ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 27 – Be Stewards of God’s Word / परमेश्वर के वचन के भण्डारी बनो – 13

परमेश्वर के वचन के प्रति अनुचित व्यवहार – 8

 

    पिछले लेख में हमने राजा शाऊल के जीवन की घटनाओं के उदाहरणों से देखा था कि परमेश्वर की आज्ञाकारिता का अर्थ होता है उसके कहे का पूर्णतः पालन करना; न केवल वह करना जो परमेश्वर चाहता है, वरन उसे वैसे ही करना जैसे करने के लिए परमेश्वर ने कहा है। राजा शाऊल ने वह तो किया जो परमेश्वर ने उस से करने के लिए कहा था, किन्तु वैसे नहीं किया जैसे परमेश्वर ने करने के लिए निर्देश दिए थे। इसलिए उसका किया परमेश्वर की दृष्टि में अनाज्ञाकारिता माना गया, परमेश्वर ने उसे तिरस्कार किया, और अन्ततः शाऊल को अपने ही तरीके से करने, मनुष्य के भय में होकर करने, और परमेश्वर को प्रसन्न करने के स्थान पर मनुष्य को प्रसन्न करने के लिए कार्य को करने की एक बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ी।


    परमेश्वर के वचन और उसके निर्देशों, उसकी कार्यविधि की अनदेखी करना, परमेश्वर के भय में चलने के स्थान पर मनुष्य के भय में होकर काम करना; मनुष्य को आदर देने के लिए मनुष्य के कहे के अनुसार चलना और करना तब भी जब वह परमेश्वर के कहे के अनुसार न भी हो; और यह मान लेना कि हम परमेश्वर के वचन की अपनी सहूलियत के अनुसार व्याख्या करने और परमेश्वर के कहे के अनुसार करने के लिए उद्यमी होने की बजाए, परमेश्वर के नाम में अपनी ही इच्छा तथा समझ के अनुसार कार्य करने के लिए स्वतंत्र हैं, अन्ततः परमेश्वर की नाराज़गी और उसके न्याय को लाता है, न कि उसके अनुमोदन और आशीषों को। आज हम बाइबल के इसी सिद्धान्त के राजा दाऊद के जीवन में कार्यकारी होने के बारे में देखेंगे, और अगले लेख में राजा उज्जियाह के जीवन से देखेंगे।


    हम दाऊद के जीवन के उदाहरण को 1 इतिहास 13 और 15 अध्याय  से देखेंगे। पृष्ठभूमि यह है कि परमेश्वर का वाचा का संदूक बीस वर्ष से किर्यत्यारीम में अबीनादाब के घर में रखा हुआ था, और शाऊल ने राजा बनने के बाद उसके बारे में कुछ नहीं किया था (1 शमूएल 7:1-2)। दाऊद राजा बनने के बाद, परमेश्वर के प्रति अपने प्रेम और श्रद्धा की अभिव्यक्ति के रूप में वाचा के उस संदूक को वापस यरूशलेम लाने का निर्णय लेता है। इसलिए, यह करने के लिए, वह उस तरह से काम करता है जैसा करना उसे सही प्रतीत होता है। ध्यान दीजिए कि इस प्रक्रिया में परमेश्वर अथवा उसके वचन से मार्गदर्शन लेने का कोई उल्लेख नहीं है, न ही जिस तरीके से यह काम करने का निर्णय लिया गया उसके विषय परमेश्वर की इच्छा और सहमति प्राप्त करने का कोई उल्लेख है। दाऊद द्वारा 1 इतिहास 13:1-4 में उठाए गए क़दमों पर ध्यानपूर्वक विचार कीजिए:

·       दाऊद ने सहस्त्रपतियों, शतपतियों अर्थात अपने सेनापतियों और सब प्रधानों से सम्मति ली (पद 1)।

·     दाऊद द्वारा इस्राएलियों से लिए गए अनुमोदन में पहला उल्लेख उन लोगों का है, और बाद में एक औपचारिकता के समान परमेश्वर की इच्छा को कहा गया है (पद 2a)।

·  दाऊद इस्राएलियों को बुलाने में पहला नाम प्रजा का लेता है, और फिर उसके बाद परमेश्वर के याजकों और लेवियों का (पद 2b)।

·    वे सभी मिल कर, एक मन होकर, वाचा के सन्दूक को ले आने का निर्णय लेते हैं, “क्योंकि यह बात उन सब लोगों की दृष्टि में उचित मालूम हुई” (पद 4); बात के परमेश्वर की दृष्टि में सही और उचित होने की किसी को परवाह नहीं थी, यह जानने का किसी ने प्रयास भी नहीं किया।


    इसलिए सभी लोग परमेश्वर के वाचा के संदूक को लाने के लिए किर्यत्यारीम को जाते हैं। परमेश्वर के वाचा के संदूक को लाने के लिए वे एक नई गाड़ी को प्रयोग करते हैं, और दाऊद तथा उसके साथ सभी इस्राएली गीत गाते, स्तुति और आराधना करते हुए संदूक को लेकर निकलते हैं (पद 7-8)। लेकिन अचानक ही संदूक के लाने में गड़बड़ हो जाती है, और परमेश्वर क्रोधित होकर उज्जा नामक एक व्यक्ति को मार डालता है। दाऊद अप्रसन्न होता है, परमेश्वर से डर जाता है, संदूक को लाने के कार्य को रोक देता है, और परमेश्वर के वाचा के संदूक को तीन महीने तक एक अन्य व्यक्ति के घर में छोड़ देता है (पद 9-14)।


    इसके बाद हम 1 इतिहास 15 अध्याय में देखते हैं कि दाऊद को अपनी गलती का एहसास होता है। वह पहले संदूक के लिए यरूशलेम में स्थान तैयार करता है (पद 1), और फिर परमेश्वर ने जो निर्देश मूसा के द्वारा आने वचन में पहले से ही लिखवा रखे थे, उनका अंगीकार करता है, “लेवियों को छोड़ और किसी को परमेश्वर का सन्दूक उठाना नहीं चाहिये, क्योंकि यहोवा ने उन को इसी लिये चुना है कि वे परमेश्वर का सन्दूक उठाएं और उसकी सेवा टहल सदा किया करें” (1 इतिहास 15:2)। इसलिए, यद्यपि वह फिर से इस्राएलियों को एकत्रित करता है, लेकिन अब परमेश्वर के वाचा के संदूक को लाने की ज़िम्मेदारी स्वयं लेने के स्थान पर, वह इस ज़िम्मेदारी को हारून के संतानों और लेवियों को सौंपता है (पद 4-12)। साथ ही दाऊद पहली बार की गई अपनी गलती को भी मान लेता है, “क्योंकि पहिली बार तुम ने उसको न उठाया इस कारण हमारा परमेश्वर यहोवा हम पर टूट पड़ा, क्योंकि हम उसकी खोज में नियम के अनुसार न लगे थे” (1 इतिहास 15:13)। याजक और लेवीय पहले अपने आप को पवित्र करते हैं, और उसके बाद परमेश्वर द्वारा मूसा से लिखवाई गई विधि के अनुसार परमेश्वर के वाचा के संदूक को लेकर आते हैं (पद 14-15)। इस बार स्तुति और आराधना में अगुवाई करने के लिए उचित गवैये, वाद्य यंत्र बजाने वाले, आदि भी नियुक्त किए जाते हैं (पद 16-24); और तब, इस बार परमेश्वर स्वयं वाचा के संदूक को लाने के लिए लेवियों की सहायता करता है (पद 26)। यद्यपि इस बार भी समस्त इस्राएल बड़े जोश के साथ उत्सव मना रहा था, स्तुति और आराधना कर रहा था (पद 25, 28), परन्तु परिणाम उनके पहले के प्रयास से भिन्न होता है, क्योंकि सभी काम परमेश्वर द्वारा निर्धारित विधि से किए गए थे।


    एक बार फिर से यह बहुत स्पष्ट है कि यद्यपि परमेश्वर का वचन और कार्य को करने के परमेश्वर के निर्देश उनके पास थे, किन्तु फिर भी दाऊद भी, जो परमेश्वर के मन के अनुसार व्यक्ति था, ने परमेश्वर की उन बातों को मानने की बजाए, अपनी इच्छा और समझ के अनुसार कार्य किया। दाऊद परमेश्वर के लिए बहुत उत्साही थी, उसे आदर देना चाहता था, उसके प्रति अपने प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त करना चाहता था। वह जो परमेश्वर के लिए करना चाहता था, यद्यपि वह सही था, लेकिन पहली बार उसने जैसे इस कार्य को किया वह परमेश्वर के वचन तथा उसके द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नहीं था। इसलिए वह परमेश्वर की दृष्टि में किसी भी रीति से अनाज्ञाकारिता से कम नहीं था। और इसीलिए उस कार्य के इतने दुखदायी परिणाम हुए, यहाँ तक कि एक परमेश्वर की आज्ञाकारिता की बजाए परमेश्वर के भक्त मानवीय अगुवे, राजा दाऊद, की आज्ञाकारिता में कार्य करने की कीमत उज्जा को परमेश्वर के प्रकोप को सहने और अपने प्राण देने से चुकानी पड़ी। यह तथ्य कि दाऊद, उसके सेनापति, उसके प्रधान, और इस्राएल के सभी लोग यह कार्य करने के लिए सहमत थे, उसके बारे में एक मन थे; सभी लोगों ने अपने भक्त अगुवे और राजा की आज्ञाकारिता में रहते हुए काम किया था; उनके द्वारा बड़े उत्साह के साथ स्तुति और आराधना करते हुए इस कार्य को किया गया था, आदि बातों ने इसे उनके लिए सही नहीं ठहरा दिया था, उनके द्वारा किए जा रहे परमेश्वर के वचन और निर्देशों की अनदेखी को उचित नहीं बना दिया था। इन सभी बातों के होते हुए भी, परमेश्वर ने इसे अपने वचन को तुच्छ समझने और उसका अनाज्ञाकारी होने के समान ही देखा, चाहे इस कार्य का मुख्य व्यक्ति और करवाने वाला उसके मन के अनुसार व्यक्ति – दाऊद ही था।


    केवल जब परमेश्वर के वचन को उसका उचित स्थान और महत्व प्रदान किया गया, जब कार्य को सही रीति से किया गया – परमेश्वर द्वारा पहले से ही उसके विषय दिए गए निर्देशों के अनुसार, तब ही परमेश्वर ने उसे स्वीकार किया, उस पर आशीष दी, और उसके लिए अपने लोगों की सहायता की। शिक्षा स्पष्ट है, किसी भी मनुष्य को, चाहे वह दाऊद के समान आत्मिक स्तर रखने वाला ही क्यों न हो, परमेश्वर के वचन के साथ अनुचित व्यवहार करने का कोई अधिकार नहीं है; परमेश्वर को आदर देने या उसके प्रति प्रेम और श्रद्धा की अभिव्यक्ति के लिए भी नहीं; कोई भी परमेश्वर के वचन का दुरुपयोग कर के उसके दुष्परिणामों से बच नहीं सकता है। परमेश्वर के वचन का भण्डारी होने का अर्थ है यह सुनिश्चित करना कि परमेश्वर के वचन को ठीक उसी तरह से लिया, समझा, और पालन किया जाए जैसे कि परमेश्वर ने निर्देश दिए हैं; न कि किसी मनुष्य की इच्छा या लालसा के अनुसार, चाहे वह इच्छा परमेश्वर को आदर देने, उसके प्रति प्रेम और श्रद्धा को व्यक्त करने की ही क्यों न हो। परमेश्वर के वचन का उसके सही रूप में पालन करना, उस रूप में जैसा परमेश्वर ने हमें दिया है, केवल वही परमेश्वर को आज्ञाकारिता के लिए स्वीकार्य है। परमेश्वर के वचन के साथ किसी भी मनुष्य की इच्छा के अनुसार चाहे किसी भी उद्देश्य से क्यों न किया गया हो, उसे साथ किया गया किसी भी प्रकार का खिलवाड़ या अनुचित व्यवहार, परमेश्वर को कतई पसंद नहीं है, परमेश्वर उसे तिरस्कार करता है, ऐसा करने के गंभीर दुष्परिणाम होते हैं। अगले लेख में हम बाइबल के इसी सिद्धान्त की राजा उज्जिय्याह के जीवन से पुष्टि करेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Improper Behavior Towards God’s Word – 8

 

    In the previous article we have seen from the examples of incidences in King Saul’s life, that obedience to God means complete adherence to what He has said about doing things for Him; not only for what He wants done, but also how He wants it done. King Saul did what God wanted done, but not the way God had said it ought to be done. This was considered as disobedience and rejected by God, and eventually Saul had to pay a heavy price for doing things in his own way, and for doing things in the fear of man, to please man, rather than doing them to please God.


    Ignoring God’s Word, God’s instructions, placing the fear of man over and above the fear of God in our lives, to walk and work according to the instructions of a man as a mark of respect for him, to honor him, even though what that man says is at variance from or contrary to God’s instructions and assuming that we have the liberty to interpret and to use God’s Word, and God’s instructions according to our own discretion and understanding, instead of being diligent to stay obedient to God, eventually results in earning the displeasure of God and suffering His judgment, instead of getting His approval and blessings. Today we will see the same Biblical principle at work in King David’s life, and in the next article see about it from King Uzziah’s life.


    Let us look at David’s example through 1 Chronicles chapters 13 and 15. The background is that the Ark of God was stationed in Kirjath Jearim, in the house of Abinadab for twenty years, and Saul after becoming King had done nothing about it (1 Samuel 7:1-2). David after becoming King, in his love and reverence for God, decides to fetch the Ark back to Jerusalem. So, to do this, he does what seems to him the right thing to do. Note that in this whole process there is no mention of consulting God or His Word, of taking His guidance, getting His consent and approval for the manner he wanted to do it. Consider carefully the steps David takes in 1 Chronicles 13:1-4:

·        David consults the captains of his army and every other leader (vs. 1).

·      David places receiving the consent and approval of men first, and then after that perfunctorily mentions the Lord God (vs. 2a).

·   David primarily calls for the remaining people from the lands, and then as an afterthought the priests and the Levites (vs. 2b).

·    They all with one accord decide to bring back the Ark, “for the thing was right in the eyes of all the people” (vs. 4); no mention or concern, whether it was right in the eyes of God.


    So, everybody goes to Kirjath Jearim, to bring up the Ark of God. To carry the Ark they use a new cart, and David and all Israelites joyfully sing, play music, and worship God (vs. 7-8). But then, all of sudden things go wrong with the transportation, and God being angry kills a person named Uzza. David is shocked, angry, and afraid of God, drops the transportation, and leaves the Ark in another man’s house for the next three months (vs. 9-14).


    Then we see in 1 Chronicles chapter 15 that sense dawns on David, he first prepares a place, a tent in Jerusalem (vs. 1), and then acknowledges what God had already put in his Word through Moses, “No one may carry the ark of God but the Levites, for the Lord has chosen them to carry the ark of God and to minister before Him forever” (1 Chronicles 15:2). So, now though he again assembles all Israel, but now instead of taking upon himself the transportation of the Ark, he hands the responsibility of the transportation to the descendants of Aaron and the Levites (vs. 4-12). David also confesses his error of not doing it the God appointed way the first time, “For because you did not do it the first time, the Lord our God broke out against us, because we did not consult Him about the proper order” (1 Chronicles 15:13). The priests and the Levites first sanctify themselves, then bring up the Ark the way God had got it written through Moses (vs. 14-15). This time, appropriate worship leaders, singers, music players, etc. are also appointed to lead in praise and worship (vs. 16-24); and then, this time God helped them bring the Ark (vs. 26). Though even now, all of Israel was joyfully celebrating the event and worshipping (vs. 25, 28), but the result was different from their earlier attempt, because now things had been done in God’s ordained manner.


    Once again, it is so apparent, so clear that even though God’s Word is there, God’s instructions of doing a thing are available, yet even David, a man after God’s own heart, assumes things instead of following those instructions. David was zealous for the Lord God, wanted to honor him, express his love and reverence for Him. Though what he wanted to do for God was right, but the way he initially did it was not according to God’s Word, not according to God’s instructions already given beforehand. So, it was nothing short of disobedience in the eyes of God; hence the painful consequences so much so that obedience to the godly human leader, King David, instead of obedience to God, cost Uzza his life. The fact that David, his Captains, his leaders, the people of Israel were all agreed upon doing this and were of one mind about doing it; the people’s obeying and following their King and godly leader, and obeying his instructions, their collective exuberant joyful and worship did not in any way make things right for them, did not justify their disregard and disobedience for God’s instructions. Despite all this, in God’s eyes, their disobedience remained disobedience, and God had to deal with it as disregard to His Word and disobedience, even though the main person involved was David – a man after God’s own heart.


    Only when God’s Word was given its due place and importance, when the right thing was done the right way – according to God’s instructions for it, did God accept it, bless it, and He helped His people for it. The lesson is clear, no man, not even someone of the spiritual stature of David has the right to treat God’s Word inappropriately; not even as an expression or attempt to honor God or show love and reverence towards God; no one can misuse God’s Word and get away with it. To be a steward of God’s Word means to make sure that God’s Word is taken, understood, and followed just as God has instructed, and not according to any man’s fancy or desire, even if that fancy or desire is for honoring God, to express love and reverence for God. Following God’s Word in its true form, the form it has been given to us, is the only thing accepted as obedience by God; any manipulation of God’s Word according to man’s mind, for whatever purpose, is disliked and rejected by God, and it has serious deleterious consequences. In the next article we will reaffirm this Biblical principle from the life of King Uzziah.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 26 – Be Stewards of God’s Word / परमेश्वर के वचन के भण्डारी बनो – 12

परमेश्वर के वचन के प्रति अनुचित व्यवहार – 7

 

    पिछले लेखों में हमने मूसा द्वारा इस्राएल के मिस्र से छुड़ाए जाने, और फिर परमेश्वर की आज्ञा पर उसकी उपासना के लिए एक तम्बू बनाए जाने के उदाहरणों से देखा है कि परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारिता का अर्थ केवल जो परमेश्वर ने कहा उसे करना ही नहीं होता है, बल्कि साथ ही जैसा परमेश्वर ने कहा है उसके अनुसार, उसी तरीके से ही करना भी होता है। क्योंकि अब हमारे हाथ में परमेश्वर का लिखित वचन विद्यमान है, जिसमें परमेश्वर के निर्देश दिए गए हैं कि परमेश्वर के लोगों को क्या करना है और क्या नहीं करना है; किस तरीके से करना है और किस तरीके से नहीं करना है; और क्योंकि परमेश्वर ने अपना पवित्र आत्मा प्रत्येक मसीही विश्वासी के अन्दर, परमेश्वर के मार्गों में चलने और उसकी सहायता और मार्गदर्शन के लिए प्रदान कर रखा है, इसलिए अब कोई भी व्यक्ति किसी भी बात के लिए अपनी ही धारणा नहीं बना सकता है, परमेश्वर की बातों के साथ अपनी इच्छानुसार व्यवहार नहीं कर सकता है, परमेश्वर के कहे को टाल कर उस बात को किसी मनुष्य के विचारों और निर्देशों के अनुसार करने के लिए अपने आप को स्वतंत्रता नहीं मान सकता है।


    अगले दो लेखों में हम पुराने नियम से चार उदाहरण देखेंगे जो बाइबल के इस सिद्धान्त की और दृढ़ता से पुष्टि करते हैं। आज हम दो उदाहरण देखेंगे, दोनों ही इस्राएल के प्रथम राजा – राजा शाऊल के जीवन से हैं। इन दोनों में ही हम देखते हैं कि उसने कुछ ऐसा किया जो देखने में तो परमेश्वर के लिए किया गया भक्ति और श्रद्धापूर्ण कार्य प्रतीत होता था, किन्तु उसने जो किया वह वास्तव में भक्ति के रूप में परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता थी; और फिर जब उसे सुधरने का अवसर दिया गया उसने न तो अपनी गलती को माना, न पश्चाताप किया, और न अपना मार्ग बदला। परिणाम स्वरूप, उसे अपनी इस ढिठाई के कारण अपना राज्य गँवाना पड़ा। शेष दो उदाहरण हम अगले लेख में देखेंगे। ये सभी बाइबल के इस उपरोक्त सिद्धान्त की पुष्टि करते हैं, जो परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारी होने और अच्छे मसीही भण्डारी होने के लिए परमेश्वर के वचन बाइबल में दिया गया है।


    इस अनाज्ञाकारिता का पहला उदाहरण 1 शमूएल 13 अध्याय में दिया गया है, जहाँ शाऊल पलिश्तियों के साथ युद्ध करने के लिए गया, और उसने युद्ध के लिए इस्राएलियों को एकत्रित होने के लिए कहा (13:1-4)। किन्तु पलिश्तियों की विशाल और बलशाली सेना को देखकर इस्राएलियों की हिम्मत जाती रही (13:5-7)। शाऊल प्रतीक्षा में था कि शमूएल उसके पास, अपने द्वारा निर्धारित समय के अनुसार आएगा, और युद्ध में उन के जाने से पहले उन के लिए याजकीय कार्यविधि के अनुसार परमेश्वर को बलिदान चढ़ाएगा। लेकिन शमूएल नियुक्त समय पर नहीं पहुँचा; और क्योंकि लोग शाऊल और युद्धभूमि को छोड़कर वापस जाने लग गए थे (13:8), इसलिए शाऊल ने बात को अपने हाथ में लिया और स्वयं ही वे बलिदान चढ़ा दिए (13:9)। तब ही शमूएल भी पहुँच गया, और यह पता चलने पर कि शाऊल ने क्या किया है, उसे डाँटा। यद्यपि शाऊल ने अपनी ओर से एक उचित प्रतीत होने वाला तर्क दिया, फिर भी परमेश्वर ने शमूएल में होकर उससे कह दिया कि यह करने के कारण उसका राज्य बना नहीं रहेगा (1 शमूएल 13:11-14) – परमेश्वर की ओर से एक कड़ी चेतावनी दी गई, कि या तो अपने मार्ग सुधार ले अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए। हम यहाँ पर देखते हैं कि शाऊल ने जो किया, परमेश्वर उस से प्रसन्न नहीं हुआ, उसने शाऊल द्वारा चढ़ाए गए बलिदानों को स्वीकार नहीं किया, यद्यपि यह परमेश्वर के प्रति भक्ति और श्रद्धा के अंतर्गत, और एक मजबूरी की स्थिति में किया गया था। शाऊल ने वह तो किया था जो परमेश्वर चाहता था, किन्तु वैसे नहीं किया था, जैसे परमेश्वर चाहता था, जो तरीका उसने निर्धारित किया हुआ था। और इसलिए यह कार्य शाऊल के लिए लाभ का नहीं, वरन हानि का कारण ठहरा।


    इसी प्रकार से हम 1 शमूएल 15 अध्याय में देखते हैं कि परमेश्वर ने शमूएल में हो कर राजा शाऊल को निर्देश दिए कि अमालेकियों पर आक्रमण करे और उन्हें तथा उनका जो कुछ भी था, उसे पूर्णतः नष्ट कर दे, किसी भी वस्तु को नहीं बचा रखे (15:1-3)। शाऊल ने सेना को एकत्रित किया और अमालेकियों पर आक्रमण किया (15:4-8); किन्तु सभी अमालेकियों और उनके सब कुछ को नष्ट करने की  बजाए, शाऊल ने लोगों के डर के मारे, इस्राएलियों को अपने लिए सबसे अच्छे पशु बचा कर रख लेने दिए (15:9, 24)। शाऊल के द्वारा दिखाया गया यह परमेश्वर के भय से बढ़कर मनुष्य का भय रखना परमेश्वर तथा शमूएल को बहुत बुरा लगा (15:10-11)। किन्तु शाऊल का इसके बाद का व्यवहार दिखाता है कि इस अनाज्ञाकारिता के लिए उसके मन में कोई ग्लानि, कोई पछतावा नहीं था, उसने इसे अपनी एक बहुत बड़ी विजय समझा, और अपने लिए स्मारक भी खड़ा करवा लिया (15:12)। जब उसकी इस अनाज्ञाकारिता के लिए शमूएल उससे बात करने के लिए गया, शाऊल ने पहले ही अपने आप सही ठहराने और झूठ बोलकर जवाबदेही से बचने का प्रयास किया (15:13)। लेकिन जब शमूएल ने तब भी उसका सामना किया, तो उसने एक और झूठ बोला, कि वे पशु परमेश्वर को बलि चढ़ाने के लिए बचाए गए थे (15:14-15)। तब शमूएल उसे डाँटता है, किन्तु साथ ही उसे अपनी गलती को मान लेने और पश्चाताप करने का एक अवसर भी देता है (15:16-19)। किन्तु शाऊल फिर भी अपनी गलती को नहीं मानता है, पश्चाताप नहीं करता है, बल्कि अपने बचाव के लिए और अपने आप को सही ठहराने के लिए तर्क देता है (15:20-21)। तब शमूएल उसे परमेश्वर द्वारा दिए गए निर्देशों की आज्ञाकारिता के महत्व, उसके सर्वोपरि होने की बात कहने के साथ उसे परमेश्वर के फैसले के बारे में बताता है, कि परमेश्वर ने उसका तिरस्कार कर दिया है (15:22-23)। अब, यद्यपि यह सुनकर, शाऊल गलती मान लेता है, पश्चाताप करता है, किन्तु अब बहुत देर हो चुकी थी। शाऊल के बहुत आग्रह करने पर, उसकी साख रखने के एक प्रदर्शन के बाद शमूएल उस से मुँह मोड़कर चला जाता है, और उसके बाद शाऊल की मृत्यु तक फिर कभी शाऊल से नहीं मिलता है (15:24-35)।


    इन दोनों ही घटनाओं में हम देखते हैं कि शाऊल के पास परमेश्वर का वचन आया, किन्तु उसने उस वचन को अपनी ही समझ और परिस्थिति के अनुसार लिया, न कि उसके प्रति एक प्रतिबद्धता और सही रवैया दिखाया। शाऊल ने परमेश्वर के वचन को अपने जीवन में उसका उचित महत्व नहीं दिया, और उसे कीमत चुकानी पड़ी। एक बार फिर से परमेश्वर के वचन का सन्देश हमारे सामने स्पष्ट है, न केवल परमेश्वर के कहे को करना है, वरन जैसा परमेश्वर ने बताया है उसे वैसे ही करना है, तब ही वह परमेश्वर की आज्ञाकारिता माना जाएगा। जो परमेश्वर की बातों को अपनी ही धारणा के अनुसार लेते हैं, और अपनी ही इच्छा के अनुसार काम करते हैं, और फिर यह अपेक्षा रखते हैं कि परमेश्वर उनके प्रयासों को स्वीकार करेगा और उन प्रयासों के लिए उन्हें आशीष देगा, उन्हें अपनी इस ढिठाई और अनाज्ञाकारिता के लिए परमेश्वर के न्याय को झेलना ही पड़ेगा।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Improper Behavior Towards God’s Word – 7

 

    In the previous articles we have seen from the incidence of Israel’s deliverance from Egypt through Moses, and then through God’s commanding them to build a Tabernacle for Him for His worship, that obedience to God not only means doing what God has asked to be done, but also means doing it the way God has said it has to be done. Since now we have God’s written Word available in our hands, containing God’s instructions for His people, what to do and what not to do; how to do and how not to do; and since God has also placed His Holy Spirit in each and every Believer to help and guide him in the ways of God; therefore now no person can assume things, take things into his own hands and do what God has commanded to be done in a way that some person has thought up, and in any manner that seems right for men to do.


    In the next two articles, we will see four examples from the Old Testament to further illustrate this principle. We will see two examples today, both from the life of King Saul – the first king of Israel. In both of them he apparently seemed to be reverential and doing things for God, but what he in a seemingly reverential manner did, was actually disobedience of God; and when given the opportunity for correction, he did not confess, repent, or change his ways. Consequently, he lost his kingdom because of this persistent disobedience. The other two examples we will see in the next article. They all serve to further illustrate and affirm this Biblical principle related to obedience to God and Christian Stewardship to God’s instructions in His Word the Bible.


    The first incidence of this disobedience is in 1 Samuel 13, where Saul has gone into battle with the Philistines, and had sent for the Israelites to assemble for the battle (13:1-4). But seeing the great and mighty army of the Philistines, the Israelites lost courage (13:5-7). Saul was waiting for Samuel to come according to the time set by him for making the offerings to God according to the priestly functions, before getting into the battle. But Samuel did not reach at the appointed time; and since the people had started to run away from Saul and the battle (13:8), therefore, Saul took matters into his own hands and himself offered the sacrifices and offerings to God (13:9). Just them Samuel reached, and on learning what Saul had done admonished him. Though Saul offered a plausible explanation of why he had done it, yet God, through Samuel, told him that because of this his kingdom will not continue (1 Samuel 13:11-14) – a stern warning from God to either mend his ways or face the consequences. We see here that God was not impressed with what Saul did, and did not accept the offerings and sacrifices Saul made, even though it was done in reverence to God, and seemingly under a compulsion. Saul had done what God wanted, but not in the manner ordained by God, and therefore it turned out to be for his harm, not good.


    Similarly, we see in 1 Samuel 15 that God, through Samuel, instructs Saul to attack the Amalekites, and utterly destroy them and whatever they had, saving nothing whatsoever (15:1-3). Saul gathered the army and attacked the Amalekites (15:4-8); but instead of destroying everyone and everything, Saul allowed the Israelites to keep the best animals for themselves, out of fear of the people (15:9, 24). This fear and obedience to man over and above the fear and obedience to God by Saul greatly displeased God and Samuel (15:10-11). But his subsequent behavior shows that Saul had no remorse for what he had done, he thought of it as a great victory, and set up a monument for himself (15:12). When Samuel met him to confront him about his disobedience, Saul tried to pre-empt him and lie his way out of the situation (15:13). But when Samuel confronted him, he spoke another lie, that the animals were saved to offer sacrifices to God (15:14-15). Then Samuel admonishes him, but gives him another chance to accept his error and repent (15:16-19); but Saul still does not confess and repent, rather defends and justifies himself (15:20-21). It is then that Samuel, stating the importance and primacy of obedience to God’s instructions, delivers God’s verdict to him, that he has been rejected by God (15:22-23). Now, on hearing this, although Saul confesses and repents, but it is too late. At Saul’s pleading, after permitting him a face-saving gesture before the people Samuel walks away from Saul, never to see him again till his death (15:24-35).


    In both instances we see that Saul received God’s Word, but interpreted and understood it according to his own thinking about the situation, instead of showing a commitment and proper attitude towards it. Saul failed to give God’s Word its due importance in his life, and paid the price. Once again, the message of God’s Word is clear, not only doing what God has said, but also doing it in the manner God has said actually makes for obedience to God. Those who assume things and act on their own, and then expect God to accept their efforts and bless them for those efforts, will have to suffer God’s judgment for their persistently disobedient ways.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

बुधवार, 20 सितंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 25 – Be Stewards of God’s Word / परमेश्वर के वचन के भण्डारी बनो – 11

परमेश्वर के वचन के प्रति अनुचित व्यवहार – 6

 

    पिछले लेख में हमने मूसा द्वारा इस्राएल के छुटकारे से सीखा था कि परमेश्वर के उद्देश्य परमेश्वर के समय, और उसके तरीकों से ही पूरे किए जा सकते हैं। कोई भी, वह व्यक्ति भी अन्ततः जिसके द्वारा वह कार्य करवाया जाएगा, उन बातों को अपने हाथों में नहीं ले सकता है, और न ही अपनी ही इच्छा के अनुसार उनको कर सकता है। परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारिता का अर्थ है परमेश्वर के निर्देशों का पालन करना, और उस प्रकार से करना जैसा परमेश्वर ने उन्हें करने के लिए निर्धारित किया है और बताया है। इस्राएल के वाचा की भूमि, कनान, की ओर की यात्रा के उदाहरण के साथ आगे बढ़ते हुए हम परमेश्वर की आज्ञाकारिता के इस सिद्धान्त की और अधिक पुष्टि करेंगे, जंगल की यात्रा में परमेश्वर की आराधना के लिए तम्बू बनाने के उदाहरण के द्वारा।


    निर्गमन की पुस्तक का दूसरा अर्ध-भाग उस तम्बू के बारे में है जिसे परमेश्वर ने अपनी आराधना के लिए इस्राएलियों द्वारा बनवाया था। परमेश्वर बहुत आसानी से बस इतना भर कह सकता था कि इस्राएलियों को उसकी आराधना करने के प्रति उद्यमी होना चाहिए, उसकी आराधना किसी मूर्त के रूप में नहीं, किन्तु आत्मा में होनी चाहिए; और उन्हें उसकी आराधना के लिए एक स्थान बना लेना चाहिए; और बस बात को यहीं पर छोड़ देता, इस्राएलियों को इसके आगे इसे पूरा कर लेने देता। किन्तु न केवल परमेश्वर ने उन्हें अपनी आज्ञाएँ दीं, अपनी व्यवस्था दी, बल्कि उसकी आराधना के लिए जो तम्बू बनाया जाना था, उसमें जो सामान होना था, और जिस तरह से आराधना की जानी थी, उसके भी बहुत सटीक निर्देश दिए। परमेश्वर ने कुछ भी लोगों की कल्पना या समझ पर नहीं छोड़ा, यद्यपि ये वे लोग थे जो उसके साथ वाचा में बंधे हुए थे।


    परमेश्वर ने उन्हें तम्बू और उसके सामान का बिलकुल सटीक स्वरूप, आकार, और नाप दिया; उसने विशेष रीति से बताया कि कौन सा सामान किस चीज़ से बनेगा, वह चीज़ किस रंग की होगी, और फिर बन जाने के बाद उस सामान को कहाँ और कैसे रखा जाएगा, कैसे उपयोग किया जाएगा। परमेश्वर ने उन्हें यह भी बताया कि यात्रा के समय तम्बू और उसके सामान को कैसे ले जाना है। परमेश्वर ने इस सामान को बनाने के तरीके को भी लोगों की कल्पना और समझ पर नहीं छोड़ा; उसने इसके लिए आवश्यक योग्यता और कार्य-कुशलता कुछ चुने हुए लोगों में डाली, ताकि वे तम्बू और सामान को ठीक वैसे ही बनाएं जैसा परमेश्वर चाहता था (निर्गमन 31:1-11; 35:30-35)। जब आप निर्गमन में दिए गए इस विवरण को पढ़ते हैं, तो आप पाते हैं कि हर सामान के लिए परमेश्वर मूसा से बारंबार दोहराता है कि वह इस बात का ध्यान रखे कि हर वस्तु ठीक वैसे और वैसी ही बने जैसा परमेश्वर ने कहा है और उसे दिखाया है; निर्गमन के दूसरे अर्ध-भाग में परमेश्वर ने यह बात लगभग चालीस बार दोहराई है। एक बार जब कार्य पूरा हो गया, तब यह फिर से दोहराया गया है कि हर वस्तु ठीक वैसे और वैसी ही बनाई गई थी, जैसा परमेश्वर ने उसके लिए निर्धारित किया था (निर्गमन 39:32-43)।  ऐसा हो जाने के बाद ही, निर्गमन 40 में, परमेश्वर फिर से बताता है कि कौन सी वस्तु कहाँ रखी जानी है, और मूसा वैसा ही करता है (40:16), और तब परमेश्वर उतर कर तम्बू में आता है, और उसे अपनी उपस्थिति से भर देता है (40:34); अर्थात, हर एक बात के पूर्णतः परमेश्वर के कहे के अनुसार हो जाने के बाद ही परमेश्वर उसे स्वीकार करता है और उसमें आकर निवास करता है।


    यह सब बहुत प्रबल रीति से हमारे सामने इस तथ्य को रखता है कि न तो मनुष्य की कल्पनाएँ, न उसके तरीके, और परमेश्वर के निकट या सम्मुख आने तथा उसकी आराधना करने के लिए न ही मनुष्य की अपनी गढ़ी हुई बातें परमेश्वर को प्रसन्न कर सकती हैं, उसे स्वीकार्य हो सकती हैं। परमेश्वर केवल, जैसा उसके वचन में लिखा और कहा गया है, अपनी बातों और निर्देशों के सटीक पालन किए जाने के द्वारा, उसके कहे के अनुसार ही उसकी उपासना और आराधना किए जाने के द्वारा ही प्रसन्न होता है, और किसी तरीके से नहीं। और शैतान यही प्रयास करता रहता है कि हम किसी न किसी तरह से परमेश्वर के वचन की बातों की अनदेखी कर दें, उन में अपनी इच्छा और समझ के अनुसार कुछ बदलाव कर दें, उनमें कुछ जोड़ या घटा दें; अर्थात परमेश्वर के वचन को परमेश्वर का वचन न रहने दें वरन बाहरी परमेश्वर के वचन के स्वरूप में उसे वास्तव में मनुष्य का वचन बना लें। और इस रीति से किसी तरह से उसका भण्डारी होने की अपनी ज़िम्मेदारी के प्रति लापरवाही करें, और परमेश्वर के वचन का अनुचित उपयोग करें या फिर हो लेने दें।


    अगले लेख में हम कुछ अन्य उदाहरणों को देखेंगे जो बाइबल के इस सिद्धान्त की और अधिक पुष्टि करते हैं कि परमेश्वर और उसके वचन के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है। परमेश्वर की आज्ञाकारिता का अर्थ न केवल उसके निर्देशों को मानना है, बल्कि उन्हें उस तरह से मानना है, जैसा वह चाहता है कि वे मानी जाएँ।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Improper Behavior Towards God’s Word – 6

 

    Through the previous article we have seen through Israel’s deliverance from Egypt by Moses, that God’s purposes can only be accomplished in God’s time, and in God’s manner. No one, not even the person who will eventually accomplish them, can take things into their own hands, and try to do it as they think is appropriate. Obedience to God means fulfilling God’s instructions, in the manner God has determined and said for them to be fulfilled. Continuing with the illustration of Israel’s journey towards the Promised land, Canaan, we will further affirm this principle of being obedient to God, through the illustration of building the Tabernacle of God for worship in the wilderness.


    The second half of the Book of Exodus is about the Tabernacle that God asked to be built for His worship by Israel. God could have easily said that Israelites should be diligent in regularly worshiping Him, not as an idol, but as Spirit; they should prepare a place of worship for Him; and left it at that; allowing the Israelites to now do this. But not only did God give them His Commandments, His Laws, but also for His worship, He gave them the minute details about the Tabernacle, its things, and the way He was to be worshiped. God left nothing to the discretion or imagination of His people who had entered into a covenant with Him.


    He gave them details of the exact size of the Tabernacle and of its objects; He specified the material and even the color of the material to be used for each and everything to be constructed with; God gave the design of each object, and then specified where and how it had to be placed and utilized. He even told them how it had to be transported when they journeyed. Neither did God leave it to His people to devise the means and methods of constructing these objects; He put the required abilities and skills in certain chosen people, to make the things of the Tabernacle, just the way God wanted them to be (Exodus 31:1-11; 35:30-35). As you read through this description in Exodus, you find that for each object, God always specifies to Moses that it has to be built and used exactly as has been specified by God and been shown to Him; God repeats this command in the second half of Exodus nearly forty times. Once the work was completed, it is again specified that everything was done exactly as God had commanded it to be done (Exodus 39:32-43). It is only after this that in Exodus 40 God specifies when, how, and where each thing has to be placed, Moses does accordingly (40:16), and then God descended and filled the Tabernacle (40:34); i.e., it was only once everything had been done according to God’s instructions, that God accepted it and came into it.


    All of this so powerfully puts before us the fact that not the imaginations and devices of man, not man’s contrived methods of coming to God and worshipping God, but only doing things, following His instructions, worshipping Him, etc., exactly as specified by God in His Word, is what pleases God, and nothing else. And Satan keeps trying to get us to either disregard God’s instructions given in His Word, or to modify them, add or take away things from them, according to our own fancy; i.e., do not let God’s Word be God’s Word, but though externally appearing to be God’s word, to actually change it into man’s word. Thereby to somehow overlook and neglect our stewardship towards God’s Word, and thereby let God’s Word be used inappropriately in some manner or the other. 


    In the next article we will look at some other examples to further affirm this Biblical principle that God and His Word cannot be trifled with. Obedience to God not only means obeying His instructions, but also means obeying them in the manner He wants them obeyed.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 24 – Be Stewards of God’s Word / परमेश्वर के वचन के भण्डारी बनो – 10

परमेश्वर के वचन के प्रति अनुचित व्यवहार – 5

 

    पिछले लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर न केवल यह चाहता है कि उसके लोग उसके निर्देशों के अनुसार ही कार्य करें, वरन साथ ही इस बात के लिए भी दृढ़ है कि वे उन कार्यों को ठीक वैसे ही करें जैसा उसने उन से करने के लिए कहा है; न कि अपनी इच्छा और तरीके से। इस सिद्धान्त के एक व्यवहारिक चित्रण के रूप में, आज हम मूसा के द्वारा मिस्र से इस्राएल के छुड़ाए जाने की घटना को देखना आरम्भ करेंगे, और फिर उसके बाद कुछ अन्य उदाहरण भी देखेंगे।


    प्रेरितों 7:22-36 में स्तिफनुस द्वारा दोहराए गए इस्राएल के छुड़ाए जाने के संक्षिप्त घटनाक्रम को देखिए। जैसा स्तिफनुस ने कहा था, मूसा, इस्राएलियों के साथ अपना भाईचारा व्यक्त करने के लिए अपने आप से उनके पास चला गया था। वहाँ पर एक मिस्री द्वारा एक इस्राएली पर किए जा रहे अत्याचार को देख, पहले तो मूसा ने इस्राएली के पक्ष में कुछ करने के लिए, अपनी ही समझ के अनुसार, उस मिस्री को मार डाला; और फिर बाद में इस्राएलियों के मध्य के विवादों को भी सुलझाने का प्रयास किया। संभवतः उसका विचार रहा होगा कि उसकी राजसी हैसियत और क्षमताओं के कारण, इस्राएली उसे मिस्र के दासत्व से उनका छुड़ाने वाला समझ लेंगे, उसे स्वीकार कर लेंगे। लेकिन इस्राएलियों ने ऐसा नहीं किया, अपने छुड़ाने वाले के रूप में उन्होंने उसका तिरस्कार किया, और मूसा को अपनी जान बचा कर मिस्र से भागना पड़ा। इसके बाद और चालीस वर्ष की तैयारी का समय लगा, और तब परमेश्वर मूसा को वापस मिस्र में लेकर आया और उसके द्वारा इस्राएल को दासत्व से छुड़वाया।


    यद्यपि मूसा इस्राएलियों को छुड़ाने के लिए परमेश्वर द्वारा चुना और निर्धारित किया हुआ था, लेकिन मूसा अपनी इच्छा और तरीके से इस कार्य को नहीं कर सका, बल्कि ऐसा करने के प्रयास में जान के जोखिम में आ गया। वह यह बात नहीं जानता था कि जब उसने यह कार्य अपने आप ही करने का प्रयास किया था, उस समय वह इस ज़िम्मेदारी के निर्वाह के लिए प्रशिक्षित और तैयार किया हुआ नहीं था। परमेश्वर को उसे चालीस वर्ष तक जंगल में प्रशिक्षित करना पड़ा, एक बिना किसी पहचान के व्यक्ति के रूप में। उसे मूक, असहाय, और मूर्ख भेड़ों के साथ काम करना पड़ा, जो अपनी इच्छा से, तथा परिणाम की कोई चिंता किए बिना ही कुछ भी कर बैठने की प्रवृत्ति रखती थीं। जब मूसा ने उनके साथ रहते हुए धैर्य सीख लिया और उसमें बुद्धिहीन पशुओं की भी देखभाल करने का हृदय विकसित हो गया, तब परमेश्वर ने उसे इस्राएलियों को छुड़ाने के लिए भेजा। साथ ही एक बात और भी थी, जिस समय मूसा ने स्वतः ही इस्राएलियों का छुड़ाने वाला बनने का प्रयास किया था, तब तक परमेश्वर द्वारा उनके छुटकारे के लिए निर्धारित समय पूरा नहीं हुआ था; और जिस दिन यह समय पूरा हो गया, परमेश्वर उन्हें मिस्र से निकाल लाया (उत्पत्ति 15:13; निर्गमन 12:40-41)। जब मूसा के जाने का समय आया, उस समय, जलती हुई झाड़ी की घटना और संबंधित बातों के द्वारा (निर्गमन 4) परमेश्वर ने मूसा को यह भी दिखाया कि यद्यपि अपनी दृष्टि में, और अपने आँकलन के अनुसार, उसमें इस्राएलियों को मिस्र से छुड़ाने के लिए कोई योग्यता, कोई सामर्थ्य नहीं थी; किन्तु परमेश्वर की आज्ञाकारिता के द्वारा वह अद्भुत आश्चर्यकर्म कर सकता था।


    अब, मूसा के यह जान चुका था कि इस असंभव लगने वाले कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए उसके पास अपना कुछ भी नहीं था जिसके आधार पर वह इसे कर पाने का कोई दावा कर पाता, या ऐसा करने का सोच भी सकता था; वह इसके लिए पूर्णतः परमेश्वर पर ही निर्भर था। और हम यह अच्छे से जानते हैं कि यह केवल मूसा की परमेश्वर के प्रति निःसंकोच आज्ञाकारिता, असंभव दिखने वाली बातों के लिए भी परमेश्वर पर उसका पूर्ण भरोसा ही था जिसने न केवल उसे इस्राएलियों को स्वीकार्य और उनका अगुवा तथा छुड़ाने वाला बनाया, बल्कि उसे फिरौन द्वारा किसी भी हानि के करने से भी सुरक्षित रखा, यद्यपि मूसा में होकर मिस्र को बहुत भारी हानि उठानी पड़ी थी।


    उनको मिस्र से निकाल लाने के पश्चात, इस्राएल को और आगे वाचा किए हुए कनान देश में ले जाने से पहले, परमेश्वर ने इस्राएलियों से उसके साथ एक वाचा बाँधने के लिए कहा, उसके आज्ञाकारी बने रहने की वाचा (निर्गमन 19:3-8)। इस्राएलियों के यह वाचा बाँधने के बाद, परमेश्वर ने पहले उन्हें अपनी आज्ञाएँ, फिर अपनी व्यवस्था दी, और फिर इसके बाद उन से कनान की यात्रा के दौरान उसकी आराधना करने के लिए एक आराधना का तम्बू भी बनाने के लिए कहा। यहाँ पर ध्यान दीजिए कि इस्राएलियों और परमेश्वर के बीच की यह वाचा केवल एक ही बात पर आधारित थी, परमेश्वर के प्रति बिना किसी शर्त के, उनकी पूर्ण आज्ञाकारिता पर।


    हम अगले लेख में भी इस्राएल की इस यात्रा के बारे में और देखेंगे, तथा इस उदाहरण से और भी सीखेंगे कि परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारिता का अर्थ है परमेश्वर द्वारा कही गई बात को उसके द्वारा बताए गए तरीके से ही पूरा करना।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Improper Behavior Towards God’s Word – 5

 

    In the previous article we have seen that God not only wants that His people do what He instructs them to do, but is also equally particular that they do it just the way that he wants them to do it; and not according to their own fancies. As a practical illustration of this principle, today we begin to look at Israel’s deliverance from Egypt through Moses, and later see some other examples as well.


    Consider the summary of Israel’s deliverance as stated by Stephen before the Council in Acts 7:22-36. As Stephen recounts this incident, Moses, wanting to express brotherhood with them, had initially gone to the Israelites on his own. There, acting in favor of an Israelite being oppressed by an Egyptian, according to his own understanding Moses even killed the oppressor, and then tried to settle disputes between the Israelites. Probably, his thinking was that because of his royal status and capabilities, the Israelites will accept him as their deliverer from Egyptian slavery. But the Israelites rejected him as their potential deliverer, and he had to run away for his life from Egypt. It took another forty years of preparation before God brought him back to Egypt, to deliver Israel from slavery through him.


    Though Moses was to be the one through whom God would deliver Israel, but at the time Moses could not do this according to his desire and by his methods, rather, in attempting to do so, jeopardized his life. What he did not know was that when he tried to do it on his own, he was still not trained and prepared to accept this responsibility. God had to train him for another forty years in the wilderness, as a nobody, working with dumb, defenseless sheep, prone to do things their own way without bothering about the consequences. It was only when Moses had learnt patience and developed the heart to care for even dumb animals, that he was sent to deliver Israel. Also, another thing was that at the time Moses attempted to become their deliverer, God’s determined time for their deliverance had not been completed; and the day this time was completed, God brought them out of Egypt (Genesis 15:13; Exodus 12:40-41). In the incidence of the Burning Bush and associated events (Exodus 4), God had also shown to Moses, that though in his own eyes, and by his own reckoning, he had no qualities and capabilities to deliver Israel from Egypt; but through being obedient to God, he was capable of doing extra-ordinary miracles.


    Now, Moses, knowing that for being successful in carrying out this seemingly impossible task, he had nothing of his own by which he could make any claims or even think of accomplishing it; he was totally dependent on God for it. And we know this very well that it was only his unflinching obedience to God, and his completer trust in God for even for seemingly impossible things, that not only made him acceptable to Israel as their leader and deliverer, but also kept Pharaoh from harming him in any way, although through Moses Egypt had suffered great loss.

    

    Having brought them out of Egypt, before leading Israel towards the Promised Land, Canaan, God asked the Israelites to make a covenant with Him, of being obedient to Him (Exodus 19:3-8). After the Israelites agreed to this covenant, God proceeded further, first giving them His Commandments and the Law, and then asking them to build the Tabernacle for worshipping Him while they journeyed to Canaan. Take note that the covenant between the Israelites and God was totally dependent on one and only one thing, absolute, unconditional obedience to God. 


    We will continue considering this Exodus journey of Israel in the next article as well, to continue learning from this illustration that obedience to God means doing the things He has said, and doing them the way He wants them done.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well