ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 6 जुलाई 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 42i – Examples from Old Testament / पुराने नियम के उदाहरण

क्या बाइबल के अनुसार, क्या मसीही कलीसियाओं में स्त्रियों को पुलपिट से प्रचार करने और पास्टर की भूमिका निभाने की अनुमति है? 

भाग 9 – पुराने नियम की स्त्रियों के उदाहरणों का विश्लेषण

 

    आज से हम बाइबल में दिए गए स्त्रियों द्वारा सेवकाई के उदाहरणों को देखना आरंभ करेंगे। इन उदाहरणों पर विचार करते समय कृपया पिछले लेख की बात को ध्यान रखिए कि जिन स्त्रियों का उल्लेख आया है वे कभी भी मंदिर अथवा आराधनालय से सेवकाई नहीं करती थीं, उन्होंने कभी कहीं प्रचार नहीं किया और, और न ही परमेश्वर द्वारा उन्हें दिए गए इस वरदान के आधार पर कभी अपने आप को याजक या उसके समान जताने का प्रयास किया। हम आज पुराने नियम से दिए जाने वाले तीन स्त्रियों के उदाहरणों को देखते हैं और बाइबल में दी गई जानकारी के अनुसार विश्लेषण करते हैं।


    पुराने नियम में न्यायियों की पुस्तक से दबोरा का उदाहरण लिया जाता है (न्यायियों 4 अध्याय)। न्यायियों 4:4-5 देखिए; यहाँ पर दबोरा को “नबिया” या “भविष्यद्वक्ता” कहा गया है। उसकी सेवकाई तथा सेवकाई के स्थान को भी बताया गया है, कि वह आराधनालय में प्रचार नहीं करती थी, वह खजूर के नीचे बैठ कर, जो लोग उसके पास आते थे, उन्हीं का न्याय करती थी। ध्यान कीजिए वह केवल लोगों का न्याय करती थी, अर्थात केवल उन्हें सही-गलत के बारे में बताती थी, कहीं प्रचार नहीं करती थी। इस बात पर भी ध्यान कीजिए कि वह न्याय करने भी लोगों के पास नहीं जाती थी, न ही उन्हें बुलाती थी, या अपना ढिंढोरा पीटती थी। जो लोग स्वयं ही उसके पास अपनी बात को लेकर आते थे, उन्हें ही सही-गलत बता कर उनका न्याय किया करती थी। न तो वह याजक थी, और न ही वह प्रचारक थी। इसलिए बाइबल में दिए गए उसके वर्णन के आधार पर उसे स्त्री-प्रचारक होने के उदाहरण के समान प्रयोग करना, अपनी स्वार्थ-सिद्धी के लिए परमेश्वर के वचन का दुरुपयोग करना है।


    एक दूसरा नाम जो लिया जाता है वह है मूसा की बहन मरियम का; उसे भी निर्गमन 15:20 में “नबिया” या “भविष्यद्वक्ता” कहा गया है। लेकिन उसकी किसी भी प्रकार की किसी प्रचारक या याजक समान सेवकाई का कहीं कोई उल्लेख नहीं है। उसे “नबिया” या “भविष्यद्वक्ता” कहे जाने के साथ जो एकमात्र कार्य उसने किया, वह था इस्राएल के मिस्र से निकलकर लाल समुद्र पार करने के बाद अन्य स्त्रियों के साथ मिलकर परमेश्वर की स्तुति और आराधना करना (निर्गमन 15:20-21)। इसके अतिरिक्त मरियम का जो उल्लेख है वह शिशु मूसा की देखभाल के लिए उसकी माँ को धाई होने के लिए लाना (निर्गमन 2:7-10), जहाँ उसका नाम भी नहीं लिया गया है; और फिर गिनती 12 अध्याय में नकारात्मक रीति से मूसा के विरुद्ध बोलने और दण्ड पाने का है (गिनती 12:1-15)। फिर गिनती 20:1 में उसकी मृत्यु का उल्लेख है, गिनती 26:59 में उसके मूसा के परिवार का होने का उल्लेख है, और व्यवस्थाविवरण 24:9 में उसे उदाहरण बनाकर इस्राएलियों को बुराई करने से सचेत रहने के लिए कहे जाने का उल्लेख है। कहीं पर भी मरियम द्वारा किए गए किसी प्रचार का कोई उल्लेख नहीं है, और न ही उसके द्वारा किसी याजकीय सेवकाई के किए जाने का कोई उल्लेख है। यहाँ तक कि जब मूसा ने अपनी सहायता के लिए लोगों को नियुक्त किया, तो उनमें भी उसका या किसी अन्य स्त्री के होने का कोई उल्लेख नहीं है, केवल पुरुष ही नियुक्त किए गए थे (निर्गमन 18:13-26)। इसलिए बाइबल में उसके विषय दी गई इन बातों के समक्ष विचार कीजिए कि मरियम को स्त्रियों के प्रचारक होने को सही ठहराने के उदाहरण के लिए किस आधार पर उपयोग किया जा सकता है?


    पुराने नियम की एक और “नबिया” या “भविष्यद्वक्ता” जिसका नाम लिया जाता है, वह है हुल्दा, जिसका उल्लेख एक ही बात के लिए दो स्थानों पर आया है – 2 राजाओं 22:14 और 2 इतिहास 34:22 में। ये दोनों ही उल्लेख राजा योशिय्याह द्वारा इस्राएलियों में आत्मिक जागृति लाने और मंदिर को ठीक करवाने के समय की एक घटना के हैं, जब राजा ने अपने दूतों को हुल्दा के पास परमेश्वर की इच्छा जानने के लिए भेजा। एक बार फिर ध्यान कीजिए कि हुल्दा कोई प्रचारक नहीं थी, न ही मंदिर या आराधनालय से सेवकाई करती थी, और न ही किसी याजक की भूमिका निभाती थी। बाइबल में उसके विषय दी गई जानकारी के अनुसार उसने भी आगे बढ़कर, या स्वयं सामने आकर कोई बात नहीं की। जब राजा ने अपने दूतों को उसके पास भेजा, तब उसने उन्हें, उनके प्रश्न के अनुसार, जो उसे परमेश्वर से प्राप्त हुआ वह बात बता दी (2 राजाओं 22:15-20; 2 इतिहास 34:23-28)। बाइबल में हुल्दा का बस इतना ही उल्लेख है। अब जैसा मरियम के लिए, वैसे ही हुल्दा के लिए भी वही प्रश्न उठता है, जब कहीं पर भी हुल्दा द्वारा किए गए किसी प्रचार का कोई उल्लेख नहीं है, और न ही उसके द्वारा किसी याजकीय सेवकाई के किए जाने का कोई उल्लेख है, तो फिर बाइबल में उसके विषय दी गई इन बातों के समक्ष विचार कीजिए कि उसे स्त्रियों के प्रचारक होने को सही ठहराने के उदाहरण के लिए किस आधार पर उपयोग किया जा सकता है?


    कुल मिलाकर पुराने नियम से दावे के साथ उपयोग किए जाने वाले इन उदाहरणों का एक ही निष्कर्ष है, कि ये सारे दावे झूठे हैं, निराधार हैं। बाइबल में दी गई जानकारी के आधार पर पुराने नियम की किसी भी “नबिया” या “भविष्यद्वक्ता” को इस तर्क के समर्थन में उपयोग नहीं किया जा सकता है कि स्त्रियों को प्रचारक या याजक होने की अनुमति है। यह कहना, और उन स्त्रियों के उदाहरण को इस प्रकार से बिगाड़ कर उपयोग करना सर्वथा अनुचित है, अस्वीकार्य है, और बाइबल के साथ खिलवाड़ करना है।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


- क्रमशः 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

****************************************************************************

According to the Bible, Do Women Have the Permission to Serve as Pastors and Preach from the Pulpit in the Church?


Part 9 – Analysis of Examples of Women of the Old Testament

 

    From today we will start looking at the examples of the ministries of women in the Bible. While considering these examples, please do keep in mind the things that we saw in the previous article, the women who have been mentioned, have never served from the Temple or a Synagogue, they have never preached any sermon, and neither have they, on the basis of this God given gift, ever tried to show themselves off as a Priest or someone like a Priest. Today we will consider examples of three women given in the Old Testament, and analyze their ministries based on the information given about them in the Bible.


    From the Old Testament, one of the examples given is of Deborah (Judges chapter 4). Look at Judges 4:4-5; here Deborah has been called a prophetess. Her ministry and the place from where she carried it out has also been stated. It is not that she preached from a Synagogue, but she used to sit under a Palm tree, and judged those who came to her with their problems; she would only judge them, i.e., tell them the right and the wrong about what they had come to her for. Also note that she did not go to the people, nor did she call or invite people to her, nor advertised about her ministry. The one’s who came to her on their own, she would judge them, tell them about their right or wrong. She was neither a Priest, nor was she a preacher. Therefore, on the basis of this description about her and her ministry, how can she be considered an example of being a women-preacher? Doing so and using her to prove this notion is to misinterpret and misuse God’s Word for selfish reasons.


    A second name that is often taken is of Miriam, the sister of Moses; she has also bene called a prophetess in Exodus 15:20. But there is no mention of any ministry like that of a Priest or of a preacher for her. After calling her a prophetess, the one and only thing that has been mentioned about her is that after the Israelites had crossed the Red sea, she along with other women praised and worshipped the Lord God (Exodus 15:20-21). Besides this the other mentions of Miriam in God’s Word are when she proposed that Moses’s mother be brought to nurse the infant Moses (Exodus 2:7-10), and here even her name has not been mentioned; and then in Numbers chapter 12, she has been punished for speaking against Moses (Numbers 12:1-15). In Numbers 20:1, her death has been mentioned, and then in Numbers 24:9 she is shown as part of Moses’s family. Finally in Deuteronomy 24:9 she has been shown as an example to warn Israelites against speaking evil of others. There is no mention of any preaching or message given by Miriam anywhere in the Bible, nor is there any mention of any Priest like ministry she ever did. Even when Moses appointed people to help him judge the issues of the Israelites, neither she nor any other woman was appointed for this task, only men were chosen for this work (Exodus 18:13-26). Therefore, in light of the things written in the Bible about her, ponder and see whether she can at all be used as an example to justify women being preachers?


    Another prophetess of the Old Testament, whose name is also often used is Huldah, and she has been mentioned at two places for just one incidence – in 2 Kings 22:14 and 2 Chronicles 34:22. Both of these mentions are about King Josiah trying to bring a spiritual revival in the Israelites and repair the Temple. At that time, the King sent his emissaries to Huldah, to learn the will of God. Once again, take note that Huldah was not a preacher, nor did she carry out her ministry from the Temple or a Synagogue, nor did she serve as a Priest. According to the information given about her in the Bible, she did not herself volunteer any information, nor did she present herself first-hand to say anything to anybody. When the King sent his emissaries, all she did was answer their question according to what God told her to say (2 Kings 22:15-20; 2 Chronicles 34:23-28). That is the only mention and information about Huldah in the Bible. Now, as for Miriam, similarly for Huldah too, the same question comes up, when here is no mention of any preaching done by Huldah, nor is there any mention of any Priestly service ever been done by her, then on the basis of the information given about her in the Bible, ponder and decide whether it is at all correct to use her as an example to justify women preachers and Pastors?


    All in all, the only conclusion that can be drawn from these Old Testament examples that are claimed to justify women preachers in the Church is that all these claims are baseless and false. On the basis of the information provided in the Bible, none of the prophetesses of the Old Testament can be used to affirm the notion that women can be preachers or Pastors. To make this claim is to misinterpret and misuse the examples of these women, something that is inappropriate, unacceptable, and being very casual with God’s Word the Bible.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


- To Be Continued

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

बुधवार, 5 जुलाई 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 42h – Women’s Appointment / स्त्रियों की नियुक्ति

 


क्या बाइबल के अनुसार, क्या मसीही कलीसियाओं में स्त्रियों को पुलपिट से प्रचार करने और पास्टर की भूमिका निभाने की अनुमति है? 


भाग 8 – बाइबल में सेवकाई के लिए स्त्रियों की नियुक्ति

 

    परमेश्वर के वचन बाइबल में हम ऐसे उदाहरणों को भी देखते हैं जहाँ पर उन्होंने सेवकाई के लिए भी, तथा कलीसिया में भी कुछ भूमिकाएँ निभाई हैं। बहुधा इन उदाहरणों को उठा कर सामने रख दिया जाता है, यह दिखाने के लिए कि महिलाओं को भी कलीसियाओं में प्रचार करने और पास्टर बनने की अनुमति है। किन्तु इस तथ्य को लेकर उसे यह प्रमाणित करने वाले तर्क के समान उपयोग करना तब ही संभव है जब सेवकाई से संबंधित अन्य तथ्यों की अनदेखी की जाए; इन उदाहरणों को उनके सन्दर्भ से बाहर लेकर और एक पूर्व-निर्धारित विचारधारा का समर्थन करने के लिए तोड़-मरोड़ कर उपयोग किया जाए।


    पुराने नियम के समय में याजक होने की सेवकाई तथा लोगों को पवित्र शास्त्र में से सिखाना और प्रचार करना, लेवी के घराने और वंशजों, लेवियों का काम था; केवल उन्हें ही यह करने की अनुमति थी (व्यवस्थाविवरण 33:10; मलाकी 2:7)। निश्चय ही समय-समय पर परमेश्वर अन्य गोत्रों में से भी अपने प्रवक्ता होने के लिए, उसके सन्देश और चेतावनियाँ देने के लिए, भविष्यद्वक्ताओं को भी खड़ा करता था, परन्तु वे भविष्यद्वक्ता कभी याजक का काम नहीं करते थे, और न ही वे कभी मंदिर, या स्थानीय आराधनालय में से अपनी सेवकाई को करते थे। साथ ही, मंदिर अथवा स्थानीय आराधनालय में कार्य करने वाले याजक हमेशा पुरुष ही होते थे; कभी भी किसी भी स्त्री को यह सेवकाई नहीं दी गई थी। पुराने नियम में जितनी भी महिलाओं का भविष्यद्वक्ता होने के लिए उल्लेख है, वे सभी मंदिर या स्थानीय आराधनालय से बाहर रहकर अपनी इस सेवकाई को किया करते थीं। हम कुछ ही समय में इन महिलाओं की सेवकाई के बारे में भी देखेंगे, किन्तु उनमें से किसी ने भी, कभी भी, इस आधार पर कि परमेश्वर ने उन्हें भविष्यद्वक्ता बनाया है, इसलिए उन्हें याजक के कार्यों और जिम्मेदारियों को करने का भी अधिकार है, और न ही उन्होंने इसकी लालसा रखी। इसलिए इन स्त्रियों के उदाहरण को लेकर पुराने नियम के याजकों के समान सेवकाई करने को सही ठहराने के लिए तर्क देना, बात के साथ अनुचित रीति से खींच-तान करना है।


    नए नियम में, याजकीय सेवकाई किसी विरासत या वंश के अनुसार नहीं है, जैसी कि पुराने नियम में है। आज तो, कलीसियाओं में पास्टर होने की नियुक्ति धर्म-विज्ञान की शिक्षा और डिग्री के आधार पर की जाती है; किन्तु प्रथम कलीसिया में कोई भी ऐसे पास्टर नहीं थे; परमेश्वर द्वारा नियुक्त लोग इस ज़िम्मेदारी को निभाते थे। क्योंकि वे पुरुष भी कलीसियाओं में प्रचार करते हैं, और इसीलिए कहने को महिलाओं को लगता है कि कलीसिया में समानता के लिए उनकी भी ऐसी भूमिका होनी चाहिए, और कई कलीसियाओं एवं डिनॉमिनेशंस ने उन्हें यह अनुमति दे भी दी है। किन्तु प्रभु यीशु की पृथ्वी पर सेवकाई के दिनों में तथा बाइबल में दर्ज प्रथम कलीसिया की गतिविधियों में, स्त्रियों को कभी यह भूमिका निर्वाह करने के लिए नहीं दी गई थी। प्रभु यीशु ने कभी किसी महिला को प्रेरित नियुक्त नहीं किया; यद्यपि स्त्रियाँ उसके साथ चलते थीं और उसकी तथा शिष्यों की देखभाल करती थीं (मरकुस 15:40-41; लूका 8:2-3)। प्रेरितों के काम तथा अन्य पत्रियों में, जहाँ पर कलीसिया के अगुवों और प्रमुख लोगों का उल्लेख है, समस्याओं के समाधान के लिए चर्चा करने के लिए, चाहे वे समस्याएँ महिलाओं से संबंधित ही क्यों न हों, (प्रेरितों 6:1-2; प्रेरितों 15 अध्याय; गलातियों 2 अध्याय; आदि), कहीं पर भी किसी भी महिला का कलीसिया के अगुवों और प्रमुख लोगों में कभी नाम नहीं आया है। न ही नए नियम कहीं कोई ऐसा उदाहरण है कि किसी स्त्री ने कभी भी किसी कलीसिया में कोई प्रचार किया हो।


    यहाँ पर ध्यान देने योग्य एक और रोचक बात भी है, कि प्रथम कलीसिया में परमेश्वर की कलीसियाओं में परमेश्वर के कार्यों को करने के लिए नियुक्ति परमेश्वर ही करता था (प्रेरितों 20:28; 1 कुरिन्थियों 12:28; इफिसियों 4:11-12), और कहीं पर भी कभी कोई उल्लेख या संकेत नहीं है कि इनमें से कोई भी सेवकाई किसी भी स्त्री को दी गई हो। बाद में, जब कलीसियाएँ बढ़ने लगीं, उन गुणों को निर्धारित कर के लिखवा दिया गया जिनके अनुसार कलीसियाओं के कार्यों का संचालन करने के लिए कलीसियाओं में प्राचीनों, बिशपों, और डीकनों की नियुक्ति की जानी थी (1 तिमुथियुस 3:1-13; तीतुस 1:5-10), सभी नियुक्तियां इन्हीं गुणों के आधार पर होनी थीं। यहाँ पर भी ध्यान दीजिए कि इन गुणों को लिखवाते समय पुरुषों की ही नियुक्ति की बात की गई थी, किसी भी स्त्री के लिए ये गुण नहीं लिखवाए गए थे। साथ ही हमें इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि शब्दों “प्राचीनों, बिशपों, और डीकनों” का जो अर्थ उस समय था, वह आज के इनके समझे जाने वाले अर्थ से बहुत भिन्न था। इनके लिए प्रयोग किए गए मूल यूनानी भाषा के शब्द तब भी विद्यमान थे, और उसी अभिप्राय के साथ नए नियम की पुस्तकों और पत्रियों में उपयोग किए गए थे जिसे सामान्य लोग जानते और समझते थे। ये ऐसे शब्द नहीं हैं जिन्हें विशेष रीति से कलीसिया में प्रयोग करने के लिए बनाया गया हो; वरन उस समय पर कलीसियाओं में भी इन शब्दों को उसी अर्थ के साथ प्रयोग किया जाता था, जिसके साथ ये कलीसिया से बाहर जन-साधारण में प्रयोग होते थे। ये सभी वे शब्द थे जिन्हें लोग समाज में सेवा करने की जिम्मेदारियों के साथ प्रयोग किया करते थे। इसलिए, कलीसियाओं में भी, उन मण्डलियों के लिए, इन शब्दों का अर्थ था वे लोग जो स्थानीय मण्डली या कलीसिया में सेवा और देखभाल करने के लिए नियुक्त किए जाते थे; न कि वे लोग जो अधिकारी होते थे और लोगों पर नियंत्रण रखते थे, जैसा कि आज इनका अर्थ हो गया है। इस अर्थ में परिवर्तन तथा बाइबल की बातों से हट कर सांसारिक बातों को अपना लेने के कारण ही इन ओहदों पर अधिकारी के समान नियुक्ति पाने की भावनाएँ भी लोगों के मनों में पनपने लगीं हैं, और इसकी एक अभिव्यक्ति है महिलाओं का भी पास्टर होने की लालसा रखना, क्योंकि पास्टर के रूप में नियुक्ति ही इन अधिकार के स्थानों तक पदोन्नति पाने के लिए पहला कदम, उस प्रक्रिया में प्रवेश पाना है।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


-  क्रमशः

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

*******************************************************************************

According to the Bible, Do Women Have the Permission to Serve as Pastors and Preach from the Pulpit in the Church?

Part 8 – Women’s Appointment for Ministry in the Bible

 

    In God’s Word the Bible, we do have instances of women having roles in ministry as well as in the Church in the Old and New Testaments. Often these are taken and put forward as examples to say that women have been allowed preaching and Pastoral responsibilities in the Church. But to take this fact and then use it for giving this argument and justification, can only be done by ignoring other ministry related facts; and by taking these examples out of their context and manipulating them to suit a particular line of thinking.


    In the Old Testament times, the ministry of being Priest and of preaching and teaching the Scriptures to the people was the responsibility of the descendants of Levi, the Levites; only they could serve in this position (Deuteronomy 33:10; Malachi 2:7). Certainly, at various times, God did raise prophets as His spokesmen from the other tribes as well, to convey His messages, and to warn His people. But these prophets never served as Priests, nor did they serve in or from the Temple or the local Synagogue. Also, amongst the Priests serving in the Temple, or in the local Synagogue, it was always the men who fulfilled this role and responsibility; never was any woman ever given this role. The women who have been mentioned in the Old Testament having a prophet’s ministry, all served outside the Temple, or of the local Synagogue. We will be looking at the ministries of these women shortly, but none of them ever aspired to, or took upon themselves the functions and responsibilities of the Priests, on the grounds that since God had made them His Prophets, they were entitled to be Priests as well. Therefore, to use the examples of these women to try to justify the function of Priests of the Old Testament in today’s Churches, is unduly over-stretching the point.


    In the New Testament, there is no inherited or familial Priestly lineage, as is seen in the Old Testament. Now the appointment of Pastors in the Churches has become based on their theological education, but it was not so in the first Church. Then, it was God who appointed people to do this service. Since men preach in the Churches, therefore, apparently for the sake of uniformity, the women feel they should also have a similar role, and many Churches and denominations have given this to them. But at the time of the Lord Jesus’s earthly ministry, and in the activities of the first Church recorded in the Bible, these roles were never given to the women. The Lord Jesus did not appoint any woman as an Apostle; though women accompanied Him and ministered to him and His disciples during their ministry (Mark 15:40-41; Luke 8:2-3). In the Book of Acts and other epistles, where the leaders and elders of the first Church are mentioned, for deliberations over and settling of issues, even issues involving women (Acts 6:1-2; Acts chapter 15; Galatians chapter 2; etc.), no woman has ever been named as being amongst the Elders of the Church. Nor is there any record of any sermon having been preached by any woman in any Church in the New Testament.


    It is quite pertinent and interesting to note here that in the first Church, appointments for God’s ministries in His Church, were done by God (Acts 20:28; 1 Corinthians 12:28; Ephesians 4:11-12), and there is no mention or indication of any of these ministries ever being given to women in the Church by God. Later, as the Churches grew, criteria were laid down to appoint Elders, Bishops, and Deacons for the functioning of the Churches (1 Timothy 3:1-13; Titus 1:5-10), and appointments were to be done accordingly. Note that here too, in giving the criteria, it was for appointment of men, not women, to these positions. One should also keep in mind that the terms “Elders, Bishops, and Deacons” had a very different meaning at that time, than they have today. All of these words existed and were used in the Greek language, in which the books of New Testament were originally written, with certain meanings which the general public well understood. These are not words which were coined exclusively for the Church; rather, in the Church too they were used at that time with the same meaning as they were outside the Church by the general public. They are all words that were commonly used by people for offices of service in the community. Therefore, in the Church too, for those congregations of that time, they meant people appointed for serving and looking after the functioning of the local Church congregations; and not people put up on positions of authority and governance, as they have become and are seen now. It is because of this change in the meaning of these words, deviation from the initial Biblical concept, to the present worldly concept, that the desire for exercising the authority of these offices has also started to surface in different ways, and one of these ways is women desiring to be functioning as Pastors in the Church, which is the first step, the entry to rising up to these positions.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


- To Be Continued


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well


मंगलवार, 4 जुलाई 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 42g – Arguments / तर्क

क्या बाइबल के अनुसार, क्या मसीही कलीसियाओं में स्त्रियों को पुलपिट से प्रचार करने और पास्टर की भूमिका निभाने की अनुमति है? 

भाग 7 – स्त्रियों के पक्ष में दिए जाने वाले कुछ तर्क – 3

 

    यह तर्क भी दिया जाता है कि बाइबल में महिलाओं के प्रचार करने और अधिकार रखने से संबंधित, तथा कुछ और विषय जैसे कि प्रार्थना और आराधना के समय में स्त्रियों का सिर को ढाँपना, पुरुषों को लंबे बाल नहीं रखना, आदि निर्देश केवल उसी समय के लिए दिए गए थे और आज उनका पालन आवश्यक नहीं है। इसलिए आज उन बातों का पालन करने पर ज़ोर देना अव्यावहारिक है, मान्य नहीं है। किन्तु परमेश्वर के वचन बाइबल में हम ऐसी कोई छूट, अनुमति या उदाहरण नहीं पाते हैं। कहीं ऐसा नहीं लिखा है कि ये बातें एक निर्धारित समय के लिए हैं, और न ही कहीं ऐसा लिखा है कि कितने समय के बाद उनका पालन करने की कोई आवश्यकता नहीं रहेगी। वरन परमेश्वर का संपूर्ण वचन सत्य है, और सदा काल के लिए आकाश में स्थापित है (भजन 119:89, 152, 160)। परमेश्वर का वचन, उसका हर भाग, उसके दिए जाने के समय से समय से लेकर जगत के अन्त के समय तक के सभी लोगों के लिए दिया गया है – उनके समय, सभ्यताओं, परिस्थितियों, जीवन-शैलियों, व्यवहारिक उपयोगिता, उनकी आवश्यकताओं, आदि के होनेभिन्न के बावजूद, सभी पर समान रीति से लागू एवं उपयोगी होने के लिए। भिन्न समयों, स्थानों, सभ्यताओं, परिस्थितियों, आदि के लोगों के लिए भिन्न वचन नहीं दिए गए हैं। जैसे कि वही एक प्रभु यीशु मसीह सारे संसार के सभी लोगों के लिए, चाहे वे किसी भी समय, स्थान, और सभ्यता आदि से क्यों न हों, एकमात्र उद्धारकर्ता है; वैसे वही एक वचन सभी पर समान रीति से लागू है, उसी वचन का देहधारी स्वरूप ही तो प्रभु यीशु मसीह है (यूहन्ना 1:14)। और जब प्रभु यीशु मसीह युगानुयुग एक सा है (इब्रानियों 13:8), जब वह परमेश्वर के स्वरूप में होकर कभी नहीं बदलता है (मलाकी 3:6), तो वह वचन के रूप में परिवर्तनीय कैसे हो सकता है? बाइबल में कोई भी परिवर्तन, काट-छाँट करने का, संशोधन या सम्पादन करने का अधिकार किसी भी मनुष्य को कभी भी नहीं दिया गया है। वरन चिताया गया है कि बाइबल की बातों में जोड़ने, या उसमें से कुछ छाँटने वाले के जीवन में यह करने के कारण भारी दुष्प्रभाव आएँगे (प्रकाशितवाक्य 22:18-19)। इसलिए अपने तर्क को सही ठहराने के लिए परमेश्वर के वचन के साथ खिलवाड़ करना, अपने लिए मुसीबतों को दावत देना है। वचन में जो लिखा गया है, हमारे पालन करने के लिए लिखा गया है, न कि उसे बिगाड़ने और अपने स्वार्थ-सिद्धि के लिए उपयोग करने के लिए।


    इसी प्रकार का एक अन्य तर्क यह भी दिया जाता है कि ये बातें उस समय की कुछ मंडलियों के लिए थीं, और वे आज की सभी मंडलियों पर लागू करने के लिए नहीं हैं। इस तर्क का एक स्वरूप हम पहले, 1 तिमुथियुस 2:11-12 के इफ़सुस की मण्डली के लिए ही होने, क्योंकि वहाँ पर उनकी देवी डायना का मन्दिर था, के संदर्भ में देख चुके हैं। उससे पहले 1 कुरिन्थियों 14:36-38 से हमने यह भी देखा था कि परमेश्वर पवित्र आत्मा ने पौलुस के द्वारा यह लिखवा दिया था कि प्रभु की सभी मण्डलियों को एक ही वचन, समान निर्देशों का ही पालन करना है। अलग-अलग मण्डलियों के लिए अलग-अलग वचन और निर्देश नहीं हैं। न तो तब थे, और न ही अब हैं; और न ही परमेश्वर के वचन में समय, स्थान, और सभ्यता, या लोगों के व्यवहार, अथवा पसंद-नापसंद के अनुसार कोई संशोधन या परिवर्तन किए गए हैं। वही एक ही वचन, सदा के लिए स्थापित है, सत्य है, अटल है, लागू है। यही वचन, जो परमेश्वर है, हमारे लिए देहधारी होकर प्रकट हुआ (यूहन्ना 1:1-2, 14); इसलिए वचन में काट-छाँट करना, उसे अपनी सुविधा के अनुसार तोड़ना-मरोड़ना, उसका दुरुपयोग करना, स्वयं परमेश्वर के साथ ऐसा करना है। इसलिए ऐसा करने वालों को उस परिणाम के लिए भी तैयार रहना चाहिए जो यह करने के कारण उन्हें भुगतना पड़ेगा।


    प्रकट है कि परमेश्वर के वचन को झुठलाने के लिए दिया जाने वाला कोई भी तर्क, विश्लेषण करने पर सही और स्वीकार्य नहीं ठहरता है, यह कदापि प्रमाणित नहीं करता है कि स्त्रियों को कलीसिया में प्रचार करने और पास्टर की ज़िम्मेदारियाँ निभाने की अनुमति है। परमेश्वर का वचन स्पष्ट है कि महिलाओं की अपनी सेवकाई है, और पुरुषों की अपनी, और परमेश्वर ने दोनों को उनकी सेवकाई के अनुसार वरदान दिए हैं। दोनों को ही अपनी-अपनी सेवकाई, निर्धारित सीमाओं में रहते हुए करनी है; अपनी इच्छा के अनुसार सीमाओं का उल्लंघन और दूसरे की सेवकाई में दखल नहीं देना है। अगले लेख से हम बाइबल की स्त्रियों के उदाहरणों का विश्लेषण करना आरंभ करेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


- क्रमशः 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
***************************************************************************
According to the Bible, Do Women Have the Permission to Serve as Pastors and Preach from the Pulpit in the Church?

Part 7 – Some Arguments Given in Favor of Women - 3

 

    This argument is also given that the instructions like women are not to preach or have authority over men, and instructions related to other topics like women covering the head during prayer and worship, men not to keep long hair, etc. were meant only for that time period, and have no relevance for today. Therefore, it is impractical and unnecessary to emphasize on following them. But there is no such relaxation, permission, or example given in God’s Word the Bible. Nowhere do we find written that these instructions were only for a limited time period, and neither has it been said after what time there will be no need to follow those instructions. What is said is that the whole of God’s Word is the truth, and is forever settled in heaven (Psalm 119:89, 152, 160). The Word of God, each and every part of it, since the time of its being given, has been given for all people till the end of the world – for uniform application and following by all at all times, by all cultures and civilizations, under all circumstances, by those of all life-styles, no matter the differences between the people. Different Words of God have not been given for use by different people in different times, places, cultures, circumstances etc. Just as one and the same Lord is the one and only Savior for all the people of the world, irrespective of time, place, civilization, etc., similarly one Word of God is universally and uniformly meant for everyone. The Lord Jesus Christ is that Word which became flesh (John 1:14). And, since the Lord Jesus Christ is the same yesterday, today, and forever (Hebrews 13:8), since He being God has never changed (Malachi 3:6), then how can he change as the Word? No man has ever been given the right to cut and trim, edit, or alter the Word of God. Instead, a warning has been given that those who add to or subtract from the Word of God will suffer grave consequences (Revelation 22:18-19). Therefore, to play with the Word of God to justify one’s arguments, is inviting trouble. All that has been written in the Word, has been written for our obedience, not for corrupting it to serve selfish interests.


    Another form of this argument is that these instructions were meant of some of the then Churches, not for everyone. We have already seen one form of this argument earlier with 1 Timothy 2:11-12 being for the Ephesian Church, because the temple of their goddess Diana was located there. Prior to that, we had seen from 1 Corinthians 14:36-38 that God the Holy Spirit had it written through Paul that all the Churches of God had the same Word and instructions to obey. Neither then, nor now, different Word and instructions had not been given for different Churches, and neither is God’s Word to be altered, edited, or modified according to times, people, place, cultures, and convenience, or likes and dislikes of anyone. One and the same Word is established forever, is the truth, is unchanging, and forever applicable upon all. This very Word became flesh for us (John 1:14); therefore, to cut and trim that Word, or alter and edit it according to one’s convenience, to misuse it, is to do this to the incarnated Word, i.e., the Lord God Himself. Therefore, those who are desirous of doing this to God’s Word, should also remain ready to bear the consequences of their actions.

       

    So, it is evident that any argument given to falsify God’s Word, on proper evaluation and analysis, does not stand up as truth, is never found acceptable, and never proves that the women have the permission to preach from the pulpit, or to hold the office of pastor in the Churches of the Lord God. God’s Word is very clear, the women have their own ministry, and the men have theirs, and God has given the necessary gifts to both of them according to their ministries. Both have to fulfil their ministries within the limits set up for them by God. They are not to transgress those limits to fulfil their own desires, and are not to interfere in the ministries of one-another. From the next article, we will start considering the examples of the women of the Bible that are used to justify the argument. 


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


- To Be Continued 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

सोमवार, 3 जुलाई 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 42f – Arguments / तर्क

 


क्या बाइबल के अनुसार, क्या मसीही कलीसियाओं में स्त्रियों को पुलपिट से प्रचार करने और पास्टर की भूमिका निभाने की अनुमति है? 

भाग 6स्त्रियों के पक्ष में दिए जाने वाले कुछ तर्क – 2

 

    एक अन्य तर्क यह दिया जाता है कि पौलुस ने उस समय यह बात इसलिए कही थी क्योंकि तब अधिकांश स्त्रियाँ अनपढ़ होती थीं, इसलिए उन्हें वचन की पर्याप्त समझ-बूझ नहीं रही होगी, और वे गलत व्याख्या कर सकती थीं। परन्तु आज वह स्थिति नहीं है, इसलिए यह निर्देश आज के लिए नहीं हैं। किन्तु परमेश्वर के वचन में जहाँ पर यह निर्देश दिए गए हैं, और साथ ही कारण भी लिखवाया गया है, वहाँ शैक्षिक स्तर और क्षमता की तो कोई बात ही नहीं दी गई है। और उस समय में न केवल महिलाएँ, वरन अधिकांश पुरुष भी अनपढ़ थे, प्रभु के शिष्यों और प्रेरितों में से अधिकांश तो अनपढ़ थे। फिर तो इस आधार पर केवल स्त्रियों को ही क्यों, पुरुषों को भी सेवकाई नहीं सौंपी जा सकती थी! किन्तु प्रभु ने तो अनपढ़ लोगों को भी समझ-बूझ वाला, ज्ञानवानों को निरुत्तर करने वाला बना दिया (प्रेरितों 4:13)।


    एक तर्क यह भी है कि, क्योंकि तिमुथियुस इफिसुस में कलीसिया का अगुवा था, इसलिए पौलुस द्वारा तिमुथियुस को लिखी पत्री में कही गई बात को लेकर, यह तर्क दिया जाता है कि यह बात इफिसुस की मण्डली के लिए ही कही गई थी। इसका आधार यह बनाया जाता है कि इफिसुस उस समय की एक बहुत मानी जाने वाली देवी, डायना, का शहर था; वहाँ पर डायना का बहुत भव्य मन्दिर था, और डायना के भक्त वहाँ बहुतायत से रहते तथा आते-जाते थे (प्रेरितों 19 अध्याय देखिए)। इस कारण वहाँ के समाज में स्त्रियों का बोल-बाला था, जो कि मसीही कलीसिया में भी दिखाई देता था। इसलिए पौलुस ने मसीही विश्वासियों को अन्य लोगों से भिन्न दिखाने के लिए यह लिखा था। किन्तु पौलुस ने तो कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी पत्री में भी यही बात लिखी थी। फिर, तिमुथियुस को अथवा कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी पत्रियों में डायना का, समाज में स्त्रियों के बोल-बाले का कोई उल्लेख नहीं है। दोनों स्थानों पर इस निर्देश के स्पष्टीकरण के जो आधार दिए गए हैं, उनके साथ इस तर्क का कोई सामंजस्य कदापि नहीं है। और इसीलिए यह तर्क भी व्यर्थ और अस्वीकार्य है।


    अपनी बात को किसी भी प्रकार से सही ठहराने का प्रयास करने वाले, यह तर्क भी देते हैं कि 1 कुरिन्थियों 14:34-35 में पति-पत्नियों के लिए यह बात कही गई है, न कि सभी स्त्रियों के लिए। और फिर अपनी बात को तर्क संगत ठहराने के लिए वे यह भी कहते हैं कि 1 तिमुथियुस 2:11-12 में भी मूल यूनानी भाषा के जिन शब्दों का अनुवाद “पुरुष” और “स्त्री” किया गया है, वे शब्द पति और पत्नी के सूचक हैं। यद्यपि यह संभव है, किन्तु उन यूनानी शब्दों का केवल पति-पत्नी ही अर्थ नहीं है। ठीक वही शब्द, इसके ठीक पहले, 1 तिमुथियुस 2:8-10 में भी उपयोग किए गए हैं। तब तो इस तर्क के आधार पर 1 तिमुथियुस 2:8-10 में दिए गए शालीनता के एवं मर्यादापूर्ण व्यवहार से संबंधित निर्देश केवल पति-पत्नियों पर ही लागू होने चाहिएँ, अविवाहित पुरुषों और स्त्रियों पर नहीं; और यह बिल्कुल अस्वीकार्य बात है। यदि पद 8-10 जन-सामान्य के लिए है, तो फिर 11-12 पद की बात केवल पति-पत्नियों के लिए कैसे हो सकती है? क्या यह तर्क देना बाइबल की बातों को अपनी बात मनवाने के लिए दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण नहीं होगा?


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


- क्रमशः 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
***************************************************************************

According to the Bible, Do Women Have the Permission to Serve as Pastors and Preach from the Pulpit in the Church?

Part 6Some Arguments Given in Favor of Women - 2

 

    Another argument that is often given is that Paul had said this at that time since most of the women of that time were uneducated, therefore they might not have had sufficient understanding about the Scriptures and could have misinterpreted them. But today that is not the case, therefore, this instruction is not for today. But at the place where these instructions have been given in God’s Word, the reasons for those instructions have also been given, and there is no mention of any educational status or capabilities there in those reasons. And, in that time, not just the women, but most of the men too were uneducated, and most of the Lord’s disciples and Apostles were uneducated. Therefore, on this basis, why just the women, even the men could not have been entrusted the ministry! But the Lord made even the uneducated people to have such understanding that the educated and knowledgeable could not stand up to them (Acts 4:13).


    An argument is that since Timothy was a Pastor of the Church in Ephesus, therefore, what Paul has written was meant for the Church in Ephesus. This is said because a very well known and venerated goddess, Diana, had a very grand temple in Ephesus, and Ephesus was considered to be her city; worshippers of Diana kept coming and going in and out of Ephesus in large numbers (see Acts chapter 19). Therefore, the women of that city had a dominant position in the society, which was also being seen in the Christian Church there. Therefore, to show Christians as different from the other people, Paul wrote this instruction. But Paul has written the same thing to the Church in Corinth. Also, Paul has not written anything about the influence of Diana or of the dominance of women in that society in giving these instructions in either of the letters to the Corinthian or the Ephesian Churches. In both the letters, the reasons given for giving this instruction, have nothing to do with this argument. Therefore, this argument too is vain and unacceptable.


    Those who want to prove their argument to be correct at any cost, also give another reason – that what is said in 1 Corinthians 14:34-35 is for husbands and wives, and not for all women. Then, to further bolster this argument they say that the word used in the original Greek language in 1 Timothy 2:11-12, that has been translated as “men” and “women”, are words indicative of husbands and wives. Although this may be possible, but the meaning of those Greek words is not only husbands and wives. Those very words have been used in the immediately preceding verses, 1 Timothy 2:8-10 also. Therefore, going by this argument, the instructions given in those verses for wearing modest apparel and living with decency should also be applicable only to the husbands and wives, and not the unmarried men and women; and this is an absolutely unacceptable argument. If verses 8-10 are for the general public, then how can verses 11-12 be only for husbands and wives? Is not the giving of this argument a clear example of manipulating the Bible to make it conform only to a particular opinion or understanding?


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


- To Be Continued 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well


रविवार, 2 जुलाई 2023

Miscellaneous Questions / कुछ प्रश्न – 42e – Arguments / तर्क

क्या बाइबल के अनुसार, क्या मसीही कलीसियाओं में स्त्रियों को पुलपिट से प्रचार करने और पास्टर की भूमिका निभाने की अनुमति है? 

भाग 5 – स्त्रियों के पक्ष में दिए जाने वाले कुछ तर्क – 1

 

    जो लोग इस बात के पक्ष में हैं कि स्त्रियाँ भी कलीसियाओं में प्रचार कर सकती हैं, पास्टर बन सकती हैं, वे अपनी बात को आधार देने के लिए कुछ तर्क देते हैं, और जैसा पिछले लेख में कहा गया था, बाइबल की स्त्रियों के कुछ उदाहरणों को अनुचित व्याख्या के साथ अपनी बात को सही ठहराने के उद्देश्य से उनका उपयोग करते हैं। आज से हम उन आम तौर से दिए जाने वाले तर्कों को जो स्त्रियों के पक्ष में दिए जाते हैं, देखना आरंभ करेंगे।

    एक आम तर्क है कि क्योंकि महिलाओं को भी बाइबल की समझ और ज्ञान है, वे भी उसकी व्याख्या कर लेती हैं, और जब परमेश्वर ही ने यह योग्यता, यह वरदान उन्हें भी दिया है, तो फिर वे परमेश्वर के वचन की व्याख्या और बातों को लोगों के सामने क्यों नहीं रख सकती हैं? यह ठीक है कि परमेश्वर की ओर से स्त्रियों को भी बाइबल को समझने और समझाने का वरदान मिला है, किन्तु वह परमेश्वर द्वारा उनकी निर्धारित सेवकाई के लिए दिया गया बाइबल का उपयोग है। वरदान का दुरुपयोग परमेश्वर को स्वीकार्य नहीं है, मत्ती 7:21-23 देखिए; न्याय के समय बहुत से लोग प्रभु से विनती के साथ कहेंगे कि उन्होंने उसके नाम में आश्चर्यकर्म किए, भविष्यवाणियाँ कीं, प्रचार किया, किन्तु प्रभु उन से कह देगा कि वह उन्हें जानता भी नहीं है, क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी परमेश्वर की आज्ञाकारिता में नहीं किया वह प्रभु को ग्रहण योग्य नहीं है, और उसे वहाँ कुकर्म कहा गया है।


    साथ ही इस पर भी ध्यान दीजिए कि बाइबल की बातों से प्रचार करना तो शैतान को भी आता है, और वह यह सामान्यतः करता है, तथा करवाता है – इसीलिए तो अनेकों गलत शिक्षाएँ और गलत सिद्धांत तथा धारणाएं ईसाई समाज में व्याप्त हैं, जड़ पकड़े हुए हैं (2 कुरिन्थियों 11:3, 13-15; कुलुस्सियों 2:4-8)। शैतान तो इतना धूर्त और बेशर्म है कि प्रभु यीशु को ही गिराने और फंसाने के लिए उसके वचन से उसी को गलत प्रचार करने लगा (मत्ती 4:1-11)। इसलिए इस तर्क के आधार पर कि महिलाएं भी बाइबल का अच्छा ज्ञान और समझ रखती हैं, वे भी बाइबल से अच्छा प्रचार कर लेती हैं, यह प्रमाणित नहीं किया जा सकता है कि उन्हें चर्च में खड़े होकर प्रचार करने की सामर्थ्य और ज्ञान प्रभु ने ही दिया है।


    प्रभु कभी अपने वचन के विरुद्ध कोई बात नहीं करेगा, परन्तु शैतान अवश्य प्रभु के वचन के दुरुपयोग के द्वारा प्रभु के वचन को उसके ही लोगों में होकर, प्रभु के नाम में ही झूठा ठहराएगा, उस वचन का गलत प्रयोग करवाएगा, उसे अविश्वासयोग्य दिखाने का प्रयास करेगा। हम अगले लेख में कुछ और ऐसे ही व्यर्थ तर्कों को देखेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 


- क्रमशः

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***************************************************************************

According to the Bible, Do Women Have the Permission to Serve as Pastors and Preach from the Pulpit in the Church?

Part 5 – Some Arguments Given in Favor of Women - 1

 

    Those who are in favor of the notion that women can preach in the Churches, can become Pastors, give some arguments to justify their stand, and as has been stated in the previous article, they try to justify their stand by misinterpreting the examples of the women in the Bible. From today, we will start examining the arguments commonly given in favor of women.

A popular argument is that since women too have the understanding and knowledge of the Bible, are able to analyze and interpret it, and since God has given this gift, this ability to them, then why can’t they put before the people the analysis and interpretation of the Bible? It is correct that God has given this gift and ability to analyze and interpret the Bible to women also, but this utilization of the Bible has been given to them by God for their assigned ministry. God does not accept the misuse of the gift, consider Matthew 7:21-23; at the time of judgment, many people will plead before the Lord that they did miracles, prophesied, preached in His name, but the Lord will say to them that He does not even know them, because whatever they have done outside the will of God, is not acceptable to Him, and here all of it has been called “lawlessness” or iniquity.


    Moreover, ponder over this also, even Satan knows how to preach from the Bible and based on the Bible; he does it, and gets it done quite regularly – that is why false teachings and wrong doctrines are so widespread in Christendom and have taken deep roots (2 Corinthians 11:3, 13-15; Colossians 2:4-8). Satan is so crafty and shameless that he has the audacity to misquote to Lord Jesus His own Word, so as to trap and make Him fall (Matthew 4:1-11). Therefore, on the basis of this argument that even the women have a good knowledge and understanding of God’s Word, it cannot be said or proved that they have been given the knowledge and ability to preach from the Church pulpit by the Lord God.


    The Lord will never do anything contrary to His Word, but Satan will surely misuse and misinterpret God’s Word, and through God’s people, in the name of God, will try to falsify it, or prove it wrong, or bring inconsistencies in it. We will see some more such vain arguments in the next article.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

- To Be Continued

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well