ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 12 अक्टूबर 2025

Worship – 7 - The Necessity of Worshipping (2) / आराधना – 7 - आराधना करने की अनिवार्यता (2)

 

आराधना 7

Click Here for the English Translation

आराधना करने की अनिवार्यता (2)

इस लेख पर चर्चा के लिये यहाँ क्लिक करें:

लेख पर चर्चा औडियो                       लेख पर चर्चा वीडियो


    परमेश्वर की आराधना, अर्थात उसे अर्पित करने के हमारे इस अध्ययन में, हमने पिछले लेख में देखा है कि यह परमेश्वर की आज्ञा है कि उसके लोग, चाहे वे उसके समक्ष प्रार्थना, अर्थात उस से कुछ प्राप्त करने के लिए ही आएँ, किन्तु वे भिखारी के समान भीख माँगने का कटोरा लिए हुए नहीं, बल्कि उसके याजक के समान आएँ - क्योंकि परमेश्वर ने अपने सभी विश्वासियों को अपना याजक होने का आदर प्रदान किया है। हमने परमेश्वर के वचन बाइबल से कुछ पदों को देखा था जो ये दिखाते हैं कि किसी को भी परमेश्वर के सामने खाली हाथ नहीं आना है; परमेश्वर से कुछ प्राप्त करने के लिए उसके सामने आते समय, उसके द्वारा उनकी भलाइयों के लिए, लोगों में कम से कम परमेश्वर के प्रति धन्यवादी होने का भाव होना है। आज हम इसी बात के एक और पक्ष को देखेंगे - परमेश्वर सच्चे आराधकों को ढूँढ़ रहा है।

    सामरी स्त्री के साथ अपने वार्तालाप में प्रभु यीशु ने, यूहन्ना 4:23-24 में कहा, “परन्तु वह समय आता है, वरन अब भी है जिस में सच्चे भक्त पिता का भजन आत्मा और सच्चाई से करेंगे, क्योंकि पिता अपने लिये ऐसे ही भजन करने वालों को ढूँढ़ता है। परमेश्वर आत्मा है, और अवश्य है कि उसके भजन करने वाले आत्मा और सच्चाई से भजन करें।” यद्यपि लोगों को आराधना के लिए उभारने के लिए अकसर इन पदों का हवाला दिया जाता है, किन्तु शायद ही कभी इनके वास्तविक अर्थ को समझा या उस अर्थ का पालन किया जाता है। वरन, इन पदों को बताने के बाद लोग “आराधना” के नाम में उन्हें जो भी सही लगता है, वे उसे करने लग जाते हैं। इन पदों तथा यहाँ पर प्रभु द्वारा कही गई बात को समझने के लिए, यहाँ पर प्रयोग किए गए मूल यूनानी भाषा के शब्दों को समझना आवश्यक है।

    हिन्दी में जिसे “भजन” अनुवाद किया गया है, मूल यूनानी भाषा में वह शब्द “प्रोसकूनियोस” है जिसका शब्दार्थ होता है किसी के सामने पूरी रीति से झुक जाना, औंधे मुँह गिरकर उसे दण्डवत करना, उसके सामने अपने आप को नतमस्तक करके बिछा देना; अर्थात, उसके प्रति पूर्ण समर्पण, विनम्रता, और आज्ञाकारिता में आ जाना। इस प्रकार की “आराधना” का एक बहुत उत्तम उदाहरण है अब्राहम – उसके द्वारा परमेश्वर के कहने पर अपने मूल निवास स्थान, ऊर, तथा अपने लोगों को छोड़ कर निकल आने, यह न जानते हुए कि कहाँ जाना है, उसका और उसके परिवार का आगे क्या होगा; फिर उसके द्वारा परमेश्वर के कहे पर इसहाक को बिना किसी संकोच, एतराज़, या प्रश्न किए बलिदान चढ़ाने के लिए ले जाने, आदि बातों पर विचार कीजिए। परमेश्वर ऐसे “प्रोसकूनियोटीस” यानी कि आराधकों, उसके समक्ष “प्रोसकूनियोस” करने वालों, को खोज रहा है।

    प्रभु यीशु द्वारा कही गई “प्रोसकूनियोस” तथा “प्रोसकूनियोटीस” की इस बात में एक बहुत साधारण और सहज विचार निहित है। कोई भी किसी के सामने “प्रोसकूनियोस” तब ही करेगा, उसका “प्रोसकूनियोटीस” तब ही बनेगा, जब वह भली-भांति जानता हो कि वह जन इसके योग्य है, और साथ ही उन दोनों के मध्य एक सार्थक, सत्यनिष्ठ संबंध हो। यदि ऐसा खरा, सत्यनिष्ठ संबंध नहीं होगा तो बाहरी रीति से जो भी “आराधना” प्रदर्शित की जाएगी, वह केवल पाखण्ड होगा, औरों को दिखाने के लिए, मनुष्यों को प्रसन्न करने के लिए ही होगा। यही बात परमेश्वर के साथ भी लागू होती है - केवल वे ही वास्तविकता में परमेश्वर को “प्रोसकूनियोस” कर सकते हैं जो न केवल उसे व्यक्तिगत रीति से जानते हैं, वरन उसके साथ एक घनिष्ठ अन्तरंग संबंध भी रखते हैं। यह अदन की वाटिका में आदम और हव्वा के परमेश्वर के साथ संबंध के समान है; परमेश्वर उन से मिलने आता था, उन से संगति और सहभागिता रखता था, उनके साथ बिताए समय से प्रसन्न होता था। पापों से क्षमा और उद्धार पाने का तात्पर्य है, मनुष्य का परमेश्वर के साथ उसी संगति में बहाल हो जाना, जो अदन की वाटिका में थी, किन्तु मनुष्य के पाप के कारण जाती रही।

    आज भी परमेश्वर उद्धार पाए हुए अपने बच्चों के साथ उसी संबंध के स्थापित हो जाने को, उस संबंध की पूर्ण मनोहरता तथा महिमा में मनुष्य के बहाल हो जाने की चाह रखता है - और इसी के लिए वह ऐसे आराधकों, “प्रोसकूनियोटीस” को ढूँढ़ता है जो आत्मा और सच्चाई में “प्रोसकूनियोस” करने वाले होंगे - जो उसके साथ वैसा ही निर्बाध सम्बन्ध और खुली संगति रखेंगे, जैसी आरम्भ में आदम और हव्वा की थी। परमेश्वर के साथ इस धन्य सम्बन्ध और संगति के लिये पहला कदम है, परमेश्वर से दूरी लाने वाली बात, अर्थात पाप, को अपने जीवन से दूर करना। पाप के इसी स्थाई समाधान के लिये प्रभु यीशु ने सम्पूर्ण मानव-जाति के समस्त पाप अपने ऊपर लेकर, उनका दण्ड अपने बलिदान – क्रूस पर मारे जाने, गाड़े जाने और तीसरे चुका दिया। अब जो भी स्वेच्छा से प्रभु के इस कार्य को स्वीकार करता है, उससे पापों की क्षमा माँगता है, और उसे समर्पित हो जाता है, वह परमेश्वर के परिवार का भाग बनकर, परमेश्वर के साथ इस धन्य संगति में आ जाता है।

    हम इसी विषय को और आगे विकसित करेंगे, और अगले लेख से देखेंगे कि परमेश्वर क्यों चाहता है कि मनुष्य उसकी आराधना करें; और सुनिश्चित रहिए, वह ऐसा अपनी नहीं, हमारी भलाई के लिए चाहता है।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

Worship7

English Translation

The Necessity of Worshipping (2)

Click Here for a discussion on Today's Article:

Discussion Audio                     Discussion Video


    In our study on worshipping God, i.e., giving to God, we have seen in the last article that it is God’s commandment that His people, even for prayers, i.e., even while asking from Him, should approach Him not as beggars with a begging bowl, but as His Priests – a status that He has given to all His Born-Again Believers. We have seen some verses from God’s Word, the Bible, to illustrate that God has commanded that none should come to Him with empty hands; at the least, people should have an attitude of thankfulness towards Him for all His goodness towards them, even while coming to Him in prayer, i.e., asking for things to be done for them, by Him. Today, we will see a further aspect of this – God is looking for true worshippers.

    The Lord Jesus, in His conversation with the Samaritan woman at the well, says to her in John 4:23-24 “But the hour is coming, and now is, when the true worshippers will worship the Father in spirit and truth; for the Father is seeking such to worship Him. God is Spirit, and those who worship Him must worship in spirit and truth”. While these verses are often quoted when exhorting people to worship God, hardly ever is their true meaning understood or carried out; instead, after using these verses, people go ahead and start doing whatever seems appropriate to them in the name of “worship.” To understand these verses, and the Lord’s instructions here, it is necessary to understand the terms used here.

    The Greek Word translated here as worship is ‘proskuneos’ which literally means to completely prostrate, bend over, and spread out before someone,; implying humble submission and total unquestioning obedience – and such are the worshippers – proskunetes – the people that God is looking for; i.e., those who will ‘proskuneos’ before Him, meaning, those who glorify Him through their complete unquestioning submission and obedience to Him. A very good example of this “worship” is Abraham – consider his leaving his family and people and coming out of his native place Ur, at the call of God, without even knowing where God will be taking him and what will happen to him and his family; consider his taking Isaac for sacrificing him, without any protest or question; such are the “worshippers” the ‘proskunetes’ that God is looking for to “proskuneos” before Him.

    There is a very simple, straightforward logic and understanding in this concept of proskuneos and proskunetes stated by the Lord Jesus – someone will truly and sincerely proskuneos before another, only when he well knows that not only is that person well deserving of it, but there is also a very meaningful and very sincere relationship between them. Otherwise, if such a relationship of sincerity and truth is not there, then all external forms of “worship” will only be hypocrisy, only meant for a “show” more to please man, or to show-off to man, than anything else. So too with God – only they can sincerely ‘proskuneos’ before Him, who not only personally know Him well enough, but also have an intimate relationship with Him. This is similar to the relationship Adam and Eve had with God in the Garden of Eden, and God came to meet them, fellowship with them, enjoy His time with them. To receive forgiveness of sins and be saved, implies man being restored to that same relationship with God, which was there in the Garden of Eden, but was lost because of sin.

    Even now, God is wanting to have this relationship with His redeemed and saved children restored, to have man come back to Him in the beauty and glory of this restored relationship – He is searching for those who will worship or proskuneos before Him in Spirit and in truth – have an uninhibited relationship and open fellowship with Him, as Adam and Eve initially had. To come into this blessed relationship and fellowship with God, the first step is to get rid of that which caused this separation, i.e., sin, from one’s life. To provide a permanent solution to this problem of sin, the Lord Jesus took upon Himself all the sins of entire mankind, and paid their penalty through His sacrifice on the Cross, He died, was buried, and rose again the third day. Now, whoever, voluntarily and willingly accepts this redeeming work of the Lord Jesus, asks Him to forgive his sins, surrenders himself to Him, he becomes a member of God’s family, and comes into this blessed relationship with God.

    We will continue to develop this theme, and from the next article see why God wants us to worship Him; and be sure, it is not for His, but for our benefit.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

शनिवार, 11 अक्टूबर 2025

Worship – 6 - The Necessity of Worshipping (1) / आराधना – 6 - आराधना करने की अनिवार्यता (1)

 

आराधना 6

Click Here for the English Translation

आराधना करने की अनिवार्यता (1)

इस लेख पर चर्चा के लिये यहाँ क्लिक करें:

लेख पर चर्चा औडियो                  लेख पर चर्चा वीडियो



    परमेश्वर की आराधना के हमारे इस अध्ययन में, हम देख चुके हैं कि प्रार्थना और आराधना परमेश्वर से संपर्क और वार्तालाप करने के तरीके हैं। प्रार्थना में हम परमेश्वर से माँगते हैं, और आराधना में हम परमेश्वर को अर्पित करते हैं। आराधना परमेश्वर को कुछ भौतिक वस्तुएं अर्पित करने के द्वारा भी हो सकती है और शब्दों के द्वारा भी हो सकती है। शब्दों के द्वारा अर्पित की गई आराधना धन्यवाद देने, स्तुति करने, और परमेश्वर का गुणानुवाद या गुणगान करने के द्वारा होती है। सामान्यतः, सबसे पहले लोग प्रार्थना करना सीखते हैं; और अधिकांश लोग इसी स्तर पर रुके रह जाते हैं। कुछ और आगे बढ़ते हैं, और परमेश्वर का धन्यवाद करना आरंभ कर देते हैं, कुछ इससे थोड़ा और आगे बढ़कर परमेश्वर की स्तुति भी करने लग जाते हैं, किन्तु बहुत ही कम होते हैं जो अपनी आराधना में वास्तव में परमेश्वर का गुणानुवाद करते हैं उसे महिमा देते हैं। पिछले लेखों में हम शब्दों से की गई आराधना की इन तीनों अभिव्यक्तियों के बारे में देख चुके हैं। आज हम परमेश्वर की आराधना करने के एक और पक्ष – आराधना की अनिवार्यता को देखेंगे; अर्थात, एक मसीही विश्वासी को आराधना करना क्यों आवश्यक है, वह केवल प्रार्थना करने वाला ही क्यों नहीं रह सकता है?

    चाहे प्रार्थना हो अथवा आराधना, परमेश्वर के साथ संपर्क और वार्तालाप के लिए, हमें उसके समक्ष तो आना ही होता है। प्रभु परमेश्वर के समक्ष आए बिना, हम अपनी प्रार्थनाएँ भी उसे अर्पित नहीं कर सकते हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए, इस विषय से संबंधित परमेश्वर के वचन के कुछ पद देखिए:

  • निर्गमन 34:20 “…मुझे कोई छूछे हाथ अपना मुंह न दिखाए।”
  • व्यवस्थाविवरण 16:16 “वर्ष में तीन बार, अर्थात अखमीरी रोटी के पर्व, और अठवारों के पर्व, और झोपड़ियों के पर्व, इन तीनों पर्व में तुम्हारे सब पुरुष अपने परमेश्वर यहोवा के सामने उस स्थान में जो वह चुन लेगा जाएं। और देखो, छूछे हाथ यहोवा के सामने कोई न जाए;”
  • भजन संहिता 107:8 “लोग यहोवा की करुणा के कारण, और उन आश्चर्यकर्मों के कारण, जो वह मनुष्यों के लिये करता है, उसका धन्यवाद करें!”
  • फिलिप्पियों 4:6-7 “किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और विनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएं। तब परमेश्वर की शान्ति, जो समझ से बिलकुल परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी।”
  • भजन संहिता 50:15 “और संकट के दिन मुझे पुकार; मैं तुझे छुड़ाऊँगा, और तू मेरी महिमा करने पाएगा।” (मूल इब्रानी भाषा में वाक्यांश है …और तू मेरी महिमा करेगा, न कि करने पाएगा)

    इन पदों से यह प्रकट है कि जो भी परमेश्वर के समक्ष आए, उसके पास परमेश्वर को देने के लिए भी कुछ अवश्य ही होना चाहिए; यह परमेश्वर की आज्ञा है। वे इस्राएली जो परमेश्वर द्वारा निर्धारित पर्व मनाने के लिए आते थे, उन्हें परमेश्वर को अर्पित करने के लिए कुछ भेंट भी लानी होती थी; उन्हें छूछे हाथ परमेश्वर के समक्ष आने की अनुमति नहीं थी। परमेश्वर चाहता है कि लोग उन के प्रति परमेश्वर की भलाई को समझें और जो भले कार्य वह उन के लिए करता है, उनके लिए उसका सार्वजनिक अंगीकार और धन्यवाद भी करें। प्रार्थनाओं को भी परमेश्वर को धन्यवाद के साथ चढ़ाना है, अर्थात, मसीही विश्वासी को परमेश्वर के पास भिखारी बन कर और भीख के लिए कटोरा लिए हुए नहीं, वरन उसके याजक के समान जाना है - और यह याजक का स्तर परमेश्वर प्रत्येक मसीही विश्वासी को पहले ही प्रदान कर चुका है (1 पतरस 2:9; प्रकाशितवाक्य 1:6)। जब हम इस समझ और उसने जो कुछ हमारे लिए किया है तथा अभी भी कर रहा है, उन बातों के अंगीकार के साथ परमेश्वर के समक्ष आते हैं, तो, हमारी प्रत्येक परिस्थिति और परेशानी में, उसकी शान्ति हमारे हृदय और मनों को सुरक्षित बनाए रखती है। लोग परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं और अपेक्षा करते हैं कि वह उन्हें उनकी परिस्थितियों और परेशानियों से छुड़ाए; किन्तु छुड़ाए जाने के बाद, कितने हैं जो वापस परमेश्वर की ओर मुड़ कर उस के कृतज्ञ होते हैं, उसे धन्यवाद करते हैं? हम भजन 50:5 से देखते हैं कि परमेश्वर यह आज्ञा देता है कि लोग उसकी सहायता और छुटकारे के लिए सार्वजनिक अंगीकार करें, उसकी महिमा करें। प्रभु यीशु मसीह ने इसी विचार को लूका 17:12-19 में व्यक्त किया था जब चंगाई पाने वाले दस कोढ़ियों में से केवल एक, एक सामरी ही प्रभु की कृपा के लिए उसे धन्यवाद देने के लिए वापस लौट कर आया; प्रभु ने पद 17 में इस प्रश्न को विशेष रीति से उठाया, “...क्या दसों शुद्ध न हुए? तो फिर वे नौ कहां हैं?

    हम आराधना की अनिवार्यता के बारे में सीखना अगले लेख में भी ज़ारी रखेंगे, आराधना से संबंधित अकसर कहे और प्रयोग किए जाने पदों, यूहन्ना 4:23-24 को कुछ विस्तार से समझेंगे। परन्तु अभी के लिये, परमेश्वर के साथ अपने संपर्क के जीवन पर विचार कीजिये; क्या उस दयालु, प्रेमी, करुणामय, धीरजवन्त स्वर्गीय पिता के साथ आप का संपर्क केवल माँगने, या औपचारिक धन्यवाद देने तक ही सीमित है? वह आप को इससे बहुत आगे, बहुत अधिक आशीषित देखना चाहता है; किन्तु इसके लिये आप को उसके साथ एक सही सम्बन्ध में आना होगा। स्वेच्छा से, उसके बच्चे बनना, उसके परिवार का एक सदस्य होना होगा। और यह केवल प्रभु यीशु पर विश्वास लाने, और आप के उद्धार के लिये उसके द्वारा किये गये उद्धार के कार्य पर विश्वास करने से ही सम्भव है।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए – उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

Worship6

English Translation

The Necessity of Worshipping (1)

Click Here for a discussion on Today's Article:

Discussion Audio                     Discussion Video


    In our study on worshipping God, we have seen that prayer and worshipping are two methods of communicating with God. In prayer, we ask from God, while in worship we give to God. Worship can be by offering material things to God, and by offering our words to God. Worship through words can be in the form of Thanking God, Praising God, and Exalting God. Commonly, people start off by learning to pray; most stay only at this stage. Some progress to Thanking God, a few more rise further and start Praising God, and rare are the ones who actually Exalt God and glorify Him in their worship. In the previous articles, we have seen about these three expressions of worship. Today, we will examine another aspect of worshipping God – The Necessity of Worship; i.e., why should a Christian Believer Worship God, and not just pray to God?

    Whether in prayer, or in worshipping, we come into the presence of God, to communicate with Him. Without coming into the presence of the Lord God, we cannot even offer our prayers to Him. With this in mind, consider a few related verses from the Word of God:

  • Exodus 34:20 “…And none shall appear before Me empty-handed.
  • Deuteronomy 16:16 “Three times a year all your males shall appear before the Lord your God in the place which He chooses: at the Feast of Unleavened Bread, at the Feast of Weeks, and at the Feast of Tabernacles; and they shall not appear before the Lord empty-handed.”
  • Psalm 107:8 - "Oh, that men would give thanks to the Lord for His goodness, And for His wonderful works to the children of men!"
  • Philippians 4:6-7 "Be anxious for nothing, but in everything by prayer and supplication, with thanksgiving, let your requests be made known to God, and the peace of God, which surpasses all understanding, will guard your hearts and minds through Christ Jesus."
  • Psalms 50:15 “Call upon Me in the day of trouble; I will deliver you, and you shall glorify Me.”

    It is apparent from these verses that those who come before God, must also have something to offer to Him; it is God’s commandment. The Israelites who came to celebrate the Feasts ordained by God, had to bring an offering to offer to the Lord God; they were forbidden to appear before Him empty-handed. God wants that people should understand and acknowledge the goodness that God has towards them, and the good that He does for them, and be thankful to God for it. Prayers made to God have to be offered with thanksgiving, i.e., the Christian Believer has to approach God not as a beggar with a begging bowl, but as a Priest of God – a position already granted by God to every Believer (1 Peter 2:9; Revelation 1:6). It is when we approach God with this understanding and acknowledgement of what He has done for us, is doing for us, that we will also have His peace guarding our hearts and mind, in each and every situation that we may be in. People pray and expect God to deliver them from their circumstances, from their troubles; but how many, after their being delivered actually turn back to God to thank Him? We see from Psalm 50:5 that God commands being thankful or grateful to Him for His help; He has to be glorified; His help and deliverance has to be publicly acknowledged. The Lord Jesus re-iterated this same thought in Luke 17:12-19, where out of the ten lepers who were healed, only one, a Samaritan, returned to thank Him for His graciousness; the Lord pointedly asked in verse 17 “...Were there not ten cleansed? But where are the nine?

    We will continue learning about the necessity of worshipping in the next article as well, and will consider the classical verses often quoted and used in context of worshipping, John 4:23-24. But for now, ponder over your communications with God; are you just limited to only asking, or merely saying a polite ‘thank you’ to the merciful, loving, compassionate, patient heavenly Father? He wants to see you far more blessed than this; bot for that to happen, you need to be in a correct relationship with Him, voluntarily, as His child, need to become a part of His family. This is only possible by believing on the Lord Jesus and accepting His work of salvation done for saving you.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

शुक्रवार, 10 अक्टूबर 2025

Worship – 5 - Ways of Worshipping (3) – Exalting / आराधना – 5 - आराधना के तरीके (3) – गुणानुवाद

 

आराधना 5

Click Here for the English Translation

परमेश्वर की आराधना के तरीके (3) – गुणानुवाद

इस लेख पर चर्चा के लिये यहाँ क्लिक करें:

लेख पर चर्चा औडियो                                  लेख पर चर्चा वीडियो


    पिछले लेखों में हमने देखा है कि परमेश्वर से संपर्क और वार्तालाप के दो तरीके हैं, प्रार्थना में उससे कुछ माँगना और आराधना द्वारा उसे कुछ अर्पित करना। प्रार्थना में हम परमेश्वर से अपने या किसी अन्य के लिये कुछ माँगते हैं, और फिर उससे प्राप्त करने की आशा करते हैं; और आराधना में हम परमेश्वर को अर्पित करते हैं, किसी भौतिक वस्तु को, अथवा विभिन्न मौखिक अभिव्यक्तियाँ, धन्यवाद, स्तुति, और गुणानुवाद को। पिछले लेख में हमने इन में से आराधना अर्पित करने की पहली दो अभिव्यक्तियों, अर्थात धन्यवाद करना और स्तुति करना के बारे में देखा है। परमेश्वर का धन्यवाद करना, उसे कुछ देने का सबसे साधारण स्वरूप है। किन्तु यह हमेशा ही आराधना की सच्ची और खरी अभिव्यक्ति होने की बजाए, मात्र औपचारिकता या शिष्टाचार का पालन करना भी हो सकता है, और तब परमेश्वर को आराधना चढ़ाने में उसकी कोई भूमिका नहीं रह जाती है। परमेश्वर की स्तुति करना, आराधना की धन्यवादी होने से बढ़कर, अभिव्यक्ति है; और यह परमेश्वर ने उस व्यक्ति के लिए जो किया है, या उस व्यक्ति ने अपनी प्रार्थनाओं के उतर में परमेश्वर से जो प्राप्त किया है, उस के विषय में या उससे संबंधित होता है। इसलिए, यद्यपि स्तुति परमेश्वर को महिमा और आदर देना है, लेकिन फिर भी उसका दायरा व्यक्ति द्वारा जो उसे परमेश्वर से मिला है, उसी तक सीमित रहता है। आज हम आराधना की अभिव्यक्ति में परमेश्वर के गुणों का वर्णन करने या उसका गुणानुवाद, उसकी महिमा, उसका गुणगान करने के बारे में देखेंगे, और फिर एक उदाहरण के द्वारा प्रार्थना, धन्यवाद, स्तुति, और गुणगान या गुणानुवाद करने को परमेश्वर के साथ संपर्क और वार्तालाप के लिए प्रयोग करने के बारे में समझेंगे।

    3. गुणानुवाद या गुणगान: यह संभवतः आराधना चढ़ाने का सर्वोच्च तरीका है। गुणानुवाद या गुणगान करने का अर्थ है परमेश्वर के गुणों और बातों के बारे में वर्णन करना या उन्हें घोषित करना, उनके आधार पर उसकी महिमा करना, जैसे कि:

    • परमेश्वर कौन है।
    • परमेश्वर की पवित्रता, सामर्थ्य, क्षमताएँ और योग्यताएँ क्या हैं।
    • परमेश्वर के अटल, अपरिवर्तनीय गुण, चरित्र, और व्यवहार क्या हैं।
    • परमेश्वर अपने बच्चों के जीवनों में, उनकी विभिन्न परिस्थितियों और समस्याओं में, कैसे काम करता आया है; और आज भी करता है।
    • परमेश्वर के द्वारा उसके बच्चों के जीवन में किए गए कामों को साहसी होकर सार्वजनिक रीति से घोषित करना और, विश्वास में दृढ़ होकर, उन्हें अपने लिए दावे के साथ कहना।
    • विश्वास और दृढ़ता के साथ निर्भीक होकर मानना और कहना कि परमेश्वर के लिए कुछ भी, किसी भी परिस्थिति में, कहीं पर भी, किसी के भी लिए असंभव नहीं है।

इत्यादि।

    यह, परमेश्वर जो है, हर समय, हर स्थान पर, किसी भी बात के सन्दर्भ में, किसी के भी लिए, जो कर सकता है, उसका सार्वजनिक और व्यक्तिगत दोनों ही रीतियों से बखान करना है। गुणानुवाद या गुणगान परमेश्वर की क्षमताओं, योग्यताओं, गुणों, चरित्र, व्यवहार, और अन्य सभी बातों का, वह कल्पना से भी बढ़कर महान और विशाल समूह है, जिसकी कोई सीमा, कोई अन्त नहीं है। इस की तुलना में, स्तुति करना परमेश्वर द्वारा किए गए किसी कार्य के संदर्भ में, उसके बारे में किया गया वर्णन और धन्यवाद का एक छोटा सा और सीमित समूह है। स्तुति लोगों के सामने खड़े होकर आनन्द तथा धन्यवाद के साथ परमेश्वर ने जो किया है उसका वर्णन करना है, परमेश्वर में भरोसे को व्यक्त करना है। गुणानुवाद करना, खुले दिल से और खुल कर, आनन्द के साथ परमेश्वर के साथ अपने संबंध, उस के बारे में अपनी समझ और ज्ञान का बखान करना है, जो किसी भी व्यक्तिगत अनुभव से सीमित अथवा संबंधित नहीं है। यह पूरे भरोसे और आनन्द के साथ, उसकी संतान होने के अधिकार से, अपने स्वर्गीय पिता, जो कि अपने स्वर्गीय सिंहासन पर बैठा है, की गोदी में जाकर बैठ जाना है, और वहाँ से सभी के सामने अपने परमेश्वर पिता के गुणों का न केवल बखान करना है, वरन उन पर अपने दावे को भी घोषित करना है। गुणानुवाद या गुणगान करने का अर्थ है अपने स्वर्गीय पिता परमेश्वर को संसार के लोगों के सामने, अपने दृष्टिकोण से प्रदर्शित करना। क्योंकि परमेश्वर असीम है, इसलिए उसका गुणानुवाद, उसकी महिमा करना भी असीम है। आप इस से समझ सकते हैं कि क्यों गुणानुवाद करना आराधना का सर्वोच्च स्वरूप है; और जब शैतान ऐसे गुणगान की आराधना सुनता है तो उसका क्या हाल होता होगा, क्योंकि उसने अपने आप को परमेश्वर से भी बढ़कर करना चाहा था (यशायाह 14:12-14)

    परमेश्वर के साथ संपर्क और वार्तालाप करने के इन चार स्वरूपों को, जिन्हें हमने अभी तक देखा है, एक उदाहरण के द्वारा चित्रित करते हैं, एक काल्पनिक पारिवारिक परिस्थिति के द्वारा: एक बच्चे को अपने लिए कुछ वस्तुएं चाहिएँ, और साथ ही उसे एक लड़का भी तंग करता है, उससे झगड़ा करता है, उसे धौंस देता है, जिससे उसे छुटकारा चाहिए। इसलिए, वह बच्चा अपने पिता के पास जाता है और उसे अपनी आवश्यकताओं और समस्या के बारे में बताता है; और फिर उसे अपने पिता से जो प्रतिक्रिया मिली, उसके बारे में बताता है।

    आइए देखते हैं कि इस काल्पनिक परिस्थिति में परमेश्वर के साथ संपर्क और वार्तालाप के ये चारों स्वरूप किस प्रकार से कार्यान्वित होते है:

    1. प्रार्थना: बच्चा: “पिताजी, मुझे कुछ वस्तुओं की आवश्यकता है; क्या आप कृपया इन्हें मुझे दिलवा सकते हैं? और, स्कूल का एक लड़का मुझे तंग कर रहा है, मुझ से झगड़ता है, मुझपर रौब मारता है, परेशान करता रहता है, क्या आप उसके बारे में भी कुछ कर सकते हैं?”

    पिता: “ठीक है बेटा, मैं जो आवश्यक और उचित है, वह सभी कर दूँगा।” और पिता, पुत्र के लिए, उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति कर देता है और अपने बच्चे को उस झगड़ालू और परेशान करने वाले लड़के से सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त इंतज़ाम भी कर देता है। पिता ने जो उसके लिए किया है, उसकी प्रार्थनाओं को सुनने और उनका उत्तर देने के लिये, उसके प्रति धन्यवादी और कृतज्ञ होकर, वह बच्चा इन में से कोई भी, या सभी प्रत्युत्तर दे सकता है:

    2. धन्यवाद: जो पिता ने किया है उसके लिए बच्चा धन्यवादी होकर कहता है: “पिताजी, मेरी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए, तथा उस तंग करने वाले लड़के से मुझे सुरक्षित करने के लिए, आप का बहुत धन्यवाद। अब मैं प्रसन्न, सुरक्षित, संतुष्ट और आश्वस्त हूँ।”

    3. स्तुति: बच्चा बाहर जाकर अपने मित्रों को इन सभी बातों के बारे में बताता है। मित्रों को उसके पिता द्वारा उसके लिए उपलब्ध करवाए गए अच्छी गुणवत्ता के सामान को दिखाता है, और बताता है कि किस प्रकार से उसके पिता ने उस तंग करने वाले लड़के की समस्या से छुटकारा दिलवाया है; तथा पिता ने उसे आश्वासन भी दिया है कि आगे भी वह सुरक्षित बना रहेगा, उसकी आवश्यकताएं भी पूरी होती रहेंगी, और पिता की देखभाल तथा छत्रछाया उस पर हमेशा बनी रहेगी।

    4. गुणानुवाद: बच्चा पिता का हाथ पकड़ कर, बड़े गर्व के साथ, उसे अपने मित्रों से मिलवाने लेकर जाता है, गर्व के साथ मित्रों के सामने अपने पिता का बखान करता है, उन्हें बताता है कि कैसे वह कभी भी, अपनी हर बात और आवश्यकता के लिए अपने पिता के पास निःसंकोच जा सकता है, और उसका पिता कभी भी उसे अनदेखा नहीं करता है, हमेशा उसकी बात सुनने के लिए तैयार रहता है, और हर परिस्थिति में उसकी सहायता करता है, उसके साथ बना रहता है। वह बच्चा सब के सामने अपने पिता के गुणों, भलाइयों, महानता, चरित्र, व्यवहार, और सदा उपलब्ध बने रहने, आदि का, आनन्द और भरोसे के साथ बखान करता है।

    अब इस बात पर मनन कीजिए, और स्वयं देखिए कि इन चारों में से बच्चे और पिता के मध्य संबंध, उनके परस्पर संपर्क और वार्तालाप को, कौन सी बात सबसे उत्तम रीति से व्यक्त करती है; और इन में से किस से पिता सबसे अधिक प्रसन्न और आनन्दित होगा? इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि न केवल प्रार्थना करना, वरन, आराधना वाला भाग पिता को अधिक प्रसन्न करेगा; और आराधना में भी गुणानुवाद वाला भाग पिता को सब से अधिक अच्छा लगेगा। यही हम सभी मसीही विश्वासियों के अपने पिता परमेश्वर के साथ संबंधों में भी होता है। और पिता से केवल प्रार्थना करने वाले ही नहीं, वरन उस की आराधना करने वाले अधिक भले होते हैं।

    अगले लेख में हम आराधना से संबंधित कुछ अन्य बातों को देखेंगे, जिस से उसके महत्व को समझ सकें, तथा उसके बारे में और सीख सकें।

    यदि आप अभी भी परमेश्वर के साथ इस गहरे, प्रेम और सन्तुष्टि भरे, आनन्दित करने वाले सम्बन्ध से दूर हैं, तो आप इस सम्बन्ध का आरम्भ, स्वेच्छा से, प्रभु यीशु की शिष्यता को स्वीकार करने के द्वारा कर सकते हैं, जो साथ ही आप के अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित कर देगा। इसके लिए आप अभी, इसी समय प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर सकते हैं। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए – उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

हिन्दी में मसीही विश्वास की आधारभूत बातों पर बाइबल अध्ययन के लिए यहाँ क्लिक करें:


*************************************************************************

Worship5

English Translation

Ways of Worshipping God (3) – Exalting

Click Here for a discussion on Today's Article:

Discussion Audio                                              Discussion Video


    In the previous articles we have seen that there are two ways of communicating with God – asking from Him in prayers and offering to Him through worship. In prayer, we ask from God, for ourselves or for others, expecting to receive from Him; whereas in worship we give to God, in the form of material things or through words and expressions of thankfulness, of praising Him, of exalting Him. In the last article we have considered the first two kinds of expressions, i.e., thanking and praising God, as forms of worship. Being thankful or giving thanks to God is the most basic form of giving to God. But instead of always being a sincere expression from the heart, it can merely be a formal expression, or simply an etiquette, and then it loses its value as an offering of worship to God. Praise is a higher form of worship than being thankful; very often it is related to what God has done for the person or what the person has received from God, in response to his prayers. So, although praise honors and glorifies God, yet its scope is limited to a particular action received by the person from God. Today, we will consider exalting and glorifying God or describing God as an expression of worship, and will then look at an example, from the point-of-view of prayer, thankfulness, praise, and exaltation, to understand about these forms of communicating with God.

    3. Exaltation: This is probably the highest form of worship. To Exalt is to describe and declare things about God, and glorify Him for them; e.g.,:

    • Who God is.
    • What His holiness, powers and abilities are.
    • What are His absolute, unchanging characteristics and qualities are.
    • Declare how God has worked in the lives of His children in the past, in various situations; and does the same even now.
    • Boldly claim and declare the works of God in each and every situation and circumstance faced by His children in the past, and express confident faith that God will do the same even now.
    • Confidently affirm how nothing, absolutely nothing is impossible for Him, in any given situation, at any place, for anyone.

etc.

    It is talking about, and declaring all that God is, is capable of doing, all the time, for anyone, for anything, at any place. Exaltation is the enormous, indescribably gigantic, unlimited set of God's capabilities, characteristics, goodness and all other virtues. Whereas Praise, in comparison, is a miniscule subset of what God is and can do, i.e., the part related to a particular action or event experienced by the person praising God. Praise is to stand before people and thankfully, joyfully, confidently, talk about what God has done. Exaltation is a confident, openly expressed, joyful expression of our relationship, awareness, and knowledge of God; unrelated to, or unlimited by any personal experience of God. It is to confidently go and sit in the lap of our heavenly father, who is seated on His heavenly throne, and from there declare to everyone around, God’s attributes, and to claim those attributes to work in one’s life by virtue of being a child of God, and glorify Him. Exaltation is to "show–off" our God, our heavenly father, to the world, from the worshipper's personal perspective. Since God is limitless, therefore, His exaltation, His glorification, is limitless. Thereby, you can appreciate why exaltation would be the highest form of worship; and what it would do to Satan when he hears the exaltation of God; since he had tried to raise himself even higher than God’s throne (Isaiah 14:12-14).

    Let us illustrate these four forms of communicating with God, that we have seen so far, through an imaginary scenario, related to a family setting: a child needs some things for himself, and is also facing problems from a bully who keeps intimidating and troubling him. So, the child approaches his father about his needs and his problems; and then, the child goes out and speaks of the response he has received from his father about it.

    Let us see how this scenario works out in these 4 ways of communicating with God:

    1. PRAYER: Child: "Father I need some things; can you please provide them. Also, a boy in school bullies and troubles me, can you please do something about it."

    Father says, okay son, I will do the needful; and the father provides the child’s needs as well as takes appropriate measures to keep the child safe from the bully. As an expression of gratitude for what the father has done, listened to and answered his prayers, the child can do either, any, or all of the following:

    2. THANKS: The child responds to what his father has done for him by saying: “Thank you father for providing for my needs, and putting that bully in his place. I am happy, safe, and satisfied now.”

    3. PRAISE: The boy goes out and tells his friends about it all. He shows to them the things his father has brought for him, their good quality, and describes how his father took care of the bully who was bothering him; and the father has also assured him about his safety, his needs being met, his being under the care of the father even in the times to come.

    4. EXALTATION: The boy takes hold of his father's hand and proudly takes him to meet his friends, and proudly describes to them who his father is, how the boy can freely approach his father at any time for anything, and how his father never neglects him, always lovingly takes care of him, is ever available to listen to him and help him, and is always with him in every situation. The child publicly exults in the goodness, virtues, greatness, and characteristics of his father, ever available for him.

    Now, ponder over the above and see for yourself, which of these 4 forms of the child’s communicating with the father, will please the father most; and which one will best describe the relationship between the child and the father? There should be no doubt that not just prayer, but the worship part will please the father more; and in the worship, the exaltation would be the highest, most cherished and appreciated form that the father would like to receive. This is just the same as happens to all of us Christian Believers in our relationship with God our heavenly Father, and why offering Worship to God is far better than just offering Prayers to God.

    In the next article, we will consider some more things related to worship, to understand its worth and what it is.

    If you have not yet come into this deep, loving, satisfying, joyful relationship with God, then you can take the first step towards it by voluntarily accepting to be the disciple of the Lord Jesus, which will also simultaneously ensure your eternal life and heavenly rewards. You can take a decision in favor of the Lord Jesus right now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so – the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language