanic attempt at adulterating the concept of righteousness by faith in the Lord Jesus Christ with the unBiblical concept of righteousness works. Today we will start looking into this question.


Question: In the doctrine of eternal salvation, one that cannot ever be lost, isn’t the freedom to continue to sin with impunity implied?


Answer: If God has made available eternal salvation to us, surely it would only be after considering the various implications, the pros and cons associated with this provision, the manner it can be used and misused, etc. If we fallible humans with a very limited knowledge and wisdom can see the possibility of misuse of this provision, then why wouldn’t the omniscient God with a limitless knowledge and wisdom, one who knows the end from the beginning, not have foreseen this possibility, when making available eternal salvation to sinful man, having a sin nature and tendency to fall into sin? How could God, for whom it is written in His Word, “Because the foolishness of God is wiser than men, and the weakness of God is stronger than men” (1 Corinthians 1:25) not have known about the possibility that this would make man prone to sin with impunity and misuse this provision without any fear? The fact of the matter is that those who raise this question and possibility, because of their incomplete knowledge and understanding of God’s Word, are being deceived and led onto a wrong path, as Isaiah has said, “Therefore my people have gone into captivity, Because they have no knowledge; Their honorable men are famished, And their multitude dried up with thirst” (Isaiah 5:13).


If people would take time to consider about the entry of sin, the situations that came about because of this, and put together the other related teachings given elsewhere in God’s Word about sin, then it will automatically become clear and evident to them that the notion of freedom to sin is not implied in the doctrine of eternal salvation. Rather, there is a serious warning that those who take this salvation lightly, do not respect the price paid for providing it to mankind, they will have to pay a very heavy price, in this world as well as the next, for their ignorance and misuse of God’s Word and God’s provision. As we have seen earlier, those who have sincerely repented of their sins and have truly submitted their lives to the Lord Jesus, their bodies have also become the temples of the Holy Spirit, who comes to reside in them, and convicts them of sin. A saved or Born-Again person, if he happens to sin due to any reason, knowingly or unknowingly, then the Holy Spirit residing in that person does not allow him to remain in the condition of sin; He prods, encourages, and provokes him to recognize his sin, somehow, in some way, brings that sin before him so that he may confess it, and ask for God’s forgiveness for it, and be restored back to the state of forgiveness from God, “Blessed is he whose transgression is forgiven, Whose sin is covered. Blessed is the man to whom the Lord does not impute iniquity, And in whose spirit there is no deceit. When I kept silent, my bones grew old Through my groaning all the day long. For day and night Your hand was heavy upon me; My vitality was turned into the drought of summer. Selah I acknowledged my sin to You, And my iniquity I have not hidden. I said, "I will confess my transgressions to the Lord," And You forgave the iniquity of my sin” (Psalm 32:1-5); also see 1 John 1:9. Moreover, any person who has with a sincere heart repented of his sins and believed in the atoning work of the Lord Jesus Christ, who has truly understood and realized the price the Lord Jesus has paid for redeeming him of his sins, has understood the value and importance of the sacrifice, death, and resurrection of the Lord Jesus, can never live or function with this tendency, that now that I have got salvation, I can live life any way I want to live, without fear of any loss. This thought and tendency will only be seen in a person who is still in his sins, has not actually been saved. Those not-saved have no understanding of the price the Lord has paid for their sins, they have no awe and reverence for the Lord and His work, and they have not been humbled by the indescribable grace shown by God in forgiving their sins, have no sense of gratitude for the deliverance made available by the Lord; therefore, they only wants to use this provision for their selfish motives and to fulfill their desires for worldly things.


    Besides this sense of gratitude, the commitment of obedience and submission to the Lord, and the presence of the Holy Spirit within the saved person, which prevent him from sinning, or remaining in sin, there are some other things as well, that need to be understood, and for them we will need to go back to the time of the first sin, and review the events in the Garden of Eden at the time of the first sin. As we have seen earlier, immediately after sinning, two things happened to the first two humans - (i) They immediately came under spiritual and physical death, i.e., they lost fellowship with God, and their bodies started to decay towards death, and eventually they died; (ii) God punished them - the women was brought under subjection of Adam, her birth pains were greatly multiplied, and Adam was condemned to eating bread out of the sweat of his brow, and despite his labor and efforts, the earth was to bring forth thorns and thistles for him; (iii) they were made to go and stay out of the place of blessings and fellowship with God, the Garden of Eden. So, we see that because of sin, not only does man come under death, i.e., his fellowship with God is broken and his body dies, but punishment for his sin is also added into his life, which he has to suffer in this world itself while he is alive. Sin also affects his heavenly rewards, and he has to pay for the sin in the afterlife as well.


The discussion related to suffering the consequences of sin is a bit long, so we will consider it in parts, in the coming articles. 


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heart-felt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company, wants to see you blessed; but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 13 सितंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 189

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 34


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 3 - प्रभु-भोज (9) 


इस सन्देश को हिन्दी में सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें 


व्यावहारिक मसीही जीवन के लिए परमेश्वर के वचन के निर्देशों में से हम प्रेरितों 2:42 में दिए गए मसीही जीवन के चार में से तीसरे स्तम्भ, “रोटी तोड़ना” के बारे में 1 कुरिन्थियों 11:17-34 से देख रहे हैं। पिछले लेख में हमने पद 26 में, प्रभु की मेज़ में भाग लेने के साथ ही प्रभु की मृत्यु का प्रचार करने, यानि गवाह होने के बारे में देखा था। हमने समझा था कि यह वैकल्पिक नहीं है; जो भी प्रभु भोज में भाग लेगा, वह स्वतः ही प्रभु की मृत्यु का प्रचार करने वाला, अर्थात प्रभु की मृत्यु की गवाही देने वाला भी हो जाएगा। साथ ही हमने इससे सम्बन्धित दो और महत्वपूर्ण बातें भी देखी थीं। पहली बात यह है कि झूठे गवाह या साक्षी के लिए, नीतिवचन में कुछ बहुत गम्भीर चेतावनियाँ दी गई हैं। अर्थात जो प्रभु की मेज़ में भाग लेता है और उसका जीवन प्रभु की मृत्यु की गवाही नहीं देता है, वह अपने आप को इन गम्भीर चेतावनियों की सीमाओं में ले आता है, और अपने आप को परमेश्वर से आशीष का नहीं वरन दण्ड का भागी बना लेता है। दूसरी बात है कि मसीही विश्वासी को उचित रीति से, प्रभु की मृत्यु की गवाही का जीवन जीते हुए, मेज़ में भाग लेना है। उसके द्वारा मेज़ में भाग न लेने से वह गवाह होने की इस ज़िम्मेदारी से बचता नहीं है; बल्कि प्रभु की अनाज्ञाकारिता का दोषी बन जाता है, और एक बार फिर परमेश्वर से आशीष का नहीं दण्ड का भागी हो जाता है। आज हम यहीं से आगे बढ़ते हुए, प्रभु की मृत्यु का प्रचार करने, यानि उसकी मृत्यु के गवाह होने के बारे में देखेंगे।    

4. प्रभु-भोज के लिए प्रभु के निर्देश - उद्देश्य - पद 26 - (भाग 5)


हम परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु की मृत्यु से सम्बन्धित कुछ पदों के द्वारा यह समझेंगे कि मसीही विश्वासी के लिए उस मृत्यु का प्रचार करने, या उस मृत्यु की गवाही देने से क्या अभिप्राय है। पवित्र आत्मा की अगुवाई में, प्रेरित पौलुस ने कुरिन्थुस के मसीही विश्वासियों को लिखी दूसरी पत्री में लिखा “और वह इस निमित्त सब के लिये मरा, कि जो जीवित हैं, वे आगे को अपने लिये न जीएं परन्तु उसके लिये जो उन के लिये मरा और फिर जी उठा” (2 कुरिन्थियों 5:15)। इसी बात को, मसीही विश्वासी की देह के पवित्र आत्मा का मन्दिर होने के सन्दर्भ में इन शब्दों में कहा गया है “क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्रात्मा का मन्दिर है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है, और तुम अपने नहीं हो?” (1 कुरिन्थियों 6:19)। और पिता परमेश्वर की ओर से यह निर्देश है कि उसकी आशीषें पाने के लिए, उसके लोगों को अपने आप को संसार और संसार की बातों से अलग करना होगा “इसलिये प्रभु कहता है, कि उन के बीच में से निकलो और अलग रहो; और अशुद्ध वस्तु को मत छूओ, तो मैं तुम्हें ग्रहण करूंगा। और तुम्हारा पिता हूंगा, और तुम मेरे बेटे और बेटियां होगे: यह सर्वशक्तिमान प्रभु परमेश्वर का वचन है” (2 कुरिन्थियों 6:17-18)। अर्थात, त्रिएक परमेश्वर के तीनों रूप, पिता, पुत्र और पवित्र आत्मा, इस पूर्ण अलगाव, समर्पण और आज्ञाकारिता की मांग करते हैं। जितनों ने प्रभु यीशु को उद्धारकर्ता स्वीकार किया है, उसमें विश्वास करके, अपने आप को उसे समर्पित किया है, अब उनके लिए यह अनिवार्य है कि वे अपना जीवन अब प्रभु के लिए जीएँ। उनके जीवन की हर बात, हर पक्ष, हर निर्णय को परमेश्वर की महिमा ही के लिए होना है जैसा कि 1 कुरिन्थियों 10:31 में लिखा है “सो तुम चाहे खाओ, चाहे पीओ, चाहे जो कुछ करो, सब कुछ परमेश्वर की महिमा के लिये करो।” इसी पूर्ण समर्पण को बलिदान हो जाने और बुद्धि तथा जीवन के बदल जाने के समान भी व्यक्त किया गया है “इसलिये हे भाइयों, मैं तुम से परमेश्वर की दया स्मरण दिला कर बिनती करता हूं, कि अपने शरीरों को जीवित, और पवित्र, और परमेश्वर को भावता हुआ बलिदान कर के चढ़ाओ: यही तुम्हारी आत्मिक सेवा है। और इस संसार के सदृश न बनो; परन्तु तुम्हारी बुद्धि के नये हो जाने से तुम्हारा चाल-चलन भी बदलता जाए, जिस से तुम परमेश्वर की भली, और भावती, और सिद्ध इच्छा अनुभव से मालूम करते रहो” (रोमियों 12:1-2)।

 

यह पूर्ण समर्पण और संसार से अलगाव का जीवन जीना, उद्धार पाने के बाद मसीही विश्वासी पर अनायास ही थोपी गई कोई नई बात नहीं है। हमने पहले के लेखों में देखा था कि प्रेरितों 2 अध्याय में व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित सात बातें दी गई हैं, जिनमें से पहली तीन बातें पतरस द्वारा भक्त यहूदियों को किए गए प्रचार में दी गई हैं। पतरस द्वारा कही गई उन तीन बातों में से तीसरी बात है “उसने बहुत और बातों में भी गवाही दे देकर समझाया कि अपने आप को इस टेढ़ी जाति से बचाओ” (प्रेरितों 2:40); अर्थात, संसार से अलगाव का जीवन जीना होगा। तात्पर्य यह, कि प्रभु को जीवन समर्पण करने, उद्धार पाने के लिए दिए गए निर्देशों में पहले ही यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जो प्रभु से जुड़ते हैं, उन्हें संसार से अलग होना पड़ेगा। प्रभु यीशु की पृथ्वी की सेवकाई के दौरान, प्रभु ने इस अलगाव के लिए बारम्बार कहा है। फरीसियों के सरदार नीकुदेमुस से प्रभु ने स्पष्ट कह दिया कि नया जन्म पाए बिना, अर्थात संसार से अलग होकर परमेश्वर के राज्य में जन्म लिए बिना, वह परमेश्वर के राज्य में प्रवेश तो दूर, उसे देख भी नहीं सकता है (यूहन्ना 3:3, 5)। अनन्त जीवन का मार्ग जानने के लिए प्रभु के पास आए उस धर्मी जवान व्यक्ति से प्रभु ने कहा कि पहले उसे अपनी सांसारिक धन-सम्पत्ति कंगालों में बाँटनी होगी - संसार से अलगाव, और फिर उसे प्रभु के पीछे चलना पड़ेगा (मरकुस 10:21)। प्रभु लोगों को चँगाई देने के बाद चँगा होने वालों से कहा करता था कि वे फिर पाप न करें। प्रभु ने अपने शिष्यों से कहा था कि उसके पीछे चलने के लिए उन्हें अपने सांसारिक परिवार से, तथा अपने जीवन से भी बढ़कर प्रभु से प्रेम करना होगा (मत्ती 10:32-39)।


इसलिए, पौलुस प्रेरित द्वारा 1 कुरिन्थियों 11:26 में, प्रभु की मेज़ भाग लेने वाले को मसीह की मृत्यु का प्रचार करने वाला भी होना बता देना, कोई नई शर्त नहीं है, वरन प्रभु की पृथ्वी की सेवकाई के समय से चली आ रही बात को भिन्न शब्दों में व्यक्त करना है। पौलुस ने अपने द्वारा इस बात के निर्वाह को यह कहकर व्यक्त किया “मैं मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाया गया हूं, और अब मैं जीवित न रहा, पर मसीह मुझ में जीवित है: और मैं शरीर में अब जो जीवित हूं तो केवल उस विश्वास से जीवित हूं, जो परमेश्वर के पुत्र पर है, जिसने मुझ से प्रेम किया, और मेरे लिये अपने आप को दे दिया” (गलतियों 2:20)। प्रभु की मेज़ में भाग लेने वाले, इस अभिप्राय के साथ भाग लेते हैं कि वे प्रभु के शिष्य हैं, प्रभु के साथ चलने वाले लोग हैं। और प्रभु के शिष्यों को, प्रभु के साथ चलने वाले लोगों को रोमियों 6 अध्याय (इसे बहुत ध्यान से तथा गम्भीरता से पढ़िए) का भी पालन करना है; अन्यथा वे झूठे साक्षी या झूठे गवाह ठहरेंगे। इसलिए, प्रभु की मेज़ में भाग लेने की गम्भीरता और ज़िम्मेदारियों को समझे बिना, उस में यूं ही, हल्के में ही भाग ले लेना, स्वयं के लिए बहुत बड़ी परेशानी को खड़ी कर लेना है।


अगले लेख में हम पाँचवें बिन्दु, प्रभु की मेज़ में भाग लेने के तरीके पर विचार आरम्भ करेंगे।   

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 34


The Four Pillars of Christian Living - 3 - Breaking of Bread (9)


To Listen to this message in English Click Here

 

From the instructions given in God's Word for practical Christian living, we are looking from 1 Corinthians 11:17-34, about the third of the four pillars of the Christian life given in Acts 2:42, “the breaking of bread.” In the previous article we saw from verse 26 that by partaking of the Lord's table we also proclaim, i.e., witness about the Lord's death. We understood how doing this was not optional. Whosoever participates in the Holy Communion, automatically also becomes one who has to proclaim the Lord's death, i.e., has also to witness about the Lord's death. Moreover, we also saw two other important things related to this. The first thing is that there are some very serious warnings given in Proverbs about being false witnesses. Implying that, anyone who partakes of the Lord's Table, but his life does not bear witness to the Lord's death, brings himself within the purview of these grave warnings, and makes himself a partaker not of any blessings from God but of punishment. The second thing is that the Christian Believer is to participate in the table appropriately, by living a life that testifies of the Lord's death. Not participating in the Table does not absolve him of this responsibility of being a witness; rather, he then becomes guilty of disobeying the Lord, and once again becomes liable for punishment rather than blessings from God. Today we will continue from here and look further about preaching the Lord's death, i.e., being a witness to His death.

 

4. The Lord's instructions for the Lord's Table - Purpose - verses 26 - (Part 5)

 

To understand what it means for the Christian Believer to proclaim about, or to bear witness of the death of the Lord Jesus, we will consider some related verses from God's Word, the Bible. Under the guidance of the Holy Spirit, the Apostle Paul wrote in his second letter to the Corinthian Believers "and He died for all, that those who live should live no longer for themselves, but for Him who died for them and rose again" (2 Corinthians 5:15). The same thing is said in the context of the Christian Believer's body being the temple of the Holy Spirit "Or do you not know that your body is the temple of the Holy Spirit who is in you, whom you have from God, and you are not your own?" (1 Corinthians 6:19). And it is also the instruction from God the Father, to receive His blessings, His people must separate themselves from the world and the things of the world "Therefore Come out from among them And be separate, says the Lord. Do not touch what is unclean, And I will receive you. I will be a Father to you, And you shall be My sons and daughters, Says the Lord Almighty" (2 Corinthians 6:17-18). That is, all three persons of the Triune God, Father, Son, and Holy Spirit, demand this complete separation, submission, and obedience from the Christian Believer. All those who have accepted the Lord Jesus as Savior, have believed in Him, and have surrendered themselves to Him, it is mandatory for them to live their lives for the Lord. Everything in their lives, every aspect, every decision is to be for the glory of God as it is written in 1 Corinthians 10:31 "Therefore, whether you eat or drink, or whatever you do, do all to the glory of God." This complete surrender has also been expressed as being a living sacrifice and having a renewed mind and life "I beseech you therefore, brethren, by the mercies of God, that you present your bodies a living sacrifice, holy, acceptable to God, which is your reasonable service. And do not be conformed to this world, but be transformed by the renewing of your mind, that you may prove what is that good and acceptable and perfect will of God" (Romans 12:1-2).


This life of complete submission and separation from the world is not something new that is unexpectedly imposed upon the Christian Believer after salvation. We saw in earlier articles that Acts 2 contains seven points related to practical Christian living, the first three of which were given in Peter's sermon to devout Jews. The third of the three things that Peter said is "And with many other words he testified and exhorted them, saying, Be saved from this perverse generation" (Acts 2:40); i.e., one will have to live a life of separation from the world. The implication is that while instructing one to surrender one's life to the Lord to be saved, it has already been made clear that those who join the Lord will have to separate from the world. During the earthly ministry of Jesus Christ, the Lord has repeatedly called for this separation. The Lord clearly told Nicodemus, the leader of the Pharisees, that unless he is Born-Again, i.e., is separated out from the world and born into the Kingdom of God, he cannot even see the Kingdom of God, much less enter it (John 3:3, 5). The Lord told the devout young man who came to the Lord seeking the way to eternal life that he must first share his worldly possessions with the poor – separation from the world, and then he must come to follow the Lord (Mark 10:21). After healing people, the Lord used to tell those who were healed not to sin again. The Lord told His disciples that to follow Him they must love the Lord more than their worldly family and their own lives (Matthew 10:32-39).


Therefore, the apostle Paul's saying in 1 Corinthians 11:26 that anyone partaking of the Lord's Table must also be a preacher of Christ's death is not giving a new requirement, but something that goes back to the Lord's earthly ministry, merely being expressed in some different words. Paul expressed his fulfilling this in his life by saying "I have been crucified with Christ; it is no longer I who live, but Christ lives in me; and the life which I now live in the flesh I live by faith in the Son of God, who loved me and gave Himself for me" (Galatians 2:20). Those who partake of the Lord's table participate with the understanding that they are the Lord's disciples, people who walk with the Lord. And the disciples of the Lord, or, the people who walk with the Lord, also have to follow what is written in Romans chapter 6 (please read it very carefully and seriously); else they will be false witnesses. Therefore, to partake of the Lord's Table casually, without understanding the seriousness and responsibilities of partaking of it, is to create serious trouble for yourself.


In the next article we will begin to consider the fifth point, how to partake of the Lord's table.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well