ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 15 अक्तूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 221

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 66


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (8) 


हम व्यावहारिक मसीही जीवन जीने से सम्बन्धित, प्रेरितों 2:42 में दी गई चौथी बात, प्रार्थना करने पर विचार कर रहे हैं। हम देख चुके हैं कि सामान्य धारणा के विपरीत, प्रार्थना करना केवल परमेश्वर से कुछ माँगना या कुछ करने के लिए कहना मात्र नहीं है; वरन हर बात के लिए, खुले दिल के साथ उससे वार्तालाप करते रहना है। परमेश्वर का अपने लोगों को निर्देश है कि वे उसके साथ निरन्तर प्रार्थना में लगे रहें। हम देख चुके हैं कि ऐसा करने से हम शैतान की युक्तियों से, उसके द्वारा बहकाए जाने से बचे रहते हैं। पिछले लेख में हमने समझना आरम्भ किया था कि परमेश्वर ने अपने वचन में यह अनियंत्रित छूट नहीं दी है कि हम उससे जो भी माँगेंगे, उसे वह अवश्य ही “हाँ” में और तुरन्त पूरा करेगा। हमने सामान्य जीवन के दो उदाहरणों से समझा था कि परमेश्वर ऐसी खुली छूट दे भी नहीं सकता है, क्योंकि ऐसा करना, उसके व्यक्तित्व और गुणों से सुसंगत नहीं होगा। साथ ही हमने यह भी समझा था कि परमेश्वर के वचन बाइबल की बातों के गलत अर्थ, व्याख्या, और दुरुपयोग किए जाने का सबसे मुख्य कारण है बाइबल के कुछ शब्दों, वाक्यांशों, वाक्यों, पदों या खण्डों को उनके सन्दर्भ से बाहर लेकर उनकी अपनी ही समझ के अनुसार व्याख्या करना, उन्हें ऐसे अर्थ देना जो उनके मूल स्वरूप में कभी दिए ही नहीं गए थे। हम उन पदों को भी उनके सन्दर्भ में देखेंगे जिनके आधार पर ये गलत शिक्षाएं दी जाती हैं कि परमेश्वर ने अपने लोगों से वायदा किया है कि वह उनकी हर प्रार्थना का उत्तर हाँ में और तुरन्त देगा।

 

आज हम बाइबल से कुछ पदों को देखेंगे और उनसे सीखेंगे कि परमेश्वर ने किन लोगों और किस प्रकार की प्रार्थनाओं को सुनने और उत्तर देने के बारे में कहा है। ये पद किसी विशेष क्रम में नहीं दिए गए हैं; और न ही बाइबल में प्रार्थना के उत्तर दिए जाने से सम्बन्धित सभी पदों का संकलन हैं। लेकिन ये पद हमें दिखाते हैं कि परमेश्वर ने प्रार्थना सुनने और पूरी करने के बारे में अपने वचन में वास्तव में कहा क्या है। इनके आधार पर हम सामान्यतः दी जाने वाली गलत व्याख्याओं और अनुचित शिक्षाओं के यथार्थ को समझ सकेंगे, और परमेश्वर के वायदों की वास्तविकता को पहचान सकेंगे।

 

  • भजन 10:17 हे यहोवा, तू ने नम्र लोगों की अभिलाषा सुनी है; तू उनका मन तैयार करेगा, तू कान लगाकर सुनेगा” परमेश्वर उनकी सुनता है जो नम्र हैं।
  • भजन 34:16-17 “यहोवा बुराई करने वालों के विमुख रहता है, ताकि उनका स्मरण पृथ्वी पर से मिटा डाले। धर्मी दोहाई देते हैं और यहोवा सुनता है, और उन को सब विपत्तियों से छुड़ाता है।” परमेश्वर दुष्टों की नहीं वरन धर्मियों की सुनता है। 
  • भजन 37:4 “यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा।” परमेश्वर उनकी इच्छाएं पूरी करता है जो उसमें आनन्दित रहते हैं। 
  • भजन 91:9, 15 “हे यहोवा, तू मेरा शरण स्थान ठहरा है। तू ने जो परमप्रधान को अपना धाम मान लिया है, जब वह मुझ को पुकारे, तब मैं उसकी सुनूंगा; संकट में मैं उसके संग रहूंगा, मैं उसको बचा कर उसकी महिमा बढ़ाऊंगा।” परमेश्वर उनकी सुनता है जिन्होंने उसे अपना निवासस्थान बनाया है, अर्थात जो हमेशा उसके साथ जुड़े रहते हैं। 
  • भजन 145:19 “वह अपने डरवैयों की इच्छा पूरी करता है, ओर उनकी दोहाई सुन कर उनका उद्धार करता है।” परमेश्वर उनकी इच्छा पूरी करता है जो उसका भय मानते हैं।
  • नीतिवचन 10:24 “दुष्ट जन जिस विपत्ति से डरता है, वह उस पर आ पड़ती है, परन्तु धर्मियों की लालसा पूरी होती है।” परमेश्वर धर्मियों की लालसा पूरी करता है।
  • यूहन्ना 9:31 “हम जानते हैं कि परमेश्वर पापियों की नहीं सुनता परन्तु यदि कोई परमेश्वर का भक्त हो, और उस की इच्छा पर चलता है, तो वह उस की सुनता है।” परमेश्वर अपने भक्तों की, उसकी इच्छा पर चलें वालों की सुनता है।
  • यूहन्ना 15:7 “यदि तुम मुझ में बने रहो, और मेरी बातें तुम में बनी रहें तो जो चाहो मांगो और वह तुम्हारे लिये हो जाएगा।” परमेश्वर उनकी माँगो को पूरा करता है जो उसमें तथा उसके वचन में बने रहते हैं।
  • यूहन्ना 15:16 “तुम ने मुझे नहीं चुना परन्तु मैं ने तुम्हें चुना है और तुम्हें ठहराया ताकि तुम जा कर फल लाओ; और तुम्हारा फल बना रहे, कि तुम मेरे नाम से जो कुछ पिता से मांगो, वह तुम्हें दे।” परमेश्वर उनकी सुनता है जो जाकर उसके लिए फल लाते हैं, ऐसा फल जो बना रहे; अर्थात उनकी जो यत्न एवं निष्ठा से प्रभु के लिए कार्य करते रहते हैं।
  • 1 यूहन्ना 5:14 “और हमें उसके सामने जो हियाव होता है, वह यह है; कि यदि हम उस की इच्छा के अनुसार कुछ मांगते हैं, तो हमारी सुनता है।” परमेश्वर उनकी सुनता है जो उसकी इच्छा के अनुसार माँगते हैं। अर्थात जो परमेश्वर के वचन का अध्ययन और पालन करते हैं; क्योंकि परमेश्वर की इच्छा जानने का माध्यम, परमेश्वर का वचन बाइबल ही है।

 

बाइबल के इन कुछ पदों से हम देख सकते हैं कि परमेश्वर ने उन्हीं की प्रार्थनाओं को सुनने और उत्तर देने का वायदा किया है जो नम्र हैं, धर्मी हैं, बुराई से विमुख रहते हैं, जो उस में आनन्दित रहते हैं, और उसे अपना शरणस्थान तथा निवासस्थान बनाते हैं, उसके भय में बने रहते हैं, उसके भक्त हैं, उसकी इच्छा पर चलते हैं, उसमें तथा उसके वचन में बने रहते हैं, उसके लिए परिश्रम करते हैं और फल लाते हैं, तथा उसकी इच्छा के अनुसार उससे माँगते हैं। जैसे जैसे हम बाइबल की पुस्तकों में से प्रार्थनाओं का उत्तर दिए जाने से सम्बन्धित पदों को संकलित करके उन पर मनन करते हैं, तो हमारे सामने स्पष्ट होता चला जाता है कि परमेश्वर किन लोगों की, और किस प्रकार की प्रार्थनाओं का सकारात्मक रीति से उत्तर देता है। और जैसा उपरोक्त पदों से प्रकट है, परमेश्वर का सकारात्मक उत्तर उन लोगों से और उन प्रार्थनाओं से जुड़ा हुआ है, जो उसके व्यक्तित्व और गुणों के अनुरूप हैं, उन से सुसंगत हैं।

 

आगे के कुछ लेखों में हम उन वाक्यों या पदों को देखेंगे और उनका विश्लेषण करेंगे, जिनका सामान्यतः यह दिखाने के लिए दुरुपयोग किया जाता है कि परमेश्वर ने विश्वास से माँगी गई प्रत्येक प्रार्थना का सकारात्मक उत्तर देने का वायदा किया है।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 66


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (8)


We are considering the fourth thing related to practical Christian living, given in Acts 2:42. We have seen that contrary to the popular misconception, praying is not just asking for something from God, nor is it asking Him to do something; rather it is conversing with God about everything and with an open heart. It is God’s instruction to His people that they continually keep praying to Him. We have seen that by doing so we are kept safe from the schemes of the devil, and from being misled by him. Since the last article we have started to see how God has not given an uncontrolled license in His Word that whatever we ask for, He is obliged to fulfill it and do it immediately. We had seen through two examples of everyday life that God cannot give any such promises, since doing this will not be in conformity to His person and His attributes. We had also understood that the most common and important reason for misunderstanding, misinterpreting, and misapplying the words, phrases, sentences, verses and passages of the Bible is taking them out of their context, and then giving them meanings which were never a part of their original form. We will also see those verses in their context, which are often made the basis of the wrong teachings that God has promised His people that He will answer their prayers in affirmative and immediately.


Today we will see some verses from the Bible and learn from them what God has said about answering whose prayers, and what kinds of prayers. These verses are not given here in any particular sequence; and neither are they a compilation of all the verses related to answered prayers. But these verses show to us what God actually has said in His Word about listening to and fulfilling prayers. On the basis of these verses, we can see the reality about the verses usually misinterpreted and used to give wrong teachings, and be able to understand the promises of God on this topic correctly.


  • Psalm 10:17 “Lord, You have heard the desire of the humble; You will prepare their heart; You will cause Your ear to hear” The Lord listens to those who are humble.
  • Psalm 34:16-17 “The face of the Lord is against those who do evil, To cut off the remembrance of them from the earth. The righteous cry out, and the Lord hears, And delivers them out of all their troubles.” The Lord listens to not the wicked but the righteous.
  • Psalm 37:4 “Delight yourself also in the Lord, And He shall give you the desires of your heart.” God fulfills the desires of those who delight themselves in the Lord.
  • Psalm 91:9, 15 “Because you have made the Lord, who is my refuge, Even the Most High, your dwelling place, He shall call upon Me, and I will answer him; I will be with him in trouble; I will deliver him and honor him.” God listens to those who have made Him their refuge and dwelling place.
  • Psalm 145:19 “He will fulfill the desire of those who fear Him; He also will hear their cry and save them.” God fulfills the desires of those who fear Him.
  • Proverbs 10:24 “The fear of the wicked will come upon him, And the desire of the righteous will be granted.” God fulfills the desires of the righteous.
  • John 9:31 “Now we know that God does not hear sinners; but if anyone is a worshiper of God and does His will, He hears him.” God listens to those who are His worshippers and do His will.
  • John 15:7 “If you abide in Me, and My words abide in you, you will ask what you desire, and it shall be done for you.” God fulfills the prayers of those who abide in Him and His Words.
  • John 15:16 “You did not choose Me, but I chose you and appointed you that you should go and bear fruit, and that your fruit should remain, that whatever you ask the Father in My name He may give you.” God listens to those who go and bear fruit for Him, fruit that remains; i.e., to those who sincerely and diligently work for the Lord.
  • 1 John 5:14 “Now this is the confidence that we have in Him, that if we ask anything according to His will, He hears us.” God listens to those who ask according to His will. In other words, those who study and obey His Word; since the way to know God’s will is His Word the Bible.


From these few verses of the Bible, we can see that God has promised to listen to the prayers of only those who are humble, righteous, stay away from evil, delight themselves in Him, make Him their refuge and dwelling place, remain in His fear, worships Him and does His will, abide in Him and His Word, work for Him and bear fruit for him, and ask according to His will. As we compile the verses about answered prayers from the various books of the Bible and meditate upon them, then it keeps getting clearer to us about whose, and what kinds of prayers God responds to positively. And as is evident from the above verses, God’s positive response is for the prayers of those who are in conformity with Him and His attributes.


In the next few articles, we will look at those sentences and verses and analyze them, which are generally used to say that God has promised to answer positively every prayer that is made to Him in faith.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

सोमवार, 14 अक्तूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 220

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 65


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (7) 


हम प्रेरितों 2:42 में दी गई व्यवहारिक मसीही जीवन जीने से सम्बन्धित बातों को देखते आ रहे हैं। इस पद में चार बातें दी गई हैं, जिनका आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन होकर पालन किया करते थे। वर्तमान में हम इनमें से चौथी बात, प्रार्थना करने पर विचार कर रहे हैं। हम देख चुके हैं कि सामान्य समझ के विपरीत, प्रार्थना करना केवल परमेश्वर से कुछ माँगना, या उसे कुछ करने के लिए कहना नहीं है। बल्कि प्रार्थना करना, परमेश्वर से वार्तालाप करना है; और यह वार्तालाप परमेश्वर के लोगों को हर बात के लिए करना चाहिए ताकि हर बात के बारे में उन्हें परमेश्वर का मार्गदर्शन, सहायता, और निर्देश मिलते रहें, तथा वे किसी गलत निर्णय या अनुचित मार्ग में न भटक जाएं। साथ ही, परमेश्वर के वचन बाइबल में यह परमेश्वर का निर्देश भी है कि उसके लोग हर बात के लिए उसके साथ निरन्तर प्रार्थना में जुड़े रहें, अर्थात उससे बातचीत करते रहें। परमेश्वर से प्रार्थना करने, उससे माँगने से सम्बन्धित एक अन्य गलत धारणा यह भी है कि परमेश्वर प्रत्येक प्रार्थना का उत्तर हाँ में और तुरन्त देगा। और यदि ऐसा नहीं होता है तो इसका तात्पर्य है कि प्रार्थना में माँगने वाले के विश्वास में कुछ कमी है, जिस कारण परमेश्वर उसकी प्रार्थना का अपेक्षित उत्तर नहीं दे रहा है। पिछले लेख से हमने इसी विषय पर विचार करना आरम्भ किया है, और की गई प्रार्थना या मांगी गई बात के लिए सम्भव प्रतिक्रिया को एक पारिवारिक स्थिति से समझा है। आज हम इसी बात को आगे बढ़ाएंगे, और देखना आरम्भ करेंगे कि प्रार्थनाओं का सकारात्मक उत्तर प्राप्त करने के लिए परमेश्वर का वचन क्या कहता है। 


यह एक बहुत आम, किन्तु गलत शिक्षा है कि परमेश्वर ने अपने वचन में यह वायदा किया है, यह आश्वासन दिया है कि वह अपने लोगों की सभी प्रार्थनाओं का सकारात्मक उत्तर ही देगा। यह शिक्षा देने वाले, इस दावे को प्रमाणित करने के लिए बाइबल के कुछ पद दिखाते हैं, जो एक बार को उनके इस दावे की पुष्टि करने वाले प्रतीत होते हैं। लेकिन यदि हम इस दावे के बारे में थोड़ा सा भी विचार और विश्लेषण करें, तो यह प्रकट हो जाता है कि परमेश्वर का यह वायदा इस तरह से नहीं लिया जा सकता है। उदाहरण के लिए किसी खेल की स्पर्धा का एक बहुत साधारण सा उदाहरण लीजिए। स्पर्धा में भाग लेने वाली सभी टीमों के, खिलाड़ियों के, अपने-अपने समर्थक होते हैं; और सभी समर्थक चाहते हैं कि उनकी टीम ही जीते, उनकी पसन्द के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। लेकिन प्रत्येक खेल के लिए तय है कि एक जीत केवल एक टीम की होगी। अब दोनों ही टीमों के समर्थकों में मसीही विश्वासी भी होंगे; और वे परमेश्वर से अपनी-अपनी टीम को जिताने की प्रार्थना करेंगे। अब जो भी टीम हारेगी, क्या उसकी हार के लिए उसके समर्थकों के विश्वास की कमज़ोरी को ज़िम्मेदार माना जाए? ऐसे ही, यदि कोई विश्वासी साल भर अपनी पढ़ाई लिखाई ठीक से न करे, और फिर वार्षिक परीक्षा के समय वह और उसका परिवार, और मित्र आदि प्रार्थना माँगें कि वह अच्छे अंकों से पास हो जाए, तो क्या यह उचित प्रार्थना है? और यदि वह पास नहीं होता है तो क्या यह उसके और अन्य प्रार्थना करने वालों के विश्वास की स्थिति का सूचक है? इसलिए, यह प्रकट है कि परमेश्वर ऐसा कोई वायदा नहीं करेगा जो उपयुक्त और उचित नहीं है, जो उसके व्यक्तित्व, गुणों, और वचन से मेल नहीं खाता है।

 

परमेश्वर के वचन की गलत समझ और गलत व्याख्या का सबसे आम कारण है उसके वचन की बातों को उनके सन्दर्भ में नहीं देखना। बल्कि अपनी पसन्द, इच्छा, और आवश्यकता के अनुसार किसी पद या वाक्य को उसके सन्दर्भ के बाहर लेकर, उसे अपनी समझ और व्याख्या में बैठाना और सिखाना। बाइबल के प्रत्येक खण्ड, या पद, या वाक्य अथवा वाक्यांश के दो तरह के सन्दर्भ होते हैं - तात्कालिक या स्थानीय, और दूरस्थ। तात्कालिक या स्थानीय सन्दर्भ उस खण्ड, वाक्य, या पद के पहले और बाद में लिखी गई बातें हैं, जिनके अनुसार उसे देखना और समझना चाहिए, अन्यथा सही समझ और व्याख्या नहीं की जा सकेगी। दूरस्थ सन्दर्भ उस बात या विषय से सम्बन्धित वचन में अन्य स्थानों पर लिखी गई बातें हैं। क्योंकि परमेश्वर के वचन में कोई त्रुटि, कोई विरोधाभास नहीं है, इसलिए यह अनिवार्य है कि, किसी भी व्यक्ति के द्वारा की जाने वाली प्रत्येक व्याख्या, प्रत्येक शिक्षा, वचन के अन्य किसी भी भाग के विरुद्ध न जाए, उसे न काटे। चाहे वह भाग तात्कालिक या स्थानीय सन्दर्भ का हो, अथवा किसी दूरस्थ सन्दर्भ का। यदि कोई भी व्याख्या और शिक्षा, वचन के किसी भी अन्य भाग के साथ सुसंगत नहीं बैठती है, किसी भाग के साथ कोई विरोधाभास उत्पन्न करती है, तो फिर वह व्याख्या या शिक्षा सही नहीं है, चाहे उसे देने वाला कोई भी क्यों न हो। ऐसी हर व्याख्या और शिक्षा को कदापि स्वीकार नहीं करना चाहिए, तुरन्त ही उसका तिरस्कार किया जाना चाहिए, उसे फैलने नहीं देना चाहिए।


परमेश्वर ने अपने वचन में अनेकों स्थानों पर, पुराने और नए नियम दोनों में, यह स्पष्ट लिखवाया है कि वह किन लोगों की और कैसी प्रार्थनाएं स्वीकार करता है। लेकिन प्रार्थना के बारे में गलत शिक्षाएं देने वाले परमेश्वर के वचन की इन बातों की अनदेखी करके, केवल कुछ पदों या वाक्यों को उनके सन्दर्भ से बाहर लेकर, ये गलत और अनुचित दावे करते हैं कि परमेश्वर हर प्रार्थना का उत्तर हाँ में और तुरन्त देता है। अगले लेख में हम परमेश्वर के वचन के कुछ पदों को देखेंगे, जो हमें परमेश्वर द्वारा प्रार्थना के उत्तर दिए जाने के बारे में समझाएंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 65


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (7)


We have been considering from Acts 2:42 the things related to practical Christian living. In this verse, four things have been given, which the initial Christian Believers followed steadfastly. Presently we are looking at the fourth of these things, praying. We have seen that contrary to the popular misconception, prayer is not just asking God to give or do something. Rather, praying is conversing with God; and God’s people should be talking about everything with God, so that they will keep receiving guidance, help, and instructions from God, and not be misled through some incorrect decision or into some wrong way. Moreover, there is another instruction given in God’ Word, that God’s people should continually remain joined to Him in prayer, i.e., keep conversing with Him. There is another misconception related to prayer, that God will answer all prayers in “yes” and answer immediately. And if this does not happen, then it means that there is something lacking in the faith of the one praying, therefore, God has not given the expected answer to the prayer. Since the last article, we have started to consider this topic, and have understood the possible responses to a prayer or a request through a family setting. Today we will proceed further on this, and will start looking up what the Word of God says about receiving a positive answer to prayers.


It is a very common, but incorrect teaching that God has assured in His Word that He will answer favorably all the prayers made by His people. Those who give this teaching, to substantiate their claim show some verses from the Bible, which seem to affirm their claim. But if we ponder over and analyze even a little about this claim, then it becomes apparent that this promise from God cannot be taken as is claimed about it. As an example, take a very simple example about some sports competition. Every competing team and their players have their own supporters; and every supporter wants that their team should win and their favorite player should perform well. But it is only possible for only one team to be the winner. Now, there will be Christian Believers amongst the supporters of the two playing teams; and they will be praying for their team to win. Now, whichever team loses, will the faith of their Christian supporters be held responsible for their loss? Similarly, suppose a Believer does not study properly throughout the year, and then at the time of the annual examinations, he, his family, his friends, etc. all start praying that he should pass with good marks, then would it be an appropriate prayer? And if he does not pass, then is it indicative of the state of the faith of those praying for him? Therefore, it is apparent that God will never give any promise that is inappropriate and incorrect, that which does not conform to His personality, attributes, and Word.


The most common reason for misunderstanding and misinterpreting God’s Word is not considering what is written, in its context. Instead, taking that verse or sentence out of its context, and according to one's own understanding, desire, and necessity, try to fit it into a particular interpretation and teach the same. With every passage, or verse, or phrase of the Bible, there are always two kinds of contexts, the immediate or local, and the distant. The immediate or local context are the things written before and after that passage, sentence, or verse, and should be seen and interpreted according to it, else a correct understanding and interpretation cannot be arrived at. The distant context are the other related passages and teachings related to that topic or thing, at other places in the Bible. Since there is no error, or contradiction in God’s Word, therefore, it is essential that every interpretation, and teaching should never be at a variance or contradict any other portion of God’s Word, whether of immediate and local, or of a distant context.  If any interpretation or teaching does not conform to any other part of God’s Word, or contradicts it in any way, then it cannot be a correct interpretation or teaching, no matter who is expounding it. It should never be accepted, it should immediately be rejected, and should not be allowed to spread.


God, at many places in His Word, in both the Old as well as the New Testaments, has very clearly written what kind of prayers and whose prayers He accepts. But those who give wrong teachings about prayers, ignore these things given in God’s Word, take only a few verses or sentences out of their context, and then make these false and inappropriate claims that God gives an affirmative answer to every prayer, and does so immediately. In the next article we will look at some verses from God’s Word, which will explain to us about prayers being answered by God.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

रविवार, 13 अक्तूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 219

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 64


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (6) 



व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित चार बातें प्रेरितों 2:42 में दी गई हैं, और आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन होकर उनका पालन किया करते थे। इसीलिए वे हर परिस्थिति का सामना करते हुए, अपने मसीही विश्वास में स्थिर और दृढ़ खड़े रहे, आत्मिक जीवन में उन्नति करते रहे, और कलीसियाएं भी बढ़ती चली गईं। इन चार में से हम तीन बातों को देख चुके हैं, और अब चौथी बात, प्रार्थना करने, को देख रहे हैं। अभी तक हमने देखा है कि प्रार्थना करना, केवल परमेश्वर से माँगना, या उससे कुछ करने के लिए कहना नहीं है। वरन, उससे हर बात के बारे में वार्तालाप करना, उससे सहायता, मार्गदर्शन, और निर्देश प्राप्त करना भी है। यह परमेश्वर का निर्देश है कि उसके लोग उसके साथ निरन्तर प्रार्थना के भाव में बने रहें; और हमने इसके कारण और लाभ भी देखे हैं। साथ ही पिछले लेख में हमने देखा था कि प्रार्थना में परमेश्वर के साथ जुड़े रहना उसकी शान्ति को प्राप्त करने का स्त्रोत, परमेश्वर की सेवा और उपासना का एक स्वरूप भी है, तथा प्रार्थना न करना, परमेश्वर के विरुद्ध पाप करना है। आज से हम प्रार्थना का उत्तर प्राप्त करने के बारे में देखना आरम्भ करेंगे।

 

क्योंकि अधिकाँश मसीही यही समझते हैं कि परमेश्वर से प्रार्थना करने का अर्थ, परमेश्वर से कुछ माँगना है, या उससे कुछ करने के लिए निवेदन करना है, चाहे वह अपने लिए हो अथवा किसी और के लिए; इसलिए उनकी परमेश्वर से आशा भी यही रहती है कि वह उन प्रार्थनाओं का उत्तर “हाँ” में दे, और तुरन्त या शीघ्रता से दे। क्योंकि बहुधा ऐसा नहीं होता है, इसलिए लोग प्रार्थना को महत्व नहीं देते हैं, उसे केवल एक औपचारिकता पूरी करने के समान देखते हैं। लोगों में प्रार्थना के विषय व्याप्त इस भ्रांति की बहुत बड़ी जिम्मेदारी उनके धार्मिक अगुवों की है, जो उन्हें परमेश्वर के वचन बाइबल से सुसंगत शिक्षाएं नहीं देते हैं, वरन अपने ही विचार अथवा अपने मत या डिनॉमिनेशंस की धारणाओं को बताते और सिखाते रहते हैं। हमने पिछले लेखों में इसका एक समाधान देखा है - प्रार्थना के वास्तविक स्वरूप को समझना; वह परमेश्वर से माँगना ही नहीं, उससे वार्तालाप में रहना, उसके साथ हर बात साझा करना है। साथ ही हमने यह भी देखा था कि जब हम परमेश्वर के आदर, महिमा, ओहदे आदि को, और उसके सामने हमारे अपने स्तर, बुद्धि, और समझ को ध्यान में रखते हुए उससे वार्तालाप करते हैं, तो स्वतः ही हम ऐसी बहुत सी बातों को, जो उसकी गरिमा के आगे अनुचित और गलत प्रतीत होती हैं, सोचते, बोलते या माँगते नहीं हैं, उनकी इच्छा नहीं करते हैं। अर्थात, परमेश्वर के साथ वार्तालाप में, संगति में बने रहने से हम स्वतः ही अपने शब्दों, इच्छाओं, व्यवहार आदि का आँकलन करके, सही और उचित को ही कहने वाले, और गलत तथा अनुचित को अपने से दूर रखने वाले बनते चले जाते हैं; अर्थात हम 2 कुरिन्थियों 3:18 को पूरा करने वाले, अंश-अंश करके प्रभु के स्वरूप में ढलते चले जाने वाले बनते जाते हैं।

 

हमें साथ ही एक अन्य बात का भी ध्यान रखना चाहिए, प्रत्येक वास्तव में नया जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी परमेश्वर के परिवार का एक सदस्य है। परमेश्वर प्रत्येक मसीही विश्वासी का प्रेमी स्वर्गीय पिता है। इस रिश्ते और पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखने, और हमारे साँसारिक परिवार में सामान्यतः होने वाले व्यवहार के साथ मिला कर बातों को देखने से भी बहुत सी बातें स्वतः ही स्पष्ट हो जाती हैं। उदाहरण के लिए, हमारे साँसारिक परिवारों में, जब बच्चे अपने पिता से कुछ मांगते हैं, या करने के लिए कहते हैं, तो आवश्यक नहीं कि पिता उनकी हर बात के लिए उत्तर “हाँ” में ही दे, या उसे तुरन्त ही पूरा करे। पिता का उत्तर “हाँ,” “नहीं,” “अभी नहीं, वरन उपयुक्त समय आने पर,” या “कुछ समय प्रतीक्षा करो,” आदि कुछ भी हो सकता है। ये सभी सही और उचित उत्तर हैं; और इनमें से कोई भी यह नहीं दिखाता है कि पिता बच्चे से प्रेम नहीं करता है, या उसके प्रति उदासीन है, या उसकी उपेक्षा करना चाहता है। पिता कोई मशीन नहीं है कि बच्चे ने कहा, और उसने तुरन्त वैसा ही करके दे दिया। पिता को बहुत सी बातों के बारे में सोच-विचार करके, जिनमें उस माँगी हुई बात के सन्दर्भ में बच्चे की भलाई, तथा उस बात के दूरगामी प्रभाव भी सम्मिलित हैं, निर्णय लेना होता है। पिता का “हाँ” न कहना, या तुरन्त उसे पूरा न करना बच्चे को बुरा लग सकता है, लेकिन पिता जो निर्णय ले रहा है वह ऐसी अन्य कई बातों को ध्यान में रखते हुए ले रहा है, जिनके बारे में बच्चे ने सोचा ही नहीं है, या वह जानता ही नहीं है। ठीक यही बात, ऐसे ही परमेश्वर से माँगी गई बातों के लिए भी मान्य है। परमेश्वर भी हमें “हाँ,” “नहीं,” “अभी नहीं, वरन उपयुक्त समय आने पर,” या “कुछ समय प्रतीक्षा करो,” आदि कोई भी उत्तर दे सकता है, और वे सभी सही और उचित उत्तर हैं। परमेश्वर भी, हमारा सर्वज्ञानी प्रेमी पिता होने के नाते, तथा ऐसी और कई बातों को जानते और समझते हुए, जिनके बारे में हम अभी कुछ नहीं जानते या समझते हैं, हमें उत्तर देता है। उसका तुरन्त और हमारे कहे के अनुसार न करने को हमें गलत नहीं समझना चाहिए।

 

कुछ मत और डिनॉमिनेशंस, यदि परमेश्वर द्वारा दिया जाने वाले उत्तर हाँ और तुरन्त नहीं है, तो उसे लेकर, प्रार्थना में परमेश्वर से माँगने वाले के विश्वास की गुणवत्ता पर प्रश्न उठाते हैं, कि उसका विश्वास पर्याप्त या सही नहीं है, इसलिए उसे सकारात्मक उत्तर नहीं मिला। इस सन्दर्भ में वे ये कहते हैं कि प्रभु ने कहा है कि यदि हम विश्वास से माँगेंगे, तो जो हम माँगेंगे वह अवश्य मिलेगा। यह प्रार्थना में परमेश्वर से कुछ माँगने और प्राप्त करने की गलत समझ, तथा विश्वास से माँगने की गलत समझ और शिक्षा है। अगले लेख से हम इसी विषय पर बाइबल से इस अध्ययन को आगे बढ़ाएंगे।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 64


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (6)



In Acts 2:42 are given four things related to practical Christian living, and the initial Christian Believers used to observe them steadfastly. Therefore, they could stand firm and unwavering in their faith in all circumstances, were edified in their spiritual lives, and the churches also continued to grow. Of these four, we have already seen the first three, and are now studying about the fourth one, i.e., about praying. So far we have seen that praying is not only asking for things from God, or asking Him to do something. Rather, it is conversing with Him about everything, receiving help, guidance, and instructions from Him. God has said that His people should continually remain in an attitude or prayer with Him; and we have seen the reasons for this, as well as the benefits of doing so. In the last article we also saw that continually being in fellowship with God through prayer is the source of divine peace, it is a form of serving and worshiping God; and not praying is to sin against God. From today we will start considering about receiving answers to prayers.


Since most of the Christians think that praying to God means asking God for things, or asking Him to do something - whether for self or for others; therefore, their expectation is that the answer to their prayers should always be “yes” and if not immediate then without much delay. Since, quite often this does not happen, therefore people do not give much importance to prayer, and consider it as a mere formality that needs to be fulfilled. For this very prevalent misconception about prayer amongst people, it is their religious leaders who largely are to be blamed, since they do not give teachings truly consistent with God’s Word the Bible, but usually either keep preaching and teaching their own concepts and understanding, or the concepts and teachings of their own sects and denominations. In the preceding articles we have seen one possible solution of this problem - to understand the actual form and meaning of prayer; that it is not just asking for things from God, but to continually be in conversation with Him about everything, be continually sharing everything in our hearts with Him. We had also seen that when we converse with God bearing in mind His majesty, glory, and stature, in contrast to our own status, mind, and understanding, then automatically we hold ourselves back from thinking, desiring, speaking, and asking for many things that are inappropriate in light of God’s dignity and honor. In other words, by being continually in conversation and fellowship with God, we automatically become people who learn to evaluate their words, desires, behavior, etc., then stay with what is correct and appropriate, and disassociate ourselves from all that is incorrect and inappropriate; i.e., start fulfilling 2 Corinthians 3:18 - being transformed into the Lord’s image from glory to glory, or, bit by bit.


We also need to keep another thing in mind, every truly Born-Again Christian Believer is a member of God’s family. God is the loving heavenly Father of every Christian Believer. When we keep this relationship and family situation with God in mind, and keep comparing it to what is commonly seen in our earthly families, then many things automatically become clear. For example, in our earthly families, when children ask their fathers to get them something or do something for them, then it is not necessary that the father always responds with a “yes,” or does it immediately. The fathers answer can be “yes,” “no,” “not now, but at an appropriate time,” or “wait for some time,” etc., or anything like these. All of these are valid and correct responses; and none of these answers in any way indicates that the father does not love the child, or is indifferent towards him, or wants to ignore him. The father is not a machine, that as soon as the child expresses a desire, he will immediately fulfill it, just as the child has asked to be done. The father has to take into consideration many related things, has to think of the pros and cons of fulfilling the desire, has to consider the benefits or potential harm, as well as the immediate and long-term effects of granting that wish, and then come to the conclusion about it. The child may not like the father’s not saying “yes,” or not immediately fulfilling what was asked for, but whatever decision the father is taking, he is doing so after taking into account many related things that the child may not have thought about, or even know about. This very thing is equally valid and applicable to things asked for from God. God too can respond to our requests with “yes,” “no,” “not now, but at an appropriate time,” or “wait for some time,” etc., and they will all be valid and appropriate answers. God too, being our loving omniscient i.e., all-knowing Father, and knowing and understanding many things that we do not know or understand about, answers our prayers accordingly. God’s not immediately fulfilling everything we have asked for or not answering every prayer in “yes” should not be misunderstood.


Some sects and denominations question the faith and the quality of faith of the persons praying to God, on the basis of their prayers not being immediately answered, or not being answered in affirmative. In this context they say that God has said that if we ask for something in faith, then He will surely grant it, so we will always get whatever we ask for in faith. But this is a very wrong understanding and teaching about asking from God in faith. From the next article, we will carry on this study on this topic on the basis of the Bible.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 12 अक्तूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 218

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 63


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (5) 


हम प्रेरितों 2:42 में दी गई व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित बातों को देखते चले आ रहे हैं, जिनका पालन आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन होकर किया करते थे। इससे वे, हर परिस्थिति में अपने मसीही विश्वास में स्थिर और दृढ़ खड़े रह सके, आत्मिक जीवन में उन्नति कर सके, और कलीसियाएं भी बढ़ती चली गईं। प्रेरितों 2:42 में चार बातें दी गई हैं, जिनमें से तीन हम देख चुके हैं, और चौथी, प्रार्थना करने, को देख रहे हैं। अभी तक हमने देखा है कि प्रार्थना करना केवल परमेश्वर से माँगना या कुछ करने के लिए कहना नहीं है, वरन उसके साथ वार्तालाप करना, अपनी हर बात उसके साथ साझा करना, उससे मार्गदर्शन, निर्देश, और सहायता प्राप्त करना है। हमने यह भी देखा है कि परमेश्वर चाहता है कि उसके लोग उसके साथ हर बात के लिए निरन्तर प्रार्थना के भाव में बने रहें। और फिर हमने परमेश्वर के ऐसा चाहने के कारण, और ऐसा करने से मसीही विश्वासियों को होने वाले लाभ, मिलने वाली सुरक्षा के बारे में भी देखा और समझा है। आज हम इसी विषय पर आगे बढ़ते हुए परमेश्वर के साथ प्रार्थना में बने रहने से सम्बन्धित कुछ अन्य बातों को देखेंगे।

 

परमेश्वर पवित्र आत्मा की अगुवाई में, प्रेरित पौलुस ने लिखा है “किसी भी बात की चिन्‍ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएं। तब परमेश्वर की शान्‍ति, जो समझ से बिलकुल परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी” (फिलिप्पियों 4:6-7)। अर्थात, हर बात के लिए प्रार्थना और बिनती में परमेश्वर के सम्मुख बने रहने से हमारे हृदय और विचार परमेश्वर की शान्ति और सुरक्षा में स्थिर बने रहेंगे। हम पिछले लेखों में देख चुके हैं कि जब हम परमेश्वर के साथ निरन्तर प्रार्थना, या उससे वार्तालाप में बने रहते हैं, तो किस प्रकार से यह शैतान को हमारे अन्दर कोई गलत बात को डालने से रोके रहता है, और हमें भी अपने मनों को शुद्ध और स्वच्छ रखने के लिए तैयार करता है, उकसाता है। साथ ही अब हम यहाँ से देखते हैं कि प्रार्थना के भाव में बने रहना, परमेश्वर की संगति में बने रहना हमारे लिए एक अद्भुत, ईश्वरीय शान्ति का स्त्रोत है, जो किसी भी परिस्थिति में हमें विचलित नहीं होने देगा, और शैतान द्वारा बहकाए जाने, पथभ्रष्ट किए जाने से भी बचाए रखेगा।


प्रार्थना करना, परमेश्वर की सेवा करना भी है। लूका 2:36-37 में लिखा है “हन्नाह नाम की एक नबिया थी जो आशेर-वंशी फनुएल की बेटी थी। वह अत्यंत बूढ़ी हो चली थी और विवाह के पश्चात सात वर्ष तक अपने पति के साथ रही थी, और चौरासी वर्ष की आयु तक विधवा रही। वह मन्दिर को कभी नहीं छोड़ती थी वरन् रात-दिन उपवास और प्रार्थना करके सेवा में लगी रहती थी। [IBP बाइबल ]” (BSI की हिन्दी बाइबल में “सेवा” के स्थान पर “उपासना” शब्द प्रयोग किया गया है। अधिकाँश अंग्रेजी अनुवादों में मूल यूनानी भाषा के शब्द का अनुवाद “serve अर्थात सेवा” ही किया गया है, किन्तु कुछ ने “worship अर्थात आराधना या उपासना” भी किया है।) अर्थात, परमेश्वर के वचन के अनुसार, उपवास और प्रार्थना करना, परमेश्वर की सेवा करने, उसकी आराधना या उपासना करने का एक स्वरूप भी है। हम सभी अपने अनुभवों से जानते हैं कि कुछ लोगों को प्रार्थना करने का वरदान प्राप्त हुआ होता है, और बाइबल में भी इसके विषय एक संकेत मिलता है, “यदि तुम में कोई दुखी हो तो वह प्रार्थना करे: यदि आनन्‍दित हो, तो वह स्‍तुति के भजन गाए। यदि तुम में कोई रोगी हो, तो कलीसिया के प्राचीनों को बुलाए, और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिये प्रार्थना करें। और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उसको उठा कर खड़ा करेगा; और यदि उसने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी। इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के सामने अपने अपने पापों को मान लो; और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ; धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है” (याकूब 5:13-16)। यहाँ पर प्रार्थना के विभिन्न प्रभावों के साथ, अन्त में, पद 16 में लिखा है “धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।” प्रार्थना के ये विभिन्न प्रभाव, प्रार्थना द्वारा परमेश्वर की विभिन्न प्रकार की सेवकाई और उपासना को दिखाते हैं।

 

प्रार्थना न करना, परमेश्वर के विरुद्ध पाप करना है। इस्राएल ने अपनी मन-मानी की, परमेश्वर के स्थान पर, अपनी अगुवाई करने के लिए एक राजा की मांग की। शमूएल नबी इस बात को लेकर बहुत दुखी हुआ, किन्तु परमेश्वर ने उसे ढाढ़स दिया और शाऊल को इस्राएल पर राजा नियुक्त करवा दिया - 1 शमूएल 12 अध्याय देखिए। उनके किए के कारण शमूएल की चेतावनी को सुनकर इस्राएल के लोगों ने शमूएल से विनती की, कि वह उनकी जान बचाने के लिए यहोवा से प्रार्थना करे (1 शमूएल 12:19)। तब शमूएल ने यह कहते हुए, कि उन्होंने बुराई तो की है (पद 20) उन्हें आश्वस्त किया कि न तो यहोवा उनको तजेगा, और न वह स्वयं उनके लिए प्रार्थना करना छोड़ेगा (पद 22, 23)। यहाँ पर पद 23 पर विशेष ध्यान कीजिए “फिर यह मुझ से दूर हो कि मैं तुम्हारे लिये प्रार्थना करना छोड़कर यहोवा के विरुद्ध पापी ठहरूं; मैं तो तुम्हें अच्छा और सीधा मार्ग दिखाता रहूंगा।” इस्राएल के लोगों के बुरा करने, परमेश्वर के स्थान पर एक मनुष्य को अपनी अगुवाई के लिए चुनने के बावजूद, परमेश्वर का नबी शमूएल यह समझता था कि उनके लिए प्रार्थना करना छोड़ना, परमेश्वर के विरुद्ध पाप करना है। साथ ही शमूएल उन पथभ्रष्ट इस्राएलियों के लिए उसकी प्रार्थना का विषय भी बताता है “मैं तो तुम्हें अच्छा और सीधा मार्ग दिखाता रहूंगा।” परमेश्वर के प्रति उनके दुर्व्यवहार के बावजूद जब परमेश्वर ने ही उन्हें नहीं छोड़ा, तो फिर परमेश्वर का नबी उन्हें क्योंकर छोड़ सकता था? यह हमारे लिए एक बहुत गम्भीर और महत्वपूर्ण शिक्षा रखता है - परमेश्वर के लोगों के लिए प्रार्थना करते रहें, चाहे हम उनसे, उनकी बातों से, उनके व्यवहार से सहमत न हों, तब भी। हमें परमेश्वर के विरुद्ध उनकी बातों और कार्यों में सम्मिलित नहीं होना है, किन्तु शमूएल के समान उन्हें अच्छा और सीधा मार्ग दिखाने के लिए प्रार्थना करते रहना है।


आज हमने प्रार्थना से सम्बन्धित तीन महत्वपूर्ण बातों को देखा है - प्रार्थना परमेश्वर की शान्ति का स्त्रोत है; परमेश्वर की सेवा और उपासना करना है; और प्रार्थना न करना परमेश्वर के विरुद्ध पाप करना है। अगले लेख में हम यहाँ से आगे देखेंगे।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 63


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (5)


We have been studying practical Christian living from Acts 2:42, things that the initial Christian Believers continued doing steadfastly. Because of this they could stand firm and steady in their Christian lives in all circumstances, were edified in their spiritual lives, and the churches continued to grow. There are four things given in Acts 2:42, and we have seen about three of them, and are now considering the fourth one, prayer. So far, we have seen that praying is not just asking for something from God, or asking God to do something. Rather, it is conversing with God, sharing about everything with Him, and receiving guidance, instructions, and help from Him. We have also seen that God wants His people to always remain in an attitude of prayer with Him for everything. And then, we saw why God wants this, and have also seen and understood about the benefits, the security, a Christian Believer receives on doing this. Today, we will move ahead on this topic and see some more things related to being in an attitude of prayer before God.


Under the guidance of the Holy Spirit, the Apostle Paul has written “Be anxious for nothing, but in everything by prayer and supplication, with thanksgiving, let your requests be made known to God; and the peace of God, which surpasses all understanding, will guard your hearts and minds through Christ Jesus” (Philippians 4:6-7). In other words, by remaining in prayer before God for everything keeps our hearts and minds in peace and security from God. In the previous articles we have seen that when we continually remain in prayer, or conversation with God, then how it prevents Satan from placing anything wrong in us, and also prepares us, makes us keep our hearts pure and clean. Now, here we see that remaining in an attitude of prayer, being in fellowship with God, is the source for a wonderful divine peace for our lives, that will not let us become perturbed in any circumstance, and will also keep us safe and secure from being misled by Satan.


To pray is also to serve God. It is written in Luke 2:36-37 “Now there was one, Anna, a prophetess, the daughter of Phanuel, of the tribe of Asher. She was of a great age, and had lived with a husband seven years from her virginity; and this woman was a widow of about eighty-four years, who did not depart from the temple, but served God with fastings and prayers night and day.” Most Bible translations have translated the original Greek word as “serve,” but some have also translated it as “worship.” In other words, according to the Word of God, fasting and praying is also a way of serving God, or worshiping God. We all know from our own experiences that some of God’s people have the gift of praying for others, and we have an indication about this in the Bible, “Is anyone among you suffering? Let him pray. Is anyone cheerful? Let him sing psalms. Is anyone among you sick? Let him call for the elders of the church, and let them pray over him, anointing him with oil in the name of the Lord. And the prayer of faith will save the sick, and the Lord will raise him up. And if he has committed sins, he will be forgiven. Confess your trespasses to one another, and pray for one another, that you may be healed. The effective, fervent prayer of a righteous man avails much” (James 5:13-16). Here, along with the various effects of prayer, at the end, in verse 16 is written “The effective, fervent prayer of a righteous man avails much.” These various effects of prayer place before us the various types of worship and serving of God.


Not to pray, is to sin against God. Israel insisted on getting what they wanted, i.e., have a human king to lead them, instead of being led by God. God’s prophet Samuel was very hurt by this, but God consoled him, and asked him to anoint Saul as the King of Israel - see 1 Samuel chapter 12. On hearing Samuel’s warnings for what they had done, the people of Israel wanted Samuel to pray for them to God to save their lives (1 Samuel 12:19). Then, Samuel said to them that though they had done wrong (verse 20), assured them that neither will God forsake them, nor will he himself stop praying for them (verses 22, 23). Here, pay attention to verse 23 “Moreover, as for me, far be it from me that I should sin against the Lord in ceasing to pray for you; but I will teach you the good and the right way.” Although the people of Israel had acted wrongly, had gone against God, yet God’s prophet Samuel understood that to stop praying for them, would be sinning against God. Samuel also told those mistaken Israelites what he would be praying for about them “but I will teach you the good and the right way.” When despite their derogatory behavior towards Him, God did not forsake them, then how could God’s prophet forsake them? This puts before us a very serious and important lesson - to keep praying for God's people, even when we do not agree with them, with their behavior, with what they have to say. We must not join with them in what they say and do contrary to God, but like Samuel, we should continue to pray for God to show to them the good and right way.


Today we have seen three important things related to prayer - prayer is the source of God’s peace; it is to serve and worship God; and not praying is to sin against God. In the next article we will see ahead from here.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well