ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 9 नवंबर 2025

Worship - 35 - Being Transformed To Worship (9) / आराधना – 35 - आराधना के लिए परिवर्तित (9)

 

आराधना – 35

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

आराधना के लिए परिवर्तित (9)


हमने 2 इतिहास 29 अध्याय के अपने अध्ययन से देखा है कि जैसा परमेश्वर चाहता है वैसा आराधक, अर्थात आत्मा और सच्चाई से आराधना करने वाला (यूहन्ना 4:23-24) बनने के लिए, सबसे पहली और अनिवार्य बात है परमेश्वर के साथ सही और उचित सम्बन्ध में होना, अर्थात् परमेश्वर की सन्तान (यूहन्ना 1:12-13), उसके परिवार का भाग, उसके लोग होना। परमेश्वर के लोग, मसीही विश्वासी भी अनुचित और परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता का जीवन जी सकते हैं, अर्थात् पाप कर सकते हैं। और, पाप हमें परमेश्वर की संगति से दूर कर देता है (यशायाह 59:1-2), इसलिये पहले मसीही विश्वासी परमेश्वर के साथ संगति में बहाल होना होता है, ताकि वह आत्मा और सच्चाई से परमेश्वर की आराधना कर सके। परमेश्वर के साथ सही संगति में बहाल होना और फिर परमेश्वर द्वारा दिये गए तरीके उसकी आराधना करने की बहाली के लिये विश्वासी को चार कदमों से होकर जाना होता है। इन चार में से पहले तीन कदम हैं मसीही विश्वासी का अपने आप को तैयार करना, शुद्ध और पवित्र होना, जिससे परमेश्वर की महिमा कर सके उसकी योग्य आराधना कर सके। इस तैयारी के इन पहले तीन कदमों के उचित रीति से पूरा करने के बाद ही व्यक्ति चौथे कदम, परमेश्वर की आराधना करने पर जा सकता है। 

बिना पर्याप्त और उचित तैयारी करे, जैसी पहले तीन कदमों में रूपरेखा दी गई है, विश्वासी परमेश्वर की योग्य आराधना नहीं करने पाएगा, और आराधना की आशीषों और अनन्तकालीन प्रतिफलों का लाभ नहीं लेने पाएगा। यह चौथा और अन्तिम कदम चार चरणों में होकर पूरा होता है, और पिछले लेखों में हमने इसके पहले दो चरणों को 2 इतिहास 29:20-26 से देखा है। पहले कदम में हिजकिय्याह अपने हाकिमों के साथ मंदिर में आता है; वह इस्राएल सहित, सभी के लिए पाप-बलि चढ़ाने के लिए कहता है; और फिर दूसरे चरण में बलिदान के लिए जब पशु तैयार किए जा रहे थे, उस समय मंदिर में लेवी अपने वाद्य यंत्रों के साथ, परमेश्वर द्वारा निर्धारित विधि के अनुसार आराधना आरंभ करने के लिए तैयार खड़े हो जाते हैं।

यह, आज हम मसीही विश्वासियों के लिए, दिखाता है कि जिस प्रकार से हिजकिय्याह ने सार्वजनिक रीति से पापी होने का अंगीकार किया और परमेश्वर से क्षमा माँगने को तैयार हुआ, उसी प्रकार से विश्वासी को भी अपने पापों को मान कर उनके लिये परमेश्वर से क्षमा माँगनी है। इसके बाद हिजकिय्याह स्वयं को तथा अपने ‘सभी हाकिमों’ को परमेश्वर की क्षमा की अधीनता में ले कर आया; उसी प्रकार से अनिवार्य है कि मसीही विश्वासी भी स्वयं को और अपने जीवन की बातों पर नियंत्रण रखने वाली सभी बातों को प्रभु की अधीनता में ले कर आना है। जैसे प्रभु यीशु ने यूहन्ना 13:8-10 में पतरस के साथ हुए वार्तालाप में दिखाया, जब भी विश्वासी से पाप हो जाए, उसे इसे परमेश्वर के सामने मान लेना है और कब, कहाँ पर, किस बात में पाप हुआ इसका अंगीकार करना है, उसके लिए क्षमा माँगनी है। केवल वे ही परमेश्वर की सच्ची आराधना करने का मन और योग्यता रख सकते हैं जो परमेश्वर से ऐसी घनिष्ठता का संबंध रखते हैं कि वे कभी भी उससे सहायता प्राप्त करने के लिए परमेश्वर के सामने आने का भरोसा रखते हैं। 

इस प्रथम चरण के बाद, दूसरा चरण आता है जिसमें आराधना आरंभ होने को तैयार है। इस दूसरे चरण में, जब पशु बलि चढ़ाए जाने के लिए तैयार किए जा रहे थे, तो मंदिर में लेवी, अर्थात् परमेश्वर के अभिषिक्त और समर्पित जन, अपने वाद्य यंत्रों के साथ आराधना आरंभ करने के लिए तैयार खड़े थे। प्रभु यीशु, हमारा बलि का मेमना, मारा और बलि किया गया है; अब हम मसीही विश्वासियों को दो बातें जाँच कर देखनी हैं। पहली, हमारे हृदय, पवित्र आत्मा के मंदिर में, क्या और कौन रहता है - क्या वे परमेश्वर पवित्र आत्मा (1 कुरिन्थियों 3:16; 6:19), परमेश्वर का वचन (भजन 119:11; कुलुस्सियों 3:16), और परमेश्वर की बातें हैं (फिलिप्पियों 4:8-9), अथवा कोई या कुछ अन्य? और दूसरा, क्या हमारे हृदय में जो कुछ भी है वह परमेश्वर द्वारा निर्धारित और दिये गये तरीके से आराधना करने के लिए बिलकुल तैयार खड़ा है कि नहीं (भजन 103:1-2)? केवल तब ही आत्मा और सच्चाई से, जैसे परमेश्वर चाहता है, आराधना की जा सकती है। इस सारी तैयारी और पवित्र किए जाने के बाद, यही वह पल है जब विश्वासी वैसे आराधक में परिवर्तित हो जाता है, जिसे परमेश्वर ढूँढ़ रहा है।

चरण 3 - 2 इतिहास 29:27-28 - होमबलि 

इसके बाद हिजकिय्याह होमबलि चढ़ाने के लिए कहता है (पद 27-28)। होमबलि बलिदान किए हुए संपूर्ण पशु को वेदी पर जलाया जाना था - जो एक संपूर्ण समर्पण, स्वयं को मिटा कर, अपने आप को पूर्णतः प्रभु को समर्पित कर देना दिखाता था। जैसे ही यह आरंभ होता है, यहोवा के गीत के साथ आराधना भी आरंभ हो जाती है। हम जिस पल से वास्तव में और ईमानदारी से अपने आप को परमेश्वर के सामने प्रोस्क्यूनियोस कर देते हैं, अर्थात जिस पल से हम अपने आप को प्रभु यीशु मसीह के हाथों में पूर्णतः समर्पित कर देते हैं, हम आराधना चढ़ाने के लिए तैयार हो जाते हैं। जो मंदिर में लेवियों के साथ आरंभ हुआ था, वह, जैसा कि पद 28 में लिखा है, शीघ्र ही सारी उपस्थित मण्डली में फैल गया। सभी जो वहाँ पर एकत्रित थे परमेश्वर की आराधना में सम्मिलित हो गए। ध्यान कीजिए, ये वो लोग थे जो परमेश्वर के मंदिर में एकत्रित थे, जिन्हें पहले चरण की पाप बलि के द्वारा परमेश्वर की अधीनता में लाया जा चुका था, और राजा हिजकिय्याह के साथ परमेश्वर की आराधना के लिए एकत्रित हुए थे। यह एक बार फिर इस बात पर जोर देता है कि सच्ची आराधना केवल पापों से क्षमा पाए हुए उस जन के द्वारा की जा सकती है जिसने तैयारी की है और आराधना करने के लिए शुद्ध और पवित्र बना है।

चरण - 4 - 2 इतिहास 29:29-31 - विभिन्न स्वरूपों में आराधना आरंभ हो जाती है 

यहाँ से आगे, परमेश्वर के तैयार और पवित्र किया गए लोगों के द्वारा, बलिदान, धन्यवाद की भेंटें, स्तुति, सिर झुकाना, दण्डवत करना - निर्बाध आराधना विभिन्न रीति से आरंभ हो जाती है। पापों से छुड़ाया हुआ, शुद्ध और स्वच्छ किया गया, समर्पित विश्वासी परमेश्वर की आराधना आत्मा और सच्चाई से कर सकता है, और करता भी है; जिस प्रोस्क्युनीटिस की परमेश्वर तलाश कर रहा है, वह वही बन जाता है। यहाँ पर पद 30 में आराधना से संबंधित एक और महत्वपूर्ण बात दी गई है, “राजा हिजकिय्याह और हाकिमों ने लेवियों को आज्ञा दी, कि दाऊद और आसाप दर्शी के भजन गाकर यहोवा की स्तुति करें…”, अर्थात् परमेश्वर के वचन के प्रयोग के द्वारा आराधना करें। परमेश्वर के वचन और उसमें दिए गए उदाहरणों का प्रयोग करने से यह सुनिश्चित रहता है कि हम शैतान द्वारा किसी प्रकार से अनुचित रीति से आराधना करने में बहकाए नहीं जाएँगे।

आराधना के बारे में हमारी इस श्रृंखला के समाप्ति पर, निष्कर्ष में, हमने यह देखा और सीखा है कि सच्ची आराधना पापों की क्षमा पाए हुए, समर्पित, शुद्ध और स्वच्छ किए हुए मन वाले लोग ही कर पाते हैं। जो भी आत्मा और सच्चाई से परमेश्वर की आराधना करने की लालसा रखता है, उसे इसके लिये अपने आप को तैयार और पवित्र करना होता है। प्रत्येक मसीही पाप में गिर सकता है, और तब उसे पहले प्रभु के सामने अपने पाप को मान लेने, उसके द्वारा शुद्ध और पवित्र किए जाने की आवश्यकता होती है, उसके बाद ही वह सच्ची आराधना करने पाता है। हम भजन 51 में दाऊद के जीवन से देखते हैं कि जब वह पाप की स्थिति में था तब आराधना नहीं कर सका; वह परमेश्वर से केवल प्रार्थना, अंगीकार, और क्षमा याचना ही कर सका। केवल पाप क्षमा मिलने और परमेश्वर द्वारा शुद्ध और पवित्र किए जाने के बाद ही परमेश्वर के साथ उसका संबंध और उसकी आराधना बहाल हो सके। यदि हम सार्थक रीति से, वास्तव में सच्ची आराधना नहीं करने पा रहे हैं, तो हमें अपने हृदय की दशा को परमेश्वर के समक्ष लाकर जाँचना चाहिए, और जो भी सुधारे जाने की आवश्यकता है, उसे सुधारना चाहिए (2 कुरिन्थियों 13:5)। परमेश्वर अपने लोगों को अपने सच्चे आराधकों में परिवर्तित करना चाहता है, ताकि उन्हें बहुतायत से आशीषित कर सके; किन्तु इसके लिए हमें इस सारी प्रक्रिया से होकर जाने के लिए तैयार होना पड़ेगा, क्योंकि परमेश्वर के साथ कोई छोटे या समझौते के मार्ग, कोई शोर्ट-कट, नहीं हैं। और जैसा हमने बारम्बार इन लेखों में तथा ऊपर भी बल दिया है, इसका आरम्भ सबसे पहले परमेश्वर के साथ एक सही और उचित सम्बन्ध में आने, उसकी सन्तान बनने (यूहन्ना 1:12-13), उसके परिवार का भाग, उसके लोग बनने के साथ होता है। 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।



कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 Worship - 35

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Being Transformed To Worship (9)


Through our study from 2 Chronicles chapter 29 we have seen that to be transformed into the kind of worshipper that God is looking for, i.e., one who worships God in spirit and in truth (John 4:23-24), first and foremost, one must be in the right and correct relationship with God, i.e., be a child of God (John 1:12-13), His family member, one of His people. The people of God, the Christian Believers can live a wayward life and disobey the instructions of the Lord i.e., can sin. And, sin separates from the fellowship of God (Isaiah 59:1-2), therefore, the Believer has to first be restored into fellowship with God, before he can worship in spirit and truth. This restoration and then worshipping God in the manner He wants, occurs through four steps. The first three of these steps are about the Christian Believer preparing and sanctifying himself to glorify God and worship Him worthily. It is only after these three initial preparatory steps have been properly completed, that the person can go to the fourth step of starting to worship God. 

Without adequate and proper preparation, as outlined in the first three steps, he will not be able to worship God worthily, and will not be able to enjoy the blessings and eternal fruits of worshipping. This fourth and final step is completed through four stages, and in the previous articles we have seen the first two stages of this fourth step from 2 Chronicles 29:20-26. In the first stage Hezekiah with the rulers in his kingdom came to the Temple; he asked for the sin offering for everyone, including Israel. Then in the second stage the sacrificial animals were killed, while the Levite in the Temple stood ready with their musical instruments to start worshiping in the manner God has prescribed.

This, for us Christian Believers, today signifies, like Hezekiah, the necessity of first openly confessing being a sinner and seeking God’s forgiveness for them. Then to bring self and every ‘ruler of the kingdom’, i.e., all controlling influence in our life to the Lord and putting it all under the Lord’s control. As the Lord Jesus showed through His conversation with Peter in John 13:8-10, as often as a Believer sins, he has to come to the Lord, repent for the sin and acknowledge before the Lord where and for what he has fallen, and ask for the Lord’s forgiveness for it. Only those who enjoy this close relationship and confidence of approaching God whenever they need His help, also have the heart and ability to worship God, exalt and glorify Him. 

After this first stage, comes the second stage of beginning the worship. For this second stage, as the animals were being made ready for the offering, the Levites, i.e., the people consecrated to God and functioning for God, in the Temple stood ready with their musical instruments to start worshipping. The Lord Jesus, our sacrificial Lamb of God has been killed and offered as a sacrifice; now, we Believers need to see two things within ourselves. Firstly, who or what occupies our hearts, the Temple of the Holy Spirit - is it God the Holy Spirit (1 Corinthians 3:16; 6:19), God’s Word (Psalm 119:11; Colossians 3:16), and the things related to God (Philippians 4:8-9); or something or someone else? Secondly, whether everything in our hearts is ready and prepared to worship God in the manner prescribed by Him in His Word (Psalm 103:1-2). Only then can it be the worship in spirit and in truth that God desires. After all this preparation and sanctification, this is the moment where the Believer is transformed to being a worshipper, the one God is looking for.

Stage 3 – 2 Chronicles 29:27-28 - Burnt Offering 

Then Hezekiah asks for the burnt offering to be offered (vs 27-28) – burnt offering was the burning of the whole sacrificial animal on the altar – signifying a complete submission, a complete offering of self to the Lord. As soon as this is underway, worship through singing also begins. From the moment we actually and sincerely proskuneos ourselves before God, i.e., from the moment we completely surrender ourselves to the Lordship of Jesus, we are ready to start worshipping. What started in the Temple with the Levites, as is stated in verse 28, soon involved the whole assembly. Everyone who was gathered there, joined in worshipping God. Note, this was the assembly gathered in the Temple, people who had been brought under the sin offering of stage 1, and had gathered to worship God under King Hezekiah. Once again emphasizing that actual worship can only be offered by a redeemed sinner, who has also prepared and sanctified himself to worship God.

Stage 4 – 2 Chronicles 29:29-31 - Various Forms of Worship start: 

We see here from verses 29-31 that from here on sacrifices, thanks offerings, praise, bowing of heads – a free flow of various forms of worship by the prepared and sanctified people of God is seen. A redeemed, cleansed, and submitted person can, and will worship the Lord in spirit and in truth; he will be the proskunetes that God wants. Here, in verse 30, another important point related to worship is also given, “King Hezekiah and the leaders commanded the Levites to sing praise to the Lord with the words of David and of Asaph the seer…”, i.e., worship using the Word of God. By using the Word of God, its examples, ensures that we are not misled by Satan into worshipping inappropriately in any manner.

In conclusion, in our series on Understanding Worship, we have seen and learnt that true worship comes from a redeemed, submitted, cleansed, and purified heart. The person desiring to worship God in spirit and truth has to prepare and sanctify himself to do so. Every Christian Believer is also prone to committing sin and then he first needs to confess his sin to the Lord, get cleansed by Him and only then can he sincerely worship God worthily. We see from the life of David, in Psalm 51, that he could not worship while in the state of sin; he could only pray, confess, and seek God’s forgiveness. Only after being cleansed of his sin could his relationship with God and his worship be restored. If we are unable to worship meaningfully, then let us examine the state of our hearts before God, and correct what needs to be corrected (2 Corinthians 13:5). God wants to transform His people into His sincere worshippers, and bless them abundantly; provided we are willing to go through His process, since there are no short-cuts with God. And as we have repeatedly seen in these articles, and emphasized above, this starts with first coming into a right relationship with God, by becoming His child, a member of His family (John 1:12-13).

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours. 


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

शनिवार, 8 नवंबर 2025

Worship - 34 - Being Transformed To Worship (8) / आराधना – 34 - आराधना के लिए परिवर्तित (8)

 

आराधना – 34

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

आराधना के लिए परिवर्तित (8) 

परमेश्वर की सच्ची आराधना करने पर ज़ारी हमारे इस बाइबल अध्ययन में हमने 2 इतिहास 29 अध्याय से देखा है कि उस प्रकार के आराधक में परिवर्तित होने के लिए, जिन्हें परमेश्वर ढूँढ़ रहा है, अर्थात, वे जो आत्मा और सच्चाई से उसकी आराधना करते हैं (यूहन्ना 4:23-24), मसीही विश्वासी को चार क़दमों से होकर जाना पड़ता है। पहले तीन कदम तैयारी से सम्बन्धित हैं, और चौथा कदम आराधना करने का है। इस चौथे कदम के भी चार चरण हैं, जिनमें से दूसरे कदम को हमने पिछले लेख से देखना आरम्भ किया था। हमने देखा था कि आराधना परमेश्वर द्वारा स्थापित विधियों और दिये गए निर्देशों के अनुसार ही होनी है, किसी व्यक्ति के मन-गढ़न्त तरीकों अथवा अन्यजातियों अविश्वासियों की रीतियों के अनुसार नहीं। पिछले लेख में हमने परमेश्वर के निर्देशों की अनदेखी करके, अपनी ही इच्छा के अनुसार उसे चढ़ाई गई आराधना के गंभीर दुष्परिणामों को देखा था, जो परमेश्वर के भक्त और समर्पित लोगों को भी, परमेश्वर के वचन की अवहेलना करने के कारण भुगतने पड़े थे। आज हम इसी बात को थोड़ा और देखेंगे और समझेंगे। 

परमेश्वर को स्वीकार्य आराधना करने का मूल सिद्धांत, दस आज्ञाओं के दिए जाने के बाद, निर्गमन 20:23-26 में दिया गया है। यहाँ पर पद 25 और 26 पर विशेष ध्यान दीजिए। परमेश्वर विशेष रीति से कहता है कि उसकी आराधना के लिए जो भी वेदी बनाई जाए वह या तो मिट्टी की हो अन्यथा स्वाभाविक पत्थरों की हो, अन्य किसी प्रकार की नहीं। यदि पत्थरों का प्रयोग किया जाए, तो कोई भी मनुष्य उन्हें तराशने के लिए उन पर अपना कोई औज़ार प्रयोग न करे। क्योंकि उन्हें उस स्वरूप से जिसमें परमेश्वर ने उन्हें बनाया है, उससे और अधिक सुन्दर बनाने के प्रयासों में, वे उन्हें परमेश्वर की दृष्टि में अशुद्ध, और परमेश्वर को अस्वीकार्य कर देंगे; फिर उस वेदी पर जो भी अर्पित किया जाएगा वह भी अशुद्ध और परमेश्वर को अस्वीकार्य होगा।

एक वास्तव में नया-जन्म पाया हुए मसीही विश्वासी को परमेश्वर की आराधना करने के लिए अपने आप को तैयार करना होता है। जिस प्रकार से 2 इतिहास 29 में लेवी मंदिर में अपने संगीत वाद्यों के साथ आराधना आरंभ करने के लिए तैयार खड़े थे, उसी प्रकार से विश्वासी को भी उसके अन्दर जो कुछ है, उस सब के साथ परमेश्वर के वचन में दी गई उस की निर्धारित विधि के अनुसार आराधना करने के लिए तैयार होना चाहिए। इसका अर्थ है कि उसे परमेश्वर के वचन से भली-भांति अवगत होना चाहिए, और मनुष्य के नहीं परमेश्वर के वचन का आज्ञाकारी होना चाहिए। उसे समझना चाहिए कि सच्ची आराधना क्या है, और बाइबल के बाहर की बातों, तथा मनुष्यों द्वारा बनाई गई रीतियों और कार्य-विधियों से बिलकुल अलग रहना चाहिए, वे चाहे कितनी भी आकर्षक लगें, या कोई व्यक्ति उनके बारे में चाहे जो भी कहे। पालन करने का मूल सिद्धांत है, “यदि बात परमेश्वर के वचन में से नहीं है, तो फिर वह शैतान की ओर से है”, इसलिए कभी भी बाइबल से बाहर की किसी भी बात को करने के लिए कोई समझौता नहीं करें। परमेश्वर की आराधना, उपासना, और उससे संगति रखने के लिए जो बाइबल नहीं कहती है, वैसी किसी बात का पालन नहीं करें। पौलुस और अपुल्लोस के उदाहरण का अनुसरण करें, जैसा पौलुस ने 1कुरिन्थियों 4:6 में कहा कि वे अपनी सेवकाई में परमेश्वर के वचन के बाहर कभी नहीं बढ़े।  

जो मसीही विश्वासी परमेश्वर को स्वीकार्य आराधना अर्पित करना चाहता है, उसे यह परख कर देखना चाहिए कि क्या वह परमेश्वर द्वारा निर्धारित रीति से, उसके द्वारा उसके नबियों में होकर दिए गए उसके वचन के अनुसार आराधना कर रहा है कि नहीं, जैसा कि 2 इतिहास 29:25 में लिखा है। इसके अतिरिक्त जो भी हो, वह परमेश्वर को स्वीकार्य नहीं है, और योग्य रीति से परमेश्वर की आराधना करना नहीं है। आज परमेश्वर के नाम में, किन्तु मनुष्यों के बनाए हुए तरीकों और रीतियों के अनुसार, जो बहुत आकर्षक और सुन्दर था श्रद्धापूर्ण प्रतीत होते हैं, बहुत से स्थानों पर परमेश्वर की आराधना की जाती है; किन्तु यह वह नहीं है जो परमेश्वर ने कहा है, बल्कि वह है जो मनुष्यों ने निर्धारित किया है। साथ ही, यह भी बहुत सामान्य रीति से देखने में आता है कि लोग आराधना के नाम पर चिल्लाते हैं, शोर मचाते हैं, मुँह से विचित्र ध्वनियाँ निकालते हैं जिन्हें न तो वे स्वयं समझते है, और न ही कोई अन्य, उछलते हैं, विचित्र व्यवहार करते हैं, इधर-उधर हिलते-डुलते रहते हैं, एक अव्यवस्था और गड़बड़ी का माहौल बना देते हैं, न कि वैसे व्यवस्थित और क्रम के अनुसार आराधना करने का जैसा वचन कहता है कि आराधना की जाए (1 कुरिन्थियों 14:31-33), और फिर बाइबल के विपरीत अपने इस समस्त मनगढ़ंत व्यवहार को पवित्र आत्मा का प्रकटीकरण कहकर, उसके नाम पर थोप देते हैं; जब कि बाइबल में ऐसी कोई भी बात कहीं पर भी नहीं लिखी गई है। तो फिर इसमें अचरज की क्या बात है कि ऐसे लोग अपनी इस ‘आराधना’ के द्वारा कुछ समय के लिए शारीरिक रोमांच का तो अनुभव कर लेते हैं, किन्तु वे बाइबल से बाहर की शिक्षाओं और रीतियों में ही बढ़ते हैं, मनुष्यों की आज्ञाकारिता में ही उन्नति करते हैं, किन्तु अपने आत्मिक जीवनों में, परमेश्वर की आज्ञाकारिता में चलने में, कभी कोई उन्नति नहीं करते हैं। 

अगले लेख में हम आराधना के आरंभ होने के बारे में देखेंगे। परन्तु एक बार फिर, जैसा हम पिछले लेखों में देखते आ रहे हैं, परमेश्वर को सच्ची और उसे स्वीकार्य आराधना चढ़ाना केवल परमेश्वर के लोगों का सौभाग्य है। आराधना से सम्बन्धित हमारी सारी चर्चा, और उपरोक्त सभी उदाहरण, परमेश्वर के लोगों से सम्बन्धित हैं, अविश्वासियों या अन्यजातियों से नहीं। तात्पर्य यह कि परमेश्वर की सच्ची आराधना करने के लिये, व्यक्ति को पहले परमेश्वर का जन बनना पड़ेगा। जो, यूहन्ना 1:12-13 के अनुसार आज प्रभु यीशु पर विश्वास लाने के द्वारा होता है। जब व्यक्ति सवेछा से अपने पापों को मान लेता है, उनके लिये प्रभु यीशु से क्षमा माँगकर, समझते-बूझते हुए अपना जीवन उसे समर्पित कर देता है, और प्रभु यीशु का आज्ञाकारी शिष्य बनकर जीवन जीने के लिये प्रतिबद्ध हो जाता है, वह परमेश्वर की सन्तान और उसके परिवार का भाग भी हो जाता है, परमेश्वर की देखरेख में आ जाता है।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 Worship - 34

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Being Transformed To Worship (8)


In our ongoing Bible study about truly worshipping God, we have seen through 2 Chronicles chapter 29 we have seen that to be transformed into the kind of worshipper that God is looking for, i.e., one who worships God in spirit and in truth (John 4:23-24), the Christian Believer has to go through four steps. The first three steps are about the preparation for worship, and the fourth step is about offering worship. This fourth step also has four stages, and from the last article we started looking at the second of these four stages. We had seen that worship has to be offered according to the ways and instructions given by God, not according to anyone’s self-devised methods, nor according to ways and methods adopted from the Gentiles and unbelievers. In the previous article we had seen the very serious and deleterious effects of contrived worship offered to Him, in neglect of God’s instructions, for which even the godly and committed people of God had to suffer because of ignoring God’s Word. Today, we will see and understand some more about this.

The basic principle of worshipping God in a manner acceptable to Him is given in Exodus, after the giving of the Ten Commandments, in Exodus 20:23-26. Here, take particular note of verses 25 and 26. God specifically says that to worship Him, either an altar of earth, or of natural stones has to be used, nothing else. If stones are used, no man is to use any of his tools on them to hew or carve them, with the intention of beautifying them. For trying to beautify them from the form God has given them, in God’s eyes it is profaning them, therefore, rendering them unacceptable to God; and anything offered on such an altar also becomes profane and unacceptable to God.

The truly Born-Again Christian Believer, has to prepare himself, to worship the Lord God. As the Levites stood ready in the Temple to start worshipping with their musical instruments in 2 Chronicles 29, similarly the Believer has to be ready with everything within him to worship God in the manner God has given in His Word. This implies that he should be well versed in God’s word, should be obedient to God’s Word not man’s, understand what true worship actually is, and absolutely avoid unBiblical, man-made rituals and practices, no matter how appealing they may seem or what anyone says about them. The basic dictum to keep in mind is, “If it is not from God’s Word, then it is from Satan”, therefore, never to compromise into doing anything that the Bible does not say has to be done to worship God, to fellowship with Him. Emulate the example of Paul and Apollos, as Paul says about their ministry in 1 Corinthians 4:6, that they never thought beyond what is written in the Scriptures.

The Christian Believer desiring to worship God in a manner acceptable to Him, has to discern and ensure that he worships God in the manner that God has ordained in His Word through His prophets, as it says in 2 Chronicles 29:25. Anything other than that is unacceptable to God, and is not worthily worshipping God. Today, many man-made rituals and procedures are carried out in the name of God for His worship. They may seem very gaudy and attractive, or even reverential, but they actually are not what God has said, but what man has decreed. Also, very commonly people shout, make odd noises, utter strange sounds from their mouths which neither they nor anyone understand, jump, move around doing strange actions, create a chaos and commotion, instead of the orderly and sequential manner in which worship is to be done (1 Corinthians 14:31-33), and all of this unBiblical behavior is then foisted upon the Holy Spirit, calling it as His manifestation; whereas there is nothing written anywhere in the Bible to support any of this in any manner. Is it any surprise then, that these ‘worshippers’, though they have a short-timed physical exhilaration, though they may grow in unBiblical teachings and practices, in obedience to men, but they never grow in their spiritual lives, in their obedience to God. 

In the next article we will see about the actual worshipping beginning. But once again, as we have been seeing in the previous articles, take note that offering true and acceptable worship to God is only the privilege of God’s people. What we have seen about worship so far, and the examples given above, all are in context of the people of God, not of unbelievers or Gentiles or pagans. The implication is that to truly worship God, a person must first become a person of God. This, as we see from John 1:12-13, happens by coming to faith in the Lord Jesus. When a person voluntarily accepts his sins, asks the Lord Jesus to forgive them, knowingly surrenders his life to the Lord, and decides to live his life as an obedient disciple of Lord Jesus, committed to Him, he becomes a child of God, a part of His family, and comes under the care of God.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language


शुक्रवार, 7 नवंबर 2025

Worship - 33 - Being Transformed To Worship (7) / आराधना – 33 - आराधना के लिए परिवर्तित (7)

 

आराधना – 33

Click Here for the English Translation

इस लेख पर चर्चा के लिये नीचे दिये लिंक्स पर क्लिक करें:

औडियो चर्चा                            वीडियो चर्चा 

आराधना के लिए परिवर्तित (7) 


परमेश्वर की सच्ची आराधना करने पर ज़ारी हमारे इस बाइबल अध्ययन में हमने 2 इतिहास 29 अध्याय से देखा है कि उस प्रकार के आराधक में परिवर्तित होने के लिए, जिन्हें परमेश्वर ढूँढ़ रहा है, अर्थात, वे जो आत्मा और सच्चाई से उसकी आराधना करते हैं (यूहन्ना 4:23-24), मसीही विश्वासी को चार क़दमों से होकर जाना पड़ता है। इनमें से पहल तीन कदम परमेश्वर की महिमा और योग्य एवं उचित रीति से आराधना करने के लिए अपनी व्यक्तिगत तैयारी करने, शुद्ध और पवित्र होने से संबंधित हैं। जब ये पहले तीन कदम योग्य और सही रीति से पूरे हो जाते हैं, तब ही व्यक्ति परमेश्वर की आराधना करने के चौथे कदम को उठाने पाता है। पहले तीन क़दमों की उचित और पर्याप्त तैयारी के बिना, वह योग्य रीति से परमेश्वर की आराधना नहीं करने पाएगा, और उन आशीषों एवं अनन्त प्रतिफलों को प्राप्त नहीं कर सकेगा जो सच्ची आराधना से आते हैं। 

यह चौथा कदम चार चरणों से होकर पूरा होता है, और पिछले लेख में हमने इसके पहले चरण के बारे में 2 इतिहास 29:20-24 से देखा था - परमेश्वर, उसकी आज्ञाकारिता, और उसकी बातों की अनदेखी करने तथा सांसारिक और शैतानी बातों को आकर अपने हृदय - पवित्र आत्मा के मंदिर में बस जाने देने का सार्वजनिक अंगीकार; उसके लिए परमेश्वर से क्षमा याचना; स्वयं को तथा अपने जीवन में प्रभाव और नियंत्रण रखने वाली सभी बाहरी और ऊपरी बातों को परमेश्वर के समक्ष लाकर उन्हें प्रभु को सौंप देना; और स्वयं को फिर से पूर्णतः परमेश्वर की अधीनता में दे देना, जैसा कि प्रभु यीशु को उद्धारकर्ता स्वीकार करते समय निर्णय लिया था। जब भी विश्वासी से पाप हो जाए, उसे प्रभु के पास आना है, पश्चाताप के साथ उसे प्रभु के सामने मान लेना है कि वह कहाँ पर और किस बात में, कैसे गिर गया, और प्रभु से उसके लिए क्षमा माँगनी है; इस एहसास के साथ कि वह अनुग्रहकारी और क्षमा करने वाला परमेश्वर है जो हमारी हर बात को जानता है, और हर बात के लिये हमारी सहायता करने के लिये तैयार रहता है, यदि हम उसे करने दें तो। केवल वे ही जो जब भी आवश्यकता हो, तब तुरंत ही सहायता पाने के लिए परमेश्वर के निकट आने की इस मनसा और साहस को रखते हैं, वे ही परमेश्वर की आराधना करने, उसकी महिमा और गुणानुवाद करने का मन और योग्यता भी रखते हैं। इस पहले चरण के बाद दूसरा चरण आता है, जब आराधना का आरंभ होता है, जिसे हम आज से देखेंगे।


चरण - 2 - 2 इतिहास 29:21-26 - जैसे परमेश्वर ने ठहराया है केवल उसी  प्रकार से आराधना करने वाले

हम यहाँ पर देखते हैं कि वेदी पर पाप-बलि चढ़ाने के लिए जब पशुओं को बलि किया जा रहा था (पद 20-24), हिजकिय्याह ने लेवियों को संगीत वाद्यों के साथ परमेश्वर के भवन में खड़ा कर दिया, आराधना आरंभ करने के लिए बिलकुल तैयार (पद 25-26)। लेकिन ध्यान दें कि पद 25 में स्पष्ट लिखा है कि आराधना कि इस तैयारी को “उसने दाऊद और राजा के दर्शी गाद, और नातान नबी की आज्ञा के अनुसार जो यहोवा की ओर से उसके नबियों के द्वारा आई थी…” किया। बलिदानों और भेंटों का चढ़ाया जाना, आराधना का किया जाना केवल परमेश्वर की उस आज्ञा के अनुसार ही होना था, जो उसके नबियों के द्वारा परमेश्वर ने दी थी; ण कि किसी माँ-गढ़न्त तरीके अथवा अविश्वासियों और अन्य-जाति मूर्ति पूजकों की रीतियों के अनुसार (व्यवस्थाविवरण 12:1-4,29-32)। हमने इसी सिद्धान्त को पहले तीन तैयारी के कदमों में भी लागू देखा था: आराधना के लिये शुद्धि, पवित्रीकरण, और तैयारी केवल परमेश्वर के निर्देशों के अनुसार ही होनी थी। मनुष्यों के बनाए हुए किसी भी रीति-रिवाज़ या तरीकों के उपयोग का कोई स्थान, कोई महत्व नहीं था; वे चाहे कितने भी तर्क-संगत, श्रद्धापूर्ण, और प्रसन्न करने वाले प्रतीत क्यों न हों, किन्तु परमेश्वर को स्वीकार्य आराधना और उसकी आज्ञाकारिता के निर्वाह में उनकी कोई भूमिका, कोई महत्व नहीं है।

परमेश्वर के लिए उपयोगी होने के लिए पूर्ण समर्पण और आज्ञाकारिता के मूल सिद्धांत का पालन करना, वचन में कई बार दिखाया और सिखाया गया है। हम इसके कुछ उदाहरणों को देखते हैं:

  • निर्गमन में, अध्याय 35 से आरंभ करके, जहाँ पर परमेश्वर मूसा को मिलाप वाले तम्बू और उसके विभिन्न भागों तथा सामान के निर्माण के बारे में, तथा कौन लोग उन्हें बनाएँगे, आदि के बारे में निर्देश देना आरंभ करता है, 40 अध्याय के अन्त तक, जहाँ तम्बू को खड़ा किया और आराधना को आरंभ जाता है, परमेश्वर ने बारंबार मूसा से ज़ोर दे कर कहा है कि हर बात, हर कार्य, ठीक उसी प्रकार से किया जाना है जैसा उसने बताया है। किसी को भी परमेश्वर के कहे से अलग कुछ भी करने की कोई अनुमति नहीं है; तम्बू और उसके सामान को वैसे ही बना कर खड़ा करना है जैसा बताया गया है।

  • राजा शाऊल ने स्वतः ही परमेश्वर का याजक और नबी होने की भूमिका भी अपने ऊपर ले ली, और शमूएल के स्थान पर, युद्ध में जाने से पहले, स्वयं ही बलि चढ़ा दी, क्योंकि शमूएल को नियुक्त समय पर आने में विलम्ब हो रहा था। परमेश्वर ने इसे स्वीकार नहीं किया, और उस से कह दिया कि उसकी अधीरता और अनाज्ञाकारिता के कारण, उसका राज्य उस से ले लिया जाएगा (1 शमूएल 13:11-14)।

  • लेकिन शाऊल ने इससे सबक नहीं सीखा, और फिर से परमेश्वर की वैसी ही अनाज्ञाकारिता कर दी। शमूएल में होकर परमेश्वर ने शाऊल से कहा था कि अमालेकियों का पूर्णतः सत्यानाश कर दे, उनकी किसी भी चीज़ को छोड़े नहीं (1 शमूएल 15:3)। लेकिन शाऊल ने, मनुष्यों के भय में आकर, अच्छे दिखने वाले पशुओं को बचा लिया, कहने को, “परमेश्वर को बलिदान” करने के लिए (1 शमूएल 15:15)। परिणामस्वरूप, उसे अपने राज्य से हाथ धोना पड़ा (1 शमूएल 15:16-23)।

  • जब राजा दाऊद ने वाचा के संदूक को अबीनादाब के घर से यरूशलेम को ले जाना चाहा, तो 1 इतिहास 13 अध्याय वर्णन करता है कि उसने इसके लिए किस प्रकार की तैयारियां कीं - सब कुछ उसकी अपनी सोच और अन्य मनुष्यों से ली गई सलाह के अनुसार, बिना इसके बारे में परमेश्वर के निर्देशों का ध्यान अथवा पालन किए। जब उन्होंने बहुत गाने और स्तुति के साथ संदूक को दाऊद की मन-गढ़न्त योजना के अनुसार ले जाना आरंभ किया, शीघ्र ही विपत्ति आ पड़ी; और 1 इतिहास 13:11-13 में लिखा है कि इस से दाऊद अप्रसन्न हो गया, और उस संदूक को आगे नहीं ले कर गया। फिर 1 इतिहास 15 में हम देखती हैं कि अन्ततः दाऊद को अपनी गलती का एहसास होता है, उसे ध्यान आता है कि पहली बार में उसने क्या कुछ गलत किया गया था, और वह उसका सुधार करता है। दाऊद, 1 इतिहास 15:2 में स्वीकार करता है कि केवल लेवी ही संदूक को ले कर जा सकते हैं, यह और कोई नहीं कर सकता है; और वह 1 इतिहास 15:13 में मान लेता है कि क्योंकि उन्होंने पहली बार परमेश्वर द्वारा निर्धारित रीति से यह नहीं किया था इसीलिए परमेश्वर का क्रोध उन पर भड़का था। जब दाऊद परमेश्वर द्वारा निर्धारित तरीके से इस कार्य को करता है, तब हर ओर आनन्द होता है।

  • हम 2 इतिहास 26:19-21 में  देखते हैं कि परमेश्वर के भक्त, राजा उज्जिय्याह ने घमण्ड में आकर स्वयं ही याजकों का कार्य भी करना चाहा; चिताए जाने के बावजूद, उसने स्वयं को सही नहीं किया। और, न केवल परमेश्वर ने उसकी आराधना को अस्वीकार किया बल्कि उस भक्त राजा को इसकी बहुत भारी कीमत भी चुकानी पड़ी। 

हम इसी विषय पर अपने अध्ययन को अगले लेख में और आगे बढ़ाएंगे, कुछ और बातों को देखेंगे और समझेंगे। साथ ही ध्यान दीजिए कि आराधना से सम्बन्धित हमारी सारी चर्चा, और उपरोक्त सभी उदाहरण, परमेश्वर के लोगों से सम्बन्धित हैं, अविश्वासियों या अन्यजातियों से नहीं। तात्पर्य यह कि परमेश्वर की सच्ची आराधना करने के लिये, व्यक्ति को पहले परमेश्वर का जन बनना पड़ेगा। जो, यूहन्ना 1:12-13 के अनुसार आज प्रभु यीशु पर विश्वास लाने के द्वारा होता है। जब व्यक्ति सवेछा से अपने पापों को मान लेता है, उनके लिये प्रभु यीशु से क्षमा माँगकर, समझते-बूझते हुए अपना जीवन उसे समर्पित कर देता है, और प्रभु यीशु का आज्ञाकारी शिष्य बनकर जीवन जीने के लिये प्रतिबद्ध हो जाता है, वह परमेश्वर की सन्तान और उसके परिवार का भाग भी हो जाता है, परमेश्वर की देखरेख में आ जाता है। 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 Worship - 33

English Translation

Click On Links Below for discussion on Today's Article:

Audio Discussion                     Video Discussion 

Being Transformed To Worship (7)


In our ongoing Bible study about truly worshipping God, we have seen through 2 Chronicles chapter 29 we have seen that to be transformed into the kind of worshipper that God is looking for, i.e., one who worships God in spirit and in truth (John 4:23-24), the Christian Believer has to go through four steps. The first three of these steps are about preparing and sanctifying self to glorify God and worship Him worthily. It is only after these three initial steps have been properly completed, that the person can get started with the fourth step of starting to worship God. Without an adequate and proper preparation of the first three steps he will not be able to worship God worthily, and will not be able to enjoy the blessings and eternal fruits of worshipping. 

This fourth step is completed through four stages, and in the last article we had seen the first stage of the fourth step from 2 Chronicles 29:20-24 - a public confession of having neglected God, His obedience and the things of God and having allowed worldly and satanic things to reside in the heart - the temple of the Holy Spirit; then seeking God’s forgiveness for them; bringing self and every superficial and extraneous controlling influence in one’s life to the Lord, and putting back oneself fully under the Lord’s control, as committed at the time of having accepted the Lord Jesus as one’s savior. As often as a Believer sins, he has to come to the Lord, repent for the sin and acknowledge before the Lord, tell Him where and for what he has fallen, and ask for the Lord’s forgiveness for it; trusting that He is a gracious and forgiving God, who knows everything about us and is always willing to help us for everything, if we let Him do so. Only those who enjoy this close confidence of approaching God whenever they need His help, also have the heart and ability to worship God, exalt and glorify Him. After this first stage, comes the second stage of the beginning of worship, which we will begin to see from today.


Stage 2 – 2 Chronicles 29:21-26 - Get ready to Worship as God has Ordained

Here we see that as the animals for the sin offering are sacrificed and prepared to be offered on the altar as the sin offering (verses 20-24), Hezekiah stations the Levites with the musical instruments in the house of the Lord, ready for beginning the worship (verses 25-26). But note that it clearly says in verse 25 that this was done “...according to the commandment of David, of Gad the king's seer, and of Nathan the prophet; for thus was the commandment of the Lord by his prophets.” The sacrifices and sin offerings were to be made, the worship was to be done only according to God’s commandments given through His prophets; not in any contrived manner or one copied from the unbelievers, the pagans (Deuteronomy 12:1-4, 29-32). We had seen the same principle in the first three preparatory steps as well; the cleansing, sanctification, preparing to worship, etc., was to be done as had been instructed by God. There is no scope or acceptance of any man-made methods and rituals, however logical, reverential, and pleasing they may seem, in the worship and obedience of the Lord.

This basic principle, of complete submission and obedience to the Lord for functioning for Him, has been illustrated many times in God’s Word. Let us look at some examples: 

  • In Exodus, from chapter 35 onwards, where God instructs Moses about the Tabernacle, its furnishings and various objects, and the people who will make it, till the end in chapter 40, where the Tabernacle is set up and worship is begun, God repeatedly emphasized to Moses that everything had to be done just the way He had told Moses. Nobody was to do anything other than what God had instructed in making and setting up God’s sanctuary and worshipping God in it.

  • King Saul, took upon himself the role of God’s prophet and priest, and in place of Samuel offered sacrifices, before going into battle, since Samuel had delayed in coming at the appointed time. The Lord did not accept this, and told him that his impatience and disobedience had cost him his kingdom (1 Samuel 13:11-14). 

  • But Saul did not learn his lesson, and again similarly disobeyed God. God, through Samuel, had asked him to utterly destroy the Amalekites and everything of theirs, not save anything at all (1 Samuel 15:3). But Saul, out of fear of men, disobeyed God and saved the good-looking animals, ostensibly, to “sacrifice to God” (1 Samuel 15:15). The result was that he lost his kingdom (1 Samuel 15:16-23).

  • When King David wanted to move the Ark of the Covenant, from the house of Abinadab, to Jerusalem, 1 Chronicles chapter 13 describes the preparations he made for doing it - all according to his own thinking, and in consultations with other men, without considering what God’s instructions about doing this were. As they started to move the Ark according to David’s contrived plans, with a lot of singing and praising God, soon disaster struck; and 1 Chronicles 13:11-13 says that this made David angry and afraid, and he would not move the Ark. In 1 Chronicles 15 we find that finally David realises his mistake, what went wrong the first time, and rectifies it. David acknowledges in 1 Chronicles 15:2 that only the Levites are to transport the Ark, and no one else; and then in 1 Chronicles 15:13, he also acknowledges that because they had not done it in the prescribed manner, therefore the anger of the Lord broke upon them. When David did it in the prescribed manner, there was joy all around.

  • We see in 2 Chronicles 26:19-21 that the godly King Uzziah, out of pride, took upon himself to do priestly duties; he did not correct himself despite being warned against doing so. But God did not accept his worship, and the godly King had to pay a very heavy price for his insolence.

We will carry on further with this topic in the next article, and consider some other related things. But also take note that what we have seen about worship so far, and the examples given above, all are in context of the people of God, not of unbelievers or Gentiles or pagans. The implication is that to truly worship God, a person must first become a person of God. This, as we see from John 1:12-13, happens by coming to faith in the Lord Jesus. When a person voluntarily accepts his sins, asks the Lord Jesus to forgive them, knowingly surrenders his life to the Lord, and decides to live his life as an obedient disciple of Lord Jesus, committed to Him, he becomes a child of God, a part of His family, and comes under the care of God.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.


 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language