ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

मोल



      एक कहानी है कि 75 ईसवीं पूर्व में एक धनी परिवार का रोमी युवक, जूलियस सीज़र, समुद्री डाकुओं द्वारा अगुवा कर लिया गया, और उसे छोड़ने के लिए उन डाकुओं ने 20 तोड़े चांदी, जिसका मूल्य आज 600,000 अमेरिकी डॉलर होता, माँगी। यह सुनकर सीज़र हंसा और उसने उन डाकुओं से कहा कि प्रकट है कि वे नहीं जानते हैं कि वह कौन है। उसने बल दिया कि वे फिरौती की रकम को बढ़ाकर 50 तोड़े चांदी कर दें। ऐसा क्यों? क्योंकि उसे पूरा विश्वास था कि उसकी कीमत 20 तोड़ों से कहीं बढ़कर थी।

      सीज़र के द्वारा अभिमान और अपने मूल्याँकन, तथा परमेश्वर द्वारा हम में से प्रत्येक के मूल्याँकन में हम कितनी भिन्नता देखते है। परमेश्वर हमारे मोल का आँकलन सांसारिक धन से नहीं वरन जो उसने हमारे लिए किया है, उससे करता है। हमारे छुड़ाए जाने के लिए उसने फिरौती में क्या दिया? उसने अपने एकलौते पुत्र को क्रूस पर बलिदान होने के लिए दे दिया, और प्रभु यीशु के इस बलिदान के द्वारा सँसार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए पापों से क्षमा और उद्धार का मार्ग सेंत-मेंत उपलब्ध हो गया है। इसके विषय प्रेरित पतरस लिखता है, “क्योंकि तुम जानते हो, कि तुम्हारा निकम्मा चाल-चलन जो बाप दादों से चला आता है उस से तुम्हारा छुटकारा चान्दी सोने अर्थात नाशमान वस्‍तुओं के द्वारा नहीं हुआ। पर निर्दोष और निष्‍कलंक मेम्ने अर्थात मसीह के बहुमूल्य लोहू के द्वारा हुआ” (1 पतरस 1:18-19)।

      परमेश्वर हम सब से इतना अधिक प्रेम करता है कि हमारी फिरौती के लिए उसने अपने पुत्र को क्रूस पर मारे जाने के लिए दे दिया, और वह हमारे छुटकारे के लिए मृतकों में से तीसरे दिन जी भी उठा। प्रभु परमेश्वर की दृष्टि में हमारा यही मोल है। - बिल क्राउडर


हमारे मोल का आँकलन हमारे लिए परमेश्वर द्वारा चुकाई गई कीमत से होता है।

क्योंकि परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे, वह नाश न हो, परन्तु अनन्त जीवन पाए। - यूहन्ना 3:16

बाइबल पाठ: 1 पतरस 1:17-23
1 Peter 1:17 और जब कि तुम, हे पिता, कह कर उस से प्रार्थना करते हो, जो बिना पक्षपात हर एक के काम के अनुसार न्याय करता है, तो अपने परदेशी होने का समय भय से बिताओ।
1 Peter 1:18 क्योंकि तुम जानते हो, कि तुम्हारा निकम्मा चाल-चलन जो बाप दादों से चला आता है उस से तुम्हारा छुटकारा चान्दी सोने अर्थात नाशमान वस्‍तुओं के द्वारा नहीं हुआ।
1 Peter 1:19 पर निर्दोष और निष्‍कलंक मेम्ने अर्थात मसीह के बहुमूल्य लोहू के द्वारा हुआ।
1 Peter 1:20 उसका ज्ञान तो जगत की उत्‍पत्ति के पहिले ही से जाना गया था, पर अब इस अन्‍तिम युग में तुम्हारे लिये प्रगट हुआ।
1 Peter 1:21 जो उसके द्वारा उस परमेश्वर पर विश्वास करते हो, जिसने उसे मरे हुओं में से जिलाया, और महिमा दी; कि तुम्हारा विश्वास और आशा परमेश्वर पर हो।
1 Peter 1:22 सो जब कि तुम ने भाईचारे की निष्‍कपट प्रीति के निमित्त सत्य के मानने से अपने मनों को पवित्र किया है, तो तन मन लगा कर एक दूसरे से अधिक प्रेम रखो।
1 Peter 1:23 क्योंकि तुम ने नाशमान नहीं पर अविनाशी बीज से परमेश्वर के जीवते और सदा ठहरने वाले वचन के द्वारा नया जन्म पाया है।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 37-39
  • 2 पतरस 2



गुरुवार, 29 नवंबर 2018

धनवान



      संभव है कि आपने टेलिविज़न पर दिखाया जाने वाला वह विज्ञापन देखा होगा जिसमें एक व्यक्ति घर के दरवाज़े पर होने वाली दस्तक के प्रत्युत्तर में दरवाज़ा खोलता है और बाहर खड़ा एक जन उसे एक बहुत बड़ी रकम का चेक पकड़ाता है, जिसे लेकर वह दरवाज़ा खोलने वाला व्यक्ति आनन्द के मारे यह कहते हुए कि “मैं जीत गया, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा है, मेरी सभी समस्याओं का समाधान हो गया है!” चिल्लाना, उछालना, और सभी को गले लगाने लगता है। धनवान हो जाना बहुत भावनात्मक हो सकता है।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन 119 में, जो बाइबल का सबसे लंबा अध्याय भी है, हम यह अद्भुत वाक्य पढ़ते हैं: “मैं तेरी चितौनियों के मार्ग से, मानों सब प्रकार के धन से हर्षित हुआ हूं” (पद 14)। कैसी विलक्षण तुलना है; जीवन के लिए परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करना भी धनवान हो जाने के समान ही हर्षित करने वाला हो सकता है। इससे आगे पद 16 में भी भजनकार इसी बात को बल देता है, यह कहते हुए कि “मैं तेरी विधियों से सुख पाऊंगा; और तेरे वचन को न भूलूंगा” (पद 16)।

      परन्तु यदि हम ऐसा अनुभव नहीं करें तो क्या? जीवन के लिए परमेश्वर के निर्देशों में आनदित होना धनावान हो जाने के समान ही उत्साहवर्द्धक कैसे हो सकता है? इसका आरंभ कृतज्ञ होने से होता है, और यह करना रवैया भी हो सकता है और चुनाव भी। हम जिसे मूल्यवान आंकते हैं, उस पर ध्यान भी देते हैं। इसलिए हम उन उपहारों पर ध्यान करके जो परमेश्वर ने हमें प्रदान किए हैं, उसका आभारी और धन्यवादी होने के द्वारा आरंभ कर सकते हैं। फिर हम प्रभु परमेश्वर से प्रार्थना कर सकते हैं कि उसने अपने वचन बाइबल में जो बुद्धिमता, ज्ञान और शान्ति के खज़ाने हमारे लिए रखें हैं, उन्हें पहिचानने के लिए हमारी आँखों को खोल दे।

      प्रभु परमेश्वर के वचन के अध्ययन के साथ जैसे जैसे उसके प्रति हमारा प्रेम बढ़ता जाएगा, हम उसकी निकटता में बढ़ते जाएँगे, उसकी आशीषों और बातों में धनवान होते चले जाएँगे। - डेविड मैक्कैसलैंड


परमेश्वर के वचन बाइबल में अद्भुत खज़ाने खोजे जाने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

जैसे कोई बड़ी लूट पा कर हर्षित होता है, वैसे ही मैं तेरे वचन के कारण हर्षित हूं। - भजन 119:162

बाइबल पाठ: भजन 119:9-16
Psalms 119:9 जवान अपनी चाल को किस उपाय से शुद्ध रखे? तेरे वचन के अनुसार सावधान रहने से।
Psalms 119:10 मैं पूरे मन से तेरी खोज मे लगा हूं; मुझे तेरी आज्ञाओं की बाट से भटकने न दे!
Psalms 119:11 मैं ने तेरे वचन को अपने हृदय में रख छोड़ा है, कि तेरे विरुद्ध पाप न करूं।
Psalms 119:12 हे यहोवा, तू धन्य है; मुझे अपनी विधियां सिखा!
Psalms 119:13 तेरे सब कहे हुए नियमों का वर्णन, मैं ने अपने मुंह से किया है।
Psalms 119:14 मैं तेरी चितौनियों के मार्ग से, मानों सब प्रकार के धन से हर्षित हुआ हूं।
Psalms 119:15 मैं तेरे उपदेशों पर ध्यान करूंगा, और तेरे मार्गों की ओर दृष्टि रखूंगा।
Psalms 119:16 मैं तेरी विधियों से सुख पाऊंगा; और तेरे वचन को न भूलूंगा।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 35-36
  • 2 पतरस 1



बुधवार, 28 नवंबर 2018

समान



      दो किशोरियों की कलपना कीजिए; उनमें से एक स्वस्थ और सबल है, परन्तु दूसरे ने अपने आप से विचरण करने की स्वतंत्रता को कभी अनुभव नहीं किया। अपनी पहियों वाली कुर्सी पर बैठे-बैठे वह न केवल जीवन में सामान्यतः आने वाली भावनात्मक चुनौतियों का सामना करती रहती है, वरन शारीरिक कष्ट और संघर्षों का भी सामना करती है। परन्तु वे दोनों किशोर युवतियां मुस्कुरा रही हैं, एक दूसरे की संगति का आनन्द ले रही हैं, एक दूसरे में मित्रता के खजाने को देख रही हैं।

      प्रभु यीशु मसीह ने अपना बहुत समय और ध्यान पहियों वाली कुर्सी पर बैठी हुई उस किशोरी के समान लोगों पर लगाया। ऐसे लोगों पर जिन्हें किसी प्रकार की जीवन भर की अयोग्यता थी अथवा शारीरिक विकार था, या समाज के लोग जिन्हें किसी कारण से तिरिस्कार की नज़रों से देखते थे। वास्तव में प्रभु यीशु ने एक “ऐसी” महिला को अपने ऊपर तेल उंडेलने दिया, जिसे देखकर उस समय के धार्मिक अगुवे घृणा से विचलित हो गए (लूका 7:39)। एक अन्य अवसर पर जब एक अन्य महिला ने प्रभु के प्रति अपने प्रेम को इसी प्रकार से व्यक्त किया, तो आलोचना करने वालों से प्रभु यीशु ने कहा “उसे छोड़ दो; उसे क्यों सताते हो? उसने तो मेरे साथ भलाई की है” (मरकुस 14:6)।

      परमेश्वर प्रत्येक को समान महत्व देता है; उसकी दृष्टि में कोई भेद-भाव नहीं है। सत्य यही है कि हम सब को प्रभु यीशु मसीह के प्रेम और क्षमा की बहुत आवश्यकता है; और इसी कारण उसने सारे सँसार के सभी लोगों के लिए अपने आप को बलिदान किया। हमें भी सभी लोगों को प्रभु के समान दृष्टि से देखना चाहिए – परमेश्वर के स्वरूप में सृजे गए और उसके प्रेम के पात्र।

      हम जितने भी लोगों से मिलें, उन सभी को मसीह यीशु के समान ही देखें और उसके समान ही सब में कुछ सुन्दर एवँ आकर्षक देखने पाएँ। - डेव ब्रैनन


हम जिस से भी मिलें, ध्यान रखें कि वह परमेश्वर के स्वरूप में सृजा गया है।

क्योंकि जो अपनी बड़ाई करता है, वह नहीं, परन्तु जिस की बड़ाई प्रभु करता है, वही ग्रहण किया जाता है। - 2 कुरिन्थियों 10:18

बाइबल पाठ: लूका 7:36-50
Luke 7:36 फिर किसी फरीसी ने उस से बिनती की, कि मेरे साथ भोजन कर; सो वह उस फरीसी के घर में जा कर भोजन करने बैठा।
Luke 7:37 और देखो, उस नगर की एक पापिनी स्त्री यह जानकर कि वह फरीसी के घर में भोजन करने बैठा है, संगमरमर के पात्र में इत्र लाई।
Luke 7:38 और उसके पांवों के पास, पीछे खड़ी हो कर, रोती हुई, उसके पांवों को आंसुओं से भिगाने और अपने सिर के बालों से पोंछने लगी और उसके पांव बारबार चूमकर उन पर इत्र मला।
Luke 7:39 यह देखकर, वह फरीसी जिसने उसे बुलाया था, अपने मन में सोचने लगा, यदि यह भविष्यद्वक्ता होता तो जान लेता, कि यह जो उसे छू रही है, वह कौन और कैसी स्त्री है? क्योंकि वह तो पापिनी है।
Luke 7:40 यह सुन यीशु ने उसके उत्तर में कहा; कि हे शमौन मुझे तुझ से कुछ कहना है वह बोला, हे गुरू कह।
Luke 7:41 किसी महाजन के दो देनदार थे, एक पांच सौ, और दूसरा पचास दीनार धारता था।
Luke 7:42 जब कि उन के पास पटाने को कुछ न रहा, तो उसने दोनों को क्षमा कर दिया: सो उन में से कौन उस से अधिक प्रेम रखेगा।
Luke 7:43 शमौन ने उत्तर दिया, मेरी समझ में वह, जिस का उसने अधिक छोड़ दिया: उसने उस से कहा, तू ने ठीक विचार किया है।
Luke 7:44 और उस स्त्री की ओर फिरकर उसने शमौन से कहा; क्या तू इस स्त्री को देखता है मैं तेरे घर में आया परन्तु तू ने मेरे पांव धाने के लिये पानी न दिया, पर इस ने मेरे पांव आंसुओं से भिगाए, और अपने बालों से पोंछा!
Luke 7:45 तू ने मुझे चूमा न दिया, पर जब से मैं आया हूं तब से इस ने मेरे पांवों का चूमना न छोड़ा।
Luke 7:46 तू ने मेरे सिर पर तेल नहीं मला; पर इस ने मेरे पांवों पर इत्र मला है।
Luke 7:47 इसलिये मैं तुझ से कहता हूं; कि इस के पाप जो बहुत थे, क्षमा हुए, क्योंकि इस ने बहुत प्रेम किया; पर जिस का थोड़ा क्षमा हुआ है, वह थोड़ा प्रेम करता है।
Luke 7:48 और उसने स्त्री से कहा, तेरे पाप क्षमा हुए।
Luke 7:49 तब जो लोग उसके साथ भोजन करने बैठे थे, वे अपने अपने मन में सोचने लगे, यह कौन है जो पापों को भी क्षमा करता है?
Luke 7:50 पर उसने स्त्री से कहा, तेरे विश्वास ने तुझे बचा लिया है, कुशल से चली जा।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 33-34
  • 1 पतरस 5



मंगलवार, 27 नवंबर 2018

वृद्धावस्था



      कुछ वर्ष पहले मैंने दूसरी ईसवीं के यूनानी लेखक एलियन द्वारा लिखित एक कृति, On The Nature of Animals में मछली पकड़ने की एक विधि को पढ़ा था। एलियन ने लिखा था, “बोरोका और थिस्सलुनीके के मध्य एस्ट्रैकस नामक एक नदी बहती है, और उसमें चितकबरी खाल वाली मछलियाँ (ट्राउट) पाई जाती हैं।” फिर उसने उन मछलियों को पकड़ने की एक विधि का वर्णन किया, जिससे मछलियाँ सरलता से पकड़ी जाती हैं। मछली पकड़ने वाले सुर्ख लाल ऊन को कांटे पर लपेटते हैं और उसमें पक्षियों के दो पंख फंसा देते हैं, और फिर इसे पानी में फेंक देते हैं। मछलियाँ उस सुर्ख रंग से आकर्षित होकर कांटे पर आती हैं और उसमें फंस जाती हैं।

      मछुआरे आज भी 2,200 वर्ष से उपयोग होती आ रही इस विधि का उपयोग करते हैं और मछलियाँ पकड़ने के लिए यह विधि अभी भी कारगर है।

      जब मैंने उस प्राचीन कृति को पढ़ा, तो मेरे मन में विचार आया, सभी पुरानी बातें व्यर्थ नहीं हैं – विशेषकर वृद्ध लोग। यदि संतुष्ट और प्रसन्न वृद्धावस्था के द्वारा हम औरों को परमेश्वर की परिपूर्णता और गंभीरता को प्रदर्शित करने पाते हैं, तो हम अपने दिनों के अन्त तक परमेश्वर के लिए उपयोगी बने रहेंगे। यह आवश्यक नहीं कि वृद्धावस्था का अर्थ ढलता हुआ स्वास्थ्य, और जो कभी था वैसा फिर से हो जाने की लालसा का जीवन जीना हो। वृद्धावस्था, उनके लिए जो परमेश्वर के साथ चलकर वृद्ध हुए हैं, शान्त चित्त, आनन्द, साहस, और दयालुता एवँ कृपा दिखाने का समय भी हो सकता है।

      इसीलिए भजनकार कहता है, “वे यहोवा के भवन में रोपे जा कर, हमारे परमेश्वर के आंगनों में फूले फलेंगे। वे पुराने होने पर भी फलते रहेंगे, और रस भरे और लहलहाते रहेंगे” (भजन 92:13-14)। - डेविड रोपर


आयु बढ़ने के साथ परमेश्वर की विश्वासयोग्यता कई गुणा बढ़ती जाती है।

धन्य है वह पुरुष जो यहोवा पर भरोसा रखता है, जिसने परमेश्वर को अपना आधार माना हो। वह उस वृक्ष के समान होगा जो नदी के तीर पर लगा हो और उसकी जड़ जल के पास फैली हो; जब घाम होगा तब उसको न लगेगा, उसके पत्ते हरे रहेंगे, और सूखे वर्ष में भी उनके विषय में कुछ चिन्ता न होगी, क्योंकि वह तब भी फलता रहेगा। - यिर्मयाह 17:7-8

बाइबल पाठ: भजन 92:12-15
Psalms 92:12 धर्मी लोग खजूर के समान फूले फलेंगे, और लबानोन के देवदार के समान बढ़ते रहेंगे।
Psalms 92:13 वे यहोवा के भवन में रोपे जा कर, हमारे परमेश्वर के आंगनों में फूले फलेंगे।
Psalms 92:14 वे पुराने होने पर भी फलते रहेंगे, और रस भरे और लहलहाते रहेंगे,
Psalms 92:15 जिस से यह प्रगट हो, कि यहोवा सीधा है; वह मेरी चट्टान है, और उस में कुटिलता कुछ भी नहीं।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 30-32
  • 1 पतरस 4



सोमवार, 26 नवंबर 2018

पहरा



      क्या आपने कभी कोई ऐसी ई-मेल भेजी है जिसे भेजते ही आपको एहसास हुआ हो कि वह किसी गलत व्यक्ति को चली गई है, या उसमें कुछ ऐसा लिखा है जो कि कटु और हानिकारक है, और आप नहीं चाहते हैं कि वह पढ़ा जाए? काश कि ऐसा कोई प्रावधान होता कि हम ऐसे संदेशों को रोकने पाते। अब ऐसा संभव हो गया है। अनेकों कंपनियां अब आपको यह सुविधा प्रदान करती हैं कि ई-मेल भेजने के कुछ समय पश्चात तक आप उसे अपने कंप्यूटर से आगे जाने से रोके रख सकते हैं। किन्तु प्रेषित हो जाने के पश्चात फिर वह सन्देश मुँह से निकले शब्द के समान है जिसे वापस लौटाया नहीं जा सकता है। ई-मेल को रोक कर रखने के प्रावधान को समस्याओं के समाधान की बजाए एक ऐसी स्मृति के रूप में देखना चाहिए जो हमें सचेत करती है कि हम जो भी कहें पहले उसके विषय में सावधानीपूर्वक विचार अवश्य कर लें।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पतरस की पहली पत्री में उसने प्रभु यीशु मसीह के अनुयायियों से कहा,कि वे अपने प्रति की गई बुराई का प्रत्युत्तर बुराई से न दें, वरन भलाई से दें, अपनी जुबां को बुरा कहने से रोक कर रखें, और बुराई का नहीं वरन भलाई और शान्ति की बातों के खोजी हों (1 पतरस 3:9-11)। भजनकार दाऊद ने लिखा, “हे यहोवा, मेरे मुख का पहरा बैठा, मेरे हाठों के द्वार पर रखवाली कर!” (भजन 141:3)। दिन आरंभ करने के लिए, तथा प्रत्येक उस परिस्थिति के लिए जिसमें हम अपने शब्दों के द्वारा किसी पर प्रहार करना चाहते हैं, किसी से बदला लेना चाहते हैं, यह एक बहुत अच्छी प्रार्थना है।

      हे प्रभु हमारे शब्दों की रखवाली करें और हमारे मुँह पर पहरा लगाएँ जिससे हम अपने शब्दों के द्वारा किसी की कोई हानि न करें। - डेविड मैक्कैस्लैंड


जीभ के वश में मृत्यु और जीवन दोनों होते हैं, और जो उसे काम में लाना जानता है वह उसका फल भोगेगा। - नीतिवचन 18:21

बाइबल पाठ: 1 पतरस 3:8-18
1 Peter 3:8 निदान, सब के सब एक मन और कृपामय और भाईचारे की प्रीति रखने वाले, और करूणामय, और नम्र बनो।
1 Peter 3:9 बुराई के बदले बुराई मत करो; और न गाली के बदले गाली दो; पर इस के विपरीत आशीष ही दो: क्योंकि तुम आशीष के वारिस होने के लिये बुलाए गए हो।
1 Peter 3:10 क्योंकि जो कोई जीवन की इच्छा रखता है, और अच्‍छे दिन देखना चाहता है, वह अपनी जीभ को बुराई से, और अपने होंठों को छल की बातें करने से रोके रहे।
1 Peter 3:11 वह बुराई का साथ छोड़े, और भलाई ही करे; वह मेल मिलाप को ढूंढ़े, और उस के यत्‍न में रहे।
1 Peter 3:12 क्योंकि प्रभु की आंखे धर्मियों पर लगी रहती हैं, और उसके कान उन की बिनती की ओर लगे रहते हैं, परन्तु प्रभु बुराई करने वालों के विमुख रहता है।
1 Peter 3:13 और यदि तुम भलाई करने में उत्तेजित रहो तो तुम्हारी बुराई करने वाला फिर कौन है?
1 Peter 3:14 और यदि तुम धर्म के कारण दुख भी उठाओ, तो धन्य हो; पर उन के डराने से मत डरो, और न घबराओ।
1 Peter 3:15 पर मसीह को प्रभु जान कर अपने अपने मन में पवित्र समझो, और जो कोई तुम से तुम्हारी आशा के विषय में कुछ पूछे, तो उसे उत्तर देने के लिये सर्वदा तैयार रहो, पर नम्रता और भय के साथ।
1 Peter 3:16 और विवेक भी शुद्ध रखो, इसलिये कि जिन बातों के विषय में तुम्हारी बदनामी होती है उनके विषय में वे, जो तुम्हारे मसीही अच्‍छे चालचलन का अपमान करते हैं लज्ज़ित हों।
1 Peter 3:17 क्योंकि यदि परमेश्वर की यही इच्छा हो, कि तुम भलाई करने के कारण दुख उठाओ, तो यह बुराई करने के कारण दुख उठाने से उत्तम है।
1 Peter 3:18 इसलिये कि मसीह ने भी, अर्थात अधर्मियों के लिये धर्मी ने पापों के कारण एक बार दुख उठाया, ताकि हमें परमेश्वर के पास पहुंचाए: वह शरीर के भाव से तो घात किया गया, पर आत्मा के भाव से जिलाया गया।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 27-29
  • 1 पतरस 3



रविवार, 25 नवंबर 2018

प्रसिद्धि



      हम में से अनेकों प्रसिद्धि से आसक्त हैं – या तो स्वयं प्रसिद्ध होने के लिए या फिर प्रसिद्ध लोगों के जीवनों के ब्यौरे की प्रत्येक जानकारी, जैसे कि उन लोगों के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म या पुस्तक दौरे, उनके द्वारा रेडियो अथवा टेलिविज़न कार्यक्रमों में उपस्थिति और कथन, सोशल मीडिया जैसे कि ट्विटर, फेसबुक आदि पर उनके लेख और उनके प्रशंसकों की संख्या आदि की जानकारी रखना, आदि।

      हाल ही में अमेरिका में किए गए एक शोध में शोधकर्ताओं ने इंटरनेट के माध्यम से विशेष रीति से बनाए गए कार्यक्रम द्वारा संसार के लोगों द्वारा इंटरनेट के माध्यम से प्रसिद्ध लोगों की खोज को सूचीबद्ध किया। उनके इस शोध में इतिहास में सबसे अधिक प्रसिद्ध हस्ती प्रभु यीशु मसीह थे।

      परन्तु फिर भी तथ्य यही है कि प्रभु यीशु मसीह ने कभी अपनी प्रसिद्धि नहीं चाही। जब वे पृथ्वी पर थे, तब भी उन्होंने प्रसिद्धि नहीं चाही (मत्ती 9:30; यूहन्ना 6:15); परन्तु फिर भी प्रसिद्धि उनके पीछे-पीछे आती थी, और उनके विषय जानकारी उनके इलाके में तुरंत फैल गई (मरकुस 1:28; लूका 4:37)।

      प्रभु यीशु जहाँ भी जाते थे, भीड़ उनके पीछे हो लेती थी; जो आश्चर्यकर्म वे करते थे, उससे लोग उनकी ओर आकर्षित होते थे। परन्तु जब उन लोगों ने उन्हें जबरन अपना राजा बनाना चाहा, तो तब प्रभु यीशु चुपचाप उनके मध्य में से निकल गए (यूहन्ना 6:15)। अपने पृथ्वी पर आने के उद्देश्य के विषय वे स्वर्गीय पिता से एक मन रहकर, सदा हर बात को पिता ही की इच्छा और समय पर छोड़ देते थे (यूहन्ना 4:34; 8:29; 12:23)। और पिता की इसी इच्छा के अन्तर्गत उन्होंने “मनुष्य के रूप में प्रगट हो कर अपने आप को दीन किया, और यहां तक आज्ञाकारी रहा, कि मृत्यु, हां, क्रूस की मृत्यु भी सह ली” (फिलिप्पियों 2:8)।

      प्रसिद्धि पाना कभी भी प्रभु यीशु का उद्देश्य नहीं था; उनका तो सीधा सा उद्देश्य था: परमेश्वर का पुत्र होने के नाते उन्होंने नम्रता और समर्पण के साथ अपने आप को परमेश्वर पिता का आज्ञाकारी बनाए रखा और सँसार के सभी लोगों के उद्धार एवँ पापों की क्षमा के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया। वे सँसार के पापों के लिए मारे गए, गाड़े गए और तीसरे दिन मृतकों में से जी भी उठे। प्रभु यीशु का उद्देश्य प्रसिद्धि नहीं, पापियों का उद्धार तथा पापों की क्षमा प्रदान करना था। - सिंडी हैस कैस्पर


प्रभु यीशु मसीह प्रसिद्ध होने के लिए नहीं, 
वरन सँसार के पापों के लिए बलिदान होने के लिए आए थे।

इसी कारण वह जगत में आते समय कहता है, कि बलिदान और भेंट तू ने न चाही, पर मेरे लिये एक देह तैयार किया। होम-बलियों और पाप-बलियों से तू प्रसन्न नहीं हुआ। तब मैं ने कहा, देख, मैं आ गया हूं, (पवित्र शास्त्र में मेरे विषय में लिखा हुआ है) ताकि हे परमेश्वर तेरी इच्छा पूरी करूं। - इब्रानियों 10:5-7

बाइबल पाठ: फिलिप्पियों 2:1-11
Philippians 2:1 सो यदि मसीह में कुछ शान्‍ति और प्रेम से ढाढ़स और आत्मा की सहभागिता, और कुछ करूणा और दया है।
Philippians 2:2 तो मेरा यह आनन्द पूरा करो कि एक मन रहो और एक ही प्रेम, एक ही चित्त, और एक ही मनसा रखो।
Philippians 2:3 विरोध या झूठी बड़ाई के लिये कुछ न करो पर दीनता से एक दूसरे को अपने से अच्छा समझो।
Philippians 2:4 हर एक अपनी ही हित की नहीं, वरन दूसरों के हित की भी चिन्‍ता करे।
Philippians 2:5 जैसा मसीह यीशु का स्‍वभाव था वैसा ही तुम्हारा भी स्‍वभाव हो।
Philippians 2:6 जिसने परमेश्वर के स्‍वरूप में हो कर भी परमेश्वर के तुल्य होने को अपने वश में रखने की वस्तु न समझा।
Philippians 2:7 वरन अपने आप को ऐसा शून्य कर दिया, और दास का स्‍वरूप धारण किया, और मनुष्य की समानता में हो गया।
Philippians 2:8 और मनुष्य के रूप में प्रगट हो कर अपने आप को दीन किया, और यहां तक आज्ञाकारी रहा, कि मृत्यु, हां, क्रूस की मृत्यु भी सह ली।
Philippians 2:9 इस कारण परमेश्वर ने उसको अति महान भी किया, और उसको वह नाम दिया जो सब नामों में श्रेष्ठ है।
Philippians 2:10 कि जो स्वर्ग में और पृथ्वी पर और जो पृथ्वी के नीचे है; वे सब यीशु के नाम पर घुटना टेकें।
Philippians 2:11 और परमेश्वर पिता की महिमा के लिये हर एक जीभ अंगीकार कर ले कि यीशु मसीह ही प्रभु है।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 24-26
  • 1 पतरस 2



शनिवार, 24 नवंबर 2018

भविष्य



      मेरी पत्नि जब कमरे में आई तो उसने मुझे कमरे में रखी विशाल दीवाल घड़ी का पट खोलकर उसकी लकड़ी को अन्दर से सूंघते हुए पाया, और मुझ से पूछा, “यह क्या कर रहे हो?” मैंने झेंपते और पट को बन्द करते हुए उत्तर दिया, “इस घड़ी की लकड़ी में से मेरे माता-पिता के घर जैसी गंध आती है, तुम कह सकती हो कि मैं कुछ पल के लिए अपने घर वापस चला गया था।”

      सूँघना अनेकों प्रबल स्मृतियाँ जगा सकता है। हम उस घड़ी को अपने माता-पिता के घर से लगभग बीस वर्ष पहले देश के एक से दूसरे भाग में लेकर आए थे, परन्तु उस घड़ी की लकड़ी की गंध अभी भी मुझे मेरे बचपन की ओर वापस ले जाती है।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में इब्रानियों की पत्री का लेखक कुछ लोगों के बारे में लिखता है जो अपने घर की लालसा एक अन्य प्रकार से कर रहे थे। वे बीती स्मृतियों के स्थान पर विश्वास के द्वारा अपने स्वर्गीय घर की प्रतीक्षा में थे। यद्यपि जिसकी उन्हें लालसा थी, वह अभी बहुत दूर प्रतीत हो रहा था, परन्तु उन्हें पूरा भरोसा था कि परमेश्वर जिसने उनसे इसका वायदा किया है, वही उन्हें उस घर तक लेकर जाएगा जहाँ वे सदा काल तक उसके साथ रहेंगे (इब्रानियों 11:13-16)।

      बाइबल में फिलिप्पी के मसीही विश्वासियों को लिखी पत्री में पौलुस स्मरण करवाता है, “पर हमारा स्‍वदेश स्वर्ग पर है; और हम एक उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह के वहां से आने ही बाट जोह रहे हैं” (फिलिप्पियों 3:20)। अपने तथा सारे सँसार के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह को देख पाने और उसमें होकर उन सभी बातों को पा लेने, जिनका परमेश्वर पिता ने हम से वायदा किया है, की लालसा रखना, हमारी सहायता करता है कि हम अपना ध्यान प्रभु की ओर लगाए रखें। न तो जो बीत चुका है, और न ही वर्तमान की किसी बात की तुलना, उस आनन्द से की जा सकती है, जो भविष्य में हम मसीही विश्वासियों के लिए परमेश्वर ने तैयार करके रखा है। - जेम्स बैंक्स


सबसे अच्छा घर, स्वर्ग में हमारे लिए तैयार किया गया घर है।

प्रभु यीशु ने कहा: तुम्हारा मन व्याकुल न हो, तुम परमेश्वर पर विश्वास रखते हो मुझ पर भी विश्वास रखो। मेरे पिता के घर में बहुत से रहने के स्थान हैं, यदि न होते, तो मैं तुम से कह देता क्योंकि मैं तुम्हारे लिये जगह तैयार करने जाता हूं। और यदि मैं जा कर तुम्हारे लिये जगह तैयार करूं, तो फिर आकर तुम्हें अपने यहां ले जाऊंगा, कि जहां मैं रहूं वहां तुम भी रहो। - यूहन्ना 14:1-3

बाइबल पाठ: इब्रानियों 11:8-16
Hebrews 11:8 विश्वास ही से इब्राहीम जब बुलाया गया तो आज्ञा मानकर ऐसी जगह निकल गया जिसे मीरास में लेने वाला था, और यह न जानता था, कि मैं किधर जाता हूं; तौभी निकल गया।
Hebrews 11:9 विश्वास ही से उसने प्रतिज्ञा किए हुए देश में जैसे पराए देश में परदेशी रह कर इसहाक और याकूब समेत जो उसके साथ उसी प्रतिज्ञा के वारिस थे, तम्बूओं में वास किया।
Hebrews 11:10 क्योंकि वह उस स्थिर नेव वाले नगर की बाट जोहता था, जिस का रचने वाला और बनाने वाला परमेश्वर है।
Hebrews 11:11 विश्वास से सारा ने आप बूढ़ी होने पर भी गर्भ धारण करने की सामर्थ पाई; क्योंकि उसने प्रतिज्ञा करने वाले को सच्चा जाना था।
Hebrews 11:12 इस कारण एक ही जन से जो मरा हुआ सा था, आकाश के तारों और समुद्र के तीर के बालू के समान, अनगिनित वंश उत्पन्न हुआ।
Hebrews 11:13 ये सब विश्वास ही की दशा में मरे; और उन्होंने प्रतिज्ञा की हुई वस्तुएं नहीं पाईं; पर उन्हें दूर से देखकर आनन्‍दित हुए और मान लिया, कि हम पृथ्वी पर परदेशी और बाहरी हैं।
Hebrews 11:14 जो ऐसी ऐसी बातें कहते हैं, वे प्रगट करते हैं, कि स्‍वदेश की खोज में हैं।
Hebrews 11:15 और जिस देश से वे निकल आए थे, यदि उस की सुधि करते तो उन्हें लौट जाने का अवसर था।
Hebrews 11:16 पर वे एक उत्तम अर्थात स्‍वर्गीय देश के अभिलाषी हैं, इसी लिये परमेश्वर उन का परमेश्वर कहलाने में उन से नहीं लजाता, सो उसने उन के लिये एक नगर तैयार किया है।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 22-23
  • 1 पतरस 1



शुक्रवार, 23 नवंबर 2018

भलाई



      सँसार में, सँसार से, कितना कुछ प्राप्त कर लेना मनुष्य के लिए प्रयाप्त होता है? हम यह प्रश्न उस दिन विशेषकर पूछ सकते हैं जिस दिन को सँसार के अनेकों विकसित देश खरीददारी करने में बिताते हैं। मैं अमेरिका में मनाए जाने वाले धन्यवादी दिवस के अगले दिन मनाए जाने वाले “ब्लैक फ्राईडे” की बात कर रहा हूँ, जिस दिन बहुतेरी दुकाने जल्दी खुलती हैं और दामों में भारी कटौती के सौदे देती हैं। यह दिन और प्रथा सँसार के अन्य देशों में भी फैल गई है। खरीददारी करने वाले कुछ लोगों के पास सीमित संसाधन ही होते हैं और वे ऐसे दामों पर वस्तुएँ खरीदना चाहते हैं जो उनकी सीमा के अन्दर हों। परन्तु दुःख की बात है कि बहुतेरे अपनी खरीददारी लालच के अन्तर्गत करते हैं, और सौदेबाजी करने में लड़ाई-झगड़े भी हो जाते हैं।

      परमेश्वर के वचन बाइबल के पुराने नियम खण्ड में “उपदेशक” (सभोपदेशक 1:1) हमें मार्ग दिखाता है उस लालच तथा और अधिक प्राप्त कर लेने की सनक से बच कर रहने का, जो हमारे मनों में हो सकती है और दुकानों में देखने को मिलती है। वह बुद्धिमता से सिखाता है कि जो लोग धन से प्रेम रखते हैं उनके पास कभी भी पर्याप्त नहीं होगा, और वे सदा ही अपनी लालसाओं के आधीन बने रहेंगे। परन्तु मृत्यु पर वे अपने साथ अपनी अर्जित वस्तुओं में से कुछ भी नहीं ले जाने पाएँगे “जैसा वह मां के पेट से निकला वैसा ही लौट जाएगा; नंगा ही, जैसा आया था, और अपने परिश्रम के बदले कुछ भी न पाएगा जिसे वह अपने हाथ में ले जा सके” (सभोपदेशक 5:15)। बाइबल के नए नियम खण्ड में प्रेरित पौलुस “उपदेशक” की इसी शिक्षा को तिमुथियुस को लिखी अपनी पहली पत्री में एक भिन्न रीति से प्रस्तुत करता है। पौलुस सचेत करता है कि धन का लोभ ही प्रत्येक बुराई की जड़ है और मसीही विश्वासियों को “संतोष सहित भक्ति” की चाह रखनी चाहिए (1 तीमुथियुस 6:6-10)।

      हम चाहे बहुतायत में रहते हों हो, या अभाव में, हम सभी में अपने मन में और भी अधिक प्राप्त करने की, सँसार की वस्तुओं को प्राप्त करते रहने की इच्छा रहती है, जिसके कारण हम कभी-कभी अनुचित व्यवहार में भी पड़ जाते हैं। परन्तु जब हम अपनी शान्ति और भलाई के लिए परमेश्वर की ओर देखते हैं, उसे अपनी प्रत्येक आवश्यकता का स्त्रोत तथा मार्ग बनाते हैं तो वह हमें अपनी भलाई और प्रेम के खजानों से भर देता है। - अमी बाउचर पाई


सच्चा संतोष सँसार की किसी भी वस्तु पर निर्भर नहीं करता है।

तुम न तो संसार से और न संसार में की वस्‍तुओं से प्रेम रखो: यदि कोई संसार से प्रेम रखता है, तो उस में पिता का प्रेम नहीं है। क्योंकि जो कुछ संसार में है, अर्थात शरीर की अभिलाषा, और आंखों की अभिलाषा और जीविका का घमण्‍ड, वह पिता की ओर से नहीं, परन्तु संसार ही की ओर से है। और संसार और उस की अभिलाषाएं दोनों मिटते जाते हैं, पर जो परमेश्वर की इच्छा पर चलता है, वह सर्वदा बना रहेगा। - 1 यूहन्ना 2:15-17

बाइबल पाठ: सभोपदेशक 5:10-20
Ecclesiastes 5:10 जो रूपये से प्रीति रखता है वह रूपये से तृप्त न होगा; और न जो बहुत धन से प्रीति रखता है, लाभ से: यह भी व्यर्थ है।
Ecclesiastes 5:11 जब सम्पत्ति बढ़ती है, तो उसके खाने वाले भी बढ़ते हैं, तब उसके स्वामी को इसे छोड़ और क्या लाभ होता है कि उस सम्पत्ति को अपनी आंखों से देखे?
Ecclesiastes 5:12 परिश्रम करने वाला चाहे थोड़ा खाए, था बहुत, तौभी उसकी नींद सुखदाई होती है; परन्तु धनी के धन के बढ़ने के कारण उसको नींद नहीं आती।
Ecclesiastes 5:13 मैं ने धरती पर एक बड़ी बुरी बला देखी है; अर्थात वह धन जिसे उसके मालिक ने अपनी ही हानि के लिये रखा हो,
Ecclesiastes 5:14 और वह किसी बुरे काम में उड़ जाता है; और उसके घर में बेटा उत्पन्न होता है परन्तु उसके हाथ मे कुछ नहीं रहता।
Ecclesiastes 5:15 जैसा वह मां के पेट से निकला वैसा ही लौट जाएगा; नंगा ही, जैसा आया था, और अपने परिश्रम के बदले कुछ भी न पाएगा जिसे वह अपने हाथ में ले जा सके।
Ecclesiastes 5:16 यह भी एक बड़ी बला है कि जैसा वह आया, ठीक वैसा ही वह जाएगा; उसे उस व्यर्थ परिश्रम से और क्या लाभ है?
Ecclesiastes 5:17 केवल इसके कि उसने जीवन भर बेचैनी से भोजन किया, और बहुत ही दु:खित और रोगी रहा और क्रोध भी करता रहा?
Ecclesiastes 5:18 सुन, जो भली बात मैं ने देखी है, वरन जो उचित है, वह यह कि मनुष्य खाए और पीए और अपने परिश्रम से जो वह धरती पर करता है, अपनी सारी आयु भर जो परमेश्वर ने उसे दी है, सुखी रहे: क्योंकि उसका भाग यही है।
Ecclesiastes 5:19 वरन हर एक मनुष्य जिसे परमेश्वर ने धन सम्पत्ति दी हो, और उन से आनन्द भोगने और उस में से अपना भाग लेने और परिश्रम करते हुए आनन्द करने को शक्ति भी दी हो- यह परमेश्वर का वरदान है।
Ecclesiastes 5:20 इस जीवन के दिन उसे बहुत स्मरण न रहेंगे, क्योंकि परमेश्वर उसकी सुन सुनकर उसके मन को आनन्दमय रखता है।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 20-21
  • याकूब 5



गुरुवार, 22 नवंबर 2018

धन्यवादी



      कौर्नार्स्टोन विश्वविद्यालय में हम प्रत्येक पतझड़ में धन्यवादी दिवस के दिन एक बड़े और भव्य भोज का आयोजन करते हैं। हमारे छात्रों को यह बहुत पसन्द है। पिछले वर्ष भोजन के लिए बैठे छात्रों में से एक मेज़ के चारों ओर बैठे कुछ छात्रों ने एक विशेष खेल को खेलने का निर्णय लिया – उन्होंने एक दूसरे को चुनौती दी कि वे किसी एक विषय का नाम लेंगे जिसके लिए वे धन्यवादी हैं, और विषय को दोहराया नहीं जाएगा; प्रत्येक छात्र के पास नाम लेने के लिए केवल तीन सेकेंड होंगे, और जो नाम नहीं लेने पाया वह खेल से बाहर हो जाएगा।

      पढ़ाई के दौरान अनेकों बातें होती हैं जिनके लिए छात्र शिकायत कर सकते हैं या फिर कुड़कुड़ा सकते हैं; परन्तु इन छात्रों ने धन्यवादी होना चुना था। और मेरा विश्वास है कि उस खेल को खेलने के पश्चात उन सब ने बहुत अच्छा अनुभव किया होगा, विशेषकर उसकी तुलना में जैसा वे शिकायतें करने के पश्चात अनुभव करते।

      जीवन में शिकायत करने और कुड़कुड़ाने के तो बहुतेरे अवसर आते रहेंगे, परन्तु यदि हम ध्यान से देखें तो धन्यवादी होने के लिए मिली हुई आशीषों की भी कमी नहीं है। परमेश्वर के वचन बाइबल में, कुलुस्से के मसीही विश्वासियों को लिखी अपनी पत्री में पौलुस प्रभु यीशु मसीह में लाए गए विश्वास से उन्हें मिले नए जीवन के विषय में बताता है, और तीन बार वह “धन्यवादी” होने के गुण का उल्लेख करता है। कुलुस्सियों 3:15 में वह उन्हें “धन्यवादी बने रहो” कहता है; फिर 3:16 में वह उनसे कहता है कि “...अपने अपने मन में अनुग्रह [धन्यवाद] के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ”; और 3:17 में कहता है, “वचन से या काम से जो कुछ भी करो सब प्रभु यीशु के नाम से करो, और उसके द्वारा परमेश्वर पिता का धन्यवाद करो”। जब हम इस बात का संज्ञान लेते हैं कि पौलुस ने यह पत्री रोमी कैदखाने से लिखी थी, तो हमें सोच कर विसमय होता है कि उस कठिन परिस्थति में भी पौलुस स्वयँ परमेश्वर के प्रति धन्यवादी रहता था तथा औरों को भी धन्यवादी रहने के लिए प्रोत्साहित करता था।

      आज, हम निर्णय लें कि हम परमेश्वर के प्रति धन्यवादी बने रहेंगे, क्योंकि वह हर बात, हर परिस्थिति के द्वारा अन्ततः हमारा भला ही करना चाहता है। - जो स्टोवैल


धन्यवादी बने रहने के रवैये को अपनाएँ।

और हम जानते हैं, कि जो लोग परमेश्वर से प्रेम रखते हैं, उन के लिये सब बातें मिलकर भलाई ही को उत्पन्न करती है; अर्थात उन्हीं के लिये जो उस की इच्छा के अनुसार बुलाए हुए हैं। - रोमियों 8:28

बाइबल पाठ: कुलुस्सियों 3:12-17
Colossians 3:12 इसलिये परमेश्वर के चुने हुओं के समान जो पवित्र और प्रिय हैं, बड़ी करूणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो।
Colossians 3:13 और यदि किसी को किसी पर दोष देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो: जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
Colossians 3:14 और इन सब के ऊपर प्रेम को जो सिद्धता का कटिबन्‍ध है बान्‍ध लो।
Colossians 3:15 और मसीह की शान्‍ति जिस के लिये तुम एक देह हो कर बुलाए भी गए हो, तुम्हारे हृदय में राज्य करे, और तुम धन्यवादी बने रहो।
Colossians 3:16 मसीह के वचन को अपने हृदय में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्वर के लिये भजन और स्‍तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ।
Colossians 3:17 और वचन से या काम से जो कुछ भी करो सब प्रभु यीशु के नाम से करो, और उसके द्वारा परमेश्वर पिता का धन्यवाद करो।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 18-19
  • याकूब 4



बुधवार, 21 नवंबर 2018

धन्यवाद



      एमिली सुन रही थी, जब उसके मित्र धन्यवाद दिवस से संबंधित अपने परिवार में प्रचलित परंपराओं की बारे में बता रहे थे। गैरी ने कहा, “हम एक से दूसरे कमरे में जाते हैं और प्रत्येक जन बताता है कि वह परमेश्वर के प्रति किन किन बातों के लिए धन्यवादी है।” एक अन्य मित्र ने अपने परिवार के एक साथ बैठकर धन्यावद का भोजन करने और साथ प्रार्थना करने के विषय बताया। उसने अपने पिता के साथ बिताए गए समय के बारे में स्मरण करते हुए कहा कि जब वे जीवित थे तब, “यद्यपि पिताजी को भूल जाने की बीमारी हो गई थी परन्तु परमेश्वर के प्रति धन्यवाद देने में उनकी यादाशत बिलकुल स्पष्ट होती थी।” रैंडी ने कहा कि “मेरे परिवार में साथ मिलकर परमेश्वर के प्रति स्तुति और धन्यवाद के गीत गाने की परम्परा है, और मेरी दादी तो गाती ही चली जाती हैं, रुकने का नाम ही नहीं लेती हैं!”

      यह सब सुनते सुनते और अपने परिवार के बारे में सोचते हुए एमिली की उदासी और ईर्ष्या बढ़ती चली जा रही थी, और जब उसकी बारी आई तो उसने शिकायत के भाव में कहा, “हमारी परम्परा तो बस टर्की खाना और बैठकर टेलिविज़न देखना है। हमारे घर में कोई परमेश्वर का नाम भी नहीं लेता है और न ही उसे धन्यवाद करता है।”

      तुरंत ही एमिली को अपने रवैये पर ग्लानी हुई। उसके मन में आवाज़ उठी, “तुम उसी परिवार की सदस्या हो। तुम ऐसा क्या भिन्न कर सकती हो जो उस दिन के महत्व को परिवार के सामने सार्थक करे?” उसने निर्णय लिया कि वह वह अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य को व्यक्तिगत रीति से यह बताना चाहती है कि वह परमेश्वर की धन्यवादी है कि वह उसके बहन, भाई, या संबंधी हैं। जब धन्यवादी दिवस आया, तो उसने एक एक करके प्रत्येक से उनके प्रति और उनके लिए परमेश्वर के प्रति अपने धन्यवाद को व्यक्त किया, और उन सब को भी उसका यह प्रेम भरा व्यवहार देखकर बहुत अच्छा लगा। ऐसा करना एमिली के लिए सरल नहीं था क्योंकि यह उसके परिवार का सामान्य व्यवहार या वार्तालाप नहीं था, परन्तु उन सब से उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करने से उसे और उन्हें दोनों को बहुत अच्छा लगा।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस ने लिखा, “कोई गन्‍दी बात तुम्हारे मुंह से न निकले, पर आवश्यकता के अनुसार वही जो उन्नति के लिये उत्तम हो, ताकि उस से सुनने वालों पर अनुग्रह हो” (इफिसियों 4: 29) औरों के प्रति, तथा औरों के लिए हमारे धन्यवाद के शब्द हमें अपने तथा परमेश्वर के लिए उनकी कीमत का एहसास दिला सकते हैं। - ऐनी सेटास


प्रोत्साहन के शब्दों से मनुष्य की आत्मा आशा से भर जाती है।

जीभ के वश में मृत्यु और जीवन दोनों होते हैं, और जो उसे काम में लाना जानता है वह उसका फल भोगेगा। - नीतिवचन 18:21

बाइबल पाठ: इफिसियों 4:25-32
Ephesians 4:25 इस कारण झूठ बोलना छोड़कर हर एक अपने पड़ोसी से सच बोले, क्योंकि हम आपस में एक दूसरे के अंग हैं।
Ephesians 4:26 क्रोध तो करो, पर पाप मत करो: सूर्य अस्त होने तक तुम्हारा क्रोध न रहे।
Ephesians 4:27 और न शैतान को अवसर दो।
Ephesians 4:28 चोरी करनेवाला फिर चोरी न करे; वरन भले काम करने में अपने हाथों से परिश्रम करे; इसलिये कि जिसे प्रयोजन हो, उसे देने को उसके पास कुछ हो।
Ephesians 4:29 कोई गन्‍दी बात तुम्हारे मुंह से न निकले, पर आवश्यकता के अनुसार वही जो उन्नति के लिये उत्तम हो, ताकि उस से सुनने वालों पर अनुग्रह हो।
Ephesians 4:30 और परमेश्वर के पवित्र आत्मा को शोकित मत करो, जिस से तुम पर छुटकारे के दिन के लिये छाप दी गई है।
Ephesians 4:31 सब प्रकार की कड़वाहट और प्रकोप और क्रोध, और कलह, और निन्‍दा सब बैरभाव समेत तुम से दूर की जाए।
Ephesians 4:32 और एक दूसरे पर कृपाल, और करूणामय हो, और जैसे परमेश्वर ने मसीह में तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी एक दूसरे के अपराध क्षमा करो।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 16-17
  • याकूब 3



मंगलवार, 20 नवंबर 2018

दृष्टिकोण



      रैले देखने में एक बलवान कुत्ता प्रतीत होता है – वह आकार में बड़ा है, उसकी मांसपेशियाँ सुडौल हैं, उसके घने बाल हैं, और उसका वज़न 100 पाउंड से भी अधिक है। परन्तु अपने स्वरूप के प्रतिकूल, रैले लोगों के साथ बहुत सरलता से घुल-मिल जाता है। उसका स्वामी उसे लेकर अस्पतालों में जाता है जहाँ  लोग उसके साथ समय बिताने से आनन्दित होते हैं। एक बार एक चार वर्षीय लड़की ने उसे कमरे के पार देख कर उसे सहलाना चाहा, परन्तु उसके आकार को देखकर वह भयभीत रही। अन्ततः उसकी जिज्ञासा उसके भय पर जयवंत हुई और वह रैले के पास आई, उसे थपथपाया, सहलाया और कुछ मिनिट तक उससे बातें भी करती रही। उस लड़की ने जाना कि रैले चाहे देखने में बलवान है परन्तु स्वभाव से बहुत नम्र और मिलनसार है।

      बलवान होते हुए भी नम्र और मिलनसार होने के ये गुण मुझे प्रभु यीशु मसीह के स्वभाव का भी स्मरण करवाते हैं। प्रभु यीशु मसीह के विषय में हम परमेश्वर के वचन बाइबल के नए नियम खण्ड में पढ़ते हैं। प्रभु यीशु सुगम्य थे – उन्होंने छोटे बच्चों का स्वागत किया (मत्ती 19:13-15)। वे व्यभिचार में पकड़ी गई स्त्री के साथ उसकी कठिन स्थिति में भी दयालु और कृपालु हुए (यूहन्ना 8:1-11)। सामान्य लोगों के प्रति उनकी अनुकम्पा के अन्तर्गत उन्होंने उन लोगों को परमेश्वर और उसके राज्य के विषय सिखाया (मरकुस 6:34)। लेकिन साथ ही प्रभु यीशु की सामर्थ्य अभूतपूर्व और विस्मयकारी थी। उनके द्वारा दुष्ट-आत्माओं को निकाले जाने, प्रचण्ड आँधी-तूफानों को शान्त करने, और मृतकों को पुनः जीवित करने के द्वारा लोग अवाक रह गए (मरकुस 1:21-34, 4:35-41; यूहन्ना 11)।

      प्रभु यीशु मसीह के प्रति हमारा दृष्टिकोण निर्धारित करता है कि हम उसके साथ कैसा संबंध बनाते हैं। यदि हम केवल उसके बल पर ही ध्यान बनाए रखेंगे, तो हम उससे अंतरंग समबन्ध नहीं बनाने पाएँगे, और एक औपचारिक आदर एवँ आराधना मात्र ही देने पाएँगे। परन्तु यदि हम उसकी दया और कृपा पर ही ध्यान केंद्रित करेंगे, तो हम उसे बहुत हलके में लेने और उसके साथ लापरवाही का व्यवहार करने के जोखिम में पड़ जाएँगे।

      सत्य तो यह है कि अपनी महानता और सामर्थ्य के कारण प्रभु यीशु को हमारी आज्ञाकारिता और समर्पण मिलना चाहिए, और उनकी नम्रता एवँ प्रेम के कारण वे हमारे अंतरंग मित्र भी बनना चाहते हैं। हम प्रभु यीशु मसीह के प्रति क्या दृष्टिकोण रखते हैं? – जेनिफर बेन्सन शुल्ट


प्रभु यीशु के प्रति हमारा दृष्टिकोण, उसके साथ हमारे संबंध को निर्धारित करता है।

पूर्व युग में परमेश्वर ने बाप दादों से थोड़ा थोड़ा कर के और भांति भांति से भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा बातें कर के। इन दिनों के अन्‍त में हम से पुत्र के द्वारा बातें की, जिसे उसने सारी वस्‍तुओं का वारिस ठहराया और उसी के द्वारा उसने सारी सृष्‍टि रची है। - इब्रानियों  1:1-2

बाइबल पाठ: यूहन्ना 15: 9-17
John 15:9 जैसा पिता ने मुझ से प्रेम रखा, वैसा ही मैं ने तुम से प्रेम रखा, मेरे प्रेम में बने रहो।
John 15:10 यदि तुम मेरी आज्ञाओं को मानोगे, तो मेरे प्रेम में बने रहोगे: जैसा कि मैं ने अपने पिता की आज्ञाओं को माना है, और उसके प्रेम में बना रहता हूं।
John 15:11 मैं ने ये बातें तुम से इसलिये कही हैं, कि मेरा आनन्द तुम में बना रहे, और तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए।
John 15:12 मेरी आज्ञा यह है, कि जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो।
John 15:13 इस से बड़ा प्रेम किसी का नहीं, कि कोई अपने मित्रों के लिये अपना प्राण दे।
John 15:14 जो कुछ मैं तुम्हें आज्ञा देता हूं, यदि उसे करो, तो तुम मेरे मित्र हो।
John 15:15 अब से मैं तुम्हें दास न कहूंगा, क्योंकि दास नहीं जानता, कि उसका स्‍वामी क्या करता है: परन्तु मैं ने तुम्हें मित्र कहा है, क्योंकि मैं ने जो बातें अपने पिता से सुनीं, वे सब तुम्हें बता दीं।
John 15:16 तुम ने मुझे नहीं चुना परन्तु मैं ने तुम्हें चुना है और तुम्हें ठहराया ताकि तुम जा कर फल लाओ; और तुम्हारा फल बना रहे, कि तुम मेरे नाम से जो कुछ पिता से मांगो, वह तुम्हें दे।
John 15:17 इन बातें की आज्ञा मैं तुम्हें इसलिये देता हूं, कि तुम एक दूसरे से प्रेम रखो।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 14-15
  • याकूब 2



सोमवार, 19 नवंबर 2018

मैं हूँ



      कार्य स्थल और घर की परेशानियों से विचलित होकर मैट ने बाहर निकल कर टहलने का निर्णय लिया। बसंत ऋतु की संध्या की ठंडी हवा उसे आनन्दित कर रही थी, और जैसे जैसे आसमान नीले से गहरे स्याह रंग का होता गया, वहाँ के दलदली इलाके से कोहरा उठने लगा, आकाश पर सितारे टिमटिमाने लगे, और दूर पूर्व से चाँद भी निकलने लगा। मैट के लिए यह सब एक बहुत आत्मिक अनुभव था। उसके मन में शान्ति आई; उसे आभास हुआ कि परमेश्वर वहाँ उसके साथ है, और सब कुछ जो हो रहा है वह परमेश्वर के नियंत्रण में है।

      कुछ लोग रात्रि के आकाश की ओर देखते हैं किन्तु उनके लिए वहाँ प्रकृति के अतिरिक्त और कुछ नहीं होता है। औरों को ऐसे ईश्वर की अनुभूति होती है जो सितारों के समान दूर और पहुँच से बाहर। परन्तु परमेश्वर का वचन बाइबल हमें बताती है कि वही परमेश्वर जो “...पृथ्वी के घेरे के ऊपर आकाशमण्डल पर विराजमान है” वह ही है जो “... इन गणों को गिन गिनकर निकालता, उन सब को नाम ले ले कर बुलाता है” (यशायाह 40:22, 26)। हमारा जीवता, सच्चा परमेश्वर पिता अपनी सारी सृष्टि को व्यक्तिगत रीति तथा बहुत निकटता से जानता है।

      इसी व्यक्तिगत परमेश्वर ने अपने लोगों, इस्राएलियों से पूछा, “हे याकूब, तू क्यों कहता है, हे इस्राएल तू क्यों बोलता है, मेरा मार्ग यहोवा से छिपा हुआ है, मेरा परमेश्वर मेरे न्याय की कुछ चिन्ता नहीं करता?”; और उनके प्रति अपने लगाव के कारण परमेश्वर ने उन इस्राएलियों  स्मरण दिलाया कि बुद्धिमता एवँ भलाई परमेश्वर के खोजी होने में ही है, “क्या तुम नहीं जानते? क्या तुम ने नहीं सुना? यहोवा जो सनातन परमेश्वर और पृथ्वी भर का सिरजनहार है, वह न थकता, न श्रमित होता है, उसकी बुद्धि अगम है। वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है” (पद 27-29)।

      हम बहुत सरलता से परमेश्वर को नज़रंदाज़ कर देते हैं या फिर भुला देते हैं। संध्या के समय बाहर टहलने निकलने से हमारी समस्याएँ चली तो नहीं जाती हैं, परन्तु उस शान्ति और एकांत में परमेश्वर और उसकी सृष्टि के विषय में मनन करने से हमें शान्ति और निश्चय होता है कि परमेश्वर है जो अपने भले उद्देश्यों को हमारे जीवनों के द्वारा पूरा कर रहा है; हम से कह रहा है, “मैंने सब संभाल रखा है, भयभीत मत हो मैं हूँ।” – टिम गुस्ताफ्सन


हमें परमेश्वर को अपने हृदयों में वही स्थान देना चाहिए जो सृष्टि में उसका है।

यहोवा के नाम की ऐसी महिमा करो जो उसके योग्य है; भेंट ले कर उसके आंगनों में आओ! – भजन 96:8

बाइबल पाठ: यशायाह 40:21-31
Isaiah 40:21 क्या तुम नहीं जानते? क्या तुम ने नहीं सुना? क्या तुम को आरम्भ ही से नहीं बताया गया? क्या तुम ने पृथ्वी की नेव पड़ने के समय ही से विचार नहीं किया?
Isaiah 40:22 यह वह है जो पृथ्वी के घेरे के ऊपर आकाशमण्डल पर विराजमान है; और पृथ्वी के रहने वाले टिड्डी के तुल्य है; जो आकाश को मलमल के समान फैलाता और ऐसा तान देता है जैसा रहने के लिये तम्बू ताना जाता है;
Isaiah 40:23 जो बड़े बड़े हाकिमों को तुच्छ कर देता है, और पृथ्वी के अधिकारियों को शून्य के समान कर देता है।
Isaiah 40:24 वे रोपे ही जाते, वे बोए ही जाते, उनके ठूंठ भूमि में जड़ ही पकड़ पाते कि वह उन पर पवन बहाता और वे सूख जाते, और आंधी उन्हें भूसे की नाईं उड़ा ले जाती है।
Isaiah 40:25 सो तुम मुझे किस के समान बताओगे कि मैं उसके तुल्य ठहरूं? उस पवित्र का यही वचन है।
Isaiah 40:26 अपनी आंखें ऊपर उठा कर देखो, किस ने इन को सिरजा? वह इन गणों को गिन गिनकर निकालता, उन सब को नाम ले ले कर बुलाता है? वह ऐसा सामर्थी और अत्यन्त बली है कि उन में के कोई बिना आए नहीं रहता।
Isaiah 40:27 हे याकूब, तू क्यों कहता है, हे इस्राएल तू क्यों बोलता है, मेरा मार्ग यहोवा से छिपा हुआ है, मेरा परमेश्वर मेरे न्याय की कुछ चिन्ता नहीं करता?
Isaiah 40:28 क्या तुम नहीं जानते? क्या तुम ने नहीं सुना? यहोवा जो सनातन परमेश्वर और पृथ्वी भर का सिरजनहार है, वह न थकता, न श्रमित होता है, उसकी बुद्धि अगम है।
Isaiah 40:29 वह थके हुए को बल देता है और शक्तिहीन को बहुत सामर्थ देता है।
Isaiah 40:30 तरूण तो थकते और श्रमित हो जाते हैं, और जवान ठोकर खाकर गिरते हैं;
Isaiah 40:31 परन्तु जो यहोवा की बाट जोहते हैं, वे नया बल प्राप्त करते जाएंगे, वे उकाबों की नाईं उड़ेंगे, वे दौड़ेंगे और श्रमित न होंगे, चलेंगे और थकित न होंगे।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 11-13
  • याकूब 1



रविवार, 18 नवंबर 2018

बलिदान



      चीन में 1900 के बॉक्सर विद्रोह के समय ताई यूआन फू नामक स्थान पर एक घर में फंसे हुए कुछ मिशनरियों ने निर्णय लिया कि उनके लिए जान बचाने का एक ही मार्ग है, कि वे उन्हें मार डालने पर उतारू भीड़ के बीच में से होकर भाग निकलने का प्रयास करें। अपने हाथों में कुछ हथियार लिए हुए, उन्होंने ऐसा ही किया, और उस समय के खतरे से बच निकले। परन्तु उनमें से एक, एडिथ कूम्ब्स ने ध्यान किया कि उनके दो घायल चीनी शिष्य बचकर निकलने नहीं पाए थे, और उन्हें बचाने के लिए वह वापस दौड़कर उस खतरे के स्थान में गई। वह एक को तो सुरक्षित बाहर निकाल लाई परन्तु दूसरे को लाते समय वह लड़खड़ाई और मारी गई।

      उसी समय में सीन चौऊ जिले में स्थित एक अन्य स्थान पर मिशनरी लोग बच निकलने में सफल रहे थे और आबादी के बाहर के इलाके में, अपने चीनी मित्र, हो त्सुएन केई के पास छुपे हुए थे। उनका वह मित्र, हो त्सुएन केई, उनके बचकर निकल जाने के लिए सुरक्षित मार्ग ढूँढने बाहर निकला, परन्तु पकड़ लिया गया, और क्योंकि उसने अपने छुपे हुए मिशनरी मित्रों का स्थान बताने से इन्कार कर दिया, इसलिए उसे मार डाल गया ।

      एडिथ कूम्ब्स और हो त्सुएन केई के जीवनों से हम एक ऐसे प्रेम को देखते हैं जो सांस्कृतिक और राष्ट्रीय भावना के प्रेम से ऊपर उठकर कार्य करता है। उनका बलिदान हमें प्रभु परमेश्वर के प्रेम और बलिदान का स्मरण करवाता है।

      मार डाले जाने के लिए पकड़वाए जाने से पहले प्रभु यीशु ने परमेश्वर पिता से प्रार्थना की, “हे पिता यदि तू चाहे तो इस कटोरे को मेरे पास से हटा ले,” परन्तु अपनी इस प्रार्थना का अन्त उन्होंने साहस, प्रेम और बलिदान के दृढ़ निश्चय के साथ किया, यह कहते हुए कि “तौभी मेरी नहीं परन्तु तेरी ही इच्छा पूरी हो” (लूका 22:42)। प्रभु यीशु के इस बलिदान और पुनरुत्थान के द्वारा सँसार के प्रत्येक व्यक्ति के लिए, वह चाहे कहीं का और कोई भी हो, पापों की क्षमा और उद्धार का मार्ग खुलकर तैयार हो गया, और अभी भी सभी के लिए सेंत-मेंत उपलब्ध है। प्रभु के इस बलिदान के सदुपयोग द्वारा अपने पापों के दण्ड से बच जाना हमारा अपना निर्णय है। - रैंडी किल्गोर


घृणा और पाप के अन्धकार को केवल मसीह यीशु के प्रेम की ज्योति ही दूर कर सकती है।

मेरी आज्ञा यह है, कि जैसा मैं ने तुम से प्रेम रखा, वैसा ही तुम भी एक दूसरे से प्रेम रखो। इस से बड़ा प्रेम किसी का नहीं, कि कोई अपने मित्रों के लिये अपना प्राण दे। - यूहन्ना 15:12-13

बाइबल पाठ: लूका 22:39-46
Luke 22:39 तब वह बाहर निकलकर अपनी रीति के अनुसार जैतून के पहाड़ पर गया, और चेले उसके पीछे हो लिए।
Luke 22:40 उस जगह पहुंचकर उसने उन से कहा; प्रार्थना करो, कि तुम परीक्षा में न पड़ो।
Luke 22:41 और वह आप उन से अलग एक ढेला फेंकने के टप्‍पे भर गया, और घुटने टेक कर प्रार्थना करने लगा।
Luke 22:42 कि हे पिता यदि तू चाहे तो इस कटोरे को मेरे पास से हटा ले, तौभी मेरी नहीं परन्तु तेरी ही इच्छा पूरी हो।
Luke 22:43 तब स्वर्ग से एक दूत उसको दिखाई दिया जो उसे सामर्थ देता था।
Luke 22:44 और वह अत्यन्‍त संकट में व्याकुल हो कर और भी हृदय वेदना से प्रार्थना करने लगा; और उसका पसीना मानो लोहू की बड़ी बड़ी बून्‍दों के समान भूमि पर गिर रहा था।
Luke 22:45 तब वह प्रार्थना से उठा और अपने चेलों के पास आकर उन्हें उदासी के मारे सोता पाया; और उन से कहा, क्यों सोते हो?
Luke 22:46 उठो, प्रार्थना करो, कि परीक्षा में न पड़ो।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 8-10
  • इब्रानियों 13