प्रभु भोज – 42
Click Here for the English Translation
फसह तथा प्रभु की मेज़ - पवित्र शास्त्र को
प्रमाणित एवं पुष्टि करते हैं (2)
पिछले
लेख में हमने निर्गमन 12:46 से देखा था कि फसह के लिए बलिदान
किए गए मेमने के बारे में दो बातें परमेश्वर ने मना थीं। पहली थी कि मेमने का माँस
उस घर से बाहर नहीं जाना है जिस में उसे बलिदान किया गया था; और दूसरी बात थी कि बलि किए हुए मेमने की कोई हड्डी तोड़ी नहीं जानी थी।
हमने पहले निर्देश के प्रतीकात्मक अर्थ को देखा था - कि जो प्रभु यीशु मसीह के साथ
जुड़ गया है, उसे फिर संसार में पाप और साँसारिक व्यवहार के
अन्धकार में नहीं जाना है। आज हम वर्जित की गई दूसरी बात - बलि के मेमने की हड्डी
न तोड़ने के बारे में देखेंगे।
निर्गमन
12:46 में जो दूसरी बात वर्जित की गई थी, वह थी बलि के मेमने की हड्डी को तोड़ना। अधिकांश व्याख्याकर्ता इसे यह कहकर
समझाते हैं कि क्योंकि बलि के मेमने को फुर्ती से खाने का निर्देश था (12:11),
इसलिए उसे खाने वालों के पास उसकी हड्डियों को तोड़कर हड्डियों के
अन्दर के गूदे तक पहुँचने का समय नहीं था। उन्हें हड्डियों और न खाए हुए भागों को
जला देना था और जैसे ही कूच करने की पुकार आए, तुरंत ही निकल
जाने के लिए तैयार रहना था। कारण चाहे जो भी रहा हो, यह
परमेश्वर के बलि के मेमने, प्रभु यीशु के लिए एक भविष्यवाणी
थी। क्योंकि उस समय की सामान्य रीति के अनुसार, क्रूस पर
चढ़ाए गए लोगों की टांगें कुछ समय के बाद तोड़ दी जाती थीं, किन्तु
प्रभु यीशु की कोई भी हड्डी नहीं तोड़ी गई। यूहन्ना ने इस बात को मसीहा संबंधी
भविष्यवाणी (निर्गमन 12:46, गिनती 9:12; भजन 34:20) की पूर्ति के लिए विशेष रीति से लिखा है
(यूहन्ना 19:33, 36)। एक बार फिर हम पवित्र शास्त्र की
अद्भुत सच्चाई और खराई को देखते हैं, सदियों के अंतर से कही
गई बातें, उनका समय आने पर बिल्कुल सटीक पूरी हुई हैं।
हम
इन बातों से प्रभु भोज के बारे में जो सीखते हैं वह है कि जो भी फसह अथवा प्रभु
भोज में भाग लेते हैं, उन्हें परमेश्वर के प्रतिबद्ध,
समर्पित जन होना अनिवार्य है, वे लोग जिन्हें
परमेश्वर ने अपने मानकों के आधार पर अपने लोग स्वीकार किया है; न कि वे जो यह समझ लेते हैं कि वे परमेश्वर के घराने के हैं, किन्तु वास्तव में हैं नहीं। जो भी परमेश्वर के घराने का जन बन जाता है,
उसे फिर अपने आप को संसार और सांसारिकता की बातों से अलग रखना है,
और फिर से संसार के साथ समझौते का जीवन जीने के लिए संसार में नहीं
लौटना है। क्योंकि पवित्र शास्त्र कभी गलत नहीं होता है, बिल्कुल
खरा और सही है, इसलिए एक मसीही विश्वासी के जीवन में उसका
प्राथमिक स्थान होना चाहिए (यूहन्ना 14:21, 23; 2 तिमुथियुस 3:16-17)।
अब
हम नए नियम की ओर चलेंगे, और देखेंगे कि अब तक जो हमने
पुराने नियम से, निर्गमन 12 से देखा और
सीखा है वह नए नियम की बातों पर कैसे लागू होता है, कैसे
उनके साथ जाता है। हम देखेंगे कि अभी तक
जो निर्गमन 12 से हमने देखा और सीखा है वह केवल मन-गढ़ंत
बातें या अटकलें लगाना नहीं है, परंतु परमेश्वर के वचन के
ठोस, अपरिवर्तनीय तथ्य हैं; उस वचन के
जो कभी नहीं बदलता है, न जिसमें कभी विरोधाभास आता है,
यद्यपि उसकी बातें भिन्न सदियों में लिखी गई हों।
यदि
आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे
हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव
में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के
लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही
शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा
सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के
विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने
और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें
(प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के
सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी
ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन
एवं आशीषों का नाश कर देंगे।
यदि
आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो
अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में
अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके
वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और
सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया
है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है,
तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने
पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से
अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही
एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी
प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित
करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और
समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे
स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और
आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें।
मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने
की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन
इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक
प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक
के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं
करेंगे? निर्णय आपका है।
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें
*************************************************************************
The Holy Communion
– 42
The Passover &
The Lord’s Table - Prove & Affirm the Scriptures (2)
In the last
article, we had seen from Exodus 12:46, that two things were forbidden to the
Israelites regarding the Passover lamb. Firstly, the flesh of the sacrificed
lamb was not to be taken out of the household where it had been sacrificed,
till morning; and secondly, none of the bones of the sacrificed lamb were to be
broken. We have seen the symbolic meaning of the first instruction - he who has
been joined to the Lord Jesus, is not to go back into the darkness of the sins
and ways of this world. Today we will consider the second forbidden thing -
breaking the bones of the sacrificed lamb.
In Exodus
12:46, the second thing that was forbidden was the breaking of the bones of the
sacrificial lamb. Most of the Commentators have explained this on the grounds
that since the sacrificial lamb was to be eaten in haste (12:11), therefore,
there was no time for those eating it to break the bones to get to the marrow
in the bones. They had to burn the bones along with the other un-eaten parts,
and be ready to depart as soon as the call to do so came. Whatever be the
reason, it was a prophetic statement for the Lord Jesus, the sacrificial Lamb
of God, for unlike the common practice of breaking the legs of those crucified,
none of the bones of the Lord were broken. John has specifically recorded this
(John 19:33, 36) as the fulfillment of the prophecy about the Messiah, stated
in the Scriptures (Exodus 12:46, Numbers 9:12; Psalm 34:20). Once again, we see
the amazing accuracy of the Scriptures, things stated centuries apart, but
accurately fulfilled when their time came.
What we learn
related to the Holy Communion from these is that participating in the Passover
and the Holy Communion is only for God’s actual, committed people, whom God has
accepted on the basis of His own criteria; and not those who assume themselves
to be of the household of God, but actually are not. The person who becomes a
part of God’s household, has to remain separate from the world, and not go back
to living in a state of compromise with the world and its ways. Since the
Scriptures are infallible and accurate; they should have a primary place in the
life of a Christian Believer (John 14:21, 23; 2 Timothy 3:16-17).
We will now
move to the New Testament, and see how what we have studied and learnt from the
Old Testament, from Exodus 12, applies to and is reiterated in the New
Testament. We will see that what we have studied so far from Exodus 12, is not
mere conjecture and surmising, but incontrovertible, hard facts of God’s Word;
The Word that neither changes, nor contradicts itself, though written centuries
apart.
If you are a
Christian Believer, and have been participating in the Lord’s Table, then
please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the
Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your
life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should
also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that
you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and
veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey
them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false
apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians
11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you
ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and
your rewards.
If you have not
yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its
favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's
security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where
His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not
obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your
sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord
Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves
into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you
have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with
heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do
this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have
knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds,
committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by
your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all
eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and
make me your disciple, take me with you." God longs for your company and
wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision.
One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and
future, your life here on earth and in the next world, forever and make you
heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time
and opportunity to do so? The decision is yours.
Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें